Home Blog Page 49

Aprilia RS 457: यह बाइक खरीद ली तो देखते ही रह जाएंगे लोग, चीते सी रखती है रफ्तार

0

Aprilia RS 457: यंगस्टर्स तेज चलने वाली सुपर फास्ट बाइकों के दीवाने हैं। इन्हें स्टाइलिश दिखने वाली मोटरसाइकिलें पसंद हैं। इसके अलावा युवा ऐसी बाइक को ज्यादा लाइक कर रहे हैं जो पावरफुल इंजन के साथ आती हो। एक ऐसी ही बाइक है Aprilia RS 457. यह बाइक दिसंबर 2023 तक भारतीय बाजार में चलाने के लिए पेश होगी।

दो वेरिएंट में मिलेगी यह स्टाइलिश बाइक

इस डैशिंग लुक बाइक में डिजाइनर सीट और एग्जॉस्ट मिलेगा। फिलहाल कंपनी अपनी इस धाकड़ बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बाइक का बेस मॉडल 3.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। वहीं, मोटरसाइकिल का टॉप मॉडल 3.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:खत्म हुई सस्ते ईवी स्कूटर की तलाश, आ गया नया Ampere Reo Plus

बाइक में ट्वीन पॉड हेडलाइट

Aprilia RS 457 रेसर बाइक है, जो बाजार में अपने सेगमेंट में KTM RC 390, Kawasaki Ninja 400 और BMW G310 RR को टक्कर देगी। बाइक में ट्वीन पॉड हेडलाइट मिलेंगी। यह दिखने में बेहद मस्कुलर और एग्रेसिव बाइक है। इसमें बड़ा और स्टाइलिश फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 450cc के पावरफुल इंजन के साथ आएगी। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ  6 स्पीड गियरबॉक्स होगा, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है।

फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रोक

बाइक में से 48 bhp की पावर जनरेट होगी। यह बाइक 180 kmph की टॉप स्पीड देगी। बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रोक ओर रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है। इसमें एलईडी लाइट दी गई हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नहीं पता क्या है Wedding Insurance? तो देखें कैसे और क्या मिलता है फायदा

0

Wedding Insurance: भारत में शादी के रिश्ते को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है. आजकल शादियां भी किसी बड़े इवेंट से काम नहीं हो रही है. माता-पिता से लेकर बच्चों का सपना होता है कि उनके शादी में महंगे महंगे और डिजाइनर लहंगे कपड़े हो और तमाम तरह के फूड हो यह वजह है कि, आज के समय में भारत में एक नॉर्मल शादी करने के लिए लोगों को 8 से 10 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं.

लेकिन शादी विवाह में एक छोटी सी लापरवाही के कारण कितना बड़ा नुकसान हो जाता है लोगों को इस बारे में भनक नहीं होती है. इतना ही नहीं कई बार इवेंट मैनेजर की एक छोटी गलती की वजह से फोटोग्राफर टाइम पर न आए या फिर किसी वजह से शादी ही कैंसिल हो जाए तो ऐसे में आपके लिए वेडिंग इंश्योरेंस (Wedding Insurance) बेहद कामगार साबित होगा. अगर आपको नहीं पता तो आइए इस बारे में जानते है…

ये भी पढ़ें: LIC की इस स्कीम में 54 रुपए से शुरू करें निवेश, हर साल मिलेगा इतना रिटर्न, देखें पूरी डिटेल

क्या है वेडिंग इंश्योरेंस ?

वेडिंग इंश्योरेंस शादी से जुड़े तमाम तरह के मामलों को कवर करता है. जिसमें आपके द्वारा कमाई गई मेहनत की कमाई किसी घटना की वजह से डूब जाती है तो ऐसे में आपके लिए यह बेहद कामगार साबित होता है और आप दोबारा से उस पाल का आनंद उठा सकते हैं. जिसके लिए यह इंश्योरेंस आपके बेहद कम आता है. दरअसल, इस इंश्योरेंस के तहत भूकंप या आज के अलावा चोरी और डकैती जैसे तमाम तरह के मामले को कर किया जाता है. जिसमें इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत लोगों को उनकी मदद की जाती है.

ऐसे करें क्लेम

  • इसके लिए आपको क्लेम फॉर्म, पालिसी डिटेल्स और डैमेज प्रॉपर्टी की डिटेल चाहिए होती है.
  • कीमती सामान की रसीद के साथ चोरी की गई सामान की FIR कॉपी और खरीदी गई लोकेशन की डिटेल सबमिट करना होता है.

यहां करें शिकायत

  • इंश्योरेंस क्लेम के लिए आप सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी को इस बारे में सूचना दें.
  • क्लेम फॉर्म भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को लेकर आप उसे जमा कर दें और इंश्योरेंस कंपनी तब लॉस या डैमेज का आकलन करने के बाद आपका पूरा सहयोग करेगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दिल के मरीजों का सर्दियों में टहलने से बढ़ सकता है खतरा, इन गलतियों से चली जाएगी जान, पढ़ें

Walking in Winter for Heart Health: हार्ट के मरीजों के सर्दी के दिनों में कई तरह के खतरे बढ़ने लगते हैं. सर्दी के दिनों में हार्ट के मरीजों को फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ खान-पान पर भी बेहद ही ध्यान देने की जरूरत होती है. एक्सपर्ट के अनुसार सर्दी के दिनों में ठंडी खाद्य पदार्थों के सेवन से भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. सर्दी के दिनों में हार्ट के मरीजों के लिए सुबह शारीरिक गतिविधियां भी खतरनाक होती हैं.

Heart Health

टहलने से कैसे बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा

सर्दी के दिनों में अत्यधिक ठंड के कारण हार्ट के मरीजों में खून थका होने की समस्या बढ़ जाती है. शरीर में खून थका होने से ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. सर्दी के दिनों में हार्ट अटैक के मरीजों को हल्की धूप निकलने के बाद शारीरिक गतिविधियां करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: नहाने से पहले करते हैं तेल का इस्तेमाल तो स्कीन डिजीज से हो जाएंगे परेशान, पढ़ें बचाव

सुबह उठते ही कमरे से ना निकलें बाहर

हार्ट के मरीजों को सुबह जल्दी नहीं उठाना चाहिए. यदि जल्दी उठ भी गए तो बिस्तर से तुरंत बाहर नहीं निकलना चाहिए. बिस्तर से तुरंत बाहर निकलने से शरीर ठंड का शिकार हो सकता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

धूप में शारीरिक गतिविधियां फायदेमंद

हार्ट के मरीजों को हल्की धूप निकलने के बाद मॉर्निंग वॉक पर जाना चाहिए. हल्की धूप निकलने के बाद मॉर्निंग वॉक पर जाने से हार्ट हेल्थ स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. मॉर्निंग वॉक से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी नियंत्रित रहता है जिससे ब्लड प्रेशर का खतरा कम होता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में आ गए 10 दिन बैटरी बैकअप वाले ये 2 देशी ईयरबड्स, कीमत भी है बेहद कम

0

अगर म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं और अपने लिए बेहतर बैटरी बैकअप के साथ हैंडसेट फ्री कॉलिंग फीचर वाले ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्केट में देसी ब्रांड U&i ने अपनी 2 नए ईयरबड्स को बेहद कम कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है. जो 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम के साथ मिलता है तो लिए इन तीनों ईयरबड्स के डिटेल्स से लेकर कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं…

U&i Earbuds

U&i Jump Series Wireless Earbuds

जिम और रनिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन यह U&i Jump Series Wireless Earbuds मार्केट में लॉन्च हो गया है जिसमें कंपनी ने 20 घंटे का बैटरी बैकअप और 200 घंटे स्टैंडबाय टाइम के साथ 26mAh की बैटरी से लैस किया है. वहीं इसके चार्जिंग केस में बट इन 150 mAh की बैटरी और चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया है. जिसे आप 1 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मात्र 7000 रुपए की कीमत में मिल रहा ये वॉटरप्रूफ फोन, यहां चल रहा खास ऑफर

U&i World Cup Series Wireless Earbuds

U&i का यह ईयरबड्स 400 घंटे स्टैंडबाय टाइम के साथ 50 घंटे बैटरी बैकअप और इसमें कंपनी ने वर्ल्ड कप सीरीज के 35mAh की बैटरी के साथ 300 mAh की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी-पोर्ट दिया है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 अदर का सपोर्ट और टच सेंसेटिव डिजाइन भी दिया गया है. जिसकी मदद से आप म्यूजिक और कॉल को कंट्रोल आसानी से कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hyundai Casper: जिस दिन आ गई, कर देगी Punch और Brezza का सुपड़ा साफ

0

Hyundai Casper: कार सेगमेंट में पांच सीटर सस्ती कारों का बड़ा बाजार है। हुंडई की एक ऐसी ही कार है Casper. जिसका कार लवर्स बड़ी बेसब्री से इंडियन मार्केट में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। कार एक्सपर्ट के अनुसार भारत में यह कार tata punch और Maruti Brezza को चुनौती देगी। यह 10 लाख के अंडर में मिड सेगमेंट कार है। Casper के जल्द ही इंडिया में आने की सुगबुगाहट है। हालांकि कंपनी न अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बीते ऑटो एक्सो में कंपनी इसे शोकेस कर चुकी है।

पांच सीटर हैचबैक कार

Hyundai Casper पांच सीटर हैचबैक कार है, जिसमें शानदार गोल लाइट दी गई हैं। यह कार 999 cc दमदार इंजन में आएगी। अनुमान है कि पहले पेट्रोल लॉन्च करने के बाद कंपनी इसमें सीएनजी वर्जन भी उतारेगी। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। इसे शुरुआती कीमत 6 लाख एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:खत्म हुई सस्ते ईवी स्कूटर की तलाश, आ गया नया Ampere Reo Plus

सनरूफ और 17 इंच के अलॉय

Hyundai Casper में टर्बो इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है। इसमें सनरूफ, एलईडी, और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो एसी जैसे लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। यह कार फ्रंट केबीन में एयरबैग के साथ आएगी। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।

हाईस्पीड धाकड़ कार

Hyundai Casper में ट्यूबलेस टायर, एलईडी लाइट दी जाएंगी। यह कार हैवी सस्पेंशन और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकती हे। इसमें रियर में कैमरा ऑफर करने की उम्मीद है। यह हाई स्पीड कार होगी। जिसमें एक से अधिक वेरिएंट पेश किए जाएंगे। फिलहाल कंपनी ने इसके इंडिया में लॉन्च और कीमतों के बारे में कोई आधिरकारिक ऐलान नहीं किया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नल की टोटी में लगवाएं ये छोटू सी मशीन,हर समय मिलेगा खौलता पानी, कीमत भी है बेहद कम

0

Instant Electric Heating Water: ठंड का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में अब सुबह-सुबह किचन से लेकर बॉथरूम तक का पानी बर्फ जैसा ठंडा हो जाता है. इसीलिए नहाने से लेकर कोई भी काम करना मुश्किल हो जाता है. अब ऐसे में लोगों के पास ऑप्शन बचता है कि लोग महिला गीजर या इलेक्ट्रिक रॉड खरीदे.

लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप केवल गैस स्टॉप पर पानी गर्म कर अपना काम पूरा करते हैं. तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बढ़िया ऑप्शन लेकर आए हैं. जिसके लिए आपको 5 से 10,000 रुपए खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि आप हजार रुपए के खर्चे में पूरे सर्दी भर आसानी से गर्म पानी का आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें: Bajaj और Havells जैसे ब्रांड के 5 लीटर वाले गीजर पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें ऑफर

Qawachh इंस्टेंट इलेक्ट्रिक हीटिंग वाटर

आप चाहते अपने किचन और बाथरूम में Qawachh इंस्टेंट इलेक्ट्रिक हीटिंग वाटर हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो मार्केट में इसकी कीमत कंपनी ने 5,999 रुपए तय की है. लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से खरीदते हैं तो आप यहां पर 50% से भी अधिक छूट पा का सकते हैं. यानी आप इसे आसानी से 1000 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

Fortay 100L इंस्टेंट इलेक्ट्रिक हीटिंग वाटर

Fortay 100L इंस्टेंट इलेक्ट्रिक हीटिंग वाटर आपको मार्केट में आसानी से 2,000 रुपए की कीमत में मिल जाएगा. हालांकि, अगर आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदते हैं तो यहां आपको एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है. यह 100 लीटर कपैसिटी के साथ LED डिस्प्ले से लैस होता है. जो पानी गर्म होने पर आपको अलर्ट कर देता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जानें Rahul द्रविड़ पर क्या बोले Jay Shah, विश्वकप का भी किया ज़िक्र

0

Rahul Dravid: जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही थी वो खबर आज आधिकारिक तौर पर सही साबित हुई. दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में फिर एक बार राहुल द्रविड़ को चुना गया है. राहुल अब फिर से टीम की कमान बतौर हेड कोच संभालेंगे. वहीं इस बार राहुल की चुनौती होगी टी 20 विश्वकप जिसमे अब महज़ कुछ ही महीने बचे हैं. वहीं आपको बता दें राहुल के हेड कोच चुने जाने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कई बड़ी बातें कही.

जय शाह ने क्या कहा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा “मैंने उनकी नियुक्ति के समय उल्लेख किया था कि मुख्य कोच की भूमिका संभालने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है, और द्रविड़ ने अपने प्रदर्शन से खुद को फिर से साबित कर दिया है.” आगे शाह ने बोला “उत्कृष्टता के प्रति अद्वितीय प्रतिबद्धता. टीम इंडिया अब सभी प्रारूपों में एक मजबूत इकाई है, और तीनों फॉर्मेट में हमारी शीर्ष रैंकिंग सीधे उनके दृष्टिकोण, मार्गदर्शन और टीम के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए रोडमैप को दर्शाती है.”

ये भी पढे़ :IND vs RSA: इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौका, आंकड़े कर रहें इशारे

विश्वकप का किया ज़िक्र

विश्वकप पर बोलते हुए शाह ने कहा “फाइनल से पहले लगातार 10 गेम जीतने के बाद, हमारा विश्व कप अभियान असाधारण से कम नहीं था, और टीम के विकास के लिए सही मंच तैयार करने के लिए मुख्य कोच सराहना के पात्र हैं. मुख्य कोच को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है, और हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर सफलता के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करेंगे.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

LIC की इस स्कीम में 54 रुपए से शुरू करें निवेश, हर साल मिलेगा इतना रिटर्न, देखें पूरी डिटेल

0

Jeevan Umang Scheme: आज के समय में लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर अपने बुढ़ापे या फिर अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेश करते हैं. लेकिन लोगों को उनके द्वारा निवेश की जा रही रकम को लेकर हर समय चिंता बनी रहती है और उन्हें अच्छा रिटर्न वापस नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से वह हमेशा ना खुश होते हैं.

लेकिन अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम एलआईसी द्वारा शुरू की गई एक स्कीम के बारे में बताने वाले हैं. जहां आप केवल 54 रुपए की बचत के साथ हर साल 48 हजार रुपए रिटर्न का सकते हैं. आइए इस स्कीम के डिटेल को देखते है….

दरअसल, आज हम आपको एलआईसी द्वारा शुरू की गई जीवन उमंग प्लान के बारे में बताने वाले हैं. इस स्कीम के तहत आप नॉन लिंक पार्टिसिपेट और लाइफ इंश्योरेंस प्लान का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यूनियन बैंक के खातेधारकों की होगी बल्ले बल्ले,मिलेगा ये तगड़ा फायदा,पढ़ें तुरंत

क्या है प्लान?

बता दें कि, अगर आपकी उम्र 25 साल हो चुकी है तो आप 6 लाख वाले सम एश्योर्ड के साथ 30 साल के लिए इस जीवन उमंग पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं. इसके बाद हर रोज आप अपनी कमाई में से 54 रुपए बचत करके महीने का 1638 रुपए प्रीमियम जमा कर सकते हैं.

इतना मिलेगा हर महीने

वहीं जब आपकी उम्र 55 साल की हो जाएगी तो आपको इस पॉलिसी के तहत पेमेंट टर्म खत्म कर दिया जाएगा और हर साल आपको 48,000 रुपए मैच्योरिटी तक मिलता रहेगा. हालांकि, एलआईसी द्वारा शुरू की गई इस जीवन उमंग स्कीम में मैच्योरिटी की समय सीमा 100 वर्ष तय की गई है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नहाने से पहले करते हैं तेल का इस्तेमाल तो स्कीन डिजीज से हो जाएंगे परेशान, पढ़ें बचाव

Oil for Skin Health in Winter: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग नहाने से पहले शरीर में तेल का इस्तेमाल करते हैं. नहाने से पहले तेल के इस्तेमाल से शुरुआती दिनों में त्वचा को फायदे होते हैं लेकिन रोजाना नहाने से पहले तेल के इस्तेमाल से स्किन डिजीज का खतरा पड़ जाता है. आइए जानते हैं नहाने से पहले तेल के कैसे इस्तेमाल से त्वचा को फायदे होते हैं.

नारियल का तेल त्वचा के लिए फायदेमंद

नहाने से पहले त्वचा के ड्राइनेस को खत्म करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन रोजाना नहाने से पहले नारियल के तेल के इस्तेमाल से चर्म रोग का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि एक-दो दिन अंतराल पर नारियल के तेल को नहाने से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है.

सरसों तेल से ड्राइनेस होता है दूर

सरसों के तेल में कई तरह के एंटी इंप्लीमेंट्री गुण पाए जाते हैं जो त्वचा संबंधित कई बीमारियों से छुटकारा दिलाते हैं. हालांकि सर्दी के दिनों में ठंड से बचने के लिए अत्यधिक मात्रा में सरसों के तेल के इस्तेमाल से स्किन डिजीज का खतरा बढ़ सकता है. नहाने के बाद सरसों के तेल को स्क्रीन पर लगाकर कुछ समय धूप में बैठे रहने से त्वचा को कई तरह के फायदे होते हैं.

जैतून के तेल से त्वचा को कई फायदे

जैतून के तेल में कई तरह के विटामिन और फैटी एसिड के तत्व पाए जाते हैं जो स्किन हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. नहाने से 1 घंटे पहले जैतून तेल के मालिश से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में लौकी की सब्जी में मिलाएं ये चीजें, इम्यूनिटी को बना देगा फौलादी, पढ़ें

बादाम का तेल है स्कीन के लिए फायदेमंद

बादाम के तेल में पाए जाने वाले विटामिन ए त्वचा को अंदरूनी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं. सर्दी के दिनों में नहाने के बाद बादाम के तेल को शरीर में लगाकर कुछ समय तक धूप में रहने से त्वचा मुलायम होती है.

त्वचा संबंधित समस्याओं से ऐसे पाएं राहत

सर्दी के दिनों में त्वचा संबंधित समस्याओं का बढ़ना आम बात है. यदि आप भी त्वचा संबंधित बीमारियों से परेशान है तो नारियल और बादाम के तेल को त्वचा पर लगाने के बाद धूप में बैठने से त्वचा संबंधित कोई बीमारियां दूर होती हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पत्नी संग लॉलीपॉप सॉन्ग पर नाचते दिखें भारतीय गेंदबाज Mukesh Kumar, वीडियो हुआ वायरल

0

Mukesh Kumar: भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज और टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले घातक गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने जीवन के नई पारी की शुरुआत की है. दरअसल कल वह शादी के बंधन में बंध गए. मुकेश कुमार ने गोरखपुर में दिव्य सिंह से शादी रचाई. इसी बीच मुकेश के हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. मुकेश इस वीडियो में काफी अलग अंदाज में नजर आ रहें हैं.

खूब नाचे मुकेश

टीम इंडिया के पेसर हल्दी सेरेमनी में अपनी पत्नी संग लॉलीपॉप गाने पर नाचते हुए दिखें. मुकेश कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दोनो इस वीडियो में बेहद खुश दिख रहें हैं और बड़ा ही प्यारा डांस कर रहें हैं. अपको बता दें मुकेश ने इसी साल दिव्य से सगाई रचाई थी. वहीं कल दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अपको बता दें मुकेश और दिव्य का ये वायरल वीडियो शादी से पहले हल्दी सेरेमनी का है.

ये भी पढे़ :पत्नी संग लॉलीपॉप सॉन्ग पर नाचते दिखें भारतीय गेंदबाज Mukesh Kumar, वीडियो हुआ वायरल

अगले मुकाबले में रहेंगे मौजूद

वहीं आपको बता दें हाल ही में चल रहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज में मुकेश टीम का अहम हिस्सा हैं. मुकेश ने कल गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले के लिए बीसीसीआई से छुट्टी ली थी. जिसके कारण वह कल का मुकाबला नही खेल पाए थे. वहीं 01 दिसंबर को होने वाले अगले मुकाबले के मुकेश टीम का हिस्सा रखेंगे. अपको बता दें मुकेश की गैर मौजूदगी में दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया था, वहीं अब दीपक पूरे सीरीज में टीम का हिस्सा रहेंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें