Home Blog Page 673

Soya Milk Benefits: हर चीज में रामबाण है सोया मिल्‍क, फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप

Soya Milk Benefits: प्रोटीन से भरपूर होने के कारण सोयाबीन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.ज्यादातर लोग अपनी डाइट में अलग-अलग तरह के व्यंजन जैसे सोयाबीन का तेल, सोयाबीन की ब्रेड या सोयाबीन के चिप्स शामिल करते हैं.लेकिन सोयाबीन से तैयार सोया मिल्क भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

सोया मिल्‍क के बेहतरीन फायदे (Soya Milk Benefits)

भैंस और गाय के दूध की तरह ही सोया मिल्क में भी कई पोषक गुण होते हैं. इसलिए अपनी डाइट में सोया मिल्क को शामिल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. जिन लोगों को लैक्टेट इनटॉलेरेंस की समस्या है उनके लिए सोया मिल्क एक बेहतरीन विकल्प है.तो आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फायदे के बारे में –

ये भी पढ़ें:Soaked Gram Benefits : रोजाना सुबह करें भीगे काले चने का सेवन, दिल की बीमारी भागेगी कोसों दूर, मिलेंगे अचूक फायदे

सोया मिल्क में विटामिन बी12, प्रोटीन, सोडियम, फाइबर, पोटैशियम, फैटी एसिड, फॉस्फोरस, आयरन और मिनरल्स होते हैं. यह दूध हड्डियों के लिए लाभकारी होता है. इसके साथ ही इस दूध के सेवन से कोलेस्ट्रॉल का स्तर नहीं बढ़ता है. डाइट में सोया मिल्क को शामिल करना वजन घटाने के लिए फायदेमंद हो सकता है.

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद- हाल ही में कम उम्र में ही हड्डियों के कमजोर होने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसलिए सोया मिल्क का सेवन फायदेमंद हो सकता है.अगर आप सोया मिल्क में शहद मिलाकर नियमित सेवन करते हैं तो इससे हड्डियों की समस्या से निजात मिलती है.

विटामिन डी, आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत करते हैं.हर दिन एक कप सोया मिल्क का सेवन करने से ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है.

सोया मिल्क का सेवन दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होता है. आयुर्वेद में भी सोया मिल्क को अत्यधिक पौष्टिक दूध माना जाता है. सोया दूध में अच्छे फैटी एसिड और अच्छे वसा होते हैं. जो स्वस्थ हृदय के लिए आवश्यक होते हैं. इससे दिल सही तरीके से काम करता है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

वजन घटाने के लिए सोया मिल्क फायदेमंद होता है. अगर आप बढ़ते वजन की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना सोया मिल्क का सेवन कर सकते हैं. सोया मिल्क कैलोरी में कम और फाइबर से भरपूर होता है, जो भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ghughra Sandwich: सिर्फ 10 मिनट में बच्चों के लिए बनाएं मज़ेदार घूघरा चीज़ सैंडविच, पढ़ें इसकी आसान विधि

Ghughra Sandwich:सैंडविच का नाम सुनते हैं सब लोगों के मुंह में पानी आने लगता है. क्योंकि सैंडविच बहुत ही स्वादिष्ट होता है. और सैंडविच को कई तरह से बनाया जाता है.तो आज हम बात कर रहे हैं घुघरा सैंडविच बनाने की विधि के बारे में. घुघरा सैंडविच को बनाना बहुत ही आसान है और इसका स्वाद भी काफी लाजवाब होता है. नाश्ता और स्नैक्स के लिए यह बेहतरीन विकल्प है. तो चलिए जानते हैं घर पर घुघरा सैंडविच कैसे बनाएं.

आवश्यक सामग्री

50 ग्राम धनिया पत्ता
25 ग्राम पुदीना पत्ता
4 लहसुन कली
1 इंच अदरक
1/2 नींबूका रस
स्वाद के अनुसार नमक
6 ब्रेड स्लाइस
4 चम्मच बटर
50 ग्राम गाजर कद्दूकस किया हुआ
50 ग्राम शिमला मिर्च बारीक़ काटा हुआ
4 बड़ा चम्मच अमूल चीज़
1 बड़ा प्याज़ – बारीक़ कटा हुआ
1/2 चम्मच चाट मसाला
1चुटकी नमक

बनाने की विधि (Ghughra Sandwich)

स्टेप 1
सबसे पहले एक मिक्सर जार मे धनिया पत्ता, पुदीना पत्ता, अदरक, लहसुन, नींबूरस और नमक डाल कर मिक्सी मे पीस ले. इस हरी चटनी को बाउल मे निकाल लें.

स्टेप 2
एक प्लेट मे गाजर, प्याज़ और शिमला मिर्च को ले. उसमे चाट मसाला डाल कर सबको मिक्स कर दे. वेजिटेबल स्टफ्फिंग तैयार है.

ये भी पढ़ें:Sugarcane Juice : गर्मियों में डाइट में शामिल करें ये सुपर एनर्जी ड्रिंक, पाचन से लेकर पीलिया तक की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

स्टेप 3
अब एक ब्रेड स्लाइस ले कर ऊपर की तरफ हरी चटनी लगा दें. चटनी के ऊपर एक बड़ा चम्मच वेजिटेबल स्टफ्फिंग को पूरा फैला दें. फिर दूसरी ब्रेड स्लाइस ले.उसके एक तरफ एक चम्मच अमूल चीज़ लगा दें.अब चीज़ वाले साइड को पहले ब्रेड के स्टफ्फिंग के ऊपर रख दे. अभी बस एक लेयर तैयार है.

स्टेप 4
इसके बाद दूसरी ब्रेड की ऊपर हरी चटनी लगा ले और फिर वेज स्टफ्फिंग रखे. अब तीसरा ब्रेड ले.उसके एक तरफ एक चम्मच अमूल चीज़ लगा दें .अब चीज़ वाले साइड को दूसरे ब्रेड के स्टफ्फिंग के ऊपर रख दें. सैंडविच का दूसरा लेयर भी तैयार हो गया.

स्टेप 5
इसी तरह से बाकि 3 ब्रेड स्लाइस से भी एक अलग सैंडविच लेयर बना लें.

स्टेप 6
एक तवा को गैस मे रख कर गर्म करे. एक चम्मच बटर डाले. बटर के पिघलते ही उसके ऊपर एक पुरे सैंडविच लेयर को तवा पर रखें.मध्यम आंच पर सेके. नीचे तरफ सिक जाए तो ऊपर की तरफ एक चम्मच बटर लगा के पलट दे और सिकने दें. पसंद के अनुसार कम या ज्यादा करारा होने तक सेके. निकाल के प्लेट मे रखें.

स्टेप 7
इसी तरह दूसरा सैंडविच भी शेक लें. दोनों सैंडविच को बीच से चाकू से तिकोना शेप मे काट लें. सॉस के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Imarti Recipe: घर पर इस तरीके से बनाएं  हलवाई जैसी लजीज  इमरती, मिनटों में होगी तैयार

Imarti Recipe:अगर आप अपने घर वालों को मार्केट जैसी मिठाई खिलाना चाहते हैं तो आप इमरती बना सकते हैं. लाल रंग की रसभरी इमरती देखते से ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है और उसका स्वाद तो बेहद लाजवाब होता है. तो चलिए देर किस बात की आइए जानते हैं इमरती की बेहतरीन रेसिपी –

इमरती के लिए आवश्यक सामग्री (Imarti Recipe)

1 कप धुली उड़द दाल
3 बड़े चम्मच चावल
1 चुटकी नारंगी खाने वाला रंग

चाशनी के लिए आवश्यक सामग्री

3 कप चीनी
1+1/2 कप पानी
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर -1
आवश्यकतानुसार तलने के लिए घी

सजावट के लिए आवश्यक सामग्री

आवश्यकतानुसार चांदी का वर्क
1/2 बड़ा चम्मच पिस्ता बारीक कटा हुआ

ये भी पढ़ें:Fruit icecream: गर्मियों में कुछ मीठा खाने का है मन तो घर पर कुछ ही मिनटों में बनाएं ठंडी- ठंडी फ्रूट आइसक्रीम, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1
इमरती के लिए : सबसे पहले उड़द दाल और चावल को अलग अलग धोकर दोनों को पानी में 3 घण्टे के लिए भिगो दीजिए.

स्टेप 2
इस धुली हुई दाल और चावल को आधा कप पानी के साथ मिक्सी के एक जार में डालकर अच्छी तरह से बारीक पीस लें.

स्टेप 3
अब दाल और चावल का मिश्रण तैयार हो गया है.अब घोल में नारंगी खाने वाला रंग मिलाकर इसे अच्छे से फेंट लें. ये घोल इमरती बनाने के लिए तैयार है. इस घोल को 5-10 मिनट के लिए ढककर रख दें तब तक हम इमरती के लिए एक तार की चाशनी बनाएंगे.

स्टेप 4
चाशनी बनाने के लिए एक पैन में 3 कप चीनी में डेढ़ कप पानी मिलाकर गैस पर रख दें, जब चाशनी उबलने लगे तब गैस को धीमा कर दें और चाशनी को लगभग 5 मिनट तक पकाएं जिससे एक तार की चाशनी तैयार हो जाएगी. अब गैस बंद कर दें तथा चाशनी में अंत में इलाइची पाउडर डालकर मिला दें.

स्टेप 5
अब गैस पर एक समतल कढ़ाही में घी डालकर गरम होने रखें.
अब एक गोल रुमाल के बीच में छेद करें. उस रुमाल के बीचोबीच थोड़ा इमरती का पेस्ट डालें और हाथों से बंद करते हुए मुट्ठी से उसे टाइट पकड़ लें.

स्टेप 6
घी के गरम होने पर अब गोल गोल घुमाते हुए इमरती बनाएं और इन्हें दिशा बदलकर, कम आँच पर कुरकुरा तल लें.

स्टेप 7
जब इमरती कुरकुरी और थोड़ी सख़्त होने लगे तो इन्हें गरम ही चाशनी में लगभग 5 मिनट भिगो दें.

स्टेप 8
आप तैयार इमरती को चांदी का वरक और पिस्ता से सजाकर गर्मागर्म परोसें.

स्टेप 9
इमरती को रबड़ी के साथ भी परोस सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hero Splendor Sports Edition: हीरो स्पलेंडर के स्पोर्ट्स एडिशन को देख कर मचल उठा लोगों का दिल , देखें तस्वीरें

0

Hero Splendor Sports Edition: हाल के दिनों देश की चर्चित मोटसाइकिल में से एक हीरो स्पलेंडर के स्पोर्ट्स एडिशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया हर तरफ बवाल काट रही हैं. दरअसल हाल में Kobeyo Customs जो एक यूट्यूब चैनल है. इस पर Hero Splendor Sports Edition की एक वीडियो शेयर की गई है. इस वीडियो में जो लुक स्पलेंडर का दिख रहा है. वह काफी क्लासिक और प्रीमियम दिख रहा है. इसके स्पोर्ट्स एडिशन की तस्वीरे अब हर तरफ धूआंधार वायरल हो रही है. Kobeyo Customs के द्वारा बाइक के कुछ हिस्सों में बदलाव किए गए हैं.

Hero Splendor Sports Edition
Hero Splendor Sports Edition

Hero Splendor Sports Edition

जबकि बाकी सब कुछ सेम रखा गया है हालांकि इनके द्वारा जो लुक इस बाइक को दिया गया है वह वाकई देखने लायक है. इस बाइक के डिजाइन पर ध्यान दें तो इसका सस्पेंशन, टायर एग्जॉस्ट और सीट के डिजाइन को पूरी तरह से मॉडिफाई कर दिया गया है. इनके द्वारा इंजन में कोई चेंज नहीं किया है. इस मोटरसाइकिल में सेफ्टी फीचर्स का भी ख्याल रखा गया है. इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है. देख सकते हैं स्पलेंडर बाइक ऑरिजिनल वेरिएंट से इसका एग्जॉस्ट छोटा है. जो इसके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें : Maruti Eeco : मारुति की यह कार सालों से ग्राहकों के बीच मचा रही है धमाल, तगड़े इंजन और फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

Hero Splendor Sports Edition
Hero Splendor Sports Edition

कुल मिलाकर कहा जा सकता है. इनके द्वारा इस बाइक को स्पोर्ट स्वरूप देने के लिए खूब मेहनत की गई है. बता दें ये बाइक देश की चुनिंदा बाइक्स की लिस्ट में मुख्य तौर पर शामिल की जाती है. वजह इसके फीचर और कमाल का माइलेज. देश के अधिकतर मिडिल क्लास के लिए स्पलेंडर रखना एक शौक होता है. इस बाइक की लोकप्रियता को समझने के लिए आप इन आंकडों पर नजर डाल सकते हैं. एफवाई 2023 के दौरान ग्राहकों के द्वारा इस बाइक की 32,55,744 युनिट्स खरीदी गई थीं. इसके इंजन की बात करें तो इसमें 97.2 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है. जो 8.02 की पीएस के साथ 8.05 NM का टॉर्क प्रदान कर सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BSNL के इस प्लान ने जियो एयरटेल की कर दी हालत खराब, सुविधा देख हैरान हैं यूजर, आप भी तुरंत उठा ले फायदा  

0

BSNL: देश की टेलिकॉम कंपनियों में यूजर्स को बेहतर प्लान पेश करने की होड लगी रहती है. ये कंपनियां यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से समय समय पर बढ़िया प्लान भी पेश करती रहती है लेकिन कीमत के मामले में कोई भी कम नहीं पड़ती है. सभी रिचार्ज प्लान के रेट हाई-फाई होते हैं. जिसके कारण कुछ यूजर्स इन प्लान्स का लाभ नहीं ले पाते हैं. अगर आपके पास बीएसएनएल का सिम कार्ड है तो आप इस लेख को पढ़कर फायदा उठा सकते हैं. हम आपको BSNL के बेहतरीन प्लान के बारे में बताने वाले हैं. इस रिचार्ज प्लान का यूजर्स धड़ल्ले से लाभ ले रहे हैं. खास बात है कि ये बहुत कम कीमत पर पेश किया जा रहा है.

यह है BSNL का प्लान

जिस प्लान के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसमें सिर्फ 107 रुपये खर्च करने पर कई तरह के लाभ यूजर्स को दिए जाते हैं. खास बात है कि इसमें 28 दिन नहीं बल्कि 35 दिनों की वैधता कंपनी दे रही है. बीएसएनएल का ये सस्ता प्रीपेड प्लान लोगों का तो दिल जीत ही रहा है. साथ में अन्य टेलिकॉम कंपनियों की इससे हवा खराब हो रही है. इसमें यूजर्स को लोकल और एसटीडी पर 200 मिनट्स की कॉलिंग मिल रही है. कॉलिंग के साथ ही यूजर्स को 3 जीबी डेटा पैक भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंगर्मी की वॉट लगा देगें ये Ceiling Fan, सस्ती कीमत में देते हैं फर्राटेदार हवा, बिजली खर्च के न के बराबर

जियो का प्लान भी टक्कर पर

जियो एक प्लान भी है जो हर तऱफ सस्ती कीमत पर लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. जियो के इस प्लान की कीमत भी 107 रुपये रखी गई है. इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है. हालांकि इसमें वैधता सिर्फ 28 दिनों की ही मिलती है. इसमें आपको कॉलिंग के अलावा 300 SMS करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है.  इन दोनों ही प्लान्स में से आप अपनी सहुलियत के हिसाब किसी भी प्रीपेड प्लान का लाभ ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गर्मी की वॉट लगा देगें ये Ceiling Fan, सस्ती कीमत में देते हैं फर्राटेदार हवा, बिजली खर्च के न के बराबर

0

अगर आप कम कीमत में गर्मी से निजाद पाने के लिए किसी Ceiling Fan की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ही ये लेख लिखा गया है. इसमें हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कूलिंग के साथ आने वाले सीलिंग फैन लेकर आए हैं. जिन्हें आप इस गर्मी के सीजन में ले सकते हैं. इस लिस्ट में बजाज से लेकर ओरियंट जैसी कंपनियों के पंखे शामिल है तो चलिए फिर जान लेते हैं इनमें से आपके लिए कौन सा बेस्ट है.

Bajaj Frore 1200 mm Ceiling Fan

Ceiling Fan
image google

बजाज के द्वारा पेश किया जाने वाला ये सीलिंग फैन गर्मियों में धूआंधार खरीदा जा रहा है. इसमें ड्यूरेबल मोटर दी गई है. जो अन्य पंखों की तुलना में अधिक बिजली की खपत करती है. इसमें सुपीरियर परफॉर्मेंस हमें मिलता है. कमरे को ठंडा रखने के मकसद से ये पंखा बेहद काम का साबित हो सकता है. यह 56 वॉट की बिजली की खपत करता है. इसे आप ऐमेज़न से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत फिलहाल 1,549 रुपये है.

Orient Electric Pacific Air Decor Ceiling Fan

Ceiling Fan
image google

ये सीलिंग फैन दिखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. इसका डिजाइन घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है और कूलिंग के मामले में तो ये बेस्ट है. ऐसा हम नहीं इस पंखे के लिए यूजर्स के द्वारा रेटिंग दी गई है. इस पंखे से 360 आरपीएम पर एयर थ्रो होती है. इसकी कीमत ऐमेजन पर 1,800 रुपये है.

Havells 1200mm Ambrose Energy Saving Ceiling Fan

Ceiling Fan
image google

एक मध्यम साइज के कमरे के हिसाब से ये सीलिंग फैन आपकी बहुत मदद कर सकता है. इसमें बढिया तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कूलिंग के मामले में ये 1200 एमएम वाला पंखा आपको निराश नहीं करेगा. इसमें ब्लैड और कैनीपी की सुविधा मिलती है. उसके जरिए इसकी कूलिंग अन्य की तुलना में बढ़ जाती है. इसे आप 2,298 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं. गर्मी में इसकी खरीददारी आपके लिए सही विकल्प है.

ये भी पढ़ेंSmartphone Under 20000: 20 हजार से कम के बजट में आते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कैमरा और बैटरी मिलती है टकाटक, पढ़ें

Crompton Surebreeze Sapphira 1200mm Ceiling Fan

क्रॉम्पटन का ये पंखा भी खूब खरीदा जा रहा है. इसमें बीएलडीसी मोटर प्रदान की गई है. इसमें जो ब्लैड्स लगाए गए हैं. वह कमरे के हर कौन में बराबर कूलिंग फेंकते हैं. इसे ऐमेज़न पर मात्र 1,499 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartphone Under 20000: 20 हजार से कम के बजट में आते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कैमरा और बैटरी मिलती है टकाटक, पढ़ें

0

Smartphone Under 20000: स्मार्टफोन खरीदने से पहले यूजर के दिमाग में कई फैक्टर्स चल रहे होते हैं. यूजर चाहता है कि उसे किफायती रेंज में बढ़िया बैटरी और दमदार कैमरे के अलावा अन्य स्पेक्स से सुसज्जित फोन हाथ लग जाए. आज के इस लेख में हम ऐसे ही यूजर्स को ध्यान में रखकर कुछ ऐसे फोन तलाशकर लाए हैं जो 20 से कम की कीमत पर पेश किए जाते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं Smartphone Under 20000 के बारे में.

Samsung Galaxy A14 5G

सेमसंग के द्वारा पेश किया जाने वाला ये फोन कई कमाल के स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किया जाता है. इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले दी जाती है. स्मार्टफोन को ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ जोड़ा जाता है. पावर के लिए इसमें 5,000 MAh वाली बैटरी प्रदान की जाती है. इसमें रियर पैनल पर ट्रिपर कैमरा मॉड्यूल मिलता है जो कि 50+2MP+2MP के साथ आता है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट 16,500 रुपये में अपना बना सकते हैं.

Poco X5 5G

Smartphone Under 20000
image Source Google

पोको की तरफ से आने वाले Poco X5 5G की तरफ आप विचार कर सकते हैं. इस हैंडसेट में 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है. इस फोन में भी रियर पैनल पर ट्रिपर कैमरा मॉड्यूल मिलता है जो कि 48+2MP+2MP का है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले वेरिएंट को 17,500 के आस-पास लिया जा सकता है. इसमें पावर के लिए 5,000 MAh की बैटरी दी जाती है.

MOTOROLA G62 5G

ये फोन भी आपकी तलाश पर विराम लगा सकता है. 20,000 रुपये की रेंज के हिसाब से इसमें भी कई कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं. साथ ही स्पेसिफिकेशंस के तौर पर इसमें 6.55 इंच की डिस्प्ले जो कि फुल एचडी पैनल के साथ जोड़ी गई है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है. 50+8MP+2MP कैमरे के साथ पेश किए जाने वाले इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया जाता है. इसकी कीमत ऑनलाइन 15,500 रुपये के आस-पास है.

ये भी पढ़ेंCooler Tips: बेकार कूलर में जान डाल देगा ये गजब तरीका, कूलिंग में नहीं रहेगा कोई मुकाबला, पढ़ें डिटेल

realme 9i 5G

लिस्ट में आखिरी नंबर पर आता है रियलमी की तरफ से पेश किया जाने वाला realme 9i 5G डिवाइस जो 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ में मिलता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिहाज से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5जी चिपसटे दिया जाता है. इसमें 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप लेने का प्लान कर सकते हैं. ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP + 2MP + 2MP और 5,000 एमएएच वाले इस फोन की कीमत 17,000 हजार रुपये है हालांकि ऑफर्स वगैरा लगाकर ये कीमत और भी कम हो जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cooler Tips: बेकार कूलर में जान डाल देगा ये गजब तरीका, कूलिंग में नहीं रहेगा कोई मुकाबला, पढ़ें डिटेल

0

Cooler Tips: गर्मियों के सीजन कूलर होना बेहद जरूरी होता है बिना कूलर के गर्मी काटना बहुत मुश्किल काम हो जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं. जो हर बार गर्मी का सीजन आने पर नया कूलर अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं. उनके लिए तो उनका पुराना कूलर ही सहारा होता है. आज हम आपको ऐसी टिप्स देने वाले हैं जिनका यूज  करके आप अपने कूलर को नया जैसा बना पाएंगे. आप देखेंगे इन टिप्स का इस्तेमाल करके आपके कूलर में कूलिंग पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है.

कूलर का चैक करा लें पंप

Cooler Tips
Cooler Tips

कूलर को नया बनाने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी की जरूरत है और आपका कूलर नए की तरह फर्राटे भरने लग जाएगा. सबसे पहले आपको गर्मी के सीजन में कूलर को चलाने से पहले उसके पंप तो चैक करवा लेना चाहिए. पंप में कुछ कमी दिखने पर आप उसे चेंज करवा सकते हैं. इसमें मात्र 200 से 300 से लेकर खर्चा आता है. पंप आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह आसानी से मिल जाएंगे. इसके साथ ही आपको एक काम और करना है. कूलर के पंप में कुछ मात्रा में लिक्विड डाल देना है. आप देखेंगे ऐसा करने से कूलर की कूलिंग में तगड़ा इजाफ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंNew Parliament Building: नई संसद भवन में इस्तेमाल की गई है ये जबरा टेक्नोलॉजी, दुनिया में बजेगा भारत का डंका

समय पर कूलर के फैन की सर्विसिंग

आपको ध्यान देना है कि कहीं आपके कूलर की मोटर के साथ ही कूलिंग फैन सही से काम कर रहा है या नहीं. अगर कूलर फैन में कोई दिक्कत लगे तो आप इन्हें भी बदलवा सकते हैं. कई बॉडी लीकेज के कारण भी कूलिंग कम हो जाती है. इसलिए इसे भी आपको चैक कर लेना चाहिए.

जो तरीके हमने बताए हैं उनका आप फायदा ले सकते हैं और जबरदस्त कूलिंग का मजा ले सकते हैं. ऐसा करने की अच्छी बात है कि आपको नए कूलर में पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. कम कीमत में ही आप पुराने कूलर को ही नया बना सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

New Parliament Building: नई संसद भवन में इस्तेमाल की गई है ये जबरा टेक्नोलॉजी, दुनिया में बजेगा भारत का डंका

0

New Parliament Building: तकनीक का विस्तार जितनी तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है उतनी ही तेजी से भारत में भी इसके कदम मजबूत हो रहे हैं. अब संसद भवन में पेश किए जाने वाले बजट को ही देख लीजिए, जो कुछ समय पहले तक कागज पर पेश किया जाता था हालांकि अब उसका स्वरूप बदल चुका है. बजट ने भी अब पेपरलेस का स्वरूप ले लिया है. हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया है. ऐसे में लोगों के जेहन में नए संसद भवन को लेकर कई सारे सवाल आ रहे हैं. इन्हीं में से एक सवाल है कि आखिर New Parliament Building में किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस लेख के जरिए हम आपको यही बताने वाले हैं.

इन तकनीक से लैस है New Parliament Building

New Parliament Building
image wikipedia.org

बायोमेट्रिक वोटिंग की दी गई है सुविधा- पहले किसी भी मुद्दे पर मत लेने के लिए काफी समय खर्च होता था लेकिन अब नए संसद भवन में बायोमेट्रिक वोटिंग की सुविधा दी गई है. जिसके जरिए सासंद फिंगर के निशान से ही वोट डाल सकेंगे.

प्रोग्रामेबल माइक्रोफोन का दिया है सपोर्ट- इस तकनीक को नए संसद भवन में जोड़ा गया है. इसके जरिए सासंद संसद के किसी भी डायरेक्शन में आसानी से अपनी आवाज को पहुंचा सकेंगे. इसके तहत संसद भवन के हर कौने में स्पष्ट आवाज पहुंच सकेगी.

डिजिटल लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन- इस तकनीक का इस्तेमाल संसद में होने वाली डिबेट को सुचारू रूप से चलाने के लिए किया गया है. इससे चैंबर में इमर्सिव एनवायरमेंट बनाने का काम किया जाने वाला है.

New Parliament Building
image wikipedia.org

डिजिटल अटेंडेंस- नए संसद भवन में अब सांसद उंगलियों के निशान के जरिए ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकेंगे. इस तकनीक के इन्स्टॉल होने के कारण मैनुअल गिनती की जरूरत खत्म हो जाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और रिमोट पार्टिसिपेशन- अब सांसदों को संसद भवन के किसी भी हिस्से में चल रहे सेशन को अटेंड करने में आसानी होगी. दूर बैठकर भी सेशन में भाग लिया जा सकेगा.

एडवांस्ड तकनीक सुविधा- नए संसद भवन में व्यक्तियों की सही से पहचान के लिए फेस डिटेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी. इसके जरिए किसी भी ऐसे व्यक्ति की संसद भवन में एंट्री नहीं हो सकेगी. जिसका फेस पहले से मशीन में डिटेक्ट नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंWifi using tips: वाई-फाई यूज करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो नुकसान होने में नहीं लगेगी देर, पढ़ें डिटेल

ये भी हैं अन्य खासियतें

New Parliament Building
image wikipedia.org

बहुत जल्द मोदी सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है. इस कार्यकाल के दौरान सरकार के द्वारा तकनीकी सिस्टम को खूब तरजीह दी गई है. सरकार ने भीम यूपीआई (ऑनलाइन पेमेंट के लिए), सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए Umang App और Union Budget जैसे एप्लीकेशंस को लॉन्च किया है. खबर है कि सरकार के द्वारा सांसदों को टैबलेट भी दिए जाएंगे. टैबलटे के जरिए सारे दस्तावेजों को एक्सेस करने की सुविधा भी दी जाएगी. अब सांसदों को किसी दस्तावेज की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hero Passion Plus : होंडा का बैंड बजाने जल्द आ रही है हीरो की ये शानदार बाइक, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन

0

Hero Passion Plus : भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की खूब बिक्री होती है. जिसमें हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा लगातार बरकरार है. कंपनी बाजार में अपनी कम्यूटर मोटरसाइकिल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. जिसमें स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और पैशन प्रो जैसे मॉडल्स शामिल हैं. जिसके बाद अब हीरो मोटोकॉर्प पैशन प्लस (Hero Passion Plus) के रूप में एक नई 100 सीसी बाइक लाने की तैयारी कर रही है.

Hero Passion Plus
Hero Passion Plus

इस बाइक के कंपनी एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देने वाली है. साथ ही इसमें जबरदस्त माइलेज भी ऑफर किया जायेगा. आपको बता दें, कंपनी ने हीरो पैशन प्लस को कम मांग का हवाला देते हुए 2019 में बंद कर दिया गया था. किंतु एक बार फिर से नए अवतार में मार्केट में पेश करेगी. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको पहले इसके बारे में जानना जरूरी है.

ये भी पढ़ें : Adms Bravo : 160Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ रहा नया इलेक्ट्रिक बाइक, कम कीमत में मिल रहे हैं लाजवाब फीचर्स

Hero Passion Plus : इंजन

बात करें Hero Passion Plus में मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी इसमें 97.2cc इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो 8000 RPM पर 7.91 bhp की पॉवर और 6000 RPM पर 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. यह इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. बता दें, 100सीसी सेगमेंट में यह अब तक ही सबसे महंगी पेशकश होने वाली है.

Hero Passion Plus : फीचर्स

नई पैशन प्लस के इंस्ट्रूमेंटेशन और फीचर्स स्टैंडर्ड पैशन 110 के समान होने की उम्मीद है. इसमें एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, स्क्वायरिश एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिलेगा, जिसमें ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज सहित कई जानकारियां देख सकते हैं. वहीं, कंपनी 60 kmpl से अधिक माइलेज दे ऑफर है.

कितनी होगी कीमत

हीरो पैशन प्लस 100cc की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. हालंकि, इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, यह बाइक होंडा की गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें