Home Blog Page 70

सर्दियों में शहद के सेवन से मिलते हैं कई गज़ब के फायदे, इम्यूनिटी को भी बना देता है फौलादी

Honey for Immunity Health: सर्दी के दिनों में स्वास्थ्य के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. इस मौसम में लोग ठंड की ठिठुरन से बचने के लिए डाइट में कई तरह के पोषक तत्वों का सेवन भी करते हैं. शहद में पाया जाने वाला पोषक तत्व सर्दी के दिनों में स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. आईए जानते हैं शहद के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में…

इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनता है शहद

शहद में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कई गंभीर बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं. आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन के कई तत्वों से भरपूर शहर के सेवन से इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग होती है.

मौसमी बीमारियों से छुटकारा दिलाता है शहद

सर्दी के दिनों में मौसमी बीमारियों से परेशानियां बढ़ जाती हैं. शहद में पाए जाने वाले पोषक तत्व मौसमी बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. दरअसल शहद के सेवन से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है जो कई गंभीर बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है.

ये भी पढ़ें: पेट के लिए रामबाण है किशमिश का पानी, सुबह पीने से सेहत को मिलते हैं और भी कई अनोखे फायदे, पढ़ें

पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है शहद

पाचन तंत्र की समस्या से परेशान लोगों को रोजाना सुबह नींबू, पानी और शहद को एक साथ मिलाकर सेवन करना चाहिए. नींबू, पानी और शहद के सेवन से पेट संबंधित कई गंभीर बीमारियां दूर होती हैं.

ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद है शहद

ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए शहद का सेवन बेहद ही फायदेमंद होता है. लो ब्लड प्रेशर वाले व्यक्तियों को शहर का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए. शहद के सेवन से दिमाग में ऑक्सीजन की मात्रा की पूर्ति होती है जिससे लो ब्लड प्रेशर की समस्या दूर होती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बिना इंटरनेट हो जायेगा UPI ट्रांजैक्शन, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

0

Offline UPI Payment: आज के समय में लोग अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हर एक छोटी जरूरत की समान से लेकर बड़े सामान और किसी भी काम के लिए यूज करते हैं. लेकिन कई बार लोगों के इंटरनेट सही से काम नहीं करते हैं तो कई बार अचानक डेटा पैक खत्म हो जाता है.

जिसकी वजह से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन रुक जाता है. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है या आगे अगर ऐसा कभी कुछ होता है तो आप आसानी से ऑफलाइन भी बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. बस नीचे दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो करें..

ये भी पढ़ें: कहीं आप तो नहीं हो रहे Phone Tapping के शिकार, ऐसे करें चेक

याद रखें ये नंबर

अगर आप ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने स्मार्टफोन के कीबोर्ड में *99# टाइप करें. इससे आप ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. वहीं अच्छी बात यह है कि आप इसे इंग्लिश और हिंदी के साथ-साथ कुल 13 भाषाओं में यूज कर सकते हैं.

ऐसे करें पेमेंट

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के डायल पैड में जाकर *99# डायल करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने पैसे ट्रांसफर के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको 1 डायल करना होगा.
  • इसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से ऑफलाइन माध्यम से यूपीआई डिटेल भरते हुए पेमेंट कर सकते हैं.
  • हालांकि इसके लिए आपको यूपीआई पिन वेरिफिकेशन के लिए डालना होगा तब जाकर पेमेंट आपके अकाउंट से कटेगा.
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि आप ऑफलाइन पेमेंट करते समय केवल 5,000 रुपए तक ही किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आधी से भी कम कीमत में मिल रहे 32 इंच वाले Smart TV, फटाफट देखें ये ऑफर

0

अगर आप अपने घर या ऑफिस में मल्टीपल कनेक्टिविटी के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले स्मार्ट टीवी लगवाने का प्लान बना रहे हैं. तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी एचडी क्वालिटी और बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ तमाम फीचर्स से लैस मार्केट में मौजूद स्मार्ट टीवी को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए इस खास ऑफर पर एक नजर डालते है..

Smart TV

MI 32inch A Series HD Ready Smart TV

यह स्मार्ट टीवी 32 इंच साइज के साथ 20 वाट के स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो से लैस है जिसमें 1.5GB रैम और 8GB रोम दिया गया है. इसमें कई इंटरनेट एप्स को डाउनलोड कर आप फुल एचडी वीडियो और मूवीस को देख सकते हैं. इसकी कीमत 24,999 रुपए है लेकिन ऑफर में आप इसे 48% डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपए में खरीद सकते है. अगर आपका बजट नहीं है तो मात्र 630 रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते है.

Acer 32 inches Advanced Series HD Ready Smart LED TV

Acer का यह 32 inches Advanced Series HD Ready Smart LED TV मार्केट में 20,999 रुपए के साथ आता है लेकिन ऑफर में आप इसे 38% डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपए में खरीद सकते है. अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 630 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते है. वहीं इसमें आपको 16GB स्टोरेज और 5 साउंड मोड्स मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: 74% की सीधी डिस्काउंट में खरीदें Smart LED Bulb, यहां चल रहा ये तगड़ा ऑफर

LG 32 inches HD Ready Smart LED TV

LG का यह 32 inches HD Ready Smart LED TV आपको अमेजॉन ऑफर में 52% डिस्काउंट के साथ 14,990 रुपए में रहा है. वहीं इसकी कीमत 39,990 रुपए है. अगर आपका बजट नहीं बैठ रहा है तो आप इसे केवल 727 रुपए की मंथली EMI पर घर ले जा सकते है. इसमें आप आसानी से नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और DISNEY+ हॉटस्टार में वीडियो का लुत्फ उठा सकते है.

नोट:- Amazon पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत और ऑफर में बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cricket in 50 years age: इन खिलाड़ियों ने 50 की उम्र में खेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, इस देश का रहा दबदबा

0

Cricket in 50 years age: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो नाम के साथ दौलत भी खूब बरसता है. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो वक्त से पहले इस खेल से रिटायरमेंट ले लेते हैं. तो कई इस खेल को आखिरी वक्त तक खेलते हैं. हाल के दिनो मे ही कई क्रिकेटर्स ने विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. जिसमे डि कॉक, विली और नवीन उल हक जैसे नाम शामिल हैं. वही आज आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 50 की उम्र तक क्रिकेट का साथ नही छोड़ा.

50 की उम्र तक खेला क्रिकेट

अपको बता दें सिर्फ 5 हो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 50 की उम्र तक क्रिकेट खेल है. पहले स्थान पर हैं इंग्लैंड के विलफ्रेड रॉड्स. विलफ्रेड ने 52 साल 165 दिन पर अपना आखिरी मैच खेला था. ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र तक क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम रखते है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था. अगला नाम ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर ने 50 साल और 327 दिनो तक क्रिकेट खेला था. अपना आखिरी मुकाबला उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात

49 साल में कहा अलविदा

वहीं इंग्लैंड के विलियम गिरबर्ट ने भी 50 की उम्र तक क्रिकेट खेला था. विलियम ने 50 साल और 320 दिन तक मुकाबला खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. वहीं इंग्लैंड के जोर्ज गुन ने 50 साल 303 दिन तक क्रिकेट खेला था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला वेस्ट इंडीज़ के सामने खेला था. वहीं इंग्लैंड के जेम्स ने 49 साल 139 दिनो तक क्रिकेट खेला उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पेट के लिए रामबाण है किशमिश का पानी, सुबह पीने से सेहत को मिलते हैं और भी कई अनोखे फायदे, पढ़ें

Raisin Water for Health: ड्राई फ्रूट्स में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. किशमिश भी एक खास तरह का ड्राई फ्रूट्स है जिसमे फाइबर, पोटैशियम और मैग्निशियम के साथ-साथ कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. हेल्दी रहने के लिए रोजाना किसमिस का सेवन किया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं किशमिश को रात में पानी में भींगा कर सुबह पीने से कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

Raisin Water

लिवर को स्ट्रांग बनता है किशमिश-पानी

किशमिश पानी में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो लिवर सिस्टम को स्ट्रांग बनाने में मदद करते हैं. किशमिश में पाए जाने वाले तत्व पेट को डिटॉक्स करने का काम करते हैं. पेट को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए सुबह खाली पेट किशमिश पानी का सेवन बेहद ही फायदेमंद होता है.

पेट की चर्बी से छुटकारा दिलाता है किशमिश-पानी

पेट की चर्बी से छुटकारा के लिए किशमिश के पानी का सेवन किया जा सकता है. रात में किशमिश को पानी में भीग कर अगले दिन सुबह किशमिश को खान और उसके पानी को पीने से पेट की चर्बी से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ें: गर्भपात के बाद शरीर की कमजोरी से छुटकारा दिलाएंगी ये चीजें, इन फूड्स से दूरी है बेहद जरूरी

ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए फायदेमंद है किशमिश-पानी

किशमिश के पानी में पाए जाने वाले पोटेशियम के तत्व हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. किशमिश पानी में पाया जाने वाला फाइबर शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित करता है जिससे ब्लड प्रेशर का खतरा कम होता है.

दांतों के लिए बेहद फायदेमंद है किशमिश-पानी

किशमिश पानी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो धातु के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होते हैं. रोजाना किशमिश पानी के सेवन से दांतों में होने वाले छह रोग से छुटकारा मिलता है. किशमिश के पानी में पाया जाने वाला फाइटोकेमिकल्स एसिड दांतों को नुकसान होने से बचाता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

भारतीय टीम छोड़ अब इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं Rahul Dravid, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान

0

Rahul Dravid: विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम एक नए सफर की ओर निकल पड़ी है. ये सफर है अगले टी 20 विश्वकप का, जिसके अब महज़ कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. वहीं विश्वकप के साथ ही भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी करार खत्म हो गया. अभी तक राहुल को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नही हुई है. वहीं इनसभी के बीच अटकलों का बाजार तेज़ है, लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं.

राहुल करेंगे ये

विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालाकि खिताबी मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन बाकी के मुकाबलों में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. वहीं इस टीम में हेड कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की माने तो राहुल बतौर कोच आईपीएल की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं. राहुल पहले भी दिल्ली कैपिटल्स और अन्य टीमों में बतौर कोच रह चुके हैं. अब ऐसा माना जा रहा है के राहुल एकबार फिर से बतौर कोच आईपीएल टीम को ज्वाइन कर सकते हैं.

ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात

लक्ष्मण को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

वहीं खबरों की माने तो राहुल समय समय पर भारतीय टीम को कोचिंग देते रहेंगे लेकिन वह बतौर हेड कोच नही रहना चाहते हैं. वहीं अगर राहुल इस पद को छोड़ते है तो इसके सबसे भावी उम्मीदवार होंगे वीवीएस लक्ष्मण. हाल के दिनो मे लक्ष्मण टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से चल रहे सीरीज में जुड़े है. वह टीम को बतौर कोच लीड कर रहें हैं और ऐसा माना जा रहा है की लक्ष्मण ही टीम को आगे बतौर हेड कोच लीड कर सकते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cricket Rules: एक ओवर में कितने बाउंसर फेक सकते है गेंदबाज, जानें क्या है नियम

0

Cricket Rules: हाल ही में खत्म हुए विश्वकप मुकाबलों में हमने कई शानदार मुकाबले देखें. कुछ बेहतरीन शॉट्स तो कुछ ऐसी गेंद जिसे पढ़ पाना किसी के लिए भी आसान नही था. वहीं इन सब के बीच हमने गेंदबाजों द्वारा फेके गए बाउंसर्स भी देखें. बाउंसर्स एक समय में भारतीय बापलेबाजों के लिए सबसे बड़ी समस्या थी. वह हमेशा इससे चूक जाते थे. लेकिन हालंके दिनो में रोहित शर्मा के शानदार शॉट्स ने बाउंसर्स फेकने वाले गेंदबाजों की कमर तोड़ दी गई.

क्या है नियम

Mohammad Shami

लेकिन अभी भी कई ऐसे गेंदबाज हैं जो शानदार बाउंसर्स फेक विकेट निकलने की क्षमता रहते है. लेकिन क्या आपको पता है के गेंदबाज एक ओवर में कितने बाउंसर्स डाल सकते हैं? अगर वन डे का मुकाबला चल रहा है तो ऐसे में गेंदबाज को 2 बाउंसर्स डालने की छूट मिलती है. वह एक ओवर में दो बाउंसर्स डाल सकते हैं. जबकि टी 20 के ये आंकड़ा घट कर एक हो जाता है. यानी गेंदबाज टी 20 में एक से ज्यादा बाउंसर्स नही डाल सकते. वहीं टेस्ट में भी दो बाउंसर्स डालने के नियम हैं.

ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात

एक से ज्यादा बाउंसर्स से क्या होगा

वहीं अगर कोई भी गेंदबाज अगर तय से ज्यादा बाउंसर्स डालता है तो ऐसे में उस गेंद को नो बॉल दे दी जाती है और बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में एक अंक जोड़ दिया जाता है. ये रन बल्लेबाज के खाते में नही जाता है. और गेंदबाज को एक एक्स्ट्रा गेंद फेंकी होती है. कई बार बाउंसर्स अच्छे विकेट निकाल कर देते हैं तो कई बार गेंदबाजों को इसका खामियाजा भुकतना पड़ता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹500 की कीमत में मिल रहे बेहतरीन Sling bags, यहां से उठाएं ऑफर का लुत्फ

0

Amazon पर हमेशा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर छूट की भरमार मची रहती है. इसके अलावा तमाम तरह के लोगों की जरूरत के समान पर भी हमेशा छूट मिलता रहता है. जिसमें लोग स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, फर्नीचर, ब्यूटी प्रोडक्ट, कपड़े भारी छूट में खरीदने हैं. लेकिन अगर आप अपने घर के लिए सीलिंग बैग (Sling bags) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजॉन पर चल रहे इस ऑफर का लाभ उठाते हुए तगड़े डिस्काउंट में खरीद सकते हैं.

74% की छूट में मिल रहा ADISA का बैग

ADISA का यह बैग महिलाओं के लिए लड़कियों के गोल कढ़ाई के साथ आता है. जो देखने में काफी शानदार है और इसमें काफी स्पेस भी है. वैसे तो मार्केट में इसकी कीमत 1500 रूपये है लेकिन अमेजन ऑफर में आप इसे मात्र 500 रुपए की कीमत के खरीद सकते है क्योंकि यहां पर 74% की छूट चल रही है.

ये भी पढ़ें: 74% की सीधी डिस्काउंट में खरीदें Smart LED Bulb, यहां चल रहा ये तगड़ा ऑफर

77% की छूट पर Vogue Street का बैग

Vogue Street का यह बैग महिलाओं के लिए चौकोर साइज में आता है. जिसकी वजह से इसमें काफी जगह होती है. इसकी कीमत मार्केट में 1399 रुपए है लेकिन अमेजन ऑफर में आप इसे 77% डिस्काउंट के साथ मात्र 315 रुपए में खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mohammad Shami ने जलने वालों को दिया करारा जवाब, खुद की कामयाबी पर खुल कर की बात

0

Mohammad Shami: विश्वकप में अपनी धमाकेदार परफॉमेंस से ट्रोलर्स का मुंह बंद करने वाले मोहम्मद शामी इन दिनो काफी चर्चा में है. शामी ने विश्वकप में जबरदस्त परफॉमेंस किया. वो इस विश्वकप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. वहीं हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में मोहम्मद शामी ने कई बातें शेयर की. शामी ने इस बात चीत के दौरान ट्रॉलर्स को भी जम कर लताड़ मारी. वहीं शमी ने इस इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुल कर बात की.

मुश्किल वक्त पर क्या बोले शामी

Mohammad Shami

हाल ही में पूमा को दिए अपने इंटरव्यू में मोहम्मद शामी ने कई बड़ी और अहम बातें की. शामी ने उस वक्त को भी याद किया जब उनकी पत्नी ने उन पर आरोप लगाया था. शामी ने कहा “शुरू तो बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरे परिवार में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, कोई झमेला नहीं. हमारा परिवार बहुत साधारण है. वह काफी मुश्किल वक्त था, काफी चिंताजनक था. शमी ने आगे कहा कि, अगर आप झूठे हो तो आप भागोगे, आपको पता है, अगर आपको लगता है कि आप गलत तो तो आप आंख ही नहीं मिलाओगे. मैंने बोला ठीक है और लगाने दो भाई. जो सच है वो मिल जाएगा आपको. मैंने बोला कहां बुलाना है, मुझे कहां आना है. सारी चीजें देख ली.”

ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात

ट्रॉलर्स को दिया जवाब

शामी ने आगे कहा “शुरू के 4-6 दिन तो मैं बहुत परेशान रहा था. मेरे परिवार ने मेरी मदद की. मुझे लगा था कि अब शुरू से शुरुआत करनी पड़ेगी. जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. आप हमेशा सामने वाले इंसान को अपनी बात समझा नहीं सकते. जब आप चीजों को ठीक करने की कोशिश करते हो तो उल्टा होता जाता है. मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, ना मैंने देखा कि मर्डर करके भाग गए या किसी को मार डाला. मैंने कभी ऐसा किसी के भी साथ नहीं किया. मुझे पर जो इल्जाम लगाए है गए, वो सभी झूठे थे, तो मैं खुद अपने आप को क्यों रोकूं.”

शामी ने ट्रॉलर्स को लेकर कहा “आज की दुनिया ऐसी हो गई कि आप थोड़े भी सफल हो तो आपको खींचने वाले लोग ज्यादा होंगे, और सपोर्ट देने वाले कम. जलने वाले ग्रुप ज्यादा बड़े हैं. मुझे नहीं लगता किसी के जलने से कोई फर्क पड़ता है, या फिर बोलने पर.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

क्या IPL जिताने वाले कप्तान को निकाल देगी ये टीम? इतने करोड़ में हो रही है डील

0

IPL: भारतीय टीम के घातक ऑल राउंडर और आईपीएल में अपनी कप्तानी से टीम को खिताबी चैंपियन बनने वाले हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर आईपीएल में अपनी पुरानी टीम में वापसी कर सकते है. हार्दिक पांड्या को लेकर कई दिनों से ये खबर चल रही है की हार्दिक आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस को छोड़ मुंबई इंडियंस में वापसी कर सकते हैं.

हार्दिक की हुई डील

दरअसल आईपीएल को लेकर हाल ही में कई बड़ी खबरें भी सामने आई है. उसी खबरों में से एक खबर थी गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या से जुड़ी. कई दिनों से ये खबर चल रही है लेकिन आज इस खबर पर लगभग मोहर लग गई. अब हार्दिक वापिस से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक मुंबई ने हार्दिक को 15 करोड़ की कैश डील के साथ खरीदा है. हार्दिक के बदले में गुजरात ने मुंबई से कोई भी खिलाड़ी नही लिए. हार्दिक पांड्या का मुंबई में वापसी करना बड़ी खबर मानी जा रही है.

ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात

कैसे हुई डील

अब आप ये सोच रहे होंगे कि अभी आईपीएल का ऑक्शन तो चल नही रहा आखिर ये खरीब बिक्री हुई कैसे? तो आइए आपको समझाते है. आईपीएल का ऑक्शन दिसंबर के महीने में होगा लेकिन इससे पहले ट्रेड विंडो का ऑप्शन खुला रहता है. आसान भाषा में कहे तो दो टीमें मिल कर आपस में प्लेयर की अदला बदली कर सकती है. इसके लिए आईपीएल के गवर्नर काउंसिल और उस प्लेयर की अनुमति जरूरी होती है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें