Home Blog Page 611

Hair Care Tips : बालों को चमकदार और मजबूत बनाते हैं ये घरेलू नुस्खे, जानें इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Hair Care Tips : बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल का सीधा असर लोगों के शरीर पर पड़ रहा है. साथ ही इससे स्किन और बालों से जुड़ी समस्या भी उत्पन्न होने लगती है. लोग इससे निजात पाने के लिए मार्केट में मिल रहे तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और परिणाम स्वरूप बाल और भी खराब हो जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत है घरेलू नुस्खे का…अगर आप दादी नानी द्वारा बताए गए नुस्खे को अपने बालों में लगाते हैं तो यकीन मानिए आपका बाल ना सिर्फ मजबूत बनता है, बल्कि बालों में शाइन भी आ जाती है.आज के इस लेख में हम आपको कुछ देशी नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने बाल को मजबूत और शाइनी बना सकते हैं.

Hair Care Tips
Hair Care Tips

Hair Care Tips : बालों में चंपी करें

बालों को पोषण देना काफी जरूरी होता है. ऐसे में जब भी बाल धोएं उसकी एक रात पहले बालों में हल्के हाथ से चंपी जरूर करें. इससे आपके बाल अंदर से मजबूत रहेंगे और झड़ेंगे भी नहीं.

ये भी पढ़ें : Khaskhas Ki Sabji Recipe : खसखस का हलवा खाकर हो गए हैं बोर तो मिनटों में बनाएं इसकी सब्जी, सेहत भी रहेगी स्वस्थ

गुड़हल के पत्ते और मेथी दाने का पैक बनाएं

बालों के लिए गुड़हल और मेथी को काफी फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में आप गुड़हल के पत्ते और मेथी दाने से बने पैक को अपने बालों में लगा सकते हैं . इसे बनाने के लिए 6-7 पत्ते लेकर इसमें थोड़े मेथी दाना मिलाकर पीस लें. इसके बाद इसे अपने बालों पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद धूल लें. लगातार ऐसा करने पर आपके बाल चमकदार जज बनेंगे.

Hair Care Tips : दही और शहद का मास्क

अगर आप अधिक मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो दही और शहद का हेयर मास्क बनाकर अपने बालों में लगाएं. इसके बनाने के लिए दही को आधे से ज्यादा मात्रा में हिसाब से शहद मिलाएं और 20 से 25 मिनट तक अपने बालों पर लगाकर रखें.

आवंले का करें इस्तेमाल

आंवला को बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में आप इसके पानी का इस्तेमाल अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yoga For Stomach Pain: पेट की समस्या से निजात दिलाता है ये योगासन, रोजाना करने से जल्द मिलेगा आराम

Yoga For Stomach Pain:अधिक खाने, गलत आहार लेने, या गलत समय पर खाने की वजह से हमें पेट में दर्द की समस्या हो जाती है. इसके अलावा पानी का कम सेवन भी कब्ज या गैस जैसी समस्याओं का कारण बनता है,जिससे पेट में दर्द हो सकता है. इस तरह की समस्याओं से बहुत से लोग प्रभावित होते हैं. ऐसा निरंतर होने से आपको पेट संबंधी विकार हो सकते हैं. इसलिए इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ योगासनों का अभ्यास करना चाहिए. तो आइए जानते हैं ऐसे योगासन के बारे में जिसके योजाना करने से आपको पेट की समस्या से निजात मिलेगा-

पेट की समस्या से निजात दिलाता है ये योगासन ( Yoga For Stomach Pain)

उत्तान पादासन

उत्तान पादासन ऐसा योग है जिसे करने से पेट की सारी समस्याओं से निजात मिल जाती है. इसे करने से पेट की चर्बी भी कम होती है. पेट में हो रही कब्ज की परेशानी के लिए ये रामबाण आसन है. उत्तान पादासन करने से नाभि मंडल भी स्वस्थ रहता है, साथ ही पेट की आंते सुदृढ़ होती है. इसे करने से गैस की बीमारी भी खत्म हो जाती है.

उत्तान पादासन करने का तरीका

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं.

अब अपने दोनों हाथों को जांघों के बगल में रखें. ध्यान रहे कि आपके घुटने ,एड़िया और अंगूठे आपस में सटे होने चाहिए.

ये भी पढ़ें :Yoga for Skin : कम उम्र में ही चेहरे पर आ गई है झुर्रियां, तो रोजाना करें ये योगासन, दिखेंगी जवान और खूबसूरत

इसके बाद सांस भरें और अपने दोनों पैरों को मिलाकर धीरे-धीरे ऊपर उठाएं. जब तक सांस रोक पाए ,तब तक पैर को भी ऊपर ही रखें.

अब धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए पैर को नीचे ले आएं और शरीर को ढीला छोड़ दें.

भुजंगासन

नियमित तौर पर भुजंगासन करने से पेट के सारे विकार दूर हो जाते हैं. इसे करने से पेट में गैस औऱ कब्ज जैसी कोई समस्या नहीं रहती है. इस योगासन में आपको अपने शरीर से सर्प की आकृति बनानी होती है. भुजंग का अर्थ सांप होता है इसलिए इस आसन को भुजंगासन कहा जाता है. इसे अंग्रेजी में कोबरा पोज भी कहा जाता है. सूर्य नमस्कार में सातवें स्टेप में भुजंगासन आता है.

भुजंगासन करने का तरीका

सबसे पहले किसी मैट पर पेट के बल लेट जाएं और अपने पैरों को पीछे की तरफ सीधा फैला लें.

अब अपनी हाथों को उठाते हुए कंधे के सीध में ले आएं.इस दौरान पैरों को सीधा व तना हुआ रखें.

अब सांस लेते हुए शरीर के आगे के हिस्से को नाभि तक उठाएं. कुछ देर तक इस स्थिति में बने रहें जब तक आपकी क्षमता हो

इसी योगाभ्यास में धीरे-धीरे सांसों को अंदर व बाहर की तरफ छोड़ते रहें. इस चक्र को 3 से 4 बार करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Khaskhas Ki Sabji Recipe : खसखस का हलवा खाकर हो गए हैं बोर तो मिनटों में बनाएं इसकी सब्जी, सेहत भी रहेगी स्वस्थ

Khaskhas Ki Sabji Recipe : खसखस एक हेल्दी फूड है जिसे अच्छे सेहत और दिमाग के लिए अच्छा माना जाता है. अक्सर आपने गौर किया होगा क बच्चों और बुजुर्गों के लिए खसखस का हलवा बनाकर खिलाया जाता है. क्योंकि इसमें मौजूद पौष्टिक गुण सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. खसखस से सिर्फ हलवा ही नहीं बनाया जाता बल्कि खसखस की सब्जी भी बनायी जाती है. ऐसे में अगर आप भी खसखस का हलवा खाकर बोर हो गए हैं तो आप इसका सब्जी भी बनाकर खा सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

Khaskhas Ki Sabji Recipe
Khaskhas Ki Sabji Recipe

Khaskhas Ki Sabji Recipe : आवश्यक सामग्री

खसखस – 1 कप
टमाटर – 2-3
प्याज – 3
अदरक कटा – 1 टी स्पून
जीरा – ½ टी स्पून
हल्दी – ½ टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
काली मिर्च – ½ टी स्पून
लहसुन – 8-10 कलियां
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
लौंग – 4-5
दालचीनी – 1 टुकड़ा
इलायची – 1
तेजपत्ता – 2
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Gold Chain Earring Designs : शादी के मौके पर खरीदें गोल्ड चेन ईयरिंग्स के बेहद खूबसूरत डिजाइन्स, देगा रॉयल और क्लासी लुक

बनाने की विधि

  • खसखस की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले खसखस को साफ करें और उसे धोकर 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें ताकि खसखस अच्छी तरह से फूल जाए.
  • इसके बाद छन्नी में खसखस डालकर पानी निथार लें.
  • इसके बाद खसखस को मिक्सी की मदद से ग्राइंड कर पेस्ट तैयार कर लें.
  • इसके बाद मिक्सर जार में टमाटर के टुकड़े काटकर डालें और ग्राइंड कर टमाटर प्यूरी तैयार कर लें.
  • टमाटर प्यूरी तैयार होने के बाद प्याज और हरी मिर्च के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें और अदरक को कूटकर पीस लें.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें. अब इसमें जीरा, लौंग, इलायची, दालचीनी, तेजपत्ता डालकर भूनें. इसके बाद मसालों में अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर मिक्स करें. फिर बारीक कटा प्याज और हरी मिर्च डालकर सभी सामग्रियों को 1-2 मिनट तक भूनें.
  • जब प्याज का रंग हल्का गुलाबी हो जाए तो इसमें लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी डालकर मिलाएं.
  • इसके बाद टमाटर प्यूरी डालें और ग्रेवी को 10 मिनट तक भूनें.
  • जब ग्रेवी अच्छी तरह से पक जाए और उसमें उबाल आने लगे तो खसखस का पेस्ट डालकर चम्मच की मदद से मिलाएं.
  • इसके बाद धीमी आंच पर लगभग 15 मिनट तक सब्जी को भूनें. इस दौरान बीच-बीच में सब्जी चलाते रहें. कुछ देर बाद गैस बंद कर दें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Apple logo: बदल सकता है आईफोन का लोगो,इस बड़ी मुसीबत में फंसी कंपनी,पढ़ें

0

Apple logo: दुनिया में आईफोन बनाने वाली Apple को कौन नहीं जानता,बेहतर डिजाइन और सेफ्टी के मामले में एप्पल के प्रोडक्ट का कोई मुकाबला नहीं होता. आपने अक्सर एप्पल के प्रोडक्ट पर लोगो के रूप में एक कटा हुआ सेब देखा होगा. यह कटा हुआ सेब एप्पल की एक ऐसी पहचान बन चुक है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. लेकिन अब हो सकता है कि एप्पल की यह पहचान उससे छिन जाए. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए हम इसके बारे में आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें :कम कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला Honor Pad X8 हुआ लॉन्च,डिजाइन भी है एकदम मस्त

Apple logo
Apple

एप्पल को इस मुसीबत का करना पड़ रहा है सामना

आपको बता दें कि 111 साल पुरानी स्वीस फ्रूट यूनियन का लोगो भी एप्पल से मिलता-जुलता है. जिसके बाद अब स्वीस फ्रूट यूनियन से अब एप्पल से विवाद का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा हो सकता है कि स्वीस फ्रूट यूनियन को एप्पल से विवाद के चलते अपना लोगो बदलना पड़ जाए. संभव ऐसा भी है कि 111 साल पुरानी स्वीस फ्रूट कंपनी एप्पल से इस विवाद में जीत जाए और अगर ऐसा होता है तो एप्पल को अपना लोगो बदलना पड़ सकता है.

एप्पल से पहले ये था लोगो

बता दें इस समय स्वीस यूनियन का जो लोगो है वह एक लाल सेब है जिस पर एक सफेद क्रॉस बना हुआ है.एप्पल के कटे हुए लोगो से पहले एप्पल का लोगो आइजैक न्यूटन की फोटो थी. एप्पल ने लोगो पर एकाधिकार करने के उद्देश्य से 2017 में स्वीटजरलैंड में एप्पल सहित कई फलों के ट्रेडमार्क को खरीदने की कोशिश की थी लेकिन कंपनी को इसमें सफलता नहीं मिल पाई थी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

MG Astor: AI की सुविधा के साथ आती है ये धाकड़ कार, फीचर्स भी मिलते हैं शानदार, कीमत भी है कम

0

MG Astor: दुनियाभर में जहां भी निगाह उठाकर देखेंगे तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बोलबाला देखने को मिलेगा. शायद ही कोई ऐसा सेक्टर हो जो इस समय AI से दूर हो. ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे दूर नहीं है. कंपनियां अब गाड़ियों में एआई तकनीक दे रही हैं. हम एक ऐसी ही कार लेकर आए हैं जो AI की सुविधा के साथ आती है. अगर आप नहीं जानते हम कौन सी कार के बारे में बात कर रहे हैं तो चलिए फिर फटाफट जान लीजिए.

दिया गया है एआई का फीचर

#image_title

हम बात कर रहे हैं रेंज प्रीमियम लुक के साथ आने वाली MG Astor के बारे में. जिसमें एआई की फीचर दिया गया है. इस एसयूवी लेवल की गाड़ी में 2 ADAS, 100 से ज्यादा वॉइस कमांड्स के साथ एआई असिस्टेंट सपोर्ट प्रदान किया गया है. इसके अलावा 10 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. इस गाड़ी में आपको एआई असिस्टेंट जोक्स, न्यूज और विकिपीडिया के जरिए जानकारी लेने की सुविधा के अलावा ये एआई असिस्टेंट और भी कई सारे काम कर सकता है.

ये भी पढ़ें : Bajaj Pulsar NS Vs Yamaha MT में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

इंजन और दूसरे फीचर्स

दूसरे फीचर्स के तौर पर गाड़ी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट भी दिया गया है. 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स का फायदा भी इस कार में मिल जाता है. बता दें इस गाड़ी को कंपनी की तरफ से 5 वेरिएंट में ऑफर किया जाता है. एस्टर एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं जो 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (110पीएस/140एनएम) और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड (140पीएस/220एनएम) के साथ आते हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन कंपनी दे रही है तो टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

कीमत

MG Astor की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से इसकी कीमत 10.81 लाख रुपये से शुरु हो जाती है जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.69 लाख रुपये तक जाती है. इसका टॉप वेरिएंट एस्टर savvy sangria टर्बो एटी है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anti Suicide Fan:अब पंखे से लटककर नहीं कर सकेंगे सुसाइड,गोरखपुर के इन छात्रों ने बनाई नई तकनीक

0

Anti Suicide Fan: अक्सर ऐसा देखा जाता है की आत्महत्या करने के लिए लोग पंखे का सहारा लेते हैं और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पंखा अमूमन हर घर में पाया जाता है. लेकिन अब आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर के छात्रों ने ऐसी तकनीक विकसित की है जिसके द्वारा पंखे पर लटक कर आत्महत्या करने वाले लोगों को बचाया जा सकेगा. आइए आपको गोरखपुर के 4 छात्र वरुण,अविनाश,अनुराग और अनुप्रास की इस तकनीक के बारे में बताते हैं जिसको उन्होंने मिलकर बनाया है.

बनाई है ये तकनीक

जानकारी के मुताबिक इन छात्रों ने मिलकर एंटी सुसाइड सीलिंग फैन रॉड को विकसित किया है. अविनाश के मुताबिक पंखे में लगने वाली डिवाइस ट्रांसमीटर और सेंसर पर आधारित है. जिस पंखे में यह डिवाइस लगी हुई होगी अगर उस पर 30 किलो से ज्यादा वजन का दबाव पड़ेगा तो पंखा अपने आप नीचे आ जाएगा और 100 मीटर दूर रखे रिसीवर तक अलार्म के साथ रूम नंबर की जानकारी रिसेप्शन या गेस्ट हाउस के कर्मचारियों तक पहुंच जाएगी.जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आत्महत्या करने वाले शख्स को बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :कम कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला Honor Pad X8 हुआ लॉन्च,डिजाइन भी है एकदम मस्त

Anti Suicide Fan
fan

इतना आया खर्चा

छात्रों के अनुसार इस डिवाइस को बनाने में 1 महीने का वक्त और 750 रूपये का खर्च आया है. इस डिवाइस का कंट्रोल पैनल किसी भी होटल के रिसेप्शन या कंट्रोल रूम में लगाया जा सकता है.जिससे कि जैसे ही होटल के किसी कमरे में कोई घटना घटित हो तो उसे तुरंत जाकर रोका जा सकता है. बच्चों के इस अविष्कार को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Potato Nuggets Recipe:शाम के स्नैक्स में झटपट बनाएं आलू के नगेट्स, बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएंगे

Potato Nuggets Recipe: शाम के स्नैक्स के तौर पर पोटैटो नगेट्स यानी आलू नगेट्स को बनाकर खाया जा सकता है. ये फूड डिश स्वाद से भरपूर होती है. क्रिस्पी मसालेदार आलू नगेट्स का स्वाद बच्चों को भी काफी भाता है. ये रेसिपी खाने में जितनी लजीज है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है. आप अगर एक जैसी डिशेस खाकर बो हो गए हैं तो ब्रेकफास्ट में आलू नगेट्स को ट्राई कर सकते हैं. इस डिश की खासियत है कि ये कम वक्त में ही बनकर तैयार हो जाती है, इसके साथ ही आलू नगेट्स को बच्चों के लंच बॉक्स में भी रखा जा सकता है.तो‌ आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Potato Nuggets Recipe)

आलू उबले – 3-4
कॉर्न फ्लोर – 1/4 कप
ब्रेड क्रम्ब्स – डेढ़ कप
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1/2 टी स्पून
चीज़ कद्दूकस – 3 टेबलस्पून
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
मिक्स्ड हर्ब्स – 1/2 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

आलू नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले आलू उबालकर छील लें. इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में आलू डालकर उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें.

इसके बाद इसमें चीज़, अदरक-लहसुन पेस्ट, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

ये भी पढ़ें:Aloo Ka Bharta: बैंगन की जगह घर पर बनाएं “आलू का भरता” खाने का ज़ायका बदल देगी ये रेसिपी, पढ़ें

इसके बाद इस मिश्रण में 1/4 कप ब्रेड क्रम्ब्स डालकर मिला दें.

इस मिश्रण को अलग रख दें.
अब एक अन्य बाउल में कॉर्न फ्लोर, थोड़ी सा काली मिर्च पाउडर, चुटकीभर नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर कॉर्न फ्लोर का बैटर तैयार कर लें.

ध्यान रखें कि बैटर चिकना एवं स्मूद होना चाहिए. अब आलू के मसाले को थोड़ा सा लेकर हाथों से उसे बेलनाकार कर लें. इसे पहले कॉर्न फ्लोर के बैटर में डुबोएं और इसके बाद ब्रेड क्रम्ब्स की बाउल में डालकर चारों ओर से रोल कर लें.

इसी तरह सारे मसाले से रोल बनाकर उन पर ब्रेड क्रम्ब्स लगाकर रख दें.

अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें.

जब तेल गर्म हो जाए तो पहले से तैयार किए गए आलू नगेट्स को कड़ाही की क्षमता के अनुसार डालकर उन्हें डीप फ्राई करें. इन्हें तब तक तलना है जब तक कि नगेट्स गोल्डन ब्राउन न हो जाएं. इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकाल लें.

इसी तरह सारे आलू नगेट्स फ्राई कर लें. अब टेस्टी आलू नगेट्स को टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ नाश्ते में सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung Galaxy M34 5G: विरोधियों की हवा खराब कर देगा सैमसंग का ये किफायती फोन, फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने

0

Samsung Galaxy M34 5G: दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग जल्द ही एम-सीरीज के तहत एक नया फोन पेश करने की योजना बना रही है. अनुमान है कंपनी का यह एक मिड रेंज का तमाम बुनियादी फीचर्स से लैस स्मार्टफोन होगा. इसके हाल ही कई जगह टीज किया गया है. इसका फोन का नाम Samsung Galaxy M34 5G है. कंपनी इस सीरीज को विगत मॉडल्स की तरह ही फ्लैट डिजाइन के साथ लाने वाली है इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ चुकी है. जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं.

Samsung Galaxy M34 5G संभावित स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G

टिप्स्टिर अभिषेक यादव के द्वारा इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स के ऊपर बात की गई है. इनके मुताबिक, इसमें 6.6 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक दे सकता है. परफॉरमेंस के लिए यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC प्रोसेसर के दम पर संचालित होने की उम्मीद है.

कैमरा

इसमें फ्रंट कैमरे को नॉच के साथ स्थापित किया जा सकता है. जो कि 13-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ मिलेगा. इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसका मुख्य कैमरा 48-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ में 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-  Silence Unknown Callers: अब स्पैम कॉल से मिलेगा छुटकारा, व्हाट्सऐप ने उठाया बड़ा कदम, पढ़ें पूरी जानकारी

बैटरी

इस फोन की बैटरी की डिटेल सामने नहीं आई हैं लेकिन 5000 MAh की बैटरी इसको पॉवर देने के लिए दी जा सकती है. इसमें यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट भी दिया जाएगा. डिवाइस का कुल वजन 199 ग्राम होने की संभावना है.

कीमत में हो सकता है मिड रेंज स्मार्टफोन

इस फोन को कंपनी के द्वारा मिड रेंज स्मार्टफोन की कैटैगरी में लॉन्च किया जा सकता है हालांकि फिलहाल इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Silence Unknown Callers: अब स्पैम कॉल से मिलेगा छुटकारा, व्हाट्सऐप ने उठाया बड़ा कदम, पढ़ें पूरी जानकारी

0

Silence Unknown Callers: व्हाट्सऐप लगातार सिक्योरिटी को लेकर सजग हो रहा है हाल ही में मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप के द्वारा सुरक्षा मानदंडों को ध्यान में रखते हुए एक सिक्योरिटी फीचर पेश किया गया है. इस नए फीचर की वजह से स्पैम और कॉल से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की जानकारी दी है आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Silence Unknown Callers

पेश किए गए फीचर की वजह से अज्ञात कॉल्स से छुटकारा मिलेगा साथ ही स्पैम, स्कैम के लिए आने वाले कॉल भी इसके जरिए रोके जा सकेंगे. मार्क जुकरबर्ग के द्वारा कहा गया कि यूजर्स को तमाम तरह के फर्जी कॉल से परेशान नहीं होना पड़ेगा. ये फीचर खुद ही काम करता रहेगा. जिस भी नंबर से आपके पास कॉल व मैसेज आएगा उसकी कॉन्टैक्ट डिटेल यूजर को नोटिफिकेशन टैब में दिखाई जाएगा ताकि किसी ऐसे कॉल को रिसीव करने में कोई दिक्कत न हो जो जरूरी हो.

ये भी पढ़ें-  चैट जीपीटी से लिखवाए गए Adipurush के लिए डायलॉग, लोगों ने कहा मनोज मुंतशिर को इससे सीखना चाहिए

ऐसे करें ऑन

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर Silence Unknown Callers वाले ऑप्शन को इनेबल करना होगा. बता दें बीते दिनों भी कंपनी की तरफ से यूजर्स की शिकायत कुछ फीचर्स को एड किया गया था. ये फीचर उन लोगों के लिए बढ़िया साबित होगा जो बार-बार आने वाली स्पैम कॉल से तंग आ चुके थे.

ये भी है नया फीचर

कंपनी के द्वारा पिछले दिनों एक फीचर और पेश किया था जिसके तहत आप किसी भी एक व्हाट्सऐप अकाउंट को चार डिवाइस में एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर लोगों को बेहद पसंद आया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dahi ke Sholay recipe: घर पर अचानक आ गए मेहमान तो झटपट बनाएं बेहद लज़ीज़ दही के शोले, पढ़ें रेसिपी

Dahi ke Sholay: अगर आपके घर पर अचानक मेहमान आ गया है और आप इस चीज में कंफ्यूजन है कि आपको क्या बनाना चाहिए तो ऐसे में लज़ीज़ दही शोले आपके लिए परफेक्ट आप्शन हो सकता है , तो चलिए जानते हैं इसको झटपट कैसे बनाएं-

आवश्यक सामग्री (Dahi ke Sholay)

6 ब्रेड
1 कप दही
100 ग्राम पनीर
आधा कप गाजर (बारी कटी हुई)
आधा कप शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
2-3 टेबल स्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
¼ छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
2 टेबल स्पून मैदा
तलने के लिए तेल

बनाने की विधि

एक बड़े कटोरी में दही निकाल लीजिए. और इसमें पनीर को कद्दूकस करके डाल दीजिए.

साथ में बारीक कटी हुई गाजर, बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, बारीक कटा हुआ हरा धनिया, बारीक कटी हरी मिर्च, काली मिर्च और नमक डालकर मिक्स कर लीजिए.

ये भी पढ़ें:Beetroot chips: आलू-चावल नहीं बच्चों को खिलाएं पौष्टिक गुणों से भरपूर चुकंदर के चिप्स, पढ़ें रेसिपी

एक कटोरी में मैदा में थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए गुठलियां खत्म होने तक पतला घोल बनाकर तैयार लीजिए.

इसके बाद एक ब्रेड लीजिए, ब्रेड के किनारे चाकू की सहायता से काटकर अलग कर दीजिए, उसे बेलन की सहायता से दबाव देते हुए बेल लीजिए.

बेली हुई ब्रेड पर 1 चम्मच स्टफिंग रख दीजिए और ब्रेड के किनारों पर मैदे का घोल लगाकर ब्रेड को रोल कर लीजिए.

ब्रेड के किनारों को चिपकाने के लिए ब्रेड रोल को पॉलीथिन शीट पर रखकर एक बार फिर से रोल कर लीजिए. फिर, रोल के दोनों किनारों को हल्के हाथों से दबाते हुए एक दूसरे की विपरित दिशा में मोड दीजिए.

ब्रेड रोल अच्छे से चिपक कर तैयार है, ब्रेड रोल को पॉलीथिन शीट से निकालकर प्लेट में रख लीजिए. इसी तरह से सारे ब्रेड रोल इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिए.

कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिए, मीडियम गरम तेल होने पर एक तैयार रोल उठाइये और गरम तेल में डालिए. रोल अच्छी तरह से तला जा रहा है, तब 3 से 4 या एक बार में जितने रोल कढा़ही में आसानी से आ जाएं डाल दीजिए.

रोल को कलछी से पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तलिए. एक बार के ब्रेड रोल तलने में 3 से 4 मिनट का समय लग जाता है.

तले हुये दही ब्रेड बॉल निकालकर प्लेट में बिछे नैपकिन पर रखिए. सारे रोल इसी तरह से तलकर तैयार कर लीजिए.

गरमागरम क्रिस्पी और टेस्टी दही के शोले बनकर तैयार हैं, इन्हें काट कर सर्व कीजिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें