Home Blog Page 466

OMG 2 Movie Ticket: पेटीएम से नहीं बल्कि इस ऐप से करें फिल्म की टिकट बुक,मिलेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट, पढ़ें डिटेल

0

OMG 2 Movie Ticket: आज 11 अगस्त को सनी देओल और अमीशा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 थियेटर्स मे रिलीज हो चुकी है. वहीं इसके टक्कर पर अक्षय कुमार की ओएमजी-2 ने धमाकेदार एंट्री मारी है. दोनों ही फिल्म मचअवेटेड हैं लेकिन देखने वाली बात होगी किस फिल्म का जादू दर्शकों पर चलता है, इस लेख में हम आपको ओएमजी-2 के लिए सस्ते दाम में टिकट बुक करने का तरीका बता रहे हैं. इसके लिए आपको पेटीएम की बल्कि हम जो ऐप्स बता रहे हैं उनकी जरूरत पड़ेगी. पेटीएम की अपेक्षा यहां टिकट सस्ते दाम में मिल जाती हैं.

BookMyShow

BookMyShow ऐप के जरिये मूवी की टिकट बुक की जा सकती है. इस ऐप को यूजर्स कितना पसंद करते हैं इसके लिए आप इसकी डाउनलोडिंग को देख सकते हैं. इसको 50 मिलियन से अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं और इसे 4.1 की यूजर रेटिंग दी गई है. ओएमजी-2 को बुक करने पर आपको कई तरह के ऑफर्स दिए जा सकते हैं. पेटीएम की तुलना में यहां कि टिकट सस्ती भी होती हैं.

PVR Cinema

पीवीआर सिनेमा को 50 लाख से अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं और इसको अगर आप पहली बार यूज करेंगे तो आपको 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जा सकता है. इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग दी गई है. रेटिंग के लिहाज से तो इसे बढ़िया ठहराया जा सकता है. इस ऐप से मूवी की टिकट बुक करने पर कई सारे ऑफर्स का भी फायदा लिया जा सकता है.

INOX

इस ऐप को दस लाख से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं और इसकी खास बात है कि सर्विस के मामले में ये यूजर्स को कभी निराश नहीं करता है. इसे यूजर्स के द्वारा 3.9 की रेटिंग दी गई है. इसे आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं और छूट के साथ मूवी की टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 10 हजार से भी कम दाम में लेना चाहते हैं Best Smartphone,तो इन फोन का नहीं है कोई मुकाबला

TicketNew

यह एक नया ऐप है जिसकी मदद से किसी भी मूवी की टिकट बुक की जा सकती है. इसमें किसी भी लेटेस्ट फिल्म को बुक करने पर ऑफर्स मिलते हैं और इसे यूजर्स के द्वारा प्लेस्टोर पर 3.8 की रेटिंग दी गई है. इसे अबतक 5 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

10 हजार से भी कम दाम में लेना चाहते हैं Best Smartphone,तो इन फोन का नहीं है कोई मुकाबला

0

Best Smartphone: अगर आप बेहतरीन ब्रांड का शानदार फीचर्स से लैस से ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो ₹10000 से भी कम कीमत में आता हो तो आज हम आपको Samsung Galaxy M04,Redmi A2 और Lava Blaze 2 के बारे में बताने वाले हैं. इन तीनों स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक शानदार खूबियां दी गई है.कम दाम बेहतरीन फीचर्स वाले इन फोन को काफी पसंद किया जाता है.आइए आपको इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Samsung Galaxy M04
Samsung Galaxy M04

Samsung Galaxy M04

स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M04 की डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy M04 में 6.5 इंच PLS LCD डिस्प्ले दी गई है. फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OneUI इंस्टॉल है. फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसमें यूजर्स 4 जीबी तक वर्चुअल रैम को बढ़ा सकते हैं. स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर पेश किए हैं. रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. ये फोन मीडियाटेक हीलियो P35 CPU के साथ आता है.

बैटरी और कीमत

पावर देने के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.इस फोन को भारत में 8,289 रुपये की कीमत में आता है. इसे ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है.

Best Smartphone
Redmi A2

Redmi A2 स्पेसिफिकेशन

Redmi A2 में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6:52 इंच की एलसीडी डिस्पले दी गई है जो एचडी रेजोलूशन को पेश करती है.स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और टच सेंपलिंग रेट 120hz है.

रैम

स्मार्टफोन में 2GB रैम +32GB स्टोरेज और 2GB रैम और 64 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज में खरीदा जा सकता है.स्टोरेज को 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G 36 दिया हुआ है. रेडमी A2 में स्मार्टफोन एंड्राइड 13 गो एडिशन के साथ पेश किए गए हैं.

कैमरा

स्मार्ट फोन में अगर कैमरे की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में AI सपोर्ट वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के रूप में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और QVGA लेंस हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. सेफ्टी के लिए रेडमी A2+में जहां फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है वही रेडमी A2 में ये फीचर नहीं है.

बैटरी

स्मार्टफोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है. जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर बैटरी 32 दिन तक स्टैंडबाई टाइम और 150 घंटे तक प्लेबैक टाइम दे सकती है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस का वजन 192 ग्राम है.

कीमत

रेडमी के इस 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रूपए है.वहीं 2GB रैम 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 6299 रूपए है. स्मार्टफोन को लाइट ग्रीन लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.

Lava Blaze 2
image credit(Google)

Lava Blaze 2 स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze 2 में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी.जो एचडी+ पैनल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में यूनिसोक T616 चिपसेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन रियर ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया गया है. रैम की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.इनबिल्ट स्टोरेज को यूजर 5GB तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरा

Lava Blaze 2 में अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. कैमरे में मोशन फोटो, एचडीआर मोड, टाइमलेप्स, ब्यूटीफाई जैसे मोड दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दिए गए हैं. सबसे खास बात इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्ड फीचर दिया गया है जिससे कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसे 18 W का चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.इसकी कीमत की बात करें तो 8,999 रूपए में लॉन्च किया गया है.स्मार्ट फोन को ग्लास ब्लैक, ग्लास ऑरेंज,ग्लास ब्लू कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Independence Day Wishes: अपनों को भेजें व्हाट्सऐप पर देशभक्ति के ये खास संदेश, पढ़ते ही भर जाएगी जज्बे की भावना

0

Independence Day Wishes: स्वतंत्रता का गौरव जिन दिन हासिल हुआ उस दिन 15 अगस्त 1957 तारीख थी, अब 15 अगस्त नजदीक आने वाली है तो इस मौके को खास बनाने के लिए देश भर में देशभक्ति से भावना से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तो देश के वीर सपूतों को भी याद किया जाएगा. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे संदेश बताने वाले हैं जिन्हें आप इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनों को भेज सकते हैं और उनमें देशभक्ति का भावना भर सकते हैं.

फना होने की इजाजत नहीं ली जाती ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछकर नहीं की जाती. इसके साथ में Independence Day 2023 भी भेज सकते हैं. दूसरा खास संदेश है कि फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं इसके साथ Happy Independence Day 2023 का मैजेज व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं. एक और खास मैसेज है आपके चाहने वालों के लिए जो है कि गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा.

इसके अलावा चलो फिर से वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें ये खास संदेश भी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर सकता है.

यह भी पढ़े:- OTT Update: ओटीटी के लिए आ गई नई मुसीबत, वेबसीरीज बनाने से पहले लेनी से पड़ेगी सरकरा से परमिशन, पढ़ें पूरी खबर

गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा

चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा,

न पूछो ज़माने को

क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं

की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

OTT Update: ओटीटी के लिए आ गई नई मुसीबत, वेबसीरीज बनाने से पहले लेनी पड़ेगी सरकार से परमिशन, पढ़ें पूरी खबर

0

OTT Update: आजकल लोग थियेटर से अलग होकर ओटीटी की तरफ रुझान दिखा रहे हैं. यही वजह है काफी तेजी से इसका दायरा भी बढ़ रहा है. आए दिन नई वेबसीरीज लॉन्च हो रही हैं लेकिन ओटीटी पर आने वाली सीरीज में सैक्सुल कंटेट की भरमार होती है जिसके कारण इन पर कई बार सवाल भी खड़े किए जाते हैं. कुछ समय पहले सरकार तक भी ये बात पहुंची थी हालांकि, अब सरकार ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि ओटीटी के नाम पर दर्शकों को कुछ भी परोस देना किसी भी स्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता है. इसके बाद प्रबल संभावना जताई जा रही है कि सरकार इस पर कुछ कठोर एक्शन ले सकती है.

ओटीटी पर लग सकती है लगाम

OTT Update
OTT Update

पिछले दिनों नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों के द्वारा दिखाए जाने वाले कंटेट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास एक प्रस्ताव भेजा गया था. इसके बाद सरकार भी मुस्तैद हुई और ओटीटी प्लैटफॉर्म्स से सैक्सुल कंटेट दिखाने पर 15 दिनों में जवाब देने को कहा गया था. इस दौरान ये भी कहा गया कि किसी भी सीरीज को फिल्माने से पहले स्क्रिुप्ट को समीक्षा के लिए भेजना जरूरी होगा. हालांकि ये अभी खबर नहीं है कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्मस की तरफ से सरकार को जवाब दिया गया है या नहीं.

क्या बोले अनुराग ठाकुर

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो कंटेट देश की सामुहिक चेतना और संस्कृति पर कीचड़ उछालने का काम करती है वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें मिलकर कोशिश करनी है कि ऐसा कंटेट दिखाया जाए जो किसी भी मामले में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करता हो. साथ हमारा लक्ष्य भारतीय संस्कृति को खूबसूरती के साथ पेश करने का होना चाहिए न कि देश की देश के बारे में कुछ भी दिखाने का होना चाहिए.

यह भी पढ़े:- UPI Update: यूपीआई से पेमेंट करने का ये तरीका कर देगा बल्ले-बल्ले, फायदे जानकर कैश यूज करना कर देंगे बिल्कुल बंद

ओटीटी के लिए हो सकती है मुश्किल

जाहिर तौर पर सरकार अगर इस पर कोई एक्शन लेती है तो ये बड़ी परेशानी बन सकती है क्योंकि आज के समय में कई सारे ऐसे ओटीटी प्लैटफॉर्म हैं जो वेबसीरीज के नाम पर खुलेआम अश्लीलता परोस रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat ट्रेन में जैसे ही टॉयलेट में शख्स ने सुलगाई बीड़ी,यात्रियों में मचा कोहराम,फिर क्या हुआ,जानें

0

Vande Bharat: सरकार देश में एक के बाद एक लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस को लगातार चलती जा रही है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस तमाम ऐसी खूबियां से लैस है जो कि यात्रियों के सफर को सुरक्षित और आसान बनाती हैं. लेकिन कल वंदे भारत ट्रेन में एक बेटिकट यात्री की वजह से कोहराम मच गया. जी हां तिरुपति- सिकंदराबाद रूट पर एक धूम्रपान करते हुए व्यक्ति ने यात्रियों के होश उड़ा दिए.

बीड़ी जलाने से आफत में आई यात्रियों की जान

तिरुपति – सिकंदराबाद रूट पर एक व्यक्ति वंदे भारत ट्रेन में बैठकर यात्रा कर रहा था. टिकट चेकिंग के दौरान उसे कहीं टीटीई पकड़ ना ले इस डर से उसने अपने आप को ट्रेन के शौचालय में खुद को बंद कर लिया और उसके बाद उसने जैसे ही बीड़ी जलाई. ट्रेन का अलार्म बज गया और ट्रेन का एयरोसोल अग्निशामक यंत्र ऑटोमेटिक चालू हो गया. जिसके कारण पूरी ट्रेन में धुआं ही धुआं हो गया.

Indian Railways
Vande Bharat Train

टॉयलेट का तोड़ा गया शीशा

इसके बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतार दिया गया.घटना के बाद रेलवे पुलिस ने टॉयलेट का शीशा तोड़ दिया और यात्रा कर रहे बेटिकट व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. इस व्यक्ति
की लापरवाही के कारण वंदे भारत ट्रेन लगभग 30 मिनट लेट हो गई और रेलवे कर्मचारियों और ट्रेन की स्टाफ को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPI Update: यूपीआई से पेमेंट करने का ये तरीका कर देगा बल्ले-बल्ले, फायदे जानकर कैश यूज करना कर देंगे बिल्कुल बंद

0

UPI Update: यूपीआई के जरिये पैसे का लेन-देन करना बहुत आसान काम हो गया है. इस पेमेंट पद्धति की वजह से मिनटों में ही पैसे एक अकाउंट से दूसरे बैंक में भेजे जा सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यूपीआई इस्तेमाल करने के ये फायदे तो बहुत कम हैं. जी हां, हम इससे पैसे भेजने के अलावा ढेरों फायदे ले सकते हैं. जिन फायदों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उनके बारे में ज्यादातर यूपीआई उपयोगकर्ता नहीं जानते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा

यूपीआई से भुगतान करने के लिए हमें किसी भी यूपीआई समर्थित ऐप की जरूरत होती है. जिसके जरिये किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जा सकें. इसके लिए सबसे पहले एक यूपीआई आईडी क्रिएट करनी होती है. जिसमें हमें एक पिन डालना होता है जो पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल होता है. यह पिन 4 और 6 अंकों का होता है. खाताधारक इस पिन को अपनी मर्जी से सेट कर सकते हैं, इसको क्रिएट करने का ऑप्शन तभी आती है जब हम बैंक अकाउंट यूपीआई ऐप में ए़ड करते हैं.

UPI उपयोग करने के फायदे

यूपीआई आईडी के जरिये लाभार्थी के बैंक अकाउंट को जोडे़ ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके तहत हमें पैसे लेने वाले व्यक्ति की बैंक डिटेल की जरूरत नहीं होती है बल्कि ये काम सिर्फ इस आईडी के जरिये ही मिनटों में हो जाता है. इसमें पैसे भेजने के लिए एक प्रक्रिया फॉलो करनी होती है. जो बेहद आसान होती है. सबसे पहले जिस व्यक्ति के पास पैसे भेजना चाहते हैं उसका नंबर चाहिए होगा जो उसके बैंक के साथ लिंक हो फिर पे करने के सेक्शन में जाकर वह नंबर टाइप करना होगा. इसके बाद राशि और पिन डाल देना है और आपका पेमेंट सफल हो जाएगा.

यह भी पढ़े:- Best mobile gift for sisters: रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को गिफ्ट करें ये शानदार फोन, देखते ही खुशी हो जाएगी दोगुनी

UPI लिक्ंड नंबर में पैसे भेजना

जब हमें किसी नंबर पर पैसे भेजने होते हैं तो इसके जरिये ये मिनटों में ही जाता है. हमें सिर्फ ऐप पर लाभार्थी का नंबर सर्च करना होता है. और उसके खाते में पैसे चले जाते हैं, जबकि यूपीआई आईडी को खोजना थोड़ा मुश्किल टास्क हो जाता है.

ले सकते हैं आईपीओ सदस्यता

आईपीओ की सदस्यता यूपीआई ऐप्स के जरिये ली जा सकती है. इसके तहत खुदरा निवेशक में हिस्सेदारी लेने के बहुत आसान प्रोसेस होता है. इससे आईपो लेने के कई सारे फायदे भी होते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मात्र ₹5 लाख में घर ले जाएं Audi Q8 e-Tron कार, कई खूबियों से होगी लैस, जानें

0

Audi Q8 e-Tron : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया की अपकमिंग कार Q8 ई-ट्रॉन और Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक (Audi Q8 e-Tron) का काफी लम्बे समय से इंतजार हो रहा था. जिसकी अब बुकिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में जो भी इस गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं वे 5 लाख रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक करा सकते हैं. इसे भारतीय मार्केट में 18 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा. बता दें, कंपनी ने अपनी इस कार में कई शानदार फीचर्स एड किए हैं. साथ ही इसमें पावरफुल बैटरी पैक भी देखने को मिलता है.

Audi Q8 e-Tron
Audi Q8 e-tron

Audi Q8 e-Tron : बैटरी पैक और रेंज

ऑडी की नई Q8 ई-ट्रॉन को 50 और 55 जैसे दो ट्रिम्स में पेश किया जायेगा. एंट्री-लेवल ई-ट्रॉन 50 में 95 kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो 340 बीएचपी पॉवर और 664 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, टॉप-स्पेक 55 ट्रिम में 114 kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 408 बीएचपी पॉवर और 664 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. वहीं, ये कार सिंगल चार्ज में 600 किमी की दूरी तय करेगी.

क्या कहा कंपनी ने

बुकिंग की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि, “हम अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन के लॉन्च से बस कुछ ही दिन दूर हैं. हम अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक कार ला रहे हैं, जिसमें एक नया डिज़ाइन, अधिक बैटरी क्षमता, अधिक रेंज के साथ सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर्स मिलेंगे.”

कितनी है इसकी कीमत

आने वाली इन कारों की कीमत के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 1.50 करोड़ रुपये की कीमत पर पेश किया जायेगा. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जगुआर आई-पेस जैसी कारों को जोरदार टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : ग्राहकों के दिलों पर कब्जा करने आ गई Mahindra XUV300 W2, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स,कीमत है बस इतनी

Independence Day Movies: देशभक्ति का जुनून भरती है बॉलीवुड की ये फिल्में, स्वतंत्रता दिवस पर जरूर देखें

0

Independence Day Movies: 15 अगस्त का दिन हर कोई अपने अपने अंदाज में मनाता है। अगर आप भी देशभक्ति की भावना रखते हैं, तो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति फिल्में जरूर देख सकते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी देशभक्ति फिल्में बनाई गई हैं जो आज भी देश के प्रति जुनून पैदा करते हैं। 15 अगस्त आने में अब ज्यादा समय नहीं है। इस खास दिन पर आप देशभक्ति पर बने कुछ बॉलीवुड फिल्में देख सकते हैं। इन फिल्मों को देखने के बाद आपका मन मोहित हो जाएगा और हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय चिल्लाने पर मजबूर कर देगा तो चलिए जानते हैं कौन सी बॉलीवुड की देशभक्ति फिल्में इस 15 अगस्त आपके अंदर जोश भर देंगे।

Independence Day Movies

शेरशाह

अगर आपने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह नहीं देखी है तो इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये फिल्म जरूर देखें. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह कारगिल युद्ध पर आधारित है। शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। कहानी कैप्टन बत्रा की वीरता और साहस के कारण देश के लिए जीत और उनके निजी जीवन से जुड़ी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

Independence Day Movies

भुज

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया एक पीरियड वॉर ड्रामा बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और एमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप 15 अगस्त के खास मौके पर देख सकते हैं.

Independence Day Movies

गुंजन सक्सेना

यह फिल्म गुंजन सक्सेना की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है। बता दें कि भारत की पहली एयरफोर्स पायलट गुंजन थीं। जिन्होंने 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में कई लोगों की जान बचाई थी. कहानी में गुंजन सक्सेना के संघर्ष और वीरता के बीच लैंगिक भेदभाव को पर्दे पर उतारा गया है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर ने गुंजन का किरदार निभाया था।

Best mobile gift for sisters: रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को गिफ्ट करें ये शानदार फोन, देखते ही खुशी हो जाएगी दोगुनी

0

Best mobile gift for sisters: रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आ चुका है और इस खास मौके पर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं तो भाईयों का भी फर्ज बनता है कि वे बहनों के साथ किसी भी परिस्थिति में ढ़ाल बनकर खड़े रहें. ऐसे में भाई अपनी बहनों को कुछ तोहफा भी देते हैं. हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन बताने वाले हैं जिन्हें रक्षाबंधन के खास मौके पर आप बहनों को तोहफे के रूप में दे सकते हैं. इनसे आपकी और आपके परिवार की खुशी दोगुनी हो जाएगी. तो चलिए बता देते हैं ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो रक्षाबंधन 2023 के मौके को यादगार बना देंगे.

Oppo F17 प्रो रक्षाबंधन एडिशन

Best mobile gift for sisters
Best mobile gift for sisters

रक्षाबंधन 2023 के खास मौके पर आप अपनी बहन को ओप्पो की तरफ से पेश किए जाने वाले Oppo F17 प्रो रक्षाबंधन एडिशन को गिफ्ट कर सकते हैं. यह फोन बड़ी बैटरी और तगड़े कैमरा के साथ पेश किया जाता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है और अच्छी बात है कि इसके साथ एक पावर बैंक भी मिलता है. जिसकी वजह से कभी भी चार्जिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं आती है. इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे आप 23,990 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.

Realme X50 Pro

यह स्मार्टफोन कई वेरएंट के साथ मार्केट में पेश किया जाता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए बढ़िया कैमरा और पावर के लिए बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया जाता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है जो हैवी टास्किंग के लिए कारगर है. इसमें 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. इसे आप 39,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy F22

6000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 6.4 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया जाने वाला ये फोन भी रक्षाबंधन के मौके पर बहन के लिए खास तोहफा हो सकता है. इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाती है. इसमें रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए भी बढ़िया कैमरा मिल जाता है. इसको डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 13,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Mobile phone blast reason: इन गलतियों के कारण बम की तरह ब्लास्ट हो सकता है आपका फोन,भूलकर भी न करें ये मिस्टेक

Realme Narzo 50A Prime

इस फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी सुनिश्चित की गई है. इसको भी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है. इसकी कीमत 12,499 रुपये है. इसमें 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ग्राहकों के दिलों पर कब्जा करने आ गई Mahindra XUV300 W2, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स,कीमत है बस इतनी

0

Mahindra XUV300 W2 : भारतीय मार्केट में महिंद्रा की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी आय दिन किसी न किसी गाड़ियों को पेश करते रहती है. इसी कड़ी के कंपनी ने अपनी मशहूर एसयूवी Mahindra XUV300 के नए किफायती W2और W4 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी के नए बेस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और ‘W4’ वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपये रखी है.

Mahindra XUV300 W2
Mahindra XUV300 W2

Mahindra XUV300 W2 : इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब तक यह गाड़ी ‘W6’ वेरिएंट में मिलती थी, लेकिन अब आप इसे ‘W4’ और ‘W2’ वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं. वहीं, बात इंजन की करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 131Hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि, इसका डीजल इंजन 115.3 hp और 300 NM टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, यह कार महज 5 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके अलावा ‘W4’ वेरिएंट में सनरूफ जैसा फीचर भी मिलेगा.

मिलते हैं ये फीचर्स

Mahindra XUV300 में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे मैन्युअल एड्जेस्टेबल फ्रंट ड्राइवर सीट, 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है जो वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

इन वेरियंट्स में आयेगी यह

आपको बता दें, भारतीय मार्केट में अब यह कार कुल 5 वेरिएंट में मिलेगी. जिसमें डब्ल्यू2, डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ऑप्शनल) का नाम शामिल है. वहीं, इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट किगर, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियां से होगी.

ये भी पढ़ें : TVs Creon : मार्केट में धूम मचाने आ रहा टीवीएस का ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत