Home Blog Page 728

Mother’s Day Gifts : इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये खुशबूदार परफ्यूम, फूलों सा महक उठेगा दोनों का रिश्ता

Mother’s Day Gifts : माँ केवल एक रिश्ता या एक शब्द नहीं है, बल्कि एक बच्चे के लिए पूरी दुनिया है. एक मां ही होती है, जो हमे सबसे अधिक समझती है, खाना खिलाना सिखाती है, चलना सिखाती है, बोलना सिखाती है. यहां तक की वो हमारी पहली टीचर भी होती हैं. लेकिन हम बच्चे अपनी व्यस्तता भरी लाइफ के कारण अपनी मां को वो सब नहीं दे पाते हैं जिसकी वह हकदार है. ऐसे में क्या आप भी अपनी मां के साथ समय नहीं बीता पा रहे हैं? अगर हां, तो आपको इस mother’s day को अपनी माँ के साथ बिताना चाहिए और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए कुछ नायब तोहफे भी गिफ्ट करना चाहिए.

Mother’s Day Gifts
Mother’s Day Gifts

इस साल mother’s day 14 मई को मनाया जाएगा. ऐसे में जिस माँ ने आपके लिए इतना कुछ किया है, उनके लिए आपको कुछ स्पेशल करना चाहिए. आप चाहे तो उन्हें खुशबूदार परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए उस परफ्यूम की खुशबू आपके पूरे जीवन को महका देगा.

Versace Perfume

माँ को खुशबू से भरा गिफ्ट देना चाहती हैं, तो यह परफ्यूम (Versace Perfume) आपके लिए बेस्ट mother’s day 2023 गिफ्ट हो सकता हैं. यह परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग फ्रेगरेंस के साथ लंबे समय खुशबू देने वाला है. जिसे लगाकर आपकी मां काफी अच्छा फील करेंगी.

Mother’s Day Gifts : Skinn By Titan Pristine Perfume

बेहद अच्छी फ्रेग्रेंस वाले इस Ladies Perfume की खुशबू काफी ज्यादा अच्छी है. ऐसे में अगर आप भी इस मदर डे ओर अपनी मां को ये खुशबूदार परफ्यूम गिफ्ट करते हैं, तो मां इसे पाकर वह काफी खुश होंगी. इसका खास बात यह है कि यह लॉन्ग लॉस्टिग इफेक्ट वाला सेंट है, जिसे जिससे आप हर पल फ्रेश फील करती हैं.

ये भी पढ़ें: Bengali Summer Recipe : गर्मी में घर पर ही बनाएं ये टेस्टी बंगाली रसगुल्ला, खाकर मन हो जायेगा प्रसन्न, पढ़ें रेसिपी

Mother’s Day Gifts :  Armaf Club De Nuit EDP

अगर आपकी मां को अधिक खुशबूदार परफ्यूम लगाना पसंद है, तो आप Armaf Club De Nuit EDP परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. यह परफ्यूम पूरे दिन आपको फ्रेश फील करवाता है, जिस वजह से इनकी डिमांड भी काफी अधिक है.

Gucci Bamboo Eau De Perfume

Gucci का पर्स हो या परफ्यूम! हर चीज पहले नंबर पर आता है. सबसे बेहतरीन Perfumes ब्रांड में शामिल यह परफ्यूम स्टाइल और क्लास के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ऐसे में आप इस खुशबूदार परफ्यूम को आराम से अपनी मां के लिए खरीद सकते हैं. इसकी Fragrance न सिर्फ आपके मूड को बूस्ट करती है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी पर भी एक खास छाप छोड़ती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR में गर्मी की मार पड़नी हुई शुरू,इन राज्यों में मोका तूफान का अलर्ट हुआ जारी,पढ़ें

0

Weather Update: दिल्ली NCR में कई दिनों से चल रहे सुहावने मौसम और बरसात के बाद अब दिल्ली NCR फिर एक बार तपना शुरू हो गया है.देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में वृद्धि होने वाली है.लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अभी 12 तारीख तक मौसम खुला हुआ रहेगा और ज्यादा भीषण गर्मी एकसाथ नहीं पड़ेगी.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

तेजी से बढ़ेगा दिल्ली NCR का तापमान

दिल्ली NCR में आज यानी 11 मई को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.विशेषज्ञों ने संभावना जताई है दिल्ली एनसीआर के अंदर 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.लेकिन तेज हवा चल सकती है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: अब तीर्थ यात्रा भी कराएगी वंदे भारत एक्सप्रेस,15 अगस्त तक फर्राटे भरेंगी इतनी ट्रेनें,पढ़ें

लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी के साथ यूपी का तापमान भी 40 डिग्री तक बढ़ सकता है.

मोका तूफान का अलर्ट जारी

दिल्ली एनसीआर में आज या 13 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है.पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और उड़ीसा में भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. 10 मई से मोका तूफान और तीव्र हो चुका है. इसलिए मौसम विभाग भागने मछुआरों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि वह दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में ना जाएं.

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब गर्मी लौटेगी तो वो अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bengali Summer Recipe : गर्मी में घर पर ही बनाएं ये टेस्टी बंगाली रसगुल्ला, खाकर मन हो जायेगा प्रसन्न, पढ़ें रेसिपी

Bengali Summer Recipe : गर्मी आते ही लोगों को सबसे ज्यादा अपने खाने की चिंता लगती है. इस मौसम में लोग वैसे चीजों को खाना पसंद करते हैं, जो शरीर में पानी के लेवल को मेंटेन करके रखे. वैसे तो गर्मी के दिनों में खुद को स्वस्थ रखने के लिए आप कई प्रकार के फल, फूल और सब्जी का सेवन कर सकते हैं, लेकिन क्यों न इस बार कुछ हट कर ट्राई किया जाए? जी हां हम बात कर रहे हैं बंगाली रसगुल्ला के बारे में….

Bengali Summer Recipe
Bangali rasgulla

बंगाली रसगुल्ला का नाम सुनते ही सबसे मुंह में पानी आ जाता है, ऐसे में क्यों न इसे परिवार और रिश्तेदारों के लिए घर पर ही बनाया जाए. अगर आपका जवाब हां में है तो आज हम आपको इस लेख में बंगाली रसगुल्ला बनाने का शानदार विधि बताएंगे, जिसको फॉलो करके आप झट पट में इसे घर कार बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Vat Savitri 2023: आखिर महिलाएं क्यों करती हैं सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ की पूजा? जानें इसके पीछे का रोचक कारण

Bengali Summer Recipe : बंगाली रसगुल्ला बनाने के लिए सामग्री

दूध – 2 लीटर
चीनी – 3 कप
मैदा – 2 टी स्पून
नींबू रस – 2 टेबल स्पून
केसर – 2 चुटकी
हरी इलायची – 4-5
पिस्ता – सजाने के लिए

बंगाली रसगुल्ला बनाने की विधि

  • घर पर आसानी से बंगाली रसगुल्ला बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दूध डालें और उसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें.
  • जब दूध में उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें और दूध ठंडा होने दें.
  • इसके बाद एक कटोरी लें और उसमें 2 टेबलस्पून नींबू डालें और 2-3 टी स्पून पानी मिक्स कर दें.
  • अब इस घोल को थोड़ा-थोड़ा करते हुए गरम दूध में डालें. कुछ ही समय में अपने आप दूध फट जाएगा.
  • जब दूध फट जाए तो उसका पानी अलग कर दें और उसमें से छैना निकाल लें.
  • अब छैना को दोनों हाथों से मसलें और अच्छी तरह से चिकना कर लें.
  • इसके बाद छैना में थोड़ा मैदा मिलाएं और अच्छी तरह इसे मिक्स कर लें.
  • इसके बाद मिक्स किए मिश्रण से छोटे छोटे रसगुल्ला का बॉल्स तैयार कर लें.
  • अब एक बड़ा बर्तन लें और उसमें 7-8 कप पानी डालें. जब पानी गर्म हो जाएं तो उसमे चीनी डालकर चाशनी तैयार कर लें.
  • जब चाशनी में उबाल आ रहा हो तो इसमें कुटी इलायची और दो चुटकी केसर डालकर चम्मच से घोल लें.
  • जब चाशनी अच्छी तरह से उबलने लगे तो इसमें छैना की बॉल्स डाल दें. इसके बाद इसे 10 से 12 मिनट तक अच्छी तरह से पकाएं.
  • जब रसगुल्ला का आकार बड़ा होने लगे तो उसे 10 मिनट और पकाएं.
  • आपका रसगुल्ला बनकर तैयार है. जिस इस फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और गर्मी में मौसम में आराम से ठंडा ठंडा रसगुल्ला का लुफ्त उठाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vat Savitri 2023: आखिर महिलाएं क्यों करती हैं सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ की पूजा? जानें इसके पीछे का रोचक कारण

Vat Savitri 2023: ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन वट सावित्री का पूजा होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. वहीं, शास्त्रों में उल्लेखित तथ्य के अनुसार, इस व्रत को रखने से जीवन में सुख, समृद्धि, धन एवं ऐश्वर्य में बढ़ोतरी मिलती है. इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा भी की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 19 मई 2023, शुक्रवार के दिन इस व्रत को रखा जायेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर वट सावित्री व्रत के दिन क्यों की जाती है बरगद के पेड़ की पूजा?

Vat Savitri 2023
Vat Savitri 2023

वट वृक्ष में वास करते हैं त्रिदेव

शास्त्रों में उल्लेख किया गया है कि बरगद के पेड़ में त्रिदेव अर्थात ब्रह्मा, विष्णु और महेश निवास करते हैं. वृक्ष की जड़ में ब्रह्मा, तने में भगवान विष्णु और पेड़ डालियों में महादेव वास करते हैं. वहीं नीचे की तरफ लटकती हुई शाखा को मां सावित्री का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से इस विशेष दिन पर बरगद के पेड़ की पूजा करने से त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और माता सावित्री की कृपा से परिवार में सुख शांति बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: Mehndi design for Legs : गोरे गोरे पैरों पर लगाएं मेंहदी की ये खूबसूरत डिजाइंस, तारीफ करते नहीं थकेगा कोई, देखें

पति की आयु लम्बी होती है

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बरगद के वृक्ष की पूजा करने से पति की लंबी आयु होती है, क्योंकि माता सावित्री की पूजा और निष्ठा को देखते हुए यमराज ने मृत पति परायणता को जीवनदान देना पड़ा था, यही कारण है कि महिलाएं इसकी पूजा करती हैं.

Vat Savitri 2023 : संतान सुख की प्राप्ति

अगर कोई महिलाएं वट सावित्री की पूजा करती है तो उन्हें संतान प्राप्ति का सुख मिलता है. इतना ही नहीं महिलाओं के इस दिन व्रत रखने से घर में सुख शांति बनी रहती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर बढ़े सोने के दाम,चांदी में भी तेजी बरकरार,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में बढ़ोतरी जारी है. आज यानि 11 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 57000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो 56850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 62280 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 57000 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56850 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 62280 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61780 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 57100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 56850 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 62280 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि 62000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 11 मई को 1 किलो चांदी का भाव 78000 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 78100 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें:Big News: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्राहकों की कर दी मौज,9.60% तक बढ़ाया इंटरेस्ट रेट,पढ़ें पूरी जानकारी

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

भारत में इस धांसू ब्रांड ने अपने 20 बेहतरीन Smart TV किए लॉन्च,डिजाइन और फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला

0

Smart TV: अगर आप कम दामों में ब्रांडेड स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Panasonic के स्मार्ट टीवी (Smart TV) अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. बता दें, कम्पनी ने अपने 20 नए गूगल टीवी को देश में लांच कर दिया है.पैनासोनिक ने 32 इंच 43 इंच 55 इंच 56 इंच 75 इंच की डिस्प्ले साइज वाले टीवी कम दामों में पेश किए हैं. स्मार्ट टीवी को कंपनी ने शानदार डिजाइन, जबरदस्त साउंड क्वालिटी और ऑप्टिमाइज्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया है. आइए इन स्मार्ट टीवी की कीमतों के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले की, तो बता दें कि यह स्मार्ट टीवी 4K एचडीआर स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ पेश की गई हैं. स्मार्ट टीवी में यूजर को देखने के दौरान अच्छा अनुभव देने के लिए 4K कलर इंज,HDR 10+ और माइक्रो डिमिंग जैसे डिस्प्ले फीचर दिए गए हैं. कंपनी ने स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले के चारों ओर के फ्रेम को हटा दिया है, जिसके बाद एक टीवी एक स्लिम डिजाइन का टीवी बन जाता है जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है.

 smart tv
smart tv

कीमत

पैनासोनिक में जिन 20 नए टीवी को लॉन्च किया है उनकी कीमत 19,990 से शुरू होकर ₹319990 तक है. स्मार्ट टीवी 2GB रैम 16GB स्टोरेज के साथ पेश की गई है.पैनासोनिक द्वारा लांच हुई सभी स्मार्ट टीवी ऑडियो टेक्नोलॉजी बूस्टर और 20 वाट स्पीकर के साथ आती हैं.

कनेक्टिविटी

इस पार्टी में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें गूगल टीवी ईआरसी सपोर्ट, यूएसपी 2.4, एचडीएमआई 2.1, 3.5 मिनी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ के साथ वाईफाई के फीचर दिए गए हैं. स्मार्ट टीवी में यूजर को यूट्यूब, डिजनी,हॉटस्टार,प्राइम वीडियो ,नेटफ्लिक्स जैसे ऐप प्री इंस्टॉल मिलेंगे. कंपनी इन सारी स्मार्ट टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट भी दे रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hero HF Deluxe vs Bajaj Platina 110 में किसे खरीदना होगा बेस्ट, यहां समझें पूरी डिटेल

0

Hero HF Deluxe vs Bajaj Platina 110 : क्या आप भी ज्यादा माइलेज वाली बाइक को खरीदना चाह रहे हैं? अगर आपका जवाब हां में है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है, क्योंकि आज के इस लेख हम आपको दो बाइक के बारे में बताएंगे, जो अब तक की बेस्ट सेलिंग बाइक होने के साथ साथ जबरदस्त माइलेज ऑफर करती है. जी हां! हम बात कर रहे हैं हम सब की पसंदीदा बाइक Hero HF Deluxe और Bajaj Platina 110 की…. ऐसे में चलिए इन दोनों बाइक के बीच का अंतर समझते हैं.

Hero HF Deluxe vs Bajaj Platina 110
Hero HF Deluxe vs Bajaj Platina 110

Hero HF Deluxe vs Bajaj Platina 110 : इंजन

Hero HF DELUXE में पावर के लिए 97 सीसी का 4-स्ट्रोक,सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो इंजन 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. जबकि , नई Bajaj Platina 110 में 115 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7000 आरपीएम पर 8.48bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इन दोनों बाइक का इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

डाइमेंशन

Hero HF DELUXE की लंबाई 1,965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,045 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है. वहीं, नई Bajaj Platina 110 की लंबाई 2,006 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,076 मिलीमीटर है. वहीं, इसका व्हीलबेस 1255 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 804 मिलीमीटर है.

रेंज और टॉप स्पीड

Hero HF Deluxe 70kmpl का रेंज ऑफर करती है, तो वहीं, Bajaj platina 110 एक लीटर पेट्रोल में 65 km की दूरी तय करने में सक्षम है. बात करें इसके टॉप स्पीड की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, हीरो एचएफ डीलक्स 90kmph और बजाज प्लेटिना 85kmph का टॉप स्पीड देती है.

फीचर्स

बजाज प्लेटिना 110 में कई शानदार फीचर्स मौजूद है, जो पल भर में ग्राहकों को अपना दीवाना बना देगी. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, और नए डिजाइन के रियर व्यू मिरर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर गाइडेंस फीचर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद है, जबकि, Hero HF Deluxe में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और बाइक गिरने पर इंजन बंद होने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैलोजन हेडलाइट आदि फीचर्स भी मौजूद है.

Hero HF Deluxe vs Bajaj Platina 110 : कीमत

बजाज प्लेटिना 110 की ऑन-रोड कीमत 88,712 रुपये और हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत 67,914 रुपये है. वहीं, कम्पनी ने बजाज प्लेटिना 110 को 3 रंगों और 3 वेरिएंट में पेश किया है, जबकि, हीरो एचएफ डीलक्स 3 रंगों और 5 वेरिएंट में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : लो जी! कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गई Kia Sonet का Aurochs एडिशन, कीमत भी बहुत कम

लो जी! कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गई Kia Sonet का Aurochs एडिशन, कीमत भी बहुत कम

0

Kia Sonet Aurochs Edition : किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet के नए Aurochs एडिशन को लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद से ग्राहकों में इस कार को लेकर अलग ही उत्साह दिखाई पड़ रही हैं. जी हां! दरअसल कम्पनी ने इस कार को बहुत ही शानदार लुक में पेश किया गया है, जिसको देखकर ग्राहक का मन एकदम प्रसन्न हो गया है. इतना ही नहीं, कम्पनी ने इसमें धाकड़ इंजन और कमाल के फीचर्स ऑफर किया है.

Kia Sonet Aurochs Edition
Kia Sonet Aurochs Edition

वहीं, इस कार को बहुत ही कम कीमत पर पेश किया गया है. ऐसे में अगर आप भी 12 लाख इसे कम कीमत पर किसी कार को खरीदना चाह रहे हैं तो यह गाड़ी आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है. वहीं, मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें क्या क्या बदलाव किया गया है, उसके बारे में भी जानना जरूरी है. तो चलिए इस नई कार के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं.

चार रंगों के साथ आती है यह कार

इस नई कार की डिजाइन की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे कातिलाना लुक में डिजाइन किया है, जिसे देखते ही हर कोई इसका दीवाना बन जायेगा. इसके फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, सेंटर व्हील कैप्स, ग्रिल, डोर गार्निश और साइड स्किड प्लेट्स पर टेंजेरीन एक्सेंट दिए गए हैं. इसके अलावा 16 इंच का डायमंड कट् अलॉय व्हील, LED हेडलैंप, ऑरोच एडिशन की बैजिंग दी गई है. वहीं, इसे चार रंगों ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 में किस बाइक को खरीदना होगा बेस्ट, जानें अंतर

जबरदस्त फीचर्स से लैस है यह

Kia Sonet के इस स्पेशल एडिशन में 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मौजूद है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजदू है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स दिए गए हैं.

Kia Sonet Aurochs Edition : इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में पेश किया है. इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है. इसके इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और डीजल इंजन 114bhp की पावर जेनरेट करता है.

Kia Sonet Aurochs Edition : कितनी कीमत है इसकी

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस नई कार को 11. 85 लाख रुपए की कीमत कर पेश किया है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 में किस बाइक को खरीदना होगा बेस्ट, जानें अंतर

0

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 : भारतीय मार्केट में शायद ही कोई बाइक मौजूद है, जो Royal Enfield के गाड़ियों को टक्कर देती है. जिसमें Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा सबसे खास पेशकश में से एक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. वहीं, Bajaj dominar 400 भी किसी से कम नहीं है.

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400
Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400

क्योंकि, इस बाइक को भी खास अंदाज में पेश किया गया है. ऐसे में अगर आपको भी इन दोनों बाइक्स को लेकर कॉफ्यूजन हो रहा है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस लेख में Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 बाइक्स के डिजाइन से लेकर डायमेंशन, इक्यूप्मेंट्स, फीचर्स और इंजन तक के डिटेल के बारे में बताएंगे तथा उनकी तुलना करेंगे.

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 : फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हंटर में मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए गियर इंडिकेटर, ट्रिप इंडिकेटर, टल वाइजर, हैंड गार्ड आदि फीचर्स मौजूद है. वहीं, Bajaj Dominar 400 में गियर इंडिकेटर, ट्रिप इंडिकेटर, टल वाइजर, हैंड गार्ड, नेविगेशन स्टे,डिजिटल ट्रिपमीटर,डिजिटल टेक्नोमीटर, यूएसबी पोर्ट आदि फीचर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Maruti eVX : मारुति की इस कार ने लॉन्च होने से पहले ही मार्केट में मचाया बवाल, लुक इतना शानदार कि देखते ही खरीदने का करेगा मन

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 : इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 4000rpm पर 27एनएम टॉर्क और 50.4 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है. वहीं, Bajaj Dominar 400 में 373 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है. जिसका इंजन 40ps पावर और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक दो रंगों के मौजूद है. तथा इसके इंजन को 5 और 6 गियर बॉक्स से जोड़ा गया है.

कितनी है इसकी कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत कि बात करें तो आपको बता दें, वर्तमान में इसकी कीमत 149900 रुपए रखी गई है. वहीं, Bajaj Dominar 400 को 224783 रुपए में पेश किया गया है. यानी हम उपयुक्त पहलू को देखते हुए यह कह सकते हैं कि इन दोनों बाइक में ज्यादा पावरफुल और शानदार Bajaj Dominar है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio Cheapest Plan : कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट वाले ये प्लान मचा रहे हैं धमाल,कॉलिंग,डाटा के मिल रहे ये फायदे

0

Jio Cheapest Plan: इस समय भारत में आईपीएल का खुमार क्रिकेट प्रेमियों पर छाया हुआ है. जब कोई क्रिकेट प्रेमी आईपीएल देखता है तो कई बार उसका डाटा खत्म हो जाता है. इसलिए आज हम कम कीमत में काफी शानदार डाटा और कॉलिंग के बेनिफिट के साथ कुछ सस्ते प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको कॉलिंग और डेटा के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलेंगे. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Jio 119 Plan

जिओ के ₹119 वाले प्लान की वैधता की अगर बात करें तो इस प्लान की वैधता 14 दिन है. इन 14 दिनों तक यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा. जिओ के प्लान में 300 एसएमएस भी यूजर को मिलेंगे. इसके साथ ही यूजर को जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, जिओ क्लाउड और जिओ टीवी जैसे एप्स काफी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Credit Card का बिल जमा करने की निकल गई है डेट,तो अब नहीं लगेगा इतने दिन तक जुर्माना,पढ़ें नियम

Jio Cheapest Plan
Jio Cinema Plans

Jio 219 Plan

रिलायंस जिओ के इस प्लान के अंदर 14 दिन की वैलिडिटी आती है. इसमें कंपनी यूजर को 3GB डाटा प्रतिदिन देती है. इसके साथ-साथ 2GB डाटा एक्स्ट्रा यूजर को मिलता है यानी कुल 44 जीबी डाटा यूजर्स प्लान के तहत मिलेगा. यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है और ग्राहक को 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे.

Jio 399 Plan

अब बात करते हैं जिओ के ₹399 वाले प्लान की. जिओ के प्लान में यूजर को हर दिन 3GB हाई स्पीड डाटा मिलता है और उसके साथ ही 6GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जाता है. इस प्लान में भी यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस मुफ्त प्रत्येक दिन दिए जाते हैं. प्लान के तहत यूजर को 100 जिओ टीवी और जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल