Home Blog Page 52

क्या व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर जाना चाह रहे Virat Kohli? सामने आई चौकाने वाली खबर

0

Virat Kohli: विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लगभग सभी खिलाड़ी छुट्टियां मना रहें हैं. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ टी 20 सीरीज खेल रही है. जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. वहीं इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है. लेकिन इससे पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल भारत के दिग्गज खिलाड़ी फिर एक बार व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलते हुए नजर नही आयेंगे.

नही खेलेंगे विराट

Virat Kohli

विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली इन दिनो काफी चर्चे में हैं. दरअसल विश्वकप के बाद विराट भी छुट्टियां मना रहें हैं. ऐसे में उम्मीद ये की जा रही थी के विराट दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन हाल में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने बीसीसीआई को बताया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट नही खेल पाएंगे. वहीं खबर में ये भी कहा गया है की विराट टेस्ट सीरीज से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढे़ :Rahul Dravid फिर बने टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने की अधिकारिक घोषणा

व्हाइट बॉल से दूर जा रहे विराट?

अपको बता दें विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर विश्वकप के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे है. ऐसा माना जा रहा है की विराट और रोहित शायद आने वाला टी 20 विश्वकप में टीम के लिए नही खेल पाएंगे. ऐसे में ये खबर चल रही है की क्या विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर जा रहें हैं?

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सिम कार्ड को लेकर 1 दिसंबर से लागू होगा नया नियम, खरीदने-बेचने वाले हो जाएं सतर्क

0

Sim Card Buying and Selling Rules: नवंबर का महीना बीतने वाला है और दिसंबर का महीना शुरु होने वाला है। इसी दिसंबर महीने से भारत में सिम कार्ड को लेकर नया नियम लागू होने जा रहा है। 1 दिसंबर से भारत में सिम कार्ड बेचने और खरीदने के नए नियम लागू होगा। अब सिम बेचने के लिए डीलर्स को अपना वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं सिम बेचने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में फ्रॉड कॉल्स और स्पैम के मामले में तेजी को देखते हुए सिम कार्ड को लेकर कई फैसले लिए गए हैं । ऐसे में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने इस पर रोक लगाने के लिए सिम कार्ड बेचने और खरीदने के लिए नए नियम तय किए हैं। इस संबंध में DoT की तरफ से सितंबर महीने में दो सर्कुलर भी जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें: Shopping Guide : गीजर खरीदने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर,हो जाएंगे सारे डाउट क्लियर

सिम कार्ड बेचने-खरीदने के सख्त होंगे नियम

1 दिसंबर से लागू होने वाले नियमों के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों को अब उनके सिम कार्ड बेचने वाली दुकान का KYC कराना जरूरी होगा। अगर कंपनियां केवाइसी नहीं कराती तो उन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है।
नए नियमों में थोक सिम कार्ड बेचने पर भी रोक लगाई जाएगी। अब लोग एक साथ बल्क में सिम नहीं खरीद सकते। सिर्फ व्यावसायिक कनेक्शन पर ही थोक सिम मिल पाएंगे। हालांकि अब अपने एक आधार आईडी पर अब भी नौ सिम कार्ड खरीद पाएंगे। अगर कोई व्यक्ति अपना नंबर बंद कराता है तो 90 दिन के बाद ही वह नंबर किसी और को दिया जाएगा। मौजूदा नंबर के लिए नई सिम कार्ड खरीदने से पहले आधार की स्कैनिंग को भी अब अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही डेमोग्राफीक डेटा भी जरूर होगा।

अक्टूबर में लागू होने थे नियम

बता दें कि पहले भारत सरकार सिम खरीदने के नए नियमों को 1 अक्टूबर से लागू करने की तैयारी में थी। लेकिन बाद में डॉट ने इसे 2 महीने के लिए बढ़ा दिया था। फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्य से अब भारत सरकार सख्ती के साथ सिम खरीदने और बेचने के नियमों को लागू करने को मोड में नजर आ रही है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मात्र 7000 रुपए की कीमत में मिल रहा ये वॉटरप्रूफ फोन, यहां चल रहा खास ऑफर

0

Motorola ने अपने टॉप मॉडल सेलिंग स्माटफोन Motorola Edge 40 Neo 5G फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर 5,000 रुपए की छूट के साथ लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी बेहतर कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन अभी Flipkart Sale में इसे तगड़े छूट पर ऑफर कर रही है. आइए इसके ऑफर और फीचर्स के बारे में जानते है.

Motorola Edge 40 Neo 5G

Motorola Edge 40 Neo 5G में क्या खास ?

  • कंपनी ने इसे 6.55 इंच pOLED जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है.
  • यह फोन 8GB रैम+ 128GB और 12GB +256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
  • इसे 50MP मेन कैमरा और सेकेंडरी 13MP कैमरा के साथ 32MP फ्रंट कैमरा दिया है.
  • 5000mAh की बैटरी के साथ 68w फास्ट चार्जर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मात्र 637 रूपये की मंथली EMI पर घर लाएं infinix का ये धांसू कैमरा वाला फोन, देखें बेहद खास ऑफर

Motorola Edge 40 Neo 5G ऑफर

  • कंपनी ने इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 17% डिस्काउंट पर लिस्ट किया है.
  • आप इस फोन को केवल और केवल 22,999 रुपए में खरीद सकते है. वैसे इसकी कीमत 27,999 रुपए है.
  • अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे केवल 809 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते है.
  • वहीं पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर 16,100 रुपए का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह आप इसे केवल 6,899 रुपए की कीमत में खरीद सकते है.

नोट:- Flipkart पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत और ऑफर में बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gautam Gambhir ने Rohit Sharma को जम कर लपेटा, Rahul Dravid पर दिए एक बयान को लेकर कही बड़ी बात

0

Gautam Gambhir: भारत के पूर्व बल्लेबाज और अक्सर अपने तीखे बयानों से चर्चा में रहने वाले गौतम गंभीर फिर एक बार चर्चा में है. इस बार गौतम के लपेटे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा है. गौतम ने रोहित को उनके दिए एक बयान में घेर लिया है. दरअसल गंभीर रोहित के कार्यकाल की तारीफ कर रहे थे. तभी उन्होंने रोहित द्वारा दिए एक बयान पर अपनी बात कही.

रोहित ने क्या कहा था

Rohit

विश्वकप के दौरान रोहित ने कहा था “जिस तरह द्रविड़ मुश्किल समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे, खासकर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब हम सेमीफाइनल में हार गए थे. जिस तरह उन्होंने प्लेयर्स का साथ दिया. सभी चाहते हैं कि इस बड़े अवसर का हिस्सा बनें और ये हमारा काम है कि हम उनके लिए ऐसा करें यानी विश्वकप जीतें” इसी बयान को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित पर बड़ी बात कही है.

ये भी पढे़ :Rahul Dravid फिर बने टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने की अधिकारिक घोषणा

क्या बोले गौतम

गंभीर ने इस बयान के बाद रोहित को घेर लिया. उन्होंने साल 2011 विश्वकप का उदाहरण भी दिया. गंभीर ने कहा “हर खिलाड़ी, हर कोच वर्ल्ड कप जीतना चाहता है. अगर वो कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाना चाहता है, तो उसे मौका दिया जाना चाहिए. निरंतरता से बेहतर क्या होगा? लेकिन मैं एक बात कभी नहीं समझ पाता. ये 2011 में हमारे समय भी हुआ था. जब आप ये कहें कि आप किसी एक व्यक्ति के लिए कप जीतना चाहते हैं. ये सही नहीं है. आप वर्ल्ड कप पूरे देश के लिए जीतना चाहते हैं. अगर आपको ऐसा कुछ कहना भी है तो मीडिया में नहीं कहना चाहिए. बात अपने तक रखनी चाहिए. सच ये हैं कि देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना ज्यादा जरूरी है. 2011 में मुझसे भी यही सवाल पूछा गया था. तब मैंने कहा कि मुझे देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना है. मैंने देश के लिए बैट उठाया था. रोहित को ये बात नहीं कहनी चाहिए थी.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नये साल पर कम खर्चे में थाईलैंड घुमा रहा IRCTC,तुरंत देखें डिटेल

0

IRCTC Thailand Tour Package: दिसंबर का महीना आने वाला है। दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है तो दिसंबर के साथ ही साल 2023 भी समाप्त हो जाएगा। फिर आएगा नया साल 2024। नये साल की छुट्टियों पर लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लॉन बनाते हैं। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर आपको बहुत मदद करने वाली है। अगर आप भी विदेश में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबर ही है। बता दें आईआरसीटीसी ने थाईलैंड में नए साल के जश्न के लिए स्पेशल पैकेज लॅान्च किया है। IRCTC का यह टूर पैकेज कम बजट वालों के लिए भी है। इस पैकेज में ही आपके खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की उचित व्यवस्था की गई है।

ये मिलेंगी सुविधाएं

बता दें कि आईआरसीटीसी ने खासकर राजधानी लखनऊ और मुंबई के लोगों के लिए पैकेज डिजाइन किया है। जिसमें सैलानियों को मुंबई से फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाईलैंड) और वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाईलैंड) सीधी फ्लाइट से लखनऊ की गई है। पैकेज में रुकने से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर की व्यवस्था भी है। टूर की समयावधि 4 रात और 5 दिन की तय की गई है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी के निकटवर्ती कार्यालय जाकर भी बुकिंग की जा सकती है। आइये जानते हैं टूर में कितना खर्च प्रति यात्री आएगा।

कितना करना होगा खर्च

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नान Treasures of Thailand ex Mumbai रखा है। जिससे किसी को कोई कंफ्यूजन न हो। इस पैकेज के दौरान आपको बैंकॉक और पटाया की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 58,900 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें कोई ऑफर नहीं दिया गया है। यदि आप दो लोगों के साथ टिकट बुक कराते हैं तो भी उतना ही खर्च करना होगा। पैकेज में आपको इंश्योरेंस अलग से कराने की कोई जरूरत नहीं है। टूर के दौरान एक हिन्दी बोलने वाले गाइ़ड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। प्रति सैलानी की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने ली है।

ये भी पढ़ें:Indian Railways: अब इस रूट पर भी दौड़ेगी वंदे भारत,इस स्टेशन के यात्री भी कर सकेंगे सफर

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम– Treasures of Thailand ex Mumbai (WMO033)
डेस्टिनेशन कवर– पटाया और बैंकॉक
टूर डेट– 10 से 14 जनवरी, 2024
टूर की अवधि– 5 दिन/4 रात
मील प्लान– ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड– फ्लाइट
एयरपोर्ट/प्रस्थान का समय– मुंबई एयरपोर्ट/00:10 बजे

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

क्या Rahul Dravid फिर बनेंगे कोच? जानें क्या जानकारी आई सामने

0

Rahul Dravid: भारत ने विश्वकप मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. भले ही भारत खिताबी मुकाबला हार गया हो लेकिन पहले मुकाबले से लेकर कर भारत ने लगातार 10 मुकाबले जीते थे. ऐसे में इसका श्रेय भारत के खिलाड़ियों के साथ साथ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी जाता है. राहुल ने टीम के साथ खूब मेहनत की और टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया. वहीं विश्वकप के बाद राहुल और बीसीसीआई के बीच का करार खत्म हो गया है. लेकिन इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

बीसीसीआई ने दिया ऑफर

राहुल द्रविड़ के करार खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी हेड कोच नही मिल पाया है. वहीं एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से उनके करार को बढ़ाने के बारे में प्रस्ताव रखा है. वहीं राहुल का अभी इसको लेकर कोई जवाब नही आया है. खबरों की माने तो राहुल फिर एकबार टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ :Rahul Dravid फिर बने टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने की अधिकारिक घोषणा

क्या होगी चुनौती

राहुल अगर दोबारा से भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो उनके सामने अगली चुनौती टी 20 विश्वकप होगी. टी 20 विश्वकप में अब महज़ कुछ ही महीने बाकी रह गए है, ऐसे में टीम को टी 20 के लिए तैयार करना राहुल के लिए बड़ी चुनौती होगी. वहीं राहुल की आईपीएल टीम को लेकर भी खूब चर्चा चल रही है. ऐसा माना जा रहा है की राहुल किसी आईपीएल टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नया फोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो होगा ये नुकसान

0

Shopping Guide: स्मार्टफोन का उपयोग तो हर कोई करता ही है, लेकिन हम स्मार्टफोन खरीदते समय बिलकुल भी स्मार्ट नहीं बनते हैं, जिसके कारण अक्सर हम ऐसा फोन ले लेते हैं जिसमें कई सारी चीजें होती ही हैं। तो अगर आप भी नया फोन लेने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुकानदार आपको कैसा भी फोन पकड़ा सकता है।
आजकल ज्यादातर लोग अपने लिए नए फोन को काफी रिसर्च करके ही खरीदते हैं। ज्यादातर अगर कोई मंहगा स्मार्टफोन खरीदते हैं तो और ज्यादा रिसर्च करते हैं। हालांकि इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो फोन के बारे में ज्याद कुछ जाने बिना उसे खरीद लेते हैं। जैसे अगर आपके घर में 35 से 50 वर्ष के बीच लोग फोन लेने जाते हैं तो वे इसमें ज्यादा चीजे नहीं देखते और दुकानदार के कहने पर फोन को ले लेते हैं।

हम आपको इस खबर में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिसे जानकर आप भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले स्मार्ट बन सकते हैं।

नया फोन लेते समय सबसे पहले ये तय करें कि आपकी जरूरत क्या है, जैसे आपको गेमिंग फोन चाहिए, फोटोग्राफी के लिए या सिर्फ सामान्य यूज के लिए। जरूरत पता होने से आप उसी रेंज का फोन देखेंगे।

ये भी पढ़ें: मात्र 637 रूपये की मंथली EMI पर घर लाएं infinix का ये धांसू कैमरा वाला फोन, देखें बेहद खास ऑफर

अब ये चेक करें कि फोन आज के हिसाब से सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ है या नहीं। जैसे 5G, फास्ट चार्जिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर आदि. इसके बाद स्क्रीन साइज और कैमरा पर ध्यान दें।

अमूमन आजकल हर एंड्रॉइड फोन में 2 कैमरा मिलते हैं। अगर आपको बेहतर कैमरे वाला फोन चाहिए तो आप अल्ट्रावाइड लेंस से लैस फोन भी ले सकते हैं। कैमरा के साथ-साथ फोन की स्टोरेज का भी ध्यान रखें। ऐसा न हो कि आप 108MP कैमरा से लैस फोन लें और इसकी स्टोरेज मात्र 64GB हो। इससे आपकी स्टोरेज जल्दी खत्म हो जाएगी।

स्मार्टफोन का प्रोसेसर भी देखें की ये कैसा है। रैम पर भी आपकी नजर होनी चाहिए। अगर आपको हैवी कामकाज फोन पर करना है तो इसके लिए ज्यादा रैम वाला फोन अच्छा रहता है।

अगर आपको सिर्फ सामान्य यूज के लिए फोन चाहिए जैसे कि सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, ब्राउजिंग, ईमेल, हल्के गेमिंग आदि के लिए तो आपके लिए 4 या 6GB रैम वाला फोन बढ़िया है। मोबाइल फोन की बैटरी को भी ध्यान दें कि ये कितने एमएएच की है। सामान्य यूज के लिए 5000 एमएएच की तक की बैटरी बहुत है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bajaj और Havells जैसे ब्रांड के 5 लीटर वाले गीजर पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें ऑफर

0

Geyser Discount: सर्दियों में लगभग हर किसी के घर में गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है और उसे गर्म पानी को गर्म करने के लिए लोग हीटर या गीजर का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए गीजर या हीटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट उतना नहीं है कि आप एक बढ़िया और ब्रांड क्वालिटी के गीजर को खरीद सके तो आज मैं के लिए कुछ ऐसा ही खास ऑफर्स लेकर आए हैं जहां से आप बेहद कम कीमत में टॉप ब्रांड के गीजर को खरीद सकते हैं.

Geyser

Crompton Arno Neo

अमेजॉन पर चल रहे बंपर ऑफर का लाभ उठाते हुए आप 5 स्टार गीजर को 46% डिस्काउंट के साथ केवल और केवल 4,399 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं यह इलेक्ट्रिक गीजर कम बिजली खपत में आसानी से अधिक से अधिक पानी गर्म कर देता है और इसमें करंट लगने की भी कोई संभावना नहीं होती है.

Havells Indtanio 3 Litter

Instant water heater खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप हैवेल्स ब्रांड के 3 लीटर वाले Instanio को खरीद सकते है. आप इसे अमेजॉन पर 41% डिस्काउंट के साथ केवल 3,648 रुपए में ही खरीद सकते हैं. हैवेल्स का यह इलेक्ट्रिक वाटर हीटर बेहद कम बिजली खपत करता है और जल्द से जल्द पानी को गर्म कर देता है.

ये भी पढ़ें: Shopping Guide : गीजर खरीदने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर,हो जाएंगे सारे डाउट क्लियर

AO Smith EWS-3 Gla

AO Smith EWS-3 Gla को आप 38% डिस्काउंट के साथ केवल 3,199 रुपए में खरीद सकते है. वैसे तो इसकी कीमत मार्केट में 5,200 रुपए है लेकिन ऑफर में आप इसे तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है.

नोट:- Amazon पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत और ऑफर में बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कच्चा केला के सेवन से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, डायबिटीज भी रखता है कंट्रोल, पढ़ें

Raw Banana for Health: पका केला और उसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे में तो आपने जरूर ही सूना होगा. लेकिन आज हम कच्चा केला के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे. दरअसल कच्चा केला में विटामिन, मिनरल्स के साथ-साथ फाइबर के तत्व पाए जाते हैं जिसके सेवन से सेहत को कई तरह के फ़ायदे होते हैं. कच्चा केला से सब्जी के अलावा और भी कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं.

वजन कंट्रोल के लिए फायदेमंद है कच्चा केला

कच्चा केला में फाइबर के तत्व पाए जाते हैं जो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने का काम करते हैं. कच्चा केला के सेवन से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है जिससे पेट की चर्बी कम होती है. मोटापा की समस्या से परेशान लोगों को रोजाना कच्चा केला से तैयार किए गए व्यंजन का सेवन करना चाहिए.

कच्चा केला से डायबिटीज कंट्रोल

कच्चा केला में आयरन, स्टार्च, फॉस्फोरस, कैल्शियम, जिंक, फोलेट, कॉपर, मैंगनीज, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम के तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जिसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.

ये भी पढ़ें: बच्चों के दिमागी विकास के लिए गाय या भैंस कौन-सा दूध है बेहतर, जानें

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद है कच्चा केला

कच्चे केले में पाए जाने वाले पोटैशियम के तत्व हार्ट हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. दरअसल कच्चा केला के सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है जिससे हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है. सर्दी के दिनों में हार्ट के मरीजों को भरपूर मात्रा में कच्चे केला का सेवन करना चाहिए.

कच्चा केला पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद

कच्चा केला में पाए जाने वाले पोषक तत्व पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद होते हैं. कच्चे केले में स्टार्च नामक तत्व पाया जाता है जो डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाता है. कच्चा केला के सेवन से भूख भी दबी रहती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

124cc इंजन वाली इस स्कूटर ने लड़कियों को बनाया दीवाना, लुक में देता है Aprilia SXR 125 को मात

0

Suzuki Burgman Street 125 : क्या आप भी किसी भारी भरकम लुक वाले स्कूटर को ढूंढ रहे हैं? अगर हां तो आपको Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर के बारे में विचार करना चाहिए. इसे 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. साथ ही इसमें 13 कलर ऑप्शन भी मिलता है. वहीं, ये 58.5 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI प्रमाणित) का रेंज देता है.

ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ आता है ये

125सीसी सेगमेंट में मौजूद इस स्कूटर (Suzuki Burgman Street 125) के रियर में ड्रम और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है. Suzuki Burgman Street 125 कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. वहीं, इसका मुकाबला Aprilia SXR 125 से होता है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

ये भी पढ़ें: ₹1 लाख से भी कम कीमत में घर ले जाएं Suzuki Access 125, 1L पेट्रोल में चलेगा 64KM

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki motorcyle India) ने हाल ही में Burgman Street को अपडेट किया था. ये स्कूटर मैक्सी लुक में आता है. इसमें BS6 अनुरूप,124cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 6750आरपीएम पर 8.5bhp का अधिकतम आउटपुट और 5500आरपीएम पर 10Nm का पीक टॉर्क देता है. सुज़ुकी बर्गमैन तीन वेरिएंट – स्टैंडर्ड, EX और राइड कनेक्ट में आता है. बता दें, स्कूटर का कीमत वेरिएंट के आधार पर अलग अलग है.

कितनी है इसकी कीमत

इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपए है जबकि इसके अन्य वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख (ऑन रोड) और 1.16 लाख (एक्स शोरूम) है. वहीं, इसका वजन 110KG है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें