Home Blog Page 77

कम खर्चे में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करा रहे IRCTC,फ्लाइट से पूरा होगा सफर 

0

IRCTC Tour Package: अगर आप भगवान महादेव के भक्त हैं और उनके ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी कम खर्चे में आपको महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका लेकर के आया है. आइए आपको आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के बारे में बताते हैं.

इस दिन शुरू होगा टूर 

आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज नई दिल्ली से शुरू होगा. यह टूर पैकेज 19 दिसंबर 2023  और 24 जनवरी 2024 को संचालित किया जाएगा. टूर पैकेज के तहत आपको इंदौर, उज्जैन ओंकारेश्वर के साथ मांडू भी घुमाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:राजस्थान में चुनाव प्रचार थमा,199 सीटों पर 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 25 नवंबर को डालेंगे वोट

इतने दिन रहने का मिलेगा मौका

इस टूर पैकेज को फ्लाइट द्वारा कवर किया जाएगा. टूर पैकेज के तहत आपको इन जगहों पर 4 रात और 5 दिन रहने का मौका मिलेगा. कंफर्ट क्लास में आप यात्रा कर सकेंगे.

इतना आएगा खर्चा 

इस टूर पैकेज में आने वाले खर्च की बात करें तो अगर आप 3 लोगों के साथ शेयरिंग में जाते हैं तो आपको इसके लिए 27210 देने होंगे. वहीं अगर आप 2 लोगों की शेयरिंग में जाते हैं तो आपको ₹28250 देने होंगे. और वही आप अकेले जाते हैं तो आपको यह किराया 34220 पड़ेगा. 5 साल से लेकर 11 साल के बच्चे के लिए अगर आप बेड लेते हैं तो उसका चार्ज 25150 रुपया है. जबकि आप अगर बेड नहीं लेते तो आपको 22950 रुपए देने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां पर टिकट भी बुक कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

382 लीटर का बूट स्पेस, 25 की माइलेज, यह है Tata की धांसू एसयूवी कार

0

Tata Nexon: टाटा मोटर्स अपनी कारों में कम कीमत पर ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट की कंपनी की एसयूवी कार है नेक्सन। बाजार में इसका पेट्रोल और ईवी दोनों वर्जन मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट कर नए कलर्स में उतारा है। आइए आपको बताते हैं इसके लग्जरी फीचर्स और कीमत के बारे मे डिटेल।

सालाना बिक्री में बढ़ोत्तरी

Tata Nexon 5 सीटर कार है इसमें अलग-अलग वेरिएंट में 1199 cc  से लेकर 1497 cc तक का दमदार इंजन मिलता है। आपको बता दें कि बीते अक्टूबर 2023 में नेक्सन की कुल 16887 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि साल 2022 अक्टूबर में यह संख्या केवल 13767 थी। जिससे पता चलता है कि इसकी सालाना बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है।

ये भी पढे़ : गरीबों के लिए तोहफा…₹5 लाख से कम में मिल रही ये शानदार कारें, देती हैं दिलखुश कर देने वाला माइलेज

चार वेरिएंट और सात कलर

टाटा की यह धांसू कार शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार 113.31  से लेकर 118.27 bhp तक की पावर निकालती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में चार ट्रिम Smart, Pure, Creative और Fearless आते हैं। इसमें सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

हाई माइलेज कार

कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें अलग-अलग वेरिएंट में 17.01  से लेकर 25.4 kmpl तक की माइलेज मिलती है। यह कार डीजल वेरिएंट में भी आती है। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm का है, जिससे इसे खराब रास्तों में चलाना आसान है। कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह कार 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। यह कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ ऑफर की जा रही है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस ठंडी शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान तो खरीदें Maruti Suzuki की ये कार, सस्ते में कराएगी मजेदार सफर

0

Maruti Suzuki S-Presso : मौजुदा समय में भले ही एसयूवी की डिमांड बढ़ गई है जो माइलेज पर ध्यान दिए बिना कारों की खरीदारी करते हैं. लेकिन आज भी ऐसे कई लोग है जो गाड़ी की खूबसूरती से पहले उसके रेंज पर बात करते हैं. और यही वजह है कि आज भी Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S Presso, Tata Tiago जैसी गाड़ी की मांग है. इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही कार के बारे में बताने वाले हैं जो बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ बढ़िया माइलेज देती है.

Maruti Suzuki S-Presso

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी एस प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) के बारे में.. कम्पनी ने इसे बॉक्सी डिजाइन में पेश किया जो दिखने ने काफी खूबसूरत लगती है. इसकी कीमत 4.26 लाख रुपए से शुरू होकर 6.12 लाख रुपए तक जाती है.

ये भी पढे़ : Matter Aera का पसीना निकालने आ गई 250KM की रेंज वाली ये Electric Bike, खूबसूरती देख हो जायेंगे फ्लैट

सफर के दौरान हजारों रुपए की करें बचत

इस बजट फ्रेंडली कर को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है. इसका पेट्रोल इंजन 24.12 लीटर से लेकर 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि सीएनजी मॉडल 32.73km/kg का रेंज देने में सक्षम है. इस कर में 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और ये 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. ऐसे में यदि आप भी अपनी फैमिली के साथ सर्दी की छुट्टियां मनाने जाना चाहते हैं तो ये कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. क्योंकि ये सस्ते में कराएगी मजेदार सफर.

मिलता हैं 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, इंस्ट्रूमेंट कोलेस्ट्रॉल, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. और यह Alto k10, Maruti Wagon R जैसे गाड़ियों को टक्कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

5 सीटर, कीमत 8 लाख से कम, यह हैं कम्पलीट फैमिली कारें, जानें डिटेल्स

0

Hyundai Aura: बाजार में आठ लाख से कम कीमत वाली ऐसी फैमिली कारों की हाई डिमांड रहती है जिन पर रोजमर्रा में इस्तेमाल पर ईंधन पर कम खर्च करना पड़े। ऐसी पांच सीटर कारों में बड़ बूट स्पेस पसंद किया जाता है। आइए आपको इस इस खबर में ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताते हैं।

Hyundai Aura

यह सेडान कार है, जिसमें 1197 cc का दमदार इंजन दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन है। इस कार में पांच E, S, SX, SX (O) और SX+ वेरिएंट और 402 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यह कम्पलीट फैमिली कार है, जिसे लॉन्ग रूट पर सफर पर जाना हो, या रोजमर्रा के काम इस कार में कम खर्च पर आसानी हो कर सकते हैं।

17 की माइलेज

यह कार शुरुआती कीमत 6.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 9 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Hyundai Aura में छह कलर आते हैं। यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 67.72  से लेकर 81.8 bhp तक की पावर देती है। कार में 17.0 kmpl तक की माइलेज निकलती है। यह कार 5 स्पीड गिरयबॉक्स के साथ आती है।

ये भी पढे़ : Matter Aera का पसीना निकालने आ गई 250KM की रेंज वाली ये Electric Bike, खूबसूरती देख हो जायेंगे फ्लैट

Maruti Dzire

यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। यह पांच सीटर कार है, जो शुरुआती कीमत 6.52 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। कार में अलग-अलग वेरिएंट में 22.41 से लेकर 31.12 kmpl तक की माइलेज निकलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी सालाना सर्विस कॉस्ट करीब 5354 रुपये आती है, जो केवल नॉर्मल सर्विस है।

2 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Maruti Dzire  में 1197 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन है। कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली हुई है। साल 2024 में इसका अपडेट वर्जन आने वाला है। कार का टॉप मॉडल 9.39 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Matter Aera का पसीना निकालने आ गई 250KM की रेंज वाली ये Electric Bike, खूबसूरती देख हो जायेंगे फ्लैट

0

Komaki Ranger : बढ़ते प्रदूषण को बढ़ता देख लोग ज्यादातर सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीददारी करना पसंद करते हैं. इसके अलावा गवर्मेंट द्वारा भी इसके लिए कई पहल किए जा रहे हैं. अगर बात करें देश में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में तो आपको बता दें, देश में पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकिल के अपेक्षा इलेक्ट्रिक बाइक्स की संख्या काफी कम है. किंतु आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे व्हीकल के बारे में जानकारी देंगे, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

यहां हम बात कर रहे हैं Komaki Ranger EV की. इसमें 7.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, साउंड सिस्टम के साथ ऑनबोरार्ड नेविगेशन मिलता है. इसके अलावा इसमें एक एडजस्टबेल रियर सस्पेंशन और स्मार्ट बैटरी एप्लीकेशन जैसा फीचर्स मौजूद था. आपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 से 250 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय किया जा सकता है.

ये भी पढे़ : युवाओं को पहली पसंद बनी ये बाइक, सिंगल चार्ज में देती है 171KM की माइलेज…

मिलेगा 4.5 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक

इस क्रूज़र बाइक (Komaki Ranger) में 4.5kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पार्क एसिस्ट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल साउंड पाइप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साउंड सिस्टम के साथ आती है. अब बात करें इस ईवी की टॉप स्पीड के बारे में तो कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है. वही इसे 0 से 90% तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.

Komaki Ranger : कीमत

कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) एक वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.68 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखा गया है. हालांकि, ऑनरोड इसकी कीमत 1.86 रुपए है. बता दें, ये Matter Aera को टक्कर देती है. ये दिखने में भी काफी खूबसूरत है, जिसे देखते ही आप इसपर फ्लैट हो जायेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: देश में मौसम ने करवट,जानें कहां पड़ेगी कड़ाके की ठंड और बारिश

0

Weather Update: देश के मौसम तेजी के साथ बदलाव हो रहा है. जहां उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ चुकी है वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी शुरुआत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में तो ठंड के साथ प्रदूषण भी गंभीर स्तिथि में बना हुआ है. जिसके पहाड़ों भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना रहेगा. दिल्ली में AQI 388 पहुंच गया है. दिल्ली में तापमान का घटना बराबर जारी है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें:राजस्थान में चुनाव प्रचार थमा,199 सीटों पर 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 25 नवंबर को डालेंगे वोट

उत्तर प्रदेश ऐसा रहेगा मौसम 

आज उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह की शुरु हल्की धुंध से हुई है प्रदेश के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान प्रदेश में 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एनसीआर के जिलों में दिल्ली के कारण प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है.

यहां होगी बारिश और बर्फबारी

आज केरल, तमिलनाडु में आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ दक्षिणी में हल्की बारिश की संभावना है. वही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर लेह और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है इसके साथ ही बर्फबारी की भी पूरी संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

युवाओं को पहली पसंद बनी ये बाइक, सिंगल चार्ज में देती है 171KM की माइलेज…

0

PURE EV EcoDryft : PURE EV ने हाल ही में अपनी हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक EcoDryft को लॉन्च किया है. इसमें शानदार फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्त माइलेज ऑफर कराया गया है. कंपनी का दावा है कि ये EV सिंगल चार्ज में 171 किलोमीटर का माइलेज देगी. और पेट्रोल इंजन वाली बाईकों के जैसा पावरफुल भी होगी. आपको बता दें, मार्केट में इसकी तुलना 100cc सेगमेंट मौजूद मोटरसाइकिल से की जा रही है. ऐसे में चलिए आपको आगे इसके बारे में और भी डिटेल से बताते हैं.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ते जा रहा है. ऐसे में अधिकतर इंसान इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ अपना रुख कर रहा है. वहीं, अब कंपनियां भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जोरों शोरों से काम कर रही है. इसके अलावा आपको एक और जानकारी देते चले कि मौजूदा समय में भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट में बहुत कम संख्या में इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है.

ये भी पढे़ : Bajaj के इस बाइक ने किया ग्राहकों के दिलों पर कब्जा, लबालब फीचर्स से है लैस, कीमत भी है काफी कम

चार रंगों में आती है PURE EV EcoDryft

EcoDryft EV को दो वेरिएंट में बेचा जाता है. PURE EV के इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3000 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर से पावर दिया जाता है. यह 40Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दे PURE EV EcoDryft का वजन 101 किलोग्राम है और इसके आगे और पीछे डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. ऐसे में आप भी इस बाइक को खरीदने हैं तो यह आपको चार रंगों ब्लैक रेड ग्रे और ब्लू में मिलेगी.

10 सेकंड में पकड़ती है 60km की रफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपए से शुरू होता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 171 किलोमीटर का रेंज और 75Km/hr का टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है. बता दें, ये महज 10 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी इन्हीं खासियतों के वजह से ये युवाओं की चहेती बनी हुई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अधिक बिजली बिल से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये टिप्स, आने लगेगा आधे से भी कम

0

इलेक्ट्रिसिटी आज के समय में लोगों की जरूर का एक अभिन्न अंग बन चुका है. इससे लगभग लोगों के जरूरत की हर चीज पंखा, बल्ब, कूलर, प्रेस, वाशिंग मशीन, हीटर, गीजर, टीवी, एसी आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चलाया जाता है. यानी अगर इलेक्ट्रिसिटी ना हो तो यह सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट किसी काम की नहीं होंगे.

जेब पर पड़ता है प्रभाव

अब जब इलेक्ट्रिसिटी की खपत होगी तो जाहिर सी बात है अधिक बिजली बिल भी आएगा जो सीधा आपके जेब पर असर डालता है. हालांकि, अधिक इलेक्ट्रिसिटी बिल आने की वजह से लोगों का बजट भी बिगड़ जाता है और उनके आगे के काम को लेकर रुकावट आने लगते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे इलेक्ट्रिसिटी बिजली को कम कर सकते हैं. तो नीचे दिए गए ये टिप्स को फॉलो करें.

पुराने बल्ब को हटाकर LED का करें इस्तेमाल

अगर आपके घर या ऑफिस में पुराने बल्ब लगे हुए हैं तो उन्हें हटाकर आप एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें. क्योंकि पुराने बल्ब इलेक्ट्रिसिटी की अधिक खपत करते हैं. जिसकी वजह से अधिक बिल आता है और अगर आप एलइडी का इस्तेमाल करते हैं तो आप पुराने बल्ब की अपेक्षा काम इलेक्ट्रिसिटी बिल भरेंगे.

समय पर करें भुगतान

Electricity bill महीने के अंत में जरूर चुका दें. अगर आप एक महीने के अलावा दूसरे महीने में और दूसरे महीने वाला बिजली बिल चौथे महीने में चुके हैं तो आपके जेब पर जरूर प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: रात में यूज करते हैं फोन तो जेहन में बैठा लें ये बातें, वरना जीवन भर होगा पछतावा

ब्रांड के गैजेट्स का करें इस्तेमाल

आप जो भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पंखा, टीवी, फ्रिज, मिक्सर, एलईडी बल्ब जैसे तमाम को हमेशा ब्रांड के ही इस्तेमाल करें. क्योंकि ब्रांड को लेकर दावा किया जाता है कि यह काम इलेक्ट्रिसिटी की खपत करते हैं. जबकि मार्केट में मौजूद बिना ब्रांड वाले गेजेट्स अधिक बिजली बिल को खपत करते हैं.

लगवाएं सोलर पैनल

अगर आप बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप अपने घर के छतों पर आसानी से सोलर पैनल लगवा सकते हैं बढ़िया यह है कि, आप इसे एक बार लगवाए और हमेशा के लिए बिजली बिल के झंझट से छुटकारा पा जाए. इसकी मदद से आप अपने घर में एलईडी बल्ब और सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs AUS: पहली जीत के बाद क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव, युवा खिलाड़ियों को दिया श्रेय

0

IND vs AUS: विश्वकप की हार के बाद भारत के ज़ख्म अब थोड़ा भरने शुरू हुए हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी 20 सीरीज में मात दे दी. इस सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. सूर्या ने 42 गेंदों में 80 रनो की तूफानी पारी खेली.

क्या बोले सूर्या

अपनी कप्तानी में सूर्या को पहली जीत मिली. जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का हिस्सा बने सूर्या ने युवा खिलाड़ियों की जम कर तारीफ की. सूर्या ने कहा “लड़कों ने जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हूं. उनकी ऊर्जा से बहुत खुश हूं, हम दबाव में थे लेकिन जिस तरह से सभी ने प्रदर्शन किया वह अद्भुत था. यह एक गर्व का क्षण है, बहुत गर्व का क्षण है, हर बार जब आप खेलते हैं, तो आप भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में सोचते हैं लेकिन यहां आना और भारत की कप्तानी करना एक बड़ा क्षण है. सोचा था कि थोड़ी ओस होगी लेकिन नहीं थी. यह कोई बड़ा मैदान नहीं है और मुझे पता था कि बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. सोचा था कि उन्हें 230-235 रन मिल सकते हैं लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. बस आनंद लें और खुद को अभिव्यक्त करें.”

ये भी पढे़ :Sanju Samson ने ट्रॉलर्स को दिया जवाब, कहा “मैं बदकिस्मत नही बल्कि…”

रिंकू पर कही बड़ी बात

आगे उन्होंने कहा “हमें पता था कि क्या होने वाला है. मैंने कप्तानी का सामान ड्रेसिंग रूम में छोड़ दिया. मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने की कोशिश करता हूं. माहौल अद्भुत था, भीड़ को धन्यवाद. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि लड़कों ने किस तरह धैर्य बनाये रखा. रिंकू को देखकर बहुत अच्छा लगा, स्थिति उसके लिए विशेष रूप से तैयार की गई थी. वह शांत और संयमित था, उसने मुझे थोड़ा शांत किया. 16वें ओवर के बाद उन्हें इस स्कोर तक सीमित रखना गेंदबाजों की अविश्वसनीय उपलब्धि है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

यह हैं 12 लाख से कम कीमत और फैमिली के लिए बड़े बूट स्पेस वाली शानदार सेडान कारें

0

Maruti Ciaz: किफायती कीमत में सेडान कारें डिमांड में रहती हैं। यह फैमिली कार होती हैं, जिनमें पांच सीट, सामान रखने के लिए ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। यह लग्जरी कारें सभी एडवांस फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं, आइए आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताते हैं।

Maruti Ciaz

इस सेडान कार में कुल 10 कलर आते हैं। यह फैमिली कार है इसमें 510 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जिससे आप लॉन्ग रूट पर फैमिली के साथ ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हो। यह कार 20.65 kmpl की माइलेज निकालती है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर है।

10 लाख से कम कीमत

हिल होल्ड से गाड़ी पहाड़ों पर पीछे की तरफ फिसलती नहीं है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में आ रही है। इसमें चार ट्रिम आते हैं।

ये भी पढे़ : Bajaj के इस बाइक ने किया ग्राहकों के दिलों पर कब्जा, लबालब फीचर्स से है लैस, कीमत भी है काफी कम

Hyundai Verna

इस कार में 19 Kmph की माइलेज निकलती है। कार में 113 bhp की पावर है। यह बिग साइज सेडान कार है, इसकी लंबाई 4535 mm की है। Hyundai Verna में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है, यह फीचर चारों पहियों को ऑटोमैटिक रूप से कंट्रोल करता है और हादसे से रोकने में मददगार है।

1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन

Hyundai Verna में 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। हुंडई की इस कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन आता है। यह इंजन 114 Nm का टॉर्क देता है। कार में चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे। यह कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख एक्स शोरूम में मिलती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें