Home Blog Page 669

Best 150-160cc Bikes: सस्ती हुई धांसू इंजन के साथ आने वाली ये दमदार बाइक, कुछ ही समय है खरीदने का मौका, पढ़ें डिटेल

0

Best 150-160cc Bikes: देश का दोपहिया मार्केट काफी तेजी से वृद्धि कर रहा है. ऐसे में कंपनियां भी अलग-अलग सेगमेंट बाइक पेश करती रहती है. अगर किसी को बाइक खरीदनी होती है तो उसके सामने अनेकों विकल्प होते हैं. जिन्हें देखकर कन्फ्यूजन होने लगती है. हम यही नहीं तय कर पाते हैं कि हमें किस बाइक के साथ जाना चाहिए. आज हम आपको कुछ बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो फीचर्स के मामले में काफी तगड़ी हैं. इन दिनों इन बाइक्स की कीमत कम हो चुकी हैं. सीमित समय के लिए खरीदने का यह सुनहारा मौका दिया जा रहा है.

Yamaha R15

यामाहा कंपनी की यह बाइक स्पोर्टी डिजाइन और कई कमाल के फीचर्स के साथ में मौजूद है. इसमें 155 सीसी का इंजन ऑफर किया जाता है. जिसकी क्षमता 18.1 बीएचपी के साथ 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की है. इसे 1.81 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लिया जा सकता है. ये कीमत एक्सशोरूम के हिसाब से है. आप कीमत नजदीकी डीलरशिप से पता कर सकते हैं.

TVS Apache RTR 160 4V

टीवीएस की ये बाइक युवाओं के बीच खूब चर्चित है. इसमें 159.7 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है. जो 17.2 बीएचपी की शक्ति के साथ 14.73 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है. इसकी कीमत 1.24 लाख (एक्स शोरूम) है.

Bajaj Pulsar NS160

बजाज की ये खूबसूरत लुक वाली बाइक भी स्पोर्टी लुक के साथ पेश की जाती है. इसमें कंपनी 160.3 सीसी का इंजन ऑफर करती है. इसका सिंगल सिलेंडर इंजन 16.9 बीएचपी के की शक्ति के साथ 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. इसकी कीमत 1.35 (एक्स शोरूम) लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें :  Cars24: मात्र 2 लाख रुपये में मिल रही है ये चमचमाती हैचबैक कार, खरीदने के लिए हो रही है होड़,तुरंत देखें डिटेल  

Hero Xtreme 160R

मार्केट में हीरो की इस बाइक ने भी खूब लोकप्रियता हासिल की है. इसमें 163 सीसी का इंजन दिया जाता है. इसके इंजन की क्षमता 15 बीएचपी की शक्ति के साथ 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करने की है. इसे आप 1.18 (एक्स शोरूम) लाख रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

अब इस नए और खूबसूरत कलर में लॉन्च होगा OnePlus का जबर फोन,जानें कीमत और फीचर्स

0

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 11 5G लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन कई सारी खूबियों से लैस है और साथ ही कंपनी की तरफ से अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है.अब इस फोन को मार्बल ओडिसी कलर में कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है.

स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11 5G के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है फोन में 16GB की LPDDR5X रैम और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. साथ ही इस फोन में 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस 13 और Oxygen Os 13 के साथ आता है और कंपनी ने कहा है कि वो 4 साल तक ओएस अपडेट भी देगी.

OnePlus 11 5G
google

कैमरा

कैमरा की बात करें तो OnePlus 11 5G में Hasselblad की ब्रांडिंग वाला टिर्पल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 32MP का Sony IMX709 सेकेंडरी लैंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX581 सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें : 55Inch Smart TV: कम दाम में आते हैं बड़ी स्क्रीन वाले ये 5 बेहतरीन स्मार्ट टीवी, थियेटर जाना होगा बंद

बैटरी

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 100 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है कंपनी का दावा है कि इस फोन को सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है.

कीमत

OnePlus 11 5G दो वेरिएंट में आता है इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपए है और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपए है.ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और OnePlus के अधिकारिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. फिलहाल ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन टाइटन ब्लैक और इंटरनल ग्रीन में उपलब्ध है.मार्बल ओडिसी कलर वाले इसके 16GB+ 256GB स्टोरी वाले वेरिएंट की कीमत ₹64999 रूपए हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Solar AC: दिन भर दनादन चलेगी एसी, फिर भी बिजली बिल आएगा न के बराबर, जल्दी जानें ये काम की ट्रिक

0

Solar AC: गर्मियों में जिस चीज की हमें सबसे अहम जरूरत होती है वह है एसी. जिसके सहारे कुछ हद तक हमें गर्मी से राहत मिलती है हालांकि अधिकतर लोगों के बजट से एसी बाहर होती है और जिनके बजट में एसी आ भी जाती है वह इसके बिजली बिल से तंग आ जाते हैं. गर्मी के सीजन में एसी के चलने से बिजली बिल काफी बढ़ जाता है. ऐसे हमें इसका विकल्प खोजना बेहद जरूरी हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा विकल्प बताने वाले हैं जिसे आप गर्मी के सीजन में एसी के तौर पर देख सकते हैं. इसमें बहुत कम बिजली खर्च होती है.

ऐसे बचा सकते हैं बिजली

एसी के बिल से तंग आ चुके हैं तो आपके लिए सोलर एसी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. ये सूरज से आने वाली किरणों के जरिए चार्ज होती है. इसमें सेट-अप के वक्त एसी के साथ एक सोलर पैनल लगाया जाता है. जिससे एसी को बिजली मिलती रहती है. सोलर एसी में सिर्फ एक बार ही पैसा खर्च होता है लेकिन एसी के तमाम से सारे खर्चे से मुक्ति पा जाते हैं.

इसलिए बेहतर है सोलर एसी

नॉर्मस एसी के लिए बिजली की जरूरत होती है लेकिन सोलर एसी को सोलर पैनल के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड के सहारे भी चलाया जा सकता है. इस तरह के एसी का इस्तेमाल करने का एक फायदा है कि आपको बार-बार मेंटीनेंस पर खर्चा नहीं करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें : 55Inch Smart TV: कम दाम में आते हैं बड़ी स्क्रीन वाले ये 5 बेहतरीन स्मार्ट टीवी, थियेटर जाना होगा बंद

इतना आएगा खर्चा

इस तरह के एसी मार्केट में अनेकों रेंज में उपलब्ध हैं. इनकी कीमतें आम एसी की तुलना में मंहगी होती है लेकिन एक बार इनमें पैसा खर्च करके बिजली बिल से मुक्ति पाई जा सकती है. इस तरह के एसी में भी तमाम सारे फीचर्स की सुविधा दी जाती है. जैसे कि ऑटो स्टार्ट मोड, टर्बो कूल मोड, ड्राई कूल मोड के साथ ही स्लीप मोड की सुविधा दी जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

55Inch Smart TV: कम दाम में आते हैं बड़ी स्क्रीन वाले ये 5 बेहतरीन स्मार्ट टीवी, थियेटर जाना होगा बंद

0

55Inch Smart TV: पहले के समय जिस भी घर में स्मार्ट टीवी होती थी उसका ओहदा मोहल्ले में अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा हुआ करता था लेकिन आज के समय में स्मार्ट टीवी अधिकतर घरों में देखने को मिल जाता है कारण है सस्ती कीमतें. आज कल अनेकों ब्रांड बाजार में आ चुके हैं. जिसके कारण स्मार्ट टीवी भी सस्ती कीमतों पर पेश की जा रही है. हम आपको पांच बेहतरीन 55Inch Smart TV के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें आप रेंज में खरीदकर घर पर ही थियेटर का मजा ले सकते हैं.

Westinghouse 55Inch Smart TV

55Inch Smart TV
55Inch Smart TV

इस स्मार्टटीवी को फिलहाल 28,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसमें 4K Ultra HD रेजोल्यूशन मिलता है. इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट के साथ दो यूएसबी पोर्ट प्रदान किए गए हैं. बढ़िया साउंड के लिए इसमें 40 वॉट के स्पीकर मिलते हैं. जो ठीक-ठाक ऑडियो आउटपुट निकाल कर दे देते हैं. इस एंड्राइड टीवी में एचडीआर 10+ का सपोर्ट दिया जाता है.

Vu 55Inch Smart TV

55Inch Smart TV
55Inch Smart TV

4K Ultra HD रेजोल्यूशन के साथ आने वाली इस टीवी की डिस्प्ले का साइज 55 इंच हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं. इसमें 50 वॉट के आउटपुट स्पीकर दिए गए हैं. स्मार्ट टीवी एचडीआर डायनामिक कॉन्ट्रास्ट से भी लैस है. इसको 33,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

Redmi 4K Ultra HD 55Inch Smart TV

रेडमी की ये टीवी 4K Ultra HD क्वालीटी और 55 इंच के साइज के साथ आती है. इसमें Vu55CA के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं. इसमें भी कंपनी एचडीआर डायनामिक कॉन्ट्रास्ट की सुविधा देती है. कीमत इसकी 36,999 रुपये है. इसमें ऑडियो के लिए HLG और डॉल्बी विजन की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें : मात्र 999 रुपये में घर ले आएं ये Portable AC, गर्मी को कर देगा छूमंतर, जानें डिटेल

OnePlus 55Inch Smart TV

वन प्लस की इस स्मार्ट टीवी को लिया जा सकता है 42,999 रुपये की कीमत पर, इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल का है. इसमें 30 वॉट के डाल्बी ऑडियो स्पीकर दिए जाते हैं. इसे वन प्लस के ईयरबड्स के साथ कनेक्ट करने की खूबी मिल जाती है. इसमें बाहरी आवाज को रोकने के लिए एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है. इसको दो स्मार्टफोन के साथ एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

BOB Vs BOI FD: बैंक ऑफ बड़ौदा या बैंक ऑफ इंडिया,कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज,पढ़ें पूरी जानकारी

0

BOB Vs BOI FD: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI BANK) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप इन दोनों बैंकों में से किसी एक बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि कौन सी बैंक आपको अच्छी ब्याज देगी.आइए आपको इन दोनों बैंक की ब्याज दरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

BOB Vs BOI FD
Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन को देगा इतना ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज इधर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.वहीं वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अब 7.75 की दर से इंटरेस्ट रेट प्राप्त होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक बढ़ी हुई एक ब्याज दरें 12 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोना चांदी में आई बड़ी गिरावट,जानें कितनी सस्ती हुई पीली और सफेद धातु

इतना बढ़ाया गया ब्याज

बैंक 45 दिनों के बीच होने वाली FD पर 3% की ब्याज देता है.वहीं 46 दिनों से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4. 5%और 181 दिनों से लेकर 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर इतना ही ब्याज देता है. 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 % का ब्याज देगा.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.75%,का ब्याज 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 7.05 % का ब्याज और 3 साल से लेकर 10 साल के बीच में चलने वाली FD पर 6.5 की दर से ब्याज मिलेगी. वही ग्राहक को बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर विशेष जमा किए जाने पर 399 दिनों की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की ब्याज देता है.

BOB Vs BOI FD
BOI

BOI सीनियर सिटीजन को देगी अब इतना ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी में दी जाने वाली ब्याज में जो बदलाव किया है वह 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर लागू होगा. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एफडी पर ब्याज की बढ़ाई गई दरें 26 मई 2023 से प्रभावी हो गई है. सीनियर सिटीजन को एफडी पर 25 बेसफोंट का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा. वही 3 साल तक की टीडी पर सीनियर सिटीजन को 75 बीपीएस की दर से इंटरेस्ट मिलेगा.

FD पर अब मिलेगा इतना बढ़ा हुआ ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया अब निवेशकों को 7 दिन से लेकर 45 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 3%,46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 4.50%, 180 दिनों से 269 दिनों के बीच में मैच्योर वाली FD पर 5% और 270 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगा इतना ब्याज

वही 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक ऑफ इंडिया 7% की दर से ब्याज देगा. 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 6%, 2 साल से 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75%,3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि पर 6. 50% और 5 साल से 10 साल के समय वाली एफडी पर 6% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र 999 रुपये में घर ले आएं ये Portable AC, गर्मी को कर देगा छूमंतर, जानें डिटेल

0

Portable AC: भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए एयर कंडीशनर लोकप्रिय विकल्प है लेकिन मार्केट में इनकी कीमतें हाई-फाई होती है. जिसके कारण अधिकतर लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं और गर्मी से निजाद पाने के लिए कोई दूसरा तरीका भी नहीं है तो मजबूरन लोगों को यही खरीदने पड़ते हैं हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं. जो हमेशा तलाश करते रहते हैं कि उन्हें कम कीमत पर कोई अच्छा सा Portable AC हाथ लग जाए तो ऐसे ही लोगों की तलाश हमारा यह आर्टिकल पूरी करने वाला है. हम आपको एक बेहतरीन Portable AC के बारे में बताने वाले हैं, जो मात्र 990 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है.

अमेजॉन पर उपलब्ध है यह मिनी Portable AC

जिस Portable AC के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. वह Amazon पर उपलब्ध है. इसकी असल कीमत 1,999 रुपए है हालांकि, इसको 999 की छूट के साथ खरीदा जा सकता है क्योंकि इस पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह Portable AC उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जो एक मध्यम साइज के कमरे में कहीं घर से बाहर रहते हैं या घर पर ही रहते हैं तो वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात है कि इसमें ज्यादा पानी डालने की जरूरत नहीं होती. दो चार गिलास में ही यह आपको पर्फेक्ट कूलिंग देने लग जाता है, साथ यह Portable AC 90% तक बिजली की खपत कम करता है. जिसकी वजह से बिजली के बिल की टेंशन से भी मुक्ति मिल जाती है.

यह दिए गए हैं फीचर्स

इस मिनी Portable AC के फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन स्पीड फैन की सुविधा प्रदान की गई है. जिसके जरिए कमरे के चारों कोने में बराबर हवा पहुंचती है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसका वजन बहुत कम है. इसे आसानी से कहीं भी मूव किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल ऑफिस वगैरह के लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें : AC Bill Reducing: गर्मी में एसी चलाते वक्त करें ये छोटा सा काम,हजारों रूपये का बचेगा बिजली बिल

इसमें सॉफ्ट एलईडी लाइट्स को भी शामिल किया गया है. जिसकी वजह से इसका लुक और भी आकर्षक हो जाता है. इन लाइट्स का इस्तेमाल रात में रोशनी के लिए भी किया जा सकता है.

अन्य विकल्पों भी हैं मौजूद

इस मिनी पोर्टेबल कूलर के अलावा आपके पास और भी कई सारे विकल्प मौजूद हैं. जिन पर खरीदारी करने से पहले आप विचार कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cars24: मात्र 2 लाख रुपये में मिल रही है ये चमचमाती हैचबैक कार, खरीदने के लिए हो रही है होड़,तुरंत देखें डिटेल  

0

खुद की कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अधिकतर लोग बजट ना होने के कारण इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. कंपनियां लोगों के इस सपने को पूरा करने की भरसक कोशिश करती हैं हालांकि, फिर भी उनकी कीमतें आसमान छूती हैं. ऐसे में सस्ती गाड़ी खोजना आज के समय में बहुत मुश्किल काम है लेकिन आप कार खरीदने का सपना सेकंडहैंड गाड़ी के साथ पूरा कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको ऑल्टो K10 गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जो Cars24 नाम की वेबसाइट पर 2 लाख रुपये से भी कम की कीमत पर सेल की जा रही है तो चलिए फिर जान लेते हैं इस कार के बारे में डिटेल.

2010 Maruti Alto LXI

cars24
cars24

जो कार Cars24 नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उसको 1.32 लाख रुपये की कीमत पर सेल किया जाना है. इसका नंबर Dl-9C है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है बता दें यह 2010 मॉडल कार है. जिसको 63,152 किलोमीटर तक चला गया है. इसका इंश्योरेंस 2024 मई महीने तक वैलिड है. आप चाहे तो कम कीमत में इस गाड़ी को अपना साथी बना सकते हैं.

Maruti Alto VXI  2021

यह गाड़ी 3.83 लाख रुपये की डिमांड पर cars24 पर उपलब्ध है. यह महज 22 हजार किलोमीटर तक चली है. इसका कलर सफेद है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-6C बताया गया है बता दें, इस गाड़ी में भी मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा प्रदान की जाती है. वहीं इसका इंश्योरेंस 2024 अप्रैल महीने तक वैध है.

ये भी पढ़ें : Punch EV को दिन में तारे दिखाने आ गई 450 किमी रेंज के साथ Renault Kwid Electric कार, पढ़ें डिटेल में फीचर्स की जानकारी

2011 Maruti Alto LXI

मारुति अल्टो एलएक्सआई का यह मॉडल 2011 बताया गया है. इसको Cars24 वेबसाइट पर 1.78 लाख रुपयॉ की कीमत पर सेल किया जा रहा है. यह कार अभी तक 48,360 किलोमीटर तक की दूरी तय कर चुकी है. रेड कलर में आने वाली यह कार DL-4CC नंबर के साथ आती है. इसमें भी मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि इसका इंश्योरेंस अक्टूबर 2023 में खत्म हो जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

8 जून को Realme 11 pro 5G Series बाजार में होगी धांसू एंट्री,जानें फीचर्स लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल

0

Realme 11 pro 5G Series: इसी महीने यानी मई में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने Realme 11 सीरीज के अंतर्गत Realme 11 Pro,Realme 11 Pro+ 5G,Realme 11 को लॉन्च को चीन में लॉन्च किया था. अब भारत में सीरीज की अधिकारिक लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने खुलासा करते हुए कहा है कि 8 जून को Realme 11 pro 5G Series को भारत में लॉन्च किया जाएगा.हाल ही में इसके प्रचार के लिए Realme में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से पार्टनरशिप की है.बॉलीवुड किंग के हाथ में Realme 11 Pro+ 5G की तस्वीर सामने आई है.चलिए आपको Realme 11 और realme 11 Pro+ 5G के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Realme
Realme 11

Realme 11 स्पेसिफिकेशन

Realme 11 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच की फुल HD सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है. स्क्रीन 1000 नीटस
तक की ब्राइटनेस पेश करती है.

रैम और प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्मार्ट फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है.

सॉफ्टवेयर और ग्राफिक्स

स्मार्टफोन में ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें माली G57 MC2 GPU प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. साथ ही स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.Realme 11 में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिससे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

कीमत

Realme 11 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (लगभग ₹19000) रखी गई है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग ₹21000) है. इस स्मार्टफोन को ऑरेंज और ब्लैक कलर में लॉन्च हो सकता है.

Realme 11 pro 5G Series
Realme 11+ Pro 5G

Realme 11+ Pro 5G

स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro+ 5G में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी. जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा.फोन में कवर्ड रियर फ्रेम दिया गया है जिसमें सनराइज सिटी बेज फॉक्स लेदर बैक पैनल मिल सकता है. बैक पैनल में सोने चांदी की सिलाई वाली एक वर्टिकर्ल स्ट्रिप हो सकती है.

ये भी पढ़ें : AC Bill Reducing: गर्मी में एसी चलाते वक्त करें ये छोटा सा काम,हजारों रूपये का बचेगा बिजली बिल

कैमरा

Realme 11 Pro+ 5G में कैमरे की बात करें तो इसमें में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. अभी इसके अन्य कैमरा के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है. कैमरे के साथ एक एलईडी लाइट भी आएगी.

बैटरी और कीमत

वही स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी होगी जिसे 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा. स्मार्टफोन का फ्रेम गोल्डन कलर का आने की संभावना है.Realme 11 Pro+ 5G की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

AC Bill Reducing: गर्मी में एसी चलाते वक्त करें ये छोटा सा काम,हजारों रूपये का बचेगा बिजली बिल

0

AC Bill Reducing: देश में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल ज्यादा करने लग जाते हैं.जिसके कारण बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है.अगर आप भी बिजली के ज्यादा बिल की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको उस डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जिसको लगाकर आप बिजली के बिल में अच्छी खासी बचत कर सकते हैं और हजारों रुपए बचा सकते हैं.

AC Bill Reducing
Zealsy 2 Number Power saver Device

Zealsy 2 Number Power saver Device

सबसे पहले हम आपको बताते हैं Zealsy 2 Number Power saver Device के बारे में.इस डिवाइस को लगाने के बाद कंपनी का दावा है कि आपका बिजली बिल 15% तक कम होगा. इसका मतलब है कि अगर AC का उपयोग करने के बाद आपके घर में अगर बिजली का बिल 3000 रूपए आ रहा है तो आपको लगभग 500 रूपए की बचत होगी.

ये भी पढ़ें: Vivo Y78 5G: लो जी, मार्केट में आ गया किफायती रेंज में दमदार स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर मुंह से निकलेगी वाह!

MD Proelecta power saver

बिजली बचाने वाली इस डिवाइस की अगर बात करें तो इसका उपयोग भी आपको काफी रुपए की बिजली बचा कर देता है. दूसरी बात ये है कि इस डिवाइस को आप बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप 26 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 589 रूपए में खरीद सकते हैं. वैसे इसकी एमआरपी 800 रूपए है.

घर में लगवाए इनवर्टर AC

हमेशा कोशिश करें अपने घर में जब आप नया AC लगवाएं तो इनवर्टर AC को प्राथमिकता दें. इनवर्टर एसी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये बिजली बचाने में काफी मदद करता है. बता दें इनवर्टर एसी में आउटडोर यूनिट में कंप्रेसर के साथ एक पीसीबी फिट किया जाता है यह पीसीबी आपके कंप्रेसर को मैनेज करने में काफी सहायता देता है. इनवर्टर एसी में यह लगातार चलता है जिसके कारण लगभग 10% से 20% तक की बिजली की बचत आपको होती है. जहां एक और इस समय बिजली काफी महंगी है ऐसे में अगर आपको बिजली की बचत होती है तो यह आपके लिए बहुत फायदे की बात साबित होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Earbuds under 1000: एक हजार से भी कम में आते हैं ये बेहतरीन ईयरबड्स, फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला

0

Earbuds under 1000: आज के समय में वायरलेस ईयरबड्स को लोग खूब तरजीह दे रहे हैं. यही वजह है कंपनियां भी अलग-अलग प्राइस रेंज के हिसाब से ईयरबड्स मार्केट में पेश करती रहती है. कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनका बजट ज्यादा नहीं होता है लेकिन वह कम बजट में एक अच्छी क्वालिटी और ऑडियो वाले ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं. अगर आपकी भी चाहतें भी कुछ ऐसी ही हैं तो आप बिल्कुल सही ठिकाने पर आ पहुंचे हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ईयरबड्स के बारे में बताने वाले हैं. जो Earbuds under 1000 से भी कम की कीमत पर आते हैं लेकिन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में यह काफी जानदार है तो चलिए फिर जान लेते हैं इयरबड्स के बारे में.

Ptron Basspods P251

Earbuds under 1000
Ptron Basspods P251

Ptron Basspods P251 को सिर्फ 999 रुपये की कीमत पर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से लिया जा सकता है. इसमें ipx4 की रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखने का काम करती है. इसमें टाइप सी पोर्ट की सुविधा है जिसके सहारे कुछ ही घंटों में इन्हें चार्ज किया जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि इनमें 50 घंटे का म्यूजिक प्ले-टाइम दिया जाता है और एक बार की चार्जिंग में यह करीब 10 घंटे तक का बैटरी बैक-अप निकाल कर दे देते हैं.

Truke Fit 1

Earbuds under 1000
Ptron Basspods P251

Truke Fit 1 ईयरबड्स को सिर्फ 699 रुपये की कीमत पर आप ले सकते हैं. इनमें सिरी और गूगल वॉइस असिस्टेंट की सुविधाएं दी गई हैं साथ ही ANC यानी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी का दावा है इन्हें एक बार की सिंगल चार्जिंग में 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी बैटरी लाइफ साढ़े 3 घंटे की है.

Zebronics Zeb-sound Bomb

Earbuds under 1000
Zebronics Zeb-sound Bomb

जेब्रोनिक्स के द्वारा पेश किए जाने वाले यह बेहतरीन क्वालिटी के ईयरबड्स Amazon पर 899 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं. इनमें भी सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है. वहीं 12 घंटे का प्लेबैक मिलता है. सिंगल चार्जिंग में यह 6 से 7 घंटे का बैक-अप दे देते हैं.

ये भी पढ़ें: Vivo Y78 5G: लो जी, मार्केट में आ गया किफायती रेंज में दमदार स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर मुंह से निकलेगी वाह!

Croma Truly Wireless Earbuds

Earbuds under 1000
Earbuds under 1000

टाटा कंपनी के चर्चित ब्रांड Croma के द्वारा यह Earbuds पेश किए जाते हैं. इन्हें क्रोमा की ऑनलाइन वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर्स से भी लिया जा सकता है. यह 15 घंटे तक का प्ले टाइम दे सकते हैं एक बार चार्ज होने पर यह 3 घंटे तक चल जाते हैं. इन्हें सिर्फ 699 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल