Home Blog Page 336

जल्द पेश होगा Tecno Phantom V Flip 5G, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

0

अगर आप स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं, तो रुक जाइए क्योंकि आपको बता दें कि फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Flip 5G के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की पक्की खबर आ गई है.  फोन को इससे पहले Google Play कंसोल पर देखा गया था. पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के डिज़ाइन भी लीक हुए थे. हाल ही में अमेजन माइक्रोसाइट पर फैंटम वी फ्लिप लाइव हुई थी.

Tecno Phantom V Flip 5G स्पेसिफिकेशन

इस बीच, टिपस्टर पारस गुगलान के मुताबिक मॉडल नंबर AD11 के साथ फैंटम वी फ्लिप को तीन कलर ऑप्शंस के साथ फिल्म व्हाइट, मिनिमल ब्लैक और पेरिविंकल पर्पल में लॉन्च किया जा सकता है.टिपस्टर के अनुसार, क्लैमशेल फोल्डेबल में 2640 x 1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.9 इंच AMOLED इनर डिस्प्ले और 466 x 466 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 1.32 इंच AMOLED कवर स्क्रीन होगी. उम्मीद है दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे.

ये भी पढ़े:कार बनाने वाली कंपनी Nio इस तारीख को लॉन्च करने जा रही धांसू स्मार्टफोन,जानें क्या होगा खास 

मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर और दमदार स्टोरेज

स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC का पावरफुल चिपसेट दिया गया है. फैंटम वी फ्लिप 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन ग्राफिक कार्ड माली-जी77 जीपीयू का के साथ लॉन्च हो सकता है.

कैमरा और बैटरी 

 फैंटम वी फ्लिप में ऑटोफोकस के साथ 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13 एमपी का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरे में 32-मेगापिक्सल का सेंसर होगा. टेक्नो के फैंटम वी फ्लिप में 4,000mAh की बैटरी  के साथ इसमें 5जी, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट दिया जा सकता है. स्मार्टफोन का आकार 72.35 मिमी x 74 मिमी x 7.05 मिमी बताया गया है और फोल्ड होने पर हैंडसेट की मोटाई 15.1 मिमी होने की उम्मीद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Car tyre puncture tips: लॉन्ग ड्राइव पर आचनक पंचर हो जाएं कार के टायर, तो ऐसे मिनटों में करें ठीक

0

Car tyre puncture tips: गाड़ी के टायर पंचर (Car tyre puncture) होने के बावजूद अगर उसे चलाते रहें तो टायर खराब भी हो सकते हैं. लेकिन एक बड़ी समस्या यह है कि बहुत से लोगों को पता नहीं चलता है और उनकी कार का टायर पंचर हो चुका होता है. ऐसे में वह अपनी कार को लगातार सड़कों पर चलाते रहते हैं, जब तक उन्हें इस बारे में जानकारी होती है तब तक टायर खराब हो चुके होते हैं. यानी टायर कट भी सकता है और आप हादसे का शिकार भी हो सकते हैं. खैर अगर आप नया टायर खरीदने जाते हैं तो आपको काफी महंगा पड़ जाता है. जबकि आपका पंचर टायर समय की बचत के साथ-साथ कम खर्चे में बन जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आप इसे कैसे मिनटों ठीक कर सकते है. आइए जानते हैं..

Car tyre puncture

अगर अगले टायर में हो पंचर

सबसे पहले हम अगले टायर्स की बात करें तो अगर आपकी कार के अगले टायर पंचर हो जाते हैं. आपकी कार उस साइड झुक जाती है जिधर का टायर पंचर होता है. आपका स्टेरिंग भी थोड़ा हार्ड काम करने लगता है. तभी आपको अगर ऐसा लगता है कि आपकी स्टेरिंग बार-बार किसी एक साइड मुड़ रही है. तो आप को तुरंत समझ जाना चाहिए कि आपका टायर पंचर हो चुका है.

ये भी पढ़े: Tata Punch EV कैसे होगी बाकी मॉडल से अलग, देखें क्या होंगी खूबियां

स्टीयरिंग कंट्रोल के लिए आपको काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ जाती है. अगर लेफ्ट टायर पंचर हुआ है तो कार बार-बार लेफ्ट की ओर झुकती रहेगी. अगर राइट का टायर पंचर हुआ है तो कार बार-बार राइट साइड ही झुकती रहेगी. ऐसे में आप तुरंत रुक कर टायर चेक करें और उसका पंचर लगवा लें.

पिछले टायर में पंचर लगने पर

चलती गाड़ी में पिछले टायर में पंचर लगने पर थोड़ा मुश्किल हो जाता है और जानकारी नहीं हो पाती है कि टायर पंचर हो चुका है. लेकिन अगर आप थोड़ा सा ध्यान देंगे तो आप का कार पिकअप कम देने लगता है. आपको ऐसा लगेगा कि गाड़ी को कोई पीछे की ओर खींच रहा है. वहीं टायर पंचर होने के बाद सबसे बड़ा संकेत आपको यही मिल जाता है की गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने लगता है और गाड़ी आपके कंट्रोल के बाहर जाने लगती है.

टायर पंचर होने झट से करें ये काम

गाड़ी का टायर पंचर होने के बाद सबसे पहले आपको गाड़ी को साइड में लगाकर गाड़ी में रखी स्टेफनी यानी टायर को निकाल कर उसे मेन टायर के तौर पर इस्तेमाल करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप उसे झंझट से निकलकर किसी मैकेनिक के पास पहुंचकर पंचर टायर को ठीक करवा सकते हैं और उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivo का ये 5G फोन देश में जल्द मारेगा धांसू एंट्री, जानें क्या होंगे फीचर्स और कीमत 

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही अपने दो स्मार्टफोन Vivo V29 Pro 5G को इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. एक टेक वेबसाइट ने हाल ही में स्मार्टफोन के डिज़ाइन और हार्डवेयर का खुलासा किया था और अब एक नई रिपोर्ट में V29 Pro की भारत में कीमत के बारे में अनुमान लगाया है. आइए जानते हैं वी29 प्रो 5जी की अनुमानित कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

Vivo V29 Pro 5G
Vivo V29

Vivo V29 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V29 Pro 5G को पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए बड़े अपग्रेड मिलेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में ‘स्मार्ट ऑरा लाइट’ नामक एक नया फीचर मिलेगा, जो 1800K से 4500K तक ब्राइटनेस प्रदान करेगा. आपको बता दें कि 5जी स्मार्टफोन Vivo V29 Pro 3D कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च होगा.

ये भी पढ़े:गजब की है ये Smart Watch,सिंगल चार्ज में 7 दिन चलेगी बैटरी, देखें कीमत

कैमरा और बैटरी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में सबसे अच्छे कैमरा फोन में से एक होगा. 
कैमरे की बात की जाए तो Vivo V29 Pro 5G में 50MP Sony IMX663 प्राइमरी कैमरा होगा, जिसकी फोकल लंबाई 50mm होगी. स्मार्टफोन में 80W के फास्ट-चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलेगा. आपको बता दें कि वीवो वी29 प्रो दोनों वीवो इंडिया के एक्सक्लूसिव वेडिंग-स्टाइल पोर्ट्रेट फीचर के साथ लॉन्च होगा.

इतनी हो सकती है कीमत 

स्मार्टफोन मैजेस्टिक रेड, हिमालयन ब्लू, पर्पल फेयरी और स्पेस ब्लैक रंग विकल्प में उपलब्ध होगा. साथ ही स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिल सकता है, जिसमें  रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन क्रमशः 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB में हो सकता है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन के 778 G 5G प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में वीवो V29 Pro की कीमत  40,000 रुपये से कम होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस दिन होगी Vivo T2 Pro 5G लॉन्चिंग,होगा अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन,देखें डिटेल 

0

पिछले दिनों भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Vivo T2 Pro की लॉचिंग को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. साथ ही वीवो टी2 प्रो की चिपसेट को लेकर भी अफवाह थी कि स्मार्टफोन में डाइमेंशन 7200 Soc का चिपसेट मिलेगा. आपको बता दें कि यह अफवाह सच साबित हुई है और वीवो ने घोषणा की है वीवो T2 प्रो 5जी में डाइमेंशन 7200 SoC प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा. यह स्मार्टफोन 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Vivo T2 Pro 5G
Vivo T2 Pro 5G

Vivo T2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो ने घोषणा की है कि टी2 प्रो डायमेंशन 7200 चिप द्वारा संचालित होगा, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज स्मार्टफोन बन जाएगा. विवो ने पहले T2 Pro के डिज़ाइन का खुलासा किया था, जिससे पता चला है कि यह एक रीब्रांडेड iQOO Z7 Pro है, जो पिछले हफ्ते भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था. यदि ऐसा है, तो विवो T2 प्रो 6.78″ 120Hz फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज और Android 13 पर आधारित फ़नटच OS 13 के साथ आएगा.

ये भी पढ़े:गजब की है ये Smart Watch,सिंगल चार्ज में 7 दिन चलेगी बैटरी, देखें कीमत

66 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट

स्मार्टफोन में 66W चार्जिंग के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी होगी, IP52 रेटिंग होगी और इसमें तीन कैमरे होंगे. जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 एमपी का होगा, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट मिलेगा, 2MP डेप्थ और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

वीवो टी2 प्रो का गीकबेंच स्कोर

Vivo T2 Pro 5G को गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2321 के साथ देखा गया है. इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1161 स्कोर और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस पर 2625 स्कोर हासिल किया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सस्ते दाम में खरीदें अच्छे फीचर्स वाला Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन, यहां चल रहा बंपर ऑफर

0

रियलमी (Realme) के ग्राहकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. मंगलवार की दोपहर 12 बजे ग्राहक अमेजॉन या रियलमी इंडिया की ऑफीशियली वेबसाइट से Realme Narzo 60x 5G की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा 2,299 रुपए में मिलने वाला इयरबड्स (Buds) भी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर ऑफर में खरीद सकते हैं. आइए जानते है कितने डिस्काउंट पर मिलने वाला है ये स्मार्टफोन?

Realme Narzo 60x 5G के स्पेसिफिकेशन

इस 5G स्मार्टफोन में Realme 11x 5G की तरह ही फीचर दिया गया है. यानी Realme 60x 5G मीडिया टेक Dimenstiy 6100+ प्रोसेसर दिया गया जो एक Mail G57 mc2 GPU के साथ काम करने में मदद करता है. वहीं 6.72 इंच का FHD+IPS LCD स्क्रीन और 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक स्मूथ एक्सपीरियंस गारंटी भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े: गजब की है ये Smart Watch,सिंगल चार्ज में 7 दिन चलेगी बैटरी, देखें कीमत

अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं. तो आपके लिए Realme 60x 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 mAH की बैटरी के साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. जो फोन को कम समय में चार्ज करने में मदद करेगा.

Realme 60x 5G price

भारत में Realme 60x 5G की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए रखा गया है. जिसमें 4GB रैम और 128 GB का स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट को 14,999 रुपए की कीमत में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा इसकी शुरुआत में एक खास डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिस पर 1000 रुपए का कूपन इस्तेमाल कर अमेजॉन यूजर आसानी से डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने इसे 2 कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें पहला नेब्युला पर्पल और स्टेलर ग्रीन शामिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या

भारत में पहली बार इस दिन शुरू हो रहा Moto GP रेस, यहां से करें टिकट ऑनलाइन बुकिंग

0

Moto GP Bharat: दुनिया भर में मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी अब भारत में शुरू होने जा रहा है. यह भारत लिए पहला मौका है जब भारत में मोटोजीपी (Moto GP) का आगाज हो रहा है. इस रेसिंग गेम की शुरुआत ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से हो रही है. यह गेम तीन दिनों तक यानी 24 सितंबर तक चलेगी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मशहूर रेसिंग ट्रैक के लिए जाना जाता है. यहां फॉर्मूला वन रेस भी पहले हो चुका है जो साल 2011 में आयोजित किया गया था.

Moto GP
Moto GP Bharat

घर बैठे उठा सकते है आनंद

अगर आप इस रेसिंग चैंपियनशिप को घर बैठे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. कुछ चैनल पर इसका सीधा प्रसारण भी होने वाला है इसका प्रसारण सपोर्ट 18 (Sport 18) चैनल के अलावा जियो सिनेमा (jio Cinema) पर भी किया जाएगा. यह दोनों चैनल लाइव स्ट्रीम पार्टनर होने वाले हैं. प्रसारण दुनिया भर के 90 ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियां की मदद से 195 देश में 450 मिलियन घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो सीधे इंटरनेशनल सर्किट जाकर इसका आनंद उठा सकते हैं.

ये भी पढ़े:100 में 90 लोगों को पसंद है ये बेस्ट माइलेज वाली कारें, देखें इनकी कीमत

यहां से करें टिकट बुक

अगर आप इंटरनेशनल सर्किट में जाकर इस गेम को देखना चाहते हैं. तो उसके लिए आप आसानी से टिकट भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए टिकट विंडो बुक माय शो (Book My Show) ओपन कर दिया गया है. रही बात टिकट की कीमत की तो 800 रुपए से लेकर 1,80,000 रुपए रखा गया है. यानी की अलग-अलग के हिसाब से टिकटों का कीमत तय किया गया है.

किस टिकट में क्या खास ?

• 2500 रुपए की टिकट में आपको सर्किट पर टर्न 1 से रेस देखने का भी मौका मिल जाएगा.

• 6000 रुपए की टिकट में 1.06 किमी लंबे स्ट्रेट ट्रैक पर सीधे तौर पर देख सके हैं.

• 15,000 रुपए की टिकट में आपको फैन जोन एरिया में रखा जाएगा.

• 1,80,000 रुपए की टिकट में आपको VIP सीट से अलावा कई सुविधा दी जायेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: राजस्थान और गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट,जानें देश अन्य राज्यों में मौसम का हाल 

0

Weather Update: देश में मानसून की सक्रियता के बीच आज मौसम विभाग में राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज और 20 सितंबर को देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना भी व्यक्त की गई है.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में 20 सितंबर तक छाए रहेंगे बादल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहेंगे और राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली के लोगों को आज भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 रह सकता है.

ये भी पढ़े:Indian Railways: देश के अजब-गजब स्टेशनों में एक है ये स्टेशन,आते ही फोटो क्लिक करवाते हैं लोग,पढ़ें रोचक तथ्य 

यूपी में होगी हल्की बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की गई है. प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी. राजधानी लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट 

गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश के साथ 20 से 22 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम,झारखंड,बिहार में भी 22 सितंबर तक बारिश के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. वही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर राज्यों का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों में भी आज जाने 19 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक बारिश का सिलसिला चलता रहेगा मौसम विभाग ने बताया है कि 19 से 22 सितंबर तक मेघालय मिजोरम अरुणाचल प्रदेश मणिपुर त्रिपुरा नागालैंड में हल्की बारिश हो सकती है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata Punch EV कैसे होगी बाकी मॉडल से अलग, देखें क्या होंगी खूबियां

0

Tata Punch EV: देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) ने हाल के दिनों में नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को मार्केट में लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी अब टाटा पांच ईवी (Tata Punch EV) को लॉन्च करने का फैसला ले रही है. आने वाले त्योहारी सीजन में कंपनी इसे लॉन्च करने का प्लानिंग कर रही है. यह अपने अंतिम फेस में पहुंच चुकी है. लेकिन कुछ इससे जुड़ी कुछ चीजों के बारे में जानकारी हाथ लगी है. यह इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV टाटा के जेन 2 आर्किटेक्चर के तौर पर किया गया है. जिसे मूल रूप से ALFA प्लेटफॉर्म बेस मॉडिफाई वर्जन में पेश किया जाएगा. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है.

Tata Punch EV का डिजाइन

कंपनी ने टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) में इसके ICI मॉडल की तुलना में कुछ अलग खास एलिमेंट का इस्तेमाल किया है. जो इसे और मजबूती देने में मदद करता है. वहीं स्पाई तस्वीरों से इस बात की जानकारी लगी है इसमें एलइडी हेडलैंप कलस्टर और इलेक्ट्रिक स्पेसिफिक फ्रंट ग्रील भी मिल सकता है. इसके साथ ही पांच ईवी पहली टाटा ईवी कार होने वाली हैं. इसके फ्रंट बंपर पर चार्जिंग सॉकेट और अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग होने वाला है. इसके अलावा इसमें 4 डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है.

ये भी पढ़े: Bharat NCAP के कामंड कंट्रोल का मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्धघाटन, जानें यहां कैसे होगा काम

केबिन और सनरूफ भी कमाल का

इसके केबिन के अंदर कवर कॉन्सेप्ट से ली गई दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी होगा और इसके फ्रंट में टाटा का लोगो होगा. यह ठीक ऐसा ही लोगों होगा जैसा की नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में देखने को मिला है. इसके अलावा इसमें हाय सरिता 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मिड लेवल के वेरिएंट में 10.2 इंच की यूनिट देखने को मिल सकती है. वहीं रेगुलर पांच के चुनिंदा वेरिएंट में सनरूफ दिया गया अब उम्मीद है कि इसमें भी स्वरूप देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bharat NCAP के कामंड कंट्रोल का मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्धघाटन, जानें यहां कैसे होगा काम

0

Bharat NCAP: लगातार देश में लगातार कारों को सेफ्टी रेटिंग के मामले में बेहतर बनाने के लिए सरकार कदम उठा रही हैं. इसी बीच Bharat NCAP पर सरकार लगातार लगाम कस रही है. अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मंत्री नितिन गडकरी ने पूरे में केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान में भारत न्यू कर असेसमेंट प्रोग्राम के लिए कमान और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन कर दिया है. इस कंट्रोल सेंटर से अब कारों को सुरक्षा नियमों के तहत रेटिंग दिया जाएगा. जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से खुद दी है.

Nitin Gadkari

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि, आज पूरे में सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ रोड ट्रांसपोर्ट में कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया गया है और आगे से आने वाली भारत में सभी गाड़ियों को रेटिंग के आधार पर सेफ्टी रैंक दिया जाएगा. यह ग्लोबल लेवल पर किए जाने वाले टेस्ट के समान ही होगा. ठीक GNSCP की तरह इस प्रोग्राम में भी कारों को एक से लेकर 5 तक की सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़े : 100 में 90 लोगों को पसंद है ये बेस्ट माइलेज वाली कारें, देखें इनकी कीमत

क्या होगा रूल ?

BNCAP मैं सभी कारों के टेस्ट कुछ क्राइटेरिया पर निर्भर किए जाएंगे. इस दौरान करें बैठने वाले लोगों की सुरक्षा और कार में बैठकर सड़क पर सुरक्षा के साथ टेस्टिंग किया जाएगा. जिसमें एडल्ट प्रोडक्शन और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोडक्शन के साथ सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ टेस्ट स्टार रेटिंग दिया जाएगा. इसके अलावा फ्रंट में होने वाली टक्कर के बाद साइट के दरवाजे हादसे के दौरान खुल जाए ऐसी संभावना जताई जाएगी.

क्या होगा फायदा?

जिसका सीधा फायदा टेस्ट हमारे देश की परिवहन परिस्थितियों पर तय होगा और उसका सीधा असर कारों की वास्तविक सेफ्टी रैंकिंग को दी जाएगी जिसमें आपको सही कार्य के चुनाव में काफी आसानी होगी और कंपनियों को उसका फायदा है और नाही अपनी गाड़ी को विदेश भिजवाना होगा. टेस्टिंग का खर्च के साथ-साथ मेंटेनेंस का खर्चा भी बच जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गजब की है ये Smart Watch,सिंगल चार्ज में 7 दिन चलेगी बैटरी, देखें कीमत

0

Noise ने एक नया स्मार्टवॉच (Smart Watch) सेगमेंट मॉडल लॉन्च किया है जो की खास तौर पर हेल्थ फीचर के लिए डिजाइन किया गया है. यह कंपनी का नया और बेहद खास Noise Fit Metallix HD स्क्रीन वाला स्मार्टवॉच है. कंपनी ने इसे प्रीमियम डिजाइन के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी से तैयार किया है. इस स्मार्टवॉच की खरीद पर कंपनी की ओर से कस्टमर को डिस्काउंट भी मिल रहा है. आइए इसकी कीमत और इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.

NoiseFit Metallix price

NoiseFit Metallix की कीमत पर नजर डालें तो कंपनी से 2,499 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. जिसे कंपनी एलिट सिल्वर और एलिट ब्लैक कलर के साथ एलिट निक्कल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे खरीदने के लिए आप अमेजॉन या फिर इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. जिसकी सील 22 सितंबर से शुरू होने वाली है. वहीं पहली 500 ग्राहकों को खरीद पर 200 रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है.

ये भी पढ़े: iPhone 15 की बढ़ेगी मुश्किलें, जल्द आ रहा Pixel 8,देखें कैसे होगा खास

NoiseFit Metallix के स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 1.41 इंच का HD रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें 240×240 पिक्सल की क्लेरिटी मिलने वाला है. वहीं अगर डिजाइन की बात की जाए तो इसमें स्टेनलेस स्टील का बॉडी मिलेगा, इसका पट्टा भी मेटल होने वाला है. इसीलिए देखने में काफी प्रीमियम स्मार्ट वॉच लग रही है. साथ ही इसके नीचे एक फिजिकल बटन भी मौजूद होगा. जो पानी और धूल से सुरक्षित रखने में काफी मदद करेगा.

हेल्थ फीचर्स में भी बेहद खास

हेल्थ फीचर्स के लिहाज से इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम स्लिप ट्रैक्टर और मेंस्ट्रूअल साइकिल ट्रैकर दिया गया है. इसके अलावा यह यूजर के तनाव के स्तर को भी आसानी से माप सकेगा. स्मार्ट वॉच में फिटनेस मापने के लिए भी कई तरह के इस मोड्स मोड दिए गए हैं. इसके अलावा मॉडर्न कनेक्टिविटी से चलने के लिए इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और वॉच में बिल्टइन स्पीकर के साथ माइक मिल जाता है.

वहीं इसमें 5.3 इंच का ब्लूटूथ इस्तेमाल किया गया है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस स्मार्ट वॉच को एक बार फुल चार्ज करने में करीब 7 दिन तक आसानी से चलाया जा सकता है. क्योंकि यह पावर की खपत को काफी काम करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल