Home Blog Page 742

भारत में Realme C53 बहुत जल्द होगा लॉन्च, NBTC और SIRTM पर दिखाई दी झलक

0

Realme C53: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड है इसलिए समय-समय पर एक के बाद एक फोन को मार्केट में लॉन्च करती रहती है अब कंपनी एक और शानदार फोन रियलमी सी 53 (Realme C53) को भारतीय बाजार में लांच करने वाली है.

ये होगा मॉडल नंबर

हाल ही में Realme C53 को NBTC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया था. अब इस स्मार्टफोन को SIRTM सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर भी लिस्ट किया गया है.इसका मॉडल नंबर RMX3760 है. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कोई भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Jio Recharge Plan: जियो के इस प्लान ने ग्राहकों की कर रखी है बल्ले-बल्ले, लोगों को मिल रहा है धूआंधार मजा, देखें डिटेल

Realme C53
Realme C 55

Narzo 53 भी होगा जल्द लॉन्च

जानकारी के मुताबिक Realme एक और स्मार्टफोन Narzo 53 पर भी काम कर रही है. उम्मीद को जा रही है इस स्मार्टफोन को इसी महीने भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है.Narzo 53 फेदर गोल्ड,फेदर ब्लैक में लॉन्च किया जाएगा. जैसे ही रियलमी के यह दोनों फोन भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे या इनकी फीचर्स का खुलासा होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon great summer Sale: सेल में लोग कर रहे हैं धूआंधार खरीददारी, आप भी तुरंत उठा लें मौके का फायदा, देखें डिटेल

0

Amazon great summer Sale: अगर आप आने वाले कुछ दिनों में खरीददारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरी सेल ऐमेजॉन पर शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर तगड़ी छूट की बारिश हो रही है. इस सेल में खरीददारी करके आप हजारों रुपये की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. इस बचत को आसान करने के लिए हम कुछ प्रोडक्ट्स इस लेख में बताने वाले हैं. जिन्हें सेल से कम कीमत पर लिया जा सकता है तो चलिए देर किस बात की, बताते हैं आपको सेल की डिटेल में जानकारी.

इस दिन तक है खरीददारी का मौका

ऐमेजॉन की ये सेल 8 मई तक चलने वाली है. इसमें 60 प्रतिशत की भारी छूट प्रदान की जा रही है. जिसमें कि आप स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टटीवी सहित कई और प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर चल रही इस सेल में बैंक एक्सचेंज के ऑफर्स की भी भरमार चल रही है. इस सेल में लोग धूआंधार खरीददारी कर रहे हैं.

Sony X74K TV स्मार्टटीवी पर तगड़ी छूट

सोनी की इस बड़े स्क्रीन वाली टीवी पर 49 फीसदी की छूट दी जा रही है. इसकी सेल में अगर आप खरीददारी करते हैं तो आप पूरे 68,910 रुपये बचा सकते हैं. इसकी असल कीमत 1 लाख 39 हजार 990 रुपये है. हालांकि, फिलहाल इसे तकरीबन 70,000 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. बता दें कि, एडिशनल कूरन के जरिए भी आपके पास मौके पर चौका मारने का बढ़िया मौका है. इसमें 65 इंच डिस्प्ले 4K क्वालिटी के साथ देखने को मिलती है. साथ में साउंड के लिए 20 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं.

OnePlus TV Y1 को खरीदने का अच्छा मौका

Amazon great summer Sale
Amazon great summer Sale

OnePlus TV Y1 को खरीदकर आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. ये सेल सिर्फ 8 मई तक ही चलने वाली है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको तुरंत खरीददारी करनी पड़ेगी. 32 इंच के डिस्प्ले साइज के साथ आने वाली ये टीवी मात्र 11,499 रुपये में आपका हो सकता है. इसकी असल कीमत ऑफर वाले प्राइस से काफी अधिक है. इस पर 43 फीसदी की छूट प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Best Earbuds for mothers: मदर्स डे के अवसर पर मां को गिफ्ट करें ये गजब की ईयरबड्स, घर में बन जाएगा खुशी का माहौल, जानें डिटेल

iFFalcon U62 को तुरंत बना लें अपना

इस स्मार्टटीवी पर 64 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसका मतलब आप इसे इसे कीमत के आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं. इसकी असल एमआरपी तो 85,990 रुपये है लेकिन फिलाहल इसे 30,999 रुपये में खरीदकर आप अपने घर ला सकते हैं. इसमें फीचर्स के तौर पर बड़ी स्क्रीन जो कि 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, साथ ही इसमें साउंड के लिए 20 वॉट के डॉल्बी सपोर्ट के साथ आने वाले स्पीकर दिए गए हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Earbuds for mothers: मदर्स डे के अवसर पर मां को गिफ्ट करें ये गजब की ईयरबड्स, घर में बन जाएगा खुशी का माहौल, जानें डिटेल

0

Best Earbuds for mothers: अगर आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को कुछ प्यारा सा तोहफा देने की सोच रहे हैं तो आप बहुत सही ठिकाने पर आ पहुंचे हैं. हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे Best Earbuds के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें आप इस मदर्स के मौके पर मां को तोहफे के रूप में दे सकते हैं. अगर आपकी मां म्यूजिक की शौकीन हैं तो ये ईयरबड्स उनके लिए यादगार गिफ्ट बन जाएंगे. खास बात है ये ईयरबड्स देखने में काफी प्यारे लगते हैं. जो निश्चित ही आपकी मां को पसंद आने वाला है तो चलिए फिर देर न करते हुए बता देते हैं आपको इन कमाल के Best Earbuds for mothers के बारे में.

AMANI ASP Air X Earbuds

Best Earbuds for mothers
image credit- Google

ये गजब के ईयरबड्स इस मदर्स डे आपकी मां के लिए बेहतरीन विकल्प के तौर पर साबित हो सकते हैं. इनकी क्वालिटी दिखने में काफी प्रीमियम लगती है और ये काफी लाइट वेट के साथ ऑफर किए जाते हैं. AMANI ASP Air X Earbuds में फास्ट चार्ज होने वाली बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. ये बैटरी सिर्फ एक घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसे कई घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है. ऑडियो सुनते समय ये गजब का ऑडियो आउटपुट निकाल कर देते हैं. इन ईयरबड्स में कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. इनकी कीमत फिलहाल 1,299 रुपये है. इन्हें खरीदने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.

Philips TAT2206BK

Best Earbuds for mothers
image credit- Google

इन ईयरबड्स में कई क्लासिकल फीचर्स दिए गए हैं. जिनके कारण आपकी मां को कोई काम करते वक्त दिक्कत नहीं आने वाली है. ये ईयरबड्स एक बार की चार्जिंग में 6 घंटे तक धुआंधार चलते हैं. वहीं केस का बैटरी बैकअप 18 घंटे का है. जो इन्हें तीन बार चार्ज कर सकता है. इनमें मोनो मोड का फीचर भी देखने को मिल जाता है. इनमें एक्सरसाइज और रनिंग के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं. इनकी कीमत philips.co.in पर 6,999 रुपये है.

boAt Airdopes 500 ANC

Best Earbuds for mothers
image credit- Google

बोट के द्वारा ऑफर किए जाने वाले ये ईयरबड्स 35dB की ANC तकनीक के साथ आते हैं. इनमें लो लेटेंसी मोड और एंबिएंट मोड की भी सुविधा दी गई है. इनके केस की लाइफ 28 घंटे है. वहीं ईयरबड्स को एक बार की चार्जिंग में तकरीबन 5 घंटे तक यूज किया जा सकता है. ये 5 मिनट की क्विक चार्जिंग में 1 घंटे का बैकअप दे सकते हैं. इनकी कीमत 3,999 रुपये है. फिलहाल ऐमेजॉन पर ऑफर्स में आप खरीददारी कर सकते हैं.

Quantum SonoTrix X

ये ईयरबड्स कम कीमत में वैल्यू फोर मनी साबित हो सकते हैं. इनमें गूगल असिस्टेंट और गूगल सिरी के फीचर के अलावा हाई क्वालिटी का स्टीरियो डीप बेस साउंड का फीचर देखने को मिल जाता है. केस की बैटरी लाइफ 42 घंटे है, जबकि ईयरबड्स को एक बार की चार्जिंग में करीब 6 घंटे तक यूज कर सकते हैं. इनमें अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं. जो इस रेंज में काफी शानदार साबित हो सकते हैं. इन्हें फ्लिपकार्ट से 1,599 रुपये में खरीदकर अपना बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Online Shopping Mistakes: ऑनलाइन खरीददारी करते वक्त ये गलतियां कर देंगी कंगाल, भूलकर भी न करें ये सब, तुरंत जानें डिटेल

Crossbeats Epic Lite

इन कमाल के Crossbeats Epic Lite ईयरबड्स में ANC तकनीक दी गई है. इनका चार्जिंग केस एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12 घंटे तक का बैकअप देता है. इनमें इंस्टेंट कनेक्ट का ऑटो फीचर भी दिया जाता है. बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के इन ईयरबड्स को 2,599 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदकर तुरंत अपना बना लीजिए और तोहफे के तौर पर अपनी मां को दे दीजिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mai Atal hu: अटल बिहारी के दमदार किरदार में नज़र आएंगे पंकज त्रिपाठी ,इस दिन रिलीज होगी फिल्म

0

Mai Atal hu: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पंकज त्रिपाठी की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की है. अपनी शानदार एक्टिंग से कई लोगों के दिलों में बसते है पंकज त्रिपाठी.ओटीटी से लेकर सिनेमा तक में छाने वाले पंकज त्रिपाठी इन दिनों फिर से चर्चा में बने हुए है. पंकज की फिल्म “मैं अटल हूं” को लेकर एक्टर काफी सुर्खियों में है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया में अपने फैंस के साथ एक जानकारी शेयर की है.

इस दिन रिलीज होगी फ़िल्म (Mai Atal hu)

साथ ही फिल्म का वीडियो सामने आने के बाद दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, रवि जाधव निर्देशित यह फिल्म दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हैं.

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2: 4 साल बाद फिर से बजेगा दिल का टेलीफोन,इस दिन दस्तक देंगी आयुष्मान की फ़िल्म

https://www.instagram.com/reel/Crz9I6UoPZO/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

फिल्म को लेकर पंकज के फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बीच अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने का एलान किया है.

वीडियो शेयर कर कही ये बात

यह शानदार वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, सरकार से, ज्ञान से.” श्री अटल बिहारी वाजपेयी. इंसान की परिभाषा बताकर, इंसानियत की भाषा बने थे, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehnadi Design For kid’s: सिर्फ 5 मिनट में बच्चों के हाथों पर लगाएं ये क्यूट मेहंदी डिजाइन, देखें

Mehnadi Design For kid’s:किसी भी भारतीय शादी आपकी हथेलियों और पैरों पर कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स के बिना पूरी नहीं होती. मेहंदी, भारतीय संस्कृति का एक बहुत ही अभिन्न अंग हैं. शादी या त्यौहारों के मौके पर सिर्फ लड़कियों व महिलाओं को ही नहीं बल्कि बच्चों को मेहंदी का शौंक चढ़ जाता है. ऐसे में बच्चों को इससे बाहर क्यों छोड़ा जाए.तो आइए आज हम सिर्फ 5 मिनट में बच्चों के हाथों पर लगने वाले क्यूट मेहंदी डिजाइन्स को देखते है-

फ्लोरल चेन डिजाइन

बच्‍चों के छोटे-छोटे हाथों पर भारी मेहंदी डिजाइन की जगह आप फ्लोरल चेन डिजाइन लगा सकती हैं. इसे लगाना आसान भी है और यह बच्‍चों के हाथ पर काफी सुदंर भी नज़र आती है.

ट्रेडिशनल डिजाइन यह मेहंदी डिजाइन बेहद ट्रेडिशनल है. बच्‍चों के छोटे से हाथों पर मेहंदी की यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरत दिखती है. वैसे तो इस मेहंदी डिजाइन को बड़े हाथों पर भी लगाया जाता है. मगर बच्‍चों के हाथों में यह कम समय में आसानी से लग जाती है और इससे बच्‍चे के हाथ भरे-भरे भी लगते हैं.

ये भी पढ़ें: Mehndi Designs For Back Blouse : पीठ पर लगाएं मेहंदी की ये 3 डिजाइंस और सिंपल ब्‍लाउज को दें डिजाइनर लुक,देखें

कार्टून वाली मेहंदी

बच्‍चों को कार्टून बहुत पसंद होता है. आप बच्‍चे के पसंद का कार्टून भी मेहंदी डिजाइन के रूप में उसके हाथों पर बना सकती हैं. इस मेहंदी डिजाइन को देख कर बच्‍चों का दिल भी खुश हो जाता है और उनके हाथ भी खूबसूरत दिखने लगते हैं.

भरी-भरी मेहंदी डिजाइन

अगर बच्‍चे के हाथ आकार में थोड़े बड़े हैं और बच्‍चा हाथों में भरी-भरी मेहंदी डिजाइन लगाने की जिद कर रहा है तो आप डबल बेल मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Online Shopping Mistakes: ऑनलाइन खरीददारी करते वक्त ये गलतियां कर देंगी कंगाल, भूलकर भी न करें ये सब, तुरंत जानें डिटेल

0

Online Shopping Mistakes: आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने को ही तरजीह दे रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा प्रोडक्ट् होगा. जिसे आज के समय घर पर ही डिलीवर करने की सुविधा न मिल रही हो. भागदौड़ भरी लाइफ में इस तरह से खरीददारी के कई सारे फायदे होते हैं लेकिन कुछ नुकसान भी ऑनलाइन शॉपिंग के हो सकते हैं. बहुत से लोग शॉपिंग करते वक्त ऐसी गलतियां करते हैं. जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ये छोटी-छोटी गलतियां हमें कंगाल कर सकती हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको कौन सी Online Shopping Mistakes कभी नहीं करनी चाहिए.

शॉपिंग से पहले चैक करें वेबसाइट

Online Shopping Mistakes
image source: Google

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर खूब ठगी के मामले सामने आते हैं. कुछ लोग ऑफर्स के चक्कर में किसी भी वेबसाइट से खरीददारी करने की प्लानिंग बना लेते हैं. कई बार तो यहां से शॉपिंग भी कर लेते हैं. हालांकि बाद में पता चलता है कि उनके साथ फ्रॉड किया जा चुका है. इसलिए ऑफर्स और डिस्काउंट के लालच में आकर कभी भी ऐसी वेबसाइट से खरीददारी न करें. जिसके बारे में आप अच्छे तरीके से न जानते हों. आज कल फ्रॉड करने के लिए बहुत सी साइट गूगल पर चल रही हैं और जानकारी न होने कारण आप इनका शिकार भी बन जाते हैं.

गलती से भी न करें क्लिक

कुछ लोग ऑफर्स या डिस्काउंट लेने के चक्कर में आकर में भेजे गए किसी भी लिंक पर झट से क्लिक कर देते हैं. इन लिंक पर क्लिक करके साइबर अपराधी आपको तगड़ा चूना लगा सकते हैं. इतना ही नहीं इस गलती की वजह से आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है.

कहीं भी न शेयर करें पर्सनल डिटेल

Online Shopping Mistakes
image source: Google

भूलकर भी हमें ये गलती नहीं करनी चाहिए. किसी भी फर्जी वेबसाइट पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करना भी खतरे संकेत है. हमेशा ऐसी जगह ही पर्सनल डिटेल शेयर करें जो विश्वसनीय हो. अन्यथा थोड़े फायदे के चक्कर में अपना लाखों का नुकसान करवा बैठेंगे. आज कल कई फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट खूब चलन में हैं. जिनसे हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: जानें क्या होता है World Password Day, अपने पासवर्ड को सुरक्षित करने के लिए कर सकते हैं ये काम, जानें डिटेल

पेमेंट करते वक्त रहें सतर्क

अक्सर कुछ लोग शिकायत करते हैं कि उनका बैंक अकाउंट खाली हो गया. ऐसा इसलिए होता है कि वह किसी भी अनजान को अपना ओटीपी नंबर साझा कर देते हैं. जो कि कभी नहीं करना चाहिए. ये गलती शॉपिंग करते वक्त भी होती है. हम किसी गलत साइट पर पेमेंट डिटेल भर देते हैं और इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसे में हमेशा कोशिश करें कि कैश ऑन डिलीवरी का फायदा उठाया जाए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बस कुछ दिन और….टाटा जल्द ही अपनी लोकप्रिय कार Tata Nexon Facelift को करेगी पेश, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और इंजन

0

Tata Nexon Facelift : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors का ऑटो सेक्टर में काफी बोलबाला है. कम्पनी अपनी गाड़ियों के बदौलत सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. ग्राहक इनके गाड़ियों को खूब पसंद करते हैं, क्योंकि इनकी गाडियां सस्ती होने के साथ साथ किफायती भी होती है. बीते कुछ समय से कंपनी लगातार SUV सेगमेंट पर काम कर रही है. वर्तमान में कम्पनी चार एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया जायेगा.

Tata Nexon Facelift
Tata Nexon Facelift

लेकिन फिलहाल कम्पनी भारतीय बाजार में Tata Nexon Facelift को पेश कर सकती है. वहीं, हैरियर और सफारी के फेसलिफ्टेड और ईवी वर्जन पर काम चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छी गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं तो कुछ दिन रुकना ही सही होगा, क्योंकि जल्द ही कंपनी अपनी लोकप्रिय कार टाटा Nexon Facelift को बाजार के उतरेगी. हालंकि, इसको खरीदने से पहले इसके बारे में कुछ बाते जान लेना बहुत जरूरी है.तो चलिए इस अपकमिंग गाड़ी में किए जाने वाले बदलाव के बारे में जानते हैं.

Tata Nexon Facelift : कैसा होगा इसका डिजाइन

Tata Nexon Facelift के डिजाइन में कई सारे बदलाव किए जायेंगे. साथ ही इसमें कई सारे टेक्निकल बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिससे गाड़ी का हुलिया ही एकदम चेंज हो जायेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसके फ्रंट फेशिया में एक नया बोनट, हेडलैंप क्लस्टर और बम्पर में मौजूदा मॉडल की अपेक्षा काफी अलग देखने देखने को मिल सकता है. वहीं, अलॉय व्हील और कुछ अपडेट को छोड़कर साइड प्रोफाइल काफी हद तक पुरानी गाड़ी के समान ही देखने को मिलेगी. Tata Nexon Facelift में नए एलईडी टेल लैंप और अपडेटेड बूट स्पेस दिया जा सकता है. कार का केविन भी Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है.

ये भी पढ़ें : MG ZS EV : अरे गजब! 461KM रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रही है ये इलेक्ट्रिक कार, जबरदस्त फीचर्स लूट लेगा दिल,जानें कीमत

कैसा होगा इंटीरियर और इंजन

अगर बात करें इस अपकमिंग कार के इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है जो 108 बीएचपी ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें एक और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 123 बीएचपी की पावर और 225 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं, बात करें इसके इंटिरियर के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें नई अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड डिजाइन देखने को मिलेगा.

Tata Nexon Facelift : कीमत और लॉन्चिंग

Tata Nexon Facelift की कीमत बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. वहीं, इसके लॉन्चिंग को लेकर खबरें निकल कर सामने आ रही है कि इसे जुलाई में लॉन्च किया जायेगा. वहीं, इसकी बुकिंग जून में शुरू कर दी जायेगी. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदते हैं तो यह कार आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगा. हालंकि, इसको लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जानें क्या होता है World Password Day, अपने पासवर्ड को सुरक्षित करने के लिए कर सकते हैं ये काम, जानें डिटेल

0

World Password Day: आज के समय में अधिकतर लोग किसी न किसी डिजिटल डिवाइस जुड़े हुए हैं. अधिकतर डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए हमें एक सुरक्षित कोड की जरूरत होती है. जिसे हम पासवर्ड के नाम से जानते हैं लेकिन हाल में आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि लोग पासवर्ड को लेकर आज भी इतने सतर्क नहीं है. वीक पासवर्ड होने के कारण कई बार ठगी के शिकार भी हो जाते हैं. बहुत कम लोगों का पता है कि आज World Password Day है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. जिनका यूज करके आप एक मजबूत पासवर्ड लगा सकेंगे, साथ ही ये भी जानेंगे कि वर्ल्ड पासवर्ड डे होता क्या है.

World Password Day क्या है

World Password Day
image credit- google

इस दिन की शुरूआत लोगों को पासवर्ड के बारे में सतर्क करने को लेकर की गई थी. इसका मकसद लोगों को मजबूत पासवर्ड बनाने से लेकर उसकी सिक्योरिटी देखने तक है. इस दिन लोगों को पासवर्ड बनाने के लिए तो बढ़ावा दिया ही जाता है. साथ ही उन्हें ये भी बताया जाता है कि पासवर्ड बनाते समय किन गलतियों को हमें भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

समय-समय पर बदलते रहे पासवर्ड

अधिकतर लोग एक गलती करते हैं कि वह सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एक पासवर्ड रखते हैं लेकिन ये सही तरीका नहीं है. हमें सभी अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखना चाहिए. अगर आप एक पासवर्ड रखते हैं तो इससे आपका डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है लेकिन अगर आप हर जगह पासवर्ड अलग रखते हैं तो इसे सिक्योरिटी के लिहाज से अच्छा माना जाता है.

सारे सिंबल से बनाए पासवर्ड

World Password Day
image credit- google

अक्सर लोग ये गलती करते है कि वह पासवर्ड अपना नाम का ही रख लेते हैं लेकिन ऐसा करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. हमेशा कोशिश करें कि आपके द्वारा बनाए गए पासवर्ड में आपके नाम के कुछ वर्ड, कुछ नंबर्स, सिंबल्स होने चाहिए. इससे हमारा पासवर्ड मजबूत होता है. साथ ही हमें कोशिश करनी चाहिए. जो भी पासवर्ड हम डालें वह रैंडम तरीके का हो.

हमेशा बड़ी रखें पासवर्ड की लंबाई

पासवर्ड बनाते समय कोशिश करें कि उसकी लंबाई अधिक हो क्यूंकि कुछ लोग चार अंक का ही पासवर्ड बनाकर टेंशन फ्री हो जाते हैं लेकिन यह तरीका सही नहीं है. पासवर्ड बनाते समय लंबा पासवर्ड बनाने पर फोकस होना चाहिए. लंबे पासवर्ड हैक करना साइबर अपराधियों के लिए काफी मुश्किल होता है. कम के कम आपका पासवर्ड 8-10 वर्ड का होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मौका: Vivo के जबरदस्त फोन को खरीदने पर मिलेगा 20 हजार से ज्यादा का फायदा,तुरंत देखें डिटेल और बना लें अपना

टू फैक्टर्स का करें इस्तेमाल

पासवर्ड बनाते समय कोशिश करें कि फोन में टू फैक्टर्स का करें इस्तेमाल किया जाए. अधिकतर कंपनियां टू फैक्टर का फीचर आजकल प्रदान कर रही हैं. इसके जरिए हम अपने डिवाइस को पहले के मुकाबले सुरक्षित कर सकते हैं.

गलती से भी कहीं नोट न करें पासवर्ड

कुछ लोग अपने पासवर्ड कहीं भी लिख देते हैं. जबकि इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. कोशिश करें पासवर्ड अगर नोट कर रहे हैं तो उसे ऐसी जगह सेव करके रखें. जिसे किसी के लिए भी देखना मुश्किल हो.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

MG ZS EV : अरे गजब! 461KM रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रही है ये इलेक्ट्रिक कार, जबरदस्त फीचर्स लूट लेगा दिल,जानें कीमत

0

MG ZS EV : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खूब डिमांड बढ़ी है, खास कर हाई रेंज वाली कार की! अगर आप भी किसी जबरदस्त रेंज वाली कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे, जो अपनी जबरदस्त माइलेज की वजह से मार्केट पर राज कर रही है. जी हां! हम जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम MG ZS EV है. यह कार सिंगल चार्ज में 461 km तक का सफर तय करती है.साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलता है. वहीं, इसका कातिलाना लुक मिनटों में लूट लेगा सबका दिल.

MG ZS EV
MG ZS EV

MG ZS EV : बैटरी पैक

इस कार में 50.3 kWh पावर की दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 174.33 Bhp की हाई पावर जेनरेट करने में सक्षम है. 7.4kW AC चार्जर से यह कार आठ से नौ घंटे के भीतर फुल चार्ज हो जाती है. वहीं, यह ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने में भी कंफर्ट प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें : Hyundai Grand i10 Nios : 6-एयरबैग्स… जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ हुंडई की ये धांसू कार मार्केट में मचा रही बवाल, कीमत बस इतनी

कैसा है इसका फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमे 10.1-inch का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेंनमेंट सिस्टम देखने के मिलता है. इसमें पैनोरेमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. वहीं, इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS, EBD, electronic stability control, 360 डिग्री कैमरा, हिल कंट्रोल ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.

MG ZS EV : कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 23.38 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 27.40 लाख रुपये रखी गई है. मार्केट में यह कार Hyundai Kona Electric, BYD Atto 3 को टक्कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hyundai Grand i10 Nios : 6-एयरबैग्स… जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ हुंडई की ये धांसू कार मार्केट में मचा रही बवाल, कीमत बस इतनी

0

Hyundai Grand i10 Nios: भारतीय बाजार में हुंडई की कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार कार के बारे में बताएंगे , जिसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मौजूद है. जी हां, दरअसल हम जिस कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम Hyundai Grand i10 Nios है. यह गाड़ी कंपनी की सबसे बेहतरीन कार में से एक मानी जाती है, क्योंकि इसमें कंपनी ने कातिलाना लुक के साथ साथ जबरदस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह कार 6 एयरबैग्स के साथ आती है.

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios vs Tata Tiago

Hyundai Grand i10 Nios : कैसा है इसका इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 83 एचपी और 114 एनएम का पीक टार्क करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इसे और भी पावर फुल बनाता है.

ये भी पढ़ें : ₹3 हजार से कम कीमत पर घर लें जाएं Bajaj Platina 110, लुक इतना शानदार कि देखते ही खरीदने को मचलेगा दिल

फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट एक पांच सीटर हैचबैक है जो आठ इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, वॉयस रिकग्निशन, एक वायरलेस फोन चार्जर, फास्ट चार्जर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुटवेल लाइटिंग, USB टाइप- जैसी सुविधाओं से लैस है. वहीं, सेफ्टी के लिए ग्रैंड i10 Nios की पिछली पीढ़ी को थ्री-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग दी गई थी. इसमें छह एयरबैग, TPMS, ESC, हिल असिस्ट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ISOFIX, EBD के साथ ABS और रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Hyundai Grand i10 Nios : कीमत और मुकालबा

Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती कीमत 5.73 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 8.51 लाख (एएक्स-शोरूम) रखी गई है. यह कार कुल 12 वेरिएंट में उपलब्ध है. वहीं, Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट का मुकाबला Maruti Suzuki Swift, Tata Punch, Renault Kwid, Citroen C3 से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें