Home Blog Page 378

Portable Fridge: गर्मी में उबलते पानी को मिनटों में ठंडा करेगा,बैग में आने वाला ये छुटकू पोर्टेबल फ्रिज

0

Portable Fridge: देश इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. खासतौर पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में उमस भरी गर्मी और धूप से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे मौसम में गर्मी से राहत के लिए बोतल में ठंडा पानी रखते हैं. हालांकि, इतनी तेज गर्मी में पानी भी मिनटों गर्म हो जाता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी उपाय के बारे में बताएंगे जो ठंडे प्राणी की आपकी समस्या को दूर कर देगा. आप एक छोटे से फ्रिज का इस्तेमाल कर ठंडे पानी की समस्या को दूर कर सकते हैं. यह फ्रिज इतना छोटा है कि आप इसे अपने साथ अपने बैग में भी कैरी कर सकते हैं.

Portable Fridge

पोर्टेबल पर्सनल फ्रिज

आप इस Portable personal fridge को अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ऐसे फ्रिज की कीमत तीन से चार हजार रुपए तक है. इस फ्रिज को आप लैपटॉप से कनेक्ट कर आसानी से चला सकते हैं. आकार में छोटा होने के कारण इसे कहीं भी आसान से लेकर जाया जा सकता है. इसके साथ होने से आपको ठंडे पानी की कमी नहीं महसूस होगी.

ये भी पढ़ें :भारतीय बाजार में छाने के लिए तैयार OnePlus Pad Go,बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ मचाएगा तहलका

मिनटों में ठंडा करता है पानी

पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर दिखने में छोटा है लेकिन यह 5 मिनट में ही 8.5 डिग्री सेल्सियस तक का टेंपरेचर कम कर सकता है. ऐसे में तेज धूप की वजह से गर्म हुआ पानी भी कुछ मिनट में ठंडा हो सकता है. यह एक बार में 250 में तक के पानी को ठंडा कर सकता है. हालांकि, इस फ्रिज के साथ कोई वारंटी नहीं मिलती है.

यात्रा के दौरान है सूटेबल

यह स्मॉल साइज पोर्टेबल फ्रिज किसी यात्रा के दौरान या कर में काफी सहूलियत प्रदान करता है. इसमें मैग्नेट के साथ दूर लॉक करने की सुविधा है. इसमें एक हैंडल भी है, जिसे ग्रिप कर आप इसे कहीं भी आसानी लेकर जा सकते हैं. ऐसे में ट्रिप के दौरान यह एक अच्छा उपकरण है जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IRCTC: अब जनरल टिकट बुकिंग के लिए नहीं लगना होगा लंबी लाइन में,UTS एप से चुटकियों में होगी बुक

0

IRCTC: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. करोड़ों भारतीय हर रोज भारतीय रेलवे की सुविधा का लाभ उठाते हैं। हालांकि, भारत में जनरल टिकट के है रोज मारामारी मची रहती है. भारत में छोटींदूरी की यात्रा करने के लिए लंबी लाइन में लगकर टिकट लेना होता है. कई बार इसी चक्कर में यात्रियों की तारों भी छूट भी जाती है। कई बार भारतीय बिना टिकट के यात्रा करते हैं. हालांकि, अब जनरल टिकट खरीदने के लिए आपको लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.अब आप ऑनलाइन टिकट भी निकाल सकते हैं. इसके बस आपको रेलवे की UTC ऑन मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा. इस एप से आप मिनटों में टिकट बुक कर सकते हैं.

Indian Railways
Railway Recruitment 2023

ऐसे करें डाउनलोड

अगर आप एंड्रायड स्मार्टफोन उसे करते हैं, तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर UTS एप सर्च करना होगा। इस एप को फोन में इंस्टाल करें. वहीं अगर आप iOS यूजर हैं, तो एप्पल स्टोर से इस एप को इंस्टॉल करना होगा.

ये भी पढ़ें :G-20 Summit: बड़े-बड़े नेताओं के रात गुजारने वाले होटल के बाहर, आखिर क्यों खड़े होते हैं ये ट्रक, जानें

• इसके बाद UTS एप पर रजिस्टर्ड करना होगा.

• अब आप टिकट बुक करने के लिए पेमेंट ऑप्शन चुनकर रिचार्ज करना होगा.

• इसके बाद आप इस एप के जरिए ऑनलाइन ही जनरल टिकट बुक कर सकते हैं.

• टिकट बुक करते समय के लिए आपको अपनी यात्रा की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.

• इसके बाद आपको पेमेंट कर टिकट बुक करना होगा. टिकट बुक होने के बाद आप इसे प्रिंट कर सकते हैं.

ऑनलाइन जनरल टिकट बुक कर बचा सकते हैं समय

UTS एप के जरिए आपको जनरल टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. ऐसे में आप अपना ढेर सारा समय बचा सकते हैं. इस आप के जरिए आप अपना मंथली पास और सीजनल टिकट भी बुक कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

1 TB स्टोरेज और 16 GB रैम के साथ Xiaomi का ये फोन जल्द होगा लॉन्च,मिनटों में होगा फुल चार्ज

0

दिग्गज टेक कम्पनी  Xiaomi जल्द ही अपनी एक प्रीमियम सीरीज लांच करने वाली है. शाओमी के लवर्स कई महीने से Xiaomi के 13T सीरीज वाले स्मार्टफोन्स का इंतजार कर रहे हैं. पहले कयास लगाया जा रहा था कि यह मोबाइल फोन सितंबर की पहली तारीख को लॉन्च होगा. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. हालांकि, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कंपनी Xiaomi 13टी Series को 16 सितंबर लांच कर सकती है.

Xiaomi 13T Pro
Xiaomi 13T Pro

Xiaomi 13T Pro में मिलेंगे दमदार फीचर्स

आपको बता दें कि शाओमी 13T प्रो इस सीरीज का टॉप वेरिएंट स्मार्टफोन होगा. स्मार्टफोन Xiaomi 13T Pro की कई सारी डिटेल्स सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी हैं. पारस गुगलानी ने इस प्रीमियम मोबाइल के कई फीचर्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें :भारतीय बाजार में छाने के लिए तैयार OnePlus Pad Go,बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ मचाएगा तहलका

मिलेगी 16GB की हैवी रैम

लीक हुई खबरों की माने तो Xiaomi 13T Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 का प्रोसेसर मिलेगा. स्मार्टफोन में 12 जीबी से लेकर 16 जीबी तक के रैम के वेरिएंट मिलेंगे. कंपनी इस फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 256 जीबी, 512 जीबी के साथ ही 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है. स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास का बना होगा.

बेस्ट होगा कैमरा

Xiaomi 13T Pro के स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़ा कैमरा मिलेगा. कैमरा सेक्शन ढेर सारे फीचर्स से लैस होगा. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आएगा. प्राइमरी कैमरा का सेंसर सोनी का होगा, को 50 मेगापिक्सल तक की पिक्चर्स क्लिक करेगा. सेकंडरी कैमरा अल्ट्रावाइड होगा, जो 13 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा होगा. आपको बता दें कि फ्रंट कैमरे में भी सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.

वीडियो देखने में गजब का एक्सपीरियंस

अगर आप वीडियो और फिल्म देखने शौक रखते हैं, तो Xiaomi 13T Pro में आपको दमदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है. कंपनी ने स्मार्टफोन में टॉप नॉच डिस्प्ले दिया है. फोन 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 144Hz है साथ ही इसके डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही में कंपनी ने इस फोन में 120 वॉट की दमदार चार्जिंग सपोर्ट दिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लैपटॉप चलाते वक्त इन एडवांस्ड Shortcut Keys का करें इस्तेमाल,जमकर होगी टाइम की बचत

0

Shortcut Keys: आजकल हममें से हर कोई लैपटॉप का इस्तेमाल करता है. ऑफिस के काम से लेकर पढ़ाई तक में लैपटॉप जरूरी उपकरण हो गया है. ऐसा कोई दिन नहीं होता जब हम लैपटॉप नहीं चलाते हों. लेकिन क्या हमें कीबोर्ड के सारे शॉर्टकट्स पता हैं? हममें से अधिकांश लोग केवल बेसिक शॉर्टकट कीज के बारे में ही जानते हैं. लेकिन आज हम आपको शॉर्टकट की के बारे में बताएंगे, जिनसे आपका काम काफी आसान हो जाएगा.

Shortcut Keys
Shortcut Keys

Window + D का प्रयोग

विंडोज ओएस के साथ मिलने वाली यह शॉर्टकट की हमारे बहुत बहुत काम की है. इसका इस्तेमाल के हम लैपटॉप में रन के रहीं विंडोज को एक साथ मिनिमाइज कर सकते हैं. ऐसे में हमें होमपेज पर जाने के लिए प्रत्येक एप को मिनिमाइज करने की जरूरत नहीं है.

‘Window + .’ का प्रयोग

आजकल हममें से हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त इमोजी और सिंबल का खूब प्रयोग करते हैं. ऐसे में हम (Window + .) का प्रयोग कर इमोजी और सिंबल को पॉप-अप कर इसकी पूरी लिस्ट ओपन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :भारतीय बाजार में छाने के लिए तैयार OnePlus Pad Go,बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ मचाएगा तहलका

Window + L का प्रयोग

सुरक्षा के नजरिये से यह शॉर्टकट की बहुत काम की चीज है. इसका इस्तेमाल कर हम सिस्टम को एक क्लिक में लॉक कर सकते हैं. भले ही सिस्टम कई सारे एप खुले हों. जब हम काम कर रहे होते हैं और अचानक से हमको कहीं जाना पड़ता है, तो हम इसका प्रयोग कर लैपटॉप को लॉक कर सकते हैं.

Window + alt + R का प्रयोग

आजकल हम फोन से स्क्रीन रिकॉर्डिंग खूब करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि Window+alt+R का इस्तेमाल कर हम विंडोज प्लेटफार्म पर चलने वाले लैपटॉप पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. स्क्रीन रिकॉर्डिंग को पॉप-अप विंडोज से बंद भी किया जा सकता है.

Shift + Ctrl + T का इस्तेमाल

जब हम वेब ब्राउजिंग कर रहे होते हैं, तो कई बार गलती से तब बंद हो जाता है. ऐसे Shift+ctrl+T का इस्तेमाल कर डिलीट किए गए टैब को वापस पा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: 200 के अंदर सिमटी बांग्लादेश की टीम, हारिस राउफ ने की कमर तोड़ गेंदबाज़ी

0

Asia Cup: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में हो रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले टॉस जीत बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन पाकिस्तान के तेज़ तर्रार गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश ने अपनी कमर तोड़ डाली और 200 रनो के अंदर ही ऑल आउट हो गई. गौरतलब हो के यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. दोनों ही टीमें सुपर 4 में अपने अंक को बढ़ाना चाहेगी.

कैसा रहा बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों का हाल

Asia Cup
Asia Cup

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. ओपनर मोहम्मद नईम ने महज 20 रन बनाए तो वही हसन मीराज 0 पर ही पेवेलियन लौट गए. लिटन दास ने भी इस मुकाबले में कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं किया और महज़ 16 रन बनाकर ही वह पवेलियन की ओर लौट गए. वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 57 बॉल में 53 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े. बांग्लादेश की ओर से रहीम ने सबसे बड़ी पारी खेली उन्होंने 87 गेम में 64 रन बनाए इस दौरान उन्होंने पांच चौके भी जड़े.

ये भी पढ़ें :Asia Cup: सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय

पकिस्तान के गेंदबाज़ फिर चमके

Asia Cup
Asia Cup

वही इस मुकाबले में भी पाकिस्तान के पेसर्स का दबदबा दिखा. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस ने शानदार 4 विकेट झटके हारिस ने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ नसीम शाह के नाम भी तीन विकेट रहा. नसीम ने 5.4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके. वही शहीन अफ़रीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद के नाम एक-एक विकेट रहा. गौरतलब हो के यह मुकाबला पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. एशिया कप के सुपर 4 का पहला मुकाबला हो रहा है दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दोनो ही टीम यह मुकाबला जीत सुपर 4 में अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहेगी.

iPhone 15 के साथ हो सकती है iOS 17 की लॉचिंग,मिलेंगे शानदार फीचर्स

0

iPhone 15: Apple लवर्स आमतौर नया स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद पुराने को बदल देते हैं. जहां एक ओर एप्पल यूजर्स Iphone 15 के लांच होने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर कई सारे यूजर्स iOS 17 के लांच होने के इंतजार में बैठे हुए थे. हालांकि, अब आईफोन 15 के लांच डेट का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि iOS की लॉचिंग 13 या 22 सितंबर को हो सकती है.

iphone 15
iphone 15 series

iPadOS 17 में मिलेंगे ये नए फीचर्स

हाल ही में ब्लूमबर्ग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार iPad OS 17 में ढेर सारे नये फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. संभव है कि आईओएस 17 और आईपैड ओएस 17 की लॉचिंग एक साथ हो सकती है. वहीं फीचर्स की बात करें तो आईओएस 17 में कई सारे शानदार फीचर्स हैं. आईओएस 17 में एक नए तरह के कस्टमाइजेशन के साथ लॉक स्क्रीन, विजेट्स, नया हेल्थ ऐप और स्टीकर क्रिएशन है. इसे नये लुक और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :Portable Fridge: गर्मी में उबलते पानी को मिनटों में ठंडा करेगा,बैग में आने वाला ये छुटकू पोर्टेबल फ्रिज

iPhone 15 की लॉन्चिंग इस दिन

एप्पल अपने iPhone 15 Series को 12 सितंबर को होने वाले वंडरलस्ट इवेंट के दौरान लॉन्च करेगा. हालांकि, यह स्मार्टफोन एप्पल स्टोर्स पर 22 सितंबर से उपलब्ध होंगे. इस बार iPhone में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इनमे टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, टाइटेनियम फ्रेम, ऑप्टिकल जूम के साथ फास्ट चार्जिंग जैसे बदलाव शामिल हो सकते हैं. इसी इवेंट के दौरान एप्पल कंपनी अपने Apple वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा एस9 को भी पेश कर सकती है.

सिर्फ इन मॉडल को मिलेगा iOS 17 का सपोर्ट

आपको बता दें कि iOS 17 का सपोर्ट एप्पल के सिर्फ कुछ खास मॉडल्स को मिलेगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस ओएस के लिए दमदार हार्डवेयर भी चाहिए. ऐसे में एप्पल के कई सारे फोन इस मामले में पीछे छूट जाएंगे. iOS का सपोर्ट पाने वाले फोन में एप्पल के iPhone XS सीरीज, iPhone 11 सीरीज, iPhone 11 Pro सीरीज, iPhone 12 सीरीज, iPhone 12 Pro, सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 14 सीरीज शामिल हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लैपटॉप आयात बैन की राह में रोड़ा बनीं Apple और Samsung,भारत सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

0

Apple: पिछले दिनों केंद्र सरकार ने भारत में लैपटॉप के आयात पर रोक लगाने का फैसला लिया था. यह फैसला नवंबर माह की पहली तारीख से लागू हो रहा है. अब एक नवंबर से किसी अन्य देश से भारत में लैपटॉप आयात करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी होगी. सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ऐसा निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि लैपटॉप के इंपोर्ट पर बैन लगाने के बाद देश में लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में तेजी आएगी. हालांकि, एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों ने इस मामले में रोड़ा बन रही हैं.

Apple
Infinix InBook X1 leptop

सरकार लाई है PLI स्कीम

केंद्र सरकार ने देश में लैपटॉप के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है. सरकार ने लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों के पीएलआई स्कीम का ऐलान किया है. इसमें अगर कंपनियां भारत में लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं, तो सरकार ऐसी कंपनियों की कुछ छूट देती है. इसके लिए आवेदन करने के की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी. लेकिन सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियों ने पीएलआई स्कीम के लिए आवेदन नहीं किया है.

ये भी पढ़ें :Portable Fridge: गर्मी में उबलते पानी को मिनटों में ठंडा करेगा,बैग में आने वाला ये छुटकू पोर्टेबल फ्रिज

सैमसंग और एप्पल की कीमतों में हो सकता है इजाफा

एप्पल और सैमसंग के सरकार के पीएलआई स्कीम में हिस्सा नहीं लेने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनो दिग्गज कंपनियां भारत में लैपटॉप निर्माण के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं, 1 नवंबर 2023 के बाद यह कंपनियां भारत में अपने लैपटॉप का आयात नहीं कर पाएंगी. ऐसे में संभव है कि सैमसंग और एप्पल के लैपटॉप की कीमतों में इजाफा देखने को मिले.

Apple यूजर्स को लग सकता है तगड़ा झटका

एप्पल अपने स्मार्टफोन आईफोन की बात मैन्युफैक्चरिंग भारत में करता है. लेकिन अपने लैपटॉप आईमैक को चीन या वियतनाम जैसे देशों से आयात करता है. ऐसे में भारत में लैपटॉप के आयात के बैन होने के बाद इसका सीधा असर एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों पर पड़ेगा. आपको बता दें कि एप्पल यूजर्स आईमैक और मैकबुक का इंतजार कर रहे थे. 12 सितम्बर को इनकी लांचिंग होने वाली है. वहीं,1 अक्टूबर से इनकी बिक्री शुरू हो सकती है. ऐसे में भारत में आयात बैन होने के बाद एप्पल यूजर्स को तगड़ा झटका लग सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

भारतीय बाजार में छाने के लिए तैयार OnePlus Pad Go,बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ मचाएगा तहलका

0

OnePlus Pad Go: चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने बीते कुछ ही सालों में मार्केट में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाई है. हाल ही में खबर आई है कि Oneplus जल्द ही बाजार में एक अपने टैबलेट के साथ उतर सकती है. कंपनी ने इस टैबलेट का नाम OnePlus Pad Go नाम दिया है. खबरों की माने तो इस टैबलेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.दावा किया जा रहा है कि वनप्लस के इस अपकमिंग टैबलेट को बीआईएस यानी  की वेबसाइट पर भी कैप्चर किया गया है. ऐसे में टेक एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे हैं कि वनप्लस इस टैबलेट को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकता है. लांच से पैड गो के कुछ खास फीचर्स लीक हुए हैं. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Oneplus Pad Go यह डिटेल्स हुई लीक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oneplus अपकमिंग टैबलेट Pad GO को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर भी देखा गया है. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि वनप्लस अपने इस टैब को जल्द से जल्द लांच कर सकती है. आपको बता दें कि इस टैबलेट में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :Portable Fridge: गर्मी में उबलते पानी को मिनटों में ठंडा करेगा,बैग में आने वाला ये छुटकू पोर्टेबल फ्रिज

संभावित फीचर्स

लीक हुई जानकारी के अनुसार Oneplus Pad Go में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 का प्रोसेसर दिया गया है. टैबलेट में 9510 Mah की दमदार बैटरी दी गई है. खबर है कि OnePlus Pad Go वनप्लस पैड का अपडेटेड वर्जन है. इससे पहले वनप्लस पैड ने भारतीय मार्केट में खूब सुर्खियां में था. अनुमान है कि इस टैबलेट को इस साल के अंत तक बाजार में उतारा जाएगा. कीमत को लेकर अभी कोई भी पक्की जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ibrahim Ali Khan को मिला एक और बड़े फिल्म का ऑफर, अगले साल तक आयेगी ये फिल्म, जानें

0

Ibrahim Ali Khan Movie : बॉलीवुड में आय दिन किसी ना किसी स्टार किड्स के डेब्यू को लेकर खबरें आते रहती है. इस वर्ष शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू काफी चर्चा में है. इसी बीच पटौदी खानदान के शहजादे इब्राहिम अली खान के डेब्यू की खबर काफी सुर्खियों में है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. इस फिल्म में इब्राहम, काजोल और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा खबरे सामने आ रही है कि इब्राहिम को एक और बड़ी फिल्म हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें : Fukrey 3 Trailer : सिनेमा घरों में धमाल मचाने लौट आई भोली पंजाबन और फुकरा गैंग, कॉमेडी देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Ibrahim Ali Khan Movie : ‘दिलेर’ फिल्म में आयेंगे नजर

आने वाली इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘दिलेर’ होगा. ये एक रोमांटिक, ड्रामा फिल्म होने वाला है जिसे कुणाल देशमुख के डायरेक्शन में बनाया जायेगा. रिपोर्ट की माने तो इब्राहम ने इस फिल्म के ऑफर आते है हां कर दिया है क्योंकि उन्हें इसकी स्टोरी काफी पसंद आई है. वहीं, खबरों की माने तो बता दें, फिलहाल फिल्म में अभिनेत्री को फाइनल नहीं किया है.

साल के अंत में शुरू होगी इसकी शूटिंग

खबरें की माने तो आपको बता दें, इस फ़िल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू कर दी जायेगी. इसका शूटिंग लोकेशन लंदन में होगा. वहीं, इसे अगले साल तक रिलीज भी कर दिया जायेगा.

करण जौहर करेंगे फिल्म का प्रोडक्शन

फिल्म सरजमीन का प्रोडक्शन करण जौहर करेंगे. साथ ही इसका निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करेंगे. वहीं, फिल्म को लेकर खबरें निकल कर सामने आई है कि ये डिफेंस पर बेस्ड होगी. हालांकि, फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: इन खिलाड़ियों को अभी भी मिल सकती है विश्व कप में जगह, जानें कैसे हो सकते है शामिल

0

ICC World Cup: विश्व कप को लेकर भारतीय टीमों का ऐलान हो गया है. इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौका मिला है तो वहीं कई युवा खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना पाए. इस टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है तो वही उप कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है. विराट कोहली, इशान किशन, अय्यर, केएल राहुल जैसे नाम इस टीम में शामिल है. वहीं कुछ ऐसे नाम है जो कि इस टीम में शामिल नहीं हो पाए लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें शामिल किया जा सकता हैं.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ICC World Cup
ICC World Cup

15 सदस्यों वाली इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्ण और स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का नाम शामिल नहीं है. यह तीनों ही खिलाड़ी विश्व कप के लिए नहीं चुने गए हैं. लेकिन अभी भी एक ऐसा रास्ता बाकी है जिससे यह खिलाड़ी टीम इंडिया में विश्व कप का हिस्सा हो सकते हैं. भले ही कल टीम का ऐलान हो गया हो लेकिन अभी भी टीम में बदलाव किए जा सकते हैं. टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 27 सितंबर है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के दरवाजे अभी भी खुले हैं. वही देखने वाली बात होगी कौन से खिलाड़ी आखिरी बदलाव में टीम में जगह बना पाते हैं. वही फैंस ने भारत की T20 के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम इस टीम में देख नाराजगी ज़ाहिर की.

ये भी पढ़ें : ICC World Cup: भारतीय टीम में दिखा मुंबई इंडियंस का बोल बाला, आईपीएल के इन फ्रेंचाइजी से कोई भी खिलाड़ी नही

इस दिन शुरू होगा विश्व कप

ICC World Cup

गौरतलब हो के साल 2011 के बाद इस वर्ष भारत विश्व कप का आयोजन कर रहा है. विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं इससे पहले 4 अक्टूबर को एक भव्य कार्यक्रम रखा गया है जिसे कैप्टन डे के रूप में मनाया जाएगा. यह आयोजन भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा . गौरतलब हो कि भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा वही उसका दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के विरुद्ध होने वाला है और तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा जो की 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें