Home Blog Page 425

Side Mirror Tips : कार के साइड मिरर को लेकर भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें

0

Side Mirror Tips : मौजुदा समय में सड़कों पर गाड़ी चलाते समय दुर्घटना से बचना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आप कार ड्राइव करते समय कार ड्राइव नहीं करते हैं तो ये आपके जान के लिए भी खतरा बन सकता है. वैसे तो परिवहन विभाग ने गाड़ी चलाने के कई रूल्स बनाए हैं जिसका लोग पालन करते हैं. लेकिन कई बार इंसान अनजाने में ऐसी भी गलतियां भी कर देते हैं जो आपके लिए खतरनाक हो सकता है. जी हां दरअसल हम बात कर रहे हैं कार में दिए जाने वाले साइड मिरर की, जिसे अक्सर ड्राइवर गाड़ी चलाते समय गलत एंगल में मोड़ देते हैं जिससे दुर्घटना का खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है.

Side Mirror Tips
Side Mirror Tips

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साइड मिरर पीछे की गाडियां ही नहीं बल्कि कई तरह से सुरक्षा प्रदान करता है. ऐसे में आज हम आपको साइड मिरर को सेट करने का सही तरीका और इस्तेमाल के बारे में बताएंगे ताकि आप सड़क पर होने वाले दुर्घटना से बच सकते हैं.

ये भी पढे़: Electric Car का इंश्योरेंस लेते समय भूल कर न करें ये गलतियां, रखें इन खास बातों ख्याल

Side Mirror Tips : साइड मिरर के फायदे

आपकी जानकारी के लिए बता दें, गाड़ी के ड्राइवर सीट और फ्रंट सीट पर लगे शीशे को साइड मिरर कहते हैं. इसमें लगा शीशा नॉर्मल शीशा से अलग होता है क्योंकि इसमें देखने से दूर से आती गाड़ी भी पास नजर आती है. साथ ही इस शीशे में सड़क पर चल रहे सभी गाड़ियों का स्पष्ट छवि दिखाई पड़ता है. इसके अलावा ये ओवरटेक करते समय आपके आगे चल रही गाड़ी को आपकी पोजीशन बताने में भी मदद करते हैं. इसके अतिरिक्त कार के भीतर भी एक शीशा दिया रहता है जो कार के पीछे का स्थिति देखने में मदद करता है.

ऐसे सेट करें साइड मिरर

कई बार लोग साइड मिरर सेट करने में गलतियां कर बैठते हैं जिसका परिणाम काफी बुरा होता है. आपको बता दें, गाड़ी के साइड मिरर को इस एंगल में सेट करें ताकि आपको पीछे से आने वाली गाड़ियों का स्पष्ट छवि दिखाई दे. साथ ही शीशा को इस तरह से सेट करें कि जब कोई गाड़ी पीछे से ओवरटेक कर रही हो तो जब वह बैक मिरर में दिखाई देना बंद हो जाए. अगर आप इस तरह से आपके गाड़ी के मिरर को सेट करते हैं तो सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सावन में सोना-चांदी चल रहा है इतना सस्ता,खरीद लें फटाफट

0

Gold Silver Price Today: सोना चांदी ऐसी धातु हैं जिसे भारत में बहुत खरीदा जाता है. देश में अधिकतर लोग सोने चांदी के आभूषणों को खरीदते हैं तो कुछ लोग सोने चांदी में फायदे के लिए निवेश करते हैं. इसलिए सोना और चांदी कभी सस्ता तो कभी महंगा होता रहता है. आज अगर आप सोना – चांदी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको आज का ताजा भाव बताते हैं.देश में आज यानी (23 अगस्त) को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव लगभग स्थिर हैं. आज 22 कैरेट सोने का भाव 54300 रुपए है जो कल भी इतना ही था. वही आज 24 कैरेट सोने का दाम 59220 रूपए है जो कल भी इतना ही था.

Gold silver Price Today
image sours google

दिल्ली में सोने का भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (23 अगस्त) 22 और 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज दिल्ली में 22 कैरेट का भाव 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल (22 अगस्त) को 54250 रुपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 59220 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो कल भी 59220 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :GST बिल दो और नगद इनाम लो” योजना को शुरू करने जा रही सरकार,इन राज्यों के लोग होंगे मालामाल

मुंबई में सोने का भाव

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में बात करें तो आज 23 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई 54200 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 59130 प्रति 10 ग्राम है.

लखनऊ में ये हैं सोने की कीमत

लखनऊ में आज 23 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो आज राजधानी में उसका भाव 54300 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल भी 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव की आज बात करें तो उसका भाव आज 59220 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल (22 अगस्त) को भी 59220 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

देश में ये है चांदी का भाव

देश में आज यानि 23 अगस्त को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव स्थिर हैं.आज 1 किलो चांदी का भाव 73500 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल (22 अगस्त) 73500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

PAK vs AFG: अफगानिस्तान की हुई सबसे शर्मनाक हार, वनडे को समझ बैठे टी20

0

PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बड़ी शिकस्त दी. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 142 रनो से जीत दर्ज की. इस बड़ी जीत के हीरो रहे पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ. हारिस ने इस मैच में शानदार 5 विकेट झटके. इस मुकाबले में उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वही इस मुकाबले में शिकस्त के बाद अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है.

राशिद भी रहे फ्लॉफ

PAK vs AFG
PAK vs AFG

इस मैच में अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज डट कर सामना नही कर पाया. 202 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 59 रन बना कर ढेर हो गई. इस एक कर एक सभी बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. आईपीएल में अपने जलवो से धूम मचाने वाले राशिद खान भी इस मैच में फ्लॉप रहे. राशिद बिना रन बनाए ही मैदान से वापिस चले गए. यही नही अफगानिस्तान के 5 बल्लेबाज़ ऐसे थे जो बिना रन बनाए ही रहे. वही बाकी के बल्लेबाज़ों को डबल डिजिट का स्कोर भी नसीब नहीं हुआ. यह हार अफगानिस्तान की सबसे शर्मनाक हारों के से एक मानी जायेगी.

ये भी पढ़ें :IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के मैच से पहले जान ले यह बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

एशिया में क्या होगा?

PAK vs AFG

गौरतलब हो के अफगानिस्तान को अभी बड़ा मुकाबला एशिया कप खेलना है. ऐसे में टीम अगर खुद को नही संभाल पाएगी तो हाल बुरा होगा. वही एशिया कप इस बार पाकिस्तान में आयोजित हो रहा है जिसका उसे फायदा भी मिलेगा. अगर अफगानिस्तान वक्त रहते खुद को nhi संभाल पाता है तो उसे आने वाले विश्व कप में भी भरी नुकसान उठाना होगा. अफगानिस्तान के इस हार के पीछे कही न कही उसकी बैटिंग ऑर्डर है जो उसे इस हाल में ले आई है. वही 30 अगस्त से एशिया कप शुरु हो रहा है. जिसके 4 मुकाबले पाकिस्तान तो वही 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. ऐसे में अगर अफगानिस्तान का थी हाल रहा तो उसके लिए सुपर 4 में भी पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ था है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chandrayaan-3: चांद पर कल इतने बजे उतरेगा चंद्रयान 3,ऐसे देख सकेंगे लाइव,जानें

0

Chandrayaan-3: चंद्रयान 3 को जब से लांच किया गया है तब से भारत के लोगों को 23 तारीख का इंतजार कर रहे हैं जब चंद्रयान 3 चंद्रमा पर लेंडिंग करेगा. अब वो गौरवान्वित करने वाली तारीख अब से कुछ घण्टे बाद 23 अगस्त को आने वाली है. जी हां 23 अगस्त को शाम 6:04 पर चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान-3 सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.

Chandrayaan-3
Chandrayaan-3

दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला बनेगा पहला देश

वैज्ञानिकों के मुताबिक सब कुछ सही रहा तो चंद्रमा की लैंडिंग कल शाम 6:04 पर हो जाएगी और साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन जाएगा. आप अगर चंद्रमा की लाइव लैंडिंग देखना चाहते हैं तो लाइव ट्रैकर के माध्यम से देख सकते हैं.इसके साथ ही इसरो की वेबसाइट isro.gov.in या फिर डीडी नेशनल न्यूज़ चैनल पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें :Jio के ये नए प्लान में मचा रहे हैं गदर,Netflix का सब्सक्रिप्शन मिल रहा फ्री,देखें डिटेल

ये है चुनौती

चंद्रमा से chandrayaan-3 इस समय 25 किलोमीटर दूर है और वहां सूर्य की रोशनी आने का इंतजार कर रहा है. जैसे ही वहां पर जैसे चंद्रमा के दक्षिणी पुल पर रोशनी पहुंचेगी चंद्रमा वहां पर अपनी सॉफ्ट लैंडिंग कर देगा. लेकिन सॉफ्ट लैंडिंग करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और इन चुनौतियों में सबसे प्रमुख चुनौती है लैंडर की स्पीड को नियंत्रित करना. क्योंकि चंद्रमा अपने गुरुत्वाकर्षण के कारण लैंडर को बड़ी तेजी के साथ अपनी तरफ खींचेगा और इस समय लैंडर को अपनी रफ्तार पर नियंत्रण रखना होगा.

टल सकती है लैंडिंग

अगर कल लैंडिंग के वक्त वैज्ञानिकों को कुछ गड़बड़ी लगी तो हो सकता है chandrayaan-3 की लैंडिंग 27 तारीख को होगी. अगर लैंडिंग 27 तारीख को होती है तो संभावना है कि chandrayaan-3 की दक्षिणी ध्रुव पर जो लैंडिंग की लोकेशन रखी गई है उस से 400 किलोमीटर दूर उतरे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

GST बिल दो और नगद इनाम लो” योजना को शुरू करने जा रही सरकार,इन राज्यों के लोग होंगे मालामाल

जीएसटी (GST) लेने की तरफ लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने लोगों के लिए “मेरा बिल मेरा अधिकार योजना” को शुरू करने का ऐलान कर दिया है.इस योजना के अंतर्गत लोग अपने जीएसटी बिल को सरकार को देकर 10,000 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक के नगद इनाम को प्राप्त कर सकते हैं. आइए सरकार की इस योजना के बारे में डिटेल में बताते हैं.

1 सितंबर से इन राज्यों में लागू होगी योजना

खरीदारी करने के बाद उपभोक्ता असली GST बिल विक्रेता से मांगने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित हों,इसके लिए ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि इस योजना को 1 सितंबर 2023 से देश के 6 राज्यों हरियाणा, गुजरात, असम और केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली, दमन व दीप और पुडुचेरी में शुरू किया गया है. अगर कोई ग्राहक अपने जीएसटी बिल को अपलोड करता है तो वह नगद इनाम सरकार की तरफ से पा सकता है.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सावन में सोना-चांदी चल रहा है इतना सस्ता,खरीद लें फटाफट

इस ऐप पर अपलोड कर सकेंगे बिल

ग्राहक अपने बिल को “मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप” पर अपलोड कर सकते हैं.यह एंड्रॉयड और IOS दोनों वर्जन पर उपलब्ध कराया जाएगा. आप जिस बिल को अपलोड करें उस बिल पर सामान बेचने वाले का जीएसटी नंबर और राशि आदि की जानकारी होना जरूरी है. इस योजना के मुताबिक 1 महीने में कम से कम 200 रुपए के 25 बिलों को अपलोड किया जा सकता है और इनाम पाया जा सकता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: खिलाड़ियों के चयन पर इस दिग्गज ने उठा दिए तगड़े सवाल, सवाल सुन आप भी चकरा जायेंगे

0

Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम अब पूरी तरह तैयार है. टीम का ऐलान कल यानी सोमवार को अजीत आगरकर और रोहित शर्मा ने किया. वही जब से टीम का चयन हुआ है तब से सिलेक्टर्स कई तरह के सवालों के घेरे में है. कभी बल्लेबाज़ को लेकर सवाल उठ रहे है तो कभी गेंदबाज को. वही अब भारत के बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से कुछ तीखे सवाल पूछ लिए है. दिनेश ने रोहित से जो कुछ भी पूछा इसे सुन आप भी कहेंगे बात तो सही है. आपको बताते है आखिर इस खिलाड़ी ने क्या सवाल खड़े कर दिए है.

यह होगी सबसे बड़ी चुनौती

Asia Cup
Asia Cup

भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कहा कि एशिया कप के दौरान रोहित के सामने कई बड़ी चुनौतियां आएंगी और उन्हें चुनौतियों का सामना करना होगा, दिनेश आगे कहते है के खास कर दो एरिया ऐसे है जहा सबसे ज्यादा दिक्कत देखने को मिलेगी. सवाल खड़ा करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा के भारत का चौथा मीडियम पेसर कौन होगा? भारतीय टीम के पास 3 पेसर हैं जिसमे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी और मोहम्मद सिराज है. लेकिन चौथा आखिर कौन? वही आगे दिनेश कहते है रोहित के लिए शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के बीच चयन करना काफी मुश्किल होने वाला है.

ये भी पढ़े : Asia Cup: इशारों – इशारों में चहल ने जो कहा, आप भी सुन भावुक हो जायेंगे

बल्लेबाज़ी पर भी उठाए सवाल

Asia Cup
Asia Cup

अपनी बाद को आगे बढ़ाते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा क्या हमे सच में लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन की जरूरत है? आगे उन्होंने कहा हमारी टीम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा दो ऐसे खिलाड़ी है जो हर तरह के स्वीप शॉट्स खेलने में माहिर हैं. वह हर तरह के शॉट्स खेलते है. दिनेश कहते है कि जब यह दोनो खिलाड़ी पिच पर होते होंगे तब स्पिनर्स को बॉल डालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा. आगे सवाल करते हुए दिनेश ने कहा लेकिन दोनो के अलावा हमारे पास बैकअप बैट्समैन आखिर कौन होगा? यह सबसे बड़ा सवाल है. दिनेश के मुताबिक भारतीय टीम को इन दो एरिया में काम करने की जरूरत है. साथ ही दिनेश कहते है के रोहित को एशिया कप के दौरान इंसावालो का जवाब ढूंढना चाहिए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yuzvinder Chahal: चहल का सिलेक्शन न होने पर भड़की उनकी पत्नी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

0

Yuzvinder Chahal: भारत ने एशिया कप को लेकर अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. जब से यह ऐलान हुआ है तब से कई सवाल उठ रहें है. दरअसल इस टीम में कई ऐसे पुराने दिग्गजों को नज़रंदाज़ किया गया जिनकी उम्मीद भी नही की जा सकती थी. इस टीम में स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन और चहल को जगह नही मिली. जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहें है. वही चहल ने इसको लेकर इशारों इशारों में तंज भी कर दिया था. लेकिन अब चहल की पत्नी ने खुले अल्फाजों में चहल का सिलेक्शन न होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

चहल की पत्नी ने क्या कहा?

Yuzvinder Chahal
Yuzvinder Chahal

गौरतलब हो के एशिया कप में तीन स्पिनर को जगह दी गई है. जिसमे कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल हैं. वही इस टीम में चहल को कोई जगह नही मिली है. इसको लेकर अब चहल की पत्नी ने भी सवाल उठाना खड़े कर दिए है. चहल की पत्नी ने अपने इस्ताग्राम स्टोरी के जरिए एक सवाल पूछ लिया. जिसे अब फैंस सीधा एशिया कप से लेकर जोड़ रहे हैं. चहल की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा अब मैंने गंभीरता से इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. क्या अत्यधिक विनम्र और इंट्रोवर्ट होना आपकी ग्रोथ के लिए नुकसानदायक है? या हम सभी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक्सट्रोवर्ट और स्ट्रीट स्मार्ट बनना होगा. आपको बता दे चहल ने भी अपने एक स्टोरी के जरिए बहुत कुछ कहा है.

ये भी पढ़े : Asia Cup: इशारों – इशारों में चहल ने जो कहा, आप भी सुन भावुक हो जायेंगे

क्यों नही चुने गए चहल और अश्विन

Yuzvinder Chahal
Yuzvinder Chahal

चहल और अश्विन के सलेक्शन पर जब कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया तब उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे. रोहित शर्मा ने इस सवाल के जवाब में कहा के हमने ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनो गेंदबाज़ी के बारे में चर्चा की, हम यह चाहते थे के किसी ऐसे खिलाड़ी को चुना जाए जो नंबर 8 या 9 पर बल्लेबाज़ी भी कर सके. ऐसे में हमने अक्षर को चुना. आगे रोहित कहते है के हमने चहल और अश्विन पर भी चर्चा की. लेकिन अक्षर के रूप में हमे एक बल्लेबाज़ भी मिल गया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio के ये नए प्लान में मचा रहे हैं गदर,Netflix का सब्सक्रिप्शन मिल रहा फ्री,देखें डिटेल

0

रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट देने के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक प्लान को लॉन्च करती रहती है. इसी क्रम में अब कंपनी ने 1099 और 1499 के प्लान को लांच किया है. इन प्लान के अंतर्गत यूजर को जिओ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. आइए आपको इन प्लान के अन्य फायदों के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Jio Rs 1499

सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जिओ के ₹999 वाले प्लान के बारे में तो आपको बता दें कंपनी के ₹999 वाले प्लान की वैधता 84 दिन है. 84 दिन तक यूजर को इस प्लान के अंतर्गत हर दिन 3 GB डाटा मिलेगा. यानी प्लान के अंतर्गत 292 GB डाटा दिया जाएगा. इसके साथ ही प्लान के अंतर्गत 84 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी यूजर्स को मिलती है.प्लान के तहत प्रत्येक दिन 100 SMS भी यूजर को दिए जाते हैं. मनोरंजन के लिए प्लान में जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड और जिओ टीवी का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. जिओ का यह डाटा 5G होता है इसलिए यूजर्स 5G स्पीड का आनंद इस प्लान के अंतर्गत उठा सकते हैं

ये भी पढ़े : Twitter यूजर्स में मची खलबली,पुराने पोस्ट हो रहे हैं गायब,पढ़ें पूरी ख़बर

JIO Update
image credit(Google)

Jio Rs 1499

जिओ के 1499 वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 3GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है. यानी 84 दिन तक इस प्लान में भी 292 GB डाटा यूजर को मिलता है. प्लान के अंतर्गत 84 दिन तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी यूजर ले सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है. यूजर्स का मनोरंजन करने के लिए करने के लिए जिओ सिनेमा, जिओ टीवी के साथ नेटफ्लिक्स(Netflix) का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है. जबकि जिओ के 999 वाले प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

PAK vs AFG: एशिया कप से पहले अफगानिस्तान ने तोड़ी पाक की कमर, बाबर को किया गोल्डन डक

0

PAK vs AFG: एशिया कप के महायुद्ध से पहले पकिस्तान और अफगानिस्तान अपने सामने है. दोनो ही टीम ओडीआई सीरीज खेल रही है. यह सीरीज श्रीलंका में खेला जा रहा है. इस सीरीज का आज पहला मुकाबला श्रीलंका के महिंदा राजपक्षा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले ही कुछ ओवरों में पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. पाकिस्तान के कप्तान को अफगानिस्तान ने ऐसा झटका दिया है जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे.

गोल्डन डक हुए बाबर आज़म

PAK vs AFG
PAK vs AFG

पाकिस्तान को अपने जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा नाज़ है वह है बाबर आज़म. बाबर आज़म पकिस्तान के कप्तान भी हैं. वही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कप्तान को जबरदस्त झटका दिया है. इस ओडीआई सीरीज में अफगानिस्तान को बिना कोई रन बनाए पवेलियन भेज दिया. बाबर अफगानिस्तान के सामने महज तीन बॉल ही खेल पाए और मैदान छोड़ कर चले गए. बाबर आज़म एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए. वही आपको बता दे बाहर का गोल्डन डक होना पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. कुछ ही दिन रह गए है जब पाकिस्तान को एशिया कप खेलना है. और ऐसे में बाबर का खराब परफॉमेंस टीम के लिए मुसीबत बन सकता है. साथ ही पाकिस्तान यह बिल्कुल भी चाहेगा के एशिया कप जैसे बड़े मुकाबले में बाबर का बल्ला शांत रहे. अफगानिस्तान के सामने बाबर का घुटना टेक देना कही न कही बड़ी बात है.

ये भी पढ़े :Yuzvinder Chahal: चहल का सिलेक्शन न होने पर भड़की उनकी पत्नी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

पाकिस्तान की तोड़ी कमर

PAK vs AFG
PAK vs AFG

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान को शुरू में ही दो बड़े झटके लगे जब फखर ज़मान और बाबर आज़म सस्ते में पवेलियन लौट गए. वही पारी को कुछ समय के लिए इमाम उल हक़ और मोहम्मद रिजवान ने संभाला लेकिन रस्वान भी बाद में मुजीब का शिकार हो गए. इमाम उल हक़ फिलहाल मैदान में टिके हैं और टीम की काफी मदद कर रहे है. लेकिन दूसरी छोर से अफगानिस्तान के गेंदबाज़ लगातार परेशान कर रहे हैं. अब देखना यह होगा के क्या पाकिस्तान आज अफगानिस्तान के हाथो शिकस्त खाता है या फिर मैच में अपना कमबैक करता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SmartPhone Security: हैकर्स से चाहते हैं अपने फोन की सेफ्टी,तो इन बातों की बांध लें गांठ,नहीं तो..

0

SmartPhone Security : आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है.स्मार्टफोन के बिना आज के सारे कामों की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन अमूमन ऐसा देखा जाता है कि हम अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते वक्त अपनी निजता यानी प्राइवेसी का ख्याल नहीं रखते जिसके कारण साइबर अपराधी इस कमजोरी का फायदा उठाते हैं और आपकी महत्वपूर्ण और निजी जानकारी को चोरी कर लेते हैं और उसके बाद उसका गलत फायदा उठाते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फोन में रखे डाटा की सुरक्षा कर सकते हैं.

SmartPhone Security
smartphone

लगा कर रखें सिक्योरिटी लॉक

आपका स्मार्टफोन या डाटा किसी गलत व्यक्ति के हाथों में ना जाए इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सिक्योरिटी लॉक को लगा कर रखें इसे आप फिंगरप्रिंट सेंसर, पासवर्ड और अनलॉक फीचर के रूप लगा सकते हैं. जब आपकी स्मार्टफोन में सिक्योरिटी फीचर लगा होगा तो आपकी बिना मर्जी के कोई उसे खोल नहीं पाएगा.

ये भी पढ़े : Twitter यूजर्स में मची खलबली,पुराने पोस्ट हो रहे हैं गायब,पढ़ें पूरी ख़बर

ऐप को डाउनलोड करते वक्त बरतें सावधानी

गूगल प्ले स्टोर से हमेशा विश्वसनीय एप्स को काफी जांच पड़ताल के बाद डाउनलोड करें क्योंकि कई बार बहुत सारे ऐसे फर्जी एप लोग डाउनलोड कर लेते हैं जो लोगों का डाटा चुराने का काम करते हैं और उसके बाद उस डाटा का दुरुपयोग किया जाता है.

अनजान लिंक को ना खोलें

अगर आपको कोई अनजान लिंक या ईमेल मिलता है तो उसे क्लिक करके ना खोलें. क्योंकि आज के समय में फ्रॉड लिंक को भेज कर लोगों को ठगने और उनका डाटा चुराने का तरीका सबसे ज्यादा चल रहा है. अगर कोई व्यक्ति जैसे ही इन अनजान लिंक पर क्लिक करता है वह फ्रॉड का शिकार हो जाता है.

सिक्योरिटी अपडेट का रखें ख्याल

आपके स्मार्टफोन में होने वाली एप्स में कोई सिक्योरिटी अपडेट आता है तो उसे बिना वक्त गंवाए डाउनलोड करें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका एप पुराने सिस्टम पर ही चलता रहता है जिसको हैकर्स आसानी से निशाना बना लेते हैं.

सभी अकाउंट के लिए रखें अलग-अलग पासवर्ड

हमेशा ध्यान रखें कि अपने सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड को ना लगाएं. क्योंकि अगर गलती से भी किसी साइबर हैकर को आपके एक पासवर्ड का पता चल गया तो वह आपके सारे अकाउंट को हैक कर सकता है. इसलिए हर एक अकाउंट का अलग-अलग पासवर्ड बनाएं और वह पासवर्ड आसान ना हो. अपने पासवर्ड को जितना कठिन हो उतना बनाएं.क्योंकी कठिन पासवर्ड को तोड़ना सायबर हैकर्स के लिए आसान नहीं होता. अपने पास पासवर्ड मैनेजर को रखें और इसका इस्तेमाल करें. जिससे कि आपको पासवर्ड याद करने की आवश्यकता नहीं होगी इसके साथ ही अपने पासवर्ड को कभी कंप्यूटर या गूगल पर सेव करने से बचें.

पब्लिक वाईफाई का ना करें इस्तेमाल

कई बार फ्री का डाटा इस्तेमाल करने के चक्कर में बहुत सारे स्मार्टफोन यूजर अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ कर बैठते हैं. सार्वजनिक वाई-फाई का मतलब यहां रेलवे स्टेशन मॉल या किसी ऐसी जगह जहां पर ज्यादा लोगों के लिए बिना किसी सिक्योरिटी के लिए इंटरनेट डाटा दिया जाता है उससे है. कभी भी सार्वजनिक स्थान पर मिलने वाले वाई-फाई से नेट बैंकिंग या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि न करें और अगर मजबूरी में आपको ऐसा करना पड़ता है तो स्मार्टफोन में वीपीएन एप का उपयोग करें अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी पहचान साइबर हैकर के सामने आ जाएगी और वह आपको इससे अपना निशाना बना सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल