Home Blog Page 383

Paytm ने इन खास फीचर्स से लैस नया साउंडबॉक्स किया लांच किया,व्यापारियों की आएगी मौज

0

हाल ही में One97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड ने भारत में अपना लेटेस्ट Paytm Card Soundbox लांच कर दिया है. इस नये साउंडबॉक्स के साथ पेटीएम टैप एंड पे की सुविधा भी दे रही है. कंपनी ने इसके लिए Visa, Rupay, American Express और Mastercard जैसे अन्य सभी नेटवर्क के साथ साझेदारी की है. पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा का कहना है कि व्यापारी इस नई टैप एंड पे सुविधा अब आसानी पेमेंट ले सकेंगे. इसके साथ कारोबारियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Paytm Card Soundbox के खास फीचर्स

आपको बता दें कि कंपनी पेटीएम कार्ड साउंडबॉस के साथ दो तरह के बेनिफिट एक साथ दे रही है. अब इसमें कार्ड और क्यूआर कोड दोनों के साथ पेमेंट लेने की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ की इस साउंडबॉक्स में अब पेमेंट अलर्ट को 11 भाषाओं में सुना जा सकता है.

paytm

4जी और 5जी नेटवर्क सपोर्ट

नया पेटीएम कार्ड साउंडबॉस 4जी नेटवर्क सपोर्ट करता है. साउंडबॉक्स के लांचिंग पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि यह 5जी नेटवर्क के साथ भी उपलब्ध है. इस साउंडबॉक्स में बिल्ट इन टैप एंड पे फंक्शन काम करता है. इस फीचर के साथ व्यापारी कार्ड के साथ एक बार में 5000 रुपए तक का पेमेंट रिसीव कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: TDS Meter: क्या आप भी पी रहें बोतल का पानी, तो नमक के कीमत में मिल रहे इस डिवाइस से चेक करें पीने लायक है या नहीं

5 दिन का बैटरी बैकअप और दमदार आवाज

इस नये साउंडबॉक्स में चार वॉट का स्पीकर दिया गया है. ऐसे में पेमेंट अलर्ट साफ और तेज सुनाई देता है. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज होने पर इसकी बैटरी पांच दिन तक चलती है.

इस कीमत में उपलब्ध

पेटीएम ने कहा है कि नये साउंडबॉक्स की कीमत 999 रुपये है. हालांकि, कंपनी इसे ईएमआई पर दे रही है. अगर चाहें तो इस साउंडबॉक्स 99 रुपये प्रति महीने की किस्त में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

UPSSSC Stenographer Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

0

UPSSSC Stenographer Recruitment 2023: अगर आप 12वीं पास है तो नौकरी पाने के इस शानदार मौके का फायदा आप उठा सकते हैं. क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (UPSSSC) स्टेनोग्राफर 2023 के कुल 277 रिक्त पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के संबंध में नीचे दिए गए अन्य डिटेल्स को चेक कर आवेदन कर सकते हैं. वहीं आयोग की ओर से 17 अक्टूबर को UPSSSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 नवंबर 2023 तक चलेगी.

UPSSSC Stenographer Recruitment 2023

क्या है आयु सीमा और योग्यता ?

आवेदकों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु में छूट दिया जा रहा. वहीं अगर योग्यता की बात करें तो, आवेदक किसी भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से या फिर उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा के अलावा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है.

ये भी पढ़े: Career in ISRO: बनना है इसरो का साइंटिस्ट, तो करनी होगी ये पढ़ाई, जानें कितनी मिलती है सैलरी

UPSSSC Stenographer Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

• ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट UPSSSC.gov.in पर जाना होगा.

• यहां आपको होम पेज पर UPSSSC स्टेनोग्राफर पंजीकरण 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा.

• इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई सभी डिटेल्स को एप्लीकेशन फॉर्म में भरना होगा.

• अब आपको जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद शुल्क जमा करना होगा.

• आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप आवेदन पत्र की फोटो कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें.

• सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹25 रखा गया है.

• इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार को shorthand में 25 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 80 शब्द प्रति मिनट न्यूनतम गति होनी चाहिए.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone चुराने के लिए इस महिला ने निकाली ये अनोखी तरकीब,वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

0

iPhone दीवाने पूरी दुनियाभर में हैं. हाल ही में चीन की एक लड़की ने Apple iPhone 14 के लिए ऐसा कारनामा किया कि लोग हैरान रह गए. साउथ चाइना के फुजियान प्रांत में एक महिला ने आईफोन 14 प्लस को चुराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. आपको बता दें कि महिला ने 79,900 रुपए की कीमत के आईफोन 14 प्लस को चुराने के लिए एंटी थेफ्ट केबल को दांत से चबाकर काटने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

iPhone 14 Plus के लिए अनोखा जुगाड़

किउ नाम की महिला काउंटर के पास पहुंचकर फोन को उठाकर देखने लगती है. इसके बाद अपने दातों से ही केबल को काटने की कोशिश करने लगती है. इसके बाद वह सिक्योरिटी लॉक को खोलकर बिना किसी परेशानी के फोन को पाने बैग में रख लेती है. इसके बाद वह चुपचाप दुकान से बाहर चली जाती है.

ये भी पढ़े: TDS Meter: क्या आप भी पी रहें बोतल का पानी, तो नमक के कीमत में मिल रहे इस डिवाइस से चेक करें पीने लायक है या नहीं

iPhone 15
iPhone 15

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चोरी का वीडियो

स्टोर ने मैनेजर ने बताया कि उसके चोरी के दौरान अलार्म एक्टिवेट हो गया था. हालांकि, जांच करने के दौरान हमें कुछ मिला नहीं. मैनेजर ने कहा कि वह बहुत चालाकी के साथ वहां के लोगों से घुल-मिल गई थी. बाद में स्टोर के कर्मचारियों के चबाई गई केबल और चोरी हुए फोन के बारे में पता चला. फिर कर्मचारी ने मैनेजर को बताया। इस चोरी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

पुराना फोन खोने के बाद लिया चुराने का निर्णय

पुलिस ऑफिसर झांग जिनहोंग ने कहा कि किउ को स्टोर के बाहर पकड़ा गया. उसने बचने कि कोशिश की लेकिन वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. वह चोरी के आधे घंटे के बाद ही पकड़ ली गई थी. किउ ने पुलिस को बताया कि उसका फोन खो गया था. जिसके बाद उसने नया फोन खरीदने की सोची. हालांकि, कीमत जानने के बाद उसने इसे चुराने का फैसला किया.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ADAS Cars : एडीएएस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती ये कारें, जानें कीमत और फीचर्स

0

ADAS Cars : बढ़ते सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार से लेकर वाहन निर्माता कंपनी तक काफी प्रयास कर रही है. जिस वजह से गाड़ियों में आय दिन नए नए सेफ्टी फीचर्स को एड किया जा रहा है. इसी में से एक सेफ्टी फीचर्स ADAS का भी नाम शामिल है. आज के मॉडर्न कार में इस फीचर्स का इस्तेमाल निश्चित तौर पर किया जाता है. ऐसे में चलिए इस फीचर्स से लैस कारों के बारे में जानते हैं. साथ ही इसकी कीमत और खासियतों के बड़े में भी जानेंगे.

ADAS Cars
KIA Seltos Facelift

ADAS Cars : Hyundai Venue

भारतीय मार्केट में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की काफी डिमांड है जिस वजह से कंपनी ने इसमें हाल ही में ADAS फीचर्स को एड किया है. आपको बता दें सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये इकलौती कार है जिसमें इस सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, अलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, ऑटोमेटिक पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, सिंगल पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग आदि की सुविधा दी गई है. वहीं, इसे 7.77 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.

ये भी पढे़ : Ampere Primus : 107Km के रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, जानें कितनी है इसकी कीमत

Kia Seltos Facelift

हाल ही kia Seltos के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया गया है. कंपनी ने इस नई कार में ADAS फीचर्स का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सेट माउंटिंग पॉइंट दिए गए हैं. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसे 10.90 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

Honda City

कंपनी ने होंडा सिटी को 11.7 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. होंडा सिटी पिछले 25 साल से इंडिया की सबसे पॉपुलर सेडान में से एक है. आपको बता दे यह कर चार वेरिएंट – SV, V, ZX और VX में आती है. इसमें ADAS के साथ साथ एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी, रेन सेंसिंग वाइपर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधा दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

30 साल बाद Microsoft बंद कर रहा Wordpad, जानें क्या है वजह

0

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का टेक्स्ट एडिटिंग टूल वर्डपैड (Word pad) को अक्सर लोग इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब इस टूल को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट इसे बंद करने का फैसला कर रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, अब तक 30 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है और इस ऐप में अभी तक कोई अपडेट नहीं किया गया है. इसीलिए जो लोग इस ऐप के माध्यम से अपना काम करते थे उन्हें कोई दूसरा एडिटिंग और राइटिंग तो ओ खोज लेना चाहिए. हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में आप इस ऐप को अपने डिवाइस पर ना देख पाएं.

दरअसल कंपनी ने एडिटिंग और राइटिंग ऐप वर्डपैड और स्निपिंग टूल को लेकर कुछ अच्छे अपडेट करने की घोषणा की थी. लेकिन न जाने फिर क्यों ऐसा फैसला लेना पड़ गया और वर्डपैड का बंद होना एक आश्चर्य की बात है, क्योंकि आज के समय में इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग एडिटिंग और राइटिंग टूल के तौर पर करते हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट की ओर से वर्डपैड को बंद करने की वजह भी स्पष्ट नहीं की गई है.

ये भी पढ़े: 99% लोग नहीं जानते फ्रिज में लगे इस बटन का मतलब, दबाने से लोगों को लगता है डर

लंबे समय तक लोगों का साथ दिया Word pad

माइक्रोसॉफ्ट का वर्डपैड विंडो 95 के बाद से ही विंडो का हिस्सा बन रहा. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अपने ब्लॉक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया कि, वर्डपैड को अपडेट नहीं किया जा सकता है और विंडो के आने वाले रिलीज में इसे भी हटा दिया जाएगा. इसके अलावा आगे लिखा कि, हम doc और rtf जैसे रिच टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड टेक्स्ट जैसे दस्तावेजों के लिए विंडोज नोटपैड उपलब्ध है.

अब तक Word pad में नहीं हुआ कोई बदलाव

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से वर्डपैड पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था और इसका आखिरी सबसे बड़ा अपडेट तब किया गया था, जब विंडो 7 में रिबन UI किया था. हालांकि बाद में इस विंडो 8 में मामूली रिजाइन के साथ कंपनी की ओर से कोई खास बदलाव नहीं किया गया था. वही अभी के समय में यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और अन्य टूल का तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं. और अब के समय में नोटपैड अपडेट हो गया है तो यूजर्स इसे आसानी से स्विच कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ampere Primus : 107Km के रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, जानें कितनी है इसकी कीमत

0

Ampere Primus : क्या आप भी अपने लिए एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन से स्कूटर को खरीदना ज्यादा बेहतर होगा तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने विश लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. जी हां! दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Ampere Primus है. कंपनी ने इस स्कूटर में 107 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज ऑफर कराया है. इसके साथ ही इसमें कई दिल खुश कर देने वाले फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दे ये आपको पहली नजर में पसंद आ जायेगी.

Ampere Primus
Ampere Primus

Ampere Primus : बैटरी पैक और रेंज

एम्पीयर ने प्राइमस को 3kWh एलएफपी बैटरी के साथ पेश किया है जो सिंगल चार्ज में 107 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसे 3.4 क मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 77 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करता है. बता दें, प्राइमस को तीन राइडिंग मोड – इको, सिटी और पावर के साथ पेश किया गया है. वहीं इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है.

ये भी पढे़ : Upcoming Cars in September : मार्केट में धुआं उड़ाने जल्द आ रही ये नई कार, जानें किन खूबियों से होगी लैस

Ampere Primus : फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक एलसीडी कंट्रोल और ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, लो बैट्री इंडिकेटर चार्जिंग लेवल एंड क्लॉक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें एलइडी हैडलाइट्स और हैलोजन टेल लाइट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. साथ ही अतिरिक्त सुविधाओं के लिए इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दे कंपनी ने इसे 1.46 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है. यदि आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको ये चार रंगों – ऑरेंज ब्लैक ब्लू और वाइट में मिलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Upcoming Cars in September : मार्केट में धुआं उड़ाने जल्द आ रही ये नई कार, जानें किन खूबियों से होगी लैस

0

Upcoming Cars in September : क्या आप भी अपने लिए एक बढ़िया एसयूवी खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको 4 ऐसे अपकमिंग कारों के बारे में बताएंगे, जिसे इसी महीने में लॉन्च किया जाना है. इसमें Tata Nexon SUV, Aston Martin DB12 से लेकर मर्सिडीज बेंज आईक्यू जैसे कारों का नाम शामिल है. ऐसे में चलिए इन कारों के बारे में जानते हैं..

Upcoming Cars in September
Tata Nexon Facelift

Upcoming Cars in September : Tata Nexon 2023

टाटा की लोकप्रिय कार Nexon को भारतीय मार्केट में 14 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में 1.5 लीटर का डीजल दिया जा सकता है जो 110पीएस की पॉवर और 260एनएम का टॉर्क पैदा करेगा. इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर टीजीडीआई इंजन दिया जा सकता है जो 125पीएस की पॉवर और 225एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और 360 डिग्री का कैमरा दिया जा सकता है.

Upcoming Cars in September : Tata Nexon EV Facelift

14 सितंबर को ही कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार Tata Nexon EV का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया जायेगा. इस अपकमिंग कार को ICE मॉडल के जैसा ही डिजाइन किया जायेगा. वहीं, इसे दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा. इसका पहला बैटरी सिंगल चार्ज में 312km और ड्यूल बैटरी पैक को एक बार चार्ज करने पर 453km का सफर तय करेगी. वहीं, फीचर्स मौजूदा ईवी से मिलती जुलती हो सकती हैं.

ये भी पढे़: मात्र ₹2 हजार में घर ले जाएं Hero Electric Optima CX स्कूटर, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

Mercedes EQE

मौजुदा समय में Mercedes भारत में पहले से ही दो इलेक्ट्रिक कारों को बेच रही है. कंपनी के तीसरी इलेक्ट्रिक कार को 15 सितंबर को घरेलू बाजार में लॉन्च किया जायेगा. वैश्विक बाजार में EQE (Mercedes EQE)पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है जो 292एचपी पावर और 565एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. हालंकि भारत में आने वाली इस कार की रेंज और पायरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Aston Martin DB12

Aston Martin DB12 को भी 29 सितंबर के दिन ही लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है. कंपनी इस कार को करीब 4 करोड़ रुपए की कीमत पर पेश करेगी. इसमें 3998सीसी, ऑटोमेटिक पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 680hp पॉवर और 800एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके मोटर को 8 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा. वहीं, इसके टॉप स्पीड की बात करें तो आपको बता दें, ये कार 325kmph की गति देने में सक्षम है. फीचर्स के तौर पर इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, ऑनबोर्ड 4G कनेक्टिविटी आदि देखने को मिलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aditya L1 Mission: इसरो ने क्यों आदित्य एल 1 में इस्तेमाल किया X-band तकनीक, जानें कैसे करता है ये काम

0

Aditya L1 Mission: पिछले दिनों चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के बाद इसरो ने इतिहास रच दिया है और अब इसरो ने 2 सितंबर को आदित्य एल-1 मिशन की सफल लॉन्चिंग भी कर दी है. इस मिशन के तहत सूर्य का अध्ययन करना बताया जा रहा है. इसरो की ओर से अंतरिक्ष यह को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर लैंग्रेंजियन बिंदु 1 पर भेज दिया गया है. मिशन के लिए इसरो ने पहली बार इसरो ने हाई थ्रुपुट एक्स बैंड फ्रीक्वेंसी को इस्तेमाल में लिया है. शायद ही किसी को पता होगा की ये तकनीक क्या है? तो आइए आज हम इसके बारे में जानते हैं.

Aditya L1 Mission

क्या है ये एक्स बैंड फ्रीक्वेंसी ? (X-band)

एक्स बैंड भी एस बैंड की तरह का एक फ्रीक्वेंसी है. वहीं अगर S-band की बात करें तो यह 2-2.5 GHz फ्रीक्वेंसी के तौर पर काम करता है. लेकिन X-band 8-8.5GHz फ्रीक्वेंसी पर मजबूती से काम करता है. इस एक्स बैंड को आदित्य L1 मिशन के साथ इसलिए जोड़ा गया है कि, यह बाहर से मिशन के लिए संचार का सबसे सटीक बैंड माना जाता है. आसान भाषा में समझे तो इसकी मदद से किसी भी दूर की सेटेलाइट के साथ आसानी से कम्युनिकेशन किया जा सकता है.

ये भी पढ़े: 99% लोग नहीं जानते फ्रिज में लगे इस बटन का मतलब, दबाने से लोगों को लगता है डर

कैसे करता है ये X-band काम ?

दोनों S-band और X-band ऑटो ट्रैकिंग सुविधाओं से लैस है. जिन्हें नेटवर्क कंट्रोल केंद्र से कंट्रोल किया जाता है. इस बात की जानकारी इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने देते हुए कहा कि, हमने चंद्रयान-3 के साथ भी इसका उपयोग किया था. इस फ्रीक्वेंसी को ECIL (इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) की मदद से तैयार किया गया है. जो डीप स्पेस ट्रैकिंग एंटीना के साथ-साथ काम करने में सक्षम है.

दरअसल, इसरो के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इस नए मिशन के तहत इस नई तकनीकी की टेस्टिंग शुरू की है. वही इसरो की ओर से ऐसी स्टेशन बनाने की रणनीति बनाई गई है. जो अन्य मशीनों जैसे की कमर्शियल लॉन्चिंग रिमोट सेंसिंग और कम्युनिकेशन सेटेलाइट के लिए बयालु एंटीना के अलावा इन दोनों बंद की मदद से आसानी से किया जा सकता है. हालांकि अभी के समय में इसरो के पास केवल दो छोटे एंटीना है. लेकिन अब वो इस बैंड पर काम कर रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup Tickets: लाखों में बिक रहे भारत-पाक मैच के टिकट्स, फैंस ने बीसीसीआई से पूछे सवाल

0

ICC World Cup Tickets : एशिया कप के बाद विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट महासंग्राम आईसीसी विश्व कप शुरू होने वाला है. इसके लिए सभी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित है. वही साल 2011 के बाद विश्व कप फिर से भारत में आयोजित हो रहा है. जिसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी होते दिख रही है. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस मुकाबले में सभी टीम तैयारी में नजर आ रही है. वहीं इस मुकाबले में भारत-पाक मैच के टिकट के प्राइज के ऊपर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल भारत पाक मैच के टिकट की कीमत लाखों रुपए में बिक रही है.

यहां मिल रहा लाखों में टिकट

ICC World Cup Tickets
ICC World Cup Tickets

गौरतलब हो के 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो रही है. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के इस माह मुकाबले की सारी टिकटें सभी साइट्स पर खत्म हो चुकी है, लेकिन एक ऐसी साइट है जहां टिकट लाखों में बिक रहे हैं. वियागोगो नाम की वेबसाइट पर टिकट लाखों में बिक रहे हैं. वेबसाइट पर अपर टीयर सेक्शन की एक टिकट का दाम 57 लाख रुपए से भी अधिक दिखाई जा रहा है. वहीं अगर सबसे कम दाम की बात करें तो इस वेबसाइट पर सबसे कम दाम की टिकट 80 हजार में बिक रही है.

ये भी पढ़े: Asia Cup: भारत ने नेपाल के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई

इस दिन होगा मुकाबला

वही आपको बता दें बुक माई शो ऐप पर भारतीय टीम के मैच कि सारे टिकटें बुक हो चुकी हैं. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. तो वहीं भारत अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा और 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. वहीं अब इस बढ़ती टिकट के दामों को लेकर क्रिकेट फैन ने बीसीसीआई से सवाल पूछ डाला. एक एक्स यूज़र ने अपने ट्वीट के जरिए टिकट के बढ़ते दामों पर सवाल खड़ा किए हैं. फैन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के टिकट के बारे में जिक्र किया है जिसकी कीमत लाखों में पहुंच चुकी है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ambani Car Collection: बुलट फ्रूफ से लेकर लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं मुकेश अंबानी के गैराज में, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

0

Ambani Car Collection: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को आज कौन नहीं जानता है. रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के सूची में थे. हालांकि अब वो सबसे अमीर की सूची में दूसरे नंबर पर है. मुकेश अंबानी अपने बड़े-बड़े कारोबार के साथ-साथ महंगी गाड़ियों के भी काफी शौक रखते हैं. जब वह सड़कों पर चलते हैं तो उनके साथ उनकी ही गाड़ियों का एक लंबा काफिला चलता है और गाड़ियां ऐसी वैसी नहीं इनकी कीमत करोड़ों में होती है. तो आज हम मुकेश अंबानी की पांच सबसे महंगी गाड़ियों के बारे में जानेंगे जो उनके गैराज में खड़ी है.

Rolls-Royce कलिनन

रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी की सबसे महंगी गाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम रोल्स-रॉयस कलिनन (rolls royce cullinan) का नाम है. जो उनके पास मौजूद सभी गाड़ियों में से बेहद पसंद है, इसकी कीमत की बात करें तो आज के समय में इस गाड़ी को खरीदने के लिए 13 करोड रुपए खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि इस गाड़ी को मुकेश अंबानी ने पिछले साल ही खरीदा था.

ये भी पढ़े: मात्र ₹2 हजार में घर ले जाएं Hero Electric Optima CX स्कूटर, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

मर्सिडीज़ मायबैक बेंज रेंज एस660 गार्ड

मुकेश अंबानी के पास अगली सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में मर्सिडीज़ की मायबैक बेंच 660 गार्ड का नाम शामिल है. इस कार को भी उन्होंने लॉन्चिंग के दौरान ही खरीदा था. जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 10 करोड़ से अधिक की है.

रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे

रिलायंस ग्रुप के प्रमुख और अंबानी परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी की लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में अगला नाम रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे का है, इस गाड़ी को उन्होंने काफी समय पहले ही खरीद लिया था. जिसकी कीमत लगभग 13 करोड रुपए से अधिक है, इस कार को ढेर सारे फीचर्स और इसके शानदार लुक के लिए जाना जाता है.

बीएमडब्ल्यू 760 LI सिक्योरिटी (आर्म्ड)

मुकेश अंबानी की सबसे पसंदीदा गाड़ी सुरक्षा के तौर पर बुलेट प्रूफ कार है. जिसका नाम BMW 760 LI सिक्योरिटी (आर्म्ड) है. यह कार मुकेश अंबानी की सुरक्षा के लिए खरीदी गई है जो बुलेट प्रूफ है. इसकी कीमत लगभग 8.50 करोड़ रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें