Home Blog Page 472

Dal Tadka Recipe: घर पर बनाए नागोरी दाल तड़का, उंगलियां चाटता रह जाएगा परिवार

Dal Tadka Recipe: खाना पीना तो हर किसी को पसंद होता है। अगर आप भी खाने पीने के शौकीन है, तो आप आसानी से घर पर ही राजस्थानी नागौरी दाल तड़का बना सकते हैं। राजस्थान में यह दिशा काफी फेमस है। अगर आप भी अपने डिनर का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं। तो बिना मेहनत किए फटाफट नागौरी दाल तड़का रेडी करें यह आप चावल रोटी और परांठा हर किसी के साथ टेस्टी स्वाद के साथ खा सकते हैं। अगर आप डिनर में अपने परिवार को कुछ स्पेशल बना कर खिलाना चाहती हैं और डिनर का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं तो आप दाल तड़का शामिल कर सकते हैं पूरा परिवार उंगलियां चाट चटकार खाता रह जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि क्या है नागोरी दाल तड़का की इजी रेसिपी।

घर पर इस तरह बनाए दाल तड़का

daal tadka

सामग्री

अरहर दाल
टमाटर
प्याज
हरी मिर्च 4 तीन छोटी छोटी कटी हुई
धनिया पाउडर
हल्दी
लाल मिर्च पाउडर
जीरा
अदरक और लहसुन पेस्ट
हींग
साबुत लाल मिर्च
घी या मक्खन
नमक

ये भी पढ़ें-Nail Art Designs: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये सिंपल नेल आर्ट के डिजाइंस, यहां है बेस्ट कोलेक्शंस

विधि

अगर आप अपने घर में ढाबा स्टाइल में दाल तड़का बनाना चाहती है। तो इस विधि से जरूर बनाएं दाल को कुकर में डालें फिर उसमें पानी मिले हल्दी नमक पकाने के लिए रख दें जब यह गल जाए तो गैस बंद कर दें। एक कड़ाही में एक चम्मच घी डालें प्याज डालें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें हरी मिर्च डालकर इसे कुछ मिनट तक भूल ले। इसके बाद टमाटर लाल मिर्च और धनिया पाउडर भी डाल दें और हल्की आंच पर इसको पकाए।

इसके बाद इस पैन में उबली हुई दाल डालें और धीमी आंच पर कुछ देर तक पकाएं. जब यह पक जाए तो इसे गैस से उतार लें. इसके बाद एक पैन में घी डालें, जब यह गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डालें. फिर इसमें साबुत लाल मिर्च के अलावा हींग का तड़का लगाएं. फिर इस तड़के को दाल में डालें और दाल को चम्मच से चलायें. अब इसे बारीक कटे हरे धनिये से सजाएं. आपकी ढाबा स्टाइल तड़का दाल तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्क जुकरबर्ग का ऐलान,अब WhatsApp पर कॉल के साथ स्क्रीन भी होगी शेयर,ऐसे उठाएं लाभ

0

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में अब व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर आ गया है.आइए इस फीचर के बारे में आपको बताते हैं.

Whatsapp
WhatsApp new Feature

ये है नया फीचर

Meta के कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप यूजर के लिए इस नए फीचर का ऐलान करते हुए कहा है कि अब व्हाट्सएप पर यूजर्स वीडियो कॉल कर वीडियो कॉल को करने के दौरान अपनी स्क्रीन को भी शेयर कर पाएंगे. व्हाट्सएप में इस फीचर को स्क्रीन शेयरिंग फीचर के नाम से जाना जाएगा. व्हाट्सएप द्वारा इस फीचर के आने के बाद अब यह ऐप गूगल मीट, जूम जैसे फीचर का कड़ा मुकाबला करेगा.

ये भी पढ़ें- Jio ने 180GB डाटा वाला ये बेहतरीन प्लान किया पेश,यूजर्स की होगी बल्ले बल्ले,ये फायदे भी मिलेंगे साथ

ऐसे होगी स्क्रीन शेयर

स्क्रीन शेयर फीचर के आने के बाद चाहें किसी व्यक्ति को टेक सपोर्ट देना हो या कोई बात समझानी हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, सारी चीजें आसान हो जाएंगी और यूजर अपने स्क्रीन का लाइव व्यू एक दूसरे को शेयर कर सकेंगे. लेकिन ध्यान रखें इस फीचर का इस्तेमाल यूजर तभी कर सकता है जब उसके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन हो. इस फीचर को शुरू करने के लिए यूजर को स्क्रीन पर नीचे की तरफ अब नया शेयर बटन दिखेगा जैसे इस बटन पर टैप किया जाएगा वैसे ही स्क्रीन शेयर हो जाएगी.

अब HD क्वालिटी में भी भेज सकेंगे वीडियो

बता दें व्हाट्सएप में हाल ही में बीटा यूजेस को HD क्वालिटी में फोटो शेयर करने का विकल्प शुरू किया था और अब व्हाट्सएप पर HD वीडियो को शेयर करने का विकल्प आने वाला है.WaBetainfo की रिपोर्ट के अनुसार आईओएस बीटा ऐप वर्जन 23.13.0.76 अभी TestFlight एप पर मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nail Art Designs: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये सिंपल नेल आर्ट के डिजाइंस, यहां है बेस्ट कोलेक्शंस

Nail Art Designs: फैशन के मामले में सभी लड़कियां आगे रहती है अब चाहे पहनने के लिए कपड़े हुआ फिर मेकअप। महिलाओं लंबे लंबे नाखून रखने का बहुत शौक होता है। खासकर कॉलेज गर्ल्स को आपने देखा होगा कि वह रोजाना अपने नाखून पर नए नए तरह के नेल आर्ट करती हैं। अगर आप एक कॉलेज गर्ल है और आपके पास पार्लर जाकर नेल आर्ट कराने का समय नहीं है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको नेल आर्ट के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती है। नीचे कुछ सिंपल और लेटेस्ट डिजाइन के नेल आर्ट डिजाइंस दिए गए हैं जिसे आप मिनटों में अपने नाखूनों को खूबसूरत बना सकती है।

यहां है नेल आर्ट के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस

nail art

ब्यूटी ब्लेंडर

आपने ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल सिर्फ फाउंडेशन लगाने के लिए ही किया होगा। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप इससे नेल आर्ट भी कर सकती हैं तो? तो शायद आपको यकीन न हो लेकिन ये सच है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आप इसके लिए नए ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। कोई पुराना ख़राब भी काम आएगा. सबसे पहले नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं।

ये भी पढ़ें-Dal Tadka Recipe: घर पर बनाए नागोरी दाल तड़का, उंगलियां चाटता रह जाएगा परिवार

ईयरबड्स

अगर आप ईयरबड्स से अपने कान साफ ​​करके यूं ही फेंक देते हैं तो हमें ऐसा करना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि आप इससे नेल आर्ट जैसे और भी कई काम कर सकते हैं। बस एक ईयरबड लें, अब उस पर थोड़ा सा नेल पेंट लगाएं। फिर इसकी मदद से नाखूनों पर टेढ़ी-मेढ़ी रेखाएं बनाएं। आपका नेल आर्ट तैयार है.

टूथपिक

नेल आर्ट करने के लिए आप टूथपिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप किसी भी तरह का डिजाइन बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह डिज़ाइन को एक अच्छी फिनिश देता है। टूथपिक बहुत पतला होने के कारण आपको नेल आर्ट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। बस आधे नाखून पर नेल पेंट लगाएं।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bikes in Pakistan: पाकिस्तान में आज भी चलती है बाबा आदम के जमाने की ये बाईक,

0

Bikes in Pakistan: पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान की खस्ता हालत का नजारा आए दिन कहीं न कहीं देखने को मिल ही जाता है. देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा चुकी है वहीं इससे पाकिस्तान का ऑटो सेक्टर भी नहीं बच पाया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज भी पाकिस्तानी आवाम दशकों पुरानी बाइक से सफर तय करती है. जो बाइक इस देश में चलती है वह भारत में सालों पहले बंद हो चुकी है. इस देश में आज भी चौकोर हेडलाइट्स वाली बाइक्स को तरजीह फरमाई जाती है. जबकि अपने देश की सड़कों पर हीरो स्प्लेंडर, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे और रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक्स रफ्तार भरती दिखाई देती हैं.

खस्ता है देश की हालत

पाकिस्तान किस स्थिति में अपने दिन काट रहा है उसका नमूना ये बाइक पेश करती हैं, जो आज से दशकों पहले हमारे देश की सड़कों पर चला करती थीं. अगर आप गहराई के साथ सोचेंगे तो आपको याद आएगा, हम कई दशकों पहले 70 सीसी की बाइक चलाते थे लेकिन पड़ौसी देश ने अभी तक 70 सीसी वाली बाइक्स का मोह नहीं छोड़ा है और इसका सीधा सा कारण पाकिस्तान में आई आर्थिक तंगी है. बता दें इस देश में एटलस होंडा, सुजुकी, यामाहा और रोड प्रिंस आदि पड़ोसी देश की सबसे बड़ी बाइक कंपनियां हैं जो देश को बाइक देती हैं वहीं कुछ मात्रा में जापान और चीन की बाइक निर्माता कंपनियों के द्वारा यहां बेची जाती हैं.

तस्वीरों में देखिए कैसी बाइक चलाते हैं पाकिस्तानी

ये बाइक दशकों पहले हमारे देश में चला सकती थी लेकिन पाकिस्तान की आवाम के लिए आज भी यह बाइक सिर का ताज बनी हुई है.

Honda CD 70 (Credit: Atlas Honda)

इस बाइक को पाकिस्तानियों के द्वारा खूब खरीदा जाता है. यह महज 70 सीसी के इंजन के साथ आती है. इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 46,100 रुपये के आस-पास है.

ये भी पढ़ें : Bajaj Pulsar P150 को धूल चटाने आ गई Honda SP 160 बाइक, जानें फीचर्स

Honda CG 125 (Credit: Atlas Honda)

यह बाइक पाकिस्तान में चीन की कंपनी के द्वारा बेची जाती है. इसको भी इस देश के लोग खूब प्रेम करते हैं. यही वजह है दशकों बाद भी इस मोटरसाइकिल का क्रेज वहां के लोगों पर कम नहीं हुआ है.

Suzuki GD 110S (Credit: Suzuki Pakistan)

मंहगी बाइक्स से कोसों दूर पाकिस्तान

जहां भारत के लोग खूब मॉर्डन बाइक्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वहां के लोगों के पास म्यूजिम सजाने लायक बाइक हैं और कंपनियां भी इन्हीं बाइक्स को बेचकर गुजारा करती हैं क्योंकि उनको पता है मंहगी बाइक लॉन्च करने से कोई भी फायदा नहीं होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Skin Care Tips: पार्टनर के साथ है पहली डेट और डार्क स्पॉट्स बन रहे है रुकावट, तो ऐसे पाएं छुटकारा

Skin Care Tips: महिलाओं को अपने चेहरे की चिंता रहती है वह नहीं चाहती कि उनके चेहरे पर किसी तरह की झुर्रियां एक्ने या फिर पिंपल उनकी सुंदरता को बिगाड़ दे। जिसकी वजह से वह मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी उनमें से एक है। बेदाग चेहरा पाना चाहती है, तो आपको अपने चेहरे का खास ख्याल रखना होगा। अगर आपने पहला पहला प्यार किया है और पार्टनर के साथ आप की पहली डेट है, तो डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या आपको शर्मिंदा कर देगी इसलिए इन सभी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ नुक्से बताएंगे जिससे आपको किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम नहीं होगी।

डार्क स्पॉट से ऐसे मिलेगा छुटकारा

skin care

नारियल का तेल

अगर आप अपनी स्किन केयर रूटीन में नारियल का तेल इस्तेमाल करें तो आपको डार्क स्पॉट नहीं होगा। नारियल का तेल वैसे तो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप कोकोनट ऑयल यूज करें यह आपकी स्किन को गहराई तक मर्सराइज करता है।

ये भी पढ़ें-Dal Tadka Recipe: घर पर बनाए नागोरी दाल तड़का, उंगलियां चाटता रह जाएगा परिवार

मसाज

चेहरे की सभी परेशानियों को दूर करने के लिए एक उपाय मसाज भी है। आप अपने चेहरे पर कुछ मिनट का मसाज भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप माइल्ड फेस वॉश से अपने चेहरे को साफ करें डार्क स्पॉट्स की समस्या दूर हो जाएगी। यह आपके स्किन को नेचुरली सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।

इन बातो को समझे

अपनी स्किन को डार्क स्पॉट से बचाना है, तो आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में फेसवास भी शामिल करना होगा। अगर आपके चेहरे पर हमेशा मुंहासे बने रहते हैं तो धीरे-धीरे यह साफ हो जाएगा।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj Pulsar P150 को धूल चटाने आ गई Honda SP 160 बाइक, जानें फीचर्स

0

Honda SP 160 : घरेलू मार्केट में होंडा की बाइकों को खूब पसंद किया जाता है. ग्राहकों के बीच ये अपने शानदार लुक और बढ़िया परफार्मेंस के लिए फेमस है. इसी कड़ी में कम्पनी ने हाल ही में अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक एसपी 160 (SP 160) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक में दमदार इंजन और शानदार फीचर्स प्रदान कराए हैं. वहीं, इसका लुक भी काफी आकर्षक है. इतना ही नहीं, ये बाइक बजाज पल्सर पी150 (Bajaj Pulsar P150) को सीधी टक्कर देती है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं.

Honda SP 160
Honda SP 160

Honda SP 160 : इंजन

इस बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 162.7 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 13.46 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ब्रेकिंग और सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक प्रदान कराया गया है.

ये भी पढ़ें : कातिलाना लुक से मार्केट में बवाल मचाने आ रही Hyundai Santa Fe, इन खूबियों से होगी लैस

Honda SP 160 : फीचर्स

Honda SP 160 में फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच दिया गया है. साथ ही इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मौजुद है. वहीं, कंपनी ने इसे 6 रंग – मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे में पेश किया है.

कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 1.17 लाख रुपए की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में पेश किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 1.22 लाख रुपए रखी गई है. ऐसे में अगर आप भी 160सीसी की बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आईसीसी रैंकिंग में इस भारतीय युवा बल्लेबाज़ ने लगाई छलांग, विराट कोहली भी रह गए देखते

0

भारतीय टीम में अपना डेब्यू करने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा चर्चा का विषय बने हुए हैं. तिलक ने डेब्यू करते हुए तीनों ही मुकाबले में अपना बड़ा योगदान दिया है. वही तिलक ने अपने डेब्यू के साथ ही सभी को चौंका कर रख दिया है. जहां एक और संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे खिलाड़ी इस टी 20 मुकाबले में कुछ न कर पाए तो वही इस 20 साल के युवा खिलाड़ी ने अपने बल्ले से सबकी बोलती बंद कर के रखी है. वही इस का फल भी तिलक वर्मा को मिला है तिलक ने अब आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है. वही एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है के तिलक अगर ऐसा ही परफॉमेंस करते रहे तो वह जल्द ही इस रैंकिंग के टॉप पर नजर आ सकते है.

तिलक वर्मा ने मार दी लंबी छलांग

तिलक वर्मा
तिलक वर्मा

तीसरे और अहम मैच में 49 रन बनाने वाले इस युवा बल्लेबाज़ ने आइसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है, तिलक वर्मा ने सीधा 12 पायदान उपर छलांग मारी है. जिसके बाद तिलक सीधा 42वें स्थान पर पहुंच गए है. जबकि अगर मैचों को देखें तो इस युवा खिलाड़ी ने अब तक महज़ तीन ही मुकाबले खेले है. अब ऐसा माना जा रहा है के तिलक का फॉर्म अगर ऐसे ही बरकरार रहता है तो वह जल्दी ही इस सूची में और लंबे छलांग मार सकते है. वही इस सूची में पहले स्तन पर सूर्यकुमार यादव का कब्ज़ा है. सूर्या ने कल के भी मुकाबले में 83 रनों की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़े:- टी 20 में धूआंधार चलता है सूर्या का बल्ला, वनडे में हो जाते हैं फिस्स, रोहित और द्रविड़ हैं बड़ी वजह

दुसरे और तीसरे पर पाकिस्तान का कब्ज़ा

बाबर आज़म
बाबर आज़म

वही आईसीसी टी 20 रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान का कब्ज़ा जमा हुआ है. दूसरे स्थान पर पड़ोसी मुल्क के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है. मोहम्मद रिजवाल 811 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की किए हुए हैं. वही पहले और दूसरे स्थान पर करीब 100 पॉइंट्स का फासला है. इस सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का नाम शामिल है. बाबर 756 पॉइंट्स के साथ इस सूची के तीसरे स्थान पर हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Independence Day: राजस्थान में मनाइए आजादी का जश्न, स्वतंत्रता दिवस के लिए बेस्ट है घूमने की ये जगहें

Independence Day: 15 अगस्त 1947 के दिन अंग्रेजों से आजादी पाई गई थी ऐसे में हर साल भारतीय 15 अगस्त के दिन को अपने-अपने खास तरीके से मनाते हैं। अगर आप भी आजादी के इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो किसी खास जगह पर घूमने जा सकते हैं। भारत देश में ऐसी बहुत सारी जगह है जहां की सुंदरता बेहद खूबसूरत है। अगर आप स्वतंत्रता दिवस के दिन छुट्टी पर है तो 15 अगस्त से पहले वीकेंड है। ऐसे में अगर आप चाहे, तो आजादी का जश्न मनाने के लिए राजस्थान जा सकते हैं। यहां के प्राकृतिक नजारे और शाही शानो शौकत आपको बहुत पसंद आएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन यहां पर कुछ खास ऐसी जगह हैं जहां पर धूमधाम से यह दिवस मनाया जाता है आप उन जगहों की सैर कर सकते हैं।

राजस्थान में है घूमने की खूबसूरत जगहें

Rajasthan

उदयपुर

उदयपुर राजस्थान का बेहद खूबसूरत शहर है आप यहां पर स्वतंत्रता दिवस का खास दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर घूमने के लिए उदयपुर सबसे अच्छी जगह है। यहां कई किले, महल और हेरिटेज होटल तिरंगे के रंग से सजाए गए हैं। इस शहर में सिटी पैलेस, पिछोला झील, फतेहसागर झील, सज्जनगढ़ पैलेस, विंटेज कार म्यूजियम और दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Dal Tadka Recipe: घर पर बनाए नागोरी दाल तड़का, उंगलियां चाटता रह जाएगा परिवार

जोधपुर

राजस्थान का ब्लू सिटी यानी जोधपुर देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। स्वतंत्रता दिवस पर आप आजादी का जश्न मनाने के लिए जोधपुर जा सकते हैं। इस शहर में कई जगहों पर देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. जोधपुर के मेहरानगढ़ किले को तिरंगे रंगों से सजाया गया है। जोधपुर में तूरजी की बावड़ी, उम्मेद भवन पैलेस और जसवन्त थड़ा जैसी बेहतरीन जगहें हैं।

माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। 15 अगस्त के मौके पर माउंट आबू का दौरा किया जा सकता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माउंट आबू सूरज ढलते ही जगमगा उठेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

टी 20 में धूआंधार चलता है सूर्या का बल्ला, वनडे में हो जाते हैं फिस्स,  रोहित और द्रविड़ हैं बड़ी वजह

0

भारत ने टी 20 सीरीज में वेस्ट इंडीज़ को मात दे दी, वही कल के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. सूर्या ने शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 83 रन बनाए. वही एक बार फिर टी 20 के मुकाबले में सूर्या ने अपना दम दिखाया, लेकिन सवाल यह उठता है के वनडे में सूर्या का बल्ला वैसे क्यों नही चल पता जैसे टी 20 में चलता है. वही इस बड़े प्रश्न का जवाब कही न कही कप्तान रोहित शर्मा और टीम के टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ है. अब इसका जवाब खुद सूर्यकुमार यादव ने दे दिया है. आपको यह सुन कर हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन आपको बताते है आखिर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा है.

दिमाग में बन जाता है प्रेशर

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

वही सूर्यकुमार ने कल मैच जीतने के बाद खुद इस बात का खुलासा किया है, सूर्या ने कहा के वह जानते है के वनडे क्रिकेट में उनका परफॉमेंस अच्छा नही है. वही सूर्या ने यह भी कहा के उन्हे इस बात का शर्म बिलकुल भी नही है. वही सूर्या ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का कहना है के वनडे में मुझे काम से काम 45 से 50 बॉल खेलने है. वही अब एक्सपर्ट्स का कहना है के यही वजह है जिससे सूर्या वनडे में परफॉम नही कर पाते है. क्योंकि सूर्या के दिमाग में यह प्रेशर बन जाता है के उन्हे इतने बॉल खेलने है. वही अगर टी 20 की बात करे तो सूर्या बिना किसी प्रेशर के मैदान में उतरते हैं. साथ ही वह ताबड़तोड़ गेम खेल अपने बल्ले से खूब रन बटोरते है.

यह भी पढ़े:- कुलदीप यादव ने तोड़ा अपने ही जोड़ीदार का रिकॉर्ड,जानकर आपको भी होगी हैरानी, पढ़ें पूरी खबर

वर्ल्ड कप खिलाना है मजबूरी

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

वही भारत को अभी दो बड़े मुकाबले खेलने हैं जिसमे विश्व कप और एशिया कप शामिल है. अब ऐसे में भले ही सूर्या का परफॉमेंस वनडे में अच्छा नही रहा हो लेकिन सूर्या को खिलाना भारत के लिए एक मजबूरी भी है. सूर्या अगर पांचवे या छटे नंबर पर आते है तो वह किसी भी बॉलर को परेशान कर सकते है. सूर्या के पास बॉलर के हर सवाल का जवाब मौजूद है. ऐसे में टीम सूर्य के बिना उतरने का सोच भी नही सकती. साथ ऋषभ पंत के बाद अगर कोई सही दावेदार है तो वह सूर्या ही है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹9999 की कीमत वाले Poco के इस 5G फोन की सेल आज हुई शुरू,बेहतरीन कैमरे से है लैस

0

Poco: हाल ही में देश में अपनी M सीरीज के अंतर्गत स्मार्टफोन कंपनी पोको (Poco) ने अपने एक और 5G स्मार्टफोन पोको एम6 प्रो ( POCO M6 Pro 5G) को लॉन्च किया था. आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो चुकी है.कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बेहद किफायती दामों में पेश किया है. यह स्मार्टफोन बड़ी बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4Gen 2 चिपसेट के साथ आता है. आइए इस स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

POCO M6 Pro 5G
Poco M6 pro 5g

स्पेसिफिकेशन

Poco M6 Pro 5G में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.9 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन 550 निटस की पीक ब्राइटनेस और 90 हर्टज की रिफ्रेश के साथ आता है. स्क्रीन की स्थिति के लिए इस पर वार्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है. स्माटफोन 6GB रैम और 128GB के स्टोरेज के साथ आता है.स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4Gen 2 चिपसेट आता है.

ये भी पढ़ें- Jio ने 180GB डाटा वाला ये बेहतरीन प्लान किया पेश,यूजर्स की होगी बल्ले बल्ले,ये फायदे भी मिलेंगे साथ

कैमरा

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन में कैमरे की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है वीडियो और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसे पावर देने के लिए 5000 Mah की बैटरी आती है जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है .

कीमत

Poco M6 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹9999 रखी गई है वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12999 खरीदा जा सकता है. देश में स्मार्टफोन की बिक्री 9 अगस्त से शुरू हो जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल