Home Blog Page 357

वंडरलस्ट इवेंट में Apple वॉच की हुई धमाकेदार लॉन्चिंग,जानें Watch 2 Ultra के फीचर्स और कीमत 

0

Apple Watch 2 Ultra: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट लॉन्च इवेंट के मौके पर स्मार्टवॉच Apple Watch 2 Ultra को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वॉच में कई सारे फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने स्मार्टवॉच में S9 चिप के साथ डबल टैप फीचर देती है. स्मार्टवॉच 72 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है.  एप्पल ने वॉच में नया मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस जोड़ा है, जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है. अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच का मूल्य 799 अमेरिकन डॉलर है. ऐसे में भारतीय नजर में इसके 66,210 रुपये में लॉन्च दस्तक देने की संभावना है. हालांकि, भारतीय बाजार में इसके मूल्य को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

 Watch 2 Ultra
Apple Watch 2 Ultra

WatchOS 10 का सपोर्ट

एप्पल Watch Ultra 2 WatchOS 10 पर रन करती है. इसमें रीडिजाइन की गए एप, नया स्मार्ट स्टैक, बेहतरीन साइक्लिंग एक्सपीरियंस, आउटडोर का पता लगाने वाले फीचर्स और एक न्यू स्मार्टवॉच फेस मिलता है. यह वॉच फेस मॉड्यूलर अल्ट्रा है. स्मार्टवॉच पावर सेविंग मोड में 72 घंटे और नॉर्मल मोड में 36 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. स्मार्टवॉच 3000 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़े:Apple ने अपने मेगाइवेंट वंडरलस्ट में लॉन्च की iPhone 15 सीरीज,जानें फीचर्स,कीमत की पूरी डिटेल्स

स्मार्टवॉच में डबल टैप फीचर 

आपको बता दें कि एप्पल की इस नई वॉच 2 अल्ट्रा में डबल टैप फीचर दिया गया है. इसका इस्तेमाल करते हुए यूजर्स कॉल पिक कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल के आप अलार्म को भी बंद कर सकते हैं. इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे वॉच को टच किए बिना आप काम कर सकते हैं. स्मार्टवॉच पर डबल टैप करने से इसका स्मार्ट स्टैक खुल जाएगा. अगर अब आप एक और डबल टैप करेंगे तो इसमें विजेट्स नीचे स्क्रॉल हो जाते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

800Km की शानदार रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ रही Xiaomi Modena EV, जानें खासियत

0

Xiaomi Modena EV : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए मशहूर टेक निर्माता कंपनी Xiaomi ( शाओमी) ने भी EV मार्केट में कदम रखने का फैसला किया है. बता दें, कंपनी जल्द ही अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार को 800km के रेंज के साथ पेश कर सकती हैं. कंपनी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने पिछले महीने ही इसके उत्पादन की मंजूरी भी दे दी है.

Xiaomi Modena EV
Xiaomi Modena EV

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल के शुरूआती दिनों में ही सोशल मीडिया पर इस आगामी कार की तस्वीरें वायरल हो गई थी. वहीं, कम्पनी ने इसे MS 11 कोडनेम दिया है हालांकि, चीनी मीडिया के मुताबिक इसे Xiaomi Modena EV कहा जाता है. ये ईवी कार कई शानदार फीचर्स से लैस है. इतना ही नहीं इस कार में पावरफुल बैटरी पैक भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढे़ : 80Km की रेंज के साथ मार्केट में भौकाल मचाने जल्द आ रहा Shema Eagle+ स्कूटर, जानें खासियत

Xiaomi Modena EV : बैटरी पैक और रेंज

एक्सपर्ट के मुताबिक Xiaomi Modena EV कार में 101kWh का टर्नरी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो सिंगल चार्ज में 800किलो मीटर से अधिक दूरी का सफर तय करेगी. कार में CATL और BYD के बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि मोटर कंपनी खुद निर्माण करेगी. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दें, वायरल तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में टेस्ला मॉडल 3 के समान पैनोरेमिक ग्लास, हैडलाइट, फ्रंट बंपर आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें Xiaomi Modena EV की कीमत के बारे में तो आपको नया दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 200000 युआन करीब 23 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. वहीं, लॉन्च होने के बाद ये कार Tesla Model 3 और BYD Seal जैसी लोकप्रिय कार को टक्कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार की बिक्री चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलते ही शुरू कर दी जायेगी.

Image Credit-Google Search

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Apple ने अपने मेगाइवेंट वंडरलस्ट में लॉन्च की iPhone 15 सीरीज,जानें फीचर्स,कीमत की पूरी डिटेल्स

0

अपने मेगा लॉन्च इवेंट वंडरलस्ट में दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने Iphone 15 सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इसमें कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च किया है. कंपनी ने साथ ही iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को भी पेश किया है. एप्पल कंपनी ने इस सीरीज के लिए भी डायनेमिक आइलैंड का यूज किया है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल आईफोन 14 प्रो  में भी डायनेमिक आइलैंड का प्रयोग किया था.

iPhone 15
iPhone 15

फीचर्स से लैस 48 मेगापिक्सल का कैमरा 

iPhone 15 के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है. एप्पल कंपनी का कहना है कि यह कैमरा डिटेल्स के साथ कैप्चर करता है और इसके साथ ही यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस दे सकता है. स्मार्टफोन यूजर्स को लाइट और डिटेल्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने कैमरे में Next Genration Portrait मोड, नया फोकस मोड दिया है. कंपनी का कहना है कि फोकस मोड लो लाइट और दिन की रोशनी में अच्छे से काम करेगा. स्मार्टफोन में न्यू स्मार्ट HDR का इस्तेमाल कर अच्छी फोटो क्लिक जा सकती है.

ये भी पढे़ : वंडरलस्ट इवेंट में Apple वॉच की हुई धमाकेदार लॉन्चिंग,जानें Watch 2 Ultra के फीचर्स और कीमत 

पांच कलर वेरिएंट में किया गया लॉन्च

आपको बता दें कि आईफोन 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो OLED super retina डिस्प्ले के साथ आता है. वहीं, iPhone 15 Plus में 6.7 inch का OLED सुपर रेटीना डिस्प्ले दिया गया है. iPhone 15 को कई सारे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें येलो, ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर शामिल है.

iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत

iPhone 15 की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 66, 195 है, वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 अमेरिकन डॉलर है, जो भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 74,480 है. आपको बता दें कि भारतीय बाजार में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये हो सकती है. वहीं, iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये के आसपास हो सकती है. आपको बता दें कि iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है, जबकि iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.

iPhone 15 सीरीज का प्रोसेसर

आईफोन 15 में A16 Bionic चिपसेट का यूज हुआ हुआ है जिसमें 6 कोर सीपीयू मिलता है. यह प्रोसेसर A15 Bionic की तुलना में 20 प्रतिशत तक कम बैटरी की खपत करता है. वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स में एप्पल ने ए17 बायोनिक चिपसेट का प्रयोग किया है.

रोड साइड असिस्टेंट फीचर

एप्पल यूजर्स को आईफोन 15 में रोड असिस्टेंट की सर्विस मिलेगी. आपको बता दें कि आईफोन 15 सीरीज के यूजर्स को दो साल के लिए मुफ्त में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा. इस फीचर का इस्तेमाल कर एप्पल यूजर्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी मदद से किसी इमरजेंसी के समय स्थानीय अथॉरिटी से मदद मांग सकते हैं. इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट और सेल्यूलर नेटवर्क की अवश्यकता नहीं होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Geysers: सर्दी आने से पहले घर में लगवा लें गीजर,मिल रहा आधे से भी कम दाम में,देखें ऑफर

0

Best Geysers: अब बरसात का मौसम धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और बहुत जल्द सर्दी आने वाली है. इसमें अगर आप अपने लिए गीजर खरीदने का प्लानिंग बना रहे हैं. तो यह समय आपके लिए सही है. क्योंकि मार्केट में अभी इसकी डिमांड उतनी नहीं है, इसीलिए आप इसे आसानी से कम दामों में खरीद सकते हैं. मौसम के अनुसार मार्केट में डिमांड को देखते हुए कीमत में बदलाव होता रहता है. ठीक उसी प्रकार अब जैसे-जैसे ठंड आएगी ठीक उसी प्रकार गीजर की डिमांड मार्केट में बढ़ जाएगी.

Best Geysers

कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की वजह से ठंडी पहले होने लगती है. ऐसे में लोग अक्सर गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं और उसे गर्म पानी को गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. हालांकि, कई लोग अभी भी ऐसे हैं. जो नया गीजर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो उनके लिए यह एक अच्छा मौका होने वाला है. क्योंकि अभी बाजार में इसकी डिमांड उतनी नहीं है और यह आपको आसानी से कम दामों में मिल जाएगा. अगर आप भी नया गीज़र खरीदने का प्लानिंग बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे गीजर के बारे में बताएंगे जो आगे से भी कम दाम पर फ्लिपकार्ट पर चल रहे 16 सितंबर की सेल में मिल रहे हैं. जिन्हें आप देख सकते हैं.

ये भी पढ़े: अगर आपके घर में भी लगा हुआ है Exhaust Fan, तो कर लें यह काम,नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Orient Electric 5.5 L instant water Geyser

कंपनी का यह 5.5 लीटर का लीटर गीजर 58% की डिस्काउंट पर मिल रहा है. छूट के बाद इस गीजर की कीमत 7,999 से घटकर 3,299 रुपए हो गई है. वहीं अगर आप एचडीएफसी के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 200 रुपए का और छूट मिल सकता है.

Bajaj 3 L instant water Geyser

कंपनी की इस 5.5 लीटर वाले गीजर को 40% डिस्काउंट पर आप खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट की सेल पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर में उसे 5,000 रुपए से घटाकर 2,999 रुपए का दिया गया है. कंपनी ने इस गीज़र में हाई क्वालिटी वाला स्टेनलेस स्टील टैंक भी दिया है. ताकि यह गीजर लंबे समय तक चला रहे.

Crompton 5L instant water Geyser

क्रॉम्पटन गीजर 50% की डिस्काउंट पर मिल रहा है. मार्केट में इसकी कीमत 7,299 रुपए थी लेकिन अब यह सिर्फ और सिर्फ 3,699 रुपए में मिल रहा है. लेकिन इस सभी पर मिल रहा छूट सीमित समय के लिए है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

क्या सिनेमा घरों पर ‘किंग खान’ का जलवा हो रहा है कम? जानें ‘Jawan’ ने छठे दिन कितने करोड़ का किया बिजनेस

0

Jawan : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान‘ को 7 सितंबर के दिन सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फैंस रिलीज से पहले ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं रिलीज होते ही ‘जवान’ ने 100 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड में एक नया इतिहास रच दिया है. हालांकि, वीकेंड में इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म की कलेक्शन में 58.90 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म ने छ्ठे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फैंस में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रही है. इस फिल्म में दर्शक को शाहरुख ख़ान, नयनतारा और दीपिका के किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म की स्टोरी भी काफी तगड़ी है जिस वजह से लोगों से इसे काफी प्यार भी मिल रहा है. वही, फिल्म की छ्ठे दिन की कमाई का रिपोर्ट भी सामने आ गया है. बता दें, sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 26.50 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद जवान का टोटल कलेक्शन 345.58 करोड़ रुपए हो गया है.

ये भी पढ़ें : 49 साल की उम्र में भी Malaika Arora ने अपनी हॉट अदाओं से फैंस के दिल पर गिराया बिजली, वायरल हुई तस्वीर

Jawan Box Office Collections

  • पहला दिन – 75 करोड़
  • दूसरा दिन – 53.23 करोड़
  • तीसरे दिन – 77.83 करोड़
  • चौथे दिन – 80.1 करोड़
  • पांचवे दिन – 32.92 करोड़
  • छठे दिन – 26.50 करोड़

Jawan : ‘गदर 2’ Vs ‘जवान’

भले ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पर्दे पर धमाल मचा रही हो, लेकिन ये तारा सिंह की फिल्म ‘गदर 2’ के सामने टिक भी नहीं पाई. जी हां आपको बता दें, ‘गदर 2’ ने छठे दिन 32.37 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं, ‘जवान’ महज 26.50 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ धीरे-धीरे गिर सकता है. वहीं, आपको बता दें, जवान छ्ठे दिन अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी पठान को टक्कर देते नजर आई है. ‘पठान’ ने 6वें दिन 26.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सिर्फ महंगे होने की वजह से नहीं बिकते iphone,ये खास बातें उसे बनातीं हैं सबसे अलग 

0

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक एप्पल ने 2007 में पहला iPhone लॉन्च किया था. तत्कालीन समय में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स हुआ करते थे. उन्होंने ने दुनिया का पहला आईफोन लॉन्च किया था. आपको बता दें कि 2007 से अब तक एप्पल कंपनी दुनियाभर में कुल 230 करोड़ आईफोन बेच चुकी है. हालांकि, कई लोगों को भ्रांति होती है कि आईफोन केवल महंगे होने की वजह से बिकते हैं और लोग इसका इस्तेमाल स्टेटस सिंबल की तरह करते हैं. जबकि, एप्पल कंपनी ने लोगों के बीच अपनी जगह अपने यूनिक फीचर्स, प्राइवेसी और इनोवेशन के जरिए बनाई है. आज हम आपको एप्पल की कई सारी खूबियों के बारे में बताएंगे.

iPhone 14
iPhone 14

यूजर्स को मिलता है यूनिक एक्सपीरियंस

एप्पल ने अपने यूजर्स को हमेशा कुछ अलग देने की कोशिश करती है. एप्पल ने 1977 में  होम कंप्यूटिंग सिस्टम एप्पल II को लॉन्च किया था. यह एप्पल 1 का अपडेटेड संस्करण था..कंपनी ने इसमें सर्किट मशीनरी, कीबोर्ड के साथ परमानेंट मेमोरी दी थी. एप्पल ने 2014 में  पहली बार स्मार्टवॉच लांच किया था. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने शानदार डिजाइन के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स दिए थे. एप्पल पहली कंपनी थी जिसने इस तरह के स्मार्टवॉच लॉन्च किए. इस इनोवेशन केएस बाद सेगमेंट में पूरा मार्केट चेंज हो गया. 2016 में एप्पल कंपनी ने आईफोन 7 में से हेडफोन जैक रिमूव कर दिया था. जिसके बाद पूरी दुनिया हैरान रह गई थी. इसके बाद ही बाद एप्पल ने एयरपॉड रिलीज किए, जिसने हेडफोन इंडस्ट्री में बहुत बड़ा रिवॉल्यूशन ला दिया.

ये भी पढे़ : वंडरलस्ट इवेंट में Apple वॉच की हुई धमाकेदार लॉन्चिंग,जानें Watch 2 Ultra के फीचर्स और कीमत 

टिकाऊ होते हैं एप्पल के प्रोडक्ट 

आपको बता दें कि एप्पल हर साल के सितम्बर महीने में अपने नए प्रोडक्ट्स की लॉचिंग करती है. एप्पल और उसके यूजर्स के बीच एक बड़ा काम कंपनी के भरोसे का है. एप्पल के प्रोडक्ट्स कई साल तक चलते हैं. इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को अपडेट्स देती रहती है. जिससे उसके प्रोडक्ट्स बिना किसी परेशानी के कई साल चलते हैं.

यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का रखती है ख्याल

आपको बता दें कि एप्पल अपने यूजर्स के प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ख्याल रखती है. एप्पल कभी भी अपने यूजर्स के डेटा के साथ कोई भी समझौता नहीं करती है. 2016 में सैयद फारूख नाम के एक आतंकवादी के पास से एफबीआई को iPhone मिला था. FBI एजेंसी ने स्मार्टफोन को अनलॉक करने के एप्पल से मदद मांगी, लेकिन एप्पल ने एफबीआई की मदद करने से इंनकार कर दिया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hindi Diwas 2023 : आखिर क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? जानें इसका महत्व

0

Hindi Diwas 2023 : हिंदुस्तान की पहचान हिंद यानी हिंदी से है. हिंदी भाषा को विश्व के प्रमुख भाषाओं में से एक माना जाता है. इस भारत ही नहीं विदेशों में भी बोला जाता है. भारत की राजभाषा कहे जाने वाली हिंदी आज दुनिया की तीसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा बन गई है. इतना ही नहीं, आप इसके महत्ता का पता इस बात से भी लगा सकते हैं कि विदेशों से बच्चे हिंदी साहित्य की शिक्षा लेने भारत आते हैं.

Hindi Diwas 2023
Hindi Diwas 2023

इस दिन मनाते हैं हिंदी दिवस

हम सभी हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि 14 सितंबर 1946 को विधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी. हालांकि, इस दिन से देशभर में हिंदी दिवस मनाने की घोषणा नहीं की गई. आजादी के 6 साल बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने आधिकारिक तौर पर 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने की घोषणा किया. जिसके बाद से ही देश भर में हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत हो गई. बता दें, हमारे देश में कुल 22 भाषाओं को आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त है जिसमें हिंदी भाषी क्षेत्र अधिक है.

ये भी पढ़े: Earrings for Women : आज ही खरीदें डेली यूज में पहनने वाला ये खूबसूरत इयरिंग्स, देंगे मॉर्डन और स्टाइलिश लुक

Hindi Diwas 2023 : आखिर क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अंग्रेजो ने सालों हमारे देश पर शासन किया. उन्होंने हमारी मातृ भाषा हिंदी को खत्म कर अंग्रेजी का अधिपत्य जमाने की कोशिश की. हालांकि उनका ये प्रयास काफी हद तक सफल भी हो गया. जिसके बाद जवाहरलाल नेहरू, महत्मा गांधी जैसे महान व्यक्तिव ने हिंदी के अस्तित्व को खतरें में पड़ता देख कई अभियान चलाएं.

उनकी ये कोशिश रंग लाई और आखिरकार 1946 में इसे आधिकारिक तौर पर देश में स्वीकृति मिली. लेकिन फिर भी हिंदी को पूरी तरह से आजादी नहीं मिली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के बाद हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा देने के लिए कहा किंतु दक्षिण भारत के लोगों के विरोध के कारण इसे राजभाषा घोषित किया गया. और यही कारण है कि हम हर साल लोगों को हिंदी की महत्त्व को समझने के लिए हिंदी दिवस मनाते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Delhi police job: दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

0

Delhi police job: अगर आप सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं. तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई है. दरअसल, 7547 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 रखी गई है. आइए देखते हैं कैसे आवेदन करना है और क्या योग्यता होनी चाहिए?

महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन पर दें ध्यान

• जारी किए गए नोटिफिकेशन में आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की समय सीमा दिसंबर 2023 तय किया था. हालांकि, कैलेंडर में परीक्षा तिथि 14 नवंबर से 5 दिसंबर 2030 बताई गई थी.

• वहीं परीक्षा को लेकर एक बार फिर नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया कि, अब परीक्षा 14 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच ही होगी.

• जून में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से इस कांस्टेबल भारती की परीक्षा को लेकर जानकारी दी गई थी कि, 14 नवंबर से 16 नवंबर 20 नवंबर 21, 22, 23, 28, 30 नवंबर और 1 दिसंबर से लेकर 4 वह 5 दिसंबर 2023 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

• 4453 वैकेंसी पर पुरुष अभ्यर्थी होंगे और 2491 पदों पर महिला अभ्यर्थी होगी.जबकि 600 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित होगा.

• 7547 पदों पर निकली भर्ती में , 4555 पद अनारक्षित वर्ग, 1301 पद एसी वर्ग, 810 पद ईडब्ल्यूएस, 429 पद ओबीसी , 452 पद एसटी के लिए

• आवेदन करने वाला इच्छुक उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए.

• इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि एससी और एसटी वर्ग के लोगों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के लोगों को 3 साल का छूट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Transgender: आखिर क्यों दिन के बजाय रात में किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार, जानें असली वजह

क्या होगी परीक्षा और चयन प्रक्रिया?

• कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से एक-एक अंक के 100 बहुविकल्प प्रश्न किए जाएंगे.

• 25 प्रश्न रीजनिंग, 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 15 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी और 10 प्रश्न कंप्यूटर से होंगे.

• यह परीक्षा नेगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत जवाब पर अंक का एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा.

फिजिकल योग्यता

• पुरुष विद्यार्थी की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर और छाती 78 सेमी होनी चाहिए. वहीं महिला की लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

• पुरुष:- 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ 4 फीट लंबी कूद और 3.9 फीट ऊंची कूद और महिला:- 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ 10 फीट लंबी कूद और तीन फीट ऊंची कूद के साथ फिजिकल टेस्ट होगा.

• आवेदन शुल्क 100 रुपए है. जबकि एससी / एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई फीस नहीं देना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली,यूपी सहित इन राज्यों में अगले 4 दिन तक होगी बारिश,जानें कहां गिरेगी बिजली

0

Weather Update: दिल्ली,उत्तर प्रदेश, बिहार मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसके कारण मौसम में नमी बनी हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल 3 से 5 दिन तक इसी प्रकार का मौसम रह सकता है. आइए आज पूरे देश में मौसम का क्या हाल रहेगा इसके बारे में आपको बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में होगी बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर तक बूंदाबांदी होने की संभावना है. फिलहाल लगभग 5 दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. 20 दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा है वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा है. आज अगर दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा.

ये भी पढ़े: Train Ticket: अब घंटो नहीं करना होगा इंतजार, ऐसे मिनटों में बुक करें तत्काल टिकट

उत्तर प्रदेश में होगी झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में आज मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तापमान आज कम रहेगा. प्रदेश के लगभग 36 जिलों में आज बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों द्वारा व्यक्त की गई है. प्रदेश के कई जिलों में आज बिजली गिरने की भी संभावना है. प्रदेश की राजधानी दिल्ली में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के लगभग रह सकता है.

इन राज्यों में भी होगी आज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का ये दौर 15 सितंबर तक जारी रह सकता है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक हरियाणा,बिहार,झारखंड,राजस्थान,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड बारिश होते रहने की संभावना है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: भारत ने जीत के साथ फाइनल में जगह की पक्की, जानें भारत-श्रीलंका मैच का पूरा हाल

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की. इस मैच में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. लेकिन भारत के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं थी. शुभमन गिल महज़ 19 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा पिच पर टिके रहे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं आप भारत ने इस जीत के साथ एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ही सिमट गई थी.

श्रीलंका ने 100 के अंदर गवाए 6 विकेट

Asia Cup
Asia Cup

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रहा और श्रीलंका के दोनों ही ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए. श्रीलंका के शुरुआती तीन विकेट धड़ाधड़ गिर गए. इसके बाद समराविक्रमा और असलंका टीम को संभालने की कोशिश की और 43 रनों की साझेदारी की. वहीं इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तब तोड़ा जब समराविक्रमा बड़े शॉट्स खेलने के लिए स्टंप आउट हो गए. श्रीलंका की टीम 99 रन पर अपना 6 विकेट गाव चुकी थी. ऐसे में सभी की उम्मीदें टूट गई थी और यह लग चुका था कि भारत यह मुकाबला जीत चुका है और अब वह महज़ औपचारिकता बची है. श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन बना कर सिमट गई.

ये भी पढ़े: Asia Cup: भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने किए बड़े बदलाव,इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान से बुलाया श्रीलंका

कैसी रही भारत की गेंदबाज़ी

Asia Cup
Asia Cup

वही इस मुकाबले में भी भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चमत्कारी कारनामा दिखाया. कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. कुलदीप ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं भारत के घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हाथ भी 2 विकेट लगा. जडेजा ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. वही जसप्रीत बुमराह के हाथ दो विकेट लगा. साथ ही हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज के हाथों एक-एक विकेट लगा. और इसी के साथ भारत ने 41 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें