Home Blog Page 384

Asia Cup: आज भिड़ेगी अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

0

Asia Cup:अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का 6 मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला लाहौर में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 3:00 बजे शुरू होगा. वही अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. वही अगर अफ़ग़ानिस्तान को सुपर 4 में क्वालीफाई करना है तो श्रीलंका से काफी बड़े मार्जिन से जीतना होगा. वही अगर अफगानिस्तान को सुपर 4 में जाना है तो अपना नेट रनरेट सही करना होगा.

जानें मौसम का हाल

Asia Cup
Asia Cup

वही अगर मौसम की बात करे तो हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही मैच के दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब हो के एशिया कप के कई मुकाबलों में बारिश ने दखल दिया है. जिसके करण मैच रद्द भी हुए है. वही अगर तापमान की बात करे तो तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट

Asia Cup
Asia Cup

वही अगर पिच की बात करे तो यह बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. शुरुआती समय में तेज़ गेंदबाज़ों को इस पिच पर काफी मदद प्राप्त होती है. वही बल्लेबाज़ों के लिए कुछ समय बाद यह पिच काफी अच्छी साबित होती है. वही इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को भी काफी मदद मिलती है.

ये भी पढ़े: Asia Cup: भारत ने नेपाल के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई

मैच प्रिडिक्शन

वही अगर दोनो टीमों के बीच मैच की बात करे यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. अफगानिस्तान को पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. अफगानिस्तान के उपर काफी प्रेशर दिख रहा है. वही अगर श्रीलंका की बात करे तो श्रीलंका ने अपना पहला मुकाबला जीता था जिसके बाद उसका मनोबल बढ़ा हुआ है.

अफगानिस्तान की संभावित टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान.

श्रीलंका की संभावित टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Blood pressure: अब डॉक्टर का झंझट खत्म, घर पर ही चेक करें ब्लड प्रेशर, ये मशीन बेस्ट ऑप्शन

0

Blood pressure: आज के समय में जब लोगों को उनके शरीर में कमजोरी फील होती है, तो सबसे पहले लोग ब्लड प्रेशर (Blood pressure) चेक करवाते हैं. इसके लिए उन्हें अपने आसपास मौजूद किसी अस्पताल या छोटे दवा खाना पर जाना पड़ता है. तो आज हम उन लोगों के लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं. जो कभी भी बीमार हो जाते हैं और उन्हें ब्लड प्रेशर की जांच के लिए अचानक से अस्पताल जाना पड़ जाता है. इसके अलावा बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्हें महीने में कई बार ब्लड प्रेशर चेक करवाना होता है और वह इतना पैसा एफर्ट नहीं कर पाते हैं. तो आज आपको हमेशा के लिए डॉक्टर से छुटकारा दिलाने वाली एक ऐसी ही मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके माध्यम से आप घर बैठे खुद से ब्लड प्रेशर चेक कर सकते हैं.

BP Testing machine

BP Testing machine

दरअसल, हम जिस मशीन की बात कर रहें है. उसका नाम Dr Trust BP Testing machine हैं. यह मशीन पूरी तरह ऑटोमेटिक मशीन है. इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से मात्र 1499 रुपए में खरीद सकते हैं. जो MDD टेक्नोलॉजी से लैस है इस पर 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है. जिसमें कई इंडिकेटर के साथ-साथ इरेगुलर हार्टबीट भी दिया होता है. यह एक फास्टर एक्यूरेट बीपी टेस्टिंग मशीन के अलावा काफी पोर्टेबल भी मानी जाती है. इस मशीन को आप स्मार्टफोन चार्जर के अलावा लैपटॉप में डायरेक्ट यूएसबी केबल के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं.

इन बीपी चेकर को भी देख सकते हैं.

• Omron HEM-7124
• Carent W02
• Medtech BP12

ये भी पढ़े: Neck Pain: कंधे और गर्दन के दर्द से हैं परेशान, तो करें ये एक्सरसाइज, जल्द मिलेगी राहत

Medtech BP12

इस मशीन से भी आप अपनी बीपी घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं जहां आपको डिस्काउंट में भी आसानी से मिल जाएगा. वैसे तो इसकी कीमत 1399 रुपए है..

Omron HEM-7124

इस मशीन को भी आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं जिसकी कीमत 1735 रुपए है. हालांकि इसमें टच स्क्रीन के साथ 3 साल की वारंटी भी कंपनी की ओर से मिल जाती है.

Carent W02

यह एक ऑटोमेटिक मशीन है. जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन से खरीद सकते हैं. जिसकी कीमत 1729 रुपए है हालांकि ऑनलाइन ऑर्डर के दौरान आपको अतिरिक्त छूट मिल सकता है. अच्छी बात यह है कि, ब्लड प्रेशर चेक करने के बाद 1 मिनट का समय लगता है और यह अपने आप बंद हो जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Janmashtami पर अपने बच्चों को कृष्ण बनाने के लिए ऐसे करें तैयारी, लड्डू गोपाल की हर कोई करेगा तारीफ

0

Janmashtami 2023 : इस साल देशभर में 6 और 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जायेगा. इस दिन लोग भगवान विष्णु में आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्मोत्सव काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं. खासकर जन्माष्टमी के दिन लोग अपने घर के छोटे बच्चों को कृष्ण के पोशाक, मोरपंख आदि से उन्हें लड्डू गोपाल की तरह सजाते हैं. ऐसे में अगर आपके भी घर में छोटा बच्चा है और उसे कृष्ण की तरह सजाने का सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में कान्हा का श्रृंगार और इसके लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी उसके बारे में बताएंगे..

Janmashtami 2023
Janmashtami 2023

Janmashtami 2023 : कृष्ण वाला पोशाक

बच्चे को लड्डू गोपाल की तरह सजाने के लिए सबसे पहले आप मार्केट से कृष्ण वाला ड्रेस खरीद लें या सिलवा लें. इसमें पीले रंग का धोती और कुर्ता को अहम माना जाता है. साथ ही कपड़े का चुनाव करते समय बच्चों के कंफर्ट का ध्यान रखें ताकि ड्रेस को पहनने के बाद बच्चे को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें : Skin Care : गोरी स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, चेहरा दिखेगा चांदी जैसा चमकदार

Janmashtami 2023 : मोरपंख

भगवान श्री कृष्ण का सबसे फेवरेट चीज में से एक मोर पंख को माना जाता है. आपके कभी भी किसी भी तस्वीर में देखा होगा कि उनके सिर में हमेशा मोर पंख लगा होता है. ऐसे में आप भी अपने बच्चों के लिए मोर पंख खरीद लें.

मुकुट

कान्हा के लुक को और भी बेहतर टच देने के लिए मुकुट का होना बहुत जरूरी है. मुकुट के साथ मोरपंख लगाने से बच्चा सच में कृष्ण का बाल रूप लगता है.

तिलक

कृष्ण लुक को फाइनल टच देने के लिए बच्चे के माथे पर तिलक लगाएं. इसके लिए सबसे पहले सफेद रंग से यू शेप का तिलक लगाएं और फिर बीच में लाल रंग को फील करें.

बांसुरी

सबसे अंत में छोटे लड्डू गोपाल के हाथ में बांसुरी दें. क्योंकि बांसुरी के बिना वासुदेव अधूरे हैं. यदि आपका बच्चा अधिक नटखट है तो आप बांसुरी को उसके कमर में भी अटका सकते हैं. इससे उसका लुक और भी खूबसूरत लगेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

खाना ऑर्डर करते वक्त ना हों कंफ्यूज,अब Zomato AI बताएगा आपको कब क्या खाएं

0

फूड होम डिलीवरी की सुविधा देने वाली कंपनी Zomato ने हाल ही में ‘Zomato AI’ पेश किया है. यह एक ऐसा इंटरैक्टिव चैटबॉट है, को आपके फूड ऑर्डर करने के अनुभव को अधिक पर्सनलाइज्ड बनाने के साथ ही सुवधिजनक भी बनाता है. जोमैटो ने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि यह फीचर बुद्धिमान, सहज और इंटरैक्टिव’ है. यह फीचर अपने ग्राहकों को ऐसे फूड विकलाप चुनने में मदद करता है, जो उनकी वर्तमान भूख, डाइट के प्रिफरेंस और मूड के हिसाब से बेस्ट हो.

इंस्टॉल करना होगा लेटेस्ट वर्जन

आपको बता दें कि बता दें कि जोमैटो एआई’ ऐप के भीतर ही इंटीग्रेटेड है. ऐसे में इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको जोमैटो ऐप को अपडेट करना होगा. फिलहाल अभी तक यह फीचर जोमैटो के गोल्ड क्लाइंट्स के पास उपलब्ध है. ऐसे में सिर्फ वही इस फीचर के जरिए खाना आर्डर करने में एआई की मदद के सकते हैं.

Zomato
Healthy food Recipe

जोमैटो AI के फायदे

जोमैटो एआई से आप सिर्फ खाना ही नहीं ऑर्डर कर सकते हैं. बल्कि यह आपके मूड, डाइट और यहां तक कि मौसम के हिसाब से यह भी बताएगा कि आपके लिए क्या खाना बेस्ट रहेगा. जैसे, यह एआई आपको बताएगा कि आपको हाई प्रोटीन और लो कार्ब वाला खाने का आनंद लेना चाहिए या नहीं. आप चैटबॉट से यह भी पूछ सकते हैं कि हैंगओवर के दौरान आप खाने में क्या ले सकते हैं.

जोमैटो एआई की मदद से चुनें अपनी डिश

कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमें खाने में क्या ऑर्डर करना चाहिए. ऐसे में हम जोमैटो एआई की मदद लेकर अपने लिए फूड ऑर्डर कर सकते हैं. जोमैटो एप में एक विजेट मिलता है. इस विजेट में हम सभी को अपना पसंदीदा भोजन वाले रेस्टोरेंट की लिस्ट मिल जाती है. ऐसे में आप कम समय में अपने लिए खाना मंगा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Neck Pain: कंधे और गर्दन के दर्द से हैं परेशान, तो करें ये एक्सरसाइज, जल्द मिलेगी राहत

0

Neck Pain: अक्सर ज्यादा कामकाज की वजह से लोगों का गर्दन और कंधा दर्द करने लगता है. वैसे भी आज के समय में लोग वर्क फ्रॉम होम के कलर को फॉलो कर लंबे समय तक बिस्तर में बैठकर अपना काम कर रहे हैं. यही वजह है कि, अधिक से अधिक लोगों के गर्दन और कंधे जकड़ जाते हैं और अचानक से दर्द बनने लगता है. कई बार दर्द के साथ-साथ कंधों में हल्की-हल्की सूजन भी आने लगती है. इसे ठीक करने के लिए मेडिकल स्टोर से दवा तो खरीद लेते हैं. लेकिन कुछ समय बाद यह फिर से वापस उसी अवस्था में लोगों को लेकर चला जाता है. आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप अपने गर्दन और कंधे के दर्द से निजात पा सकते हैं.

कंधे और गर्दन के दर्द से मिलेगी राहत बस फॉलो करें ये एक्सरसाइज

शोल्डर रोल (Shoulder Roll)

अगर आपके कंधे में दर्द बना हुआ है तो उसके लिए यह एक्सरसाइज बेस्ट है. इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको अपने कंधों को कम तक लाकर फिर उसे नीचे लाना है फिर उसे दोबारा ऊपर ले जाना है. इस प्रक्रिया को आप बार-बार करते हैं, तो आपके कंधे में हो रहा दर्द काफी हद तक काम हो जाता है. क्योंकि आपकी अकड़ी हुई मसल्स धीरे-धीरे फैल जाते हैं और आपका दर्द को कम कर देती हैं.

ये भी पढ़े: Skin Care : गोरी स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, चेहरा दिखेगा चांदी जैसा चमकदार

नेक रोटेशन (Neck Rotation)

यह एक्सरसाइज गर्दन और कंधों में हो रहे दर्द के लिए काफी लाभकारी एक्सरसाइज माना जाता है. इसमें आपको अपने गर्दन को मूव करना होता है, अगर आप इसे कंटिन्यू करते हैं. तो इस एक्सरसाइज के तहत गार्डन की मसल्स खुल जाती हैं और आपके गर्दन में उठ रहा दर्द कम होने लगता है. वहीं इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको अपने सर को गार्डन के बिल्कुल नीचे लेकर जाना है और उसी के आसपास घूमना है इसको कुछ समय करने के बाद आपको आपकी गर्दन में उठ रहे दर्द से राहत मिलने महसूस दिखाई देगा.

नेक स्ट्रेच एक्सरसाइज (Neck Stretches)

इस एक्सरसाइज की मदद से आप अपने गर्दन में उठ रहे दर्द को जल्द से जल्द राहत पा सकते हैं. हालांकि इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको अपने गार्डन को क्लॉक और एंटी क्लॉक वाइज बार-बार घूमना होगा. अगर आप ऐसा कुछ समय तक करते हैं तो आपके गर्दन की मसल्स खुलने लगते हैं और आपको दर्द से छुटकारा मिल जाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Skin Care : गोरी स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, चेहरा दिखेगा चांदी जैसा चमकदार

0

Skin Care : आज के समय हर इंसान गोरा होना चाहता है. आज भी इस समाज के गोरी लड़कियों को ही खूबसूरत कहा जाता है. खासकर इंडिया में…भले ही इंसान का नयन नक्श कैसा भी लेकिन यदि वो गोरा है तो उसे सुंदर कहा जायेगा. तो वहीं, काले रंग वालों को लोग तरह तरह का टैग देते हैं. जिससे परेशान होकर वे मार्केट में मिल रहे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके खूबसूरत दिखना चाहते हैं. हालांकि, इन क्रीम्स को लगाकर भले ही कुछ समय तक व्हाइट दिखा जा सकता है लेकिन ये स्किन को जड़ से डैमेज करने का काम करता है. ऐसे में जरूरी है कि आप महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के चक्कर में न पड़ कर घरेलू नुस्खे की तरफ अपना रुख करें. इससे आपके पैसे बचने के साथ साथ स्किन भी सुरक्षित रहेगा. तो चलिए बिना देर किए इन नुस्खों को जानते हैं..

Skin Care
Skin Care

Skin Care : चेहरे पर दही लगाएं

यदि आपके चेहरे की खूबसूरती कहीं छुप गई है तो आपको अपने स्किन का दही से मसाज करना चाहिए. क्योंकि दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो नेचुरली ब्लीच का काम करता है. रोजाना इससे मसाज करने से आपको कुछ ही दिनों में अपने चेहरे में फर्क नजर आने लगेगा.

Skin Care : पपीता से चेहरे की मसाज करें

यदि आपको दही लगाना पसंद नहीं है तो आप अपने स्किन पर पके पपीते से मसाज कर सकते हैं. इसको चेहरे पर लगाने से आपका स्किन खिल उठेगा क्योंकि पपीता भी नेचुरली ब्लीच का काल करता है. इसको लगाने के लिए सबसे पहले एक पपीता का टुकड़ा लें और 2 से 3 मिनट तक अपने चेहरे का मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

टमाटर को लगाएं चेहरे पर

टमाटर सब्जी में स्वाद बढ़ाने के साथ साथ चेहरे को भी चमकाने का काम करता है. यदि आपका रंग सांवला है तो आपको निश्चित रूप से अपने चेहरे का टमाटर से मसाज करना चाहिए. इसको लागतार चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में आप गोरी दिखने लगेंगी.

शहद से करें चेहरे का मसाज

तवचा को और चमकदार बनाने के लिए आप अपने स्किन पर शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ये ब्लीच का काम करता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसको चेहरे पर करीब 5 मिनट तक लगाने के बाद स्किन को धूल लें. आपका स्किन कुछ ही दिनों में गोरा दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें : Teacher’s day : शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को स्पेशल फील कराने के लिए खुद से बनाएं केक, नोट करें रेसिपी

Weather Update: एक बार फिर झमाझम बरसेंगे बादल,जानें कहां कहां होगी बरसात

0

Weather Update: देश में एक बार फिर बारिश का मौसम शुरू होने वाला है अबकी बार पहाड़ी राज्यों को छोड़कर मैदानी इलाकों में अगस्त के पूरे महीने में बेहद कम बरसात हुई है. लेकिन सितंबर में देश के दक्षिणी राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह मेघालय,मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, असम, महाराष्ट्र,गुजरात, उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में पड़ेगी भीषण गर्मी

सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की. दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज धूप भी निकलेगी. बारिश की संभावना आज दिल्ली में कम है.आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री रहेगा.

ये भी पढ़ें :G20 को लेकर दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी,बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशंस के एंट्री गेट

Weather Update
Weather Update

उत्तर प्रदेश में कल से होगी बारिश

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में आज बारिश की संभावना कम है लेकिन 6,7 और 8 सितंबर को बारिश हो सकती है.प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम का तापमान 36 डिग्री हो सकता है.आज राज्य में मौसम लगभग साफ रहेगा.

हिमाचल-उत्तराखंड में भी होगी बारिश

उत्तराखंड में 7 और 8 सितंबर को बारिश की संभावना मौसम मौसम वैज्ञानिकों द्वारा व्यक्त की गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 8 सितंबर को बारिश हो सकती है लेकिन दोनों ही राज्यों में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Teacher’s day : शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को स्पेशल फील कराने के लिए खुद से बनाएं केक, नोट करें रेसिपी

0

Teacher’s day : देशभर में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के लिए बच्चे काफी उत्सुक रहते हैं. बच्चे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस और अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करने के लिए काफी कुछ प्लानिंग करते हैं. जैसे एक बढ़िया सा पार्टी अरेंज करना, गिफ्ट देना, तरह तरह के प्रोग्राम्स आदि. लेकिन आप अपने टीचर्स के लिए इन सबसे हटकर कुछ नया करना चाहते हैं तो आप अपने उनके लिए स्पेशल केक बनाकर खिला सकते हैं. ये देखते ही उनकी खुशी दुगुनी बढ़ जायेगी. आज हम आपको एक ऐसे टेस्टी केक रेसिपी बताएंगे जहां से आइडिया लेकर आप इसे बना सकते हैं. तो चलिए एगलेस स्पांज केक बनाने की विधि जानते हैं.

Teacher’s day
Teachers day 2023

Teacher’s day : आवश्यक सामग्री

  • मैदा – एक कप
  • पीसी हुई चीनी – एक कप
  • बेकिंग पाउडर – एक चम्मच
  • बेकिंग सोडा – आधा चम्मच
  • सफेद सिरका – एक चम्मच
  • रिफाइंड तेल – एक चम्मच
  • दूध – एक कप
  • वनीला एसेंस – एक चम्मच

ये भी पढ़ें : Teachers day पर अपने शिक्षकों को इन खास संदेश के साथ दे बधाई, पढ़ते ही चेहरे पर आ जायेगी मुस्कान

बनाने की विधि

  1. इस टेस्टी केक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और जरा सा नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  2. इसके बाद एक अलग बर्तन में दूध लें और उसमें सिरका डालें. फिर दोनों को मिक्स करके दस मिनट के लिए छोड़ दें.इस तरह बटर मिल्क तैयार हो जाएगा.
  3. अब बटर मिल्क में पीसी हुई चीनी और बेकिंग सोडा डालें और पांच मिनट तक छोड़ दें. जब तक इसमें से बबल्स न आ जाएं.
  4. जब इसमें बबल्स आने लगे तो इसमें वनीला एसेंस डालें.
  5. इसके बाद इसमें मैदा डालें और सबको अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  6. इसके बाद इसमें रिफाइंड ऑयल डालें और वापस से सबको मिक्स कर दें.
  7. इन सारे मिश्रण को अपने केक पैन में डालकर ओवन में 170 डिग्री की हीट पर सेट करके 40 मिनट के लिए बेक होने के लिए रख दीजिए.
  8. करीब 40 मिनट बाद इसे ओवन से बाहर निकाल लें. आपका स्पॉन्जी केक बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

99% लोग नहीं जानते फ्रिज में लगे इस बटन का मतलब, दबाने से लोगों को लगता है डर

0

आज के समय में लगभग सभी के घरों में फ्रिज (fridge) का इस्तेमाल होता है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में इसे आसानी से सब के घरों में देखा जा सकता है. यही वजह है कि, अब लगातार फ्रिज का फ्रिज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है. लेकिन आपने कभी न कभी जरूर नोटिस किया होगा कि, जहां फ्रिज रखा है वहां की साइड वॉल अक्सर गर्म हो जाती है. पर आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है अगर आपको जानकारी नहीं है तो आज हम इस बात को समझेंगे और जानेंगे कि आखिर फ्रिज की साइड वॉल गर्म क्यों हो जाती है?

दरअसल, हम सभी इस बात को जानते हैं की फ्रिज ठंडी हवा बनाने की प्रक्रिया के दौरान ही गर्मी पैदा करता है. इस गर्मी को कम करने के लिए कंपनी की ओर से रेफ्रिजरेटर की दोनों बाहरी दीवारों की ओर गर्मी फैलाने वाले पाइप लगा दिए जाते हैं. चाहिए जब हम फ्रिज को चलते हैं तो रेफ्रिजरेटर की साइड की दीवारों पर अपने आप गर्मी उत्पन्न होने लगती है और फ्रिज के अंदर ठंडा तापमान बनने लगता है. लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान ही समय-समय पर कंप्रेसर ऑपरेटर होने पर जनरेट होने वाली गर्मी रेफ्रिजरेटर के सामने और किनारो तक अपना आकर ले लेती है.

क्या फ्रिज की साइड बाल गर्म होने से खराब हो सकता है फ्रिज?

बता दे की कुछ लोग इस बात को लेकर चिंतित हो जाते हैं कि, उनके फ्रिज की साइड वॉल गर्म हो रही है तो ऐसे में उनका फ्रिज खराब हो सकता है. लेकिन जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है क्योंकि साइड वॉल गर्म होने पीछे कई बड़े वजह हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर समझे तो फ्रिज और उसके आसपास की स्पेस में काफी कमी है या फ्रिज के आसपास का वातावरण गर्म है. हालांकि अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इसे मिनटों में आसानी से दूर कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: Google Flights से ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट,होगी हजारों रूपए की बचत,पढ़ें

फ्रिज और दीवार के बीच बनाएं दूरी

अगर आपके घर में मौजूद फ्रिज बार-बार गर्म हो जा रहा है. तो आप सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि, आपका फ्रिज जहां रखा गया है और दीवार के बीच कितनी दूरी है. इसीलिए कंपनियां या फिर एक्सपर्ट फ्रिज खरीदते समय ही सलाह दे देते हैं कि जहां भी फ्रिज रखे उसके चारों तरफ कम से कम 5 सेंटीमीटर जगह काली जरूर छोड़ दें.

फ्रिज के पिछले हिस्से को रखें साफ

कभी-कभी लोग फ्रिज के सामने वाले हिस्से को साफ कर पिछले वाले हिस्सों को वैसे ही छोड़ देते हैं. जो सबसे बड़ी गलती है अगर आप पिछले हिस्से को नहीं साफ करेंगे तो बगल से आ रही धूल मिट्टी जाकर बैठ जाती है, जिसकी वजह से फ्रिज जल्दी गर्म हो जाता है. इसीलिए आपको फ्रिज को सप्ताह में कम से कम दो बार अच्छी तरीके से सफाई कर लेना चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Property Documents: जमीन की रजिस्ट्री से पहले रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो सकता है झोल

0

Property Documents: इन दिनों प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के मामले में काफी धांधलीय चल रही है. बीते कई सालों से लगातार ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें लोगों को प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. अगर आप अपने लिए कोई घर या जमीन खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं. तो यह खबर आपके काम की होने वाली है. आज के समय में जब लोग कोई प्रॉपर्टी या जमीन खरीदने जाते हैं, तो सामने वाला जो कागजात दिखता है. उस पर विश्वास कर प्रॉपर्टी रजिस्ट्री करवा लेते हैं. लेकिन गलती उसी समय ही लोग कर बैठते हैं. तो आइए जानते हैं कि कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले किन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है?

Property Documents

पुरानी रजिस्ट्री की करें जांच

कोई भी प्रॉपर्टी या जमीन खरीदने से पहले आप उसे जमीन की पुरानी रजिस्ट्री के कागजात को जरुर चेक करें. ताकि आपको उसे प्रॉपर्टी से जुड़ी इतिहास के बारे में पता लग सके कि यह किसके नाम पर है और इसे बेच कौन रहा है? यहां से आपको प्रॉपर्टी के असली मालिक के बारे में पता चल जाएगा और तभी आप उस प्रॉपर्टी (Property) के लिए आगे हाथ बढ़ाएं, वरना आपको चूना लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़े : Land Purchase: जमीन खरीदने से पहले पढ़ लें ये जरूरी नियम,नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे आप

डिस्प्यूटेड प्रॉपर्टी और बूमी संख्या की करें जांच

कोई भी प्रॉपर्टी (Property) खरीदने से पहले आप यह जान ले कि वह प्रॉपर्टी डिस्प्यूटेड प्रॉपर्टी तो नहीं है अगर ऐसा है. तो उसे प्रॉपर्टी को खरीदने से आपको बचना चाहिए अन्यथा आपको जुर्माना के साथ-साथ समय भी बर्बाद करना पड़ सकता है. वहीं अगर कोई जमीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप उसे जमीन की संख्या यानी चकबंदी अभिलेख 41 और 45 की सहायता लेकर चेक कर सकते हैं. यहां से आपको इस बात की जानकारी लग जाएगी कि वह जमीन सरकारी तो नहीं है.

विशेषज्ञ से लें सलाह और रहें सतर्क

किसी भी प्रॉपर्टी (Property) को खरीदने से पहले आप एक बार विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें, अगर आप ऐसा करते हैं. तो आपको उसे प्रॉपर्टी को खरीदने में काफी सुविधा होगी और आपके साथ धोखाधड़ी भी होने का चांस काफी हद तक काम हो जाता है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात प्रॉपर्टी खरीदने दौरान आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए. अगर आपको कहीं से भी कोई भी संकेत मिलता है, तो आप तुरंत अपना कदम पीछे कर ले और एक बार फिर से विचार कर उसे प्रॉपर्टी को खरीदने की सोचे.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें