Home Blog Page 706

Vivo Y02t 4G: जल्द ग्रैंड एंट्री करेगा विवो का ये दमदार स्मार्टफोन, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

0

Vivo Y02t 4G: चाइनेज कंपनी विवो भारत में अपने स्मार्टफोन सेगमेंट का विस्तार करने पर प्लानिंग कर रही है. खबर है कि आगामी Vivo Y02t 4G कुछ माह में एंट्री लेवर पर दस्तक दे सकता है. इस डिवाइस को हाल ही में TKDN सर्टिफिकेशन के साथ ही गीकबेंच डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है. ऐसे में इसके लॉन्च होने की संभावनाएं तेज हो गई हैं तो चलिए फिर इसके लॉन्च से पहले इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस और कीमत पर नजर डाल लेते हैं.

Vivo Y02t 4G स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Vivo Y02t 4G
image source-google

BIS में लिस्ट होने के बाद इस फोन के स्पेक्स जानने के लिए यूजर्स खासे उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. कंपनी की तरफ से इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई भी अपडेट आधिकारिक तौर पर नहीं दिया गया है लेकिन लीक्स के मुताबिक इस अपकमिंग हैंडसेट में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले जो कि एलसीडी पैनल बेस्ड हो सकती है. ये फोन MediaTek Helio Series चिपसेट से संचालित हो सकता है. हालांकि चिपसेट का कौन सा मॉडल होगा इसके बारे में कहना फिलहाल मुश्किल है.

बैटरी – कैमरा

Vivo Y02t 4G
image source-google

Vivo Y02t 4G में 5,000 MAh की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. वहीं इसका संभावित कैमरा 13 मेगापिक्सल सेल्फी के लिए जबकि रियर पैनल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Gem shopping website: इस वेबसाइट पर कौडियों में हो रही है सेल, फ्लिपकार्ट और अमेजन के छूटे पसीने, पढ़ें

Vivo Y02t 4G BIS पर लिस्ट

विवो का आगामी फोन मॉडल नंबर V2254 के साथ लिस्ट किया गया है लेकिन लिस्ट के अलावा इसके बारे में कुछ भी अपडेट नहीं है. लीक्स से जितनी जानकारी सामने आई है. उसमें कुछ खास फीचर्स नहीं देखें गए हैं. आने वाले दिनों में कंपनी इस फोन की कीमत और लॉन्च की जानकारी दे सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Paan Thandai: चिलचिलाती गर्मियों से राहत दिलाएगा स्वादिष्ट पान ठंडई, ऐसे हो जाएगा झटपट तैयार

Paan Thandai: गर्मियों का मौसम चल रहा है और उसके साथ ही हर घर में पीने खाने में कुछ ना कुछ ठंडा जरूर बनता रहता है. ऐसे में आप भी बढ़ती गर्मी में राहत पाना चाहते है, तो आपके लिए लेकर आए है एक स्पेशल रेसिपी और वो है पान ठंडाई. तो चलिए जानते है कैसे बनाते है पान की ठंडाई-

आवश्यक सामग्री (Paan Thandai)

दूध- 1 लीटर
पान के पत्ते- 2 से 3
गुलाब की पंखुड़ियां- 2 टेबल स्पून
सौंफ- 2 टी स्पून
खसखस- 1 टी स्पून
बादाम- 1/2 कप
काजू- 1/2 कप
मगज के बीज- 2 टी स्पून
इलायची- 2 से 3
काली मिर्च- 1 टी स्पून
चीनी- स्वादानुसार

ये‌ भी पढ़ें:Summer Drink: गर्मियों का मजा दोगुना करेगी स्वाद से भरपूर नींबू का शरबत, झटपट पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले पान के पत्ते धोकर साफ करें और फिर उन्हें सूखे कपड़े से पोछकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.

इसके बाद काजू, बादाम को भी काट लें.अब एक बड़ा बर्तन लें और उसमें खसखस, इलायची, काजू, बादाम, मगज के बीज, सौंफ, गुलाब की पंखुड़ियां और काली मिर्च सभी को डाल दें.

इसके बाद इसमें पानी डालें और सारी सामग्रियों को लगभग 2 घंटे तक पानी में ही भिगोकर रख दें.
अब तय समय के बाद सारी सामग्रियों को निकालें और उन्हें मिक्सर ग्राइंडर में शिफ्ट कर दें.

इसके बाद पान के पत्ते भी मिक्सर जार में डाल दें. इसमें स्वादानुसार चीनी डाल दें और ढक्कन लगाकर अच्छी तरह से ग्राइंड करें.

अगर सामग्री ज्यादा लग रही है तो उसे एक बार में ही ब्लेंड करने के बजाय दो या तीन बार में भी पीस सकते हैं.

जब सभी चीजों का पेस्ट तैयार हो जाए तो उन्हें निकालकर एक बर्तन में अलग रख दें.

अब दूध लें और उसे गर्म कर लें.
अब दूध को ठंडा होने के लिए रख दें.आप चाहें तो पहले से पके हुए ठंडे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ठंडे दूध को एक बर्तन में डालें और उसमें तैयार किया गया पेस्ट डालकर चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिला लें.इसके बाद कुछ वक्त के लिए पान ठंडाई को फ्रिज में ठंडी होने के लिए रख दें.

ठंडाई जब चिल्ड हो जाए तो उसे सर्विंग गिलास में डालें और ऊपर से बादाम कतरन डालकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gem shopping website: इस वेबसाइट पर कौडियों में हो रही है सेल, फ्लिपकार्ट और अमेजन के छूटे पसीने, पढ़ें

0

Gem shopping website: अक्सर आपने ई-कॉमर्स साइट्स से खरीददारी करने पर ऑफर्स लिये होंगे लेकिन क्या आपको पता है. एक ऐसी भी साइट है, जिस पर इन साइट्स से भी अधिक डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है. इस वेबसाइट से लोग दे दनादन खरीददारी कर रहे हैं. खास बात हैं यहां से सामान खरीदने पर आपको क्वालिटी की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी है तो चलिए इस वेबसाइट के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दे देते हैं.

इस वेबसाइट पर मिल रही है छूट

जिस वेबसाइट के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसका डोमेन है gem.gov.in. इस साइट पर सभी प्रोडक्ट्स पर छूट प्रदान की जा रही है. फ्लिपकार्ट और अमेजन की तुलना में यहां बेहद सस्ता सामान सेल किया जा रहा है. इन ई-कॉमर्स साइट्स के मुकाबले यहां तकरीबन 10 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

सरकारी साइट पर है मौका

Gem shopping website
Gem shopping website

ये वेबसाइट सरकार के द्वारा ऑपरेट की जाती है. यहां सामान के प्राइस तो कम हैं ही साथ ही क्वालिटी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. इस साइट पर करीब 22 प्रोडक्ट्स ऐसे हैं. जिन्हें बहुत कम कीमत पर सेल किया जा रहा है. खबर के मुताबिक इस सरकारी शॉपिंग पोर्टल से विगत कुछ माह में लाखों लोगों ने दे दनादन खरीददारी की है. इसकी पुष्टि 2021-22 में हुए आर्थिक सर्वे में की गई थी.

ये भी पढ़ें- AC Side effects: एसी इस्तेमाल करने से होते हैं ये खतरनाक नुकसान, जानकर खिसक जाएगी पैरों से जमीन, पढ़ें

ये सामान हैं उपलब्ध

इस सरकारी साइट पर मेडिकल,फर्नीचर, फायर सेफ्टी, सारस कलेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कैटेगरी में सामान मौजूद है. इससे खरीददारी करने के लिए gem.gov.in पर विजिट करना है. फिर जिस भी कैटेगरी में खरीददारी करना चाहते हैं. उसे सिलेक्ट कर लेना है. जिस भी सामान को खरीदेंगे उसके लिए पेमेंट विकल्प आपके सामने आ जाएगा. पेमेंट करने के बाद कुछ दिनों में सामान आपके घर डिलिवर कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Indian Railways: स्टेशनों पर पीले रंग के बोर्ड पर ही क्यों लिखा होता है स्टेशन का नाम,जानें रोचक कारण

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे कि लगभग 13000 ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं भारतीय रेलवे को दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है जब आप यात्रा करते होंगे तो अक्सर देखे होंगे कि रास्ते में जो स्टेशन पड़ते हैं उन स्टेशनों पर स्टेशन का नाम जिस साइन बोर्ड पर लिखा हुआ होता है,उसका कलर पीला क्यों होता है,आज हम इसके बारे में आपको रोचक जानकारी देने वाले हैं.

रेलवे स्टेशन पर इसलिए पीले कलर का होता है साइन बोर्ड

आंकड़े के मुताबिक भारत में छोटे- बड़े रेलवे स्टेशनों की संख्या 7000 है. इन स्टेशनों पर लगे हुए साइन बोर्ड आपको पीले कलर के ही दिखेंगे कोई दूसरा कलर नहीं दिखेगा. साइन बोर्ड पीले कलर इसलिए लगाए जाते हैं कि यात्रियों और ट्रेन के लोको पायलट को यह कलर दूर से ही दिख जाते हैं.पीले कलर के बैकग्राउंड में ब्लैक कलर से लिखा हुआ स्टेशन का नाम काफी साफ दूर से दिख जाता है.

ये भी पढ़ें : Railways ने नया ऐप किया लॉन्च,कंफर्म टिकट के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं,पढ़ें डिटेल

Indian Railways
Train Ticket

पीले कलर के पीछे वैज्ञानिक कारण

वहीं पीले कलर के पीछे वैज्ञानिक कारण की बात करें,पीले कलर की वेवलेंथ 570 से 590 नैनोमीटर होती है और इसका लेटरल पेरीफेरल विजन रेड कलर से 1.24 गुना ज्यादा होता है. इसलिए पीले कलर के साइन बोर्ड रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाते हैं.

मथुरा है सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन

मथुरा देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है.उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले इस जंक्शन के द्वारा 7 अलग-अलग रूटों के लिए ट्रेनें गुजरती हैं. इस जंक्शन पर कुल 7 प्लेटफार्म बनाए गए हैं. मथुरा जंक्शन के पर पहली बार 1875 में ट्रेन चलाई गई थी.जानकारी के मुताबिक मथुरा रेलवे जंक्शन देश के उन रेलवे स्टेशनों में से एक है जो सबसे ज्यादा रेलवे टिकट की बुकिंग करते हैं. रेलवे स्टेशन के द्वारा पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण यानी देश के चारों कोनों के लिए ट्रेन पकड़ी जा सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

AC Side effects: एसी इस्तेमाल करने से होते हैं ये खतरनाक नुकसान, जानकर खिसक जाएगी पैरों से जमीन, पढ़ें

0

AC Side effects: गर्मियों के सीजन में एसी का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है. एसी इस्तेमाल करने के बहुत से नुकसान होते हैं जो हमें लॉन्ग टर्म में काफी परेशानी में डाल देते हैं. भले ही आज के समय हम खूब एसी यूज करते हैं लेकिन इस पल भर के सुख के लिए हमारी बॉडी को कई प्रोब्लम्स हो रही होती हैं. अगर आप भी खूब एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि अत्यधिक एसी यूज करने पर हमारी बॉडी पर क्या असर पड़ता है.

बुखार या सर्दी जुकाम की जड़ है एसी

AC Side effects
AC Side effects

अगर आप नॉर्मन टाइम एसी में बिताते हैं तो ये खतरे वाली बात नहीं है हालांकि जो लोग अत्यधिक एसी की कूलिंग में रहते हैं. उनके लिए ये नुकसान देह साबित हो सकता है. ज्यादा एसी इस्तेमाल करने से हमारे बीमार पड़ने की संभावनाएं बन जाती हैं. बुखार या सर्दी जुकाम की जड़ भी एसी ही है.

जोड़ों में दर्द

एक्सपर्ट्स मानते हैं कुछ लोगों को ज्यादा एसी की कूलिंग कंज्यूम करने से जोड़ों में दर्द होने लगता है. ये प्रोब्लम आगे चलकर बढ़ सकती है और कई बीमारियों की जड़ बन सकती है.

त्वचा में रूखापन होने का समस्या

हर कोई जानता है एसी हमारी बॉडी को डिहाइड्रेट करने का काम करता है. जिसके कारण हमारी स्किन में नमी की कमी आने लगती है. जिसके कारण हमें त्वचा में रूखापन होने का समस्या के संकेत आने लगते हैं. हालांकि ये लंबे समय तक एसी इस्तेमाल करने पर होता है.

मोटापा

एसी का इस्तेमाल करने से हमारी बॉडी को नियमित तौर पर तापमान नहीं मिल पाता है. इसके कम होने की वजह से बॉडी सक्रिय रूप से काम नहीं कर पाती है और यही आगे चलकर मोटापे की जड़ बन सकती है.

ये भी पढ़ें- Flipkart AC Sale: फ्लिपकार्ट की सेल में एसी बिक रहे हैं कौडियों के दाम, तुरंत खरीद लें फिर नहीं मिलेगा मौका

दिमाग पर भी पड़ता है असर

अत्यधिक एसी इस्तेमाल करने से हमारे दिमाग पर भी असर पड़ता है. इसके यूज से हमारे दिमाग की कोशिकाएं सिकुडने का खतरा बना रहता है. अक्सर आपने भी नोटिस किया होगा जब आप कई घंटे तक एसी में रहते हैं तो आपको चक्कर टाइप आने लगते हैं.

नोट- ये जानकारी इंटरनेट के आधार पर लिखी गई है. इसे पेशेवर सलाह के तौर पर न लें साथ ही इस परिस्थिति में चिकित्सिक से सम्पर्क करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart AC Sale: फ्लिपकार्ट की सेल में एसी बिक रहे हैं कौडियों के दाम, तुरंत खरीद लें फिर नहीं मिलेगा मौका

0

Flipkart AC Sale: गर्मियों के सीजन में हर किसी को एसी की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोग बजट में फिट न होने की वजह से खरीददारी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वह ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल के शुरू होने का इंतजार करते हैं. सेल में एसी अपनी असल कीमत पर मिल जाती है. हम आपके लिए एक बेहतरीन एसी लेकर आए हैं. जिसे फिलहाल फ्लिपकार्ट एसी सेल में बहुत कम दाम में अपनाया जा सकता है. ये मौका सीमित समय के लिये दिया जा रहा है तो चलिए फिर बताते हैं इसके बारे में.

इस एसी पर मिल रही है बंपर छूट

Flipkart AC Sale
Flipkart AC Sale

फ्लिपकार्ट की इस सेल में लॉयड की एक टन क्षमता वाली एसी पर छूट प्रदान की जा रही है. कम बजट में एयर कंडीशनर खरीदने वाले लोगों के लिए ये सेल बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. इस पर ऑफर्स के साथ ही एक्सट्रा बचत भी की जा सकती है. इस पर 4 हजार रुपये की एक्सचेंज ऑफर के साथ भी बचत की जा सकती है. वहीं SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 10 फीसद की और बचत की जा सकती है.

इतनी है असल कीमत

Lloyd की 1 टन 2 स्टार स्पिलिट एसी की असल कीमत कहने को तो 38,000 रुपये है हालांकि 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इसे फिलहाल 28,000 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है. सारे ऑफर्स को लगाकर आप भारी-भरकम बचत कर सकते हैं. इस एसी को EMI पर खरीदने का विकल्प भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस पर कंपनी की तरफ से 5 साल की मैन्युफैक्चर वारंटी भी प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Noise colorfit pulse 3: बहुत कम कीमत में आपकी होगी ये धांसू स्मार्टवॉच, बैटरी चलती है इतने दिन, देखें डिटेल

Lloyd एसी के स्पेसिफिकेशन

लॉयड की इस एसी के फीचर्स की बात करें तो इसे BEE2 रेटिंग प्रदान की गई है. इसमें मैन्यूल बटन नहीं दिया गया है. इसे रिमोट के जरिये ऑपरेट किया जा सकता है. दूसरी एसी के मुकाबले ये बहुत कम बिजली की खपत करती है. इसमें कॉपर एनर्जी इफिशियेट कूलिंग तकनीक की सुविधा दी गई है. इस पर रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी दी जा रही है. 7 दिनों तक इसे रिटर्न करके पैसा रिफंड ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bullet-Pulsar को कीजिए बाय! कातिलाना लुक के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रही Hero Karizma XMR, जानें क्या होगा इसमें खास

0

Hero Karizma XMR : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन Karizma XMR 2023 से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस बाइक को हाल ही में हुए एक डीलर इवेंट में पेश किया था. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी के तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Hero Karizma XMR
Hero Karizma XMR

बता दें, हीरो मोटोकॉर्प Karizma XMR को वैल्यू फॉर मनी बाइक के तौर पर पेश करेगी. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं, इसका लुक काफी शानदार और आकर्षक देखने को मिलेगा. वहीं, कंपनी इसमें धाकड़ इंजन का इस्तेमाल करने वाली है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जान लेना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें : मार्केट में हड़कंप मचाने को तैयार है Hyundai Ioniq 5 EV, भारत में कार की डिलीवरी हुई शुरू, जानें पूरी डिटेल

Hero Karizma XMR : डिजाइन

आने वाली इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक पुराने मॉडल से मिलता जुलता होगा. लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें फास्ट पैनलिंग और स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ आरामदायक राइडिंग के लिए स्टांस उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा प्यार मिलेगा.

कैसा होगा इसका इंजन

न्यू जनरेशन Karizma ZMR में कम्पनी 210cc इंजन का इस्तेमाल करने वाली है, जो 25 bhp पावर और 30एनएम टॉर्क जेनरेटर करने में सक्षम होगा. हालंकि, कंपनी ने अभी तक इसके इंजन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया है. वहीं, इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जायेगा.

Hero Karizma XMR: फीचर्स

बात करें हीरो करिज्मा जेडएमआर में मिलने वाले फीचर्स कि तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, राइड-बाय-वायर टेक, स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है. कहीं, कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद यह बाइक Bajaj Pulsar 250, Gixxer 250 और Dominar 250 जैसे बाइक्स को जोरदार टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Noise colorfit pulse 3: बहुत कम कीमत में आपकी होगी ये धांसू स्मार्टवॉच, बैटरी चलती है इतने दिन, देखें डिटेल

0

Noise colorfit pulse 3: आज कल अधिकतर लोग स्मार्टवॉच पहनने का शौक रखते हैं लेकिन सबकी कोशिश रहती है किफायती कीमत पर कोई बढ़िया स्पेक्स वाली स्मार्टवॉच हाथ लग जाए. अगर आप भी ऐसी चाहत पाले हुए हैं तो ये लेख आपके काम का है. हम आपके लिए एक शानदार वॉच लेकर आए हैं जो हाल ही में लॉन्च हुई है और हर लोगों को पसंद आ रही है. इसे Noise के द्वारा पेश किया गया है. इस वॉच का नाम है Noise colorfit pulse 3 तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

Noise colorfit pulse 3 स्पेसिफिकेशंस

Noise colorfit pulse 3
image-gonoise.com

नॉइज के द्वारा पेश की गई इस वॉच में कर्व्ड 2.5 डी ग्लास के साथ 1.96 इंच की बड़े डिस्प्ले प्रदान की गई है. पिछले वेरिएंट की तुलना ये डिस्प्ले साइज बड़ा है. वॉच में 170 से भी ज्यादा क्लाउड पर बेस्ड पर कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिये गए हैं. ये IOS 11 और एंड्रॉयड 9 पर काम करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5.3 ब्लूटूथ दिया गया है. नॉइज की ये वॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स अपने साथ लेकर आती है. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रैस मॉनिटर के साथ स्लीप ट्रैकर की सुविधा प्रदान की गई है.

बैटरी और अन्य खासियतें

Noise colorfit pulse 3
image-gonoise.com

इस स्मार्टवॉच में 3,300 MAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक एक चार्ज करने के बाद स्टैंडर्ड मोड में ये 30 दिनों तक चल जाती है जबकि क्लासिकल मोड में लगभग 7 दिनों का बैटरी बैकअप निकाल कर देती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में दो घंटे का समय लग जाता है. इसके साथ ही इस वॉच में कॉल रिजेक्शन, स्मार्ट डीएनडी, कैमरा शटर, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ फ्लैशलाइट की भी सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें- घर में लगवाएं Central AC, कूलिंग के मामले है एकदम चकाचक, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस वॉच को हाल में इंडिया में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 1,799 रुपये तय की गई है. जिसे ऑफर्स के साथ और कम कीमत में खरीदा जा सकता है. इस वॉच को अमेजन और कंपनी की आधिकारिक साइट gonoise.com से ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

घर में लगवाएं Central AC, कूलिंग के मामले है एकदम चकाचक, पढ़ें डिटेल

0

Central AC: गर्मियों के सीजन में बिना एसी के समय बिताना कितना मुश्किल होता है. हर कोई अच्छे से जानता है. ऐसे में गर्मी से निजाद पाने के लिए हर कोई अपनी-अपनी तरह से घर में कूलर, पंखे, एसी फिट करवाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जिन्हें घर में एक से अधिक एसी लगवाने की जरूरत होती है. जो बहुत मुश्किल काम होता है हालांकि, एक शर्त पर आप इस मुश्किल से बाहर निकल सकते हैं. अगर आप 2 बीएचके के फ्लैट में भी रहते हैं, तो एक सेंट्रल एसी ही आपके लिए जबरदस्त साबित होगा. आपको अलग कमरों के लिए दो एसी की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए फिर आपको Central AC के बारे में विस्तार से जानकारी दे देते हैं.

इतन आएगा खर्चा

Central AC
Central AC

मान लीजिए आपके किसी 2 बीएचके के फ्लैट में रहते हैं और चाहते हैं कि कोई ऐसा कारगर तरीका मिल जाए जो दोनों कमरों के साथ ही बाकी के स्पेस को भी ठंडा रखें तो आपके लिए सेंट्रल एसी लगवाने विकल्प शानदार है. सेंट्रल एसी फिट करवाने में अमूमन उतना ही खर्च आता है जितना कि हम विंडो या स्प्लिट एसी लगवाने में कर देते हैं. 2 बीएचके फ्लैट में सेंट्रल एसी फिट करवाने में तकरीबन 40,000 से लेकर 50,000 रुपये तक खर्च हो सकते हैं.

ऐसे करती है काम

आमतौर पर सेट्रल एसी विंडो या स्प्लिट एसी की तरह ही काम करती है लेकिन कई मामलों ये इनसे बेहतर साबित होती है. जैसे आपके पास दो रूम हैं तो आपको हर एक कमरे एसी फिट करवाना पड़ेगा जबकि ये एसी एक जगह फिट होगा और आपके दोनों रूम को कूलिंग से चकाचक कर देगा. साथ ही आपको ज्यादा तामझाम भी इकट्ठा नहीं करना पड़ेगा. इस एसी के लिए पूरे घर में डक्ट का यूज किया जाता है. जिसके सहारे कूलिंग घर के हर हिस्से में पहुंचती है. इसका फायदा ये है कि जगह-जगह ड्रिल करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ये भी पढ़ें- Oven Under 5000: कम कीमत में तुरंत खरीद लीजिये ये शानदार ओवन, मिनटों में बना सकेंगे मनपसंद खाना, पढ़ें डिटेल

बिजली की खपत भी कम

आपको जानकर आश्चर्य होगा सेंट्रल एसी आम एयर कंडीशनर की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करता है. कूलिंग के मामले में भी ये बढ़िया काम करता है. अगर आपको ये एसी फिट करवाना है तो आप इसकी खरीददारी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से कर सकते हैं या एसी लगाने वाले मैकेनिक के जरिये भी सेंट्रल एसी खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ragi Benefits : गर्मियों में घर पर बनाएं ये खास रागी अम्बाली ड्रिंक, बढ़ते वजन के साथ मिलेगा इन समस्याओं से निजात, जानें कैसे

Ragi Benefits : दक्षिण भारत के प्रमुख अनाजों में से एक रागी को माना जाता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिस वजह से लोग इसका सेवन करना पसंद करते हैं. साउथ इंडियन लोग रागी से रोटी, पराठा, बर्फी, लड्डू आदि चीजें बनाते हैं और उन्हें चाव से खाते हैं. इसके साथ ही गर्मियों में रागी से ड्रिंक भी तैयार किया जा सकता है. रागी से बने इस ड्रिंक को अम्बाली (Ragi Ambali Drink) कहते हैं. गर्मियों में इस ड्रिंक का सेवन करने से शरीर को ठंडक मिलती है. साथ ही यह वजह घटाने में भी सहायक होता है. ऐसे में अगर आप भी घर पर आसानी से इसका ड्रिंक बनाना चाहते हैं तो नीचे बताई गई विधि को फॉलो कर आसानी से बना सकते हैं.

Ragi Benefits
Ragi Benefits

इन समस्याओं से मिलेगा निजात

Ragi Benefits : वजन कम होना

अम्बाली ड्रिंक में हाई फाइबर और प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है. फाइबर के सेवन से अधिक समय तक पेट भरा भरा महसूस होता है और जब भूख ही नहीं लगेगी तो वजन बढ़ने का सवाल ही नहीं उठता है. यदि रोजाना सुबह खाली पेट आप रागी ड्रिंक पीते हैं, तो इससे जल्दी वजन कम होगा.

ये भी पढ़ें : Fennel Seeds Benefits : वजन घटाने से लेकर हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक हैं ये गुणकारी सौंफ, जानें सेवन का सही तरीका

कोलेस्ट्रॉल लेवल को करता है कम

अम्बाली के सेवन से पेट को ठंडक मिलने के साथ साथ शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता है. रागी में मौजूद फाइबर और कार्बोहाइड्रेट ब्‍लड में जमे कोलेस्ट्रॉल को ठीक करता है. इसके अलावा, रागी हृदय से संबंधित बीमारियों के लिए भी फायदेमंद है.

Ragi Benefits : घर पर बनाने की विधि

  • रागी अम्‍बाली जूस बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप अंकुरित रागी का आटा लें. इसे 2 से 3 कप पानी में डालकर पकाएं.
  • अच्छी तरह से आटा पकने के बाद इसका रंग गहरा भूरा दिखेगा.
  • अब पके हुए आटे को ठंडा करें. इसमें भुना हुआ जीरे का पाउडर, स्‍वादानुसार नमक, 1 कटा हुआ प्‍याज डालें.
  • अब इसमें 1 गिलास छाछ डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं.
  • इसके बाद 1-2 करी पत्‍ते और सरसों से तड़का लगाएं.
  • तड़का लगाते ही इसका स्वाद और बढ़ जायेगा. और अब आओ इस हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक का आनंद उठा सकते हैं.

Note: इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए इसको अजमाने से पहले सम्बंधित डॉक्टरों से सलाह अवश्य लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें