Home Blog Page 701

Silver Heavy Earings For Suits:सूट पर बेहद खूबसूरत लुक देते हैं ये सिल्वर हैवी इयरिंग्स, देखें कम कीमत वाले बेस्ट मॉडल

Silver Heavy Earings For Suits: अक्सर महिलाओं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं. क्योंकि समय के साथ-साथ फैशन बदलता रहता है और इंडस्ट्री में नए-नए आउटफिट्स या फिर आते रहते हैं. लेकिन कुछ एक्सेसरीज ऐसी भी होती हैं, जिनका ट्रेंड हमेशा बना रहता है जैसे- इयररिंग्स, चोकर, झुमके आदि. लेकिन झुमके एक ऐसी एक्सेसरीज है, जिसे आप हर ड्रेसेस के साथ कैरी कर सकती हैं.

सूट पर बेहद खूबसूरत लुक देते हैं ये सिल्वर हैवी इयरिंग्स (Silver Heavy Earings For Suits)

सूट के साथ चांदबाली भी बहुत खूबसूरत लगेंगी. ये आपको एक रॉयल लुक देंगी.आप सिल्वर या गोल्डन चांदबाली पहन सकती हैं. इसके अलावा आप अपने सूट के हिसाब से भी ये इयररिंग्स चुन सकती हैं.

आप प्लेन सूट के साथ जड़ाऊ इयररिंग्स पहन सकती हैं. आप सिल्वर, गोल्डन और कलरफुल स्टोन में ये इयररिंग्स ले सकती हैं. इसके अलावा आप पर्ल स्टड झूमके भी पहन सकती हैं. ये आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे.

सूट के साथ आप टियरड्रॉप इयररिंग्स भी पहन सकती हैं. टियरड्रॉप इयररिंग्स किसी भी अवसर पर पहनें. ये आपको एक बेहतरीन लुक देंगे. इसे बिजनेस कॉन्फ्रेंस से लेकर वेडिंग फंक्शन तक आसानी से कैरी कर सकती हैं.

आप प्लेन सूट के साथ जड़ाऊ इयररिंग्स पहन सकती हैं. आप सिल्वर, गोल्डन और कलरफुल स्टोन में ये इयररिंग्स ले सकती हैं. इसके अलावा आप पर्ल स्टड झूमके भी पहन सकती हैं. ये आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे.

सूट के साथ आप टियरड्रॉप इयररिंग्स भी पहन सकती हैं. टियरड्रॉप इयररिंग्स किसी भी अवसर पर पहनें. ये आपको एक बेहतरीन लुक देंगे. इसे बिजनेस कॉन्फ्रेंस से लेकर वेडिंग फंक्शन तक आसानी से कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़े: Muskmelon icecream: झुलसती गर्मी से छूटकारा दिलाएगा खरबूजे की आइसक्रीम, पढ़ें इसकी लाजवाब रेसिपी

आप किसी भी शादी विवाह की फंक्शन से लेकर घर पर होने वाले किसी भी प्रोग्राम के दौरान पहन सकती हैं. इन्हें पहनकर आपको बेस्ट एथनिक आउटफिट मिलेगा. इन खूबसूरत इयरिंग्स को साड़ी, सलवार सूट और कई सारी वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहना जा सकता है. इन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है.

लॉन्ग झुमकियां आपको पार्टी वियर लुक देने का काम करते हैं, जिसे आप पार्टी वियर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ सहारी चैन के साथ स्टाइल कर सकती हैं. आपको बाजार में लॉन्ग इयररिंग्स में कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी जैसे- लॉन्ग डबल झुमकियां, लॉन्ग चैन झुमकियां आदि.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Boat Partypal: घर के फंक्शन में धूआं उठा देगा ये छोटू डीजे,कीमत जानकर तुरंत खरीदने निकल पड़ेगे

0

Boat Partypal: अगर आप किसी ऐसे होम थियेटर की तलाश में हैं. जो साइज में छोटा हो और कीमत में कम हो तो आपके लिए हम एक शानदार विकल्प लेकर आए हैं. ये घर पर होने वाले फंक्शन में चार चांद लगा देगा. खास बात है कि इसमें कई कमाल के फीचर्स दिये जाते हैं. जो म्यूजिक के मजा को दोगुना कर देते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में.

Boat Partypal के फीचर्स

Boat Partypal
Boat Partypal

इस दमदार ऑडियो क्वालिटी के होम थियेटर में कई सारे मोड प्रदान किये गए हैं. इसे आसानी से ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट करके बेहतरीन म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है. 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस होम थियेटर में ऑटो स्कैन, टीडबल्यूएस (TWS), इक्वेलाइजर, एफएम जैसे मोड प्रदान किये गए हैं. खास बात है कि इसके साथ एक माइक भी मिल जाता है. जिसे अलग से कनेक्ट करके आप सिंगिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं. बॉट का ये होम थियेटर लाइट्स के मोड्स के साथ आता है. जिसके कारण इसे रात में यूज करने पर अलग ही लेवल का माहौल बन जाता है.

दमदार है बैटरी बैक-अप

Boat Partypal
Boat Partypal

Boat Partypal को एक बार चार्ज करने के बाद कई घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका बैटरी बैक-अप काफी दमदार है. चार्जिंग के लिए इसमें 5 वोल्ट डीसी का यूएसबी माइक्रो पोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 2,200 MAh की है. इसकी रेंज की बात करें तो यह ब्लूटूथ के साथ 10 मीटर की दूरी तक कनेक्ट रह सकता है.

ये भी पढ़ें- Reels में चार चांद लगा देंगे Instagram के ये नए फीचर्स, यूज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत फिलहाल 5,099 रुपये है हालांकि ऑफर्स में ये कम हो जाती है. इस पर कंपनी की तरफ एक साल की मैन्युफैक्चर वारंटी दी जाती है, साथ ही 500 रुपये देकर इस वारंटी को बढ़ाया भी जा सकता है. ये वारंटी क्रोमा के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदने पर ही मिलती है. इसके अलावा Boat Partypal को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से आसानी से लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Satyaprem ki katha: फ़िल्म “सत्यप्रेम की कथा” का टीजर हुआ रिलीज, प्यार में डूबे दिखें कार्तिक और कियारा

0

Satyaprem ki katha: अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म “सत्यप्रेम की कथा”, का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. जिस दिन से फिल्म का एलान हुआ था उसी दिन से दर्शकों को एक बार फिर पर्दे पर कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री देखने की उत्सुकता थी.

आज फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का पहला टीजर जारी कर दिया है, जो बेहद शानदार लग रहा है. फिल्म की यह झलक कार्तिक-कियारा को एक-दूसरे के प्यार में खोया दिखाती है, लेकिन उनके जीवन में कई मोड़ आते हैं जिनका सामना उन्हें करना पड़ता है.

“सत्यप्रेम की कथा” का टीजर हुआ रिलीज (Satyaprem ki katha)

ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 के बाद दोनों एक बार फिर इस फिल्म में नज़र आएंगे. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमह पिक्चर्स के बैनर तले किशोर अरोड़ा, साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. अयंका बोस ने सिनेमैटोग्राफी की शूटिंग की और पायल देव ने इसके लिए साउंडट्रैक तैयार किया.

ये भी पढ़ें:The Kerala Story: फ़िल्म “द केरल स्टोरी” की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई, विरोध के बीच भी जलवा कायम

“सत्यप्रेम की कथा” का टीजर कियारा आडवाणी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर बेहद ही खूबसूरत और फ्रेश वाइब्स लिए हुए नजर आ रहा है. इसकी शुरुआत कार्तिक आर्यन के बैकग्राउंड डायलॉग से होती है. कार्तिक कहते सुने जाते हैं, “बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो. आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो.” इसके बाद कार्तिक और कियारा की खूबसूरत रोमांटिक कैमिस्ट्री स्क्रीन पर नजर आती है. फिल्म का टीजर बेहद शानदार लग रहा है.

Reels में चार चांद लगा देंगे Instagram के ये नए फीचर्स, यूज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

0

अगर आप इन्स्टाग्राम यूजर हैं और खासतौर से रील बनाने के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए क्युंकि Instagram रील्स बनाने वालों के लिए कुछ कमाल के फीचर्स लेकर आया है. जिन्हें इस्तेमाल करके आप रील्स में चार चांद लगा सकेंगे. दरअसल पहले यूजर्स को रील एडिट करने के लिए किसी दूसरे एप्लीकेशन का यूज करना पड़ता था हालांकि, अब यूजर्स इस काम को इन्स्टाग्राम पर ही निबटा सकेंगे तो चलिए बताते हैं कैसे इन टूल्स को आप सेटअप कर सकते हैं.

लॉन्च हुए ये टूल्स

 Instagram
Instagram

मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम के द्वारा हाल ही में रील्स क्रिएट करने वालों के लिए स्प्लिट, रिप्लेस और स्पीड जैसे एडिटिंग टूल्स को पेश किया है. इनके जरिए रील्स की एडिटिंग करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा. खास बात है कि इन टूल्स का यूज करने के लिए आपको एप क्लोज भी नहीं करना पडे़गा. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इन टूल्स का सेट अप कर सकते हैं.

स्प्लिट फीचर का यूज- स्प्लिट जैसा नाम से क्लियर है ये टूल रील्स को दो हिस्सों में बांटने के काम आएगा . इसके जरिए रील को दो पार्ट्स में काट सकेंगे साथ ही एडिट भी कर सकेगे.

रिप्लेस टूल- ये टूल एक क्लिप को दूसरे क्लिप को रिप्लेस करने की सुविधा प्रदान करता है. इसका इस्तेमाल एडिट करते वक्त क्लिप का क्रम बदलने के लिए भी किया जा सकता है.

स्पीड टूल- इस टूल के जरिए रील की स्पीड को अपने मनमुताबिक कम या तेज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कपडों में चिपकर कूलिंग देता है Sony Reon Pocket 2 एसी, जेब में हो जाता है फिट, पढ़ें डिटेल

कमेंट करना भी हो गया मजेदार

Instagram

हाल ही में इन्स्टाग्राम ने पोस्ट पर कमेंट करने के लिए गिफ का फीचर भी दिया है. अब गिफ में भी पोस्ट पर कमेंट करने की सुविधा यूजर्स को प्रदान की जा रही है.

ऐसे सेटअप करें नए टूल्स

  • इन्स्टाग्राम को सबसे पहले अपडेट करें.
  • नीचे रिबन से + आइकन पर टैप करें और रील्स के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • वीडियो फाइल को सिलेक्ट करें
  • यहां पर एडिट और स्पीड के ऑप्शन दिख जाएंगे.
  • आखिर में रील फॉरवर्ड का ऑप्शन आएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Twitter New Feature: मस्क की बड़ी घोषणा,अब ट्विटर पर 2 घंटे की वीडियो हो सकेगी अपलोड,लेकिन…

0

Twitter New Feature: जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की कमाल संभाली है तब से एक के बाद एक धड़ाधड़ बदलाव ट्विटर में होते जा रहे हैं अब मस्क ने एक और बड़ा बदलाव कर दिया है. एलन मस्क ने नए बदलाव के बारे में घोषणा करते हुए कहा है कि अब यूजर 2 घंटे तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. किन यूजर्स को इस सुविधा का लाभ मिलेगा,आइए आपको आगे बताते हैं.

2 घंटे की वीडियो हो सकेगी अपलोड

एलन मस्क ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अब ट्विटर ब्लू के वेरीफाइड सब्सक्राइबर 2 घंटे की वीडियो (8GB) को अपलोड कर सकते हैं. ट्विटर प्रमुख की घोषणा के बाद टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर के बीच खुशी देखी जा रही है. इसका फीचर का सबसे ज्यादा फायदा ब्लॉगर यूट्यूबर,मीडिया आदि को होगा जो बड़ी-बड़ी वीडियो बनाते हैं. लेकिन ट्विटर को फ्री में यूज करने वाले यूजर इस सुविधा का लाभ उठा नहीं पाएंगे.

वॉइस और वीडियो चैट फीचर भी होगा शुरू

मस्क ने ट्वीट करके इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा है कि जल्द ही ट्विटर पर यूजर अपने हैंडल से वॉइस और वीडियो चैट कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर पूरी दुनिया में किसी से भी बिना फोन नंबर दिए कहीं से भी बात कर सकेंगे.बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ बुकमार्क (Bookmark) बटन को लाइव करने की शुरुआत की है.

इनएक्टिव अकाउंट होंगे डिलीट

मस्क ने कहा है कि टि्वटर अब कई इनएक्टिव अकाउंट को भी प्लेटफार्म से हटाएगा. जिसके बाद यूजर्स के फॉलोवरमें कमी आ सकती है.यूजर्स को इसके लिए तैयार रहना होगा.

ये भी पढ़ें- कपडों में चिपकर कूलिंग देता है Sony Reon Pocket 2 एसी, जेब में हो जाता है फिट, पढ़ें डिटेल

Twitter New Feature
Twitter Update

लॉगिन नहीं करेंगे तो अकाउंट हो जाएगा डिलीट

ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार अब कोई यूजर 30 दिन के अंदर अपने अकाउंट से एक भी बार अगर लॉगिन नहीं करता है तो उसका अकाउंट ट्विटर द्वारा डिलीट किया जा सकता है इसलिए ट्विटर यूजर ध्यान रखें कि 30 दिन के दौरान अपने ट्विटर अकाउंट को एक दिन जरूर लॉगिन करें.

अब ट्विटर ब्लू टिक वालों को मिलेगा ये लाभ

  • ट्विटर ब्लू टिक वाले यूजर लंबे वीडियो को भी शेयर कर सकेंगे.
  • अब नई अपडेट के अनुसार जिन टि्वटर यूजर्स ने सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है वह यूजर 10,000 शब्दों तक के ट्वीट कर सकेंगे.बता दें पहले ये सीमा अधिकतम 280 शब्द की थी.
  • ट्विटर हो सकेगा मोनेटाइज
  • ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक अपने ट्वीट को एडिट करने की सुविधा मिलेगी.
  • यूजर के ट्वीट को अधिक से अधिक लोगों को दिखाया जाएगा.
  • यूजर की अकाउंट की सुरक्षा के लिए एसएमएस आधारित 2 फैक्टर की सेफ्टी के लिए मिलेगी.
  • जानकारी के मुताबिक यूट्यूब फेसबुक की तरह ट्विटर पर भी इसको मोनेटाइज करके कमाई कर सकेंगे.

सब्सक्रिप्शन लेने पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन

ट्विटर प्रमुख ने एड फ्री अनुभव (Ads Free Twitter) के अनुसार अगर यूजर्स को विज्ञापन नहीं देखना तो उन्हें इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. मस्क ने बारे में ट्वीट करते हुए भी कहा है कि ” ट्विटर पर आने वाले विज्ञापन कई बार बहुत लंबे होते हैं. आने वाले दिनों में इनका समाधान हो जाएगा” जिसके बाद यूजर्स ‘जीरो एडवरटाइजमेंट’ का मजा ले सकते हैं.

आय बढ़ाने के लिए गया फैसला

टि्वटर के घाटे में होने के बाद ट्विटर प्रमुख अब अपनी आय को बढ़ाने के लिए इन बड़े बदलावों को कर रहे हैं. इसके लिए ही ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन आदि फीचर एक के बाद एक लॉन्च किए गए हैं. फीचर्स में यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए अच्छी सुविधाएं दी जा रही है. उसके अनुसार ट्विटर को हर दिन 32 करोड़ रुपए का नुकसान होने के कारण टि्वटर सब्सक्रिप्शन सेवा को शुरू किया गया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Aadhar कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट है या नहीं,ऐसे चुटकियों में करें पता,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Aadhar: आधिकारिक तौर पर आज के समय में आधार कार्ड के बिना आज कोई भी काम नहीं हो सकता है. आज के समय में आधार कार्ड का बनवाना सभी के लिए अनिवार्य हो चुका है.लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे आधार कार्ड में नंबर अपडेट नहीं होता है और अगर होता है तो उसके खो जाने या अन्य कारणों से हम नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं लेकिन उसका तरीका हमें पता नहीं होता. इसलिए आज हम आपको आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को अपडेट करने के तरीके के बारे में बताते हैं.

नंबर अपडेट है या नहीं,ऐसे लगाएं पता

आपका आधार कार्ड में नंबर अपडेट है या नहीं इसके बारे में पता लगाने के लिए आपको myaadhar.uidai.gov.in या mAadhar ऐप पर जाना होगा. वहां जाकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार से लिंक है या नहीं अगर नहीं है तो मोबाइल नंबर को आप यहां पर अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कपडों में चिपकर कूलिंग देता है Sony Reon Pocket 2 एसी, जेब में हो जाता है फिट, पढ़ें डिटेल

Aadhar

मोबाइल अपडेट नंबर की प्रक्रिया

– सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.

– UIDAI की वेबसाइट पर आने के बाद, ‘My Aadhaar’ टैब पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘अपडेट आधार डिटेल (ऑनलाइन)’ चुनें.

– इसके बाद आप ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल’ पर चले जाएंगे. जहां आप अपने आधार कार्ड डिटेल को अपडेट कर सकते हैं.

– अब ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल’ पेज पर, ‘अपडेट योर एड्रेस ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें.

– इसके बाद, आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिखने वाला सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा.

– अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) पाने के लिए “Send OTP” बटन पर क्लिक करें, जो वर्तमान में आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.

– एक बार जब आप OTP पा लेते हैं, तो इसे दर्ज करें और अपने आधार खाते में लॉग इन करने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.

– अब लॉग इन करने के बाद, आप “मोबाइल नंबर” फ़ील्ड पर क्लिक करके और यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके आप मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे.

– एक बार जब आप अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर लेते हैं, तो अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए अपना रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए “सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट” बटन पर क्लिक करें.

– फिर, अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP पाने के लिए “Send OTP” बटन पर क्लिक करें, जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.

– एक बार जब आप OTP पा लेते हैं, तो इसे दर्ज करें और अपने आधार खाते में लॉग इन करने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.

– अब लॉग इन करने के बाद, आप “मोबाइल नंबर” फ़ील्ड पर क्लिक करके और यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके आप मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे.

– अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए अपना रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए “सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट” बटन पर क्लिक करें.

– अपना अनुरोध सबमिट करने के बाद, आपको अपनी पहचान और आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को सत्यापित करने के लिए सहायक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे.

– जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद, आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करने के आपके अनुरोध पर UIDAI द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

– अगर आपका अपडेट पूरा हो जाएगा तो आपको अपने नए मोबाइल नंबर पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Syska Effecta SFR 1500 Fan: कूलिंग में माहौल टाइट कर देगा ये बेहतरीन पंखा, मिनटों में कर देता है चील्ड

0

Syska Effecta SFR 1500 Fan: अगर आप तपती धूप और गर्मी के प्रकोप से बचने का कोई तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए पंखा खरीदना एक विकल्प है लेकिन इस सीजन में अधिकतर पंखे कूलिंग देने में फीके पड़ जाते हैं. हम आपके लिए एक ऐसा पंखा खोजकर लाए हैं. जो भीषड़ गर्मी में भी चील्ड कूलिंग देता है और खास बात ये चलते वक्त बिल्कुल भी आवाज नहीं करता है. जी हां, हम Syska Effecta SFR 1500 Fan के बारे में बात कर रहे हैं. इसकी लोग धड़ल्ले से खरीददारी कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं आपके लिए कितना उपयोगी साबित हो सकता है ये पंखा.

बिजली खपत न के बराबर

Syska Effecta SFR 1500 Fan
Syska Effecta SFR 1500 Fan

जिस पंखे के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वह आम पंखे की तुलना में 50 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करता है. ये बीएलडीसी फैन फीचर्स के मामले में आम पंखों से काफी बेहतर साबित होता है.इसको 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है. इसके ब्लैड्स को बहुत अच्छे से डिजाइन किया गया है. जिसके कारण घर के हर कौने में इसकी कूलिंग जाती है. वहीं जब ये चलता है तो न के बराबर आवाज करता है.

कमाल के हैं फीचर्स

Syska Effecta SFR 1500 Fan
Syska Effecta SFR 1500 Fan

Syska Effecta SFR 1500 Fan फीचर्स और डिजाइन के मामले में भी लोगों को बेहद पसंद आता है. इसका स्टाइलिश देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का दिखता है. इसमें स्लिम और कर्वी ब्लैड्स का डिजाइन दिया गया है. इस फैन को रिमोट के जरिये ऑपेरट कर सकते हैं. साथ ही खास बात है कि ये धूल प्रतिरोध और जंग मुक्त जैसे फीचर्स साथ लेकर आता है.

ये भी पढ़ें- कपडों में चिपकर कूलिंग देता है Sony Reon Pocket 2 एसी, जेब में हो जाता है फिट, पढ़ें डिटेल

कीमत

इस फैन की कीमत डिजाइन और फीचर्स के कारण आम फैन की तुलना में मंहगी जरूरत होती है लेकिन एक बार पैसा खर्च के बाद ये फुल पैसा वसूल साबित होता है. यही कारण लोग गर्मी के सीजन में इस तरह के पंखों को धूआंधार खरीदते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bel Patra Tree Benefit : घर पर बेल पत्र लगाने से मिलेंगे ये चमत्कारी लाभ, जानें किस दिशा में पेड़ लगाना होता है शुभ

Bel Patra Tree Benefit : जिस तरह भगवान शिव माता पार्वती के बिना अधूरे हैं ठीक वैसे ही इनकी पूजा बेल पत्र के बिना अधूरी है. शास्त्रों के अनुसार, शिव जी को प्रसन्न करने के लिए बेल पत्र अर्पित करना सबसे अच्‍छा तरीका माना जाता है. वहीं हिंदू धर्म के अलावा ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में भी बेल पत्र को बहुत महत्पूर्ण बताया गया है. वास्‍तु शास्‍त्र में तो यहां तक कहा गया है कि जिस घर में बेल पत्र का पेड़ या पौधा लगा हो, वहां के सारे वास्‍तु दोष खत्‍म हो जाते हैं. वहीं शिवपुराण के अनुसार जिस जगह पर बेल पत्र का पौधा होता है वह जगह पवित्र हो जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं घर में बेलपत्र का पौधा लगाने के फायदे के बारे में….

Bel Patra Tree Benefit
Bel Patra Tree Benefit

Bel Patra Tree Benefit

दरिद्रता भागता है घर से दूर

अगर आप अपने घर पर बेल का पेश लगाते हैं तो घर से दरिद्रता दूर भागता है. इसे घर पर लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की वर्षा करती हैं. बेलपत्र का पत्ता आप अपने धन स्थान पर रखने से पैसों की तंगी नहीं आती है. आर्थिक संपन्नता के लिए बेल के पेड़ हो उत्तर-दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें : Benefits of hot water with ghee : गर्म पानी में घी डालकर पीने से कैंसर सहित इन बीमारियों से मिलती है राहत, जानें सेवन करने का सही तरीका

टोने टोटके के घर रहेगा सुरक्षित

अगर आपके घर के आंगन में बेल का पेड़ लगा है तो इससे घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है. ये तंत्र बाधाओं से हमें सुरक्षित करता है. साथ ही यह परिवार को एक धागे में प्यार से जोड़े रखने का काम करता है. घर में इसके पेड़ होने से घर पर शिव का वास होता है.

उर्जावान बनाता है यह (Bel Patra Tree Benefit)

कहा जाता है कि बेल पत्र के पेड़ की जड़ों में मां गिरिजा, तने में मां महेश्वरी, शाखाओं में मां दक्षायनी, पत्तियों में मां पार्वती, फूलों में मां गौरी और फलों में देवी कात्यायनी वास करतीं हैं. घर के उत्तर पश्चिम दिशा में लगा बेल का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. यहां रहने वाले सदस्य अधिक तेजस्वी और ऊर्जावान होते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कपडों में चिपकर कूलिंग देता है Sony Reon Pocket 2 एसी, जेब में हो जाता है फिट, पढ़ें डिटेल

0

Sony Reon Pocket 2: गर्मियों के सीजन में लोगों का जीवन हाल-बेहाल हो जाता है, खासतौर से मई-जून के माह में तपती और लू के कारण तो बहुत लोग बीमार भी पड़ते हैं. घर रहने के बाद भी कई तरह की समस्याएं आती हैं हालांकि, घर किसी न किसी तरह से गर्मी पर निजाद पा ली जाती है लेकिन जब हमें किसी काम से घर से दूर जाना पड़ता है, तो तपती धूप और लू के कारण बहुत दिक्कतें आती हैं. आज हम आपको एक ऐसे पंखे के बारे में बताने वाले हैं. जिसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हां, हम Sony Reon Pocket 2 फैन के बारे में बात कर रहे हैं. जिसे कुछ साल पहले सोनी कंपनी के द्वारा पेश किया था लेकिन आज भी ये गर्मियों के सीजन में लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है तो चलिए फिर जान लेते हैं इस पंखे की डिटेल जानकारी.

Sony Reon Pocket 2 खासियत

सोनी का यह फैन कूलिंग के लिहाज से बढ़िया काम करता है. इसमें क्राउडफंडिंग का फीचर दिया गया है. जिसके कारण इसे गले में लटकाकर कूलिंग ली जा सकती है. कंपनी का कहना है ये 52 डिग्री तक की गर्मी में आपको कूल करके रखता है. कुछ साल पहले पेश किये गए इस पंखे में हाल ही कंपनी के द्वारा कुछ फीचर एड ऑन भी किये गए हैं. जिसकी वजह से कूलिंग क्षमता पहले की अपेक्षा बढ़ गई है.

इस्तेमाल करना है बहुत आसान



Sony Reon Pocket 2
Sony Reon Pocket 2

Sony Reon Pocket 2 को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसे बाहर निकलने से पहले अपनी शर्ट या टी-शर्ट पर फिट करना होता है. ये गजब तकनीक का यूज किया गया है. जिसके कारण बाहर निकलते ही ये ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है. कंपनी का कहना है ये कहीं बढ़िया कूलिंग देता है और पसीना को सुखाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- Earbuds: बेहद कम कीमत में विंग्स फैंटम 340 बर्ड्स हुए लॉन्च,पसीने और पानी से भी नहीं होंगे खराब,पढ़ें डिटेल

कीमत

इस पंखे को ई-कॉमर्स साइट से लिया जा सकता है. फिलहाल ये जापान में खरीदा जा सकता है हालांकि जल्द ही भारत में भी इसकी एंट्री हो सकती है. इसकी कीमत 14,850 येन तय की गई है. जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 10,592 रुपये के आस-पास होती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Benefits of hot water with ghee : गर्म पानी में घी डालकर पीने से कैंसर सहित इन बीमारियों से मिलती है राहत, जानें सेवन करने का सही तरीका

Benefits of hot water with ghee : दादी नानी के समय से ही घी को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ साथ कई बीमारियों को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है. घी में शरीर के लिए फायदेमंद हेल्दी फैट, विटामिन ई, विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन ई और प्रोटीन पाया जाता है. कई शोध और अध्ययन इस बात की पुष्टि किया गया हैं कि घी में मौजूद ब्यूटीरिक एसिड कब्ज की समस्या में बहुत फायदेमंद होते हैं और मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करते हैं.

Benefits of hot water with ghee
Benefits of hot water with ghee

वहीं, गर्म पानी में घी डालकर पीने से शरीर को बहुत लाभ मिलता है. खास कर सुबह के समय गर्म या हल्का गुनगुना पानी में घी डालकर पीने से अद्भुत फायदे मिलते हैं. ऐसे में चलिए इसके अचूक फायदे के बारे में जानते हैं ताकि आप डॉक्टर के पास न जाकर घर पर भी इन बीमारियों से निजात पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Mosambi Juice Benefits: गर्मियों में मौसमी का जूस पीने के हैं कई अद्भुत फायदे, पलभर में मिलेगी इन समस्याओं से निजात, जानें

Benefits of hot water with ghee : कैंसर का खतरा होता है कम

अगर आप रोजाना गर्म पानी में घी डालकर पीते हैं तो आप कैंसर (Cancer) जैसी घातक बीमारी के खतरे से बच सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि घी कैंसर में काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें मौजूद लिनोलेनिक एसिड कोलन कैंसके खतरे को कम करने में मददगार साबित होता है.

Benefits of hot water with ghee : स्किन के लिए फायदेमंद

गर्म पानी में घी डालकर पीना स्किन (Skin) के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि घी में विटामिन ए और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्थी रखने में मदद करता है. साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता है.

आंखों की रौशनी को बढ़ाता है

अगर आप ज्यादा काम कर रहे हैं तो आपको रोजाना गर्म पानी में घी डालकर पीना चाहिए. क्योंकि घी में विटामिन ए और विटामिन ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो आंखों की रोशनी (Eye sight) को बढ़ाने में मददगार साबित होता है. ऐसे में अगर आप इसका सेवन करते हैं तो आप बार बार डॉक्टर के पास जाने से बच सकते हैं.

Note: इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए इसको अजमाने से पहले सम्बंधित डॉक्टरों से सलाह अवश्य लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें