Home Blog Page 414

बिजली से आ गए हैं तंग, तो आज ही खरीदें ये छोटा सा डिवाइस, फर्राटेदार चलेगा पंखा और TV

0

बारिश और गर्मी के मौसम में लोगों को अक्सर बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ता है. खासकर बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक तार खराब होने से TV, पंखा, कुलर, चलने में काफी समस्या होती है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह बिजली की सही सप्लाई न हो पाना होता है. यही वजह होता है कि लोगों के घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलने बंद हो जाते हैं. ना तो लोग टीवी और ना फ्रिज के अलावा ना तो वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. अगर आपको भी इसी तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है या पड़ता है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर आए हैं. जिससे आप बिना बिजली के आसानी से घंटो घंटो तक अपना इलेक्ट्रिक गैजेट्स चला सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

दरअसल, हम जिस जनरेटर के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम Portable Solar Powar Generator है. इस जनरेटर को लगाने के लिए आपको किसी बड़े खाली स्थान की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह एक छोटा बैटरी यानी मिड साइज का होता है. जिसे आप अपने घर के किसी कोने में आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं. इसके उपयोग से आप अपने घर में मौजूद टीवी, पंखा, लैपटॉप जैसे छोटे उपकरण को आसानी से चला सकते हैं. इस डिवाइस को लोग इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह बेहद हल्का और शक्तिशाली है.

ये भी पढ़े : अब भारी बारिश में भी बात करें घंटों-घंटों, आ गया सबसे सस्ता Smartwatch, जानें कीमत

क्या है खास इस छोटी सी डिवाइस में?

यह मिड साइड जनरेटर एक शक्तिशाली उपकरण है जिसमें 42000mAH और 155wh की बैटरी पैक जोड़ा गया है. जिसकी मदद से आप एक बार में लगभग 8 से 10 आईफोन चार्ज कर सकते हैं और 25 घंटे के करीबन एलईडी बल्ब आसानी से जला सकते हैं. जबकि 2 घंटे से भी अधिक टेबल चला सकते हैं जिसका वजन 1.89 किलोग्राम का है. अच्छी बात यह है कि सोलर पैनल को चार्ज करने के लिए किसी इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं है बल्कि यह सूरज की किरणों से चार्ज होता है.

कितनी है इसकी कीमत ?

इस शक्तिशाली और बेहद छोटा सोलर पावर जनरेटर की कीमत केवल 19,000 रुपए है. जो आम लोगों के बजट के मुताबिक है और उनके लिए एक के फायदे का भी औजार है. इसका साइज भी है छोटा है लोग अपने घरों के कोने में कहीं भी इसे आराम से फिट कर सकते हैं चाहे तो बाग में भी आसानी से इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं. इसके वजन कांड राजा आप ऐसे भी लगा सकते हैं कि इसे एक छोटा बच्चा आसानी से उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अब भारी बारिश में भी बात करें घंटों-घंटों, आ गया सबसे सस्ता Smartwatch, जानें कीमत

0

Fire Boltt कंपनी लगातार हर महीने अपनी स्मार्टवॉच की नई रेंज को मार्केट में उतारा रहा है. वहीं पिछले महीने कंपनी ने स्टार लाइन स्मार्टवॉच (Smartwatch) को मार्केट में लॉन्च किया था. लेकिन अब एक बार फिर से टेंपरेचर सेंसर वाली Vogue वॉच को लॉन्च किया है. जिसका नाम fire Boltt Asteroid है. जिसे कंपनी ने स्टाइलिश डिजाइन में तैयार किया है, इस वॉच में एमोलेड डिस्प्ले और टिकाऊ मेटल बॉडी भी दिया गया है.तो लिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

fire Boltt Asteroid

fire Boltt Asteroid के स्पेसिफिकेसन

कंपनी के इस नए fire Boltt Asteroid वॉच को रगड़ कहा जा रहा है. जिस कंपनी ने मेटल बॉडी और आईपी 67 रेटिंग के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. अच्छी बात यह है कि इस स्मार्ट वॉच में काफी कम बेल्स और सर्कुलर डायल हैं. इसमें एप्पल वॉच अल्ट्रा जैसे स्ट्रैप भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें वर्किंग क्राउन और एक किक एक्सेस बटन भी दिया गया है.

ये भी पढ़े : अब सिर्फ धुन गुनगुनाने पर YouTube चला देगा आपकी फरमाइश का गाना,आने वाला है ये नया फीचर

fire Boltt Asteroid के फीचर्स

फीचर्स के मामले में कंपनी ने fire Boltt Asteroid को AMOLED स्क्रीन के साथ-साथ एक स्क्वायर डायल भी जोड़ा है. जिसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सेल है. यह एक फेस लॉक स्मार्टफोन है जिसे फायर बोल्ड हेल्थ सूट के अंदर वैलनेस सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीपिंग के साथ-साथ स्टेट मॉनिटरिंग और महिलाओं के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गई है. कमल की बात यह है कि इसमें 123 भारत मोड और स्मार्ट नोटिफिकेशन सपोर्ट भी दिया गया है.

हालांकि फायर बोल्ट की अधिकारी वेबसाइट पर इस घड़ी के बारे में और इसके चार्जिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन हां इस बात की जानकारी जरूर साझा की गई है कि, यह स्मार्ट वॉच कम बिजली खपत करेगा. जिसमें एक योग्य इन बिल्ड माइक्रोफोन और स्पीकर की सुविधा दी गई है. जिसकी मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग वायरस असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाएं यूजर्स को मिलने वाली है.

fire Boltt Asteroid Price

कंपनी की ये fire Boltt Asteroid स्मार्टवॉच कुल चार कलर ऑप्शन ( सिल्वर, काले, यलो और ऑरेंज) में पेश है. जिसे आप 28 अगस्त से दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन से खरीद सकते हैं. जिसकी कीमत 2,999 रुपए होने वाली है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बेडरूम जैसे कम्फर्ट के साथ सड़कों पर धूम मचाएगी Lexus Car, बुकिंग हुई शुरू

0

दुनिया भर में सबसे ज्यादा सेफ्टी कैपेसिटी और बेहतर स्पेस के लिए मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) को बेहतर विकल्प माना जाता है. लेकिन जब सेफ्टी और हाई क्लास व्हीकल की बात हो तो Toyota की लक्जरी ब्रांड Lexus Car को भी नहीं भुला जा सकता है. वहीं लेक्स ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नई प्रीमियम Lexus LM की ऑफीशियली बुकिंग का ऐलान कर दिया है. यह कर मजबूत और जबरदस्त लुक के साथ-साथ भीतरी लग्जरी होम का भी एहसास दिला रही है. यह कार देखने में कमल की है लेकिन इसके फ्रंट में एक बड़ा ओवर सीज ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा एलइडी हेडलैंप और स्टाइलिश वर्टिकल फ्लोगलैंप भी कनेक्ट किया गया है.

टोयोटा इनोवा भी पीछे छूटी

इस लग्जरी को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह लंबाई और चौड़ाई के मामले में इंडियन मार्केट पहले से मौजूद सेगमेंट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से भी काफी अधिक है. इनोवा की लंबाई 4737 मिमी है और चौड़ाई लगभग 1830 मिमी है. जबकि इससे 395 मिमी लंबाई और 60 मिमी चौड़ी आने वाली कार की होगी. वहीं कीमत के मामले में दोनों सेगमेंट में जमीन आसमान का फर्क है.

प्राइवेसी और सीट

आने वाली इस कार कंपनी में 4 सीट और 7 सीट दोनों विकल्प में पेश करेगी. जिसमें 4 सीटर में इसके केबिन के भीतर सबसे अधिक स्पेस और इंटीरियर को घर के जैसा बेहतर बनाया है. वहीं प्राइवेसी के लिए इसमें एक पैनल ग्लास दिया गया है जो बेहतर प्राइवेसी की देखरेख करता है. अगर कोई व्यक्ति लंबी यात्रा करना चाहता है तो उसके लिए एक अलग रूम के तौर पर सीट की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़े : ₹2 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं TVS XL 100 स्कूटर, मिलेगा दिल खुश कर देने वाला रेंज,जानें

फ्रीज टीवी के अलावा भी बहुत कुछ

इस कर में कंपनी ने 48 इंच का बड़ा टेलीविजन और सराउंड साउंड सिस्टम के साथ-साथ 23 स्पीकर भी जोड़ा है. कंपनी ने यात्रियों के लिए कंफर्ट का पूरा ध्यान रखते हुए इसमें एक छोटा सा फ्रिज, छाता, फोल्डेबल टेबल और अंब्रेला होल्डर जैसे कई यूएसबी पोर्ट वायरलेस फोन चार्ज किताब और रीडिंग लाइट्स के अलावा वैनिटी मिरर भी दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इस कर में एक अनोखा वायरस कंट्रोल सिस्टम भी जोड़ा है जो पीछे बैठे यात्रियों को विशेष तौर पर सुविधा देता है.

लग्जरी कर का पावर और परफॉर्मेंस, कीमत

ग्लोबल मार्केट की यह कर को दो अलग-अलग पावरट्रेन वेरिएंट में पेश किया जाएगा. जिसमें पहले LM (350h) और 2.5 लीटर इंजन क्षमता के साथ 4 सिलिंडर सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन से लैस है. जो 250एचपी का पवार और 239एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो 1.20 करोड़ रूपए हो सकता है. हालांकि अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आयुष्मान की ‘Dream Girl 2’ के सामने नहीं टिक पाई ‘गदर 2’, ओपनिंग डे की कमाई ने तोड़ डाली तारा सिंह की कमर

0

Dream Girl 2 : पिछले 15 दिनों से तारा सिंह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहे थे. इस ‘गदर 2’ फिल्म ने अब तक 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर बॉलीवुड में इतिहास रच दिया है. ऐसे में 25 अगस्त को रिलीज फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के कलेक्शन को लेकर शंका पैदा हो रहा था. लोग अनुमान लगा रहे थे कि गदर 2 के आगे आयुष्मान खुराना की फिल्म घुटने टेक देगी. लेकिन इसके ठीक विपरीत ड्रीम गर्ल पूजा ने दर्शकों पर अपना जादू चला दिया है. जी हां आपको बता दें, आयुष्मान ने ओपनिंग डे ही सनी देओल के नाक के नीचे से जोरदार कमाई कर ली है जिसे देखते ही सनी देओल की हवा निकल गई है. ऐसे में चलिए इसका फर्स्ट डे कलेक्शन देखते हैं.

Dream Girl 2
Dream Girl 2

आयुष्मान ने तारा सिंह की तोड़ डाली कमर

पिछले दो सप्ताह से ‘गदर 2’ का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से हो रहा था. दोनों फिल्म एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रही थी. मगर 25 अगस्त को रिलीज़ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने इन दोनों फिल्मों को सदमा पहुंचा दिया है. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर गदर 2 को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. वहीं, 25 अगस्त को ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ की कलेक्शन की बात करें तो आपको बता दें, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 7.10 करोड़ का बिजनेस किया जबकि ओएमजी 2 ने 1.80 करोड़ की कमाई की है जो गुरुवार की कमाई से काफी कम है.

ये भी पढ़ें : रिलीज से पहले ही शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘Jawan’ ने मचाया धमाल, विदेशों में जमकर बिक रहा मूवी का टिकट

Dream Girl 2 ने की करोड़ो की कमाई

Sacnik के रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने शुक्रवार को 10.69 करोड़ की कमाई की है. बता दें, ये फिल्म भी ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के जैसा सीक्वल है. 14वें दिन सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने 8.40 करोड़ और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने 2.8 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें अब सीधा 52% का गिरावट देखने में मिला है. ऐसे में ये इन दोनों फिल्म के लिए चिंता का विषय बन गया है. बता दें, 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था ऐसे में अब ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म से भी आयुष्मान और अनन्या पांडे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sweet Recipes : राखी पर अपने भाईयों के लिए बनाएं ये टेस्टी मलाई चाप, खाकर दिल हो जायेगा गार्डन गार्डन

Sweet Recipes : क्या आप भी इस राखी पर अपने भाईयों के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. आज हम आपको अपने भाइयों को खुश करने के तरीके बताएंगे. राखी बढ़ने के लिए हर कोई बाजार से तरह तरह के मिठाई लाते हैं ऐसे में क्यों ना इस बार घर पर ही छेना मलाई चाप मिठाई बनाए जाए. अगर आप घर पर ही इस मिठाई को बनाते हैं तो आपका पैसे बचने के साथ समय का भी बचत होगा. तो चलिए बिना देर किए इसकी रेसिपी जानते हैं..

Sweet Recipes
Sweet Recipes

Sweet Recipes : आवश्यक सामग्री

  • दूध – 1 किलो
  • चीनी – 1 कप
  • नींबू – 1
  • पानी – 4 कप
  • केसर – 1 चम्मच
  • पिस्ता
  • बादाम
  • काजू
  • मावा – ½ कप
  • पीसी हुई चीनी – 2 चम्मच

ये भी पढे़: Skin Care Tips : कॉफी पाउडर में इस चीज़ को मिलाकर लगाने से हफ्तेभर में दमक उठेगा चेहरा, जानें कैसे

बनाने की विधि

  • मलाई चाप बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर दूध उबाल लें. जब दूध में उबाल आ जाएं तो उसमें नींबू का रस डालकर छेना फाड़ लें.
  • इसके बाद छेना को कुछ देर अपनी हथेली से मसलकर उसे चिकना कर लें और गोल गोल पेड़ा बना लें.
  • इधर एक गैस पर एक कढ़ाई में पानी और चीनी डालकर चाशनी बनाएं.
  • जब चाशनी में उबाल आने लगे तो उसमें छेना के पेड़े को उसमें डाल दें और करीब 15 मिनट तक उबालें.
  • इसके बाद छेना के गोलो को एक बर्तन में निकाल कर रखें ताकि मिठाई से अतिरिक्त चाशनी निकल जाएं.
  • अब एक कटोरी के मावा, केसर दूध, चीनी डालकर मिला लें और उसमें तैयार छेना को डाला दें और उसे पिश्ता से सजा दें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Virat Kohli: नेट्स में विराट ने लगाए दमदार शॉट्स, वीडियो देख आप भी हो जायेंगे हैरान

0

Virat Kohli: भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों एशिया कप के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. वेस्टइंडीज दौरे के बाद विराट कोहली एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं इसके लिए विराट लगातार दिन-रात नेट में पसीने बाहर रहे हैं. विराट के साथ-साथ अभी पूरी टीम इंडिया बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है. वहीं विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे वह नेट के अंदर लंबे-लंबे शॉट्स लगाते दिख रहे हैं.

विराट का यह वीडियो है वायरल

पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर अपने लंबे शॉट्स और ताबड़तोड़ रन बरसाने के लिए जाने जाते हैं. विराट के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिसे तोड़ पाना मुश्किल सा लगता है. वही वनडे में भी विराट का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. एशिया कप के लिए विराट खुद को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं वहीं तैयारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. वीडियो में नेट के अंदर घातक बल्लेबाज विराट कोहली लंबे-लंबे शॉट्स मारते दिख रहे हैं. यह वीडियो फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढे़: Asia Cup: इस युवा खिलाड़ी ने अपने फिटनेस से सबको किया हैरान, रोहित-कोहली भी रह गए दंग

विराट को लेकर कई सवाल

Asia Cup Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब हो कि 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर टीम इंडिया जल्द ही श्रीलंका रवाना हो जाएगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के सामने है जो की काफी दिलचस्प होने वाला है. वहीं विराट कोहली को लेकर भी कई तरह की आकांक्षाएं जताई जा रही है कई पूर्व खिलाड़ियों का यह कहना है कि विराट को नंबर चार पर बैटिंग उतरना चाहिए तो कई लोग यह मानते हैं कि विराट नंबर 3 पर ज्यादा अच्छा खेलते हैं. देखने वाली बात यह होगी कि कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली को किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं. खबरों के मुताबिक विराट फिलहाल 3 नंबर पर ही बैटिंग करने के लिए सक्षम माने जा रहे हैं.

Heart Attack: क्यों लोग हो रहें हार्ट अटैक का शिकार, जानें इसके शुरुआती लक्षण

Heart Attack: आजकल आजकल जब लोगों के सीने में दर्द उठाता है तो लगभग-लगभग लोग इसी सोच में पड़ जाते हैं कि यह हार्ट अटैक (Heart Attack) का लक्षण है. यही वजह होती है कि लोग दो दुविधा में आकर इलाज करने में काफी देरी कर देते हैं. जिसके कारण उन्हें अपने जान से हाथ धोना पड़ जाता है. तो आई आज हम सीने में उठ रहे दर्द को हार्ट अटैक या फिर पैनिक अटैक में ही क्यों गिनते हैं. इसके बारे में जानते हैं और इन दोनों के बीच क्या अंतर होता है?

Heart Attack

दरअसल, आज के समय में एक आदमी के सीने में उठा हल्का दर्द पैनिक अटैक और अचानक से तेज दर्द होने की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) हो सकता है. हालांकि यह दोनों बीमारियां गंभीर हैं जिसका लोगों को तुरंत इलाज करवा लेना चाहिए. पर आज के समय में लोग मनगढ़ंत अपने तरीके से इसका इलाज करने की कोशिश करने लगते हैं. जिसकी वजह से व्यक्त की जान भी चली जाती है. लेकिन आपको आज यह समझना होगा कि अगर इस तरह का दर्द आपको या आपकी किसी साथी को होता है तो आपको तत्काल क्या कदम उठाना चाहिए?

क्या हैं हार्ट अटैक (Heart Attack) के लक्षण ?

• शरीर के ऊपरी हिस्से में अचानक दर्द उठना

• बेहोशी आना

• सीने में तेज दर्द उठना

• सांस फूलना

• चक्कर आ जाना

• उल्टी और मिर्गी आना

• हृदय गति तेज हो जाना

ये भी पढ़े : Health Tips: शरीर में नहीं ताकत तो, खाएं केवल 5 रूपये में मिलने वाला ये हरा फल,हो जाएंगे चुस्त

क्या हैं पैनिक अटैक के लक्षण ?

• अचानक से तेज चिंता और शरीर में घबराहट उत्पन्न होना

• तेज पसीना आना

• अचानक कंपकंपी और थरथराहट

• सांस लेने में तकलीफ होना

• उल्टी आना

• सीने में अचानक दर्द बढ़ाना

क्या है दोनों के बीच का अंतर ?

जैसा कि हमने ऊपर दोनों के बीच के लक्षण को समझ लिया. लेकिन अब इनके अंतर को और विस्तार से समझने की जरूरत है. ताकि आप समय रहते हुए ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंच सके.

• डॉक्टर के मुताबिक हार्ट अटैक का दर्द बाजू में, जबड़े और गर्दन तक पहुंच जाता है.. जबकि पैनिक अटैक का दर्द केवल सीने में ही सीमित रह जाता है.

• हार्ट अटैक का दर्द सीने में तेज जलन महसूस करता है. जबकि पानी का अटैक का दर्द किसी चाकू की वार की तरह चुभता है.

• हार्ट अटैक लोगों की शारीरिक गतिविधि तेज हो जाती है. जबकि पैनिक अटैक में भावनात्मक रूप से लोगों को झटका लग सकता है.

• हार्ट अटैक की स्थिति में लोगों को अस्पताल जाना पड़ सकता है. जबकि पैनिक अटैक में कुछ घंटे या कुछ समय के बाद वह शांत हो जाता है.

• हार्ट अटैक हार्ट अटैक मेडिकल इमरजेंसी है. जिसे समय रहते हुए इलाज के लिए मरीज को अस्पताल ले जाना पड़ सकता है. जबकि पैनिक अटैक के लिए ऐसा कुछ भी नहीं करना होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: इस युवा खिलाड़ी ने अपने फिटनेस से सबको किया हैरान, रोहित-कोहली भी रह गए दंग

0

Asia Cup: भारतीय टीम इस समय बीसीसीआई द्वारा आयोजित ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा है. एशिया कप को लेकर भारतीय टीम जमकर मेहनत कर रही है. वहीं ऐसे में भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली भी इस कैंप का हिस्सा है. हाल ही में सभी खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट हुआ, दरअसल यो यो टेस्ट में माना जाता है कि जिस भी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा अंक हासिल की है वह सबसे ज्यादा फिट है. इस यो यो टेस्ट के बाद एक चौकाने वाला नतीजा सामने आया है. खबरों के मुताबिक विराट कोहली को शुभमन गिल ने पछाड़ दिया और सबसे फिट खिलाड़ी बन गए.

शुभमन गिल ने किया टॉप

Shubhman Gill
Shubhman Gill

एशिया कप को लेकर भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही सभी खिलाड़ी बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग के लिए रुके है. वहीं इसके पहले दिन यो यो टेस्ट आयोजित किया गया. जिसमें सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सभी खिलाड़ी यह टेस्ट पार कर गए. यो यो टेस्ट में विराट कोहली का अंक जहां 17.2 रहा तो वही युवा और तेज तर्रार घातक बल्लेबाज शुभमन गिल का 18.7 रहा. ऐसे में इस यो यो टेस्ट को शुभमन गिल ने टॉप किया. खबरों के मुताबिक सभी ने यो यो टेस्ट को बखूबी पार किया लेकिन शुभमन उन सभी में सबसे ज्यादा फिट खिलाड़ी निकले.

ये भी पढ़े :Asia Cup: मोबाइल पर फ्री में देखना चाहते हैं एशिया कप? तो तुरंत पढ़ें ये टिप्स

श्रीलंका के लिए टीम होगी रवाना

Asia Cup
Asia Cup

गौरतलब हो की 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है. जिसके लिए भारतीय टीम खबरों के अनुसार 30 अगस्त को श्रीलंका रवाना हो सकती है. फिलहाल वह एक हफ्ते के लिए ट्रेनिंग कैंप में रहेगी जो की बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में आयोजित हुआ है. भारत को अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलना है. जो कि श्रीलंका के कैंडी में होगा. वही इस मुकाबले में केएल राहुल के ना खेलने की बात सामने आ रही है. ऐसे में रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं टीम में इशान किशन भी शामिल हो सकते हैं. एशिया कप को लेकर भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है, टीम में दिग्गजों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी शामिल है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weight Loss: बढ़ते वजन से हो गए हैं परेशान, तो आज से ही खाना शुरू करें अंजीर, मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Weight Loss: आज हर कोई फास्ट फूड का दीवाना हो चुका है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो ड्राई फ्रूट्स के भी आदि हो चुके हैं. हम सभी इस बात को जानते हैं कि, ड्राई फ्रूट्स हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. मार्केट में हर तरह के ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध हैं. जिसे लोग अपने डाइट में भी शामिल करते हैं. इन्हीं में से एक है अंजीर जिसका सेवन लोग आमतौर पर स्वास्थ्य को मेंटेन करने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अंजीर आपके शरीर के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है. अगर नहीं तो आज आपको इससे होने वाले फायदे के बारे में जरूर जाना चाहिए.

शरीर की हड्डियों को मजबूत रखने में

अंजीर की मदद से पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाने का एक अच्छा सोर्स माना जाता है. अगर आप अंजीर का सेवन करते हैं. तो आपकी हड्डियों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ सकती है और आपकी हड्डियां हमेशा मजबूत बनी रहेगी.

ये भी पढ़े : Health Tips: शरीर में नहीं ताकत तो, खाएं केवल 5 रूपये में मिलने वाला ये हरा फल,हो जाएंगे चुस्त

पाचन क्रिया को मजबूत करना

आज के समय में लोग तरह-तरह के भोजन का सेवन कर लेते हैं. लेकिन उनका पाचन क्रिया मजबूत न होने की वजह से उन्हें पेट की समस्या होने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आप अंजीर का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि अंजीर फाइबर से भरपूर होता है जो कब्ज को रोकने में काफी हद तक मदद करता है.

हृदय रोग से बचाव

आज देश भर में हृदय गति रुकना यानी हार्ट अटैक लोगों के लिए एक बड़ी बीमारी बन चुका है. ज्यादातर युवाओं में आजकल हार्ट अटैक की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप अंजीर का सेवन करते हैं. तो इसमें पाई जाने वाला एंटीऑक्सीडिनेटेड आपका ब्लड प्रेशर को मेंटेन यानी मजबूत करने में काफी हद तक मदद करता है. जिसकी वजह से आपकी धमनियों में रुकने वाला खून निरंतर चलता रहता है और आपका शरीर स्वस्थ रहता है.

वजन कम करने के लिए करें सेवन

अंजीर में फाइबर के अलावा कैलोरी भी कम पाई जाती है. जिसकी वजह से शरीर में बढ़ रहे मोटापे की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. ऐसी स्थिति में अगर आप अंजीर का सेवन करते हैं. तो इसमें पाए जाने वाला फाइबर आपके शरीर यानी पेट को भरकर रखता है. जिसकी वजह से आप लंबे समय तक खाने का सेवन नहीं कर पाते हैं. और आप मोटापे का शिकार होने से बच जाते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹2 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं TVS XL 100 स्कूटर, मिलेगा दिल खुश कर देने वाला रेंज,जानें

0

TVS XL 100 : क्या आप भी किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में है जो कम कीमत में बढ़िया रेंज ऑफर करता हो? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे घरेलू बाजार में काफी पसंद किया जाता है. जी हां! दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL 100) है. कंपनी की ये स्कूटर कम कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस ऑफर करता है. इतना ही नहीं इसमें बढ़िया फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं ऐसे में चलिए इस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं.

TVS XL 100
TVS XL 100

TVS XL 100 : इंजन

टीवीएस एक्सएल 100 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 100cc सिंगल सिलेंडर फॉर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 6000 आरपीएम पर 4.4 बीएचपी पावर और 3500 आरपीएम पर 6.5एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वही माइलेज की बात करें इसके माइलेज की तो बता दें यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक का सफर तय करता है.

ये भी पढे़: इस दिन भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही Hero Karizma XMR 210 बाइक, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें

इसकी खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दे टीवीएस एक्सएल 100 में कंफर्ट के मामले में कई सारी सुविधाएं नहीं दी गई है. लेकिन इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियल में डुअल हाइड्रोलिक स्प्रिंग्स मौजूद है. इसके अलावा इसके दोनों तरफ ब्रेक, टच स्टार्ट सिस्टम, टॉल हैंडलबार, एक बड़ा सा सीट आदि दिए गए हैं. अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो ये आपको दो कलर ऑप्शन – ब्लू और ब्राउन में मिलेगा.

कीमत

भारतीय बाजार में इस स्कूटर को 2 वेरिएंट टीवीएस XL100 Comfert Kick Start, XL100 Comfert I Touch Start में मौजूद है. जिसकी शुरुआती कीमत करीब 52 हजार रुपए तय की गई है. जबकि इससे टॉप मॉडल की कीमत करीब 71 हजार रुपए रखी गई है. अगर आपके आप इतना पैसा नहीं हैं तो आप इसे फाइनेंस ओलन के जरिये भी खरीद सकते हैं. अगर आप इस स्कूटर को EMI पर खरीदते हैं तो ये आपको 2 हजार से भी कम कीमत में मिल जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें