Home Blog Page 382

AC के ज्यादा बिजली बिल से हैं परेशान,तो तुरंत पढ़ें ये जानकारी,होगी हजारों रुपए की बचत

0

AC: देश इस समय भीषण उमस भरी गर्मी से जूझ रहा है और इस गर्मी में कूलर और पंखे भी काम नहीं करते हैं. ऐसे में हमारे लिए सिर्फ एकमात्र सहारा बचता है एयर कंडीशनर. हालांकि, एयर कंडीशनर का अधिक इस्तेमाल हमारे जेब पर भारी पड़ने लगता हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर कूलिंग के मजे के साथ बिजली का बिल भी बचा सकते हैं.

AC
leak proof split air conditioner

सही टेंपरेचर पर रखे एयर कंडीशनर

आम लोगो के बीच राय है कि एयर कंडीशनर का टेंपरेचर मिनिमम रखने से कमरा जल्दी ठंडा होता है. अगर ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की मानें एसी को 24 डिग्री पर रखना चाहिए. 24 डिग्री का तापमान मनुष्य के शरीर के लिए आदर्श माना जाता है. आपको बता दें कि तापमान को एक यूनिट काम करने पर ऊर्जा की खपत को 6 फीसद तक बढ़ा देता है. इसीलिए एसी को 20 से 24 के बीच रखने की कोशिश करनी चाहिए.

ये भी पढ़े:OPPO का ये फोन जल्द मचाने आ रहा धमाल,देखें खासियतों की डिटेल

फिल्टर का रखें खास ख्याल

एयर कंडीशनर चाहे विंडो हो या स्प्लिट, इनका कंडेंसर खिड़की या दीवार पर बाहर की ओर ही लगा होता है. ऐसे में कई बार फिल्टर पर धूल जम जाती है. ऐसे में कूलिंग प्रभावित होती है और मशीन कमरे को ठंडा रखने के लिए अधिक ऊर्जा खपत करने लगती है. इसीलिए एसी फिल्टर को हमेशा साफ रखना चाहिए. एसी का साफ फिल्टर कूलिंग करने और पैसा बचाने दोनों में फायदेमंद है.

पंखे को चलाकर रखें

अगर एयर कंडीशनर कमरे को कम ठंडा कर रहा है, तो ऐसे में कमरे का पंखा चला लेना चाहिए. पूरे कमरे में एसी की ठंडी हवा पहुंचाने में पंखा काफी मददगार साबित होता है. इसीलिए धीमी गति से पंखा चला देना चाहिए. जब कमरा ठंडा हो जाए तो फैन का स्विच ऑफ कर सकते हैं.

पूरी तरह से बंद हो कमरा

एयर कंडीशनर की कूलिंग को कमरे में बनाये रखने के लिए कमरे के दरवाजे, खिड़कियां और खुली जगहें पूरी तरह से बंद रखनी चाहिए. जिससे ठंडी हवा कमरे से बाहर नहीं जा सके. जब दरवाजे और खिड़कियां खुले होते हैं, तो एसी को कमरा ठंडा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है.

कर सकते हैं टाइमर का इस्तेमाल

बिजली बचाने के साथ-साथ कूलिंग का मजा लेने के लिए एयर कंडीशनर की टाइमर सेटिंग का इस्तेमाल करें. बिस्तर पर सोने के लिए जाने से एक घंटे पहले एयर कंडीशनर को टाइमर लगाकर चला दें. जिससे आपके सोने के बाद एक-दो घंटे बाद एसी बंद हो जाए. ऐसे में आपका कमरा भी ठंडा हो जाएगा और आप पर अनावश्यक बिल का खर्च भी नहीं बढ़ेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Traffic Police कभी नहीं कर सकेगी चालान,बस मौके पर इन छोटी बातों का रखें ध्यान

0

Traffic Police: आमतौर हम ट्रैफिक पुलिस को देखते ही घबरा जाते हैं. भले ही हमारे पास सारे डॉक्यूमेंट्स होते हों, तब भी हमें घबराहट होने लगती है. हालांकि, कई बार हम आधे-अधूरे कागज रखकर चलते हैं या कई बार तो हमारे पास कुछ नहीं होता है. लेकिन अगर आप हमारी इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको ट्रैफिक पुलिस से घबराने की जरूरत नहीं है.

हमेशा अपने साथ रखें डाक्यूमेंट्स

अगर आप अपने सारे डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखते हैं, तो आपको ना तो ट्रैफिक पुलिस से घबराने की जरूरत है और नहीं ट्रैफिक चालान से. अगर ट्रैफिक पुलिस व्हीकल चेकिंग के दौरान डॉक्यूमेंट्स की मांग करती है, तो आप उन्हें इन डॉक्यूमेंट्स को दिखा दें.

DigiLocker
DigiLocker

डिजिलॉकर मोबाइल एप का करें प्रयोग

कई बार आपको दर होता होगा कि इतने सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर चलने से कहीं डॉक्युमेंट्स खो ना जाएं. ऐसे आपको अपने स्मार्टफोन पर डिजिलॉक एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह एप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. ऐसे में हार्ड कॉपी नहीं होने से पुलिस आपको परेशान नहीं करेगी.

ये भी पढ़े:Hyundai i20 facelift: मारुति बलेनो को धूल चटाने आ रही नई हुंडई i20, जानें कब होगी लॉन्च

ट्रैफिक नियमों नहीं करें अवहेलना

ट्रैफिक नियमों का पालन कर आप चालान से बच सकते हैं. कई बार कार और बाइक चलाने वाले लोग रेड लाइट को जंप कर जाते हैं. कई बाइकर्स को सड़क पर ही बाइक के साथ स्टंट और ओवरस्पीडिंग करते हैं. ऐसे में आपको भारी चालान का सामना करना पड़ सकता है.

ड्राइविंग के समय मोबाइल का नहीं करें इस्तेमाल

आजकल बहुत सारे लोग कार ड्राइविंग या बाइक चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने लगते हैं. जबकि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन हैं. कई ड्राइविंग के समय मोबाइल चलाते हुए लोग दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे में वाहन चलाते समय मोबाइल का यूज नहीं करना चाहिए.

सीटबेल्ट और हेलमेट हमेशा पहने

अगर आप कार से सफर कर रहें हैं, तो हमेशा ही सीट बेल्ट पहनें, भले ही आप आगे की सीट पर बैठे हों या पीछे की. वहीं, दोपहिया वाहन का प्रयोग करते वक्त हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata Punch EV: सिट्रोएन eC3 को मुंह तोड़ जबाव देने आ रही Tata की ये इलेक्ट्रिक कार, रेंज में भी सबको चटायेगी धूल

0

Tata Punch EV: भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) 14 सितंबर को 2023 नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है. इसके बाद कंपनी की अगली मॉडल टाटा पंच की ईवी मार्केट में उतरने के लिए तैयार है. जिसकी लॉन्चिंग इसी साल अक्टूबर के अंत तक किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं क्या कुछ देखने को मिलने वाला है इस मॉडल में ?

कैसी होने वाली है टाटा पंच ईवी ?

टाटा मोटर्स (Tata motors) की टाटा पंच जीपट्रॉन पावरट्रेन के साथ देखने को मिल सकती है. जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाली है वहीं इसके डंपर के ठीक सामने चार्जिंग सॉकेट भी दिया जाएगा और इसके चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और एक अलग डिजाइन से तैयार किए गए नए अलॉय व्हील्स के अलावा इससे के इसी मॉडल में ईवी-स्पेसिफिक स्टाइलिंग अपडेट भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़े: Hyundai i20 facelift: मारुति बलेनो को धूल चटाने आ रही नई हुंडई i20, जानें कब होगी लॉन्च

Tata Punch EV के इंजन और इंटीरियर

कंपनी की इस मॉडल को जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ-साथ ALFA प्लेटफॉर्म के आधार पर तैयार किया गया है. इसके अलावा इसमें एक लिक्विड कूल्ड बैटरी और फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर भी लगा हुआ है. वही कंपनी की टिगोर और टियागो के अलावा टाटा मोटर्स की पंच ईवी को दो अलग-अलग बैट्री पैक के चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं अगर इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए तू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Tata Punch EV की कीमत

अक्टूबर के अंत तक टाटा मोटर्स (Tata motors) की टाटा पंच ईवी मार्केट में आ सकती है. जिसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद सिट्रोन ec3 से होने वाला है. जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपए से लेकर 12.43 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं टाटा की आने वाली इस मॉडल की कीमत भी इसी के आसपास होने वाली है. जबकि टिगोर ईवी की मार्केट वैल्यू यानी कीमत 12.49 लाख रुपए से लेकर 13.75 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hyundai i20 facelift: मारुति बलेनो को धूल चटाने आ रही नई हुंडई i20, जानें कब होगी लॉन्च

0

इंडियन कार मार्केट में एसयूवी के बाद अब प्रीमियम हैचबैक कर की डिमांड काफी तेज हो गई है. इसी बीच हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) मार्केट में अपनी एक नई प्रीमियम हैचबैक i20 के नए मॉडल का टीजर जारी कर दिया है. टीचर का यह वीडियो ब्रांड के ऑफीशियली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैंडल से रिलीज किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हुंडई का i20 मॉडल फेसलिफ्ट वर्जन में आने वाला है. तो आईए देखते हैं कि इस कर में क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है ?

Hyundai i20 facelift के इंजन और फीचर्स

इस कर को कंपनी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ पेश करने वाली है. जिसे अपकमिंग कर Asta वेरिएंट के तौर पर मार्केट में उतरने की तैयारी हो रही है. हालांकि इस नाम की जानकारी जारी हुए टीचर में दिख रहे नाम को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है. और तो और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस कंपनी लॉन्च कर सकती है. इस फेसलिफ्ट कर में एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटामेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कुछ कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़े: 6 सितंबर को बवाल मचाने आ रही MG Astor का Black Edition, जानें कीमत और खासियत

हुंडई i20 फेसलिफ्ट के फीचर्स

वहीं अगर पावर की बात की जाए तो हुंडई i20 के इस नए मॉडल को कंपनी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ सकती है. इसके अलावा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से भी लैस हो सकती है, ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल के अलावा DCT और CVT ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में पहले से मौजूद टोयोटा ग्लैंजा और मारुति सुजुकी बलेनो जैसी गाड़ियों से मुकाबला हो सकता है.

Hyundai i20 facelift के लाइटिंग और डिजाइन

कंपनी की अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक कर में एलइडी हेडलैंप और एक सिरे पर इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इस कार में कंट्रास्ट कलर का फ्रंट स्लिप्टर और 3D ब्रांड लोगो भी देखने को मिल सकता है. हालांकि यह कार मार्केट में पहले से मौजूद i20 की तुलना में अधिक आकर्षित लग रही है. वहीं अगर डिजाइन की बात की जाए तो इसमें डुएल टोन अलॉय व्हील और पीछे एक नए रियर डिफ्यूजर के अलावा डंपर में भी हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TDS Meter: क्या आप भी पी रहें बोतल का पानी, तो नमक के कीमत में मिल रहे इस डिवाइस से चेक करें पीने लायक है या नहीं

0

TDS Meter: किडनी की बीमारी होने का अहम कारण खराब पानी पीना माना जाता है. वैसे भी आज के समय में लोग बोतल की पानी पीना पसंद कर रहें हैं. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि, वही बोतल का पानी उन्हें कितनी बीमारियों से ग्रसित कर सकता है. हालांकि, आज के समय में किडनी की बीमारी सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक मानी जाती है. किसी की एक किडनी खराब है तो किसी की दोनों ऐसे में जीवन जी पाना काफी मुश्किल हो जाता है. मजबूरन उन्हें आगे का जीवन जीने के लिए तगड़ा पैसा खर्च करके किडनी ट्रांसप्लांट करना पड़ जाता है. लेकिन आज के समय में इतना पैसा किसके पास है कि वह किडनी को ट्रांसप्लांट करवा सके. क्योंकि कितनी ट्रांसप्लांट के लिए करीब 20 से 25 लाख रुपए का खर्च उठाना पड़ता है.

TDS Meter

यह डिवाइस बता देगा पीने लायक है पानी या नहीं

पानी में कई तरह के तरल पदार्थ पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं. जिसमें मैग्निशियम, कैलशियम और सोडियम शामिल है. अगर पानी में इनकी मात्रा कम होती है तो इसका सीधा असर किडनी पर पड़ता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप समझे तो छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुपर बेड़ा नाम का एक गांव है, जहां हर एक घर में एक या दो किडनी का मरीज बैठा हुआ है. इसके पीछे की वजह खराब पानी पीना बताया जाता है. वहीं अगर आप भी खराब पानी पी रहे हैं तो आप इस डिवाइस TDS Meter की मदद से चेक कर सकते हैं कि, वह पानी पीने लायक है या फिर नहीं. इस छोटे से डिवाइस को आप अपने जेब में रखकर कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़े: Blue Rays Filter Glasses:दिन भर फोन-लैपटॉप चलाने का है कीड़ा, तो आज ही खरीद लें ये फिल्टर ग्लास, नहीं तो जवानी में हो जायेंगे अंधे

200 रुपए में मिल रहा ये छोटा डिवाइस

दरअसल, आज के समय में मार्केट में कई कंपनियों के TDS Meter उपलब्ध है. इस डिवाइस को आप मार्केट या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस डिवाइस IONIX TDS को आप अमेजॉन इंडिया पर केवल 189 रुपए में खरीद सकते हैं. इसकी डिलीवरी 7 दिनों के अंदर आपके घर तक हो जाएगी.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने बताया माजरा

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति लीटर पानी में टीडीएस की मात्रा लगभग 300 मिलीग्राम से कम की होना चाहिए. वहीं अगर लीटर पानी में 300 मिलीग्राम से 600 मिलीग्राम तक का टीवीएस है तो वह पानी पिया जा सकता है. जबकि अगर टीडीएस की मात्रा 900 मिलीग्राम से अधिक है तो वह पानी पीने लायक नहीं है. अगर आप इस डिवाइस को खरीदने हैं तो आप कितनी जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Blue Rays Filter Glasses:दिन भर फोन-लैपटॉप चलाने का है कीड़ा, तो आज ही खरीद लें ये फिल्टर ग्लास, नहीं तो जवानी में हो जायेंगे अंधे

0

Blue Rays Filter Glasses: आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ लोग भी अपने काम करने के तरीके में बदलाव कर दिए हैं. जहां पहले के समय में लोग काम करने के लिए पेन और कॉपी का इस्तेमाल करते थे. वहीं आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप के बिना कोई काम ही नहीं होता है. यही वजह है कि लंबे समय तक लैपटॉप और कंप्यूटर के सामने बैठने के बाद आंखों में जलन होने लगता है. लेकिन अगर आप इस जलन को नजर अंदाज कर देते हैं तो आपको आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है. आईए जानते हैं कि कंप्यूटर और लैपटॉप चलाते समय आपको क्यों फिल्टर ग्लास को लगाने की जरूरत है ताकि आपकी आंख सुरक्षित बची रहे ?

फिल्टर ग्लास लगाने की क्यों जरूरत ?

कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय आप ब्लू रे फिल्टर ग्लास को इस्तेमाल में लें सकते हैं. जो आपके स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू रेंज को अंकों तक पहुंचने में रोकना का काम करता है. हम सभी इस बात से अवगत हैं कि, Blue Rays आंखो के लिए कितना खतरनाक होता है. इसीलिए डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि कंप्यूटर और लैपटॉप चलाते समय आप फिल्टर क्लास का उपयोग कर सकते हैं. वैसे भी आज के समय में लोग गेम खेलने के लिए और तो और ऑफिस का काम करने के लिए दिन भर लैपटॉप के सामने बैठे रहते हैं. ऐसे में इस फिल्टर क्लास की जरूरत पड़ती है और इसे आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत मात्र 499 है.

ये भी पढ़े: Whatsapp करने जा रहा है अपने इस फीचर में बड़ा बदलाव,सेटिंग जाकर ऐसे करें तुरंत इस्तेमाल

500 रुपए से भी कम में देखें ये फिल्टर ग्लास

• Rynochi Unisex Blue light filter glasses

• Jubleelens Premium Pro glasses

• Glebix Eye Protection glasses

सनस्क्रीन के तौर पर भी करें इस्तेमाल

यह फिल्टर ग्लास जीरो पावर लेंस और ब्लैक कलर ग्लास की वजह से काफी स्टाइलिश लगते हैं जिसे आप सनस्क्रीन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि यह महंगी भी नहीं होते हैं आप इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आसानी से 499 में खरीद सकते हैं. ऊपर बताएं गए सभी ग्लास की कीमत एक जैसी ही है.

1000 रुपए वाले भी बेस्ट ऑप्शन

हालांकि अगर आप ₹1000 की कीमत में कोई ब्लू रेट फिल्टर ग्लास खरीदना चाहते हैं, तो मार्केट में यह आसानी से उपलब्ध है और कई ऑप्शन में मिल जाते हैं.

• Lenskart Blu
• Intellilens Navigator Blue

ये दोनों जीरो पावर कंप्यूटर क्लास है जो आंखों के लिए काफी सुरक्षित माने जाते हैं. वैसे तो इनकी कीमत भी काफी कम है जिसमें से Intellilens Navigator Blue को आप 524 रुपए में तो वहीं Lenskart Blu को 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: भारत ने किया विश्व कप के टीम का ऐलान, कई खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

0

ICC World Cup: एशिया कप के बाद भारत को विश्व कप खेलना हैं. जिसके लिए आज टीम का ऐलान कर दिया गया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया. इस टीम में सभी दिग्गजों को तबज्जों दी गई है. वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिली है, जिसमें तिलक वर्मा जैसे नाम शामिल है. वहीं भारत की विश्व कप के लिए टीम काफी संतुलित बताई जा रही है.

बल्लेबाज़ों में किसे मिली जगह?

ICC World Cup
ICC World Cup

वही आपको बता दे बीसीसीआई की चयन टीम ने विश्व कप के लिए भारत की काफी संतुलित टीम का चयन किया है. इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. इस 15 सदस्यों वाली टीम में हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है. वही विराट कोहली का नाम भी इसमें शामिल है. इस टीम में भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी जगह मिली है. दरअसल ईशान लगातार कई मुकाबले से काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, साथ ही वह मिडिल ऑर्डर में भी काफी अच्छा खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में ईशान को विश्व कप की टीम में जगह मिली है. वही इस टीम में श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल को भी रखा गया है. आपको बता दे चोट के बाद केएल राहुल ने अभी तक एशिया कप में एक भी मुकाबला नहीं खेल है. वहीं विश्व कप के इस टीम में सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है. दरअसल सूर्या वनडे में अपने खराब फार्म को लेकर काफी चर्चा में रहे थे, लेकिन इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है.

ये भी पढ़े: Asia Cup: नेपाल ने भारत के सामने रखा 331 रनो का लक्ष्य, जडेजा और सिराज ने की ज़बरदस्त गेंदबाजी

गेंदबाज़ों में इन खिलाड़ियों के नाम शामिल

ICC World Cup
ICC World Cup

वहीं अगर गेंदबाजी की क्रम में देखें तो रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं. इन दोनों को विश्व कप के इस टीम में जगह मिली है. वहीं अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. वही 15 सदस्य टीम में कुलदीप यादव का भी नाम है.

विश्व कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

6 सितंबर को बवाल मचाने आ रही MG Astor का Black Edition, जानें कीमत और खासियत

0

MG Astor Black Strom Edition : एक तरफ भारत में जहां त्योहारी सीजन का शुरुआत होने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरह ऐसा लग रहा है कि इस बार ये नई कारें ही अपनी धमाकेदार एंट्री से तोयहरों की शुरुआत करेगी. आपको बता दें, इस माह में अधिकतर गाड़ी को लॉन्च किया जाना है. इसी में एक नाम एमजी एस्टर का भी शामिल है. कंपनी कल यानी 6 सितंबर को MG Astor Black Strom Edition को लॉन्च करने वाली है. ये अपकमिंग कार टॉप टियर सेवी टीम पर बेस्ड होगी. जिसे आकर्षक ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया जायेगा.

MG Astor Black Strom Edition
MG Astor Black Strom Edition

MG Astor Black Strom Edition : इंजन

एमजी एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 110bhp की पावर और 144एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 1.3 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 140बीएचपी पॉवर और 220एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके साथ ही इसके मोटर को 5 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढे़ : ADAS Cars : एडीएएस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती ये कारें, जानें कीमत और फीचर्स

इन फीचर्स से होगी लैस

इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS, 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, EBD, हिल स्टार्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ‌ इसके अलावा ये डैशबोर्ड, डोर पैड और पर लाल रंग के साथ केबिन पूरी तरह से ब्लैक थीम पर आधारित होगा.

इन गाड़ियों को देगी टक्कर

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, कंपनी इसे 17 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करेगी. वहीं, इसे ऑनरोड खरीदने के लिए आपके पास 18.69 लाख रुपए का होना जरूरी है. लॉन्च होने के बाद ये कार हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, किआ सेल्टोस एक्स लाइन, स्कोडा कुशाक मैट एडिशन और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिडनाइट ब्लैक जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Whatsapp करने जा रहा है अपने इस फीचर में बड़ा बदलाव,सेटिंग में जाकर ऐसे करें तुरंत इस्तेमाल

0

WhatsApp: चैटिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स को इंस्टेंट वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा दी थी. कंपनी ने आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए हाल ही में यह फीचर रोल आउट किया था. इंस्टेंट वीडियो भेजने के इस फीचर में व्हाट्सएप ने एक और फीचर जोड़ दिया है. कंपनी ने अब इस फीचर को कंट्रोल करने का विकल्प दिया है. अगर आप भी व्हाट्सएप यूजर्स हैं, तो आपको भी इस शानदार फीचर के बारे में जानने की जरूरत है.

इन्स्टेंट वीडियो मैसेज फीचर होगा डिसेबल

आपको बता दें कि अभी तक व्हाट्सएप यूजर्स को इंस्टेंट वीडियो मैसेजिंग का फीचर अभी तक डिफॉल्ट रूप में मिल रहा था. ऐसे में यूजर को इस फीचर के लिए सेटिंग में जाने की आवश्यकता नही पड़ती थी. हालांकि, अब यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इस फीचर को चाहें तो डिसेबल कर सकते हैं.

WhatsApp
WhatsApp (google)

इंस्टेट वीडियो मैसेज को इस तरह करें डिसेबल

Wabetainfo की रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो अब इंस्टेट वीडियो मैसेज को डिसेबल करने के लिए एक टॉगल की सुविधा मिल रही है. यह नया फीचर चैट सेटिंग में मीडिया विजिबिलिटी के ठीक नीचे दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़े:AC के ज्यादा बिजली बिल से हैं परेशान,तो तुरंत पढ़ें ये जानकारी,होगी हजारों रुपए की बचत

यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा

व्हाट्सएप पर इंस्टेट वीडियो मैसेज डिसेबल करने की सुविधा ऐसे यूजर्स के लिए काफी काम की है, जो वीडियो मेसेजेस की जगह वाइस नोट्स का अधिक प्रयोग करते हैं. ऐसे में अब यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इस फीचर को एनेबल और डिसेबल कर सकते हैं.

बीटा यूजर्स को इंटेस्ट वीडियो मैसेज की सहूलियत

आपको बता दें कि अभी तक वॉट्सएप ने अपने इस इंस्टेट वीडियो मैसेज फीचर की सेटिंग के एनेबल और डिसेबल करने सुविधा केवल अपने बीटा यूजर्स को दे रहा है. ऐसे में अभी बाकी यूजर्स को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: टॉस जीत श्रीलंका का पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0

Asia Cup:आज एशिया कप का छठा मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. या मुकाबला लाहौर में हो रहा है वह इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. अफगानिस्तान के लिए मुकाबला करो या मरो वाला होने वाला है दरअसल अगर अच्छे रांदेड के हिसाब से अफगानिस्तान या मैच नहीं जीता है वह तो वह एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई नहीं हो पाएगा और बांग्लादेश की टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी.

श्रीलंका के कप्तान ने क्या कहा?

Asia Cup
Asia Cup

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय करने वाले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा “हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, बोर्ड पर रन हमेशा उपयोगी होते हैं. हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली” आगे वह कहते है “हमें यह खेल जीतना है, बल्ले और गेंद से सही काम करना है. अफगानिस्तान एक अच्छी टीम हैं”. वहीं टीम के बारे में बताते हुए श्रीलंका के कप्तान ने कहा के हमने कोई बलदाओ नही किया है. यह वही टीम है जो बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी.

ये भी पढ़े: Asia Cup: नेपाल ने भारत के सामने रखा 331 रनो का लक्ष्य, जडेजा और सिराज ने की ज़बरदस्त गेंदबाजी

क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान

Asia Cup
Asia Cup

वही अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा “ईमानदारी से कहूं तो हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि नेट रनरेट हमारे लिए एक बड़ा कारण है. इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे.” वही वह आगे कहते है “हम अच्छे निर्णय लेने और सकारात्मक रूप से खेलने की पूरी कोशिश करेंगे.” वही टीम के बारे में बताते हुए श्रीलंका के कप्तान ने कहा के हम इस टीम में कोई बदलाव नहीं कर रहे है. यह वही टीम है जो बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें