Home Blog Page 681

इस दिन धमाकेदार एंट्री करेगा Motorola Razr 40 Ultra, कैमरे से लेकर बैटरी तक सब है धांसू, पढ़ें डिटेल

0

Motorola Razr 40 Ultra: मोटोरोला अमेरिकन स्मार्टफोन बाजार में एक नया हैंडसेट पेश करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी का यह फोन फ्लैगशिप सेगमेंट का फ्लिप केटेगरी का फोन होने वाला है. इसमें कई तरह के स्पेसिफिकेशन दिए जाने की संभावना है तो चलिए फिर इसके लॉन्च से पहले इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स जान लेते हैं.

Motorola Razr 40 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन

बता दें इस फोन में 6.9 इंच की Poled पैनल के सपोर्ट के साथ डिस्प्ले पेश की जाती है. इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल जबकि रिफ्रेश रेट 165 हर्टज का दिया गया है. इसके रियर पैनल पर भी 3.6 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई है. जिसका रेजोल्यूशन 1066×1056 पिक्सल मिलता है जबकि रिफ्रेश रेट के मामले में एक समान ही है. वहीं ये फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8प्लस जनरेशन 1 एसओसी प्रोसेसर से संचालित है. 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलने वाला है. फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही रन करेगा. इससें यूजर्स को बेहतर यूआई एक्सपीरियंस मिलेगा.

कैमरा और बैटरी

Motorola Razr 40 Ultra
Motorola Razr 40 Ultra

इस फोन को कैमरे के लिहाज से विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है. इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा मिलेगा जो 12 मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर प्रदान किया जाता है. वहीं सेल्फी की कमी पूरी करने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जो f/2.4 अपर्चक के साथ में मिलता है. वहीं बैटरी इसमें 3,800 MAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: घर पर ग्रैंड पार्टी के लिए तुरंत खरीद लीजिए ये धांसू BT Speaker, बेस के साथ मिलती है जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी

कीमत और लॉन्च

कंपनी फिलहाल इसे अमेरिकन मार्केट में लॉन्च करेगी. उसके बाद इसे ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा. इसकी कीमतों के बारे फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है. इस फोन को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए आईपी 52 की रेटिंग दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Offer: धमाकेदार ऑफर! स्लो चार्जिंग से हो गए हैं परेशान, तो मिल गया परफ़ेट सॉल्यूशन, कंपनी फास्ट चार्जर पर दे रही भारी डिस्काउंट

0

Offer : अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक गाड़ी है तो आपको यह भली भांति मालूम होगा कि मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादातर चार्जिंग को लेकर के प्रॉब्लम देखने को मिल रही है. जिस वजह से ग्राहक काफी परेशान रहते हैं. उनकी इच्छा होती है कि गाड़ी एक एवरेज टाइम में चार्ज हो जाए या फिर उन्हें कोई फास्ट चार्जिंग के सुविधा मिल जाए, जिसके जरिए वह कम टाइम में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी चार्ज कर पाए.

Offer
Offer

हम सभी जानते हैं कि मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को लॉन्च किया था. जिसमें चार्जिंग को लेकर ग्राहकों को समस्या आ रही थी. जिसके लिए कंपनी ने फास्ट चार्जर को बहुत ही कम कीमत में अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रही है.

ये भी पढ़ें : Yamaha की नई MT-03 बाइक उड़ा देगी होश, शानदार फीचर्स के साथ इंजन है दमदार, जानें खासियत

इतने समय में होगा चार्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Ather के इस स्कूटर को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर लगभग 10 से 11 घंटे का समय लगता है, जिस वजह से ग्राहक काफी हद तक परेशान हो चुके थे और उनके पास बहुत ही ज्यादा मात्रा में क्वेरी देखने को मिल रही थी. इन्हीं समस्या के समाधान हेतु कम्पनी बहुत ही कम कीमत पर अपने ग्राहकों के लिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. इस चार्जर की मदद से आप अपनी Ather की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Offer : कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने फास्ट चार्जर को ₹7,500 के कीमत पर बेचने का ऐलान किया है. इस चार्जर की एक और खास बात है कि इस चार्जर से सिर्फ और सिर्फ आप अपने ओरिजिनल इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी की Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही चार्ज किया जा सकता है, किसी और स्कूटर को नहीं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gola Chuski Recipe: चिलचिलाती गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं ऑरेंज बर्फ गोला चुस्की, पढ़ें आसान रेसिपी

Gola Chuski Recipe: गर्मी का मौसम आते ही बच्चे ठंडी−ठंडी आईसक्रीम खाने की जिद करते हैं. खासतौर से, गोला चुस्की वाले को देखकर तो बच्चे क्या बड़े भी खुद को नहीं रोक पाते. बाजार में मिलने वाली गोला चुस्की खाने में काफी अच्छी लगती हैं. लेकिन साथ ही यह कई तरह की बीमारियों का कारण भी बनती हैं. दरअसल, कई बार चुस्की के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी साफ नहीं होता और कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है. तो चलिए आज हम आपको घर पर ही ऑरेंज गोला चुस्की बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं−

ये भी पढ़ें:Pumpkin Juice benefits: गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है कद्दू का जूस, पीने से मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे

आवश्यक सामग्री (Gola Chuski Recipe)

3 ट्रे आइस क्यूब
1 ग्लास ऑरेंज शरबत सिरप
आवश्यकतानुसार बारीक कटा हुआ ड्राई फ्रूट्स
आवश्यकतानुसार नारियल का बुरा
आवश्यकतानुसार टूटी फ्रूटी

बनाने की विधि

स्टेप 1
आइस क्यूब को निकाल कर उसे मिक्सी में पीस लेंगे और उसे डिश में निकाल लेंगे.

स्टेप 2
अब उसमे ऑरेंज शरबत सिरप डालेंगे और उसमे बारीक कटा हुआ ड्राई फ्रूट्स डाले और नारियेल का बुरा डाल दें.

स्टेप 3
ऊपर से टूटी फ्रूटी डाल कर सजा देंगे और सर्व करें आप अपने पसंद के अनुसार ड्राई फ्रूट्स और फ्लेवर यूज करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घर पर ग्रैंड पार्टी के लिए तुरंत खरीद लीजिए ये धांसू BT Speaker, बेस के साथ मिलती है जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी

0

BT Speaker: आमतौर जब हमें पार्टी करनी होती है तो क्लब या बार हमारे जेहन में सबसे पहले आते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं. जिनके बजट में क्लब या बार जाना नहीं होता है या फिर जब हमें आउटडोर पार्टी करनी होती है तो हमें एक ऐसे ब्लूटूथ स्पीकर की जरूरत होती है. जो कम कीमत में दमदार बेस और ऑडियो क्वालिटी के साथ पेश किया जाता है. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कॉम्पैक्ट फुल स्पीकर्स के बारे में बताने वाले हैं. जो बहुत कम कीमत पर सारे बुनियादी फीचर्स अपने साथ लेकर आते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में.

Tribit Xsound Bluetooth Speaker

BT Speaker
BT Speaker

इस ब्लूटूथ स्पीकर को यूजर्स के द्वारा कमाल की रेटिंग दी गई है. इसमें हाई क्वालिटी साउंड की सुविधा दी गई है. आउटडोर पार्टी के लिहाज से इसमें इन-बिल्ट बैटरी दी गई है. इसे एक बार चार्ज करके कई घंटे तक धूआंधार म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है. इसमें एक्सबैस तकनीक का यूज किया गया है. इसको लेकर आप पूल में नहा भी सकते हैं. इसे वॉटर और पानी से सुरक्षित रखने के लिए आईपीएक्स7 की रेटिंग दी गई है. इसको 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Tribit MaxSound Plus 24w Speaker

BT Speaker
BT Speaker

इस ब्लूटूथ स्पीकर को एक बार चार्ज करने के बाद करीब 20 घंटों तक धूआंधार इस्तेमाल किया जा सकता है. ये आसानी से मोबाइल, लैपटॉप के साथ कनेक्ट हो जाता है. इसे आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं. इसमें भी दमदार ऑडियो क्वालिटी और कमाल का बैस दिया गया है. इसकी कीमत 4,699 रुपये है हालांकि ऑफर्स में इसे कम कीमत पर लिया जा सकता है.

Tribit StormBox Bluetooth Wireless Speakers

इसे सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ तैयार किया गया है. वायरलेस स्पीकर में कमाल का बेस और कई म्यूजिक मोड्स प्रदान किए गए हैं. आप अपने हिसाब से ऑडियो को किसी भी मोड पर सेट कर सकते हैं. इसको पानी से सुरक्षित रखने के लिए रेटिंग दी गई है. ये करीब आधे घंटे तक पानी में रह सकता है. इसमें प्रीमियम एक्स बास तकनीक की सुविधा दी गई है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 5,229 रुपये है.

ये भी पढ़ें: कम कीमत में एसी का मज़ा पूरा कर देंगे ये Portable Air Coolers, बिजली बिल आएगा आधा, पढ़ें डिटेल

Tribit StormBox Blast Bluetooth Party Speakers

BT Speaker
BT Speaker

इसमें कस्टम आईक्यू स्पीकर, 150 फिट तक की कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसके पोर्टेबल हैंडी डिजाइन की वजह से इसे कहीं भी लाना ले जाना बहुत आसान है. इसमें बड़ी बैटरी प्रदान की गई है. एक बार की चार्जिंग में ये करीब 30 घंटे तक का बैक-अप देने में सक्षम है. इसकी कीमत फिलहाल ऐमेज़ॉन पर 16,999 रुपये है. आउटडोर पार्टी के लिए यह एकदम बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसमें दमदार ऑडियो क्वालिटी और कमाल का बेस दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कम कीमत में एसी का मज़ा पूरा कर देंगे ये Portable Air Coolers, बिजली बिल आएगा आधा, पढ़ें डिटेल

0

Portable Air Coolers: गर्मी का सीजन अपने मध्य में पहुंच चुका है. देश के हर हिस्से में तपती धूप और गर्मी के कारण लोग तर-बतर हो रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो किफायती रेंज में गर्मी से निजाद पाने के लिए कूलरों की तलाश कर रहे हैं. अधिकतर लोगों के बजट में एसी फिट नहीं होता है लेकिन ऐसे लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं. आज कल मार्केट में एसी को टक्कर देने के लिए तमाम विकल्प उपलब्ध हैं. जो कई एडवांस्ड फीचर अपने साथ समेटकर लाते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

Crompton Ozone Desert Air Cooler

Portable Air Coolers
Portable Air Coolers

क्रॉम्पटन का ये कूलर कम कीमत में एसी का मजा पूरा कर सकता है. इसमें कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स की सुविधा दी गई है. कूलर को 75 लीटर के बड़े वॉटर टैंक के साथ ऑफर किया जाता है. इसमें घास की जगह हनीकॉम्ब पैड दिए गए हैं. जो घास की तुलना में अधिक कूलिंग देते हैं. बेहतरीन कूलिंग फ्लो के साथ आने वाला ये कूलर फिलहाल 9,499 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसे आप ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Bajaj PX 97 Torque New 36L Personal Air Cooler

Portable Air Coolers
Portable Air Coolers

बजाज के द्वारा इस एयर कूलर को पर्सनल कूलर की केटेगरी में पेश किया जाता है. यह कूलर 36 लीटर के वॉटर टैंक के साथ में आता है. इसमें बेहतर कूलिंग देने के लिए पावरफुल एयर थ्रो की सुविधा प्रदान की गई है. एक मध्यम साइज के कमरे लिए ये एक बेस्ट विकल्प है. इसकी कीमत मात्र 5,899 रुपये है. अगर आप इसे ऑफर्स वगैरा लगाकर खरीदेंगे तो आपको और कम पैसे चुकाने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: बिजली बिल से मुक्ति पाने के लिए घर ले आइए Solar AC, कम पैसे में कर लीजिए टेंशन खत्म, पढ़ें डिटेल

Hindware Smart Personal Air Cooler

हिंदवेयर का ये कूलर आता है 46 लीटर के वॉटर टैंक के साथ. कूलिंग के मामले में ये काफी दमदार काम करता है. इसमें कई तरह के कूलिंग फीचर्स को जोड़ा गया है. इसको कहीं भी आसानी से मूव किया जा सकता है. इसमें नीचे कैस्टर व्हील दिए गए हैं. जो काफी स्मूथली काम करते हैं. इसमें कन्वर्टिवल इन्वर्टर की सुविधा भी दी गई है. जिसके कारण बिजली जाने के बाद भी यह कुछ समय तक चलता रहता है. इसे फिलहाल हिंदवेयर की आधिकारिक साइट पर 4,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इन सभी कूलरों में से आप अपनी सहुलियत के हिसाब से किसी कूलर को सिलेक्ट कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yamaha की नई MT-03 बाइक उड़ा देगी होश, शानदार फीचर्स के साथ इंजन है दमदार, जानें खासियत

0

Yamaha MT-03 : दिग्गज वाहन निर्माता कम्पनी यामाहा जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक yamaha mt-03 को लॉन्च करने वाली है. आने वाली इस बाइक दमदार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं यह बाइक धाकड़ इंजन के साथ आयेगी. वहीं, इस बाइक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि पहली नजर में देखते ही लोग इसके दीवाने बन जायेंगे. ऐसे में अगर आप भी इस शानदार बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. तो चलिए बिना देर किए इस बाइक की खासियत जानते हैं.

Yamaha MT-03
Yamaha MT-03

Yamaha MT-03 : पावरट्रेन

बात करें इसमें मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जनरकरी के लिए बता दें, इसमें कंपनी 321 cc का इंजन का इस्तेमाल करने वाली है. जो 41.4 ps की पावर देता और 29.6 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक को इतने मजबूती से तैयार किया जा रहा है कि यह पहाड़ों के ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर भी फर्राटे भर कर उड़ान भरेगी. वहीं, यह बाइक 108 kmph की टॉप स्पीड देती है और बताया जा रहा है कि यह बाइक 25 kmpl का माइलेज देगी.

ये भी पढ़ें : Honda के इस बाइक का लुक देख लड़के छोड़ लड़कियां भी हुई दीवानी, मात्र 2 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार से भरती है उड़ान

Yamaha MT-03 : फीचर्स

बात करें mt-03 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें दोहरी एलईडी डीआरएल और एक एलईडी हेडलाइट दी गई है. साथ ही इसमें 37 मिमी का केवाईबी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रीयर शॉक भी देखने को मिलेगा. वहीं,सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बता दें, कंपनी इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी देने वाली है.

कितनी होगी इसकी कीमत

अनुमान लगाया जा रहा है कि यामाहा की आने वाली यह बाइक कुल 2 वेरिएंट में आयेगी. जिसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रूपए होगी. हालंकि, कंपनी के तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है. वही यह बाइक महज 3.85 सेकंड में 0 से 100 kmpl की स्पीड पकड़ लेती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Homemade Facial For Face: घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं होममेड फेशियल, बिना खर्चे के पाएं पार्लर जैसा निखार

Homemade Facial For Face:फेश‍ियल के ल‍िए आपको महंगे पार्लर में नहीं जाना पड़ेगा और न ही ब्रैंड्स के प्रोडक्‍ट्स खरीदने के ल‍िए आपको बजट ब‍िगाड़ने की जरूरत है. फेश‍ियल के ल‍िये 5 स्‍टेप फॉलो क‍िए जाते हैं. क्‍लींजिंग, स्‍क्रब‍िंग, फेस पैक, टोन‍िंग और मॉश्‍चराइज‍िंग.तो चलिए जानते हैं घर पर बेहद आसान तरीके से किए जाने वाले फेशियल के बारे में –

घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं होममेड फेशियल (Homemade Facial For Face)

स्‍वस्‍थ त्‍वचा के ल‍िये आपको स्‍क‍िन को साफ रखने की जरूरत है. त्‍वचा में जमने वाली धूल-मिट्टी से कई तरह की स्‍किन एलर्जी हो सकती है. इससे बचने के ल‍िये फेश‍ियल में पहला स्‍टेप होता है क्‍लींज‍िंग यानी सफाई का. नेचुरल क्‍लींजर बनाना बहुत आसान है. इसे रूई में डुबोकर चेहरे और गर्दन को साफ करें. दूध से शरीर में जमा मैल कटता है इसल‍िये इसे नैचुरल क्‍लींजर कहा जाता है.

ये भी पढ़ें:Summer Fruit Face Pack: गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं ये फ्रूट मास्क, सन टैन रिमूव करके चेहरे को रखेगा कूल

स्‍क्रब करने से चेहरे की मृत त्‍वचा हट जाती है और चेहरा साफ नज़र आता है. आजकल बाजार में कई तरह के स्‍क्रब मौजूद हैं पर आप केवल 2 चीजों की मदद से नैचुरल स्‍क्रब बना सकते हैं. इसके ल‍िए शहद में चीनी म‍िलाकर चेहरे पर हल्‍के हाथ से लगाए. याद रखें क‍ि 1 म‍िनट से ज्‍यादा स्‍क्रब न करें वरना चेहरे पर दाने न‍िकल सकते हैं. हल्‍क‍े हाथों से क्‍लॉक और एंटी क्‍लॉक वाइज़ चेहरे पर पेस्‍ट लगाए. चीनी से आपकी त्‍वचा में न‍िखार आएगा और शहद से त्‍वचा मुलायम हो जाएगी.

स्‍क्रब करने के बाद आपकी स्‍किन फेश‍ियल के ल‍िये तैयार है. अगला स्‍टेप है अच्‍छा फेसपैक लगाना. आप अपनी पसंद का कोई भी पैक लगा सकते हैं पर हम आपको तुलसी का पैक लगाने की सलाह देंगे. तुलसी एंटीबैक्‍टेर‍ियल मानी जाती है. इससे बनने वाला फेसपैक आपके चेहरे पर मुंहासे और अन्‍य समस्‍या को खत्‍म करेगा. पेस्‍ट को चेहरे पर 20 म‍िनट लगाकर छोड़ दें.सूखने के बाद पानी से चेहरा धो लें.

बहुत से लोग ये मानते हैं क‍ि तीन स्‍टेप से फेश‍ियल पूरा हो जाता है पर अगर आप अपनी स्‍किन पर अच्‍छा र‍िजल्‍ट देखना चाहते हैं तो आखिरी स्‍टेप तक फॉलो करें. चौथा स्‍टेप है स्‍किन टोन‍िंग.अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है तो टोनिंग आपके ल‍िये फायदेमंद है. इससे त्‍वचा पर जमा तेल कम होता है और त्‍वचा का रंग एक सा लगता है. आप घर पर आसान तरीके से टोनर बना सकते हैं. टोनर बनाने के ल‍िये हल्‍दी का इस्‍तेमाल करें. हल्‍दी रंग को उभारने का काम करती है.हल्‍दी में एंटी बैक्‍टेर‍ियल गुण भी होते हैं ज‍िससे आपकी स्‍किन पर क‍िसी तरह का कोई साइडइफेक्‍ट नहीं होगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda के इस बाइक का लुक देख लड़के छोड़ लड़कियां भी हुई दीवानी, मात्र 2 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार से भरती है उड़ान

0

Honda CBR1000RR-R Fireblade : भारत में स्पोर्ट्स बाइक की खूब डिमांड है, क्योंकि यह बाइक जबरदस्त फीचर्स के अलावा अपनी धाकड़ स्पीड के लिए युवाओं के दिलों पर राज करती है. वर्तमान समय में मार्केट में कई शानदार स्पोर्ट बाइक मौजूद है, जिसे न्यू जेनरेशन खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको इस खबर में आपको एक ऐसे शानदार बाइक्स के बारे में बताएंगे, जिसके दीवाने लड़के ही नहीं बल्कि लडकियां भी हैं. जी हां दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Honda CBR1000RR-R Fireblade है. यह बाइक शानदार फीचर्स के अलावा तगड़े पावरट्रान के साथ आती है. इतना ही नहीं इसमें धाकड़ माइलेज भी ऑफर की गई है. ऐसे में चलिए इस बाइक की खासियत जानते हैं.

Honda CBR1000RR-R Fireblade
Honda CBR1000RR-R Fireblade

Honda CBR1000RR-R Fireblade : इंजन

CBR1000RR-R Fireblade में मौजूद इंजन की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 1000 cc का धाकड़ इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 215bhp का हाई पावर जनरेट करती है. इस बाइक का इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं, यह बाइक 2.9 सेकंड में 0 से 100kmph का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 299kmph है. इसमें 16.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लोग ड्राइव के लिए बेस्ट है.

ये भी पढ़ें : Honda Elevate : ग्रैंड विटारा की खटिया खड़ा करने आए रही नई होंडा एलिवेट, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

फीचर्स

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, CBR1000RR-R Fireblade में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ट्विन-एलईडी हेडलैम्प्स, मल्टीपल एयर वेंट्स, एरोडायनामिक विंगलेट्स, फुल-कलर फाइव-इंच टीएफटी-स्क्रीन और शार्प टेल सेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो बता दें, इस बाइक की कीमत बहुत अधिक है. कम्पनी ने इसे 23,72,222 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. यह बाइक दो वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ आती है. इसमें बड़ा व्हीलबेस मिलता है, जिससे इसे मोड़ने व चलाने में आसानी होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Elevate : ग्रैंड विटारा की खटिया खड़ा करने आए रही नई होंडा एलिवेट, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0

Honda Elevate : होंडा कार्स इंडिया, अपनी नई मिडसाइज एसयूवी Honda Elevate को 6 जून को ग्लोबली पेश करने वाली है. वहीं, जानकारी सामने आ रही है कि इसे भारतीय मार्केट में अगस्त में पेश किया जायेगा. आने वाली यह कार शानदार फीचर्स से लैस होगी. साथ ही इसमें पावरफुल इंजन भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बस 11,000 रुपये से 21,000 रुपये की कीमत पर बुकिंग कर सकते हैं.

Honda Elevate
Honda Elevate

पावरट्रेन और माइलेज

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस अपकमिंग में मिलने वाले पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें एक 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन देखने को कील सकता है. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके मैनुअल और ऑटोमेटिक वर्जन में क्रमशः 17.8kmpl और 18.4kmpl का माइलेज ऑफर किए जाने की भी उम्मीद है.वही, eCVT ट्रांसमिशन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप 27.13 किमी/लीटर का माइलेज देगी. यानी हम कह सकते हैं कि यह इस रेंज में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली कारों में से एक होगी.

ये भी पढ़ें : ₹3255 की कीमत पर घर ले जाए Odysse Hawk Electric Scooter, शानदार लुक और जबरदस्त रेंज देख मन हो जायेगा प्रसन्न

Honda Elevate : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपको जानकारी के लिए बता दें, इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें होंडा सेंसिंग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम तकनीक के साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, लो स्पीड फॉलो फंक्शन, ऑटोमेटिक हाई बीम सहित और कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.

किन किन गाड़ियों से होगा मुकाबला

बात करें इसके प्रतिद्वंदी कारों के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, लॉन्च होने के बाद यह कार हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बिजली बिल से मुक्ति पाने के लिए घर ले आइए Solar AC, कम पैसे में कर लीजिए टेंशन खत्म, पढ़ें डिटेल

0

अगर आप एसी के बिजली बिल भरने को लेकर तंग आ चुके हैं तो आपको जरूरत है Solar AC की. जिस एसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. उसे खरीदकर आप अपने घर में सेट कर सकते हैं और बिजली बिल की समस्या से बिलकुल मुक्ति पा सकते हैं. दरअसल, सोलर एसी बिजली बिल की समस्या को जड़ से खत्म करता ही है साथ ही कूलिंग के लिहाज से भी ये एकदम बढ़िया काम करता है तो चलिए फिर बता देते हैं कैसे आप इस एसी को घर ला सकते हैं. इसमें कितना खर्चा करना पड़ सकता है.

बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा

बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए सोलर एसी फिट करवाना एक बढ़िया विकल्प है. इस तरह के एसी कूलिंग के लिहाज से एकदम परफेक्ट होते हैं. इनमें कई तरह के कूलिंग मोड्स प्रदान किए गए हैं. इनमें रिमोट कंट्रोल की सुविधा भी दी जाती है. जिसके जरिए एक जगह बैठकर ही इन्हें ऑपरेट किया जा सकता है. खास बात है कि इन्हें इन्स्टॉल करना बहुत आसान होता है. जबकि अन्य एसी को फिट करने में तमाम तामझाम इकट्ठा करना पड़ता है हालांकि इसमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं आती है.

ऐसे ले सकते हैं सोलर एसी

सोलर एसी लेने के लिए आप अपनी सहुलियत के हिसाब से प्लैटफॉर्म सिलेक्ट कर सकते हैं. अधिकतर लोग रिटेल स्टोर्स से एसी खरीदते हैं जबकि कुछ ऑनलाइन भी खऱीद लेते हैं. आप अपने हिसाब से कहीं से भी ले सकते हैं. ऑनलाइन लेने से ऑफर्स वगैरा की छूट मिल जाती है. जबकि बैंक एक्सचेंज ऑफर्स भी ग्राहकों को मिल जाते हैं. वहीं यहां ईएमआई विकल्प भी ग्राहकों को देखने मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- Birthday Reminder: अब नहीं भूलेंगे गर्लफ्रेंड का बर्थडे, फटाफट ऐसे सेट कर दीजिए रिमांइडर, पढ़ें डिटेल

कीमत

सोलर एसी की कीमत अन्य एसी की तुलना में थोड़ी सी अधिक होती है. हालांकि कई बार एक समान कीमत पर भी इस तरह के एसी मिल जाते हैं. इस तरह के एसी फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा ऐमेजॉन पर भी ये उपलब्ध हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल