Home Blog Page 34

₹10 हजार की छूट पर मिल रहा 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला Infinix का ये फोन, यहां चल रहा ऑफर

0

Infinix ने अपने टॉप मॉडल सेलिंग स्माटफोन Infinix Hot 30i फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर 30% की छूट पर लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी बेहतर कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन अभी Flipkart पर चल रहे ऑफर में आप इसे बंपर छूट पर खरीद सकते है. आइए इसके ऑफर और फीचर्स के बारे में जानते है.

Infinix Hot 30i में क्या खास ?

  • कंपनी ने Infinix Hot 30i को 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले से लैस किया है. जो 180Hz टच स्पैलिंग रेट के साथ जोड़ा है.
  • इसे कंपनी ने मीडियाटेक हिलिओ G37 प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया है.
  • यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
  • इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP कैमरा दिया है.
  • 5000mAh की बैटरी के साथ 10W फास्ट चार्जर दिया गया है.

Infinix Hot 30i ऑफर

  • कंपनी ने इस फोन को Flipkart पर 30% डिस्काउंट पर लिस्ट किया है.
  • आप इस फोन को केवल और केवल ₹8,299 में खरीद सकते है. वैसे इसकी कीमत 11,999 रुपए है.
  • अगर आप HDFC Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आप 10% डिस्काउंट के साथ आता है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप मात्र 292 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: ₹119 की मंथली EMI पर घर लाएं कम बिजली खपत वाले ये इंडक्शन कुकपॉट, देखें खास ऑफर

Rinku Singh के खिलाफ दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ कुछ ऐसा

0

Rinku Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल टी 20 का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाज़ी थोड़ी कमज़ोर रही. हालाकि इस सीरीज से भारत को आगामी टी 20 विश्वकप के लिए कई बड़े चेहरे मिले. जिसमे दो खास ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड शामिल हैं. वहीं मुकेश जैसे घातक गेंदबाज और रिंकू जैसा धाकड़ फिनिशर. फैंस रिंकू को आने वाले वक्त का महान फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी बताते हैं.

कुछ ऐसा हुआ हाल

Rinku Singh

वहीं आपको बता दें कल के मुकाबले में रिंकू के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसे वह कभी अपने नाम नही करना चाहते थे. दरअसल कल भारतीय टीम के टॉप बैटिंग ऑर्डर बेहद कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. 46 रनो पर भारत ने 3 विकेट गवा दिए थे. ऐसे में रिंकू को पारी संभालने के लिए भेजा गया. रिंकू ने शुरू में पारी संभली लेकिन टीम का स्कोर बढ़ने के कारण उन्होंने बड़ा शॉट खेला और टीम डेविड को अपना कैच थमा बैठे.

ये भी पढे़ :MS Dhoni के गुरु मंत्र पर चला ये कप्तान, खेली तूफानी पारी, धोनी को लेकर कही बड़ी बात

पहली बार हुआ ऐसा

रिंकू तनवीर सांघा की गेंद को समझा नही पाए और जल्दबाजी में शॉट खेल गए. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसा पहली बार हुआ है जब रिंकू सिंगल डिजिट में आउट हुए हो. इससे पहले रिंकू कभी भी सिंगल डिजिट में आउट नही हुए थे. हालाकि भारत ने कल इस मुकाबले को अपने नाम किया साथ ही 4-1 से सीरीज को भी आसानी से जीता.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दियों में नहाते समय टंकी की पानी के इस्तेमाल से बढ़ सकती हैं ये परेशानियां, पढ़ें बचाव

Tank Water for Health: सर्दी के दिनों में लोग अक्सर नहाते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल कर लेते हैं. जिससे सेहत को कई तरह के नुकसान होने लगते हैं. दरअसल ठंडा पानी शरीर की नसों पर बुरा प्रभाव डालता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित हो जाता है. सर्दी के दिनों में नहाते समय कई लोग टंकी के पानी का भी इस्तेमाल कर लेते हैं. टंकी का पानी ठंडा होता है जिससे नहाना बेहद ही खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं टंकी के पानी से नहाने से सेहत को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है.

टंकी की पानी से बढ़ सकता है स्ट्रोक का खतरा

सर्दी के दिनों में नहाने के लिए टंकी के पानी का इस्तेमाल भूल कर भी नहीं करना चाहिए. टंकी की पानी से नहाने पर शरीर में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है जिससे हार्ट स्ट्रोक के साथ-साथ ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ जाता है.

दिल के मरीजों के लिए खतरनाक है टंकी का पानी

हार्ट के मरीजों को टंकी के पानी से भूलकर भी नहीं नहाना चाहिए. टंकी की पानी से नहाने पर शरीर अचानक से ठंडा हो जाता है जिससे हार्ट काम करना बंद कर सकता है. सर्दी के दिनों में हार्ट के मरीजों को हल्के गुनगुने पानी से नहाना चाहिए.

त्वचा हेल्थ के लिए खतरनाक है टंकी का पानी

सर्दी के दिनों में टंकी के पानी से नहाने पर स्किन डिजीज का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार टंकी की पानी से नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर जगह-जगह लालीपन के साथ तेज जलन की समस्या बढ़ जाती है.

टंकी के पानी से नहाने पर लग सकती है ठंड

सर्दी के दिनों में टंकी का पानी बेहद ठंडा होता है. सुबह-सुबह टंकी की पानी से नहाने से ठंड भी लग सकता है. जल्दी-जल्दी में टंकी की पानी से नहाने के बाद हाथ और पर भी सुन्न हो जाते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: सीने में दर्द के हैं कई कारण, ये लक्षण हैं हार्ट अटैक के संकेत, ऐसे करें बचाव

नाइट लैंप चाहिए तो यहां मिल रही है सबसे सस्ती, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

0

Mini LED Lamp: अक्सर हम घरों को सजाने के लिये कम दामों में लाइटें और अन्य सामान खरीदने के लिए ऑफर की तलाश करते रहते हैं। घरों को सजाने के साथ ही हम ऐसी लाइटों के भी खोज में रहते हैं तो एक शानदार नाइट लैंप का भी काम करे। नाइट लाइट के रूप में हमें ऐसी लाइट का तलाश होती है जो हमारी आखों को चुभे न, साथ ही कमरे में अच्छी लाइटिंग भी करे। इस खबर में हम आपको ऐसी ही लाइटों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम बजट में तो आती ही हैं साथ ही आपके कमरे को खूबसूरत भी बना देती हैं। हम आपको 30 रुपये से भी सस्ती ऐसी ही लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको काफी पसंद आएगी।

जिस लाइट के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका आकार तो लगभग 2 सेंटीमीटर का है लेकिन इसके साइज से आप इसकी रोशनी का बिलकुल भी अंदाजा न लगाइएगा। इसकी खूबसूरत रोशनी आपको हैरान कर देगी। अगर आप ज्यादा पैसे नाइट लैम्प में खर्च नहीं करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑफर होगा। इसका नाम En ligne USB Plug and Play Light USB LED Light for Car Bulb है। यह तब आपके बहुत काम आने वाली है जब आप थोड़ी सी लाइटिंग चाहते हैं जो आंखों में चुभे भी ना साथ ही साथ बिजली का बिल भी बचाए।

क्या है इसकी कीमत

अब बात करें इसकी कीमत की तो यह आपको महज 30 रूपये की ही मिल जाएगी। इसके लिए आपको अपने फोन या लैपटॉप में बस फ्लिपकार्ट खोलना होगा और ligne USB Plug and Play Light USB LED Light for Car Bulb सर्च कर इसे आप खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस लाइट का पूरा सेट बेचा जा रहा है, इस सेट की कीमत 149 रुपये है, इस सेट में आपको एक लाइट की कीमत 30 रूपये से भी कम पड़ रही है। अपने अच्ची लाइटिंग और कम दाम के कारण इसकी मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। अगर आप इस बारे में नहीं जानते थे तो इसे आप भी ट्राई कर सकते हैं। यह लाइट आपको अमेजन पर भी मिल सकती है।

OnePlus के इस फोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, करें जल्दी,ऑफर सीमित समय के लिए

0

OnePlus 10 Pro 5G Deal: अगर आप भी नया फोन लेने वाले हैं तो यह आपके लिए सही समय है। हम आपको बता दें कि कि फोन मेकिंग कंपनी वनप्सल इस समय अपने एक पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है। वनप्सल का OnePlus 10 Pro 5G एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें आपको दमदार कैमरा, पावरफुल बैटरी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसी कारण यह यूजर्स की मनपंसद फोन बना हुआ है। वनप्सल अपने इस स्मार्टफोन पर अभी बंपर डिस्काउंट दे रहा है। इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर काफी दमदार है और साथ ही इसकी डिजाइन हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। आइए हम आपको इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते हैं

जानिए क्या है इस फोन पर ऑफर

सबसे पहले आपको बता दें कि वनप्लस के इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं जहां अभी छप्परफाड़ डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट OnePlus 10 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल पर मिल रहा है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को असल कीमत से काफी कम दाम में खरीद पाएंगे क्योंकि फ्लिपकार्ट की तरफ से इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 25 परसेंट का डिस्काउंट दे रहा है।

अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की कीमत की तो वैसे तो इस फोन की कीमत ₹66,999 है जो कि आम आदमी के बजट से बाहर जाता दिख रहा है। मिड रेंज सेगमेंट से तुलना करें तो उसकी कीमत तकरीबन ₹30000 ज्यादा है। अब अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट की तरफ से दिए ऑफर की बात करें तो ग्राहक इसे इसकी कीमत से पूरे ₹16519 कम में अपना बना सकते हैं। डिस्काउंट के बाद ग्राहक को केवल ₹49,980 रूपये देने होंगे।

कब तब मिलेगा डिस्काउंट

OnePlus 10 Pro 5G फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट सिमित समय के लिए है। अगर आप ऑफर के साथ इस फोन को खरीदना चाहते है तो जल्दी करें।

क्या है इस फोन की खासियत

इस फोन की खासियत की बात करें तो इस फोन मैं आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर मिल रहा है। फोन मैं 6.7 इंच का फ्लूइड एमोलेड पंच होल डिस्प्ले मिलता है जो की 1440 x 3216 पिक्सेल्स रेसोलुशन के साथ आता है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास मौजूद है।
OnePlus 10 Pro 5G मैं कैमरा काफी शानदार है। इस फोन में आपको फ्रंट में 32MP का सिंगल और रियर मैं 48 MP + 50 MP + 8 MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है। कैमरा फीचर्स मैं डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस का मिलता है। आप कैमरा से ड्यूल वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

Ola के इलाके में घुसपैठी करने आ गया ये नया Electric Scooter, धांसू रेंज के साथ लुक होगा शानदार

0

Bajaj Blade EV : भारतीय दो पहिया बाजार में एक बार फिर से स्कूटरों का कब्जा होता दिखा रहा है. खास कर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री काफी तेजी से हो रही है. हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर मौजूद है जो अभी तक इलेक्ट्रिक अवतार के नहीं आई है लेकिन फिर भी बिक्री के मामले में इन सभी को टक्कर दे रही है. दूसरी ओर Ola, Ather और TVS जैसी कंपनियां भी मौजूद है. इनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल रिकॉर्ड तोड़ बिक रही है. लेकिन इन सभी का मार्केट डाउन करने के लिए बजाज ऑटो एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है. इसमें कमाल का माइलेज और फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Bajaj Blade EV : बैटरीपैक

हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Bajaj Blade EV है. इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगा. वहीं, इसे चार्ज करने में 2 से 3 घंटे का समय लगेगा. हालांकि, इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: ₹1,47,025 लेकर जाएं और घर ले आएं चमचमाती Tata Tiago EV, परफॉर्मेस देख मन हो जायेगा गद गद

स्मार्ट फीचर्स से होगा लैस

इसके अलावा Bajaj Blade EV में कई शानदार फीचर्स दिया जायेगा. जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटरों से होगा.

कितनी होगी इसकी कीमत

अब आते हैं इस बाइक के ई स्कूटर के कीमत पर. आपको बता दें, फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 1.20 लाख से 1.50 लाख रुपए के बीच होगी. अनुमान है कि ये एक ही वेरिएंट में आएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

13 हजार रुपए की छूट पर मिल रहा ये धांसू कैमरा वाला फोन, देखें ऑफर

0

Motorola ने अपने टॉप मॉडल सेलिंग स्माटफोन Motorola G84 5G फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर 8649 रुपए की छूट पर लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी बेहतर कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन अभी Flipkart पर चल रहे ऑफर में आप इसे बंपर छूट पर खरीद सकते है. आइए इसके ऑफर और फीचर्स के बारे में जानते है.

Motorola G84 5G में क्या खास ?

  • कंपनी ने Motorola G84 5G को 6.55 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस किया है.
  • इसे कंपनी ने स्नैपड्रैग 695 प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया है.
  • यह 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
  • इसमें 50MP का मेन कैमरा 8MP का दूसरा कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया है.
  • 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जर दिया गया है.

Motorola G84 5G ऑफर

  • कंपनी ने इस फोन को Flipkart पर 17% डिस्काउंट पर लिस्ट किया है.
  • आप इस फोन को केवल और केवल ₹18,999 में खरीद सकते है. वैसे इसकी कीमत 22,999 रुपए है. लेकिन इस कीमत के लिए आपको किसी फोन एक्सचेंज कर 14,350 रुपए की छूट मिल रहा है.
  • किसी भी बैंक से पेमेंट करते हैं तो आप 4000 रुपए तक का छूट पा सकते है. इसके अलावा अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 668 रुपए की मासिक किस्त में खरीद सकते हैं.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और एक्सचेंज ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: 80% की छूट पर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टवॉच, मिलेंगे हेल्थ मॉनिटर जैसे फीचर्स, देखें

₹1,47,025 लेकर जाएं और घर ले आएं चमचमाती Tata Tiago EV, परफॉर्मेस देख मन हो जायेगा गद गद

0

Tata Tiago EV : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन की मांग को देखते हुए कंपनियां अपने लोकप्रिय मॉडल को ईवी अवतार में पेश कर रही है. अगर बात करें कारों की तो आपको बता दें, स्कूटर के बाद सबसे अधिक EV car को ही पसंद किया जा रहा है. यूं तो मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां मौजूद है जो धूम मचा रही है. लेकिन आज हम Tata Tiago EV कार के बारे में बात करने वाले हैं. ये सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर का माइलेज देती है. खास बात ये हैं कि, इसपर ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है. जिसका फायदा उठाकर आप इसे बहुत ही सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.

1 घंटे से भी कम में होगा चार्ज

Tata Tiago EV चार वेरिएंट में मौजूद है और इसमें 19.2kWh और 24kWh का बैटरी पैक मिलता है जो क्रमशः 60bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क और 74बीएचपी की पॉवर और 114एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 250 से 315 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय किया जा सकता है. वहीं, इसके बैटरी को डीसी फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने करने पर 10 से 80 फीसदी महज 57 मिनट के चार्ज हो जाता है.

ये भी पढ़ें: दांव नहीं फायदे का सौदा है इस कार पर पैसे लगाना, 27KM की माइलेज से साथ सड़क पर मारती है दहाड़

Mahindra XUV 400 से होता है मुकाबला

इस फाइव सीटर कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, मल्टी ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोबबॉक्स, स्मार्ट वॉच के साथ 45 ZConnect जैसे फीचर्स मिलता है. वहीं, इसका मुकाबला महिंद्रा XUV 400 से होता है.

Tata Tiago EV : इस तरह करें इसकी खरीददारी

इस कार की शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपए हैं. लेकिन यदि आपका बजट इसे खरीदने का इजाजत नहीं दे रहा है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी बैक से 7,82,100 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आपको कंपनी को 1,47,025 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 60 महीने तक 16,617 रुपए का ईएमआई भरना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दांव नहीं फायदे का सौदा है इस कार पर पैसे लगाना, 27KM की माइलेज से साथ सड़क पर मारती है दहाड़

0

Toyota Urban Cruiser Hyryder : भारतीय ऑटोबाजार अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब लोग बजट कार के अलावा एसयूवी कार को अधिक पसंद कर रहे हैं. खासकर बात की जाएं हाइब्रिड और माइक्रो एसयूवी की तो ग्राहक जमकर इसकी खरीददारी करते नजर आ रहे हैं. ये शहर ही नहीं ग्रामीण लोगों के लिए भी लोकप्रिय बनती जा रही है.क्योंकि इसमें बढ़िया परफार्मेंस के साथ साथ अच्छा खासा फीचर्स भी मिल जाता है. इसके आलावा इसमें स्पेस की भी कमी नहीं होती है और माइलेज भी शानदार देती है. मार्केट में एक ऐसे ही एसयूवी मौजूद है, जो सभी की पहली पसंद बनते जा रही है. ऐसे में आइए आपको इसके बारे में और भी डिटेल से बताते हैं.

Toyota Urban Cruiser Hyryder : इंजन डिटेल

हम बात कर रहे हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder की. कंपनी की ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. इसके साथ ही इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. इसका माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन 102पीएस की पावर और 137एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: दमदार इंजन और धांसू लुक के साथ Honda के इस बाइक ने ली एंट्री, कीमत है महज इतनी

13 वेरिएंट में आती है ये

टोयोटा के इस एसयूवी (Toyota Urban Cruiser Hyryder) में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 17-इंच के तेल वेल कनेक्ट का टेक्निक सुविधा दी गई है. इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा, सिक्स एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट शामिल है. ये एसयूवी 13 वेरिएट में आती है और इसकी कीमत 12.68 लाख रुपए से शुरू होती है और ये 23.11 लाख रुपए तक जाती है. वहीं, ये कार 27 किलोमीटर का माइलेज देती है. ऐसे में इसे खरीदना घाटे का सौदा नहीं होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Phone चोरी होने के तुरंत बाद ऐसे ब्लॉक करें ID,नहीं खाली होगा बैंक खाता

0

UPI ID Block Tips: आज के समय में लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए तमाम तरह के डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे, गूगलपे और पेटीएम है. उनकी कई सारे फायदे तो है लेकिन फायदे से बड़े नुकसान भी हैं. अगर कहीं भी आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है.

उस दौरान आपके स्मार्टफोन में मौजूद यह ऐप आपके लिए खतरा बन जाते हैं. क्योंकि इनसे आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होता है. ऐसे में आपका बैंक अकाउंट डिटेल भी चोरी हो सकता है उतना ही नहीं बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है. तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि, अगर आपका फोन कहीं खोया चोरी हो जाता है तो आप बिना किसी देरी की अपनी UPI ID को लॉक कर दें ताकि आपका बैंक डिटेल किसी के हाथ न लग सके.

ऐसे लॉक करें PayTM UPI आईडी

  • अगर आप अपनी पेटीएम आईडी को लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए टोल फ्री नंबर 01204456456 पर कॉल करें.
  • इसके बाद आपसे आपका खोया हुआ नंबर मांगा जाएगा जिसे आपको इंटर करना होगा.
  • यहां आपको लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए कहां जायेगा. जिसे आपको सलेक्ट कर लेना होगा.
  • अब आपसे Report a Fraud या फिर Message Us ऑप्शन में से एक सेलेक्ट करने के लिए कहां जायेगा.
  • इतना सब करने के बाद आपको रिपोर्ट की एक कॉपी पुलिस थाने जमा करनी होगी.

ऐसे लॉक करें फोनपे UPI ID

  • सबसे पहले आप 02268727374 या फिर 08068727374 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें.
  • जिस मोबाइल नंबर से UPI ID लिंक हो, कॉल कर आपको उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कारवानी होगी.
  • इसके बाद आपसे OTP पुछजाएगा. यहां आपको Sim Card और डिवाइस खोने के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको कस्टमर केयर से जोड़ा जाएगा, जहां से आप कुछ जानकारी देकर UPi Id को ब्लॉक करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जल्दी से कर लें ये काम वरना डिलीट हो जायेगा Gmail Account, जानें ऐसा क्यों