Home Blog Page 707

Weather Update: दिल्ली NCR में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बूंदाबांदी,इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी

0

Weather Update: पिछले कई दिनों से दिल्ली NCR सहित देश के अनेकों राज्यों में भीषण गर्मी के बाद कल दिल्ली,एनसीआर,हरियाणा,पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज साथ आंधी और हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी.आज भी इन राज्यों में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि देश के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आ सकती है आंधी और बारिश

दिल्ली NCR में आज यानी 18 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि दिल्ली एनसीआर सहित वेस्ट यूपी के अंदर आज यानी 18 मई को हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में रहेगा इतना आज तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी के साथ यूपी का तापमान भी 42 डिग्री के पार भी जा सकता है. राजधानी में 19 मई तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : Railways ने नया ऐप किया लॉन्च,कंफर्म टिकट के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं,पढ़ें डिटेल

पहाड़ी राज्यों में शनिवार तक खराब रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के कारण पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों (उत्तर काशी,चमोली, बागेश्वर) में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है. ये मौसम शनिवार तक खराब रह सकता है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है.मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

राजस्थान,गुजरात में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

आज राजस्थान में भी लू,आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुजरात,महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है.राजस्थान के जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में हड़कंप मचाने को तैयार है Hyundai Ioniq 5 EV, भारत में कार की डिलीवरी हुई शुरू, जानें पूरी डिटेल

0

Hyundai Ioniq 5 EV : कोरियाई वाहन निर्माता कम्पनी हुंडई ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए हुंडई Ioniq 5 EV की डिलीवरी शुरू कर दी है. इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. जिसके बाद से ही ग्राहक इस कार का इंतजार कर रहे थे. बता दें, भारत में Hyundai Ioniq 5 कंपनी की दूसरी पेशकश है. वहीं, इसकी बुकिंग कुछ महिने पहले ही 1 लाख रुपए से स्टार्ट कर दी गई थी. ऐसे में अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में डिटेल जानते हैं.

Hyundai Ioniq 5 EV
Hyundai Ioniq 5 EV

इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है यह कार

अगर आप हुंडई Ioniq 5 को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको यह कार तीन अलग-अलग रंग – व्हाइट, ब्लैक और एक्सक्लूसिव मैट सिल्वर में मिलेगा. वही, इसे इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो किआ EV6 में पहले से ही मौजूद है.

ये भी पढ़ें : 120KM की रेंज के साथ Yamaha ने लॉन्च किए 2 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, दमदार फीचर्स से साथ लुक भी है शानदार

Hyundai Ioniq 5 EV : बैटरी पैक और रेंज

इसमें 72.6 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जिसे 350kw DC चार्जर से चार्ज करने पर केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाता है. साथ ही यह चार्जिंग स्टेशनों पर प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए 400V और 800V मल्टी-चार्जिंग के साथ मल्टी-चार्जिंग सिस्टम से लैस है. वहीं, यह सिंगल चार्ज में 631 किमी का रेंज देने में सक्षम है.

कैसा है इसका फीचर्स

Hyundai Ioniq 5 EV 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आता है. साथ ही इसमें तीन साल के फ्री ब्लूलिंक सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है. इसमें वॉयस असिस्टेंट, रिमोट सर्विसेज, एसओएस/इमरजेंसी असिस्टेंस, लो टायर प्रेशर नोटिफिकेशन, स्थान आधारित सेवाएं आदि मौजूद है. वही, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम (VESS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB), सभी चार डिस्क ब्रेक, मल्टी टक्कर-परिहार ब्रेक (MCB) और पावर आदि दिया गया है.

Hyundai Ioniq 5 EV : कीमत

हाल ही में कम्पनी ने इस कार की प्री बुकिंग शुरू किया था, जिसमें ग्राहक को एक लाख रुपए की राशि भुगतान करना था. वहीं, इसकी वास्तविक कीमत 44.95 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

120KM की रेंज के साथ Yamaha ने लॉन्च किए 2 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, दमदार फीचर्स से साथ लुक भी है शानदार

0

Yamaha Electric Two Wheelers : वर्तमान समय में ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर खूब क्रेज दिखाई पड़ रहा है. नई से लेकर पुरानी कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार व्हीकल को पेश कर रही है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने दो नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स Yamaha Booster Easy और Yamaha Booster S-pedelec को मार्केट में पेश कर दिया है. बता दें, दोनों वाहनों को भारत नहीं यूरोप में लॉन्च किया गया है. इनमें से पहले वाला इलेक्ट्रिक ई-बाइक और बाद वाला इलेक्ट्रिक मोपेड है.

Yamaha Electric Two Wheelers
Yamaha Electric Two Wheeler

ऐसे में अगर आप भी इन दोनों ई व्हीकल में से किसी एक को खरीदने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको केक बार में जान लेना आवश्यक है. बता दें, कम्पनी ने Yamaha Booster Easy की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा और Booster S-pedelec ई-मोपेड की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा तय की गई है. ये सिंगल चार्ज में 120km की दूरी तय करने में सक्षम है. साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Maruti XL7 : इनोवा और किआ कैरेंस को चित करने आ रही मारुति की SUV कार, कम कीमत में फीचर्स मचाएगा बवाल

इसकी टॉप स्पीड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस वाहन में एक ऑटोमेटिक सपोर्ट मोड मिलता है, जो उबर खाबड़ रास्तों पर चढ़ाई करने के लिए एक्स्ट्रा पावर देता है. वहीं, बात करें इसके टॉप स्पीड कि तो बता दें, बूस्टर ईजी 25 किमी/घंटा का टॉप स्पीड प्रदान करती है, जिसे चलाने में लाइसेंस का झंझट नहीं होगा. वहीं, बूस्टर एस-पेडेलेक 45 किमी/घंटा का टॉप स्पीड देने में सक्षम है. ये दोनों मॉडल 75Nm तक का पीक टार्क जनरेट करेगा.

Yamaha Electric Two Wheelers: फीचर्स

कातिलाना लुक के साथ मार्केट में धमाल मचाने वाली इस बाइक में Supernova हेडलाइट और Koso LED टेल-लाइट दी गई है. Booster Easy में 1.7-इंच का LCD डिस्प्ले मौजूद है तो वहीं, S-pedelec में 2.8-इंच का कलर डॉट-मैट्रिक्स TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, वाहन की गतिविधि को देखने के लिए इसे फोन से कनेक्ट भी किया जा सकता है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इनकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे कुछ ही महीनों में लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में बढ़ोतरी के बाद आज गिरावट दर्ज की गई है. आज यानि 18 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 56900 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61570 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62060 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56450 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56900 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61570 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62060 रूपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 56900 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 61570 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 62060 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 18 मई को 1 किलो चांदी का भाव 74600 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 75100 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें : Post Office की इस धांसू स्कीम में मात्र 100 रूपए जमा करने पर मिल रहा तगड़ा ब्याज,पढ़ें पूरी जानकारी

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Interesting Fact : आखिर महिलाएं क्यों नहीं पहनती है पैरों में सोने की पायल, तथ्य जानकर चौंक जाएंगे आप, पढ़ें डिटेल

0

Interesting Fact : अगर आपने कभी गौर किया होगा तो देखा होगा कि महिलाएं कमर से नीचे सोने का आभूषण नहीं पहनती है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल आता होगा आखिर महिलाएं पैरों में चांदी का ही पायल क्यों पहनती है. सोना का क्यों नहीं? जबकि, चांदी सोने से काफी सस्ती भी है. जी हां भले ही सोने का कीमत अधिक है लेकिन इसे पैरों में नहीं पहना जाता है. इसका मुख्य वजह जानकर आप चौंक उठेंगे. दरअसल, हमारे समाज में पायल पहनने का चलन सदियों से चलता आ रहा है. यह पैरों की शोभा होती है, परंतु पैरों में चांदी की पायल पहनने की मुख्य वजह है कि चांदी ठंडी होती है और सोना गर्म होता है.

Interesting Fact
Interesting Fact

पैरों में क्यों नहीं पहना जाता है सोने का आभूषण

ऐसा माना जाता है कि चांदी पैरों के जरिए सिर और शरीर को ठंडक पहुंचाती है. साथ ही शास्त्रों के मुताबिक, चांदी में चंद्रमा का वास होता है. वहीं, सोने में लक्ष्मी मां का वास होता है. जिस वजह से पैरों में लक्ष्मी मां को नहीं पहना जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसे धन की हानि होती है. और यही वजह है कि पैरों में सोने का आभूषण नहीं पहना जाता है.

Interesting Fact : क्या कहता है शास्त्र

हिंदू शास्त्रों में उल्लेखित वाक्यों के अनुसार, महिलाओं के सोलह श्रृंगार में पायल का अहम स्थान होता है. साथ ही इसमें कमर के नीचे चांदी और कमर के ऊपर सोना पहनने की ही बात लिखी गई है. बता दें, चांदी शरीर में खून के प्रवाह को भी सही करता है. साथ ही इससे हड्डियां मजबूत होती है.और यही कारण है कि महिलाएं पैरों में चांदी पहनती हैं.

ये भी पढ़ें : OPSC AMO Recruitment 2023 : आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

Light Weight Mangalsutra : डेली यूज में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये लाइटवेट मंगलसूत्र, डिजाइन इतना खूबसूरत कि हर ड्रेस के साथ जाचेगा

Light Weight Mangalsutra : किसी भी शादी सुदा महिला के लिए उसका मगलसुत्र सबसे पवित्र होता है. इससे उनकी आस्थाएं, विश्वास आदि जुड़ी होती है, जिस वजह से भारतीय हिंदू संस्कृति में इसका स्थान सबसे ऊपर है. वर्तमान समय में मार्केट में मंगलसूत्र के कई डिजाइंस मौजूद है, जिसे महिलाएं खूब पसंद करती हैं. लेकिन अगर आपको ज्यादा भारी भड़कम मंगलसूत्र पहनने का मन नहीं हैं तो आप लाइट वेट मंगलसूत्र भी पहन सकती है. ये मंगलसूत्र दिखने में जितने छोटे होते हैं इनका डिजाइन उतना ही खूबसूरत होता है. ऐसे में चलिए इनके कुछ लेटेस्ट डिजाइन को देखते हैं, जो इन दिनों मार्केट में काफी ट्रेंड कर रहा है.

Light Weight Mangalsutra
Light Weight Mangalsutra

गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन (Light Weight Mangalsutra)

Light Weight Mangalsutra
Light Weight Mangalsutra

अगर आपको ज्यादा भारी ज्वैलरी पहनना पसंद नहीं है तो आप गोल्ड से बने इन ट्रेंडी और खूबसूरत मंगलसूत्र डिजाइन पर एक नजर डाल सकते हैं. इस मंगलसूत्र को ऑफिस, कॉलेज जाने वाली महिलाएं ज्यादा पहनना पसंद करती हैं. इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Fennel Seeds Benefits : वजन घटाने से लेकर हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक हैं ये गुणकारी सौंफ, जानें सेवन का सही तरीका

गोल्ड स्टोन मंगलसूत्र डिजाइन (Light Weight Mangalsutra)

Light Weight Mangalsutra
Light Weight Mangalsutra

इन दिनों गोल्ड पर स्टोन इंसर्ट किया हुआ मंगलसूत्र काफी ट्रेंड में है. यह दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उससे कई गुना ज्यादा महंगा भी होता है. ऐसे में आप इसे रोजाना पहनने के लिए खरीद सकते हैं. यकीन मानिए यह किसी भी ड्रेस के साथ काफी खूबसूरत लगेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fennel Seeds Benefits : वजन घटाने से लेकर हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक हैं ये गुणकारी सौंफ, जानें सेवन का सही तरीका

Fennel Seeds Benefits : हमारे प्रकृति में ऐसे कई चीज मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल अनेकों तरह से किया जाता है. जिसमें एक नाम सौंफ (Fennel Seeds) का भी है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल मसाले के रूप में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. साथ ही आपने कभी गौर किया होगा तो आपको मालूम होगा कि यह माउथ फ्रेशनर का भी काम करता है. जब भी आप किसी होटल में खाना खाने जाते हैं तो वहां निश्चित रूप से सौंफ दिखाई पड़ता होगा.

Fennel Seeds Benefits
Fennel Seeds Benefits

दरअसल इसका मुख्य कारण यह कि सौंफ पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने का प्राचीन उपाय है. सौंफ औषधीय गुणों (Medicinal Benefits) से भरपूर होती है. इसमें कैल्शियम, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. सौंफ वजन घटाने से लेकर हृदय को स्वास्थ रखने तक में मदद करती है. साथ ही इसके सेवन से त्वचा संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिलती है. ऐसे में चलिए इससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें : Cranberry Juice For Weight Loss : बढ़ते वजन से हो गए हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी जूस, तेजी से होगा वेट लॉस

Fennel Seeds Benefits : वजन घटाने में है सहायक

अगर आप अपने बढ़ते मोटापे से परेशान हो गए हैं तो आप अपनी डाइट में सौंफ को शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसके छोटे छोटे बीजों में एनेथोल मौजूद होते हैं जो भूख को कम करने में मदद करता है. ऐसे में अगर आप नियमित रूप से सौंफ की चाय पीते हैं तो आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है.

Fennel Seeds Benefits : हृदय को स्वस्थ रखने के लिए

सौंफ में फाइबर का गुण मौजूद होता है, जो हृदय के रोगों के जोखिम को कम करने में मदद करता है. इन बीजों में मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे अन्य पोषक तत्व भी होते हैं. यह हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

त्वचा के लिए है चमत्कारी

सौंफ में सेलेनियम, कैल्शियम और जिंक जैसे मिनरल पाए जाते हैं जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में ऑक्सीजन को मेंटेन रखने में सहायक होते हैं. त्वचा पर चकत्ते और रूखेपन से निजात दिलाने में सौंफ बहुत फायदेमंद होता है. इसके लिए आपको अपने त्वचा पर सौंफ के बीजों से बना लेप लगाना होगा.

Note: इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए इसको अजमाने से पहले सम्बंधित डॉक्टरों से सलाह अवश्य लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Oven Under 5000: कम कीमत में तुरंत खरीद लीजिये ये शानदार ओवन, मिनटों में बना सकेंगे मनपसंद खाना, पढ़ें डिटेल

0

Oven Under 5000: अगर आप बेक और ग्रिल खाने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ शानदार ओवन लेकर आ गए हैं. इन्हें कहीं भी इस्तेमाल किया जाता है. दिखने में ये काफी लाइटवेट वाले हैं. इन्हें कहीं फिट करना बहुत आसान हैं तो चलिए हम आपको रेंज में आने वाले कुछ शानदार ओवन्स के बारे में बता देते हैं.

Agaro Marvel 19L Oven

Oven Under 5000
Oven Under 5000

इस ओवन की मदद से कुछ ही मिनटों में टेस्टी डिश और स्नैक्स तैयार कर सकती हैं. इसमें एक हीटिंग टैमपर्ड ग्लास दिया गया है. यह ओवन कन्वेक्शन के साथ आता है. इसमें रेडी अलार्म भी दिया गया है. जो डिश के तैयार होते ही खुद ही बजने लगता है. इसकी कीमत 3297 रुपये हैं. इसे अमेजन से लिया जा सकता है.

Bajaj Majesty 1603 Oven Toaster

Oven Under 5000
Oven Under 5000

ये 250 डिग्री तक गर्म करने की क्षमता रखता है. इसमें ग्रिल्ड सैंडविच बनाने में बहुत कम समय लगता है. इसमें भी कुकिंग टाइमर दिया गया है. जिसके कारण ये बजने लगता है और ओवन खुद ही बंद हो जाता है. इसमें 1200 वॉट की पावर के साथ हीटिंग एलिमेंट प्रदान किये जा रहे हैं. इसकी अमेजन पर कीमत 3888 रुपये है.

Pigeon By Stovektaft Oven

ये ओवन 16 की क्षमता के साथ पेश किया जाता है. इस ओवन में किसी मनपसंद डिश को मिनटों में तैयार किया जा सकता है. इसमें 4 हीटिंग विकल्प दिये गए हैं. साथ ही इसमें ऑटोमेटिक बंद होने की सुविधा भी प्रदान की गई है. इसकी कीमत अमेजन पर 3,883 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Skyworth TV: तगड़ी विजुअल्स क्वालिटी के साथ आता है ये स्मार्ट टीवी, स्पेसिफिकेशन भी हैं कमाल के, पढ़ें डिटेल

Borosil Prima Oven Toaster Griller

इसकी कैपिसिटी 22 लीटर की है. इसमें आपको कई सारे मोड्स दिये जाते हैं. इस माइक्रोवेव ओवन में टाइम सिलेक्शन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. इस ओवन के साथ कूकिंग ट्रे, वायर ग्रिल कम बारक्यू ट्रे और 4 स्केवर रोड्स के साथ ही कूकिंद ट्रे टॉम्ब मिल जाते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 2469 रुपये है. इसे ऑफर्स में लेने पर ये कम कीमत में पड़ जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cranberry Juice For Weight Loss : बढ़ते वजन से हो गए हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी जूस, तेजी से होगा वेट लॉस

Cranberry Juice For Weight Loss : इस भाग दौड़ भरी लाइफ में इंसान खुद का सही से ख्याल नहीं रख पाता है जिस वजह से लोगों का वजन तेजी से बढ़ने लगता है. मोटापा बढ़ने के बाद इंसान को खुद पर शर्म आने लगती है या यूं कहें कि लोग उनका जीना मुश्किल कर देते हैं. और यही कारण है कि वे जल्दी से वजन को कम करने के लिए मार्केट में मिल रहे किसी अनहेल्थी प्रोडक्ट का सेवन करना शुरू कर देते हैं. क्योंकि जिम, योगा करके वजन को कम करना किसी चुनौती से कम नहीं है. इस जर्नी में अच्छे-अच्छों का पसीना निकल आता है और कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं आता.

Cranberry Juice For Weight Loss
Cranberry Juice For Weight Loss

हालंकि, जल्दीबाजी में यह चीज आपके सेहत पर काफी बुरा प्रभाव डालता है और आगे चलकर यह किसी भयंकर बीमारी का रूप भी ले सकता है. ऐसे में क्यों न आप जिम में पसीना बहाने के साथ साथ कुछ देशी नुस्खा भी ट्राई करें. जी हां आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप जल्दी से आपका वजन कमा सकते हैं और खास बात यह है कि इससे आपके सेहत पर बिलकुल भी गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा. वेट लॉस के लिए आप अपनी डाइट में क्रैनबेरी का जूस शामिल कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे आप को ये फायदा पहुंचा सकते हैं.

वजन घटाने में चमत्कारी है क्रैनबेरी

क्रैनबेरी के जूस को फाइबर का अच्छा स्रोत माना जाता है. ऐसे में अगर आप फाइबर का सेवन करते हैं तो आपका पेट लंबे समय तक भरा भरा महसूस होगा और एक्स्ट्रा फूड खाने की इच्छा नहीं होगी. और जब आप फालतू खाना खाएंगे ही नहीं तो वजन और फैट दोनों ही घटाने में मदद मिलेगी.क्रैनबेरी जूस में विटामिन सी की मात्रा होती है जो शरीर में बायो एक्टिव कंपाउंड की तरह काम करता है. ये शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालने का काम करता है. इससे इम्यूनिटी बूस्ट की भी क्षमता होती है.

ये भी पढ़ें : Vat Savitri Vrat : वट सावित्री व्रत पर पत्नी को गिफ्ट करें चांदी की ये खूबसूरत पायल, डिजाइन देख खुशी से झूम उठेंगी

Cranberry Juice For Weight Loss: घर पर बनाएं क्रैनबेरी का जूस

आवश्यक सामग्री

क्रैनबेरी 200 से 300 ग्राम
आंवला दो से तीन पीस
नमक स्वाद अनुसार
जीरा पाउडर आधा छोटी चम्मच

Cranberry Juice For Weight Loss: बनाने की विधि

  • घर पर क्रैनबेरी का जूस बनाने के लिए सबसे पहले क्रैनबेरी और आंवला के बीजों को निकालकर अलग कर लें.
  • इसके बाद ब्लेंडर में क्रैनबेरी और आंवला को डालकर पीस लें.
  • जब दोनों चीजें अच्छी तरह से पिस जाए तो इसमें थोड़ा सा पानी डाल दें.
  • जाके बाद इसे छलनी की मदद से छान लीजिए.
  • अब इसमें आप स्वाद अनुसार नमक और जीरा पाउडर डालें.
  • अब एक गिलास में जूस डालकर और इसमें आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा जूस का लुफ्त उठाएं.

Note: इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए इसको अजमाने से पहले सम्बंधित डॉक्टरों से सलाह अवश्य लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Skyworth TV: तगड़ी विजुअल्स क्वालिटी के साथ आता है ये स्मार्ट टीवी, स्पेसिफिकेशन भी हैं कमाल के, पढ़ें डिटेल

0

Skyworth TV: अगर आप किसी ऐसे स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं जिसमें विजुअल्स एकदम कमाल के मिलते हों तो हम आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी लेकर आ गए हैं. इसमें पतले बेजल्स प्रदान किये जाते हैं. जिनकी वजह से ये काफी शानदार व्यूइंग क्वालिटी देती है तो चलिए जान लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.

Skyworth TV स्पेसिफिकेशंस

Skyworth TV
Skyworth TV

Skyworth TV के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. ये डुअल-कोर A55 + डुअल-कोर A75 चिपसेट प्रोसेसर से संचालित है. इस क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ही इसमें डिमिंग का फीचर भी दिया गया है. इसमें डायनामिक लिरिक्स स्क्रीन दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 48Gbps HDMI 2.1 के साथ यूएसबी 3.0 इंटरफेस दिया जा रहा है. स्काईवर्थ के लाइनअप में शामिल हुई इस टीवी में ऑटोमेटिक लो लेटेंसी की सुविधा भी दी गई है. इसमें 4K 240Hz रिफ्रेश रेट, वेरिएबल रिफ्रेश रेट दिया जाता है.

ये है टीवी की खासियत

Skyworth TV

Skyworth स्मार्ट टीवी Wallpaper TV 85A7D में वॉलपेपर सेट करने पर यह एक पेटिंग फ्रेम के समान दिखाई देती है. इसकी मोटाई महज 39.9MM है. 85 इंच में पेश की जाने वाली ये टीवी ब्लूटूथ स्पीकर सपोर्ट के साथ आती है. इसे स्मार्टफोन के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 14 के दाम आए नीचे,फिर नहीं मिलेगा इतने सस्ते में खरीदने का मौका

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने फिलहाल इस टीवी को चाइना में लॉन्च किया है. जहां इसकी कीमत 13,999 युआन (करीब 1.65 लाख रुपये) रखी गई है. हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. कुछ लोगों का कहना है आगामी कुछ माह में ये इंडिया में पेश किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल