Inverter Battery: अक्सर हम अपने घरों में लगे इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बैटरी में कब और कितना पानी डालना सही होगा? यह सवाल जरूर आपके भी मन में आता रहा होगा। कुछ ही लोगों को इसकी सही जानकारी होती है। ज्यादातर लोग सही जानकारी के बिना ही अपने मन से इन्वर्टर में पानी डाल देते हैं। अगर आप भी अपने हिसाब से अंदाजा लगाकर पानी डाल रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि संभवत: आप बड़ी गलती कर रहे हैं। ऐसा करने से आपके इन्वर्टर की बैटरी को नुकसान भी हो सकता है। आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि कब और कितना पानी डालना चाहिए।
आपको बता दें कि अगर इन्वर्टर की बैटरी में जरूरत के हिसाब से ही पानी डालना चाहिए, नहीं तो यह जल्दी खराब हो जाती है। एक लेवल से अधिक पानी आपकी बैटरी के लिए घातक हो सकता है। इसके साथ ही करंट लगने और बैटरी में विस्फोट होने की आशंका बनी रहती है। बहुत जरूरी है कि उतना ही पानी डाला जाए, जितने की आवश्यकता है।
बैटरी में पानी डालने के इंडिकेटर
इन्वर्टर की बैटरी में पानी का लेवल का पता लगाने के लिए बैटरी में इंडिकेटर दिया गया होता है, ये इंडिकेटर बैटरी के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। मतलब सभी इन्वर्टर बैटरियों के लिए एक समान नहीं होते। बैटरी के साथ कंपनी इसके पानी के लेवल की जानकारी के लिए एक बुकलेट भी देती है। इस बुकलेट को पढ़ेंगे तो आपको सब समझ में आ जाएगा। बता दें कि अगर आपको बैटरी में लगी स्टिक इंडिकेटर पर दिए गए मार्क से नीचे दिखाई दें तो समझ लीजिए कि आपके इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालने की जरूरत है। यदि स्टिक ऊपर है तो फिर पानी डालने की कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: मात्र 7000 रुपए की कीमत में मिल रहा ये वॉटरप्रूफ फोन, यहां चल रहा खास ऑफर
गर्मियों में कब डाले इन्वर्टर की बैटरी में पानी
गर्मियों में इन्वर्टर का तेजी से कम होता है। ऐसे में आपको महीने में एक बार जरूर इन्वर्टर के पानी का लेवल जरूर चेक कर लेना चाहिए। अगर इंडिटेकर डाउन हैं, तो आपको अपने इन्वर्टर की बैटरी में सावधानीपूर्वक पानी डालना चाहिए।
बैटरी में पानी डालते समय रखें ये ध्यान
जब भी आप अपने इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालें, तो आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे बैटरी में पानी डालते समय इन्वर्टर को ऑफ कर दें और इसके सॉकेट को प्लग में से बाहर निकाल दें। वहीं पानी डालने के लिए प्लास्टिक के किसी छोटे बर्तन या बोतल का इस्तेमाल करें। दूसरी बात का ख्याल रखना चाहिए कि पानी डालने की जगह को पूरी तरह से फिल न करें। इसमें थोड़ी जगह छोड़ दें। लगभग 90 फीसदी तक भर देने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर ऊपर तक भरेंगे तो इंडिकेटर लगाते समय पानी निकलकर बाहर आने लगेगा और इससे करंट भी लग सकता है।
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल