Home Blog Page 467

TVs Creon : मार्केट में धूम मचाने आ रहा टीवीएस का ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

0

TVs Creon : मशहूर वाहन निर्माता कम्पनी टीवीएस महीने के अंत तक अपनी एक नई गाड़ी पेश करने वाली है. जी हां बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए टीवीएस ने भी इस सेगमेंट में कदम रख दिया है. हालांकि इसके नाम का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है किन्तु अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली इस स्कूटर का नाम Entorq होगा. बता दें, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Creon (क्रेओन) कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकता है जिसे पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. जिसका टीजर अब जारी कर दिया गया है.

TVs Creon
TVs Creon

TVs Creon : लुक और डिजाइन

आपको बता दें, दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान इसे पेश किया गया था, जिससे इस स्कूटर की कई जानकारी सामने आई है. यह एप्रन, हेडलाइट और इंडिकेटर्स के साथ-साथ स्कूटर के फ्रंट फेसिया के डिजाइन की एक झलक देता है. टीजर में वर्टिकल हेडलाइट यूनिट की एक धुंधली झलक दिखाई गई है जो कुछ हद तक क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट के जैसा लगता है.

TVs Creon : बैटरी पैक

बात करें इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 11.76kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया जायेगा जो महज 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

टीवीएस के इस स्कूटर का होगा नया अवतार

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाली या स्कूटर TVS Ntorq 125 (टीवीएस एनटॉर्क 125) का अपडेटेड मॉडल होगा. जिसका नाम शायद Entorq रखा जा सकता है. वहीं, इसका iQube लाइनअप में टॉप पर रहने की संभावना है. कीमत की बात करें तो अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : 323km की रेंज के साथ ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिराने आ गया Origin Pro Electric Scooter, जानें कीमत

Mobile phone blast reason: इन गलतियों के कारण बम की तरह ब्लास्ट हो सकता है आपका फोन,भूलकर भी न करें ये मिस्टेक

0

Mobile phone blast reason: आजकल स्मार्टफोन सभी के लिए अहम जरूरतों में से एक बन गया है, हमारे ज्यादातर काम इसके जरियो हो होते हैं लेकिन कई बार हम अपने फोन में होने वाली कुछ कमियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका आगे चलकर हमें बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है. कई हम फोन लगातार कई-कई घंटे तक यूज करते हैं और इससे हमारा फोन काफी हीट पकड़ने लगता है जिससे इसके ब्लास्ट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. ऐसे में हम आपको पांच ऐसी मिस्टेक्स बताने वाले हैं जो लगभग हर यूजर करता है जबकि हमें भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए.

फोन को हमेशा रखें अपडेट

किसी भी कंपनी का फोन हो उसको समय पर अपडेट करना उतना ही जरूरी होता है जैसे हमें हर भोजन की जरूरत होती है. आपको फोन की सेटिंग में जाकर समय-समय पर देख लेना चाहिए कि आपका फोन कहीं अपडेट करने के लिए संकेत तो नहीं दे रहा है. अपडेट रखने के कई सारे फायदे होते हैं जैसे कि हमारा फोन पहले की तुलना में फास्ट काम करने लगता है और प्रोसेसर पर भी ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है. लंबे समय तक फोन को अपडेट न करना एक बहुत बड़ी समस्या को दावत देने जैसा है.

न खेलें हैवी गेम

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मोबाइल में धूआंधार गेमिंग करते हैं और इसकी वजह हीटिंग की प्रोब्लम भी आने लगती है. लंबे समय तक हीटिंग के साथ गेमिंग करना या कोई और हैवी टास्किंग करना रिस्की साबित हो सकता है. अगर आप गेमिंग करने के शौकीन हैं तो आपको उस लिहाज से ही डिवाइस खरीदना चाहिए और जो फोन गेमिंग के हिसाब डिजाइन नहीं किया गया है उस पर तो ये गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

फोन के चार्जर से ही करें चार्ज

अक्सर होता है जब हमें फोन का चार्जर नहीं मिलता है तो किसी भी चार्जर से फोन को चार्ज करने लग जाते हैं जबकि ऐसा करना काफी रिस्की साबित हो सकता है. किसी दूसरे चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी पर ज्यादा दवाब पड़ता है और वह हीट होने लगती है. ऐसी स्थिति में उसके ब्लास्ट होने का भी खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Redmi Note 12 Pro 5G: 12GB रैम और धाकड़ स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ ये गदर स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

ज्यादा समय बैग में रखें

अगर आप फोन को बैग में रखना पसंद करते हैं तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत हैं क्योंकि लंबे समय तक बैग में फोन रखने के कारण उसमें हीट पैदा होने लगती है. जो कई मामलों में बैटरी के ब्लास्ट का रीजन बन जाता है. फोन को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए जहां गर्मी कम हो.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

UPSC Interview Questions : वह कौन सी चीज है जो ठंड में पिघल जाती है? जानें रोचक जवाब

0

UPSC Interview Questions : UPSC की परीक्षा पास करके अधिकारी बनने का सपना हर तीसरा युवा का होता है. लेकिन इस सपने को कुछ ही बच्चे पूरा कर पाते हैं. वैसे तो कई स्टूडेंट्स इसकी लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं लेकिन इसका इंटरव्यू राउंड को पर कर पाना हर किसी के बस में नहीं है. आपको बता दें, साक्षात्कार के दौरान पैनल में बैठे एक्सपर्ट्स विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछते हैं जो उनके दिमाग को हिला कर रख देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

सवाल: किस जानवर की हड्डी को सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है?
जवाब: बाघ

सवाल: फूलों का रंग उड़ने के पीछे क्या कारण होता है?
जवाब: क्लोरीन गैस के कारण फूलों का रंग उड़ता है और वो मुरझाए हुए नजर आते हैं.

सवाल: क्या इंसान का कोई अंग बिजली पैदा कर सकता है?
जवाब: हां! इंसान का दिमाग 12 वॉट तक बिजली पैदा कर सकता है.

सवाल: वह कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाब: पसीना.

सवाल: ऐसे जानवर का नाम बताएं जिससे हमें दूध और अंडे दोनों मिलते है?
जवाब: प्लैटीपुस.

सवाल: किस देश में दो प्रेसिडेंट होते हैं?
जवाब: सैन मरीनो.

सवाल: वह कौन सी चीज है जो ठंड में पिघल जाती है?
जवाब: मोमबत्ती.

सवाल: ऐसी कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते हैं और 99 लोग ही वापस आ पाते हैं?
जवाब: शमशान.

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Exam 2023 : 1.70 लाख पद पर इस दिन से होगी परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

धोनी के इस अदा पर दीवाने हो रहे लोग, तस्वीरें देख आप भी बोलेंगे, भाई वाह!

0

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इस सीजन अपनी कप्तानी से चेन्नाई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोई न कोई वीडियो अक्सर वायरल हुआ करता है. वही भारत को विश्व चैंपियन बनने वाले कप्तान इस वक्त रांची में अपने घर वालों के साथ छुट्टियां मना रहें हैं. इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी के कई वीडियो सामने आएं. कभी वह फैंस के साथ मस्ती करते दिख रहे है तो कभी विंटेज कार चलाते. गौरतलब हो के आईपीएल के बाद धोने के घुटने की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद अब वो रिहैब मोड में चल रहे हैं.

फैंस को दिखाया विक्ट्री साइन

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

वही आपको बता दें भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर का घर रांची में है छुट्टियों के दौरान उन्हें कई बार रांची में घूमते देखा गया है. पीछले हफ्ते महेंद्र सिंह धोनी को विंटेज कार चलाते देखा गया था जिसका वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वही अब धोने का एक फैंस के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वायरल वीडियो में धोनी को अपने फैंस से बात करते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी अपनी कार के पैसेंजर सीट पर बैठे हुए नजर आते है, वही बाइक पर सवार 2 फैंस उन्हे विक्ट्री साइन के साथ फोटो खींचने को कहते है तब धोनी तुरंत मान जाते है. धोनी के इस नर्म दिली पर लोग खूब प्यार लूटा रहे हैं.

आईपीएल के अगले सीजन भी आ सकते हैं नजर

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

वही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने के बाद धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते नजर आते है. लोग अपने इस खिलाड़ी को देखने के लिए बेताब रहते है. अगर इस सीजन ही आईपीएल की बात करे तो धोनी के स्टेडियम में आते ही एक अलग सा माहौल हो जाता था. चाहे कोई किसी भी टीम का सपोर्ट करे लेकिन धोनी के फील्ड पर आते ही सब एक ही आवाज में धोनी धोनी चिल्लाते नज़ारे आया. वही आईपीएल के इस सीजन धोनी ने चेन्नई को आईपीएल का खिताब भी जिताया. वही घुटने में छोटे के बावजूद धोनी ने कोई भी मैच मिस नही किया. अब यह उम्मीद जताई जा रही है के धोनी आईपीएल के अगले सीजन भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. अब फैंस उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.

यह भी पढ़े:- इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को भारत में मिल रहा जमकर प्यार, जल्द हो सकते है यहां के निवासी

Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर फिर हुआ हुआ शुरू,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश थमने का दौर शुरू हो चुका है.लेकिन फिर भी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, बिहार,सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब मानसून की कमजोर पड़ना शुरू हो चुका है.लेकिन फिर भी आज (11अगस्त) को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

पूर्वी यूपी में होगी हल्की बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज से लेकर 14 अगस्त तक बारिश हो सकती है.लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब मानसून की बरसात देखने को नहीं मिलेगी.प्रदेश में फिर एक बार गर्मी और उमस का दौर शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.

बिहार,सिक्किम में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बिहार,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.वहीं
आज यानी 11 अगस्त और 12 अगस्त को असम और मेघालय में भारी बारिश जारी अलर्ट जारी किया है.मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और त्रिपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिनमें प्रमुख रूप से नैनीताल जिला शामिल है. टिहरी,पौड़ी,गढ़वाल, देहरादून में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.अगले 5 दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है.वहीं हिमाचल प्रदेश में आज से लेकर 14 अगस्त तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दोनों राज्यों में कहीं ना कहीं लगातार पहाड़ दरक रहे हैं.दोनों राज्य सरकारों ने फिलहाल उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: 55 हजार से भी नीचे आए सोने के दाम,चांदी भी हुई सस्ती,जानें ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम में पिछले 3 दिन से लगातार गिरावट देखने को मिली है. 11 अगस्त के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55100 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59820 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60110 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54850 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55100 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60110 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55100 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60110 रूपए प्रति 10 ग्राम था

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 11 अगस्त को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 73500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Independence Day Songs: स्वतंत्रता दिवस पर सुनिए ये देश भक्ति गाने, जिंदा हो जाएगा जोश

0

Independence Day Songs: स्वतंत्रता दिवस के दिन लोग अपने-अपने अंदाज में 15 अगस्त का दिन मानते हैं। अगर आप एक भारतीय हैं और अपना 75 व स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहे हैं, तो देशभक्ति गाने जरूर सुने। 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। एक बार फिर आजादी के जोश को जिंदा करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के ये गाने आपको अपने देश के लिए भावुक कर देंगे। अगर आप 15 अगस्त के दिन घर पर हैं तो इन भक्ति में गीतों के साथ आप आजादी के रंग में रंग सकते हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड में कुछ ऐसी देशभक्ति गीत रिलीज हुए हैं जिसे सुनने के बाद इंसान के अंदर जोश और देशभक्ति की भावना जाग उठती है।

Independence Day Songs

तेरी मिट्टी

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म केसरी का गाना तेरी मिट्टी आजादी के जश्न के लिए बेस्ट है। बी प्राक का यह गाना उन जवानों को समर्पित है जो अपने देश के लिए अपनी जान दे देते हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

भारत

अगर आप आजादी के मौके पर कुछ मधुर और कर्णप्रिय गाने सुनना चाहते हैं तो भारत गाना आपके लिए परफेक्ट है। मणिकर्णिका फिल्म के इस गाने को शंकर महादेवन ने गाया है और संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है। इस गाने के बोल मशहूर लेखक प्रसून जोशी ने लिखे हैं.

ए वतन

फिल्म राजी के गाने ऐ वतन ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। इस गाने को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है. देशभक्ति के मौके पर आपको ये गाना जरूर सुनना चाहिए.

Independence Day Songs

जग्गा हिंदुस्तान

15 अगस्त के दिन आप अक्षय कुमार का यह गाना सुन सकते हैं अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म का गाना जब का हिंदुस्तान अमान मलिक और केके ने गाया था देश भक्ति के रंग में रंगने के लिए और देश के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के लिए आप यह गाना सुन सकते हैं।

Sign Of Eczema: शरीर पर होने वाले ये निशान है एक्जिमा, ना करें लापरवाही ये है बचाव के तरीके

Sign Of Eczema: कई बार ऐसा होता है कि हमारे शरीर पर कई तरह के रशेष होने लग जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता है। अगर आपके शरीर पर भी खुजली जलन और लाल निशान पाय जाते हैं तो यह एक्जिमा का लक्षण हो सकता है। एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है जो ज्यादातर छोटे बच्चे में देखने को मिलती है लेकिन इसके अलावा यह अडल्ट और बुजुर्गों मैं भी हो सकता है। एक्जिमा को एटोपिक डार्मेटिटाइज कहते हैं। अगर आपके शरीर में भी खुजली जलन रेड स्किन प्रॉब्लम रहती है तो यह एक्जिमा का लक्षण है। चलिए जानते हैं कि आप इस बीमारी से अपना बचाओ किस तरह से कर पाएंगे।

Sign Of Eczema

एक्जिमा के लक्षण

  • ड्राई स्किन
  • रेडनेस
  • जलन, जो एक वक्‍त के बाद काफी बढ़ जाती है

एक्जिमा से बचाव

एक्जिमा से अपने शरीर के बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी स्किन को ठंडा रखने की कोशिश करें। इसके लिए आपको एग्जिमा वाली जगह पर आइस पैक लगाना जरूरी है। ठंडी चीजों से अपने शरीर की सिकाई करें। एक प्लास्टिक बैग में बर्फ के टुकड़े डालकर खुजली होने वाली जगह पर लगाएं इससे आपको आराम मिलेगा।

आपके शरीर पर किसी भी हिस्से में हो रही एक्जिमा की खुजली धीरे-धीरे बढ़ने लग जाती है। इसको कम करने के लिए आप अपनी बाई बाजू को मोड़कर उसे दाएं हाथ के कोहनी के ऊपर रखें। इससे आपको मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होगा और इसे 3 मिनट तक इसी अवस्था में दबाए रखें।

अगर आप भी एक्जिमा की बीमारी से परेशान है तो मॉइश्चराइजर की एक पतली सी परत आपकी स्किन पर काम नहीं करेगी लोशन खरीदते वक्त ध्यान रखें कि वह आपकी स्किन रिपेयरिंग का काम करता हो।

एक्जिमा बीमारी वाले लोगों के लिए सूरजमुखी और नारियल का तेल बहुत फायदेमंद है। यह आपकी एक्जिमा वाली जगह को बिल्कुल मुलायम कर देता है। यह दूसरी क्रीम की तुलना में सबसे सस्ता होता है नारियल का तेल एक्जिमा की खुजली और सूजन को काम करता है।

Tiranga Dhokla Recipe: इस स्वतंत्रता दिवस घर पर बनाएं तिरंगा ढोकला, खाते ही सब बोलेंगे वाह

Tiranga Dhokla Recipe: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा अगर इस खास दिन को आप और भी ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप घर पर ही खास रेसिपी तैयार करके अपने परिवार को खिला सकते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं। तिरंगा ढोकला रेसिपी कि जो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खाने में सबसे अलग डिश रहेगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई कोई भी काम तिरंगा थीम से ही करते हैं। तिरंगा ढोकला का केवल स्वाद ही नहीं बल्कि इसका लुक भी हमेशा आपको याद रहेगा, तो चलिए जानते हैं किस आसान रेसिपी से तिरंगा ढोकला तैयार करें।

घर पर आसानी से बनाएं तिरंगा ढोकला

Tiranga Dhokla Recipe

सामग्री

सूजी
बेसन
दही
खाने वाला रंग
तेल
नींबू
हरी मिर्च
ताजा नारियल
हल्दी पाउडर
सरसों के दाने
तिल
करी पत्ता
नमक

विधि

तिरंगा ढोकला बनाने के लिए तीन अलग-अलग रंग के बैटर तैयार करने होंगे. इसके लिए सबसे पहले 250 ग्राम सूजी को बराबर मात्रा में अलग-अलग कटोरे में निकाल लें. हरा बैटर बनाने के लिए सूजी में फूड कलर मिलाएं. केसर बैटर बनाने के लिए इसमें गहरा नारंगी रंग मिलाएं और सफेद बैटर को ऐसे ही छोड़ दें.

अब कुकर में पानी डालें और पानी को गर्म कर लें. अब कुकर के कन्टेनर को चिकना कर लें और उसमें अलग-अलग रंग का मिश्रण भरकर कुकर में डाल दें. गैस की आंच हल्की रखें और कुकर में सीटी न लगाएं. इसे धीमी आंच पर 15 से 20 मिनट तक पकाएं. इसके बाद कुकर का ढक्कन खोलें और चाकू की नोक को ढोकले में डालकर देखें कि यह चिपक तो नहीं रहा है. अगर यह ठीक है तो इसे कन्टेनर से निकाल कर अलग रख लीजिये. इसे ठंडा होने दें और किनारे पर चाकू चलाकर ढोकला को किनारे से अलग कर लें.

पैन को गैस पर रखें. अब इसमें 1 टेबल स्पून तेल डालिये, तेल गरम होने पर राई डालिये, राई चटकने के बाद गैस धीमी कर दीजिये और तेल में करी पत्ता, तिल डाल कर हल्का सा भून लीजिये. इसमें लंबाई में हरी मिर्च डालकर हल्का सा भून लीजिए. मसाला भून कर तैयार है, गैस बंद कर दीजिये. इस तड़के को चम्मच से पूरे ढोकले के ऊपर डाल दीजिये. ऊपर से कसा हुआ नारियल डालकर गार्निश करें. लीजिये आपका स्वादिष्ट तिरंगा ढोकला तैयार है.

इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को भारत में मिल रहा जमकर प्यार, जल्द हो सकते है यहां के निवासी

0

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के दिल में भारत के लिया प्यार किसी से छुपा नहीं है. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया के ज़रिए भारत की प्रशंसा करते रहते है. साथ ही डेविड वार्नर को भी भारतीय फैंस खूब प्यार देते हैं. डेविड वार्नर ने फिर एकबार कुछ ऐसा किया किया जिससे भारतीय फैंस उन्हे भारतीय नागरिकता तक लेने की सलाह दे रहे है. डेविड वार्नर आईपीएल के दौरान जब भी भारत आते है, फैंस उन्हे बिल्कुल भारतीय खिलाड़ियों की तरह सपोर्ट करते हैं.

चारमीनार की तस्वीर की साझा

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हैदराबाद के चारमीनार की तस्वीर शेयर की साथ ही उन्होंने इस एक कैप्शन भी दिया. डेविड वार्नर ने कैप्शन में पूछा इस जगह का नाम बताइए. वही आपको बता दें हाल ही में आईपीएल 2023 में वार्नर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन डेविड वार्नर काफी लंबे समय तक हैदराबाद के टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने साल 2016 में हैदराबाद के टीम के लिए आईपीएल का खिताब भी जेताया था. वही अब डेविड वार्नर ने चारमीनार की तस्वीर शेयर कर हैदराबाद के फैंस का दिल जीत लिया है. हैदराबाद के फैंस ने भी डेविड वार्नर के इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटाया है.

फैंस ने कहा नागरिकता ले लीजिए

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

वही वार्नर के इस पोस्ट पर कुछ ही देर में 2 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वही वार्नर को कुछ फैंस ने भारत की नागरिकता तक लेने की सलाह दे दी. कई लोगों ने कहा के आप ( डेविड वार्नर ) हैदराबाद में ही शिफ्ट हो जाएं. वही एक यूजर ने लिखा “सर आप आधार कार्ड के हकदार हैं.” वही दूसरे एक अन्य यूजर ने लिखा “भारत में नागरिकता ले लीजिए और हैदराबाद में रहिए. डेविड वॉर्नर आपका तेलुगु लोगों के लिए प्यार शानदार है.” वही डेविड ने चारमीनार की तस्वीर शेयर कर लिखा “मुझे एक फैन ने गोल्फ कोर्स के अलावा हैदराबाद में आखिरी बार देखी गई जगह की तस्वीर पोस्ट करने के लिए कहा है? वैसे यह मेरी तस्वीर नहीं है लेकिन मैंने इस जगह का दौरा किया !! क्या आप इसे नाम दे सकते हैं?”