Home Blog Page 338

Interview tips: इंटरव्यू देने जा रहे हैं आप तो गाठ बांध लें ये 5 बातें,सफल होने के बढ़ जाएंगे चांस

0

Interview tips: आज के समय में जॉब हो या फिर कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस लोगों को इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही एडमिशन या जॉब मिलता है. लेकिन लोग पहले ही बार इंटरव्यू (Interview) देते समय नर्वस हो जाते हैं. हालांकि, नर्वस होना आम बात है पर कभी-कभी यह नर्वसनेस इंटरव्यू के लिए भारी पड़ जाता है. खैर आपको इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस के साथ-साथ नॉर्मल दिखाना बेहद जरूरी माना जाता है. इसीलिए आज हमको यह समझना बेहद जरूरी है कि, आप कैसे कॉन्फिडेंस के साथ नॉर्मल दिखाते हुए इंटरव्यू दे सकते हैं? आइए देखते हैं.

Interview tips

क्यों जरूरी है कॉन्फिडेंस ?

इंटरव्यू के दौरान आपको कॉन्फिडेंस होना बेहद जरूरी होता है. अगर आप कॉन्फिडेंस है तो पूछे गए सवाल का जवाब अच्छे तरीके से दे पाएंगे. अगर आप खुद कॉन्फिडेंस नहीं होंगे तो पूछे गए सवाल का जवाब सही ढंग से नहीं दे पाएंगे. जिसकी वजह से आप इंटरव्यूअर का विश्वास नहीं जीत पाएंगे और नौकरी से हाथ धो बैठेंगे.

ये भी पढ़े: GK Questions: ये हैं 6 देश ऐसे जहां कई दिनों तक नहीं डूबता सूरज,जानें क्यों?

गहरी और लंबी सांस जरूर लें

किसी भी इंटरव्यू में बैठते समय आप को अगर लगे कि आप नर्वसनेस हो रहे हैं तो उसे समय आप गहरी और लंबी सांस लेते रहे. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका ध्यान डर की ओर से हट जाता है और इंटरव्यू के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब आप अच्छे तरीके से दे पाएंगे.

आई कॉन्टेक्ट बेहद जरूरी

नॉर्मल इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर या समझ जाता है कि, आप नर्वस हैं या नहीं इसीलिए इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस देखना बेहद जरूरी होता है और कभी भी पैनल में बैठे लोगों से नजर नहीं चुराना चाहिए. जबकि उनसे आंख से आंख मिलाकर उनके सवालों का जवाब देना चाहिए. इससे आपका कॉन्फिडेंस और मजबूत होता है.

बेचैनी को करें कंट्रोल

कई बार लोग इंटरव्यू के दौरान नर्वस इतना हो जाते हैं कि उनका हाथ पर कब-कब आने लगता है और आंखें रोल करने लगती हैं. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो आप गहरी सांस ले और आई कांटेक्ट को बनाकर पूरी कॉन्फिडेंस के साथ सामने बैठे लोगों का जवाब दे और कोशिश करें की बेचैनी में इंटरव्यू देने ना बैठे.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस E-Bike के दीवाने हुए लोग, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 350km, देखें कीमत और फीचर्स

0

अब इंडियन बाइक बाजार में इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक (E-Bike) तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. इन्हें ट्रांसपोर्ट का सबसे इको फ्रेंडली साधन के रूप में देखा जाता है. इलेक्ट्रिक बाईक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी हल्के होते हैं इसीलिए इन्हें चलाना बेहद आसान भी होता है. सी बीच अब अमेरिकी कंपनी Eunorau ने अपनी एक नई बाइक यूरॉनों फ्लैश को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. हालांकि, यह देखने में हूबहू एक साइकिल जैसी लग रही है. लेकिन परफॉर्मेंस में एक बाइक को पछाड़ रही है, तो लिए इस बाइक की कीमत और इसके खासियत के बारे में जानते हैं.

दमदार बैटरी से लैस

Eunorau flash E-Bike को कंपनी ने तीन वेरिएंट फ्लैशलाइट, फ्लैश और फ्लैश AWD में पेश किया है. हर मॉडल की अपनी एक अलग पहचान है ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इन मॉडलों को पसंद कर रहा है. फ्लैशलाइट एंटी लेवल मॉडल है जिसे 750 वाट का रियल ड्राइव मोटर से जोड़ा गया है. वहीं फ्लैश AWD को उसके दोनों पहियों पर 750 वाट का मोटर जबकि स्टैंडर्ड फ्लैश में 1000 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है. इसके अलावा इसके तीनों वेरिएंट्स में 2808 Wh के LG बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

रेंज भी जबरदस्त

कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में पेंडल असिस्ट फीचर का इस्तेमाल किया है. अगर इसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो इसे केवल पेडल मारकर आप आसानी से चला सकते हैं. केवल बैटरी के पावर पर या इलेक्ट्रिक बाइक 180 किलोमीटर का रेंज देती है. वहीं पैदल असिस्ट पर आप इसे 350 किलोमीटर आसानी से चला सकते हैं. इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग सकती 3 से 4 घंटे लग जाते हैं.

कुछ खास फीचर्स भी

यह बाइक तो अपने रेंज को लेकर काफी पॉप्युलर है. लेकिन टायरों बीच इसका लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें 4 इंच चौड़े टायर और साथ में बेहतर हैंडलिंग भी दिया गया है. इसमें सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोप फोर्क का इस्तेमाल हुआ है. वहीं इसके फ्लैश सीरीज में एलसीडी स्क्रीन बैटरी लेवल डिस्टेंस जैसी जानकारियां और ट्रिप मीटर के अलावा कॉल और मैसेज हिस्ट्री के लिए ब्लूटूथ फोन सिंक जैसे फीचर इस्तेमाल किए गए हैं. इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 42 किलोग्राम है. कंपनी जल्दी से अमेरिका के बाहर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने का फैसला ले सकती है.

ये भी पढ़े: Bajaj Pulsar 125 vs Honda SP 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

Asia Cup: एशिया कप में इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा, जानें कौन रहे टॉप 5 बल्लेबाज़ और गेंदबाज़

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. वहीं इस मैच के हीरो रहे भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज. सिराज ने कल हुए मुकाबले में 6 विकेट अपने नाम किया. जिसके कारण श्रीलंका को टीम फाइनल मुकाबले में महज़ 50 रन ही बना पाई. वही एशिया कप के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों का खूब बाला रहा. सबसे ज्यादा रन और विकेट का ताज दो युवा खिलाड़ियों के सिर पे सजा. भारत के शुभमण गिल और श्रीलंका के पथिराना के नाम यह ताज सजा.

जानें टॉप 5 बल्लेबाज़

Asia Cup
Shubhman Gill

एशिया कप में सभी टीमों में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा पीढ़ी को भी खूब तवज्जो दिया. वही इस सीजन भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी की. शुभमन गिल ने इस सीजन 75.50 की औसत से 6 मैचों में 302 रन बनाए. इसके बाद इस सूची में श्रीलंका के कुशल मेंडिस का नाम शामिल है. मेंडिस ने 6 मुकाबलों में 45 की औसत से 270 रन बनाए. इसके बाद सदीरा समरविक्रमा ने 6 मैचों में 35.83 की औसत से 215 रन बनाए. इस सूची के चौथे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का नाम शामिल है. बाबर ने 5 मैचों में 51.75 की औसत से 207 रन बनाए. इस सूची के अंतिम पायदान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान का नाम शामिल है. रिज़वान ने 4 मैचों में 97.50 की औसत से 195 रन बनाए.

ये भी पढ़े :Mohammad Siraj: मियां भाई ने मैच के साथ दिल भी जीता, ग्राउंड स्टाफ को दे डाली मेहनत की कमाई

जानें टॉप 5 गेंदबाज़

Asia Cup
Matheesha Pathirana

वही एशिया कप के इस सीजन में गेंदबाजों का भी खूब जलवा देखने को मिला. श्रीलंका के युवा खिलाड़ी मथीशा पथिराना के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रहा. मथीशा पथिराना ने 6 मुकाबलों में 24.55 की औसत से 11 विकेट झटके. इसके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका के ही दुनिथ वेल्लालागे रहे. इस युवा खिलाड़ी ने 6 मैचों में 17.90 की औसत से 10 विकेट हासिल किए. तीसरे स्थान पर भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. सिराज ने 5 मुकाबलों में 12.20 की औसत से 10 विकेट हासिल किए. वही इस सूची के चौथे स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी का नाम था. शाहीन ने 5 मुकाबलों में 23.50 की औसत से 10 विकेट हासिल किए. वही इस सूची के अंतिम पायदान पर भारत के स्पिनर कुलदीप यादव का नाम शामिल है. कुलदीप ने 5 मुकाबलों में 11.44 की औसत से 9 विकेट हासिल किए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब Google Voice Assistant बचाएगा स्पैम कॉलर्स से,ऐसे फीचर को करें एक्टिवेट

0

Google Voice assistant अब एक नए अपडेट के लॉन्च के साथ अपने यूजर्स के लिए स्पैम कॉल को स्पैम कॉल को इग्नोर करना आसान बना देगा. आपको बता दें कि Google ने अब अपने वॉयस फीचर में यानी Google assistant में एक चेतावनी जोड़ी है जो स्पैम लगने वाली कॉल पर “सस्पेक्ट स्पैम कॉलर” लेबल लगाकर अपने यूजर्स को सचेत करेगा. यूजर्स किसी कॉल को स्पैम से बचाने के लिए चिह्नित करके स्पैम सूची से किसी नंबर को हटा भी सकते हैं. यह अपडेटेड कॉलिंग फीचर Google Voice में वाई-फाई और नेटवर्क सेल्यूलर स्विचिंग को जोड़ती है.

Google Voice Assistant
Google Voice Assistant

स्पैम कॉलर्स से बचाएगा एआई 

टेक दिग्गज कंपनी गूगल की हालिया घोषणा के अनुसार, Google Voice अब अपने यूजर्स को उन सभी कॉल्स पर रेड “सस्पेक्ट स्पैम कॉलर” लेबल प्रदर्शित करके गैरजरूरी कॉल और संभावित हानिकारक घोटालों से बचाएगा जो संदिग्ध दिखाई देंगे. स्पैम के रूप में नंबरों का चयन अपडेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके किया जाएगा.

गूगल वाइस का यह फीचर अगले 15 दिनों में

Google ने जानकारी दी है कि फीचर का चरणबद्ध रोलआउट 29 दिसंबर से शुरू हो गया है और Google Voice पर फीचर आने में 15 दिन तक का समय लग सकता है. यह अंततः सभी Google Voice असिस्टेंट यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

इस तरह करें ऑटो एक्टिव

यदि वॉयस स्पैम फ़िल्टर बंद है तो संदिग्ध स्पैम लेबल स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाएगा. किसी संदिग्ध स्पैम कॉल को वॉइसमेल पर स्वचालित रूप से भेजने के लिए, सेटिंग्स > सुरक्षा > स्पैम फ़िल्टर करें > इसे चालू करें पर जाएं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Honda Motocompacto : होंडा ने पेश किया 80 के दशक का मोटोकॉम्पो माइक्रो ईवी बाइक, लुक देख चौंक जाएंगे

0

Honda Motocompacto : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए होंडा ने अपनी सालों पुरानी माइक्रो बाइक मोटोकॉम्पैक्टो (Honda Motocompacto E-Bike) को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश कर दिया है. जी हां आपको बता दें, 1980 के दशक के शुरुआत में इस बाइक को पेश किया गया था. ये बाइक कहीं न कहीं 80 के दशक के लोगों के यादें ताजा कर रही है. नई मोटोकॉम्पैक्टो इलेक्ट्रिक बाइक को रेट्रो लुक में पेश किया गया है. ये बाइक फल्डेबल डिज़ाइन में मौजूद है. इसे खासकर शहर के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. क्योंकि इसकी लंबाई 29.2 इंच, ऊंचाई 21.1 इंच, चौड़ाई 3.7 इंच और वजन लगभग 18.73 किलोग्राम है जिसे कहीं भी कितनी भी भीड़ में आसानी से निकाला या पार्क किया जा सकता है.

Honda Motocompacto : परफार्मेंस और रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोटोकॉम्पैक्टो माइक्रो इलेक्ट्रिक बाइक में एक छोटा मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 0.7bhp और 11.8lb टॉर्क पैदा करता है. ये बाइक सिंगल चार्ज में 20 किलो मीटर की रेंज देती है. वहीं, इसे ऑनबोर्ड चार्जर से चार्ज करने पर फुल चार्ज होने में ये करीब 3.5 घंटे का समय लेता है. ये बाइक 24 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करती है. बता दें, मोटोकॉम्पैक्टो जल्दी से एक कॉम्पैक्ट, स्टैकेबल कैरी केस में बदल सकता है. यह सुविधा इसे उन लोगों के लिए एक आदर्श साथी बनाती है जिन्हें वाहनों में चढ़ना और उतरना होता है, या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना होता है.

इन फीचर्स से लैस है ये

आपको बता दें, मोटोकॉम्पैक्टो को आकर्षक बनाने के साथ साथ इसमें सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है. बता दें, इसमें एक एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, साइड रिफ्लेक्टर और किकस्टैंड पर एक वेल्डेड स्टील लॉक लूप दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक आरामदायक सीट, ऑन बोर्ड स्टोरेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टविटी जैसी सुविधाएं दी गई है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें मजबूत हीट-ट्रीटेड एल्यूमीनियम फ्रेम और मजबूत पहियों का इस्तेमाल किया गया है.

कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस माइक्रो इलेक्ट्रिक बाइक को $995 (करीब 82 हजार रूपये )की कीमत पर पेश किया गया है. बता दें, इसे होंडा जापानी दिग्गज इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किया गया है. खास बात ये है कि यह एक ब्रीफकेस में बदल जाता है.

ये भी पढे़ : Bajaj Pulsar 125 vs Honda SP 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

बिजनेस के लिए करते हैं UPI का इस्तेमाल,अपनाएं ये टिप्स नहीं होगा धोखा 

0

UPI : आज 5G इंटरनेट और स्मार्टफोन के युग में हर काम ऑनलाइन हो रहा है. यहां तक की अब मोबाइल बैंकिंग भी चुटकियों में किया जा रहा है.आजकल हर कोई यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है. वह चाहे आम नागरिक हों या छोटे मझोले व्यापारी. UPI के आने के बाद अब लोगों को कैश या कार्ड रखने की जरूरत नहीं होती है. अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते है, तो आपको भी इन बातों की सावधानी रखनी चाहिए अन्यथा आप कभी भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.

UPI
UPI Transaction Update

फिंगरप्रिंट और पासवर्ड से सुरक्षित रखें UPI एप

अगर आप UPI एप का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे अपने फिंगरप्रिंट और पासवर्ड के जरिए लॉक रखें. ऐसे में आपके पास UPI पिन के अलावा फिंगरप्रिंट का भी सिक्योरिटी लॉक मिलेगा. इससे आप का UPI एप दोहरी सुरक्षा से लैस होगा.

एक UPI लिंक करें एक ही बैंक अकाउंट

अगर आप एक UPI आईडी पर अब तक कई सारे बैंक अकाउंट्स को लिंक कर रखते हैं, तो सावधान हो जाएं. इससे आपका काफी नुकसान हो सकता है. ऐसे जब भी फ्रॉड होगा, तो आप अधिक राशि गंवा सकते हैं. इसीलिए एक UPI पर एक ही बैंक अकाउंट लिंक करें.

ये भी पढ़े :Loan Apps: इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स को बैन करेगी भारत सरकार,गूगल और एप्पल को दिए ये निर्देश

UPI पिन नहीं करें शेयर

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए कभी भी अपना UPI पिन किसी साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आपने कभी भी अपना UPI पिन शेयर किया है, तो आपको तुरंत इसे बदल लेना चाहिए. UPI पिन शेयर करने से भी आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.

फ्रॉड मैसेज और कॉल से रहे सावधान

कई बार हमारे पास फ्रॉड कॉल्स आती हैं, जो हमें पैसे कमाने का लालच देती हैं और अपी पिन, बैंक डिटेल्स और ओटीपी पूछते हैं. अक्सर जालसाज मैसेज के जरिए लिंक भेजकर फ्रॉड करते हैं. ऐसे में किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. अगर आप इन लिंक करेंगे, तो आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp ऑडियो कॉल पर अब 32 लोगों को जोड़ा जा सकेगा एकसाथ,जल्द आने वाला है फीचर

0

आपको बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. WhatsApp अपने बीटा यूजर्स के ग्रुप कॉल को अपग्रेड कर रहा है. आपको बता दें कि इस फीचर में अब एक साथ 32 लोगों को वाइस कॉल के लिए जोड़ा जा सकता है. हालांकि, इसके लिए यूजर्स को प्लेस्टोर पर जाकर व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.23.19.16 के लिए अपग्रेड करना होगा.

Whatsapp
Whatsapp

अब म्यूट फीचर भी उपलब्ध

अब, जब भी आप व्हाट्सएप पर ग्रुप वॉयस कॉल पर होंगे, तो कॉल में कोई नया शामिल होने पर ऐप आपको एक बैनर नोटिफिकेशन दिखाएगा. यदि आप कई लोगों के साथ ग्रुप कॉल पर हैं, तो ऐसे में अगर कोई नया व्यक्ति कॉल में कब शामिल होता है, तो बाकी यूजर्स को इसका पता का जाएगा. इसके अलावा, यदि यूजर्स किसी एक व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, तो वे अन्य यूजर्स को म्यूट कर सकेंगे. आपको बस उस व्यक्ति का नाम कार्ड दबाकर रखना है जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं और पॉप-अप मेनू से विकल्प चुनना है. अब आप ग्रुप वाइस कॉलिंग कॉल पर किसी यूजर का कॉल छोड़े बिना संदेश भेज सकते हैं.

अपडेट कर उठा सकते हैं लाभ

ये फीचर व्हाट्सएप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए जारी कर रहा है. इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने फोन में इंस्टॉल व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं.

नया सिक्योरिटी फीचर

व्हाट्सएप की हर खबर पर नजर रखने वाली WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रायड 2.23.19.15 बीटा टेस्टर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है. इसकी टेस्टिंग के बाद यह यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसमें व्हाट्सएप सिक्योरिटी कोड ऑटोमैटिकली वेरिफाई हो जाएगा. आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को मैन्युअल वेरिफिकेशन फीचर देता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gautam Gambhir: महेंद्र सिंह धोनी के लिए गंभीर ने कहा कुछ ऐसा, सुनकर आपको भी नही होगा विश्वास

0

Gautam Gambhir: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय इतिहास के सबसे सफल कप्तान थे यह बात किसी से छुपी नहीं है. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की ही अगुवाई में 2011 वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं इसके साथ ही भारत महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीता था. वनडे विश्व कप का आखिरी छक्का सब को याद है जब धोनी ने 6 रन मार भारत को विश्व कप जिताया था. हालांकि तब टीम इंडिया का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने कई बार यह कहा है कि लोग बस उसे छक्के को याद रखते हैं. पूरी पूरी टीम की मेहनत कोई नही देखता. वहीं अब गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक ऐसी बात कह दी है जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे.

गंभीर ने क्या कहा

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

2011 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे गौतम गंभीर अक्सर अपने तल्ख़ बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. वहीं इस बार गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. गंभीर ने धोनी के लिए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने ट्रॉफी के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का बलिदान दिया है. गंभीर कहते हैं अगर धोनी चाहते तो वह और अधिक रन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा.

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए पूर्व बल्लेबाज गंभीर ने कहा “एमएस धोनी ने टीम ट्रॉफी के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय रनों का बलिदान दिया. अगर वो कप्तान नहीं होते, तो भारत के नंबर तीन के बल्लेबाज़ होते. वह और रन बना सकते थे लेकिन उन्होंने अपने अंदर के बल्लेबाज़ का बलिदान दिया क्योंकि उन्होंने टीम को आगे रखा.”

ये भी पढ़े :Mohammad Siraj: मियां भाई ने मैच के साथ दिल भी जीता, ग्राउंड स्टाफ को दे डाली मेहनत की कमाई

धोनी के बाद नही जीता एक भी आईसीसी ट्रॉफी

Gautam Gambhir
MS Dhoni

गौरतलब हो कि इस साल भारत विश्व कप का आयोजन कर रहा है. ऐसे में सबकी निगाहें विश्व कप के ऊपर है. आपको बता दे भारत ने आईसीसी की ट्रॉफी महेंद्र सिंह किया धोनी की अगुवाई में जीता था. उसके बाद से अब तक भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. अब अंदाज़ा यह लगाया जा रहा है कि एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के बाद भारत विश्व कप के ट्रॉफी के काफी करीब पहुंच चुका है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone की स्मार्ट तरीके से करें देखभाल, लंबे समय तक देगा साथ, जानें कैसे

0

स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल करते समय बरतनी चाहिए. आपकी एक छोटी गलती आपके लिए इतना नुकसान दे साबित हो सकती है आपको भी अंदाजा नहीं होगा. इसलिए बार-बार गलती न करने से सावधान रहे और आपको किसी एक स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलने के लिए कई सारी बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी हो जाता है. आईए जानते हैं कि आप एक स्मार्टफोन को कैसे लंबे समय तक उसे कर सकते हैं ?

Smartphone
Smartphone (google)

• चार्जिंग

स्मार्टफोन चार्ज होने के बावजूद भी आपको काफी सावधानियां बरतने की जरूरत है. स्मार्टफोन को चार्ज करना भी आपके लिए बेहद सबक का चीज होता है. कई बार लोग लंबे समय तक स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं. इसकी वजह से बैटरी की क्षमता कम हो जाती है और कभी-कभी तो बैटरी ब्लास्ट भी हो जाती है. जिसकी वजह से खतरा भी बढ़ जाता है.

• गेमिंग से बचें

आज के समय में लोग स्मार्टफोन में ही गेम खेलना शुरू कर देते हैं. जबकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि, मोबाइल गेम उनके लिए और उनके स्मार्टफोन के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि आज के समय में मार्केट में मोबाइल फोन भी गेमिंग के लिहाज से आ रहे हैं इसीलिए अगर आप मोबाइल फोन में ही गेमिंग करना चाहते हैं तो गेमिंग वाले मोबाइल फोन को इस्तेमाल करें.

• समय पर अपडेट करें

मोबाइल फोन में समय-समय पर अपडेट आता रहता है. अगर आप इसे अनदेखा करते हैं तो यह आपके मोबाइल फोन की लाइफ को कम कर देता है. इसीलिए जब भी आपके मोबाइल फोन में किसी तरह की कोई अपडेट या फिर किसी ऐप को लेकर अपडेट आए तो उसे सही समय पर अपडेट कर देना चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं. तो आपकी मोबाइल आपका साथ लंबे समय तक दे सकती है वरना जल्द ही खराब हो सकती है.

• पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल

आज के समय में लोग रेलवे स्टेशन हवाई जहाज अड्डे या फिर बस स्टेशन पर पहुंचने के बाद मोबाइल फोन में फ्री में मिलने वाली पब्लिक वाई-फाई का एक्सेस ले लेते हैं. जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए अगर आप भी ऐसा करते हैं. तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि आपके साथ साइबर क्राइम भी हो सकता है और आपके मोबाइल फोन में मौजूद डाटा के साथ-साथ आपका मोबाइल फोन भी खराब हो सकता है.

ये भी पढ़े : घंटों का काम अब होगा मिनटों में, 67% डिस्काउंट में मिल रहा paint Sprayer, यहां से करें ऑर्डर

Bajaj Pulsar 125 vs Honda SP 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

0

Bajaj Pulsar 125 vs Honda SP 125 : क्या आप भी नई बाइक लेने का सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किसे खरीदना ज्यादा सही होगा तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में ऐसे दो बाइक के बारे में बताएंगे जिसे भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. और खास बात ये है कि इसकी कीमत भी बहुत कम है. जी हां! दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Bajaj Pulsar 125 vs Honda SP 125 है. ऐसे में चलिए इन दोनों में मिलने वाले फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में डिटेल समझते हैं.

Bajaj Pulsar 125 vs Honda SP 125
Honda SP 125

Bajaj Pulsar 125 vs Honda SP 125 : इंजन

Bajaj Pulsar 125 कार्बन फाइबर एडिशन में 124.4 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है जो 8500 आरपीएम पर 11.64 बीएचपी का अधिकतम आउटपुट और 6500 आरपीएम पर 80 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.‌ वहीं, 2023 Honda SP 125 में 123.94cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मौजूद है जो 10.7bhp पॉवर और 10.9nm टॉर्क जेनरेट करता है.

इन खूबियों से लैस है ये

Honda SP 125 में एक ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर में आ रहे खराबी को तुरंत राइडर को सूचित करने का काम करता है. इसके अलावा इसमें एलईडी हैडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, घर्षण को कम करने के लिए एक पिस्टन कूलिंग जेट टेक्नोलॉजी, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल कंसोल, इको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

जबकि, Pulsar 125 के कार्बन फाइबर एडिशन में हैडलाइट काउल, रियर पैनल, ऑयल व्हील स्ट्राइप्स, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, हेलोजन बल्ब, एलईडी टेल लाइट्स, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Honda SP 125 को 2 वेरिएंट और 5 रंगों में पेश किया गया है. Honda SP Drum वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए है जबकि इसके SP 125 Dis वैरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपए है. वहीं, बजाज पल्सर 125 को 8 रंग और 6 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत करीब 95 हजार है जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपके पास 1.09 लाख रुपए का होना जरूरी है.

ये भी पढे़ : Scooty for girls : कॉलेज जाने के लिए आज ही खरीदें ये शानदार स्कूटर, नहीं पड़ेगा पछताना, जानें खासियत