Home Blog Page 599

Nokia G42 5G: दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए मुसीबतें खड़ी कर देगा नोकिया का ये जबर स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत

0

Nokia G42 5G: नोकिया इन दिनों कई स्मार्टफोन मॉडल्स पर काम कर रही है. इनमें से बीते दिनों कुछ मॉडल्स को लिस्ट भी किया जा चुका है. Nokia G42 5G नोकिया के चर्चित स्मार्टफोन्स में से एक है. इस पर बीते काफी समय से काम किया जा रहा है. हाल ही इसे गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG लिस्ट किया है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है ये फोन आगामी कुछ हफ्तों में मार्केट में दस्तक दे सकता है. लिस्टिंग में इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल भी सामने आई है जिनके बारे में हम आपको नीचे Nokia G42 5Gलेख में बता रहे हैं.

Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन की डिटेल

रेंडर के हिसाब से देखें तो इसमें 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा जो कि 1612 x 700 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज तो आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हो सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 480+ 5G का प्रोसेसर ऑफर करेगी. इसमें 4 या 6 जीबी रैम दी जा सकती है. फोन Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही रन करता है.

ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही लोगों के दिलों में समा गया है Realme Narzo 60 स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जबर्दस्त

कैमरा सेटअप

नोकिया के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा रियर पैनल पर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा दो-दो मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलेंगे. सेल्फी के चाहत रखने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. लिस्टिंग से पता चलता है कि ये कर्व्ड फ्रेम और वॉटर ड्रॉप नॉच और बड़ी चिन के साथ आएगा.

कीमत

कंपनी की तरफ से इसकी कीमत और लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन अनुमानित तौर पर इसकी कीमत 1999 डेनिश क्रोनर (करीब 23 हजार रुपये) तक होने की संभावना है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्च से पहले ही लोगों के दिलों में समा गया है Realme Narzo 60 स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जबर्दस्त

0

टेक ब्रांड रियलमी इन दिनों Realme Narzo 60 सीरीज पर तेजी से काम कर रही है. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए जा सकते हैं हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन अभी तक इस सीरीज को कई प्रतिष्ठित वेबसाइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है. इसके लॉन्च को लेकर पहले अपडेट थी कि यह 26 जून को दस्तक देगी लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसे लॉन्च नहीं किया है. हम आपको इस लेख इस फोन में मिलने वाले संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं.

कर सकेंगे 2.5 लाख फोटो सेव

Realme-narzo-60-
Realme-narzo-60-

रियलमी का यह अपकमिंग फोन स्टोरेज के मामले में सबके छुड़ाने आ रहा है. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 2.5 लाख से अधिक फोटो सेव किए जा सकेंगे. इसमें 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा. कहा गया यह हैंडसेट 61-डिग्री घुमावदार डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है हालांकि कंपनी ने इन स्पेक्स की पुष्टि नहीं की है. बता दें फिलहाल ये अमेजन पर लाइव चल रहा है. चलिए अब Realme Narzo 50 के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर आने वाले इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं.

Realme Narzo 60 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन कंपनी परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 8 जीबी रैम के साथ आएगा. इस फोन को RMX3750 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. गीकबैंच के आधार पर इसका टेस्टिंग स्कोर 714 अंक है तो मल्टी कोर स्कोर 1,868 अंक है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Oppo A78 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, कम कीमत में है खरीदने का मौका

कैमरा और बैटरी

इसमें 5,000 MAH के पावर वाली बैटरी दी जा सकती है ये बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. इसके कैमरा के बारे में फिलहाल किसी भी तरह का अपडेट नहीं है. बता दें इसमें आपको सिक्योरिटी के लिहाज से बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा. इसकी कीमत मिड रेंज में हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oppo A78 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, कम कीमत में है खरीदने का मौका

0

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो के द्वारा इसी साल जनवरी महीने में Oppo A78 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट के साथ भारतीय मोबाइल बाजार में पेश किया था. इस फोन को कंपनी शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ ऑफर करती है. इन दिनों इस पर कई कमाल के ऑफर्स चल रहे हैं जिनका लाभ लेकर आप इसे सस्ती कीमतों पर अपना बना सकते हैं. इस लेख में हम आपको इसी फोन के स्पेसिफिकेशन और ऑपर्स डिटेल नीचे बता रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Oppo A78 5G के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो का ये फोन MediaTek Helio 700 प्रोसेसर से संचालित है. ये मल्टी टास्किंग के लिए भी बढ़िया काम साबित होता है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन की रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है जबकि इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी कर बढ़ा सकते हैं. इसमें 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट की सुविधा दी गई है.

बैटरी और कैमरा सेटअप

इस फोन को पावर देने के लिए 33 वॉट के सुपरवुक फास्ट चार्जर के 5,000 MAh की बैटरी दी गई है. कंपनी दावा करती है 60 मिनट में इसे जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कैमरे के लिहाज से इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. 2-मेगापिक्सल का एक अन्य सेंसर और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Fast Charging Smartphone: ये 5G फोन मिनटों में चार्ज होकर चलते हैं कई घंटे,फीचर्स में नहीं टिकता कोई सामने

कीमत और ऑफर्स

Oppo A78 5G की कीमत 18,999 रुपये है लेकिन ऑफर्स के साथ लेने पर यह कम कीमत में पड़ जाता है. इसको दो कलर ऑप्शंस में लिया जा सकता है, जिसमें ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू शामिल हैं. इसे कंपनी की साइट के अलावा अमेजन से लिया जा सकता है. इसको खरीदते समय अगर आप चुनिंदा बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 1,300 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा सकता है. इस पर EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए खुला है. 3,167 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से इस फोन को खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मार्केट में धमाल आग लगाने आ रहा Ola S1 का नया वैरिएंट, कई रंगों में होगा उपलब्ध, देखें डिटेल

0

Ola S1 : इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट ओला की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. ग्राहक इसके लुक और परफार्मेंस के काफी दीवाने हैं. वहीं, इसमें रेंज भी अच्छा खासा मिलता है. जिसमें एक नाम Ola S1 का भी शामिल है. बता दें, कम्पनी Ola S1 को नए वैरिएंट में पेश करेगी. साथ ही इसे दो नए कलर स्कीम – लाइम ग्रीन और इलेक्ट्रिक ब्लू में पेश किया जायेगा. इसके अलावा, कंपनी नए वैरिएंट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लाइनअप को बढ़ाएगी. इसको जुलाई 2023 में हो रहे #endICEAge इवेंट में पेश किया जायेगा.

Ola S1
Ola S1

Ola S1 : इन रंगों में है उपलब्ध

ओला के तीनों वैरिएंट्स – एस1 स्टैंडर्ड, एस1 प्रो और एस1 एयर को नए रंगों में पेश किए जाने की उम्मीद है. मौजुदा समय में यह यह 11 कलर- लिक्विड सिल्वर, जेट ब्लैक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, गेरुआ, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, मार्शमैलो, नियो मिंट और मिलेनियल पिंक में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Maruti Jimny को पछाड़ने आ रही 5-डोर Mahindra Thar, जानें फीचर्स से लेकर लॉन्चिंग तक की डिटेल

क्या है कम्पनी का प्लान

हाल ही में बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपनी गीगाफैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू किया है. यह प्लांट भारत की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगी, जिससे देश में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. ओला की यह नया उत्पादन प्लांट तमिलनाडु के कृष्णागिरी में 115 एकड़ में फैला होगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि यहां से अगले साल की शुरुआत से उत्पादन चालू हो जाएगी.

इसकी उत्पादन क्षमता 5GWh (बैटरी सेल) होगी, और अपनी पूरी क्षमता पर, इसकी क्षमता 100GWh होगी. पिछले साल कंपनी ने इस बैटरी इनोवेशन सेंटर को स्थापित करने के लिए $500 मिलियन (लगभग 4,000 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की है.

ये है कंपनी का लक्ष्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले महीनों में अपने बिक्री नेटवर्क को विस्तृत करना चाहती है. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच को 1-2% से बढ़ाकर 8-10% करने का प्रयास कर रही है. जिसके लिए कंपनी टियर I और टियर II शहरों में अपने एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित कर रही है.इसके अलावा कंपनी कई और धांसू प्लान तैयार कर रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vande Bharat: आज 5 वन्दे भारत एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी,पटना -रांची रूट का किराया हुआ जारी

0

Vande Bharat: देश में पहली बार एक साथ 5 वन्दे भारत एक्सप्रेस 27 जून यानी आज फर्राटे भरने वाली हैं.कल यानी 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.आज शुरू होने वाली 5 ट्रेनों में पटना से रांची रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल होगी.आइए इस बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 27 जून को मध्यप्रदेश में रहकर वंदे 5 वंदे भारत एक्सप्रेस- भोपाल- इंदौर,भोपाल- जबलपुर, मुंबई – गोवा, पटना- रांची, बेंगलुरु – हुबली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा.

Vande Bharat
Vande Bharat Train

6 घण्टे में पहुंच जाएंगे पटना से रांची

वंदे भारत एक्सप्रेस के द्वारा यात्री लगभग 6 घंटे में पटना से रांची की यात्रा कर सकेंगे. ट्रेन संख्या 02439 मंगलवार को छोड़कर सुबह 10 बजे रांची जंक्शन से खुलेगी. 4.25 पर पटना जंक्शन पहुंच जाएगी. वापसी में गाड़ी संख्या 22439 पटना से सुबह 7.00 बजे खुलकर 13.00 बजे रांची पहुंच जाएगी.वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से खुलकर जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए रांची पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज बारिश बरपाएगी कहर,जानें मौसम का हाल

इतना होगा किराया

पटना से रांची रूट पर किराए की बात करें तो वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया बिना भोजन के 1760 रूपए और भोजन के साथ 1930 रूपए होगा.सीसी (चेयरकार) का किराया बिना भोजन के 890 रूपए जबकि भोजन के साथ 1025 रूपए होगा.वहीं नाश्ते और डिनर के साथ ये किराया 1175 रूपए रखा गया है.

मिलेंगी ये सुविधाएं

ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास जहां 56 सीटें हैं वहीं सीसी (चेयरकार) में 76 सीटें हैं.ट्रेन में यात्रियों को ऑनबोर्ड वाईफाई,वेक्यूम टॉयलेट, चार्जिंग प्वाइंट,टॉयलेट में हाथ सुखाने की मशीन, गरम पानी के लिए मशीन,प्रत्येक सीट के नीचे रीडिंग लाइट सीसीटीवी,डिस्पले बोर्ड आदि की सुविधाएं दी गई है.

ट्रेन में होंगे 16 डिब्बे

वंदे भारत एक्सप्रेस में रेलवे ने 8 डिब्बे लगाने का फैसला किया था लेकिन अब इस रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनमें 16 डिब्बे लगाने का फैसला किया गया है.एक आंकड़े के मुताबिक देश में 150 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की योजना है.जानकारी के मुताबिक भारत में 70 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को 2024 तक शुरू किया जा सकता है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Jimny को पछाड़ने आ रही 5-डोर Mahindra Thar, जानें फीचर्स से लेकर लॉन्चिंग तक की डिटेल

0

Mahindra Thar : भारत में शायद की कोई व्यक्ति होगा जिसे महिंद्रा की गाड़ी पसंद नहीं है. मार्केट में महिंद्रा की अपने धांसू इंजन और परफार्मेंस के लिए मशहूर है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि महिंद्रा जल्द ही अपनी लोकप्रिय कार महिंद्रा 5 डोर थार को लॉन्च करने वाली है. जी हां अपने सही सुना है. महिंद्रा ने थार के लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा थार 5 डोर (Mahindra Thar 5 Door) को 15 अगस्त के दिन ग्लोबली पेश करने जा रही है. यह इवेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह कार मारुति जिम्नी को जोरदार टक्कर देगी.

Mahindra Thar
Mahindra Thar

कैसा होगा इसका डिजाइन

महिंद्रा थार 5-डोर का डिजाइन 3 डोर वर्जन के जैसे ही रहेगा. इसमें एक वर्टिकल-स्लैटेड ग्रिल, सर्कुलर हेडलैंप, फेंडर-माउंटेड डीआरएल, सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ फिर से डिजाइन किए गए बंपर, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ओआरवीएम, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18-इंच अलॉय व्हील होंगे. इसके साथ चौकोर एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील पिछले हिस्से को दमदार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: दमदार इंजन और कातिलाना लुक के साथ मार्केट में बवाल मचा रही है Maruti S presso, मिलते हैं ढेरों फीचर्स

Mahindra Thar : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी में इसके जानकारी का खुलासा नहीं किया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी ऑप्शन और वॉटर-रेसिस्टेंट इंफोटेनमेंट पैनल के साथ एक विशाल पांच-सीटर केबिन मिलेगा. सेफ्टी के लिए एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) दिए जाएंगे.

Mahindra Thar : इंजन

इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो क्रमशः 128hp का पावर और 300Nm का टॉर्क और 147.9hp पावर 320Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके इंजन को 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दमदार इंजन और कातिलाना लुक के साथ मार्केट में बवाल मचा रही है Maruti S presso, मिलते हैं ढेरों फीचर्स

0

Maruti S presso : भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की एक से बढ़कर एक शानदार कार मौजूद है जो कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आती है. साथ ही इनका लुक भी काफी शानदार होता है. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बेहतर कार खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में मारुति सुजुकी की एक ऐसे कार के बारे में बताएंगे जो सालों से ग्राहकों की पहली पसंद बनी है. जी हां दरअसल हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Maruti S presso है. चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

Maruti S presso
Maruti S presso

Maruti S presso : इंजन

इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन इंजन दिया गया है जो 68 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है. इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है जो 56.69पीएस का पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में भूचाल मचाने आ रही नई Royal Enfield Classic 650, जानें क्या होगा खास

Maruti S presso : फीचर्स

एस प्रेसो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके एएमटी वेरिएंट में स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं, जबकि वीएक्सआई प्लस और वीएक्सआई प्लस (ओ) वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम दिया गया है. मारुति ने इसमें नया केबिन एयर फिल्टर भी दिया है. वही सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मौजूद है.

कितनी है इसकी कीमत

बताते चले कि मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.12 लाख रुपये रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sarkari Naukari : इस राज्य में निकली प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल

0

Sarkari Naukari : सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी में प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकली हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधीन ने ये भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए उम्मीदवार 7 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जिन उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करना है वे नीचे दी जा रही सभी जानकारी अभी से चेक कर लें, ताकि बाद में किसी भी तरह की कठनाई न हो.

Sarkari Naukari
Sarkari Naukari

इन पदों पर होगी भर्ती

जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 477 पदों पर भर्ती किया जाना है. जिनमें 225 पद अनारक्षित हैं. वहीं एससी के लिए 93, एसटी के लिए 13, ओबीसी के लिए 99 और ईडब्ल्यूएस के लिए 47 पद आरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें : UPSC Recruitment 2023 : जूनियर ट्रांस्लेशन ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें वेकेंसी डिटेल

UPSSSC Recruitment 2023 : योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार का यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में पास होना अनिवार्य है. जिसके आधार पर उमकीदवार का चयन किया जायेगा.

Sarkari Naukari : शारीरिक मानक

इस भर्ती के पुरुषों की न्यूनतम हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग के लिए यह 160 सेंटीमीटर है. इसके अलावा सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग के लिए यह 77 और 82 सेंटीमीटर निर्धारित है. इसके अलावा महिलाओं की हाईट न्यूनतम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. एसटी वर्ग की महिलाओं की हाइट 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा सभी वर्ग की महिलाओं का वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए.

Sarkari Naukari : चयन प्रक्रिया

इन पदों के उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों को 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज बारिश बरपाएगी कहर,जानें मौसम का हाल

0

Weather Update: दिल्ली और मुंबई में मानसून के एकसाथ दस्तक दे चुका है.जिसके कारण उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में इस समय बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आज भी होगी बारिश

दिल्ली NCR में मानसून की एंट्री तय समय से 2 दिन पहने ही हो चुकी है.जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला दोबारा शुरू चुका है. फिलहाल अगले 2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 27 जून तक 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा.

Weather Update
Weather Update

उत्तर प्रदेश में हुई मानसून की एंट्री

उत्तर प्रदेश में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है.इसी को देखते हुए IMD ने 7 दिन तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.आज भी यूपी के अधिकतर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी.जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat: आज 5 वन्दे भारत एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी,पटना -रांची रूट का किराया हुआ जारी

इन राज्यों में हो चुकी है मानसून की एंट्री

मानसून महाराष्ट्र में एंट्री कर चुका है. बंगाल,झारखंड,पूर्वी यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है,8 जुलाई तक पूरे देश में यह फैल जाएगा.

इन राज्यों में होगी आज भारी बारिश

आज अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़,असम,सिक्किम,बिहार, ओडिसा,गुजरात,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में बारिश होगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सस्ते सोने- चांदी को खरीदने का है शानदार मौका,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट के बाद आज सोने के दाम में जहां मामूली बढ़त दर्ज की गई है वहीं चांदी के दाम में स्थिर बने हुए हैं. 27 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54400 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59430 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59330 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54500 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54400 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59430 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59330 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54400 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59430 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 59330 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-Aadhaar-PAN Link: नहीं जाना पड़ेगा बैंक, 30 जून से पहले घर बैठे ऐसे पैन कार्ड को आधार से करें लिंक

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 27 जून को 1 किलो चांदी का भाव 70900 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 70900 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें