Home Blog Page 354

आईफोन खरीदने से पहले पढ़ लें iPhone 14 और iPhone 15 में अंतर, मिनटों में होगा कंफ्यूजन दूर

0

आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 series) की इंडिया में अब एंट्री हो चुकी है और इस सीरीज में कोई चार नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं. आईफोन आते ही कई ग्रहण इसे खरीदने की प्लानिंग में लगे हुए हैं. अगर आप भी नया आईफोन खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं और आईफोन 14 और आईफोन 15 के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है. तो आज हम आपकी थोड़ी सी हेल्प करना चाहते हैं. यहां हम आपको आईफोन 14 और आईफोन 15 प्रो के बीच का फर्क बताने वाले हैं. इसकी मदद से आपको काफी हद तक कंफ्यूजन दूर हो जाएगा और आप अपने अनुसार आईफोन चुन सकते हैं.

iPhone 15

iPhone 14 और iPhone 15 के बीच अंतर

आईफोन 14 (iPhone 14) को कंपनी पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था. फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट 128 बीबी 256 जीबी और 512 जीबी में पेश किया था. इसमें आपको 2532×1170 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ-साथ 6.01 इंच का सुपर रेटिना एसडीआर डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले को सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ जोड़ा गया फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप और A15 बायोनिक चीपेस्ट से लैस है. जिसकी कीमत लगभग 69,900 रुपए के आसपास है.

ये भी पढ़े: Power Bank: नया पवार बैंक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना पैसा होगा बर्बाद

वहीं आईफोन 15 (iPhone 15) में A16 बायोनिक चीपेस्ट से लैस है और इसका डिस्प्ले भी 6.1 इंच का है. कंपनी ने आईफोन 15 की ब्राइटनेस को 2000 नीड्स तक का दिया है. इसके अलावा डायनेमिक आइलैंड टेक्नोलॉजी के साथ पिक्सल सेंसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. खास बात यह है कि, इस आईफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट ऑफर किया जा रहा है.जिसकी कीमत लगभग 79,900 रुपए है.जिसे कंपनी 12 सितंबर 2023 की रात करीब 10:30 बजे हुए इवेंट में साफ किया है. इसके अलावा कंपनी कई और प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. जो बेहद कमाल के फीचर्स और डिजाइन के साथ लुक्स में और अपनी खूबियों से लोगों का दिल जीत रहें हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hindi Diwas 2023 : हिंदी दिवस पर अपनों को भेजे ये खूबसूरत संदेश, पढ़कर मन हो जायेगा प्रसन्न

0

Hindi Diwas 2023 : हमारे देश की पहचान हिंदी से होती है. लेकिन आज कहीं न कहीं इसका अस्तित्व खतरें में जाता दिखाई पड़ रहा है जिस वजह से हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस (Hindi Diwas 2023) के रूप में मनाते हैं. इस प्रथा की शुरुआत सन 1949 में ही शुरू की गई थी जो आज तक चलते आ रही है. कहा जाता है कि हिंदी को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि ने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. ऐसे में आज के दिन आस पास के लोगों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देना तो बनता है.आज हम आपको इस लेख में हिंदी के कुछ संदेश बताएंगे जिसे भेजकर आप अपने करीबियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

Hindi Diwas 2023
Hindi Diwas 2023

Hindi Diwas 2023 Wishes

<< हिंदी सिर्फ भाषा नहीं,
हम भारतीय की पहचान है,
चलो सब मिलकर हिंदी बोलें
हिंदी सीखे, और सिखाएं..

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!!

<< हम सबका अभिमान है हिंदी,
हिंदुस्तान की शान है हिंदी…

ये भी पढ़े: Ganesh Chaturthi : बप्पा को भोग लगाने के लिए बाजार से नहीं बल्कि घर पर बनाएं मोदक, यहां पढ़ें रेसिपी

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

<< हिंदी है भारत की आशा
हिंदी है भारत की भाषा…

हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!!

<< हिंदी के बिना है हिंदुस्तान अधूरा,
जैसे बिना सांसे हमारा जीवन..

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!!

<< हिंदुस्तान की शान है हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिंदी,
क्योंकि हमारे दिल में,
विराजमान है हिंदी…
जय हिंद, जय भारत!!!

<< आओ हिन्दी दिवस पर मिलकर जश्न मनाएं
सबके दिल में हिंदी की महत्त्व को जगाएं…

हिंदी दिवस की ढेरों बधाई!!!

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Apple के चुनिंदा डिवाइस पर मिलेगा iOS 17 का अपडेट, जानें रिलीज डेट से लेकर सारे नये फीचर्स

0

Apple: दिग्गज टेक कम्पनी एप्पल ने अपने वंडरलस्ट इवेंट के दौरान नए ऑपरेटिंग सिस्टम की रिलीज की तारीख का ऐलान किया है. इसमें आईओएस17, आईपैड ओएस 17 शामिल हैं. हालांकि, iOS17 आईफोन के सभी मॉडल के लिए उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी 18 सितंबर से आईफोन यूजर्स को अपडेट देना शुरू कर देगी.

Apple
Apple

किसे मिलेगा iOS 17 का अपडेट

आपको बता दें कि कंपनी 18 सितंबर से आईफोन और आईपैड यूजर्स को आईओएस 17 के लिए अपडेट देना शुरू कर देगी. कंपनी आईफोन के कुछ ही मॉडल्स पर अपडेट देगी. जिनमें आईफोन 14, आईफोन 14 Plus, आईफोन 14 Pro, आईफोन 14 Pro Max, आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 Pro, आईफोन 13 Pro Max, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 Pro, आईफोन 12 Pro Max, आईफोन 11, आईफोन 11 Pro, आईफोन 11 Pro Max, आईफोन XS, आईफोन XS Max, आईफोन XR, आईफोन SE शामिल हैं.

ये भी पढ़े: Power Bank: नया पवार बैंक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना पैसा होगा बर्बाद

सारे iPad के लिए नहीं होगा iPadOS 17

इसी तरह आईपैड के सारे मॉडल्स पर iPadOS 17 का अपडेट नहीं मिल पाएगा. आइए जानते हैं कि iPad के किन मॉडलों के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट उपलब्ध होगा. iPad (सिक्स जेनरेशन एंड आफ्टर), iPad मिनी (फिफ्थ जेनरेशन एंड आफ्टर ), iPad Air (थर्ड जेनरेशन एंड आफ्टर), 12.9-इंच iPad Pro ( 2nd जेनरेशन एंड आफ्टर), आईपैड प्रो, और आईपैड प्रो फर्स्ट जेनरेशन और इसके बाद के आईपैड पर अपडेट मिल पाएगा.

iOS 17 और iPadOS 17 में ये होंगे खास फीचर 

आपको बता दें कि iOS17 में कई सारे नए फीचर्स मिलने वाले हैं. यूजर्स को कॉन्टैक्ट पोस्टर, थर्ड पार्टी ऐप से आने वाली कॉल को स्पैम में डालने के फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही iOS 17 में एप्पल यूजर्स को रियल टाइम वॉइस मेल के मैसेज के ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही iPadOS 17 आईपैड पर पीडीएफ और नोट्स को पढ़ने के लिए अधिक सुविधा प्रदान करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कार में Sunroof से बाहर निकल टशन दिखाना पड़ सकता है महंगा,तुरंत जानें कैसे?

0

भारतीय लोगों को हर नई चीज को जानने और परखने की जिज्ञासा होती है. ऐसे में भला कार में लगे सनरूफ से बाहर निकलकर अगर एक दो बार बाहर न देखें तो उन्हे कहां चैन आने वाला है. खैर देश में लगातार सनरूफ (Sunroof) वाली कारों का डिमांड बढ़ता जा रहा है, ऐसे में कई कंपनियां कम बजट वाली कारों में भी स्वरूप ऑफर कर रही है. यहां तक की लोग अब बिना सनरूफ वाली कारों को पसंद नहीं कर रहे हैं. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि, कार में लगा सनरूफ उनके लिए कितना नुकसानदे साबित हो सकता है. चलिए आज इसी बात को समझते हैं…

• सेफ्टी का ध्यान

अक्सर लोग सनरूफ (Sunroof) का इस्तेमाल नहीं दुरुपयोग करने लगते हैं यानी कि इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगते हैं. यहीं वजह होता है इन्हें मोटा चालान भी भरना पड़ जाता है. क्योंकि चलती कार के स्वरूप से बाहर निकाल कर मस्ती करने लगते हैं. जो उनके लिए खतरनाक साबित हो जाता है कई बार इसे बड़ा हादसा भी हो जाता है. इसीलिए जब भी कार चलाएं तो कार के स्वरूप से बाहर निकलकर मस्ती ना करें.

ये भी पढ़े: अभी नहीं तो कब नहीं! देखें मारुति सुजुकी की ये कार,कीमत और खूबियों का नहीं कोई तोड़

• गर्मी और बारिश में बढ़ जाती है परेशानी

गाड़ी में लगा सनरूफ (Sunroof) तेज धूप होने की वजह से केबिन में गर्मी पहुंचने लगता है. जिसकी वजह से कार अंदर से अधिक गर्म हो जाती है. इसीलिए गर्मी के मौसम में सनरूफ वाली कार में ऐसी होना बेहद जरूरी माना जाता है. वहीं बरसात के मौसम में बारिश पड़ने की वजह से सनरूफ से तेजी से आवाज आने लगती है. इसकी वजह से अंदर बैठे लोगों को काफी समस्या भी होने लगती है.

• माइलेज और कीमत में भी राहत

कार चलाते समय सनरूफ (Sunroof) को खुला रखते हैं. तो इसका सीधा सा आपके कार के माइलेज पर पड़ता है. वैसे तो आज के समय में अक्सर लोग सनरूफ को बंद करके कार चलते हैं. फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो टशन के कारण कार के स्वरूप के खोलकर चलते हैं. वहीं मार्केट में मौजूद बिना सनरूफ वाली कार की तुलना में सनरूफ वाली कार काफी महंगी होती है. इसीलिए आपको अपने सुविधा अनुसार किसी कार को खरीदना चाहिए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ganesh Chaturthi : बप्पा को भोग लगाने के लिए बाजार से नहीं बल्कि घर पर बनाएं मोदक, यहां पढ़ें रेसिपी

0

Ganesh Chaturthi : हर साल पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस वर्ष गणेश महोत्सव 18 और 19 सितंबर को है. ये त्योहार पूरे 9 दिन का होता है. भक्त बिघ्नकर्ता को खुश करने के लिए हर दिन पूजा, अर्चना और तरह-तरह का भोग लगाते हैं. ऐसे में यदि बप्पा को उनका फेवरेट भोजन मोदक न मिले ऐसा हो ही नहीं सकता. आज हम आपको घर पर मोदक बनाने की रेसिपी बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप इसे आसानी से बना सके हैं.

Ganesh Chaturthi
Modak Recipe

Ganesh Chaturthi  : आवश्यक सामग्री

  • चावल का आटा – एक कप
  • पानी – एक कप
  • देसी घी – एक चौथाई चम्मच
  • नमक – एक चौथाई चम्मच
  • नारियल घिसा हुआ – 100 ग्राम
  • इलायची पाउडर – एक चम्मच
  • जायफल – एक चौथाई चम्मच
  • खसखस – आधा चम्मच
  • केसर – एक चुटकी

ये भी पढ़े: Ganesh Chaturthi : 18 या 19..किस दिन होगा गणपति बप्पा का आगमन, यहां जानें शुभ मुहूर्त और सही डेट

Modak Recipe : बनाने की विधि

स्टफिंग के लिए

<< मोदक (Ganesh Chaturthi) की की स्टफिंग तैयार करने के लिए सबसे पहले नारियल को घिस लें. इसके बाद गुड़ को अच्छी तरह से कूट लें. अब एक कड़ाही में और उसे धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रख दें. जब कड़ाही गर्म हो जाए तो उसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल और गुड़ डालें और दोनों को लगभग 5 मिनट तक पकाएं. इसके बाद इस मिश्रण में केसर, जायफल आदि डालकर कुछ देर तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें.‌

<< अब एक बर्तन में चावल का आटा लें और उसमें एक चुटकी नमक डालें. फिर दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसके बाद आटे में घी डालें और फिर गर्म पानी से इसे गूंथ लें और कुछ देर के लिए ढक कर छोड़ दें. कुछ देर बाद आटा लें और उसकी छोटी छोटी लोइयां लें और उसे हल्का बेल लें. फिर तैयार किए स्टफिंग को आटे में फिल करें और चारों तरफ से किनारे को जोड़ते हुए मोदक तैयार कर लें.

<< अब एक कड़ाही में घी को गर्म करें और उसमें तैयार किए सभी मोदक को फ्राई करने के लिए डाल दें. मोदक को तब तक फ्राई करना है जब तक वो हल्का ब्राउन न हो जाएं. अब मोदक को प्लेट में निकाल लें. भोग के लिए मोदक बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अभी नहीं तो कब नहीं! देखें मारुति सुजुकी की ये कार,कीमत और खूबियों का नहीं कोई तोड़

0

Maruti XL5: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) स्मॉल, मिड साइज और SUV में कई गाड़ियां मार्केट में उतार चुकी है. अब आने वाले समय में कॉन्पैक्ट एसयूवी और फ्री स्टाइल कर के सेगमेंट को लेकर काम कर रही है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए होने वाली है. जिसे कंपनी आकर्षक लुक, बड़े टायर, ऊंची हाइट और बिग साइज SUV को टक्कर देगी..

Maruti XL5

Maruti XL5 की कीमत भी काफी कम

इंडियन मार्केट में आज के समय कॉम्पैक्ट फैमिली कारों की डिमांड काफी तेज हो गई है. अब लोगों को राहत देने के लिए कंपनी अपनी नई कार Maruti XL5 को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में जुड़ी हुई है. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि, यह कार सड़कों पर लगभग 12 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देगी और इसकी कीमत भी 5 लाख रुपए से शुरू होकर 6.5 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है.

ये भी पढ़े : Maruti Cars Discount: मारुति की Beleno समेत इन कारों पर मिल रही 65 हजार की छूट,फटाफट पढ़ें पूरी डिटेल

Maruti XL5 में दमदार इंजन और फीचर्स

कंपनी अपनी इस कार को 998 सीसी के पेट्रोल इंजन जोड़ सकती है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसे सीएनजी वेरिएंट में भी जल्दी ही देखने को मिलेगा और इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन भी होगा. जानकारी के अनुसार इस कार में अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रील बंपर शार्प डिजाइन के अलावा लाइट भी शानदार होगी. कयास लगाया जा रहा है की 2025 के शुरू में लॉन्च किया जाएगा.

वहीं अगर फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील के साथ रात के अंधेरे में अधिक रोशनी के लिए प्रोजेक्टर हेडलाइट और धांसू लुक्स वाली LED डीएसएलआर के अलावा LED टेल लाइट्स्ट भी हो सकता है. और इसमें लगा इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

कमाल के इंटीरियर भी

इसका इंटीरियर प्रीमियम लुक के में डार्क कलर का होने वाला है और इसमें लग्जरी फीचर्स ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा स्टार्ट स्टॉप बटन भी देखने को मिल सकता है और खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन भी जोड़ा जाएगा इस कार में 1.2 लीटर का इंजन भी मिलेगा. हालांकि, यह कंपनी की पहली स्टाइल कार होने वाली है. जिसे दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Suzuki अपनी एरिना मॉडल्स पर दे रही ₹60 हजार तक का छूट, जल्दी करें वर्ना हाथ से निकल जाएगी ये डील

0

Maruti Suzuki : क्या आप भी मारुति सुजुकी की कार खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां तो ये माह आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल्स के बाद एरिना मॉडल्स की कारों पर बंपर छूट ऑफर कर रही है. जी हां आपको बता दें, कंपनी Maruti celerio, Maruti Suzuki S-Presso सहित इन कारों पर 60 हजार रुपए तक का छूट दे रही है.

Maruti Suzuki
Maruti Swift

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति अपनी S-Presso पर 59 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी VXi मैनुअल, Vxi+ और सीएनजी वेरिएंट पर 35 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं, अगर आपके आप पुरानी कोई और कार है तो आप उसे एक्सचेंज कर 20 हजार तक का डिस्काउंट भी पर सकते हैं. इसके अलावा आपको करीब 4 हजार रुपए तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल जायेगा. ऐसे में यदि आप इस ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको इस कार का बेस वेरिएंट 3.67 लाख रुपए में पड़ेगा.

ये भी पढे़ : ये हैं देश की सबसे सस्ती Automatic Cars, मिलते हैं उम्मीद से ज्यादा फीचर्स,जानें

Maruti celerio

Maruti celerio के सीएनजी वेरिएंट पर पर कंपनी 35 हजार रुपए तक का कैश डिस्कांट से रही है. वहीं, इसके LXI और AMT वेरिएंट पर 30 हजार रुपए तक का छूट दिया जा रहा है. जबकि, इसके VXi, ZXi और Zxi+ वेरिएंट पर 40 हजार तक का कैश और 20 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. वहीं, इसकी कीमत 5.55 लाख से शुरू होती है.

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपनी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 25 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा कंपनी 20 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है लेकिन ये उसी परिस्थिति में लागू होगा जब आपकी गाड़ी 7 साल पुरानी हो? यदि आपकी आप 7 वर्ष से अधिक का हो गया है तो आप 15 हजार रुपए तक का ही एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. बता दें, इसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है और 9.03 लाख तक जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बरसात में AC चलाने पर क्या खराब हो जाता है कंप्रेसर,जानें सच्चाई

0

AC: इस समय तपती धूप से लोगों को राहत जरुर मिली है, लेकिन देशभर के कई हिस्सों में बारिश की वजह से वातावरण में ह्यूमिडिटी बढ़ गई है. इस उमस भरी गर्मी से बचने के लिए लोग Air Conditioner का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, कई लोग बारिश में एसी का इस्तेमाल करने से कतराते हैं. उनको लगता है कि बारिश में एसी चलाने से कहीं कंप्रेसर खराब न हो जाए? अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं या आपके मन में इसको लेकर कंफ्यूजन है, तो हम इसे दूर कर देते हैं.

AC
MIJIA Air conditioner

साफ हो जाता है कचरा

आपको बता दें कि बारिश आपके एसी के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है. हल्की बारिश एसी पर अच्छा प्रभाव डाल सकती है, जिससे यह एसी पर जमे हुए कचरे, धूल या मलबे को हटाने में सहायता करती है.

ये भी पढे़ :आईफोन खरीदने से पहले पढ़ लें iPhone 14 और iPhone 15 में अंतर, मिनटों में होगा कंफ्यूजन दूर

उमस को कम करता है एसी

बरसात के मौसम में एसी की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है. क्योंकि यह ह्यूमिडिटी को कम कर देता है. आप बरसात में एसी चला सकते हैं. आमतौर पर बारिश से एसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, लेकिन अगर बरसात बहुत तेज हो रही हो और यूनिट के चारों तरफ पानी जमा हो रहा है, तो इसे बंद कर देना चाहिए.

एसी पर बिजली गिरने का डर तो क्या करें

अगर तूफान आ रहा है, तब भी आप एसी चला सकते हैं. हालांकि, कई लोग बिजली गिरने के डर से एसी बंद कर देते हैं. हालांकि, यह दुर्लभ है लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए एसी बंद करना ही बेहतर होता है.

तूफान के दौरान एसी चलाने के जोखिम

अगर आप तूफान के दौरान एसी चलाते है, तो इसके कुछ संभावित खतरे होते हैं. अगर आप तूफान में एसी चालू करते हैं और फिर उसे बंद करते है, तो इससे आप बिजली की चपेट में आ सकते हैं.

पके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maruti Cars Discount: मारुति की Beleno समेत इन कारों पर मिल रही 65 हजार की छूट,फटाफट पढ़ें पूरी डिटेल

0

Maruti Cars Discount: त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाला है. ऐसे में कंपनी अपने कई कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. अब ग्राहकों की मौज होने वाला है. अगर आप मारुति की कार खरीदने का प्लान बन रहें हैं. तो आज की ये खबर आपके काम की होने वाली है. क्योंकि देश की एक और अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को कई कारों पर करीबन 65,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आइए देखते हैं किन कारों पर कैसे छूट मिल रहा है ?

Maruti Suzuki Ciaz पर चल रहा ऑफर

मारुति सुजुकी अपनी Ciaz कार पर 48,000 रुपए की छूट ऑफर कर रही है. जिसे कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ा है. जो 103 बीएचपी का पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ऑप्शन भी दिया हुआ है. जिसकी कीमत 9.30 लाख रुपए से लेकर 12.45 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

ये भी पढ़े: Car Airbag: कारों में 6 एयरबैग को लेकर Nitin Gadkari ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें

Maruti Suzuki Baleno पर भी तगड़ा ऑफर

बलेनो नेक्सा ब्रांड की सबसे सफल कार मानी जाती है. जिसे यानी अगस्त 2023 में देश की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार की सूची में रखा गया. जिस कंपनी पेट्रोल 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्टेप AMT के अलावा सीएनजी सहित बिलों की पूरी रेंज पर लगभग 35,000 रुपए का छठ ऑफर कर रही है. वहीं ऑफर के तौर पर ग्राहकों को 5,000 रूपये का छूट और 2 सितंबर से 19 सितंबर तक बुकिंग पर आप 6.6 लाख रुपए से लेकर 9.98 लाख रुपए की एक्स शोरूम की कीमत खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki lgnis पर भी बढ़िया ऑफर

कंपनी अपनी ignis कार पर सबसे अधिक 65,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसे मैन्युअल वेरिएंट में पेश किया गया है. हालांकि, ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 55,000 रुपए का छूट चल रहा है. जिसको कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ा है. और यह 85 बीएचपी का पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. जिसकी कीमत 5.84 लाख रुपए से लेकर 8.30 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक क्या कहां कहां होगी बरसात,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: पूर्वी भारत के अधिकतर राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है.वहीं बात पश्चिमी भारत की करें तो 15 से 17 सितंबर और मध्य भारत में 14 से 17 सितंबर तक मानसून एक्टिव रहेगा.यानी कुछ हिस्सों को छोड़ कर लगभग पूरे देश में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.आइए देश के मौसम के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में होगी हल्की बूंदाबांदी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक बूंदाबांदी होने की संभावना है.लेकिन दिल्ली में कल भारी बारिश का अनुमान है. आज अगर दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.

ये भी पढ़े: Train Ticket: अब घंटो नहीं करना होगा इंतजार, ऐसे मिनटों में बुक करें तत्काल टिकट

यूपी में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश की पूरी संभावना है.लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री के लगभग रह सकता है.

इन राज्यों में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर तक बिहार मध्य प्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना हरियाणा,बिहार,झारखंड,राजस्थान,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड बारिश होते रहने की संभावना है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें