Home Blog Page 682

Birthday Reminder: अब नहीं भूलेंगे गर्लफ्रेंड का बर्थडे, फटाफट ऐसे सेट कर दीजिए रिमांइडर, पढ़ें डिटेल

0

Birthday Reminder: अक्सर होता है जब हम तामझाम के चक्कर में अपने पार्टनर का ही बर्थडे भूल जाते हैं. ऐसे में हमारे सामने मुश्किल खड़ी हो जाती है. पार्टनर को मनाना भी इस मौके पर बहुत मुश्किल टास्क हो जाता है लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बर्थडे भूलने की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है. हम इस लेख में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं. जिसके जरिए आपको बर्थडे तो याद रहेगा ही साथ ही आप बर्थडे सरप्राइज भी दे सकेंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं कौन सा है ये तरीका.

गूगल रिमांडर करेगा बर्थडे याद रखने का काम

Birthday Reminder
Birthday Reminder

जी हां, आपके पार्टनर का बर्थडे याद रखने का काम आपको नहीं बल्कि गूगल के फीचर, गूगल रिमांडर को करना पड़ेगा. ये फीचर ऐसे मौके पर बेहद काम का साबित हो सकता है. इस फीचर के जरिए आप गर्लफ्रेंड के साथ ही किसी दोस्त या परिवार किसी भी सदस्य का जन्मदिन याद रख सकेंगे और उन्हें सरप्राइज भी दे सकेंगे. आपको इस फीचर को यूज करने के लिए ज्यादा कुछ तामझाम जोड़ने की जरूरत नहीं है. सिर्फ आपको गूगल रिमांडर वाले फीचर पर जाकर बर्थडे का दिन एड कर देना है. बस आपका काम खत्म. यहां से शुरू होता है गूगल का काम. दरअसल, गूगल का ये फीचर इस इनफॉर्मेंशन को गूगल अकाउंट पर सेव कर लेता है. ये जानकारी फोन के चेंज करने पर भी नहीं हटती है. जब भी स्पेशल दिन की तारीख नजदीक आती है तो आपके ताऱीख के हिसाब से ये समय पर रिमांडर देता रहता है.

ऐसे सेट कर सकते हैं बर्थडे रिमांडर

Birthday Reminder
Birthday Reminder
  • इसका फायदा लेने के लिए सबसे पहले चले जाइए प्ले स्टोर पर औऱ इन्स्टॉल कर लीजिए गूगल कॉन्टैक्ट्स एप्लीकेशन को. ध्यान रहे एप लेटेस्ट होना चाहिए.
  • इन्स्टॉल करने के बाद एप को ओपन कर लेना है. पहले पेज पर ही हाइलेट का ऑप्शन दिख जाएगा. क्लिक कर दें.
  • इस स्टेप में बर्थडे एड करने का विकल्प आपके सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Phone Overheating Problem: ये काम करते ही फोन गर्म होने की समस्या से तुरंत मिल जाएगा छुटकारा, जानें डिटेल

इस स्टेप में आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर किसी के लिए भी बर्थडे रिमांडर सेट कर सकते हैं. इसमें आप वकायदा मंथ, तारीख यहां तक की समय भी सेट कर सकेंगे.

ऐसा करने के बाद गूगल का ये कमाल फीचर आपको अपडेट कर देगा औऱ आप समय पर अपने चहेते लोगों को जन्मदिन की बधाई दे सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Phone Overheating Problem: ये काम करते ही फोन गर्म होने की समस्या से तुरंत मिल जाएगा छुटकारा, जानें डिटेल

0

Phone Overheating Problem:  अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो जाहिर सी बात है फोन यूजर करते वक्त कई सारी दिक्कतें आपके सामने आती होंगी. खासतौर से हर यूजर के सामने गर्मी के सीजन में फोन गर्म होने की समस्या से हर कोई परेशान हो जाता है. इसे हम Overheating Problem कहते हैं. फोन के गर्म होने के कई सारे फैक्टर्स हो सकते हैं. जैसे कि अत्यधिक फोन का यूज करना या उस पर कोई हैवी टास्क परफॉर्म करना लेकिन कुछ तरीकों की मदद से आप अपने फोन को ओवरहीटिंग की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं क्या हैं ये कारगर तरीके.

  • आमतौर पर जब हमारा फोन गर्म हो तो हमें फोन को कुछ देर तक यूज नहीं करना चाहिए. कोशिश करें जब ओवरहीटिंग की प्रोब्लम आ रही है तो फोन को किसी ठंडी जगह पर रख दें. आप चाहें तो कूलर व पंखे के नीचे भी रख सकते हैं. ऐसा करने से फोन ठंडा हो जाएगा.
Phone Overheating Problem
Phone Overheating Problem
  •  दूसरा तरीका है फोन के केस को अलग करना. कहने को तो केस ही होता है जो हमारे फोन को हर तरह से सुरक्षित रखता है लेकिन फोन के गर्म होने पर आपको केस को थोड़ी देर के लिए निकालकर रख देना चाहिए.
Phone Overheating Problem
Phone Overheating Problem
  • कई बार हम जाने-अनजाने में ब्लूटूथ को ऑन रखकर भूल जाते हैं. ऐसे में होता क्या है कि हमारे फोन के कनेक्टिविटी एरिया में जितने भी डिवाइस आते हैं. वह सभी को स्कैन करता है. जिसके कारण फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर फर्क पड़ता है. फोन गर्म होने की समस्या इस दौरान आम है.
  • बिना नेटवर्क के भी हो सकता है फोन हीट, कई क्या होता है हमारे फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे होते हैं. हम बारृ-बार फिर भी फोन मिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके जरिए भी फोन ओवरहीट कर सकता है. इसलिए ऐसा होने पर फोन को कुछ देर के लिए एयरप्लेन मोड़ पर डालकर रख दें.
Phone Overheating Problem
Phone Overheating Problem

ये भी पढ़ें- बिना फोन नंबर के धूआंधार चलेगा WhatsApp, सीक्रेटली कर सकेंगे चैटिंग, पढ़ें डिटेल

फोन को एक साथ कई सारे डिवाइस के रख देना. कई बार हम बैग में लैपटॉप, पावरबैंक और दूसरे डिवाइस को एक साथ रख देते हैं. जबकि ये सही तरीका नहीं हैं. इसके जरिए भी फोन ओवरहीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बिना फोन नंबर के धूआंधार चलेगा WhatsApp, सीक्रेटली कर सकेंगे चैटिंग, पढ़ें डिटेल

0

WhatsApp new Feature: अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो ये लेख पढ़ते जाइए क्युंकि इसमें आपके काम की खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं. हाल ही मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp के द्वारा यूजर्स के लिए चैट एडिट करने का फीचर पेश किया है लेकिन अब एक और खुशखबरी सामने निकलकर आई है. दरअसल, कंपनी एक नया फीचर्स यूजर्स के लिए लेकर आने वाली है. जिसके  जरिए बिना मोबाइल नंबर के ही व्हाट्सएप अकाउंट क्रिएट किया जा सकेगा तो चलिए फिर जान लेते हैं इस खबर को विस्तार से.

यूजर्स के लिए आएगा न्यू फीचर

मिली जानकारी के अनुसार अब यूजर अपने लिए कथित तौर पर कोई भी यूनीक नाम के साथ चैटिंग कर पाएंगे. इस यूजर मैन्यु के जरिए एक्सेस करने की सुविधा दी जाएगी. हाल ही में आई WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट ने जानकारी दी है कि अब व्हाट्स के अंदर ही यूजर नेम बदल पाएंगे.

ऐसे करेगा फीचर काम

 WhatsApp new Feature
WhatsApp new Feature

हालांकि इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है लेकिन कथित तौर पर माना जा रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर अपने लिए कोई खास यूजरनेम सिलेक्ट करके मोबाइल नंबर की अनिवार्यता को खत्म कर पाएंगे. इसमें यूजर्स को कोई भी यूनीक ने सिलेक्ट करने की आजादी दी जाएगी. ऐसा करने के बाद वे किसी के साथ भी बिना किसी फोन नंबर के किसी के साथ भी चैट कर पाएंगे. हालांकि ये काम कैसे करेगा फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं है.

ये भी पढ़ें- Meta layoff 2023: मेटा ने कर दी दस हजार कर्मचारियों की छुट्टी, लिंक्डइन पर शेयर हो रही हैं इमोशनल पोस्ट, पढ़ें

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी चैटिंग

यूनीक यूजरनेम के साथ जो बात-चीत होगी वह पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी चैटिंग पर बेस्ड होगी. यानि इसमें कंपनी सिक्योरिटी के लिहाज से भी कुछ नया फीचर जोड़ सकती है. बता दें इसे जल्द ही बीटी वर्जन में पेश करने की बात कही गई है. बीटा वर्जन पर अगर इसका अनुभव सही रहता है तो फिर कंपनी इसे स्टैबल वर्जन के तौर पर पेश कर देगी. खबर है कि कंपनी का नया यूजर इंटरफेस पहले से काफी चेंज होने वाला है. फीचर्स के मामले में भी इसे अपग्रेड किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्च हुई दमदार फीचर्स वाली Peeble cosmos vault स्मार्टवॉच, प्रीमियम लुक जीत लेगा दिल, जानें डिटेल

0

उभरते हुए ब्रांड Peeble ने हाल ही स्मार्टवॉच प्रेमियों के लिए किफायती रेंज में Peeble cosmos vault को लॉन्च किया है. ये कंपनी वैसे तो ऑडियो सेगमेंट से जुड़े सामान बनाने के लिए मुख्य तौर पर जानी जाती है लेकिन ये कमाल की स्मार्टवॉच लॉन्च करके कंपनी का इशारा साफ है कि अब स्मार्टवॉच बाजार में भी ये धूआं उठाने आ रहे हैं. बता दें कंपनी की लक्स सीरीज की ये पहली स्मार्टवॉच है. इस लेख में हम आपको इसी की डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

Peeble cosmos vault Specifications

Peeble cosmos vault
Peeble cosmos vault

इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की सर्कल आकार में डिस्प्ले दी गई है. जो अमोलेड पैनल के साथ जोड़ी गई है. इसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सल जबकि निट्स ब्राइटनेस 600 तक चले जाती है. इसमें पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, स्पीड काउंटर, हर्ट स्पीड फीचर और एसपीओ2 जैसी सुविधाएं दी गई हैं. पानी और डस्ट से सुरक्षित रखने के लिए इसे आईपी 67 की रेटिंग प्रदान की गई है. इतना ही नहीं आधा घंटे तक ये पानी में रह सकती है. इसके अलावा वॉच में वेदर सपोर्ट और फाइंड माय फोन की सुविधा भी कंपनी के द्वारा दी गई है.

बैटरी बैक-अप

 Peeble cosmos vault
Peeble cosmos vault

कंपनी का दावा है. इसे सिंगल चार्जिंग में तकरीबन 5 से 7 दिनों तक यूज किया जा सकता है. इसमें 240 एमएएच वाली बैटरी दी गई है. जिसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लग जाता है. इसमें एआई वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर दिया गया है. साथ ही दी गई है ब्लूटूथ कॉलिंग, डायल ब्रेक, रिमांडर और टाइम पर सोशल मीडिया से मिलने वाले नोटिफिकेशन. इसमें 5.3 ब्लूटूथ संस्करण का इस्तेमाल किया गया है. जिसके कारण कुछ ही सेकंड में ये कनेक्ट हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Meta layoff 2023: मेटा ने कर दी दस हजार कर्मचारियों की छुट्टी, लिंक्डइन पर शेयर हो रही हैं इमोशनल पोस्ट, पढ़ें

कीमत और उपलब्धता

Peeble cosmos vault स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक साइट से लिया जा सकता है. इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से भी इसकी खरीददारी की जा सकती है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,000 रुपये से भी कम रखी गई है लेकिन लुक और डिजाइन के मामले में काफी प्रीमियम लगती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Meta layoff 2023: मेटा ने कर दी दस हजार कर्मचारियों की छुट्टी, लिंक्डइन पर शेयर हो रही हैं इमोशनल पोस्ट, पढ़ें

0

Meta layoff 2023: दुनिया भर में मंदी की आशंका की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में दुनिया की सभी छोटी बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों के संगठन को कम कर रही हैं. इसी बीच खबर Meta से सामने आई है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल, खबर है कि मेटा एक साथ लगभग 10,000 हजार कर्मचारियों की छुट्टी करने वाला है. कंपनी के द्वारा बीते साल ही 11,000 कर्मचारियों को छुट्टी से निकाला गया था एक बार कर्मचारियों के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है.

ये है पूरा मामला

Meta layoff 2023
Meta layoff 2023

बता दें कंपनी ने बीते राउंड में छोटे स्तर के कर्मचारियों की छटनी की थी हालांकि अब इन 10,000 हजार कर्मचारियों में मार्केटिंग, साइट सिक्योरिटी संभालने वाले लोग, प्रोग्राम मैनेजमेंट, एंटरप्राइज मैनेजमेंट, कॉन्टेंट स्ट्रैटर्जी, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन जैसे डिपार्टमेंट से लोगों की नौकरी गई है. इस छंटनी के बाद कंपनी में पहले जितने कर्मचारी ही रह जाएंगे जितने के साल 2021 के मध्य में काम करते थे.

11,000 कर्मचारियों की हुई छंटनी

#image_title

गौरतलब है कि, कोविड स्थिति के दौरान मेटा के द्वारा पड़े लेवल पर हायरिंग की गई थी यहां तक की अनेकों लोगों ने उस समय गौरव पल को लिंक्डइन पर भी शेयर किया था लेकिन फिलहाल लिंक्डइन पर सिर्फ और सिर्फ इमोशनल करने वाली स्टोरी ही शेयर की जा रही हैं. कुछ समय पहले कंपनी के द्वारा दूसरे राउंड की छंटनी की जानकारी दी गई थी और उसी समय अप्रैल माह में लगभग 4000 कर्मचारियों को बाहर किया गया था.

ये भी पढ़ें- Kent cool brise stylish fan: लॉन्च हुआ जबरदस्त कूलिंग वाला स्मार्ट फैन, बिजली खर्च न के बराबर, पढ़ें डिटेल

अगर इस छंटनी के पीछे की कहानी जानें तो कंपनी के द्वारा कहा कि कार्य क्षमता में वृद्धि करने के लिए यह फैसला लिया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी फिलहाल अगले कुछ माह के लिए रोडमैप तैयार करने में लगी हुई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kent cool brise stylish fan: लॉन्च हुआ जबरदस्त कूलिंग वाला स्मार्ट फैन, बिजली खर्च न के बराबर, पढ़ें डिटेल

0

Kent cool brise stylish fan: गर्मी के सीजन में बिना पंखे के समय बिताना बहुत मुश्किल काम होता है लेकिन पंखा जब कई-कई घंटे तक लगातार चलता है तो बिजली का बिल खूब आता है. ऐसे में हर किसी की खोज एक ऐसा पंखा तलाशने की होती है. जो बिजली खर्च न के बराबर करता हो और फीचर्स भी कमाल के दिए जाते हो तो आपके लिए हाल में कैेट के द्वारा इसी चाहत को पूरी करने के लिए रिवर्स तकनीक से लैस पंखे पेश किए हैं तो चलिए जान लेते हैं. कैंट के ये फैन कितने बेस्ट हैं.

बिजली बचेगी 65 प्रतिशत

Kent cool brise stylish fan
Kent cool brise stylish fan

कैंट के द्वारा जो सीलिंग फैन लॉन्च किए गए हैं. इनमें बीएलडीसी तकनीक की सुविधा दी गई है. जिसके कारण ये अन्य कंपनियों के पंखों की तुलना 65 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करते हैं. ये 4,6 और ब्लैड फैन विकल्पों के साथ आते हैं. देखने में ये काफी प्रीमियम क्वालिटी के लगते हैं. जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इन पंखों में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की सुविधा भी दी गई है. इन्हें एक जगह से ही स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. इनमें एलेक्सा, वॉइस कमांड दिया गया है.

मिलती है ये खास सुविधा

Kent cool brise stylish fan
Kent cool brise stylish fan

इन पंखों को रिवर्स फंक्शन जैसी आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. इस तकनीक की खास बात है कि पंखा ठंडी और गर्म दोनों तरह की एयर फेंक सकता है. यानि आप गर्मी के सीजन में चील्ड एय़र प्राप्त करेंगे जबकि सर्दी में गर्म हवा प्राप्त करने का भी विकल्प आपके सामने रहेगा. सुरक्षा के मामले में भी ये बेस्ट हैं. इन्हें पूरे 5 स्टार की रेटिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें- 1 TB के स्टोरेज के साथ OnePlus Ace 2V ने मारी मार्केट में धांसू मार्केट,फीचर्स के मामले नहीं है कोई तोड़

तकनीक के जरिए हो सकती है 2 लाख करोड़ की बचत

अगर बीएलडीसी तकनीक से लैस पंखे ही हर कोई इस्तेमाल करता है तो तकरीबन इस तकनीक के जरिए हो सकती है 2 लाख करोड़ की बचत है. इनको बीआईएस सर्टिफिकेशन दिया जाता है. जो सरकार के सभी मानकों में एकदम फिट बैठता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Chay Thandai Recipe: गर्मियों का मजा दोगुना करेगी स्वाद में लाजवाब चिल्ड चाय ठंडाई, जानें बनाने की आसान विधि

Chay Thandai Recipe:गर्मियों में कुछ ठंडा पीने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए चाय ठंडाई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. आमतौर पर गर्मागर्म चाय को लोग खूब शौक से पीते हैं. लेकिन चाय ठंडाई का स्वाद भी आपको खूब पसंद आएगा. चाय ठंडाई को बादाम, सौंफ, खसखस और केसर आदि हेल्दी चीजों की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए चाय ठंडाई को पीकर आप पूरे दिन एनर्जी से भरा महसूस करेंगे, तो चलिए जानते हैं चाय ठंडाई बनाने की विधि के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Chay Thandai Recipe)

सफेद मिर्च 7 पिसी हुई
टी बैग 1
बादाम 1/4 कप दरदरे पिसे हुए खसखस 2 बड़े चम्मच
सौंफ 1 छोटा चम्मच दरदरी कुटी हुई
इलायची 1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई
चीनी 1 बड़ा चम्मच
केसर चुटकी भर

ये भी पढ़ें:Benefits of Detox Tea : चाहते हैं हेल्थी और ग्लोइंग स्किन तो डाइट में शामिल करें डिटॉक्स चाय, हप्ते भर में मिलेगा बेहतर रिजल्ट

बनाने की विधि

चाय ठंडाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में पानी गर्म करना है. इसके बाद इसमें टी बैग या खुली चाय पत्ती डालकर गर्म कर लें. इसके बाद फिर इसमें बादाम, खसखस, सौंफ, चीनी और इलायची डालें.

फिर आप इसको अच्छे से मिलाकर कुछ मिनट तक पका लें. इसके बाद आप इसमें स्वादानुसार काली मिर्च डालकर मिला लें.फिर आप गैस को बंद करके इसको थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

इसके बाद इसको फ्रिज में करीब 30-40 मिनट रखकर ठंडा होने के लिए रख दें. फिर एक कांच के गिलास में पहले बर्फ डालें और फिर चाय को छानकर डाल दें.

इसके बाद आपकी चाय ठंडाई बनकर तैयार हो चुकी है अब आप इसे केसर से गार्निश करके ठंडी-ठंडी सर्व कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold chain designs : चैन की ये खूबसूरत डिजाइन मार्केट में मचा रहा है धमाल, देखें न्यू कलेक्शन

Gold chain designs : शादी हो या कोई त्योहार! महिलाएं लाइट वेट ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं. बात अगर गले में पहनने वाली एक्सेसरीज की करें तो आजकल की महिलाएं भारी भरकम नेकलेस पहन के बजाएं सिंपल गोल्ड या सिल्वर चैन गले में पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए सोने का चैन खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे आप डेली यूज में पसंद सकती हैं.

Gold chain designs : डेली वियर चैन

Gold chain designs
Gold chain designs

अगर आप डेली यूज में पहनने के लिए चैन लेना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसे आप अपनी पसंद के वजन के हिसाब से डिजाइन बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Poppy Seeds Benefits : आंखों के साथ हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है ये चमत्कारी सफेद दाना, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gold chain designs : नेम प्लेट डिजाइन

Gold chain designs
Gold chain designs

आज कल सोने की नेम प्लेट वाली डिजाइंस काफी ट्रेंड में चल रहा है. लड़कियां डेली यूज में इसे पहना पसंद करती हैं. आप इससे अपना पसंदीदा डिज़ाइन बना सकते हैं और नाम लिखवा सकते हैं.

सेनको 22 कैरेट फ्लोरल-प्रेरित येलो गोल्ड चैन

Gold chain designs
Gold chain designs

यदि आप अपने ज्वैलरी क्लेक्शन मे समकालीन टच लाना चाहते हैं तो सेन्को के जरिए यह नेकपीस एकदम सही है. इसे अगर आपके पास चमकदार काली साड़ी या सफेद चिकन लहंगे के साथ पेयर करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Berry Orange Soda recipe: झुलसती गर्मियों से राहत दिलाएगा ये समर ड्रिंक, मिनटों में बनकर होगा तैयार

Berry Orange Soda recipe: गर्मियों का महीना चल रहा है और पूरे भारत में इस समय भीषण गर्मी हो रही है. जिस वजह से लू की चपेट में कई लोग आ रहे हैं.गर्मी में पारा जैसे-जैसे चढ़ वैसे-वैसे लोगों को कुछ ठंडा पीने का मन करता है, जिससे उनके पेट को ठंडक पहुँच सके. लोग खुद को डाईड्रेट रखने के लिए तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं. लेकिन अगर आप अपने पेट में ठंडक भी रहना चाहते हैं और इसके लिए कोई स्वस्थ ड्रिंक की तलाश कर रहे हैं तो शायद अब आप की ये तलाश पूरी हो गई है. संतरे के रस से बनने वाली इस यमी ड्रिंक का नाम है बैरी ऑरेंज सोडा. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी-

ये भी पढ़ें:Dahi Bhalla: गर्मियों में कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाने का है मन तो जरूर ट्राई करें पंजाबी दही भल्ले, पढ़ें आसान रेसिपी

बेरी ऑरेंज सोडा की आवश्यक सामग्री

2 कप संतरे का रस
500 मिली स्प्राइट
आवश्यकता अनुसार नींबू के टुकड़े
आवश्यकता अनुसार पुदीने के पत्ते
1 छोटा चम्मच चीनी
1 कप स्ट्रॉबेरी

बनाने की विधि (Berry Orange Soda recipe)

ड्रिंक को बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को धोकर काट लें. इस बीच, नींबू को काट कर एक तरफ रख दें.

इसके बाद, सर्विंग गिलास लें, इसमें ताज़ी स्ट्रॉबेरी, नींबू के स्लाइस, पुदीने के पत्ते और 1 टीस्पून चीनी डालें, इसे अच्छी तरह से मसल लें.

गिलास में कुछ कुचली हुई बर्फ डालें और आधा कप संतरे का रस और 1/4 कप सोडा डालें. हिलाएं, स्वाद के अनुसार स्वीटनेस एड करें और एन्जॉय करें.

इस समर ड्रिंक को बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि संतरे का रस पहले से निकालकर ना रखा हो. क्योंकि कुछ देर पहले निकला हुआ ऑरेंज जूस कड़वा हो जाता है ऐसे में ड्रिंक का टेस्ट बैटर हो सकता है.

इस ड्रिंक को और भी ज्यादा रिफ्रेशिंग बनाने के लिए आप इससे लेमन और पुदीने की पत्तियों के साथ कार्य कर सकते हैं. यह देखने में भी खूबसूरत लगेगा और पीने में भी मज़ा आ जाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Poppy Seeds Benefits : आंखों के साथ हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है ये चमत्कारी सफेद दाना, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Poppy Seeds Benefits : अक्सर आपने अपनी मां के जुबान से खसखस का नाम सुना होगा. इसका इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ खसखस सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. खासकर गर्मियों में यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अगर आपको गर्मी के दिनों में ज्यादा प्यास लगती है या आप अक्सर पेट से संबंधित समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको निश्चित तौर पर खसखस का इस्तेमाल करना चाहिए. इसने कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो दर्द से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है.

Poppy Seeds Benefits
Poppy Seeds Benefits

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खसखस के बीजों में ओमेगा -6 फैटी एसिड, कैल्शियम, मैग्नेशियम और फाइबर से भरपूर होता है. खास बात ये भी है कि खसखस के बीज ब्रेन के काज को बेहतर बनाने के साथ साथ अनिद्रा जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है. अगर आप इसका नियमित रूप से सेवन करते हैं तो इससे आपका वजन तेजी से घटाने लगेगा.

ये भी पढ़ें: रोज रोज मैंगो शेक पीकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें Mango Chia Milk, टेस्ट के साथ शरीर को मिलेगा दुगना फायदा

Poppy Seeds Benefits : हड्डियों को बनाता है मजबूत

बढ़ते उम्र के साथ इंसान को हड्डी भी कमजोर होने लगता है. अगर आप सुबह खाली पेट इसका सेवन करते हैं, तो इससे हड्डी मजबूत बनता है. खसखस के बीजों में मौजूद मैंगनीज और प्रोटीन हड्डियों को गंभीर क्षति से बचाता है. इसके लिए आपको खाली पेट दूध के साथ इसका सेवन करना चाहिए.

Poppy Seeds Benefits : आंखों के लिए है फायदेमंद

अगर आप भी कम उम्र में आंखो की समस्या से परेशान हो गए हैं, तो आपको खसखस का सेवन करना चाहिए. इसमें मौजूद जिंक और एंटीऑक्सीडेंट आंखों की समस्या से छुटकारा दिलाता है.

कब्ज की समस्या दूर करता है खसखस

अगर आप हमेशा कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको खसखस का सेवन करना चाहिए. खसखस के बीजों में फाइबर का गुण पाया जाता है, जो पेट साफ करने का काम करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें