Home Blog Page 531

Sabudana Dosa Recipe:ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं हेल्दी साबूदाना डोसा, स्वाद के साथ ही मिलेगी भरपूर एनर्जी

Sabudana Dosa Recipe:अगर आप स्वादिष्ट और हेल्दी डिश बनाना चाहते हैं, तो साबूदाना डोसा की रेसिपी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है. साबूदाना डोसा ऐसा खाना है जिससे आपका पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है और बार-बार भूख भी नहीं लगती है. साथ ही इसमें कार्ब्स की भरपूर मात्रा भी होती है और खाने के बाद आपको एनर्जी भी मिलती रहती है. साथ ही इस डोसे को कोकोनट चटनी के साथ खा सकते है. तो चलिए आज जानते है साबूदाना डोसा की रेसिपी के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Sabudana Dosa Recipe)

150 ग्राम साबूदाना
1 कटोरी मूंगफली का दाना
50 ग्राम पनीर
4 हरी मिर्च
1 इंच अदरक का टुकड़ा
स्वादानुसार सेंधा नमक
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
4 बड़े चम्मच तेल

बनाने की विधि


स्टेप 1

सबसे पहले हम साबूदाना को लेकर अच्छी तरह से धो लेंगे फिर उसे हम पानी में भीगा देंगे लगभग 2 घंटे को लेंगे उसमें थोड़ा सेंधा नमक डालेंगे और थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर रख लेंगे.

ये भी पढ़ें:Sprouts Dhokla Recipe:घर पर झटपट बनाएं कैलोरी फ्री और हेल्दी स्प्राउट्स ढोकला, पढ़ें आसान रेसिपी

स्टेप 2
अब मिक्सी जार में अदरक मिर्ची मूंगफली और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लेंगे और उसमें धनिया पत्ता मिला लेंगे और बैटर बना लेंगे.

स्टेप 3
दोसा वाला या नॉन स्टिक कोई भी दावा लेंगे उस पर हल्का सा तेल लगाएंगे और फिर बैटर को डालकर फैला देंगे फिर उसे जीरे से दूसरी तरफ को पलट लेंगे बहुत ही सावधानी से ताकि डोसा टूटे ना.

स्टेप 4
जब दोसा नीचे से भी पक जाए तब ऊपर पानी डालकर और दोनों तरफ से फोल्ड करके एक प्लेट में बहुत ही आराम से निकाल लेंगे ताकि दोसा टूटे ना.

स्टेप 5
अगर आपके पास पनीर नहीं है तो उसी तरह आप प्लेन डोसा बनाएं और दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेक ले और इसे आप हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ गरम गरम खाएं या व्रत वाली रेसिपी है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehndi Designs : हरियाली तीज पर इन खूबसूरत डिजाइंस से सजाएं अपनी हथेली, लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे

Mehndi Designs : आवाज शुरू हो गया है. यहां से हिंदू धर्म के सभी त्योहार की शुरुआत होती है. इस महीने में भक्त भगवान शिव की धूम धाम से पूजा करते हैं तो वही इसी माह में ही हरियाली तीज भी मनाया जाता है. हर‍ियाली तीज पर महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती है. इस दिन महिलाएं सोलह- श्रृंगार कर पूरे विधि-विधान सें मां पार्वती की पूजा करती हैं. सोलह- श्रृंगार में मेंहदी लगाने का बहुत ही खास महत्व होता है. ऐसे में चलिए आपको मेहंदी के कुछ लेटेस्ट कलेक्शन दिखाते हैं. जिसे आप अपनी हथेली पर लगा सकती है.

Mehndi Designs : हाफ हैंड मेंहदी

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है या आपको भरा मेंहदी पसंद नही है तो आप इस हाफ हैंड मेंहदी के डिजाइन को लगा सकते हैं. इसमें बस उंगलियों और हाथ को आधे हिस्से पर कोई खूबसूरत डिज़ाइन्स लगवा सकती हैं. सिंपल ही दिखने वाली मेंहदी रचने के बाद बहुत खूबसूरत लगेगी.

ये भी पढ़ें : Corn Paratha Pizza : बाजार का पिज्जा खाकर हो गए हैं बोर तो घर पर बनाएं कॉर्न परांठा पिज़्ज़ा, खाकर आ जायेगा मज़ा

बोल्ड आउटलाइन मेंहदी

इसमें बहुत हैवी डिज़ाइन नहीं लगानी है, बल्कि डिजा़इन एकदम सिंपल चुनें और इसे यूनिक बनाने के लिए डिजा़इन की आउटलाइनिंग को बोल्ड करें. इस मेंहदी का भी असली लुक रचने के बाद देखने को मिलेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sprouts Dhokla Recipe:घर पर झटपट बनाएं कैलोरी फ्री और हेल्दी स्प्राउट्स ढोकला, पढ़ें आसान रेसिपी

Sprouts Dhokla Recipe:स्प्राउट्स का नाम सुनते ही केवल इससे बने सलाद का ही ख्याल आता है. कई लोगों ने स्प्राउट्स सलाद ही सुना या उसे खाया होगा लेकिन इससे और भी कई चीज़ें बन सकती हैं जो कि पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होती है.सलाद के अलावा आप स्प्राउट्स से चाट, सब्जी, कढ़ी से लेकर ढोकला तक बना सकती हैं. यहां स्प्राउट्स से बनने वाली ढोकले की रेसिपी दी गई है, जो आप घर पर ट्राई कर सकती हैं. आपको अपनी पसंद के अंकुरित अनाज की ज़रूरत पड़ेगी. जिसे आप इस तरह तैयार कर सकती हैं.

आवश्यक सामग्री (Sprouts Dhokla Recipe)

स्प्राउट्स मूंग – 1 कप, दरदरा पिसा हुआ
आधा कप पालक
एक चौथाई कप कद्दूकस की हुई गाजर
अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट
एक बड़ा चम्मच बेसन
एक चुटकी हींग
नमक स्वाद अनुसार
हल्दी
एक चुटकी बेकिंग सोडा
तेल

ये भी पढ़ें:Ghevar Recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से राजस्थानी स्वाद से भरा क्रिस्पी और जालीदार घेवर, पढ़ें रेसिपी

तड़के के लिए आवश्यक सामग्री

तेल- 1 छोटा चम्मच
आधा छोटा चम्मच सरसों
आधा छोटा चम्मच जीरा
सफेद तिल
कुछ करी पत्ता

बनाने की विधि

स्प्राउट्स ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले गाजर, मूंग, अदरक और मिर्च का पेस्ट और अन्य सभी सूखी सामग्री मिलाएं.

अब इससे एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें. इसमें आवश्यकतानुसार धीरे-धीरे पानी मिलाती जाएं.
घोल बनने के बाद बेकिंग सोडा डालें और एक बार फिर से मिक्स करें.

एक फ्लैट बर्तन को तेल से चिकना कर लें और इसमें मिश्रण को समान रूप से फैला दें.
इस मिश्रण को स्टीमर में 15 मिनट के लिए स्टीम करें.

अब इसे निकालें और हल्का ठंडा होने दें.इसके बाद आप इसे मनचाहे आकार में काटें.

अब बारी आती है इसके लिए तड़का तैयार करने की.इसके लिए आप एक तड़का पैन में तिल, करी पत्ता और जीरा के साथ तड़का लगाएं.

अब इसमें थोड़ा सा पानी डालें. आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी चीनी भी मिला सकती हैं.

अब इस तड़के को धीरे-धीरे ढोकले के उपर डालती जाएं.
आपका स्प्राउट्स ढोकला बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Corn Paratha Pizza : बाजार का पिज्जा खाकर हो गए हैं बोर तो घर पर बनाएं कॉर्न परांठा पिज़्ज़ा, खाकर आ जायेगा मज़ा

Corn Paratha Pizza : क्या आप भी बाजार में बिक रहे पिज्जा को खाकर बोर हो गए हैं? और घर पर ही कुछ नए अंदाज में पिज्जा खाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे खाकर आपको मज़ा आ जायेगा. हम बात कर रहे हैं कॉर्न पराठा पिज्जा के बारे में.. यह रेसिपी खाने में जितना टेस्टी होता है उससे कई गुना अधिक इसे बनाना आसान है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Corn Paratha Pizza
Corn Paratha Pizza

Corn Paratha Pizza : आवश्यक सामग्री

भुट्टे- 2 पीस (कद्दूकस)
मक्का आटा- 4 चम्मच
कॉर्न फ्लोर- 2 चम्मच
चिल्ली फलैक्स- 1 चम्मच
पिज्जा सीजनिंग- 1 चम्मच
नमक – ½ चम्मच
मेल्टेड बटर- 2 चम्मच
सब्जी (प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च ) – 1 कप
मोज्जरेल्ला चीज- 200 ग्राम
पिज्जा सॉस- 50 एमएल

ये भी पढ़ें : Lemon Coriander Soup Recipe : चुटकियों में होटल जैसा बनाएं लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप, फैमिली वाले हो जायेंगे हैप्पी

आवश्यक सामग्री

  • ऊपर बताए गए सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर एक बढ़िया सा मिश्रण तैयार कर लें.
  • इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन पर बटर लगाकर मीडियम साइज के पिज्जा का मिश्रण डालकर दोनों साइड से पिंक होने तक सेक लें.
  • पराठा बन जाने के बाद उसपर बटर लगाकर पिज्जा सॉस लगाएं.
  • इसके बाद उसपर हरी सब्जियां डालें.
  • अब इसके ऊपर से मोज्जरेल्ला चीज, चिल्ली फलैक्स और पिज्जा सीजनिंग डालकर 200°C पर प्री-हीट ओवन में 8-10 मिनट तक बेक करें.
  • आपका टेस्टी पिज्जा बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ग्राहकों के दिलों पर राज करने जल्द आ रही Citroen C3X Sedan, कातिलाना लुक देख बन जायेंगे दीवाने, जानें खासियत

0

Citroen C3X Sedan : सिट्रोएन अपनी कई बेहतरीन गाड़ियों को घरेलू मार्केट में पेश कर चुकी है. जिसे गाहकों से खूब प्यार मिल रहा है. बता दें, हाल ही में कम्पनी ने C3 हैचबैक और इलेक्ट्रिक हैचबेक eC3 को लॉन्च किया था. जिसके बाद अब कंपनी इसी साल एक नई मिड साइज एसयूवी सी 3 एयरक्रॉस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी यूरोप से बाहर अपना नेटवर्क का विस्तार करने में जुटी है. साथ ही इसका लक्ष्य 2025 तक दूसरे देश में 30% का हिस्सा हासिल करना चाहती है.

Citroen C3X Sedan
Citroen C3X Sedan

टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आने वाली इस कार के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नई कार सिट्रोएन सी3 एक्स क्रॉसओवर सेडान (Citroen C3X Sedan) हो सकती है. बता दें इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरु में स्पॉट किया गया है. तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसकी एंट्री होने वाली है.

ये भी पढ़ें : टेस्ला के इस कार पर हल्ला बोलने आ रही Fisker Ocean Electric SUV, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 563KM

Citroen C3X Sedan : इंजन

कम्पनी आने वाली इस कार में C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV वाले 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो 110PS का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. यह सेडान C3 वाले CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकता है. वही लीक तस्वीर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें कूप स्टाइल रूफ के साथ एक ब्लैक रियर पैनल दिया जायेगा. वही इसका डिजाइन कंपनी के ग्लोबल-स्पेक C4X से प्रेरित होगा. इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स C3 हैचबैक से मिलते जुलते हो सकते हैं.

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद यह कार हुंडई वरना और होंडा सिटी आदि को टक्कर देगी. वहीं इसके कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि एक्सपर्ट्स की माने तो इसे 10 लाख रूपए की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

टेस्ला के इस कार पर हल्ला बोलने आ रही Fisker Ocean Electric SUV, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 563KM

0

Fisker Ocean Electric SUV : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए घरेलू बाजार में एक और नई कार की एंट्री होने वाली है. ये कार टेस्ला के कार को जबरदस्त टक्कर देगी. जी हां हम बात कर रहे हैं अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफेक्चरिंग स्टार्टअप Fisker (फिस्कर) की जो अगले कुछ महीनों में अपनी फ्लैगशिप Ocean (ओशन) इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में पेश करेगी. अमेरिकी बाजार में यह कार Tesla Model Y (टेस्ला मॉडल वाई) को जोरदार टक्कर देती है. वही आगामी इस कार का 100 यूनिट ही भारत एक्सपोर्ट किए जायेंगे.

Fisker Ocean Electric SUV
Fisker Ocean Electric SUV

Fisker Ocean Electric SUV : डिजाइन

कम्पनी अपनी इस कार को फ़ीचरिस्टिक डिजाइन के साथ पेश करेगी. जिसमें क्लीन और स्लीक सरफेस के साथ क्लोज्ड ग्रिल दी गयी है. वहीं इसके निचले बंपर पर एडीएएस सेंसर्स दिए गए हैं, साथ ही डीआरएल के साथ पतले एलईडी हैडलैंप्स भी मौजूद हैं. बात करें इसके पिछले हिस्से की तो यहां टेलगेट पर एलईडी टेललाइट्स को डिजाइन किया गया है. इसके अलावा रेफ्लेक्टर्स के साथ एक स्कफ प्लेट भी दी गयी है. जबकि फॉग लैंप और रिवर्स लाइट को इसके टॉप पर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Maruti eVX : मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार ने अपने दिलकश अंदाज में मारी एंट्री, जानें कीमत से लेकर लॉन्चिंग की डिटेल

फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कंपनी ने इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ डिजिटल रियर व्यू कैमरा, पॉवर्ड टेल गेट, थ्री डी साउंड सिस्टम, फ्रंट एंड बैक हीटिड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, एडीएस फीचर और ऑटोमेटिक पार्किंग सिस्टमआदि दिए हैं. इसके साथ ही इसमें 17.1 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

Fisker Ocean Electric SUV : पावरट्रेन

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में 113kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी जो 572hp की पावर और 737Nm का पीक टॉर्क देता है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी केवल 4 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकने में सक्षम है और यह सिंगल चार्ज में लगभग 563km की दूरी तय करेगी. वही इसके कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश में Redmi Watch 3 Active की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,जानें क्या होंगे फीचर्स

0

हाल ही में शाओमी ने Redmi Watch 3 Active को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था.अब कम्पनी इस स्मार्ट वॉच को 1 अगस्त को भारत में पेश करने वाली है. स्मार्ट वॉच को कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है.इस स्मार्टवॉच में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.स्मार्टवॉच में एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है. दिखने में ये काफी प्रीमियम क्वालिटी की लगती है. आइए हम इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

Redmi Watch 3 Active
Redmi Watch 3 Active

खासियत

Redmi Watch 3 Active में स्मार्टवॉच में 2.83 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है. ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा के साथ ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 200 पर्सनलाइज्ड वॉच फेस देखने को मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Oppo reno 10 5G की कीमत और खूबियों के बारे में हो गया खुलासा, इस दिन से शुरू होगी बिक्री, पढ़ें डिटेल

महिलाओं को मिलते हैं ये खास फीचर

खासतौर से महिलाओं के लिए इसमें हेल्थ फंक्शन भी जोड़ा गया है. इसमें जो फीचर्स मिलते हैं उन्हें यूजर्स कस्टमाइज भी कर सकते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा फीचर्स के साथ ही ये सुविधा मिलती है.इस स्मार्टवॉच को 5ATM की वॉटर रेटिंग दी गई है. ये मानक रेटिंग सुनिश्चित करती है कि आप बिना वॉच की चिंता किए पानी में तैर सकते हैं. कई घंटे लगातार पानी में रहने के बाद भी ये एकदम सुरक्षित रहती है.

बैटरी

इसकी बैटरी की बात करें तो ये सिंगल चार्जिंग में 12 दिनों का अधिकतम बैकअप प्रदान कर देती है. वहीं हैवी टास्किंग में 8 दिनों तक आसानी से चल जाती है.

कीमत और उपलब्धता

Redmi Watch 3 Active की कीमत की बात करें तो इसे यूरोपीय बाजार में 40.08 यूरो यानी लगभग 3700 रुपये में लॉन्च किया गया था. दूसरी तरफ यही मॉडल स्पेन और अन्य बाजारों में 49 यूरो लगभग 4500 रुपये में लॉन्च किया गया था. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 4000 रुपए के लगभग हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अक्टूबर में धांसू एंट्री मारेगा Google Pixel 8 Pro,फीचर्स भी हुए लीक,पढ़ें पूरी डिटेल

0

काफी लंबे समय Google pixel 8 pro का इंतजार कर रहे फैंस के लिए लॉन्चिंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. लीक्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. Google Pixel 8 Pro की संभावित लांच डेट के साथ साथ इसके फीचर्स का खुलासा भी हो गया है.आइए आपको बताते हैं कि इसके फीचर्स क्या होंगे.

संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के मुताबिक गूगल का नया पिक्सल 8 प्रो को पिक्सल 7 प्रो के अपग्रेडेशन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की जगह 6.7 इंच डिस्प्ले हो सकती है.फोन में इसके पुराने मॉडल Google Pixel 7 की तरह ही पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में मिलेंगे. डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन को राउंड कॉर्नर के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Google Pixel 8
Google Pixel 8 Pro

कैमरा

Google Pixel 8 pro की कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन को हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है, जो कि पिक्सल 7 की तरह ही लगता है. Pixel 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा,64 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल का सेंसर आने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 11 मेगापिक्सल का कैमरा भी शामिल होगा.

ये भी पढ़ें- Oppo reno 10 5G की कीमत और खूबियों के बारे में हो गया खुलासा, इस दिन से शुरू होगी बिक्री, पढ़ें डिटेल

HDR टेक्नोलॉजी से होगा लैस

स्मार्टफोन में HDR टेक्नोलॉजी आने की संभावना है.कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस स्मार्टफोन में GN2 सेंसर उपलब्ध कराया जाएगा.जैसे ही अन्य जानकारियां प्राप्त होंगी,आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo के इस 5G फोन की हुई जबरदस्त एंट्री,बड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरे के साथ कम दाम हुआ है पेश

0

भारत में Vivo ने काफी इंतजार के बाद आखिर Vivo Y27 5G को लॉन्च कर दिया है. विवो का ये स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी 50 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है.Vivo Y27 5G को देश में 15 हजार से भी कम दाम में उपलब्ध कराया गया है.आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

फीचर्स

Vivo Y27 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.64 इंच की HD LCD डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में पेश किया गया है. रैम को 6GB तक माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन फनटच OS 13 पर बेस्ड एंड्राइड 13 पर संचालित होता है. इसमें मीडियाटेक ऑक्टाकोर 6mm डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है.

Vivo Y27 5G
Vivo Y27 5G

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, कैमरा 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का अपर्चर लेंस आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा आता है.

ये भी पढ़ें- Oppo reno 10 5G की कीमत और खूबियों के बारे में हो गया खुलासा, इस दिन से शुरू होगी बिक्री, पढ़ें डिटेल

बैटरी

स्मार्ट फोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 Mah की बैटरी दी गई है जिसे 15 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. स्मार्टफोन के वजन की बात करें तो यह 190 ग्राम वजन के साथ पेश किया गया है.

कीमत

फोन की कीमत की बात करें तो 6GB रैम और 128 GB वेरिएंट को 14,999 रूपए में लांच किया गया है.फोन सी ब्लू,बरगंडी ब्लैक और गार्डन ग्रीन कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

LIC की इस पॉलिसी में 2281 रुपए इतने दिन निवेश करने पर मिलेंगे 10 लाख,बोनस भी मिलेगा साथ,पढ़ें

0

LIC: देश में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को भविष्य की आर्थिक सुरक्षा और सुरक्षित निवेश का प्रतीक समझा जाता है.आप किसी भी उम्र के क्यों ना हों, एलआईसी के पास आपके लिए कोई ना कोई खास प्लान जरूर होगा.आज हम आपको एलआईसी की सबसे लोकप्रिय पॉलिसियों में से एक “जीवन आनंद पॉलिसी” के बारे में बताने रहे हैं.जीवन आनंद पॉलिसी में कोई जोखिम नहीं है और अच्छे रिटर्न के साथ निवेशक को बोनस भी मिलता है. तो आइए इस पॉलिसी के बारे विस्तार से आपको बताते हैं.

हर महीने डालने होंगे बस इतने रूपए

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी को 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति खरीद सकता है. इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए निवेशक को ₹76 प्रतिदिन बचाने होंगे यानी उसे 2281 रुपए हर महीने निवेश करना होगा. यदि निवेशक 24 की उम्र से इस पॉलिसी में निवेश करना शुरू कर देता है और 5 लाख की पॉलिसी खरीदता है तो 10 साल में निवेशक को 2.7 लाख रुपया निवेश करेगा.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सफेद धातु का सस्ता होना जारी,जानें सोने-चांदी का ताजा भाव

मैच्योरिटी पर मिलेगी इतने लाख रुपए

LIC मैच्योरिटी के समय निवेशक 2.7 लाख के निवेश पर 10 लाख रुपये का भारी रकम मिलेगी. निवेशक को पॉलिसी के अंतर्गत डेथ कवर भी दिया जाता है. अगर निवेशक पॉलिसी के अंतर्गत 15 साल तक राशि को जमा करता है तो उसे बोनस भी दिया जाता है.

मिलेगा अच्छा बोनस और रिफंड

अगर कोई व्यक्ति अच्छे बोनस और अच्छे रिफंड का लाभ उठाना चाहता है तो उसके लिए एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. बता दें एलआईसी की पॉलिसी सबसे लोकप्रिय पॉलिसियों में से एक है.पॉलिसी मानदंडों के अनुसार, एलआईसी योजना में गारंटीकृत न्यूनतम राशि 1 लाख रुपये है.उम्मीद करते हैं जानकारी आपको पसंद आएगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें