Home Blog Page 676

Redmi Watch 3 lite: कम दाम में आ गई दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच, दिए गए हैं ढेरों मोड्स, जानें डिटेल

0

Redmi Watch 3 lite को हाल ही में चाइना के मार्केट में पेश किया गया है. इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इसके अब इंडिया में लॉन्च होने के बारे में बात चल रही हैं हालांकि, कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है तो चलिए फिर आपको इसके संभावित स्पेक्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे देते हैं.

Redmi Watch 3 lite स्पेसिफिकेशन

Redmi Watch 3 lite
Redmi Watch 3 lite

इस अपकमिंग स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाती है. इसमें 200 से अधिक फेस वॉच की सुविधा भी दी जाती है. स्वास्थ सें जुड़े कई तरह के फीचर्स इसमें देखने को मिल जाते हैं. इनमें हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर, एसपीओ2 ब्लड ट्रैकर दिया गया है. इसे 5एटीएम वाटरल रेसिस्टेंट की रेटिंग दी गई है. इसमें 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा दी गई है.

बैटरी लाइफ

Redmi Watch 3 lite
Redmi Watch 3 lite

इस स्मार्टवॉच सिंगल चार्जिंग में करीब 8 दिनों तक नॉर्मल यूज कर सकते हैं. स्मार्टवॉच को दो कलर वेरिएंट्स में चाइना में पेश किया गया है. जिनमें स्पेस ब्लैक और ग्रे शामिल हैं. चाइना में इसको 399 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है. भारतीय मुद्रा में ये करीब 5,000 रुपये के बराबर होते हैं. इस वॉच का डिजाइन दिखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है.

ये भी पढ़ेंगर्मी की छुट्टी करने आ गया Orient AC Fan, कम बिजली में मिलती है धुंआधार कूलिंग, पढ़ें डिटेल 

भारत में  लॉन्च

वैसे तो भारत में Redmi Watch 3 lite के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर क्लियर नहीं किया गया है. हालांकि टिप्स्टर मुकुल शर्मा के अनुसार आगामी कुछ दिनों में भारत में पेश की जा सकती है. इसकी कीमत भी 5 से 6 हजार के बीच फिट हो सकती है. देखने वाली बात होगी कब ये स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में दस्तक देती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गर्मी की छुट्टी करने आ गया Orient AC Fan, कम बिजली में मिलती है धुंआधार कूलिंग, पढ़ें डिटेल 

0

Orient AC Fan:  गर्मी से निजाद पाने के लिए अगर कोई बढ़िया क्वालिटी वाले फैन की तलाश कर रहे हैं तो ओरियंट के द्वारा हाल ही में क्लाउडचिल तकनीक से लैस एसी फैन पेश किया गया है. जो कमरे के तापमान को 12 डिग्री तक के तापमान को कम कर देता है. इस पंखे को काफी खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है. न सिर्फ ये दमदार कूलिंग देता है बल्कि ये देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. जो ओवरऑल घर के इंटीरियर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है.

कूलिंग मिलती है ताबड़तोड़

Orient AC Fan
Orient AC Fan

कहने के तो ये पंखा है लेकिन ये किसी भी मामले में एसी से कम नहीं पड़ता है. इसमें लगे इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर के कारण ये पानी को क्लाउड में लगातार बदलते रहता है. इस फीचर के जरिए अन्य पंखों की तुलना में अधिक कूलिंग प्राप्त होती है. इसमें शोर शराबा न हो इसलिए साइलेंट फीचर भी दिया गया है. इसे रिमोट के जरिए ही ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें ब्रीज मोड की सुविधा भी प्रदान की गई है. जो कमरे को ठंडा रखने में मदद करती है. इसमें अच्छी क्वालिटी वाले ब्लैड्स लगाए गए हैं. ये ब्लैड्य कमरे के हर कौने में आसानी से कूलिंग पहुंचा देते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Orient AC Fan
Orient AC Fan

Orient AC Fan को आप कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट ऐमेजॉन से भी लिया जा सकता है. इसको रिटेल स्टोर्स पर भी सेल किया जा रहा है. इस ओरियंट फैन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इस एसी फैन की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है लेकिन ऑफर्स के साथ इसे कम में लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंSamsung की टक्कर पर आ गया Samsudin का चार्जर ! लोग देखकर हो रहे हैं हैरान

अन्य विकल्प भी हैं उपलब्ध

ओरियंट एसी फैन के अलावा मार्केट में कई सारे विकल्प मौजूद हैं. खरीददारी करने से पहले उनकी तरफ भी विचार कर सकते हैं. अपनी रेंज और सहुलियत के हिसाब से इनकी खरीददारी करी जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Earthquake: देश के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें अब क्या है स्थिति

0

Earthquake: रविवार की सुबह देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. खबर के मुताबिक इस भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद, शहर बताया गया है. भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई है. बता दें सुबह तकरीबन 11 बजे का आस-पास ये झटके महसूस किए गए. भूकंप 70 किमी की गति के हिसाब से देश के दक्षिण पूर्व इलाकों में दर्ज किया गया है. खबर के अनुसार फिलहाल किसी के नुकसान की कोई अपडेट सामने नहीं आई है.

हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए झटके

#image_title

देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में रविवार की सुबह तकरीबन 11 बजकर 23 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए. इसके अलावा कई और राज्यों में से भी ऐसी खबरें सामने आई हैं. जिनमें जम्मू कश्मीर, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं. जानकारों का मानना है कि ये झटके कुछ ही सेकंड तक रहे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया कि इसका मुख्य केंद्र अफागानिस्तान- तजाकिस्तान की सीमाओं के आस –पास रहा है. इसकी गहराई करीब 220 दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंWeather Update:दिल्ली NCR सहित इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश,येलो अलर्ट जारी

इतनी रही तीव्रता

खबरों के अनुसार युरोपियन मेडिटेकरियन सीस्मोलॉजिकल की एक रिपोर्ट में दी गई जानकारी में बताया गया कि अफगानिस्तान में 10 बजकर 19 मिनट पर ये झटके महसूस किए थे. इसका मुख्य केंद्र फैजाबाद था.  

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung की टक्कर पर आ गया Samsudin का चार्जर ! लोग देखकर हो रहे हैं हैरान

0

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो जाहिर तौर पर चार्जर इस्तेमाल करते होंगे. आपके पास अलग – अलग कंपनियों के चार्जर होंगे लेकिन इन दिनों मार्केट में एक वेरायटी की चार्जर की एंट्री हो चुकी है. Samsudin चार्जर के बारे में जो भी जान रहा है. वह हैरान हो रहा है. जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चार्जर की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जिस तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं तो चलिए आपको इस तस्वीर की असल कहानी क्या है बताते हैं.

सेमसंग के बाद आ गया Samsudin का चार्जर

सेमसंग के तो आपने अनेकों चार्जर देखें होंगे और यूज भी किए होंगे लेकिन क्या आपको पता है. मार्केट में अब Samsudin चार्जर भी दस्तक दे चुका है. दरअसल हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल की जा रही है. जिसमें देखा जा सकता है. एक चार्जर Samsudin के नाम से चार्जर दिख रहा है. देखा जा सकता है इस पर क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 जीरो लिखा गया है. ऐसे में लोग कन्फ्यूज हैं कि आखिर क्या सच में ऐसा कोई चार्जर मार्केट में मिलता भी है कि नहीं.

ये भी पढ़ेंDiscount on i phone 13: आईफोन 13 पर मिल रही है बंपर छूट, तुरंत बना लें अपना, पढ़ें डिटेल

ये है फोटो की सच्चाई

Samsudin
Samsudin

ये फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट पर भी तक 22 हजार से भी अधिक लाइक्स की बारिश हो चुकी हैं. हालांकि इस फोटो की सच्चाई क्या है. इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इस फोटो पर लोग कई तरह के धार्मिक कॉमेंट भी कर रहे हैं.

नोट- वायरल फोटो की सच्चाई क्या है. इसकी पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Fruit icecream: गर्मियों में कुछ मीठा खाने का है मन तो घर पर कुछ ही मिनटों में बनाएं ठंडी- ठंडी फ्रूट आइसक्रीम, पढ़ें रेसिपी

Fruit icecream:गर्मियों के मौसम ठंडी चीजें खाने का मजा ही अलग है. ये चीजें आपको इस मौसम में राहत पहुंचाने का काम करती हैं. आप काफी फ्रेश भी फील करते हैं. वहीं इस मौसम लोग आइसक्रीम का आनंद भी लेते हैं. खासतौर से बच्चों की आइसक्रीम को लेकर खास डिमांड रहती है. लेकिन बहुत अधिक आइसक्रीम सेहत के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकती है. ऐसे में आप बच्चों के लिए घर पर भी आइसक्रीम बना सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Fruit icecream)

1 लीटर दूध
2.5 कप शुगर
1.5 कप मिल्क पाउडर
1 कप बारीक कटे मिले जुले फल(अंगूर, आम, केला, अनार, स्ट्रॉबेरी,)
1/4 कप फ्रूट क्रश
1/2 कप ड्राई फ्रूट
आवश्यकतानुसार वेफर-सजावट के लिए
आवश्यकतानुसार थोड़ी सी टूटी फ्रूटी

ये भी पढ़ें:Bakery Brownie Recipe: बिना किसी झंझट के घर पर झटपट ऐसे तैयार करें एगलेस ब्राउनी, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1

सबसे पहले दूध में शक्कर और मिल्क पाउडर मिला कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे और 30-35 मिनट धीमी आँच पर दूध गाढ़ा होने तक पकाएंगे.

स्टेप 2

अब गाढ़े दूध को किसी बर्तन में या आइसक्रीम मोल्ड में जमाने के लिए 5-6 घंटे फ्रीज़र में रख देंगे.

स्टेप 3अब आइसक्रीम को बाउल या गिलास में निकालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स, टूटी- फ्रूटी, क्रश और वेफर से सजाएं.इसमें मिले जुले फ्रूट्स डालेंगे और हमारी बाज़ार जैसी टेस्टी और हेल्थी आइसक्रीम तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Discount on i phone 13: आईफोन 13 पर मिल रही है बंपर छूट, तुरंत बना लें अपना, पढ़ें डिटेल

0

Discount on i phone 13:  अगर आप आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका दिया जा रहा है. बता दें यह स्मार्टफोन कई तरह के बढ़िया स्पेसिफिकेशन अपने साथ लेकर आता है तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस कमाल की सेल का लाभ लेकर इस फोन को अपना बना सकते हैं.

फ्लिपकार्ट पर है तगड़ी छूट

आईफोन 13 को 9 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है. इसका 128 स्टोरेज वेरिएंट को बैंक एक्सचेंज ऑफर्स के साथ भी लिया जा सकता है. अगर आपके पास कंपनी का पुराना हैंडसेट है तो उसकी भी आपको अच्छी कीमत मिल सकती है. वहीं चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये की इंस्टेंट छूट भी प्राप्त की जा सकती है.

ऐमेजॉन पर भी है ऑफर

Discount on i phone 13
Discount on i phone 13

आईफोन 13 पर आप ऐमेजॉन से खरीददारी करके भी छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके 128 जीबी वेरिएंट को फिलहाल  30,000 तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा 3000 रुपये की इंस्टेंट बचत भी की जा सकती है. इसे लेने के लिए आपको आईफोन 13 फ्लिपकार्ट पर सर्च करना है और अपने मनपसंद कलर वेरिएंट को सिलेक्ट करके खरीददारी कर लेनी है.

ये भी पढ़ेंआईफोन को धूल चटा Nokia Maze pro lite स्मार्टफोन, बैटरी और कैमरे का नहीं है कोई तोड़

i phone 13 स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.1 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है. जो 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जो कि 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल के ही सेकेंड्री सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन Apple A15 Bionic चिपसेट से संचालित है. ये रेड, पिंक, ब्लू, ग्रीन, व्हाइट कलर वेरिएंट में आता है. इसके स्टोरेज में 512 जीबी, 256 जीबी और 128 जीबी का सपोर्ट दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आईफोन को धूल चटा Nokia Maze pro lite स्मार्टफोन, बैटरी और कैमरे का नहीं है कोई तोड़

0

Nokia Maze pro lite:  अगर आपको किसी ऐसे फोन की तलाश है जो कैमरा क्वालिटी के हिसाब से एकदम बेस्ट है. बड़ी बैटरी का पॉवर सपोर्ट दिया जाता हो और सबसे जरूरी चीज किफायती कीमत पर आता हो तो आपके लिए नोकिया Maze pro lite सही विकल्प के तौर पर काम कर सकता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत से रूबरू करवाने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल में जानकारी.

Nokia Maze pro lite स्पेसिफिकेशन

Nokia Maze pro lite
image-google

इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से जोड़ा गया है. इसमें 6.1 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है. जो 4K रेजोल्यूशन के साथ आती है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलता है. जिसमें 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज और 10 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है. इसको माइक्रोकार्ड के जरिए एक्टेंड किया जा सकता है. बता दें कंपनी का ये फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में आता है.

कैमरा और बैटरी

Nokia Maze pro lite
image-google

कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें जो कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. वह 48MP के मुख्य कैमरा, जबकि 16MP+8MP+2MP के अन्य सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिहाज से भी इसमें 48 मेगापिक्सल का बढ़िया कैमरा दिया गया है. बैटरी इसमें 7900 एमएएच की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. बैटरी बैक-अप के मामले में ये काफी बढ़िया परफॉर्मेंस कर देता है.

ये भी पढ़ेंSony Xperia 1V:  सोनी का ये फोन स्पेसिफिकेशंस में हर तरफ उठा रहा है धूआं, कैमरा है लाजबाव, पढ़ें डिटेल

कीमत  

इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं है. कंपनी का यह फोन उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. जो बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ बड़ी बैटरी के साथ वाला फोन चाहते हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ की सुविधा जी जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bakery Brownie Recipe: बिना किसी झंझट के घर पर झटपट ऐसे तैयार करें एगलेस ब्राउनी, पढ़ें रेसिपी

Bakery Brownie Recipe: ब्राउनी बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी बेहद पसंद होती है. लेकिन बाहर से मंगाने पर ये काफी महंगी पड़ जाती है.अगर आप भी ब्राउनी को इतना ज्यादा पसंद करते हैं. तो घर में भी ब्राउनी तैयार की जा सकती है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि –

आवश्यक सामग्री (Bakery Brownie Recipe)

आधा कप मैदा
बेकिंग पाउडर एक चुटकी
बेकिंग सोडा एक चौथाई चम्मच कोको पाउडर एक चौथाई कप आधा कप पिसी चीनी
एक चौथाई कप तेल
वनीला एसेंस
ड्राई फ्रूट्स टुकड़ों में कटा हुआ आप अपने मनचाहे ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर सकती हैं
बादाम
काजू
पिस्ता और अखरोट को बारीक काट लें

ये भी पढ़ें:Mango Mint Lassi: गर्मियों में ताजे पुदीने और रसीले आम का बनाएं “मैंगो-मिंट लस्सी”, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले मैदा और कोको पाउडर को छान लें. फिर किसी बाउल में दोनों को मिला लें.

अब इस मिश्रण में एक चौथाई बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को डालकर मिला लें.

अच्छी तरह चम्मच से चलाकर मिक्स कर लें. फिर इसमे आधा कप पिसी हुई चीनी को मिला लें.

अब सारी चीजों को चम्मच से चलाने के बाद इसमे तेल डालें. साथ में वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह से फेंट लें. थोड़ा सा दूध डालकर ब्राउनी का गाढ़ा बैटर तैयार करें.

सारी चीजों को अच्छी तरह से फेंट लेने के बाद इसमे कटे हुए सारे ड्राई फ्रूट्स डाल दें. अच्छी तरह से फेंटने के बाद बेक करने वाले बर्तन में डाल दें.

बेकिंग ट्रे को पहले बटर की मदद से ग्रीस कर लें. अगर बटर पेपर हो तो उसे भी लगा सकती हैं. बेकिंग वाले बर्तन में एक चौथाई जगह खाली रखें.

जिससे कि फूलने की जगह मिले। अगर ओवन है तो उसमे रखकर बेक करें. नहीं तो कूकर में नमक डालकर उसके ऊपर बेकिंग के बर्तन को रखें. बिना रबड़ के सीटी लगा दें और करीब चालीस मिनट तक बेक करें. बस तैयार है स्वादिष्ट ब्राउनी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mango Mint Lassi: गर्मियों में ताजे पुदीने और रसीले आम का बनाएं “मैंगो-मिंट लस्सी”, पढ़ें आसान रेसिपी

Mango Mint Lassi: झुलसती गर्मीयों और तेज धूप में हमेशा हमारा मन ठंडा पीने का मन करता है. गर्मी की वज़ह से पूरे दिन प्यास लगती और गला भी हमारा सूखता रहता है. गर्मी के दिनों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए आज हम आपके लिए एक बेहद ही जबरदस्त रेसिपी बताने जा रहे है. इस ड्रिंक को पीने के बाद आपको बहुत ही तरोताजा महसूस होगा. आज हम आपको यहां मैंगो मिंट लस्सी की रेसिपी बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Mango Lassi: गर्मियों में बच्चों के शरीर के ठंडक को बरकरार रखेगा मैंगो लस्सी, पढ़ें आसान विधि

आवश्यक सामग्री (Mango Mint Lassi)

2 बड़े आम
4 बड़े चम्मच चीनी
3बड़े चम्मच ताजा पुदीने की पत्ती बारीक कटी हुई
1 छोटा चम्मच स्टार एनाइस पाउडर
1 छोटा चम्मच छोटी इलायची पाउडर
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
4 कप सादा दूध या दही
थोड़ी सी पुदीना पत्ती कटी हुई सजाने के लिए

बनाने की विधि

मैंगो-मिंट लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले तो आम को छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें.

आम, पुदीना, दही और फिर सारी सामग्री को ब्लैंडर में डाल कर अच्छे से मिक्स होने तक ब्लैंड करें.

ब्लैंडर खोलकर इसे एक बार चेक कर लें. सभी सामग्री अच्छे से ब्लैंड हो गई हों तो इसमें आइस क्यूब डालकर एक बार फिर ब्लैंडर चलाएं.

अब लस्सी को ग्लास में डालकर पुदीना पत्ती से गार्निश कर ठंडा-ठंडा ही पिए और पिलाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sony Xperia 1V:  सोनी का ये फोन स्पेसिफिकेशंस में हर तरफ उठा रहा है धूआं, कैमरा है लाजबाव, पढ़ें डिटेल

0

अगर आप किसी बढ़िया फोन की तलाश कर रहे हैं तो Sony Xperia 1V की तरफ देख सकते हैं. इस फोन को इसी माह के के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया गया था. इस लेख के माध्यम से हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने वाले हैं. इसे पढ़कर आपको मोटा-माटी आईडिया मिल जाएगा कि ये फोन आपके लिए कितना बेस्ट है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.  

Sony Xperia 1V स्पेसिफिकेशंस

Sony Xperia 1V
Sony Xperia 1V

इस फोन को फिलहाल इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है और न ही कंपनी की तरफ लॉन्च को लेकर कोई जानकारी दी गई है. इसमें 6.50 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जाती है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है जबकि रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का मिल जाता है. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से संचालित है. 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसे पेश किया गया था. इसके स्टोरेज को माइक्रोएसएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें सिक्योरिटी के लिहाज से बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है.

बैटरी और कैमरा

Sony Xperia 1V
Sony Xperia 1V

इस फोन में पावर की पूर्ति करने के लिए 5,000 MAh की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है. वहीं बात कैमरे की की जाए तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा म़ॉड्यूल देखने को मिलता है. जिसमें प्राथमिक सेंसर 52 मेगापिक्ल, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड जबकि तीसरा सेंसर टेलिफोटो 12 मेगापिक्सल का प्रदान किया जाता है. सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के तौर पर वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ेंDiscount on Crompton optimus 100: गर्मी को भगाने वाले इन इन कूलरों पर दिया जा रहा है तगड़ा डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा मौका

भारत में लॉन्च

भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कुछ टिप्स्टर का मानना है कि कंपनी आगामी कुछ महिनों में इसे इंडिया में पेश कर सकती हैं. इसकी कीमत की बात करें तो फिलहाल कीमत पर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल