Home Blog Page 590

Laptop Battery Saving Tips: लैपटॉप की बैटरी चलते-चलते हो जाती है ठप,तो तुंरत करें ये काम की सेटिंग,चलेगा मस्त

0

Laptop Battery Saving Tips: चाहे ऑफिस से जुड़ा काम करना हो या कॉलेज से जुडे़ किसी प्रोजेक्ट की तैयारी करनी हो या कोई और काम हो, अधिकतर काम लैपटॉप के जरिए ही पाते हैं लेकिन कुछ महीने लैपटॉप यूज करने के बाद उसकी बैटरी दिक्कत देने लगती है. यह बहुत कॉमन प्रोब्लम है. जो हर आम यूजर को फेस करनी पड़ती है लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक्स और टिप्स हैं. जिनकी मदद से लैपटॉप के बैटरी बैक-अप को पहले के मुकाबले काफी अच्छा किया जा सकता है. नीचे हम आपको लैपटॉप की बैटरी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं. जिन्हें ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.

बैकग्राउंड ऐप

Laptop Battery Saving Tips
Laptop Battery Saving Tips

लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होने में सबसे ज्यादा बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स की भूमिका होती है. कई बार होता है क्या है हम लैपटॉप ऑन करके छोड़ देते हैं और किसी दूसरे काम में व्यस्त हो जाते हैं. ऐसा करने से बहुत जल्दी बैटरी लाइफ कम होने की संभावनाएं रहती हैं.अगर आप इन्हें बंद कर देंगे तो निश्चित तौर पर बैटरी बैक-अप पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं बंद

अगर बैकग्राउंड में चल रहे इन ऐप्स को बंद करना चाहते हैं तो टास्कबार पर राइट क्लिक करने के बाद सारे ऐप्स की डिटेल खुलकर सामने आ जाएगी. इसके बाद टास्क मैनेजर का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां से आप जिस भी ऐप को बंद करना चाह रहे हैं इस पर राइट क्लिक कर दें और इसके बाद एंड टास्क पर क्लिक कर दें.

डिस्प्ले की ब्राइटनेस

डिस्प्ले की ब्राइटनेस अगर आप फुल रखते हैं तो इससे बहुत ज्यादा बैटरी की खपत होती है. इसलिए कोशिश करें फुल की वजाए डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम रख सकते हैं. आप विंडोज की और A बटन से ब्राइटनेस को मैनेज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S21 FE: बहुत जल्द नए अवतार में दस्तक देगा सैमसंग का ये फोन, दमदार प्रोसेसर से होगा लैस

जरूरत न होने पर बंद कर दें वाई-फाई ब्लूटूथ

ब्लूटूथ और वाई-फाई को जरूरत न होने पर हमेशा बंद ही रखना चाहिए. इससे बहुत ज्यादा बैटरी कंज्यूम होती है और बैटरी बैक-अप भी कम होने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा बैटरी सेवर भी बहुत जरूरी चीज है जिसे आप हमेशा यूज कर सकते हैं. यह ऐसी स्थिति में बेहद काम आता है जब हमारे लैपटॉप की बैटरी खत्म होने वाली होती है और हमें कोई जरूरी काम निबटाना होता है. ऐसे में बैटरी सेवर मोड ऑन करने से कुछ मिनट अतिरिक्त लैपटॉप चल जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Soya Chap Stick Recipe:घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं स्वाद में लाजवाब सोया चाप स्टिक, पढ़ें आसान विधि

Soya Chap Stick Recipe: सोया चाप स्टिक उत्तर भारत की एक बहुत ही फेमस व्यंजन है जिसे यह पर बड़े और छोटे बड़े ही चाव से खाया जाता है. प्रोटीन से भरपूर सोया चाप खाने में बेहद स्वादिष्ट होती हैं. सोया चाप स्टिक एकदम वेज है जो नॉन वेज के तरहा दिखाई दिए हैं. सोया चाप को आप घर मे पार्टी में बनाकर तैयार कर सकते है.

बच्चों को सोया चाप स्टिक जरूर खिलाए यह उनके लिए बहुत ही हेल्दी होती है. यदि आप भी घर पर रेस्टोरेंट जैसी सोया चाप स्टिक बनाना चाहते है तब यह रेसिपी स्टेप से फोलो करे और घर मे ही रेस्टोरेंट जैसी सोया चाप बनाकर तैयार करे. तो चलिए जानते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल सोया चाप बनाने की विधि-

आवश्यक सामग्री (Soya Chap Stick Recipe)

1 कटोरी सोयाबीन
1/4 कटोरी सोयाबीन दाल
1 चुटकी सोडा
1/2 कटोरी या आवश्यकतानुसार मैदा
1/2 चम्मच तेल

ये भी पढ़ें :Rice Cake Recipe: कुछ नया और हटकर खाने का है मन तो जरूर ट्राई करें राइस केक की रेसिपी, मिनटों में होगा तैयार

बनाने की विधि

स्टेप 1
सबसे पहले दाल को अच्छीतरह से धो लीजिये और 7-8 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजिए. सोयाबीन को गर्म पानी में 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दीजिए.

स्टेप 2
अब सोयाबीन को अच्छी तरह से निचोड़कर पानी निकाल लीजिये और दाल को छानकर अलग कर लीजिए.

स्टेप 3
दाल और सोयाबीन को मिक्सर में बिना पानी डाले अलग अलग पीस लीजिये और दोनों को एक साथ निकाल लीजिए.

स्टेप 4
मैदा, सोडा डाल कर अच्छे से मिलाइए और मिश्रण तैयार कर लीजिए.अगर गीला लगे तो और मैदा मिलाइए.

स्टेप 5
बॉल के आकार की गोली लीजिये और उसे मैदा लगाकर बेल लीजिये और चाके से लंबाई में काट लीजिए.

स्टेप 6
आइसक्रीम स्टिक या किसी चम्मच मे लपेटकर रोल बनाकर तैयार करिए.

स्टेप 7
पानी में उबाल आने दीजिए और उसमें 1/2 चम्मच तेल डालिए पानी मे उबाल आने चाप डाल दीजिए.

स्टेप 8
10-12 मिनट उबलने पर गैस बंद कर दीजिए और चाप स्टिक्स को पानी से निकाल लीजिए.

स्टेप 9
इसे फ्रीज में सुरक्षित रखकर 5 दिनों के लिए रख सकते हैं जब मन हो सब्जी बनाकर तैयार करिए और खाइए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung Galaxy S21 FE: बहुत जल्द नए अवतार में दस्तक देगा सैमसंग का ये फोन, दमदार प्रोसेसर से होगा लैस

0

सैमसंग के द्वारा इन दिनों कई संस्करण के स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है. बीते दिनों आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कंपनी Samsung Galaxy S21 FE पर तेजी से काम कर रही है. ये आगामी कुछ महीनों में चुनिंदा मार्केट्स में एंट्री करे देगा जबकि अन्य जगह इसे 2024 के शुरूआत में पेश किया जा सकता है. रेंडर्स से पता चलता है. इस फोन में कंपनी कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर दे सकती है. हम आपको इस लेख में इसी के बारे में सारी जानकारी बता रहे हैं.

कीमत और लॉन्च

गौरतलब है सैमसंग के द्वारा जनवरी 2022 में गैलेक्सी S21 FE का अनावरण किया था. ये डिवाइस सैमसंग के ही Exynos 2100 चिपसेट से लैस है हालांकि नए लीक्स के अनुसार इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जा सकता है. टिप्स्टिर ने कहा गैलेक्सी एस21 एफई का स्नैपड्रैगन वेरिएंट अगले महीने यानी जुलाई में भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा. इसकी कीमत 40,000 रुपये ($147) हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Cheap AC Prices: बहुत सस्ती कीमतों पर यहां मिल रहे हैं एसी, देखकर कहेंगे इतने में तो पंखा भी नहीं आता

स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी S21 FE में 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. सैमसंग का ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 25W फास्ट चार्जिंग और 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी पावर के लिए दी जा सकती है. Exynos 2100-संचालित ये डिवाइस OneUI 4-आधारित Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फ्रंट में इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि इसके बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिए जाने का दावा किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheap AC Prices: बहुत सस्ती कीमतों पर यहां मिल रहे हैं एसी, देखकर कहेंगे इतने में तो पंखा भी नहीं आता

0

Cheap AC Prices: गर्मियों के सीजन में जब कूलर-पंखे से काम नहीं चल पाता है तो हम एसी खरीदने की प्लानिंग करने लगते हैं. एसी की कीमतें हाई-फाई होती हैं जिसके कारण बहुत से लोग एसी खरीद नहीं पाते हैं लेकिन क्या हो जब आपको कुछ ऐसी सस्ती कीमत पर आने वाली एसी के बारे में बताया जाए जो सारे फीचर्स के साथ आती हो तो हम आपके लिए कुछ एसी लेकर आए हैं. जिन्हें आप बजट रेंज में खरीद सकते हो.

Blue Star 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC

ब्लू स्टार की तरफ से पेश किए जाने वाले इस को आप 0.8 टन की क्षमता के साथ पेश किया जाता है. इसे यूजर्स के द्वारा 4.2 स्टार की रेटिंग दी गई है. इसमें बेहतर कूलिंग के लिए टर्बो कूल, गोल्ड फिन, कन्फर्ट स्लीप और सेल्फ क्लीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यह एसी 100 वर्ग फुट वाले कमरे के हिसाब से एकदम परफेक्ट हैं. इसकी कीमत 28,999 रुपये है. इसे कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन से लिया जा सकता है.

Lloyd 1.0 Ton 3 Star Inverter Split AC

चीपेस्ट एसी की लिस्ट में लॉयड की तरफ से पेश की जाने वाली इस 1 टन क्षमता वाली एसी का भी नाम शामिल है. इसे 52 डिग्री के लिए आदर्श मानकर आप खरीद सकते हैं. इसमें कन्वर्टिवल मोड प्रदान किया जाता है. इसे 3 स्टार की पॉवर रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे 29,999 रुपये में लिया जा सकता है. इसके साथ ही अगर इस पर कुछ ऑफर्स वगैरह चल होंगे तो आपको और कम कीमत चुकता करनी पड़ेगी.

Whirlpool 1.0 Ton 3 Star Flexicool Inverter Split AC

इस एसी की उपलब्धता भी ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ही है. इसमें कई तरह के फीचर्स के साथ ढेरों मोड प्रदान किए गए हैं. इसमें 4 इन 1 कूलिंग मोड दिया जाता है. इसकी कीमत अमेजन 29,490 रुपये है लेकिन कंपनी की साइट से लेने पर ये कुछ कम में पड़ जाएगी. बता दें इस एसी की क्षमता 1 टन की है.

Voltas 0.8 Ton 3 Star Adjustable Inverter Split AC

जब सस्ती एसी की बात हो और वोल्टास की तरफ से कोई भी एसी न हो ऐसा कैसे हो सकता है, वोल्टास की तरफ से इस एसी को 4 इन 1 एडजेस्टेबल मोड जैसे फीचर के साथ पेश किया जाता है. इसकी क्षमता 08 टन की है कूलिंग के मामले में ये 52 डिग्री के तापमान में भी कोई दिक्कत नहीं होने देती है. इसे खरीदने के लिए आपको 26,999 रुपये चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें- YouTube New Feature: यूट्यूब गेमिंग के क्षेत्र में भी अब मचाएगा धमाल,आने वाला है ये गेमिंग प्लेटफार्म

Godrej 1 Ton 3 Star Inverter Split AC

चीपेस्ट एसी की लिस्ट में जगह बनाने में गोदरेज की तरफ से पेश की जाने वाली 1 Ton 3 Star Inverter Split AC भी कामयाब हुई है. इसमें कई कमाल के मोड्स दिए गए हैं. यह 52 डिग्री के लिए आदर्श एसी है. इसकी क्षमता 1 टन की है तो इसे 110 वर्ग फुट साइज वाले कमरे के लिए बढ़िया विकल्प मान सकते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर फिलहाल के समय 28,990 रुपये है.

नोट- कीमतों में बदलाव होते रहते हैं. आर्टिकल लिखे जाने तक ये सारे प्रोडक्ट्स अमेजन पर मौजूद हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

YouTube New Feature: यूट्यूब गेमिंग के क्षेत्र में भी अब मचाएगा धमाल,आने वाला है ये नया प्लेटफार्म

0

YouTube New Feature: यूट्यूब समय-समय पर यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स को लाता रहता है अब इसी क्रम में यूट्यूब गेमिंग के क्षेत्र में उतरने जा रहा है. जी हां जानकारी के मुताबिक यूट्यूब “एलेबल्स” नाम के गेमिंग प्लेटफार्म का ट्रायल करने जा रहा है. इस प्लेटफार्म के द्वारा गेमर ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे.आइए इस गेमिंग प्लेटफार्म के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

ये होगा प्लेटफार्म

एलेबल्स गेमिंग प्लेटफार्म ब्रेव ब्राउजर, एंड्राइड मोबाइल, आईओएस और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी इसे पेश कर सकती है. संभावना जताई जा रही है शुरुआत में कंपनी इस प्लेटफार्म पर आसान गेम को प्रस्तुत करेगी,जिससे कि छोटे बच्चे भी आसानी से से खेल सके.

ये भी पढ़ें- Cheap AC Prices: बहुत सस्ती कीमतों पर यहां मिल रहे हैं एसी, देखकर कहेंगे इतने में तो पंखा भी नहीं आता

YouTube New Feature
YouTube

कॉपी कंटेंट डालने वालों पर सख्त हुआ यूट्यूब

यूट्यूब ने चैनल बनाकर कॉपी कंटेंट डालने वालों के लिए अपने नियमों में एक बार फिर बदल है. जी हां यूट्यूब ने Updates to YouTube Policy for fan channels के नाम से जारी नियम के जरिए इस बदलाव की घोषणा की है. आइए डिटेल में आपको इस नियम के बारे में बताते हैं.

इस लिए जारी की गई है नई गाइड लाइन

YouTube के मुताबिक फैन चैनल चलाने वालों को उसकी बदली हुई गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. नहीं तो चैनल को डिलीट कर दिया जाएगा.यूट्यूब की नई गाइडलाइन के अनुसार चैनलों को अब कंटेंट के ओर्जिनल निर्माता, कलाकार या लोगो आदि चीजों को कॉपी बनाने से रोकने के लिए लागू किया गया है.

इस तारीख से नियम होगा लागू

फैन चैनलों को अब अपने चैनल के नाम में यह स्पष्ट तौर पर बताना होगा कि वह एक फैन चैनल हैं और और जिसका भी कंटेंट को वह डाल रहे हैं वह किसी प्रकार से उसका प्रतिनिधित्व नहीं करते. अगर इस नीति का पालन कोई यूट्यूब चैनल नहीं करता तो उसे यूट्यूब द्वारा तुरंत डिलीट कर दिया जाएगा. यूट्यूब की इस बदली गाइडलाइन को 21 अगस्त 2023 से लागू कर दिया जाएगा.

कॉपी नहीं होंगी ये चीजें

इसके साथ साथ ऐसे ऐसा कंटेंट जो किसी दूसरे व्यक्ति का होगा लेकिन उस पर किसी फैन चैनल ने अपना लोगो, वाटर मार्क इत्यादि चीजें लगा रखी होंगी तो उसे भी तुरंत हटा दिया जाएगा. इसके अलावा किसी मूल चैनल के जैसा समान नाम रखकर सेम कंटेंट डालने पर भी यही एक्शन किया जाएगा.

अब आसानी से मोनेटाइज हो सकेगा चैनल

यूट्यूब में मोनेटाइज चैनल के मोनेटाइजेशन से संबंधित नियमों को बदल दिया है. पहले यूट्यूब को मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर होने के साथ 4 हजार घंटे या 1 लाख शॉर्टस व्यू से शुरू होने चाहिए थे, उन्हें अब बदल दिया है.

ये है नया नियम

वीडियो बनाकर पैसा कमाने वालों के लिए की बल्ले बल्ले करते हुए You tube ने पुराने नियम को 1 हजार सब्सक्राइबर होने के साथ 4 हजार घंटे या 1 लाख शॉर्टस व्यू को बदलकर अब मात्र 500 सब्सक्राइबर्स और 3 हजार वॉच ओवर या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्टस व्यू का का नियम बना दिया है. यूट्यूब की तरफ से इन नियमों के आसान होने के बाद अब कोई भी यूट्यूब पर आसानी से अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएगा और धड़ाधड़ पैसे कमा पाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Motorola के दुनिया के सबसे पतले फोन की लॉन्चिंग से पहले ही कीमतों का हुआ खुलासा,देखें तुरंत

0

Motorola: 3 जुलाई को स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला भी अपने एक और नए स्मार्टफोन Motorola Razr 40 Ultra को लॉन्च करने वाली है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा जोकि सैमसंग को टक्कर देगा.इसकी कीमत के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है जिसे हम आगे बताएंगे.ग्राहक इसे अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं.आइए इस फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के मुताबिक मोटोरोला के इस फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी. स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2640×1080 पिक्सल होगा.स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8+Gen 1 Soc प्रोसेसर होगा. रैम की अगर की बात करें तो इसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ड स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 OS पर संचालित होगा.

ये भी पढ़ें- Cheap AC Prices: बहुत सस्ती कीमतों पर यहां मिल रहे हैं एसी, देखकर कहेंगे इतने में तो पंखा भी नहीं आता

Motorola Razr 40
Motorola Razr 40

कैमरा

स्मार्टफोन में ड्युल कैमरा सेटअप हो सकता है.जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 MP का कैमरा हो सकता है.

बैटरी और कीमत

स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 3800 Mah की बैटरी आ सकती है. वहीं स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 32 GB स्टोरेज की कीमत करीब 55 हजार रूपए हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pigmentation Problem:कुछ ही दिनों में चेहरे की झाइयां हो जाएगी उड़नछू,छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

Pigmentation Problem:चेहरे पर भूरे और काले रंग के धब्बों को झाइयां कहते हैं, जो समय से पहले आपकी खूबसूरती को छीनने का काम करती हैं. बढ़ती उम्र में यह समस्या अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन कई बार यह बढ़ती ही चली जाती हैं. वहीं इसके लिए कई महिलाएं घरेलू तरीके आजमाने शुरू कर देती हैं, जिससे कुछ लोगों को फायदा होता, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें इससे परेशानी और बढ़ जाती है.

बता दें कि झाइयों की वजह से स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है, ऐसे में कुछ भी लगाने से आपकी सुदंरता प्रभावित हो सकती है. हालांकि, कुछ घरेलू उपाय जादू की तरह काम करते हैं, लेकिन यह परेशानी को जड़ से खत्म नहीं करते. खत्म करने के बाद यह दोबारा आपके चेहरे पर देखने को मिलती हैं.तो‌ चलिए जानते हैं कुछ ही दिनों में कैसे पाएं झाइयों से छुटकारा –

पिगमेंटेशन की समस्या से निजात दिलाएगा ये अचूक घरेलू नुस्खे (Pigmentation Problem)

एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का करें उपयोग

कई बार लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि जिस फ्लोरोसेंट लाइट से वो बहुत ज्यादा एक्सपोज हो रहे हैं वो स्किन के लिए कितनी नुकसानदेह हो सकती है. लैपटॉप, टैबलेट, फोन स्क्रीन, घर के अंदर लगो फ्लोरोसेंट बल्ब्स आदि स्किन के हाइपरपिगमेंटेशन को ज्यादा उभारते हैं. आजकल लोग वर्क फ्रॉम होम के कारण बिलकुल ही बाहर की रौशनी से दूर हो गए हैं और ये बहुत गलत है.इससे बचने के लिए आप घर पर ही एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

एक्सफोलिएशन को जरूरत से ना करें उपयोग

स्किन केयर रूटीन में एक्सफोलिएशन जरूरी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप इसे जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट कर दें. अगर एक्ने वाली स्किन है तब तो ये समस्या और भी ज्यादा हो जाएगी. हमारी स्किन बैक्टीरिया और कोई अन्य पॉल्यूटेंट के कारण मैली हो जाती है और इसे साफ करना जरूरी होता है, लेकिन अगर सफाई भी जरूरत से ज्यादा की जाए तो ये डैमेज का कारण भी हो सकती है.

जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएशन हाइपर पिगमेंटेशन का कारण बन सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ड्राई स्किन को हफ्ते में दो बार और ऑयली स्किन के लिए हफ्ते में 1 बार एक्सफोलिएशन काफी होता है. इसे और ज्यादा करने की जरूरत नहीं होती है.

एक्ने को ना फोड़े

अपने एक्ने को फोड़ना, दानों को हटाने की कोशिश करना, पस निकालना आदि सब कुछ बहुत ही खराब है और ये गलती 90% लोग करते ही हैं. कुछ लोगों में ये हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को बढ़ा देता है और उनके चेहरे में, गालों पर, माथे पर अलग-अलग जगहों में डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं.

एक्ने को फोड़ने से भले ही और एक्ने न बढ़ें, लेकिन हाइपरपिगमेंटेशन और एक्ने स्पॉट्स की समस्या तो जरूर होती है. इसलिए हमेशा इस तरह की चीज़ों से बच कर रहें.

ये भी पढ़ें:Skin care : कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये चीज, कुछ ही दिनों में टैनिंग होगी गायब,चेहरे पर आएगा गजब का निखार

सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करना

सबसे बड़ी ब्यूटी मिस्टेक अगर कोई होती है तो वो ये कि आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जैसा कि हमने पहले प्वाइंट में बताया कि सनस्क्रीन को घर में भी लगाया जाना चाहिए तो बाहर निकलते समय तो आप इसे लगाना बिलकुल भी न भूलें. सनस्क्रीन का इस्तेमाल आपको हमेशा करना है और कुछ घंटों बाद इसे दोबारा लगाना भी है. चेहरे को हमेशा फ्रेश दिखाने के लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में ये शामिल करना होगा. 3-4 घंटों में तो आपको यकीनन सनस्क्रीन को दोबारा से लगाना ही चाहिए. आंखों के नीचे तो इसे खासतौर पर लगाएं ताकि आपके चेहरे की सेंसिटिव स्किन पर कोई भी दाग न लग पाए.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल ठीक से न करना सनबर्न और पिगमेंटेशन की समस्या को सबसे ज्यादा बढ़ा सकता है.

नाइट टाइम स्किन केयर ट्रीटमेंट को हटाना भी है जरूरी

अक्सर पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स आदि के लिए डॉक्टर्स नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन सजेस्ट करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि नाइट स्किन केयर रूटीन हमारी स्किन पर ज्यादा असरदार तरीके से काम करता है और ये स्किन को बहुत ही ज्यादा खिला-खिला बना सकता है. पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी होते हैं जो स्किन को इरिटेट कर सकते हैं जैसे एसिडिक टोनर आदि. इससे समस्या कम होने की जगह बढ़ भी सकती है. ऐसे में नाइट टाइम स्किन केयर ट्रीटमेंट अगर आपको सूट नहीं कर रहा है तो उसे इस्तेमाल न करें और अगर सूट कर भी रहा है तो सुबह उठकर आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर सनस्क्रीन लगाएं. इस तरह से नाइट टाइम स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपके चेहरे पर लंबे समय तक नहीं रहेंगे.

स्किन पर जरूरत से ज्यादा नींबू का इस्तेमाल

घरेलू नुस्खों में नींबू का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है, लेकिन आपको ये भी समझने की जरूरत है कि नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन का पीएच बैलेंस बिगाड़ भी सकता है. अगर आप स्किन पर नींबू के रस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उस समय धूप से दूर रहें जब ये चेहरे पर लगा हो. ये एसिडिक रिएक्शन पैदा कर सकता है. ये भी स्किन पिगमेंटेशन का एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railways: त्रिवेणी एक्सप्रेस इस रूट पर एक हफ्ते ले लिए हुई रद्द,इस ट्रेन के स्टॉपेज में हुआ बदलाव,पढ़ें

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे की 13 हजार से ज्यादा ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री यात्रा सुरक्षित के फायदे और आनंददायक यात्रा करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ कारणों की वजह से ट्रेनों के रूट बदलने पड़ते हैं या उन्हें रद्द करना पड़ता है. इसी क्रम में आज भी मुरादाबाद मंडल की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.आइए आपको इसके के बारे में डिटेल में बताते हैं.

सबसे पहले बात करते हैं मुरादाबाद मंडल की,तो जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद मंडल में 29 जून से लेकर 4 जुलाई तक गाड़ी संख्या 15047/76 टनकपुर – सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

  • 30 जून से 5 जुलाई तक गाड़ी संख्या 15073/75 सिंगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR में बढ़ेगा तापमान,इन राज्यों में होगी बारिश,जानें मौसम का हाल

Indian Railways
Indian Railways

बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस

अब गाड़ी संख्या 13347/13348 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गुरारू स्टेशन पर स्टॉपेज होगा. रेलवे के इस निर्णय के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा.

  • गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना – पलामू एक्सप्रेस 5:25 बजे गुरारू स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी
    और 5:27 पर आगे के लिए चल देगी.
  • गाड़ी संख्या 13348 पटना -बरकाकाना-पलामू एक्सप्रेस 23.02 बजे गुरारू पहुंच जाएगी और 23:04 बजे वहां से प्रस्थान कर जाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

FD: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक या उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस,किस में एफडी करवाने में रहेगा फायदा,जानें

FD: सामान्य ग्राहक हो या फिक्स डिपॉजिट करने वाला निवेशक हर कोई ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहता है. वो उस बैंक में अपना खाता या FD खोलता है जो उसको सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. ग्राहकों को फायदा देते हुए इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक  (Utkarsh Small Finance Bank) ने एफडी में इंटरेस्ट रेट को में बदलाव कर दिया है. आपको इन दोनों बैंक में निवेश करने से पहले इनकी FD पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जानना चाहिए.आइए सबसे पहले सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी पर मिलने वाले ब्याज के बारे में आपको बताते हैं.

Suryoday Small Finance Bank
Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

अब बात करते हैं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में. ग्राहकों को फायदा देते हुए इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दूसरी बैंकों को पीछे छोड़ते हुए अपने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है.सूर्योदय बैंक ने 1 से 5 साल तक की 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट में 49 से लेकर 160 बेस पॉइंट को बढ़ाया है.

सामान्य ग्राहक को मिलेगा इतना बढ़ा हुआ इंटरेस्ट

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुताबिक कोई भी ग्राहक जो 5 साल तक की एफडी करवाता है,वो 9.10% की ब्याज दर का फायदा उठा सकता है. एफडी में सबसे ज्यादा बल्ले बल्ले सीनियर सिटीजन की हो रही है,क्योंकि कई बैंक सीनियर सिटीजन को 9 या उससे अधिक प्रतिशत का रिटर्न दे रहे हैं. इसी क्रम में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक(SSFB) सीनियर सिटीजन को FD पर 9% से ज्यादा ब्याज दे रहा है.

सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक(SSFB) ने सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर बढ़ाते हुए हाल में कहा है कि अब 5 साल की अवधि की FD पर बैंक की तरफ से 9.6% की ब्याज दी जाएगी. यानी कोई सीनियर सिटीजन 3 लाख की अपनी एफडी 5 साल तक के लिए जमा करवाता है, तो उसे 5 साल बाद 4,82000 रूपए मिल जाएंगे.सबसे खास बात है कि फिक्स डिपाजिट में कोई भी जोखिम नहीं होता है.

सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को मिलेगा इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट वाले ऐसे ग्राहक जो 5 लाख से लेकर 2 करोड़ तक के बीच की राशि वाले हैं उन्हें 7% की दर से इंटरेस्ट रेट दे रहा है. बता दें यह नया इंटरेस्टेड 5 मई 2023 से लागू किया जा चुका है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सामान्य ग्राहक से लेकर सीनियर सिटीजन तक हर किसी को बैंक का बढ़ा हुआ इंटरेस्ट रेट मिलना शुरू हो चुका है.

FD
RUPEES 500

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में यह बदलाव किया है.सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों की एफडी पर जहां अधिकतम 8.85% की दर से ब्याज मिलेगा.वहीं सामान्य ग्राहकों को 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा.ग्राहकों को बढ़ा हुआ ब्याज दर 22 मई 2023 से मिलना शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें:Gold Silver Price Today: सोना हुआ 54 हजारी,चांदी भी हुई धड़ाम,तुरंत कर लें खरीददारी

FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एवजी पर 4% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा वही 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा 91 दिन से लेकर 180 दिनों के बीच मैच और होने वाली हड्डी पर 5.50% और 181 दिनों से 364 दिनों तक में चोर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

365 दिनों से लेकर 699 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75% जबकि 700 दिनों से लेकर 999 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 8% और 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 7.50 की दर से ब्याज देगा. वही 5 साल से ज्यादा और 10 साल तकी FD पर निवेशक को 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Snacks For Monsoon:मानसून में कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर पर झटपट बनाएं ये लाजवाब स्नैक्स, पढ़ें रेसिपी

Snacks For Monsoon: बरसात के मौसम में बरसती बारिश की बूंदों के बीच अगर कुछ मन करता है तो वो हो स्वादिष्ट और कुछ चटपटा सा खाने का. अक्सर इस मौसम में घर पर गर्मागर्म पकोड़े बनाकर खाएं जाते हैं.

बारिश के इस मौसम में भुट्टों की भी बहार आ जाती है और इसका स्वाद भी अलग ही मज़ा देता है. आइए आज बारिश के इस मौसम में आपको कुछ टेस्टी स्नैक्स के बारे में बता रहे हैं जो आप किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं और ये स्नैक्स आपके मुंह का जायका पूरी तरह से बदलने के लिए काफी रहेंगे.तो चलिए जानते हैं मूंग दाल के पकोड़े के विधि के बारे में –

ये भी पढ़ें:Ananas Da Pana:इस गर्मी जरूर ट्राई करें स्वाद और एनर्जी अनानास का पन्ना, पढ़ें रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Snacks For Monsoon)

मूंग दाल-2 कप
हरी मिर्च-2 बारीक़ कटी हुई
लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
सौंफ पाउडर-1/3 चम्मच नमक-स्वादानुसार
कसूरी मेथी-1 चम्मच
तेल-2 कप
धनिया पत्ता-1 चम्मच

बनाने की विधि

सबसे पहले आप मूंग दाल को पानी में भिगोकर एक दिन पहले ही रख लें.

अगले दिन मूंग दाल को मिक्सर में डालकर दरदरा पीसकर किसी बर्तन में निकाल लें.

अब इस दाल में अन्य सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और कुछ देर के लिए अलग रख दें.

इधर आप एक कढ़ाही में तेल गरम होने के लिए रखें. तेल गरम होने के बाद मूंग दाल के मिश्रण में से लेकर पकोड़े के आकार में बना लें और अच्छे से तल लें.

तलने के बाद इसे किसी प्लेट में निकाल लें और अतिरिक्त तेल निकलने के बाद सर्व कर सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें