Home Blog Page 358

अगर आपके घर में भी लगा हुआ है Exhaust Fan, तो कर लें यह काम,नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

0

आजकल हर घर और रसोई में Exhaust fan का इस्तेमाल आम बात है. हालांकि, इन्हें साफ करना बहुत जरूरी होता है. Exhaust fan किचन में लगा हो, तो इसमें तेल की एक परत जम जाती है और उस परत पर धूल मिट्टी की परत जम होने लगती है. ऐसे में समय रहते इसे साफ नहीं किया गया, तो इसकी स्पीड स्लो होकर बंद हो जाती है और फिर यह खराब हो जाता है. ऐसे में हम आपको एग्जॉस्ट फैन की सफाई करने का तरीका बताएंगे.

ये हैं सफाई के तरीके 

  1. एग्जॉस्ट फैन की क्लीनिंग का सबसे अच्छा तरीका है एंटी डस्ट स्प्रे का इस्तेमाल. इसका इस्तेमाल करने पर इनके ब्लेड्स पर कई सप्ताह तक धूल नहीं जमती है. यह डस्ट स्प्रे बाजार में ₹100 से लेकर ₹300 के बीच तक उपलब्ध है. यह स्प्रे तकरीबन हर 7 से 14 दिन के बीच करना होता है.
  2. एग्जॉस्ट फैन के मेड एरिया पर अधिक गंदगी जमा हो जाने पर यह फुल पावर के साथ काम नहीं कर पाता है. ऐसे में गंदगी बीच वाले हिस्से से सीधा अंदर घुस जाती है और पंखा स्लो हो जाता है. ऐसे में हमको लगता है कि फैन में कोई खराबी आ गई है. जबकि असली खराबी जमा हुई गंदगी होती है और जो स्पीड को स्लो कर देती है. इसके लिए आपको सिर्फ टिशु पेपर नैपकिन के जरिए इसके बीच वाले हिस्से की आसानी से सफाई कर सकते हैं.
  3. नॉनएल्कोहलिक स्प्रे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है. बाजार में यह  ₹200 से लेकर ₹400 के बीच आसानी से मिल जाता है. स्प्रे के कुछ देर बाद एग्जॉस्ट फैन पर लगी हुई गंदगी को वाइप कर आसानी से साफ कर सकते हैं. इससे जमी हुई गंदगी साफ हो जाती है.
  4. अगर आप एग्जॉस्ट फैन खरीदने का सोच रहे हैं, तो मार्केट से एंटी रस्ट कोटिंग स्प्रे भी खरीद लें और इसे फैन की ब्लेड्स पर स्प्रे कर दें. इससे सालों तक आपके फैन पर धूल नहीं जमा होगी. हल्की-फुल्की धूल को आप आराम से साफ कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Secure messaging Apps: ये हैं दुनिया के सबसे सिक्योर मैसेजिंग एप,नही होती चैट लीक 

0

Best Secure messaging Apps: आपकी बातचीत को निजी रखने के लिए आज हम आपको 10 सर्वश्रेष्ठ सुरक्षित मैसेजिंग ऐप्स के बारे में बताएंगे. 2019 में हमें यह पता चला कि NSA हर दिन लगभग 200 मिलियन टेक्स्ट संदेश एकत्र करता है.सच तो यह है कि हम इंटरनेट निगरानी और डेटा लॉगिंग के युग में रहते हैं, जहां कंपनियां हमारे स्मार्टफोन से खूब डेटा चोरी करती हैं. ऐसे में आज हम ऐसे मैसेजिंग ऐप्स की चर्चा करेंगे जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और अन्य तरीकों से हमारी गोपनीयता को बरकरार रखने रखती हैं.

सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर

आपको बता दें कि सिग्नल सबसे सुरक्षित मैसेजिंग ऐप में से एक है. यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को लागू करने के लिए सिग्नल गोल्ड स्टैंडर्ड, ओपन-सोर्स सिग्नल प्रोटोकॉल का उपयोग करता है. साथ ही यह सिग्नल पर संचार के सभी रूपों पर E2E एन्क्रिप्शन लागू करता है – चाहे वह आवाज/वीडियो कॉल, चैट संदेश, मीडिया या ऑडियो क्लिप हो. जबकि अन्य मैसेजिंग ऐप भी संदेशों और कॉल को एन्क्रिप्ट करते हैं. वहीं, सिग्नल एक कदम आगे बढ़कर मेटाडेटा को भी एन्क्रिप्ट करता है.

सेशन

सेशन मैसेजिंग ऐप टोर ब्राउज़र के जीतना सुरक्षित एप है, लेकिन यह केवल मैसेजिंग के लिए है. यह ओपन-सोर्स मैसेजिंग ऐप संदेशों को रूट करने के लिए सहकर्मी द्वारा संचालित सर्वर का उपयोग करता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें आप ईमेल या फोन नंबर रजिस्टर किए बिना मैसेजिंग शुरू कर सकते हैं. प्रेषकों और प्राप्तकर्ताओं की सुरक्षा के लिए सेशन आपके द्वारा भेजे गए अटैचमेंट से EXIF डेटा हटा देता है.

WhatsApp
WhatsApp Update

व्हाट्सएप

व्हाट्सएप एक और बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जिसने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को जन-जन तक पहुंचाया है. सबसे अच्छी बात यह है कि एन्क्रिप्शन डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम है और व्हाट्सएप पर सभी प्रकार के संचार तक फैला हुआ है, चाहे वह संदेश, ऑडियो या वीडियो कॉल और व्हाट्सएप वेब हो. यह ओपन व्हिस्पर सिस्टम्स – सिग्नल मैसेंजर के पीछे की कंपनी – द्वारा विकसित एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल का उपयोग करता है.

telegram
telegram (G00GLE)

टेलीग्राम

व्हाट्सएप के बाद यह बेहद लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है और हर कोई इससे अच्छी तरह परिचित है. जब एक सुरक्षित मैसेजिंग ऐप की बात आती है तो टेलीग्राम अपने ” सीक्रेट चैट्स ” फीचर की बदौलत सभी मानकों पर खरा उतरता है. टेलीग्राम एक सुरक्षित मैसेजिंग ऐप है, लेकिन इसके सिक्योर चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (ई2ई) के साथ-साथ टेक्स्ट, मीडिया और फाइलों जैसी सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग सामग्री भेजने की क्षमता भी लाते हैं. टेलीग्राम की सबसे खास बात यह है कि यह सुरक्षा एजेंसियों को डेटा नहीं प्रदान करता है.

सिंपलएक्स चैट

सिंपलएक्स चैट सुरक्षित मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. यह पहला मैसेजिंग ऐप होने का दावा करता है जिसमें कोई यूजर आईडी नहीं है. यह निजी मैसेजिंग ऐप SimpleX नामक अपने स्वामित्व वाले प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करता है. इसमें सिंपलएक्स मैसेजिंग प्रोटोकॉल, टीएलएस प्रोटोकॉल और बहुत कुछ सहित विभिन्न कंपोनेंट्स शामिल हैं. यह एप टाइप किए जा रहे संदेशों को पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में आपको मैसेज भेजने जरूरत नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

UPI यूजर्स को NPCI ने दी खुशखबरी,अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट

0

UPI : अगर आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI  इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने यूपीआई से क्रेडिट लाइन लिंक करने की सुविधा को ओपन कर दिया है. इसका इस्तेमाल कर आप बैंक अकाउंट में पैसे न होने की स्थिति में भी पेमेंट कर पाएंगे. इस सुविधा के साथ कई अलग-अलग पेमेंट मोड भी लांच किए गए हैं.

UPI
UPI Transaction Update

बिना इंटरनेट के कर सकेंगे पेमेंट

 इसमें ‘Hello UPI’ और फीचर फोन का इस्तेमाल कर बिना इंटरनेट ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए ‘UPI लाइटएक्स’ की शुरुआत की गई है. इसके साथ बिलपे कनेक्ट और UPI टैप एंड पे कन्वर्सेशनल पेमेंट सर्विस शुरू की गई है.
आपको बता दें कि Saving Account,Overdraft Account, Prepaid Wallet और रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई सिस्टम से जोड़ा जा सकता है.

2016 में शुरू हुई थी UPI सुविधा

आपको बता दें कि यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ऑपरेट करती है. यूपीआई एक ऐसा रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसमें किसी को भी पैसा भेजने के लिए सामने वाले के मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या UPI आईडी या UPI QR कोड की अवश्यकता पड़ती है. यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर आप कभी भी और कभी भी बैंकिंग कर सकते हैं. आपको बता दें कि यूपीआई से ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए OTP , CVV कोड, कार्ड नंबर, और कार्ड के एक्‍सपायरी डेट आदि की कोई आवश्यकता नहीं होती है.

अगस्त में हुए 10 अरब से अधिक ट्रांजैक्शन

हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि अगस्त में यूपीआई के जरिए कुल 10 अरब से अधिक के लेनदेन हुए. एनसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में यह आंकड़ा 10.24 अरब तक पहुंचा. जबकि जुलाई और जून में यूपीआई के जरिए लेनदेन की कुल संख्या क्रमश: 9.96 और 9.33 अरब थी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: श्रीलंका के इस गेंदबाबाज़ के आगे नहीं चला कोई भी भारतीय दिग्गज, जानें पहले इनिंग का पूरा हाल

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 का चौथा मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले ने भारत ने पहले टॉस जीत बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. भारत ने 49.1 ओवर खेल 213 रन पर सिमट गई. भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन बाद में भारतीय पारी लड़खड़ा गई. वहीं श्रीलंका के गेंदबाज वेल्लागे ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कई घातक बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर लौटाया.

कैसी रही भारत की बल्लेबाज़ी

Asia Cup
Asia Cup

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. रोहित शर्मा के साथ बैटिंग करने उतरे शुभमन गिल मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज़ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 53 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं भारतीय के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज़ 3 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. वही बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 61 गेंद में 33 रन बनाए. वही उनके साथ मैदान पर खड़े रहे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल केएल. राहुल ने 2 चौकों की मदद से 44 गेंद में 39 रन बनाएं. वहीं इसके बाद कोई भी भारतीय खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और ताश के पत्तों की तरह भारतीय टीम बिखरती चली गई.

ये भी पढ़े:Asia Cup: भारत ने जीत के साथ फाइनल में जगह की पक्की, जानें भारत-श्रीलंका मैच का पूरा हाल

श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने किया कमाल

Asia Cup
Asia Cup

वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार गेंदबाज़ी की. श्रीलंका के युवा खिलाड़ी दुनिथ वेल्लागे ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. दुनिथ वेल्लागे ने श्रीलंका के लिए कई अहम विकेट निकाले. वेल्लागे की गेंद के फिरकी में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी फस गए. इस मुकाबले में दुनिथ वेल्लागे 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. वही श्रीलंका की एक और गेंदबाज चरिथ असालंका मैं भी शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए. चरिथ असालंका 9 ओवर में 18 रन देखकर 4 विकेट हासिल किया. वही अब श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट है, लेकिन इस पिच पर या टारगेट काफी मायने रखता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

थम जाएं, जल्द आ रहा धांसू कैमरा वाला Redmi note 13 pro+ फोन,कीमत है बस इतनी

0

आखिरकार श्याओमी (Xiaomi) ने अपनी नई रेडमी नोट 3 सीरीज (Redmi Note 13 Series) को मार्केट में लॉन्च करने को लेकर ऐलान कर ही दिया. वहीं इसी महीने सितंबर 2023 में कंपनी ने सबसे पहले चीन के मार्केट में लॉन्च करने का फैसला ले लिया है. हालांकि, लोन से पहले कंपनी ने एक पोस्टर जारी करते हुए इसकी हम फीचर्स को लेकर खुलासा भी कर दिया है जिसमें पता चल रहा है की अपकमिंग रेडमी नोट 13 सीरीज के लिए सैमसंग और रेडमी के साथ तैयार किया है. नई रेडमी सीरीज के Redmi note 13 pro और Redmi note 13+5G हैंडसेट दोनों एक साथ लॉन्च होंगे. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

Redmi note 13 pro+

Redmi note 13+5G हैंडसेट के फीचर्स

कंपनी इसे तीन मॉडल में लॉन्च कर सकती है. जिसमें Redmi note 13, Redmi note 13+, Redmi note 13 pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है. वही हाल ही में जारी किए गए पोस्ट में प्रो प्लस वेरिएंट के मुख्य फीचर्स का भी जिक्र किया गया है. जिसको लेकर कैलाश लगाया जा रहा है कि इसमें 200 मेगापिक्सल Samsung isocell hp3 discovery edition कैमरा सेंसर के साथ कस्टम वजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कंपनी का पहला फास्ट 200 MPअल्ट्रा क्लियर कैमरा से होगा लैस

हालांकि, कंपनी ने इस बात को पोस्ट में पोस्ट किया है कि, नोट 13 प्रो प्लस कंपनी का पहला हैंडसेट है जिसे 4 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 Ultra के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा भी इसमें Arm mail G610 GPU के साथ AI प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि, इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फास्ट 200 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा मिलने वाला है. वही रिपोर्ट्स की माने तो नोट 13 प्रो में भी 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़े: Upcomming New Smartphone: इस महीने लॉन्च होने हैं ये धांसू स्मार्टफोन,देखें डिटेल और खरीदने का करें प्लान 

महज ₹3,458 रुपए की EMI पर बेटी को गिफ्ट करें, Bajaj की चेतक ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,पढ़ें डिटेल

0

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेज हो गई है. ऐसे बजाज ऑटो ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) को लॉन्च किया था. जिसे मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है यही कारण है कि, बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर अब नई वेरिएंट के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है. जिसमें आपको पुराने मॉडल के अलावा कई सारे अपडेट देखने को मिल सकते हैं. तो आइए देखते हैं क्या कुछ बदलाव होने वाला है?

पहले और अब में क्या बदलाव ?

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया है. हालांकि, यह 1980 के दशक के समय काफी प्रसिद्ध था. लेकिन अब के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी में दो वेरिएंट में पेश किया है इसके अलावा सात रंगों, ब्लू, व्हाइट, रेड, पिंक, येलो और ब्लैक शामिल है. इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट और टर्न सिग्नल भी दिए हुए हैं.

कमाल के फीचर्स से है लैस

कंपनी ने इस स्कूटर का 4 किलोवॉट की पिक पावर है. जो 16 एनएम का पिक डायरेक्ट जनरेट करता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 किलो वॉट घंटे की बड़ी बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जो IP67 वॉटर और ट्रस्ट फ्रूट सर्टिफिकेशन से लैस है. इसके कारण आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज देती है. बजाज की ये स्कूटर 5 घंटे में O से 100% तक चार्ज हो जाती है.

3,458 रुपए में लें जाएं घर

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आम ग्रह को के लिए खासकर पेश किया है. जो महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के मुकाबले काफी सस्ती है. वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपए है. जबकि इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम है. हालांकि, इसे आप 26,300 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ भी खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको 3,4580 रुपए 3 साल की मंथली में देनी होगी.

ये भी पढ़े: गाड़ी नहीं तूफान है Tata Nexon फेसलिफ्ट, देखें कीमत और खूबियां

Home loan: नए घर की खरीद पर मिल रही 1.50 लाख की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

0

Home loan: होम लोन के माध्यम से आप अपने टैक्स की बोझ को अपने सर से कम कर सकते हैं. इनकम टैक्स की धारा 24 के तहत सरकार की ओर से होम लोन के लिए वित्त वर्ष में चुकाए जाने वाली ब्याज पर 2 लाख रुपए का छूट दिया जा रहा है. वहीं होम लोन फ्री पेमेंट पर 2,00,000 रुपए तक का टैक्स बचत आसानी से किया जा सकता है. दरअसल, सरकार नया घर खरीदने वाले लोगों को लगातार राहत देने का काम कर रही है. वहीं अब एक बार फिर सरकार इनकम टैक्स में कई प्रकार की छूट लोगों को दे रही. जिसकी वजह से लोग आप कम लागत के साथ अपना घर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे और कितना छूट मिल रहा है?

Home loan (google)

Home loan ब्याज पर कितना छूट

इनकम टैक्स की धारा 24 के तहत सरकार की ओर से होम लोन लेने वाले लोगों के लिए वित्त वर्ष में अदा की गई ब्याज पर करीब 2 लख रुपए का छूट दिया जा रहा है. इसकी मदद से लोगों को टैक्स का बोझ कम हो जाएगा.

मूलधन वापसी पर मिलेगा भारी छूट

अगर आपने होम लोन लिया है और मूलधन बैंक को वापस कर रहे हैं. तो टैक्स पर छूट पा सकते हैं क्योंकि इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत अधिकतम 1.50 लाख रुपए की छूट दी जा रही है. हालांकि, अगर घर पर कब्जा मिलने के 1 साल के अंदर ही आप घर बेच देते हैं. तो आप को छुट के साथ-साथ इनकम टैक्स भी जोड़कर वसूल लिया जाएगा.

स्टांप और पंजीकरण पर भी भारी छूट

अगर आपने इसी साल नया घर खरीदा है और उसके लिए का गए पंजीकरण के साथ स्टांप शुल्क के लिए इनकम टैक्स से छूट का दावा कर सकते हैं. दरअसल, इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत अधिकतम आपको 1.5 लाख रुपए का छूट मिल सकता है.

ये भी पढ़े: Government Scheme:राशन की दुकान पर गेंहू-चावल के साथ ये चीज को भी देगी सरकार,पढ़ें पूरी ख़बर 

Rohit Sharma: रोहित ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय, पढ़ें पूरी ख़बर

0

Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 का चौथा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीत बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल रोहित ने अपने odi करियर में 10 हज़ार रन पूरे कर लिए है और ऐसा करने वाले वह छठे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए यह आंकड़ा छुआ.

रोहित ने यह आंकड़ा छुआ

गौरतलब हो कि भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मैच चल रहा है, इसी बीच भारत के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 22वां रन बनते ही अपना 10 हजार ओडीआई रन पूरा कर लिया. वहीं रोहित दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने तेजी से यह मुकाम हासिल किया हो. साथ ही रोहित 10 हजार की सूची में छठे खिलाड़ी बने हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने 241 पारियां खेल कर 10 हज़ार रनों का आंकड़ा छुआ. वही इस सूची में नंबर वन पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज है. विराट कोहली ने 205 पारियों में 10 हज़ार का आंकड़ा छुआ था. इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है, सचिन ने 259 पारियां खेल 10 हज़ार रनों का आंकड़ा पूरा किया था.

ये भी पढ़े: Asia Cup: भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने किए बड़े बदलाव,इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान से बुलाया श्रीलंका

रोहित के नाम यह भी रिकॉर्ड दर्ज

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब हो कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक कुल 248 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 241 मुकाबला खेल उन्होंने 1025 रनों का आंकड़ा छुआ है. वही इन परियों के दौरान रोहित शर्मा के नाम 30 शतकीय पारी दर्ज है. तो वहीं रोहित शर्मा ने 50 अर्धशतक के पारी खेली है. आपको बता दे रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार दोहरा शतक मारा है. रोहित का ओडीआई में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 264 रनों की परी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 49.14 की एवरेज और 90.30 स्ट्राइक रेट से अपने खाते में रन जमा किए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Upcomming New Smartphone: इस महीने लॉन्च होने हैं ये धांसू स्मार्टफोन,देखें डिटेल और खरीदने का करें प्लान 

0

Upcomming New Smartphone: आजकल इस समय हर हाथ में स्मार्टफोन है. इस तेजी से बदलती दुनिया हर रोज स्मार्टफोन का काम लगता रहता है. ऐसे में मोबाइल कंपनियां भी लोगों की जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. आपको बता दें कि सितंबर महीने इस बार कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. ऐसे में इनमें से किसी एक को आप अपने चुन सकते हैं.

OnePlus Open

इस समय बाजार में वनप्लस फोल्ड को लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं. यह वनप्लस का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो फोल्डेबल होगा. इस फाइन कीमत एक लाख से लेकर सवा लाख तक जाने की संभावना है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+  जेन SoC का चिपसेट हो सकता है.

Honor 90

 ऑनर एक बार फिर अपने 90 5जी के जरिए भारतीय बाजार में आने की कोशिश में जुटा है. इस स्मार्टफोन सीरीज में ऑनर 90 प्रो और ऑनर 90 शामिल हो सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन 200एमपी का कैमरा ऑफर करेगा. यह मोबाइल फोन भी इसी महीने सितंबर में लॉन्च हो सकता है.

Upcomming New Smartphone
Moto G84 5G (google)

Moto G84

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोटो G84 को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. स्मार्टफोन जी84 में 6.55 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले मिल सकता है. कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा.

OnePlus 11 RT

वनप्लस एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल सकता है. इस स्मार्टफोन को लेकर भी बाजार में काफी अफवाह है. अनुमान है यह फोन भी इसी महीने बाजार में दस्तक देगा.

Samsung Galaxy S23 FE

सैमसंग अपने लवर्स के लिए एस23 FE को जल्द ही लॉन्च कर सकता है. सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिल सकता है. स्मार्टफोन में  Snapdragon 8 Gen 1 का चिपसेट मिलेगा. फोन के दूसरे वेरिएंट में 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Transgender: आखिर क्यों दिन के बजाय रात में किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार, जानें असली वजह

0

Transgender: हिंदू धर्म के मान्यताओं के मुताबिक किन्नरों की दुआओं में काफी तरक्की मानी जाती है. आज भी हिंदू धर्म में जब कोई शुभ कार्य किया जाता है तो इन्हें जरूर इनवाइट किया जाता है. आपने भी देखा होगा कि जब आपके घर में या फिर आस पड़ोस किसी को बच्चा पैदा होता है तो उनके घर आशीर्वाद देने यह लोग जरूर पहुंच जाते हैं. खैर आज जब हिंदू धर्म में किसी की मौत होती है तो उसके घर से लेकर शमशान तक कई लोग उसके साथ उसके अंतिम दाह संस्कार में शामिल होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इसी समाज में रहने वाले किन्नर समाज कि जब मृत्यु होती है तो उनका अंतिम संस्कार रात को ही क्यों होता है? इतना ही नहीं करने के बाद ये लोग और इनका पूरा समाज जश्न भी मानता है और तो और मृतक शरीर को जूते चप्पल से पीट कर उसे शमशान घाट ले जाते हैं. आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर ऐसा क्यों करते हैं ?

क्यों रात को ही होता है अंतिम संस्कार?

किन्नर समाज के मुताबिक, इन्हें करने से पहले आभास हो जाता है और यह लोग खाना पीना बंद कर देते हैं, इसके अलावा घर से भी बाहर नहीं निकलते हैं. इनका मानना है की मृत्यु का आभास होने के बाद ये लोग ईश्वर की प्रार्थना में लीन हो जाते हैं कि इनका जन्म किन्नर समाज में भले हुआ लेकिन अगले जन्म में इन्हें किन्नर नहीं बना है. दरअसल, किन्नर मृतक शरीर को जलाने की बजाय दफन करते हैं और मरे हुए व्यक्ति के शरीर में कफन तो लपेट हैं, लेकिन उसे किसी चीज से बांधते तक नहीं है. उनके समाज के लोगों का मानना है कि अगर ऐसा करते हैं तो आत्मा को आजाद होने में कष्ट होता है.

वहीं किन्नर समाज का कहना है कि हम मृतक शरीर को रात के समय दाह संस्कार के लिए इसलिए ले जाते हैं कि, कोई भी इंसान उसे देख ना पाए अगर वह देख लेता है तो अगले जन्म में वह किन्नर ही बनेगा. इसीलिए हम अंतिम संस्कार की क्रिया को रात के समय ही करते हैं.

शव पर क्यों फेकते हैं जूते चप्पल?

आपको जानकर हैरानी होगी. किन्नर मृतक के बाद मरे हुए व्यक्ति के शरीर को जूते चप्पल से पीटते भी हैं. उनके समाज का मानना है कि, अगर ऐसा करते हैं तो अगले जन्म में उन्हें इस समाज में जन्म ना मिले. इसके अलावा उनके समाज के लोग आराध्य देवता का बहुत ध्यान रखते हैं. इसके अलावा वो लोग हिंदू धर्म के लोगों की तरह दान पुण्य भी करते हैं. और जश्न मनाते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अगले जन्म में मरे हुए व्यक्ति को इस समाज में जन्म ना मिले. और साथ में 1 सप्ताह के लिए व्रत भी रखते हैं.

ये भी पढ़े: Google ने ऑफर किया 80,000 रुपए के साथ विंटर इंटर्नशिप, यहां से करें आवेदन