Home Blog Page 75

क्या होता है पकड़ौआ विवाह,जिस पर पटना हाईकोर्ट ने सुनाया ये ऐतिहासिक फैसला,जानें

0

Patna High court decision On Pakdaua marriage:पटना हाई कोर्ट ने बिहार में प्रचलित पकड़ौआ विवाह पर बड़ा फैसला सुना दिया है और कहा है कि लड़की पक्ष के द्वारा जबरदस्ती दबाव डालकर लड़के पर शादी करवाना या सिंदूर लगवाना अब विवाह नहीं माना जाएगा. हाई कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि जब तक विवाह पूर्ण नहीं हो सकता तब तक दूल्हा और दुल्हन दोनों की इच्छा ना हो.

क्या होता है पकड़ौआ विवाह

बिहार में पकड़ौआ विवाह एक ऐसा विवाह होता है जिसमें लड़के पर बंदूक के बल पर या दबाव डालकर लड़की की शादी करवा दी जाती है. लेकिन अब पटना हाई कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद बिहार में पकड़ौआ विवाह मान्य नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:बुध ग्रह को लेकर नासा ने किया चौकाने वाला खुलासा, जानिए पूरी खबर

10 साल पहले पटना हाईकोर्ट में दायर किया केस

पकड़ौआ विवाह से पीड़ित एक युवक रविकांत पटना हाईकोर्ट पहुंच गया था. रविकांत ने पटना हाईकोर्ट में अपना केस दायर करते हुए में कहा था कि 10 वर्ष पहले यानी 30 जून 2013 को जब वह एक मंदिर में पूजा करने गया था. तब एक लड़की के परिवार ने उसका जबरदस्ती अपहरण कर लिया था और जबरदस्ती पकड़ौआ विवाह करवा दिया गया था.

भारतीय सेना कांस्टेबल है पीड़ित

पीड़ित रविकांत भारतीय थल सेवा में कांस्टेबल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा है और उसने पटना हाईकोर्ट में इस विवाह को रद्द करने के लिए केस दायर किया था. उस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया है और कहा है कि दूल्हा दुल्हन सात फेरे नहीं ले लेते और अपनी इच्छा के मुताबिक विवाह नहीं करते तब तक हिंदू मैरिज एक्ट के अंतर्गत उस विवाह को विवाह नहीं माना जाएगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जानिए क्या होता है Diamond Duck, कौन – कौन खिलाड़ी हुआ है इसका शिकार

0

Diamond Duck: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल अहम मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला दोनो टीमों के बीच बेहद खास था. इस मुकाबले में भारत के सलामी जोड़ी कुछ खास नही कर पाई. भारत के घातक ओपनर ऋतुराज गायकवाड कल हुए मुकाबले में डायमंड डक हो गए. अपने क्रिकेट में गोल्डन डक तो बहुत सुना होगा लेकिन अब ये डायमंड डक क्या बला है? आइए आपको बताते है क्या है डायमंड डक?

मामला है क्या

दरअसल कल भारत की सलामी जोड़ी जब अच्छी शुरुआत देने उतरी तब दोनो ओपनर्स के बीच ताल मेल में थोड़ी गड़बड़ी दिखी. दरअसल पहली ओवर की पांचवी गेंद पर यशस्वी जायसवाल रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए भागे उनके साथ ही ऋतुराज गायकवाड भी दौड़े. लेकिन ऋतुराज के आधे क्रिज पर पहुंचते ही जायसवाल वापिस चले गए. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौट गए. यानी के वह डायमंड डक का शिकार हो गए.

ये भी पढे़ :गुजरात छोड़ने के बाद इमोशनल हुए Hardik Pandya, कह डाली दिल की बात

डायमंड डक क्या होता है

दरअसल जब कोई भी बल्लेबाज बिना रन बनाए गेंद खेल कर आउट होता है तो वह गोल्डन डक होता है. जबकि अगर बिना एक भी गेंद खेले बल्लेबाज पवेलियन लौट जाए तो वह डायमंड डक होता है. वहीं टी 20 में इसका शिकार होने वाले गायकवाड तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने. इससे पहले जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा इसका शिकार हो चुके हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

20 हजार रुपए की छूट पर मिल रहा 108MP कैमरा वाला OnePlus का ये 5G फोन, यहां देखें खास ऑफर

0

OnePlus ने अपने टॉप मॉडल सेलिंग स्माटफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर 20,300 रुपए की बचत के साथ लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी बेहतर कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन अभी अमेजॉन सेल में इसे तगड़े छूट के ऑफर कर रही है. आइए इसके ऑफर और फीचर्स के बारे में जानते है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में क्या खास ?

  • कंपनी ने इसे 6.72 इंच डिस्प्ले से लैस किया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है.
  • यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
  • इसे 180MP मेन, 2MP डेप्थ मैक्रो कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया है.
  • इस फोन को कंपनी ने Android 13.1 बेस्ड Oxygen OS के साथ मार्केट में पेश किया है.
  • 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जर दिया गया है, जो 67W के फास्ट टाइप सी यूएसबी पोर्ट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: 45% डिस्काउंट में मिल रहे पतले और धांसू फीचर्स वाले ये Laptops, फटाफट देखें ऑफर

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G ऑफर

  • कंपनी ने मार्केट में इसे 21,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन इसे बैंक और एक्सचेंज ऑफर में तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है.
  • वहीं पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर 20,300 रुपए की बचत का मौका मिल रहा है.
  • अगर आप ICICI Bank Credit Card और OneCard Credit Card का इस्तेमाल करते है तो आपको 1500 रुपए का एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है.

नोट:- Amazon पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत और ऑफर में बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

DeepFake: डीप फेक को लेकर एक्शन सरकार,शिकायत के निस्तारण के लिए अफसर होगा नियुक्त

0

DeepFake On Rajiv Chandrashekhar: डीप फेक को लेकर अब भारत सरकार सख्त हो गई है. केंद्रीय कानून आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि डीप फेक से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए भारत सरकार एक अफसर को भी नियुक्त करेगी. बता दें इससे पहले भारत सरकार ने इंटरनेट और सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बैठक में  डीप फेक के मुद्दे को लेकर भी एक मीटिंग की थी.

नियमों का टेक कंपनियों को करना होगा पालन

केंद्रीय आईटीआई मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि डीप फेक भारत के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है इस कंटेंट से संबंधित जांच और समाधान के लिए जल्द ही एक अफसर को भारत सरकार नियुक्त करेगी. राजीव चंद्रशेखर ने आगे कहा कि आज हमने इंटरनेट की सभी प्रमुख कंपनियों के साथ एक बैठक की है और इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आईटी अधिनियम का पालन सोशल मीडिया और टेक कंपनियों को करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 45% डिस्काउंट में मिल रहे पतले और धांसू फीचर्स वाले ये Laptops, फटाफट देखें ऑफर

डीप फेक होगा बैन 

राजीव चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इंटरनेट पर जिस प्रकार बाल शोषण का कंटेंट बंद किया गया है उसी प्रकार  डीप फेक को भी बैन किया जाएगा. इंटरनेट कंपनियां की एक कानूनी जिम्मेदारी है कि अगर डीप से संबंधित कोई शिकायत उनके पास आती है तो उस शिकायत का निस्तारण करके 36 घंटे के अंदर कंटेंट को बैन करके हटाना होगा.

पीएम ने दीप फेक बताया था खतरा 

बता दें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डीप फेक के खतरे को लेकर बात की थी और कहा था कि डीप फेक समाज में अराजकता पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा था कि डीप फेक का शिकार उन्हें भी होना पड़ा है और गरबा खेलते हुए उनकी भी एक वीडियो वायरल हो रही है जबकि उन्होंने किसी समारोह में कभी गरबा नहीं खेला.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

318 लीटर का बूट स्पेस, 30 की माइलेज, यह है Maruti की शानदार हैचबैक कार, जानें कीमत

0

Maruti Baleno: हैचबैक कार इंडिया में काफी पसंद की जाती हैं। मेट्रो सिटी की संकरी गलियां या फिर गांव की टूटी सड़कें यह कारें हर जगह हाई परफॉमेंस देती हैं। मारुति की इस सेगमेंट में एक जबरदस्त कार है Baleno. यह कार शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

बाजार में इसका मुकाबला Hyundai i20 और Tata Altroz जैसी गाड़ियों से होता है। यह कार 1197 cc के दमदार इंजन के साथ आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह कार सीएनजी और पेट्रोल इंजन में आती है। सीएनजी में यह कार 30 kmpl तक की हाई माइलेज देती है।

रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज

Maruti Baleno  इसका टॉप मॉडल 9.88 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार जानदार सेफ्टी फीचर्स जैसे 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज के साथ आती है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह फैमिली कार है, इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जो लॉन्ग रूट कार है इसकी सीटों को बेहद आरामदायक डिजाइन किया गया है। कार में कुल छह एयरबैग हैं, जिसमें से फ्रंट केबीन में दो एयरबैग दिए गए हैं।

ये भी पढे़ : Hero Splendor Plus के छक्के छुड़ाने आई ये Electric Bike, देती है 150KM की माइलेज, जानें खासियत

छह कलर ऑप्शन

इस कार में क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं। कार में पेट्रोल पर 22.94 kmpl तक की माइलेज निकीती है। इस शानदार कार में छह मोनोटॉन आते हैं। इस कार के अलग-अलग वेरिएंट में 76.43 से लेकर 88.5 bhp तक की पावर मिलती है। कार के फ्रंट में बेहद स्टाइलिश ग्रिल दी गई हैं। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

किफायती कीमत के साथ स्टाइल और लग्जरी फीचर्स, 7 लाख से कम यह बजट कार करेंगी आपका सपना पूरा

0

Maruti S-Presso: लोगों का किफायती कीमत में ऐसी कार चाहिए जो लग्जरी के साथ जबरदस्त स्टाइल स्टेटस देती हो। बाजार में कम बजट की ऐसी ही कारें हैं Maruti S-Presso और Hyundai i20. आइए इस खबर में आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Maruti S-Presso

यह पांच सीटर कार है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन दिए गए हैं। यह कार शुरुआती कीमत 4.27 लाख रुपये में आ रही है। इस कार में छह Std, LXi, VXi, VXi Plus, VXi (O) और VXi Plus (O) वेरिएंट अवेलेबल हैं। इस कार के फ्रंट का बेहद एग्रेसिव लुक दिया गया है।

32 की माइलेज

यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 24.44 से लेकर 32.73 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में 998 cc का दमदार इंजन दिया गया है। इसका टॉप मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। Maruti Suzuki S-Presso में हेलोजन हेडलाइट के साथ ORVMs दिए गए हैं। इस कार में सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। कार में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

ये भी पढे़ : Hero Splendor Plus के छक्के छुड़ाने आई ये Electric Bike, देती है 150KM की माइलेज, जानें खासियत

Hyundai i20

इस डैशिंग कार में 1197 cc का इंजन आता है। यह पांच सीटर कार शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में छह अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार 351 लीटर के बूट स्पेस के साथ ऑफर की जाती है। कार में ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील मिलते हैं।

आठ कलर और पांच ट्रिम आते हैं

Hyundai i20  में 16.0  से लेकर 20.0 kmpl तक की माइलेज निकलती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन अवेलेबल हैं। कार का का टॉप मॉडल 11.16 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। इसमें 8  कलर और 86.76 bhp की मैक्सिमम पावर निकलती है। इस कार में Era, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) पांच ट्रिम आते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

खाली पड़ी है घर की जमीन तो कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई

0

Business Idea: हर कोई चाहता है कि उसकी कमाई अधिक हो लेकिन अधिक कमाई के लिए लोगों के पास एक ही ऑप्शन है खुद का बिजनेस शुरू करना जब तक लोग जॉब से मिलने वाली सैलरी के पीछे भागते रहेंगे तब तक लोगों के पास पैसे इकट्ठा नहीं होंगे.

अगर आप घर से ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास अधिक निवेश करने के लिए रकम भी नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस प्लान बताने वाले हैं. जिसे आप घर बैठे अपनी खेती से शुरू कर सकते हैं और आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: महज 10 हजार रुपए की लागत से शुरू करें ये बिजनेस, महीने की होगी बंपर कमाई

सागवान पेड़ की खेती

दरअसल, हम जिस खेती की बात कर रहे हैं वह सागवान पेड़ की खेती है आज के समय में लोगों के घरों में दरवाजे से लेकर डाइनिंग टेबल, पलंग और खाट तक लकड़ी से बनाया जाता है. अब इन्हें बनाने के लिए किसी ऐसे मजबूत पेड़ की जरूरत होती है जो लंबे समय तक चला रहे तो ऐसे में एक ही ऑप्शन होता है सागवान का पेड़ अगर आप इसकी खेती करते हैं और इसे मार्केट में सप्लाई करते हैं तो आप आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं.

कितनी करें खेती और कितना होगा मुनाफा ?

अगर आप सागवान की खेती एक एकड़ में करते हैं तो उसे पाल खींच कर बड़ा करने के बाद आसानी से आप काम से कम एक बार में 20 से 25 लाख रुपए की कमाई कर सकते है. क्योंकि मार्केट में सागवान के लकड़ी का डिमांड काफी रहता है और सभी पेड़ों की तुलना में इस पेड़ की लकड़ी अधिक कीमत में बिकती है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

राजस्थान में चुनाव प्रचार थमा,199 सीटों पर 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 25 नवंबर को डालेंगे वोट

0

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है इस चुनाव प्रचार में भाजपा कांग्रेस के बड़े नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई रोड शो और सभाओं  को संबोधित किया है.

199 सीटों पर होगा चुनाव

 करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के बाद अब राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पिछले विधानसभा चुनाव में भी 199 सीटों पर ही मतदान हुआ था क्योंकि उस समय भी एक विधानसभा सीट पर एक उम्मीदवार की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में चुनाव प्रचार हुआ तेज,मोदी-योगी और हेमंत विश्व शर्मा करेंगे धुआंधार प्रचार

5 करोड़ से ज्यादा लोग डालेंगे वोट

 इस बार के विधानसभा चुनाव में राज्य कुल 5,2690146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पूरे राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान हेतु 51507 मतदानकेंद्रों को बनाया है. खास बात यह कि अबकी बार  22,61,008 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

भाजपा -कांग्रेस में है काटें की टक्कर 

राजस्थान में भाजपा को जहां कांग्रेस के खिलाफ एंटी इनकमबेसी का फायदा मिल सकता है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि राज्य में उसकी सरकार की योजनाओं के द्वारा हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचा है इसलिए अबकी बार राज्य का इतिहास बदलेगा और राज्य में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sanju Samson ने ट्रॉलर्स को दिया जवाब, कहा “मैं बदकिस्मत नही बल्कि…”

0

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अक्सर चर्चा में रहते है. आईपीएल के दौरान भी संजू ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था तब ये उम्मीद लगाई जा रही थी के संजू को विश्वकप की स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी संजू को जगह नहीं मिली है. हाल ही में संजू ने एक पॉडकास्ट में खुद को लेकर कई बातें कही.

संजू ने क्या कहा

हालन्ही में संजू सैमसन ने धन्य वर्मा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा “लोग मुझे सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन मैं फिलहाल जहां तक ​​पहुंचा हूं, यह उससे कहीं ज्यादा है जो मैंने सोचा था.” वहीं आगे संजू ने रोहित शर्मा की जम कर करीग की. संजू ने कहा कि रोहित शर्मा ने उन्हे काफी सपोर्ट किया है. संजू के मुताबिक रोहित पहले या दूसरे ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने उनसे बातें की.

ये भी पढे़ : World Cup में भारत की हार के बाद क्या बोले पाकिस्तानी खिलाड़ी, वसीम अकरम समेत इन लोगो ने दी प्रतिक्रिया

रोहित को लेकर कही बड़ी बात

संजू ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा “रोहित शर्मा पहले या दूसरे व्यक्ति थे जो मेरे पास आए और बात की. उन्होंने मुझसे कहा ‘अरे संजू, वाह! तुमने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत सारे छक्के लगाए. तुम वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हो.” मुझे उनसे बहुत समर्थन मिला.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

8 दिसंबर को बाजार में धमाल मचाने आ रहा Infinix का ये फोन,देखें क्या होंगी खासियतें 

0

Infinix भारतीय स्मार्टफोन बाजार में यूजर्स के समय समय पर नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है. क्रम अब इसी क्रम में कंपनी 8 दिसंबर को अपने एक और नए स्मार्टफोन infinix Smart 8HD को लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन को बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा.आइए आपको स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्पले हो सकती है इसकी पिक ब्राइटनेस 500 नीड्स होगी. स्मार्टफोन में 2GB रैम और 64GB स्टोरेज होगा. फोन में 4GB का वर्चुअल नाम सपोर्ट भी आ सकता है.

प्रोसेसर 

स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर आ सकता है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड सॉफ्टवेयर पर संचालित होगा.

ये भी पढ़ें: सर्दी में गीजर चलाते समय रखें इन 3 बातों का ख्याल, सालों-साल नहीं आयेगी कोई खराबी

कैमरा 

स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.

बैटरी 

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है स्मार्टफोन को 10 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी कम कीमत में लॉन्च करेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल