Home Blog Page 702

Benefits of Neem Leaves: गर्मियों में कई बीमारियों का चमत्कारी ईलाज है कड़वी नीम, पढ़ें इसके गज़ब के फायदे

Benefits of Neem Leaves:दुनिया भर में लाखों करोड़ों ऐसे पेड़ और पौधे हैं, जो केवल भोजन ही नहीं देते बल्कि इन्हे दवा के रूप में भी प्रयोग होते हैं. ऐसे ही पेड़ – पोधों में से एक है नीम का पेड़. मानव जीवन के सभी पहलुओं को बनाए रखने में मदद करने के लिए नीम का पेड़ काफी सही प्राकृतिक जड़ी बूटी हो सकता है. नीम एक बहुत ही अनोखा पेड़ है और इसकी पत्तियाँ पृथ्वी पर पाए जाने वाली सबसे जटिल पत्तियों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें:Mulberry benefits: गर्मियों में शहतूत खानें के फायदे जानकर हैरत में रह जाएंगे आप , पढ़ें इसके बेहतरी फायदे

गर्मियों में कई बीमारियों का चमत्कारी ईलाज है कड़वी नीम (Benefits of Neem Leaves)

नीम के पेड़ में 130 से भी अधिक विभिन्न जैविक रूप से सक्रिय यौगिक होते हैं, जो इसको बिभिन्न बीमारियों की दवा बनाता है. आइए जानते हैं नीम के क्या फायदे होते हैं और इसकी पत्तियों के फायदे किस प्रकार उठा सकते हैं.

नीम के एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण इसे शैम्पू और स्केलप क्लीनर में बहुत लोकप्रिय बनाते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह बालों की त्वचा को मजबूत करते समय हाइड्रेटेड रहने और डैंड्रफ़ को खत्म करने में मदद कर सकता है. यह एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण आपके बालों के रोम के स्वास्थ्य में भी सुधार करता है.

चाहे आप नीम पाउडर, पेस्ट, पत्तियां, सप्लीमेंट में या किसी अन्य रूप में नीम का उपभोग कर रहे हों, इस वन-स्टॉप फार्मेसी पेड़ में सक्रिय तत्व, विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालें में मदद करेंगे. नीम लिवर को उत्तेजित करता है, जिससे विषाक्त पदार्थों को जल्दी से खत्म करने और शरीर की मेटाबोलिज्म गतिविधियों को अनुकूलित करने में मदद मिलती है. रोगाणुओं, सूक्ष्मजीवों, धूल और घास सहित हर दिन हमारी त्वचा पर एक प्रकार का डिट्रिटस जमा होता है; नीम का पेस्ट इन रसायनों, रोगजनकों और गंदगी को निष्क्रिय करने में मदद कर सकता है जो जलन या बीमारी का कारण होते हैं.

मुँहासे के इलाज के मामले में, नीम का पेस्ट चेहरे पर आने वाले बहुत अधिक तेल और बैक्टीरिया को खत्म करने के काम में आता है जो इस मुहाँसों की स्थिति को बढ़ा सकता है. नीम की जीवाणुरोधी प्रकृति मुहांसों को भविष्य में रोकने में मदद करती है, जबकि इसमें उपस्थित एंटीऑक्सिडेंट स्कार्फिंग को कम करने में मदद करते हैं और त्वचा को ताजा और साफ रखते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mosambi Juice Benefits: गर्मियों में मौसमी का जूस पीने के हैं कई अद्भुत फायदे, पलभर में मिलेगी इन समस्याओं से निजात, जानें

Mosambi Juice Benefits : गर्मी शुरू होते ही लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने पीने को लेकर आने लगती है. गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए लोग तरह तरह के पेय पदार्थ का सेवन करते हैं ताकि उनका बॉडी हाइड्रेट रहने के साथ साथ स्वस्थ भी रह सके. ज्यादातर लोग खुद को हेल्थी रखने के लिए फल, हरी सब्जियों का सेवन करते हैं.

Mosambi Juice Benefits
Mosambi Juice Benefits

जिसमें एक नाम मौसमी का भी शामिल है. मौसमी भले ही स्वाद में यह खट्टा लगता है लेकिन लोग इसे जी भर कर पीना पसंद करते हैं. गर्मी के दिनों में यह सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मौसमी के जूस में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है. यह इम्युनिटी बढ़ाने के साथ हड्डियों के लिए भी काफी फायदेमंद है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में.

ये भी पढ़ें : Kangan Designs : शादी में दुल्हन को रॉयल लुक देंगे कंगन के ये यूनिक डिजाइन, तुरंत देखें लेटेस्ट और ट्रेंडी कलेक्शन

Benefits of Mosambi Juice

  • कब्ज से राहत दिलाने में कारगर
  • वजन कम करने में मददगार
  • आंखों के लिए फायदेमंद
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
  • प्रेग्नेंसी में फायदेमंद

अगर आपको मौसमी का जूस जूस पर बनाकर पीना है तो आप इस विधि को अपनाकर आसानी से घर पर टेस्टी और हेल्थी जूस तैयार कर सकते हैं.

Mosambi Juice Benefits: आवश्यक सामग्री

2 मौसमी
चीनी स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
3-4 पुदीना के पत्ते
क्रश्ड आइस

बनाने की विधि

  • घर पर मौसमी का जूस बनाने के लिए सबसे पहले मौसमी का छिलका निकालें और इसके अंदर मौजूद सफेद परत को साफ कर लें.
  • अब इसके अंदर मौजूद बीज को सही से निकल लें वरना आपका जिसे कड़वा हो सकता है.
  • इसके बाद एक जूसर में इसे डालकर जूस निकाल लें.
  • अब इसमें काला नमक और चीनी स्वादानुसार मिला दें.
  • अब गिलास में थोड़ी सी क्रश्ड आइस को डालें और गार्निशिंग के लिए पुदीना के पत्तों को जूस के ऊपर से डालकर इसका लुफ्त उठाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Earbuds: बेहद कम कीमत में विंग्स फैंटम 340 बर्ड्स हुए लॉन्च,पसीने और पानी से भी नहीं होंगे खराब,पढ़ें डिटेल

0

Earbuds: अगर आप ऐसे नए बर्ड्स खरीदने के इंतजार में हैं जो शानदार फीचर्स से लैस हों तो आपके लिए आज हम दो ऐसे लेटेस्ट बर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं जो हाल ही में लांच किए गए हैं. जिन बर्ड्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह Wings Phantom 340 Earbuds और PTron Bassbuds NEO के नाम से जाने जाते हैं. आइए आपको इन नए बर्ड्स की डिटेल के बारे में बताते हैं.

Earbuds
Ptron Bassbuds Neo

PTron Bassbuds NEO

सबसे पहले बात करते हैं PTron Bassbuds NEO के बारे में. इन बर्ड्स की खासियत की बात करें तो इन बर्ड्स को यूजर अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या किसी भी दूसरी ऐसी डिवाइस जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है उस से कनेक्ट कर सकता है. सबसे खास बात ये है कि इन बर्ड्स को चार्ज करने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा,क्योंकि कंपनी के दावे के मुताबिक यह बर्ड्स मात्र 10 मिनट की चार्जिंग मैं 150 मिनट तक का प्ले टाइम देंगे. इन्हें यूजर टाइप सी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. इन बर्ड्स की कीमत की बात करें तो इन्हें मात्र ₹899 के कीमत में खरीदा जा सकता है. कम कीमत में बड़े ब्रांड के बर्ड्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  गर्मी की छुट्टी कर देंगे ये Foldable Fan, कूलिंग इतनी जबरदस्त,कंबल की पड़ेगी जरूरत,जानें डिटेल

Wings Phantom 340 Earbuds

Wings Phantom 340 Earbuds की सबसे खास बात यह है कि यह पानी और पसीने से खराब नहीं होते यानी आपके कान में अगर पसीना भी आ रहा है तो इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक यह बर्ड्स 40 घंटे तक का प्ले टाइम देते हैं.यह बर्ड्स यूजर को अच्छी और क्लियर क्वालिटी का म्यूजिक देते हैं.इन बर्ड्स को ग्राहक 1499 रुपए की कीमत में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मात्र ₹5999 में Redmi ने अपने ये 2 धांसू स्मार्टफोन किए लॉन्च,बड़ी बैटरी के साथ इन फीचर्स से हैं लैस

0

Redmi: प्रसिद्ध चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का सब ब्रांड Redmi भारत में लगातार एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन को लांच करता जा रहा है. इसी क्रम में अब कंपनी ने अपने 2 और नए स्मार्टफोन को ऑनलाइन आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के ये स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+ के नाम से बाजार में उपलब्ध होंगे.आइए आपको इन स्मार्ट फोन के फीचर्स की डिटेल के बारे में जानकारी देते हैं.

Redmi
Redmi A2

स्पेसिफिकेशन

Redmi A 2 और Redmi A2+ में अधिकतर स्पेसिफिकेशन समान हैं. डिजाइन के मामले में भी दोनों फोन लगभग एक जैसे दिखते हैं. रेडमी A 2 में 6:52 इंच की एलसीडी डिस्पले दी गई है जो एचडी रेजोलूशन को पेश करती है.स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और टच सेंपलिंग रेट 120hz है.

रैम

स्मार्टफोन में 4GB तक रैम और 64 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.स्टोरेज को 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G 36 दिया हुआ है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 13 गो एडिशन के साथ पेश किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-  गर्मी की छुट्टी कर देंगे ये Foldable Fan, कूलिंग इतनी जबरदस्त,कंबल की पड़ेगी जरूरत,जानें डिटेल

कैमरा

स्मार्ट फोन में अगर कैमरा की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में AI सपोर्ट वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के रूप में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और QVGA लेंस हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. सेफ्टी के लिए रेडमी A2+में जहां फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है वही रेडमी A2 में ये फीचर नहीं है.

Redmi A2 Redmi A2+
Redmi A2 Redmi A2+

बैटरी

दोनों स्मार्टफोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है. जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दावा किया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर बैटरी 32 दिन तक स्टैंडबाई टाइम और 150 घंटे तक प्लेबैक टाइम दे सकती है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस का वजन 192 ग्राम है.

कीमत

रेडमी के दोनों स्मार्टफोन जो 2GB रैम 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को ₹5999 में बाजार में उतारा गया है जबकि 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को ₹6499 में उतारा गया है. वहीं 4GB रैम और 64GB वाले स्मार्टफोन को ₹7499 में खरीदा जा सकता है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले रेडमी A2+ को ₹8499 में उतारा गया है.

ऑफर्स

आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के द्वारा इसे अगर खरीदा जाता है तो ₹500 का कैशबैक मिलेगा. खास बात ये है कि स्मार्टफोन 2 साल की वारंटी के साथ पेश किए गए हैं. दोनों स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट,स्टोर और अमेज़न इंडिया से 23 मई से खरीदा जा सकता है.दोनों स्मार्टफोन को लाइट क्रीम,लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ा झटका,अब इस रूट पर नहीं चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

0

Vande Bharat: भारतीय रेलवे पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है. लेकिन भारतीय रेलवे ने देश में एक रूट पर यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दिया है. महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ के लिए जाने वाली इस ट्रेन की जगह अब रेलवे तेजस एक्सप्रेस चलाएगा. आइए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

ये भी पढ़ें-Weather Update: हरियाणा,पंजाब में तेज आंधी ने मचाई तबाही,जानें देशभर में क्या रहेगा मौसम का हाल

Vande Bharat
Vande Bharat Train

इस रूट पर इसलिए बंद हुई वंदे भारत

रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बंद कर दिया है. बताया जा रहा है इस रूट पर अब तेजस एक्सप्रेस चलेगी. तेजस एक्सप्रेस उसी समय पर चलेगी जिस समय पर अभी तक वंदे भारत ट्रेन चल रही थी. वंदे भारत ट्रेन का किराया ज्यादा होने के कारण नागपुर बिलासपुर रूट पर ट्रेन में लगभग 50 फ़ीसदी यात्री ही सफर कर रहे थे, जिसके बाद रेलवे ने निर्णय लिया है.

वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹252 इतने दिन जमा करने पर LIC की ये पॉलिसी कर देगी मालामाल,मिलेंगे 54 लाख रूपए,पढ़ें डिटेल

LIC: भविष्य की आर्थिक सुरक्षा और फायदे के लिए जब कभी इसी पॉलिसी में निवेश करने का ख्याल दिमाग में आता है तो एलआईसी (LIC) का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि एलआईसी को भरोसे का प्रतीक समझा जाता है. एलआईसी के पास हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कोई ना कोई पॉलिसी होती है. अगर आप कोई पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी और उसके फायदों के बारे में बताने वाले हैं.

मात्र इतने रुपए बचाने होंगे इतने दिन

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत सेविंग और सेफ्टी दोनों का फायदा निवेशक को मिलता है. पॉलिसी जब मैच्योर हो जाती है तो उस समय निवेशक को एकमुश्त रकम एलआईसी की तरफ से मिलती है जिससे वह अपने कामों को कर सके. इस पॉलिसी में निवेश के लिए बीमा धारक को केवल ₹252 हर दिन बचाने होते हैं.

ये भी पढ़ें-Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में टूट लगातार जारी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

LIC
Crorepati Tips

मैच्योरिटी पर मिलते हैं 54 लाख रुपए

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी के मैच्योर हो जाने पर निवेशक को ₹54 की रकम एकमुश्त प्राप्त होती है. इस रकम को प्राप्त करने के लिए निवेशक को हर महीने ₹7552 की बचत करके पॉलिसी में डालने होंगे. पॉलिसी की प्रीमियम राशि को बढ़ाकर निवेशक अवधि को कम कर सकते हैं.पॉलिसी की मैच्योरिटी पर निवेशक को फाइनल एडिशन बोनस और रिवर्सनरी बोनस का लाभ मिलता है.

किस उम्र से किस उम्र तक ली जा सकती है पॉलिसी

इस पॉलिसी में कोई भी निवेशक 18 साल की उम्र से लेकर 59 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस पॉलिसी में निवेशक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकता है. पॉलिसी की मैच्योरिटी की रकम 16 साल से लेकर 25 साल पर मिलेगी.इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर निवेशक की आकस्मिक मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Croma Apple Days sale में आईफोन और मैकबुक पर चल रही अब तक सबसे बड़ी छूट,फटाफट देखें डिटेल

0

Croma Apple days sale: अगर आप कम दाम मे आईफोन (iphone) या लैपटॉप ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं तो इन दिनों क्रोमा पर चल रही एप्पल डेज सेल आपके लिए सबसे शानदार विकल्प साबित हो सकती है.आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन और लैपटॉप के बारे में जिन पर बेहद धांसू छूट चल रही है.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Discount  iphone 14
Discount On iphone 14

iPhone 14 Pro Max

आईफोन 14 प्रो की कीमत की बात करें तो उसकी कीमत ₹12,9000 है लेकिन एप्पल डेज सेल में इसे मात्र ₹1,19990 में खरीदने का मौका मिल रहा है,यानी लगभग पूरे 9 हज़ार का फायदा मिल रहा है. इतना ही नहीं आईफोन को अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदा जाता है तो ₹3000 का कैशबैक मिल जाएगा. नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने पर ₹3000 की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यानी आईफोन 14 प्रो आपको 1,13990 में मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-  गर्मी की छुट्टी कर देंगे ये Foldable Fan, कूलिंग इतनी जबरदस्त,कंबल की पड़ेगी जरूरत,जानें डिटेल

iPhone 14 Pro

आईफोन 14 प्रो की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,29,990 है लेकिन क्रोमा एप्पल डील सेल में यह ₹1,19,990 में खरीदने का मौका मिल रहा है. ग्राहक अगर इसे खरीदते वक्त एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है तो उसे ₹3000 का कैशबैक मिल जाएगा, इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई पर भी उसे ₹3000 की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी.

Croma Apple Days sale
Apple MacBook Air 2020

Apple MacBook Air 2020

अगर आप एप्पल का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो एप्पल मैकबुक एयर 2020 को भी लगभग 18000 रुपए की छूट पर खरीदा जा सकता है. एप्पल क्रोमा सेल में ₹99000 की कीमत वाले एप्पल मैकबुक एयर को ₹82900 में बेचा जा रहा है.HDFC बैंक से ग्राहक अगर से खरीदता है तो उसे ₹5000 की छूट मिल जाएगी. इसके साथ ही नो कॉस्ट एमआई पर लेने से ₹5000 का अतिरिक्त फायदा और मिल जाएगा. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सस्ते में दामों में मिल रही है Telly 55 inch smart tv, बड़े स्क्रीन के साथ घर बन जाएगा थियेटर

0

Telly 55 inch smart tv: बडे़ स्क्रीन की स्मार्टटीवी खरीदने का हर किसी के पास बजट नहीं होता लेकिन चाहत हर कोई रखता है. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं. जो बजट न होने के कारण बड़ी स्क्रीन वाली टीवी नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही ठिकाने पर आ पहुंचे हैं. हम आपको ऐसी टीवी के बारे में बताने वाले हैं. जिसे अपना बनाने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना है. जी हां, चौंकिये मत ये ऑफर एक कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

ये कंपनी दे रही है ऑफर

Telly 55 inch smart tv
image-Freetelly.com

बता दें ये सुनहरा मौका Telly के द्वारा दिया जा रहा है. टेली एक हार्डवेयर स्टार्ट-अप के तौर पर काम करता है. हाल ही कंपनी के फाउंडर llya Pozin ने इस बात की घोषणा की है. खबर है कि इन्होंने 5 लाख टीवी मुफ्त में देने का एलान किया है. कंपनी की तरफ से 55 इंच की टीवी दी जाएगी जबकि एक छोटे साइज की टीवी भी कंपनी दे रही है. बडे़ स्क्रीन वाली टीवी पर ग्राहक अपने हिसाब से कंटेट कंज्यूम कर सकेंगे. वहीं छोटे साइज वाली टीवी पर कंपनी के द्वारा विज्ञापन प्रसारित किये जाएंगे. मतलब, साफ है कंपनी विज्ञापन के जरिए कमाई करने की प्लानिंग बना रही है.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

image-Freetelly.com

इस टीवी को अपना बनाने के लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करना होगा. सबसे पहले आपको कंपनी की आधिकारिक साइट (www.freetelly.com) पर चले जाना है. इसके बाद वहां बुकिंग करने का ऑप्शन दिया जाएगा. बता दें फिलहाल ये मौका सिर्फ अमेरिका के लोगों को दिया जा रहा है लेकिन कंपनी इस ऑफर को दूसरे देशों में भी पेश कर सकती है. इस 55 इंच वाले टीवी की कीमत 1000 डॉलर यानि तकरीबन 85,000 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें- Discount On iphone 14: अमेजन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, कम कीमत में तुरंत अपना बना लें iphone 14

ये है टीवी की खासियत

इसकी खासियत के बारे में बात करें तो ये एक ड्यूल स्क्रीन वाली टीवी है. इसमें 4k HDR, बिल्ड-इन-फाइव ड्राइवर साउंडबार की सुविधा प्रदान की जाती है. वहीं दूसरी 9 इंच वाली टीवी में भी कई फीचर्स दिये जा रहे हैं. टीवी 40 से अधिक वीडियो गेम और मोशन ट्रैकिंग फिटनेस की सविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Discount On iphone 14: अमेजन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, कम कीमत में तुरंत अपना बना लें iphone 14

0

Discount On iphone 14: एप्पल के प्रोडेक्ट अफॉर्ड करना हर किसी के बजट में फिट नहीं होता लेकिन हर किसी की दबी चाहत होती है कि वह भी एप्पल के डिवाइस यूज करे. अगर आपकी भी ऐसी चाहत है तो आप ऑफर्स के जरिए इस चाहत को पूरा कर सकते हैं. एप्पल के iphone 14 पर इन दिनों ठीक-ठाक डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है तो चलिए फिर देर किस बात की जान लीजिये इसकी डिटेल में जानकारी.

मिल रहा है धांसू ऑफर

Discount On iphone 14
Discount On iphone 14

कंपनी का लेटेस्ट फोन आईफोन 14 प्रो और 14 हैं. इस फोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे सीमित समय अंतराल के दौरान 40,000 रुपये से भी कम में भी खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत में कटौती करी गई है. जिसके कारण इसके प्राइस काफी गिर गए हैं. वैसे तो इसकी कीमत 79,900 रुपये है लेकिन फिलहाल इसे 7,901 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है.

iphone 14 पर बैंक एक्सचेंज ऑफर

7,901 की छूट के अतिरिक्त आप एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है और उसकी कंडीशन ठीक है तो आपको 33,000 रुपये की छूट मिल सकती है. अगर फोन की कंडीशन कंपनी के क्राइटेरिया को फुल फिल नहीं कर पाती है तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते. इस ऑफर को चैक करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर पिन कोड डालकर चैक करना है.

ये भी पढ़ें-  गर्मी की छुट्टी कर देंगे ये Foldable Fan, कूलिंग इतनी जबरदस्त,कंबल की पड़ेगी जरूरत,जानें डिटेल

बैंक ऑफर्स की भी है भरमार

Discount On iphone 14
Discount On iphone 14 (Flipkart)

आईफोन 14 पर बैंक ऑफर्स की भी भरमार चल रही है. इसे HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस से लेने पर भी 5 प्रतिशत छूट ली जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गर्मी की छुट्टी कर देंगे ये Foldable Fan, कूलिंग इतनी जबरदस्त,कंबल की पड़ेगी जरूरत,जानें डिटेल

0

Foldable Fan: देश के हर हिस्से में मई-जून की चिलचिलाती धूप और भीषड़ गर्मी ने लोगों जीना दुभर कर रखा है. ऐसे में एसी कूलर पंखों की कीमत भी आसमान की सैर कर रही है. इस कीमत पर हर किसी के लिए एसी कूलर खरीदना मुश्किल बात है हालांकि मार्केट में कुछ ऐसे Foldable Fan मौजूद हैं जो कूलिंग के लिहाज से एकदम तगड़ा काम करते हैं. इन्हें खरीद कर आप काफी हद तक गर्मी से निजाद पा सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इस फोल्डेबल पंखे के बारे में.

Foldable Fan की खासियत

जिस फोल्डेबल फैन के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसमें इन बिल्ट बैटरी फिट की जाती है. जिसे कुछ घंटों में फुल चार्ज करके कूलिंग ली जा सकती है. किफायती कीमत में ये फोल्डेबल फैन कई लेटेस्ट फीचर्स अपने साथ समेटकर लाते हैं. चार्जिंग के लिए इसमें एक यूएसबी पोर्ट प्रदान किया जाता है. साथ ही इसमें एक छोटी एलईडी लाइट की सुविधा भी दी जाती है. जिसके सहारे हम रोशनी ले सकते हैं.

कहीं भी कर सकते हैं एडजस्ट

Foldable Fan
Foldable Fan

फोल्डेबल फैन की खास बात है कि इसे फिट करने के लिए कोई स्पेस की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे कहीं भी रखकर कूलिंग ली जा सकती है. ये फैन 180 डिग्री पर घूमकर पूरे कमरे को चील्ड कर देता है. इसका प्लास्टिक मैटेरियल से तैयार किया गया है. जिसके कारण ये वजन में भी बहुत हल्का है. ये पंखा उन लोगों के लिए काम का है जो घर से बाहर रहते हैं और कूलर पंखे में ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना नहीं चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- आईफोन की नींद खराब कर देगा Nokia Maze 5g स्मार्टफोन, कम कीमत में फीचर्स हैं शानदार

कीमत और उपलब्धता

इस फोल्डेबल फैन में कंट्रोल बटन दिया गया है. इस पंखे को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से लिया जा सकता है. इसके साथ ही ऑफलाइन मार्केट में भी तमाम ऐसे पंखे उपलब्ध हैं. इनकी कीमत आमतौर पर 1500 रुपये से शुरू होकर 3000 रुपये तक चले जाती है हालांकि ऑफर्स के साथ कुछ पैसों की बचत की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल