Home Blog Page 329

तूफानी अंदाज में लॉन्च हुए Kia Seltos के दो नए वेरिएंट, जानें पिछले मॉडल की तुलना में कितनी है ये स्मार्ट

0

Kia Seltos : मशहूर वह निर्माता कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने घरेलू बाजार में नई सेल्टस (Seltos)को दो और वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. बता दें, इंडियन मार्केट में पहले से ही इसके कई वेरिएंट मौजूद है जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. इस बार कंपनी ने इसके जीटीएक्स प्लस (एस) {GTX +(S) }और दूसरा वेरिएंट एक्स लाइन (एस) {( X-Line (X)} वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये नई कार पिछले मॉडल की तुलना में कितने अधिक स्मार्ट फीचर्स से लैस है और इसमें और क्या क्या नया एड किए गए हैं.

Kia Seltos
Kia Seltos

Kia Seltos : फीचर्स

कंपनी ने अपने इस नए वेरिएंट जीटीएक्स प्लस (एस) और एक्स लाइन (एस) में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल किया है.‌ इसमें 17 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ , 6 एयर बैग्स, ADAS लेवल 2, सराउंड व्यू मॉनिटर, रियर कैमरा, स्पोर्टी ऑल ब्लैक लाइटिंग, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, आर18 क्रिस्टल कट ग्लासी ब्लैक ऑयल व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलता है.‌ वहीं, इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स आदि को अपडेट किया है.

ये भी पढे़ : Volkswagen Tiguan : हुंडई टक्सन की खटिया खड़ा करने आ गई फॉक्सवैगन टाइगन, जानें क्या होगा इसमें खास

Kia Seltos GTX +(S) and X-Line (X) : इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कंपनी ने किआ सेल्टोस में पहले वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका पेट्रोल इंजन 115एचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क पैदा करता है जबकि इसका डीजल इंजन 250एनएम का टॉर्क और 115hp की पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है. बता दे नई सेल्टास में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का वापस से इस्तेमाल किया गया है जो पिछले इंजन के मुकाबले 10एनएम टॉर्क और 20 एचपी की पावर ज्यादा बनता है. कंपनी ने नई इंजन को 7 DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है.

कम्पनी को मिली बड़ी सफलता

आपको बता दें, नई सेल्टोस की बुकिंग करीब 2 महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. कंपनी ने अभी तक इस कार के 50 हजार से अधिक की बुकिंग ले ली है.वहीं, एक नजर इसके कीमत पर डाले तो अपको बता दें इसे 19.39 लाख और 19.59 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अरे गजब! TVs ने दोपहिया वाहनों के लिए की इलेक्ट्रिक रेसिंग चैंपियनशिप की घोषणा, जानें कब होगी प्रतियोगिता

0

TVS Apache RTE : टीवीएस मोटर (TVS Motors) लंबे समय से भारत में दो पहिया वाहनों को मार्केट में उतार रहा है. वैसे मार्केट में कंपनी के कई बाइक्स मौजूद हैं और समय-समय पर यह ग्राहकों के लिए अपडेट वर्जन में बाइक्स को लॉन्च करता है. हालांकि, इंडियन बाइक बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड को देखते हुए टीवीएस मोटर्स ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक टीवीएस अपाचे आरटीई (TVS Apache RTE) से बहुत जल्द पर्दा उठाने जा रहा है. आइए जानते है इस इलेक्ट्रिक टीवीएस रेसिंग बाइक में क्या कुछ खास होने वाला है?

पहली रेसिंग में 8 लोग को मिलेगी चैंपियनशिप

दरअसल , इसी महीने के अंत तक कंपनी INMRC के चौथे राउंड में इलेक्ट्रिक टीवीएस अपाचे आरटीआई (TVS Apache RTE) मोटरसाइकिल की रेसिंग के लिए 8 लोगों का चयन किया है. खासकर इन लोगों को कंपनी की ओर से चैंपियनशिप के लिए ही चुना गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि रेसिंग के दौरान ये इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. हालांकि, यह बाइक लुक के मामले में काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं देखने में भी यह काफी हद तक टीवीएस अपाचे आरटीआर जैसी लग रही है. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Mahindra XUV 300 : महिंद्रा के इस एसयूवी की कीमतों में हुई कटौती,तुरंत जानें न्यू प्राइस

TVS Apache RTE : कब होगी प्रतियोगिता ?

कंपनी की ओर से अभी तक इस चैंपियनशिप रेसिंग को लेकर कोई डेट नहीं जारी किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी महीने के अंत तक हो सकता है. वहीं अगर बात इस इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक के फीचर्स और कीमत की करें तो इस बारे में कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन “ऑटो कार इंडिया” के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए एक पोस्ट में इस बाइक को देखा गया जो देखने काफी पावरफुल और आकर्षक लुक वाली लग रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: एक बार भी विश्व कप नही जीत पाई यह टीम, खूब प्रयासों के बाद भी नही मिली सफलता

0

ICC World Cup: भारत में हो रहे विश्व कप 2023 की तैयारियां लग भाग पूरी हो गई है. सभी टीमें अब इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं इस विश्व कप की खास बात यह है के वेस्ट इंडीज़ की टीम इस विश्व कप का हिस्सा नही है. दरअसल वेस्ट इंडीज़ की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नही कर पाई थी, जिसके कारण इसे इस महा मुक़ाबले में जगह नही मिली. वहीं इस मुकाबलें में नीदरलैंड, अफगानिस्तान जैसी टीम शामिल हैं. लेकिन विश्व कप में कई ऐसी भी टीम है जिसने अभी तक विश्व कप का एक भी खिताब नही जीता है.

साउथ अफ्रीका ने नही जीता एक भी कप

ICC World Cup
Team-South-Africa

वहीं अगर हम विश्व कप न जीतने वाली टीम की बात करे तो इस सूची में कई देश शामिल है. ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज़, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड को छोड़ दें तो किसी भी टीम ने अब तक इस मुकाबले को नही जीता है. वही क्रिकेट में मजबूत टीम माने जाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने भी अब तक एक भी खिताब अपने नाम नही किया है. वही बांग्लादेश की टीम भी कई सालों से विश्व कप का हिस्सा है. लेकिन बांग्लादेश की टीम ने भी एक बार भी विश्व कप का खिताब अपने नाम नही किया है.

यह टीमें भी हैं शामिल

ICC World Cup
ICC World Cup

वही इस सूची में नीदरलैंड भी शामिल है. नीदरलैंड ने भी एक बार भी विश्व कप को नही छुआ है. इन सभी के साथ ही अफगानिस्तान की टीम भी इस खास पल से काफी दूर है. दरअसल अफगानिस्तान ने भी विश्व कप का खिताब नही जीता है. वही अगर बात करें पाकिस्तान की तो इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान ने बस एक बार ही यह मुकाबला अपने नाम किया है. साथ ही इंग्लैंड और श्रीलंका भी इस मुकाबले में कुछ खास नही कर पाई है और महज़ एक बाटला ही विश्व चैंपियन बन पाई है. इसके बाद अगर बात करे भारत की तो भारत ने दो बार यह मुकाबला जीता है. साल 1983 और 2011 में भारत को सफलता मिली है और भारत विश्व चैंपियन बना है.

Mahindra XUV 300 : महिंद्रा के इस एसयूवी की कीमतों में हुई कटौती,तुरंत जानें न्यू प्राइस

0

Mahindra XUV 300 : मौजुदा समय में महिंद्रा अपनी अपकमिंग कार XUV 300 फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरह इसने अपनी मौजूदा Mahindra XUV 300 की कीमतों में बदलवा कर दिए हैं. जी हां, आपको बता दें, एसयूवी की कीमतों में कटौती की गई है हालांकि इसके कुछ वेरिएंट की कीमतों में इजाफा भी देखने को मिल रहा है. बता दें, Mahindra XUV 300 को कुल 17 वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसमें 11 पेट्रोल और 6 डीजल वेरिएंट है. जिसमें 8 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के कीमतों में इजाफा किया गया है. जबकि, 9 वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके नई कीमतों के बारे में…

Mahindra XUV 300
Mahindra XUV 300

पेट्रोल वेरिएंट की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, महिंद्रा W2 MT Petrol वैरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपए है. हालंकि इसके W4 MT Petrol वैरिएंट की कीमत में कटौती की गई है.पहले इस कार की कीमत 8.66 लाख रुपए थी जो अब घटकर 8.41 लाख रुपए हो गई है. वहीं, W6 AMT petrol variant की कीमत में 15 हजार रुपए W8 (O) petrol AMT वेरिएंट की कीमत में 8 हजार, W6 टर्बो पेट्रोल इंजन में 21 हजार रुपए, W8 टर्बो पेट्रोल में 2 हजार रुपए, W8 (O) पेट्रोल में 18 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जबकि W8 MT Petrol में 4 हजार रुपए की कटौती की गई है.

ये भी पढे़ : Ather Energy: लड़कियों के दिल में जगह बनाने जल्द आ रहा Ather का दो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

Petrol Variants (Mahindra XUV 300)Old Price New Price
W2 MT Petrol Rs.7.99 lakh Rs 7.99 lakh
W4 MT Petrol Rs.8.66 lakh Rs 8.41 lakh
W6 MT Petrol Rs.9.99 lakh Rs 9.99 lakh
W6 AMT Petrol Rs.10.70 lakh Rs 10.85 lakh
W8 MT Petrol Rs.11.50 lakh Rs 11.46 lakh
W8 (O) MT Petrol Rs.12.60 lakh Rs 12.68 lakh
W8 (O) AMT Petrol Rs.13..30 lakh Rs 13.37 lakh
W4 Turbo Petrol Rs.9.31 lakh Rs 9.31 lakh
W6 Turbo Petrol Rs.10.50 lakh Rs 10.71 lakh
W8 Turbo Petrol Rs.12.00 lakh Rs 12.02 lakh
W8 (O) Turbo Petrol Rs.13.00 lakh Rs 13.05 lakh

डीजल इंजन

बता दें, W4 MT डीजल इंजन में 31 हजार रुपए, W8 (O) में 2 हजार रुपए की कटौती की गई है. जबकि W6 MT डीजल में 5 हजार रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली.

Diesel Variants (Mahindra XUV 300)Old Price New Price
W4 MT DieselRs. 10.21 Lakh Rs. 10.21 Lakh
W6 MT DieselRs. 11.00 LakhRs. 11.03 Lakh
W8 AMT DieselRs. 12.30 LakhRs. 12.35 Lakh
W8 MT Sunroof DieselRs. 13.00 LakhRs. 13.05 Lakh
W8 (O) DieselRs. 13.92 LakhRs. 13.90 Lakh
W2 (O) AMT Rs. 14.60 LakhRs. 14.60 Lakh
Diesel Variants

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: इस टीम ने जीता सबसे ज़्यादा बार विश्व कप, पूरे जगत में था दबदबा

0

ICC World Cup: भारत इस साल विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है. 2011 के बाद भारत को यह मौका मिल रहा है. वही अब भारत की नज़र इस साल कप जीतने पर है. वही बाकी टीम भी इस महा मुकाबले के लिए तैयार दिख रही है. और ऐसा माना जा रहा है के यह विश्व कप काफी रोमांचक होने वाला है. इस महा मुकाबले को जीतने के लिए सभी टीमें भारत आएंगी. वही क्या आप जानते है के अब तक विश्व कप का मुकाबला सबसे ज़्यादा बार किस टीम ने जीता है. आइए आपको बताते है यह रोचक तथ्य.

इस टीम ने जीता 5 बार विश्व कप

ICC World Cup
Team-Australia

विश्व कप एक ऐसा महा मुकाबला है जिसे सभी टीमें जीत हासिल हर खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहती हैं. लेकिन अब तक वनडे विश्व कप में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक कुल 5 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को कोई भी टीम तोड़ नही पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1999 से 2007 तक लगातार तीन विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को सबसे सफल कप्तान माना जाता है. वहीं कंगारू टीम यह विश्व कप जीत अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी.

ये भी पढे़ : ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान भारत से पीछे

ICC World Cup
Team India

वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड के आस पास कोई टीम नही है. वेस्ट इंडीज़ और भारत ने 2 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड भारत ने कपिल देव की अगुवाई में साल 1983 में बनाए थे. तब भारत ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था. वहीं उसके बाद साल 2011 में भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में यह खिताब जीता था. वही अगर बाकी देशों की बात करे तो तो पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने इमरान खान की अगुवाई में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वही अब भारत की नज़र इस साल होने वाले विश्व कप पर है. अगर भारत यह विश्व कप जीत जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे सफल टीम बन जायेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ather Energy: लड़कियों के दिल में जगह बनाने जल्द आ रहा Ather का दो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

0

Ather Energy : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ईवी सेगमेंट पर काफी जोरो शोरो से काम कर रही है. इसी कड़ी में Ather Energy ने मार्केट में अपनी 30 फीसदी हिसेदारी को बढ़ाने के लक्ष्य से दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Q1,Q2 FY2025) को लॉन्च करने का फैसला किया है. बता दें, कंपनी इस स्कूटर को 2025 के त्योहारी सीजन में पेश करने वाली है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आगामी स्कूटर Ather 450X का मार्केट बिगाड़ सकती है.

Ather Energy
Ather Energy

Ather 450X से होगी बिलकुल अलग

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला (ऑटोकार प्रोफेश्नल से बात चीत के दौरान) ने बताया कि कंपनी एक नए प्लेटफॉर्म को विकसित कर रही है. Ather अगले साल त्योहारी सीजन में एक नया वाहन पेश किया करेगी. जिसके तुरंत बाद एक और स्कूटर को पेश किया जा सकता है. आगे उन्होंने कहा कि ये स्कूटर Ather 450X से बिलकुल भिन्न होगी. फोकेला ने आगे कहा कि, Ather 450X ने युवा ग्राहकों के दिलों में अच्छी खासी जगह बना ली है. यदि हम दूसरे जगह पाना उद्गम लगाते हैं तो हमें स्थापित होने में काफी समय लगेगा.

कैसा होगा इसका डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इस दोनों आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पारंपरिक दृष्टिकोण से डिजाइन करेगी. क्योंकि मार्केट में अधिकतर लोग यूनिसेक्स स्कूटर (वैसा स्कूटर जिसे पुरुष एवम् महिला दोनों चला सके) की तलाश करते हैं. हालांकि, इन दोनों स्कूटर्स के नाम और फीचर्स आदि के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.किन्तु इसे Q1और Q2 के नाम से बुलाया जा सकता है. वर्तमान में, एथर के 100 शहरों में लगभग 150 अनुभव केंद्र हैं, और इसका मार्च 2024 तक 120 शहरों और 200 आउटलेट तक पहुंचने का लक्ष्य है.

ये भी पढे़ : Volkswagen Tiguan : हुंडई टक्सन की खटिया खड़ा करने आ गई फॉक्सवैगन टाइगन, जानें क्या होगा इसमें खास

Ather Energy : कीमत हो सकती है इतनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी के मुताबिक आने वाले इन स्कूटर्स का कीमत करीब 1.2 लाख से 1.5 लाख के बीच होगा. क्योंकि कंपनी का कहना है कि वो कभी भी सस्ता उत्पाद पेश नहीं करेगी. वहीं, कहा जा रहा है कि मार्केट में नए उत्पाद के आने से एथर 450 स्कूटरों को कुछ हद तक नुकसान होगा. वहीं, फोकेला ने पुष्टि की, “450 का प्रस्ताव काफी मजबूत है, और वैसे ग्राहक जिनके लिए इसकी कीमत अधिक है वो 450S को खरीद सकते हैं. हमने इसे कम कीमत, छोटी बैटरी और फीचर्स के सब पेश किया है.

Ather 450X की खासियत

Ather 450X में 3.7kWh IP67 बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 6.4kW पीक पावर जेनरेट करता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph है और ये महज 3.3सेकंड में 0 से 40kmph का रफ्तार पकड़ लेता है. वहीं, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी, कॉल, एसएमएस अलर्ट, ऑटो ऑफ टर्न इंडिकेटर जैसी सुविधाएं दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कितनी होती है एक Helicopter की कीमत और माइलेज, जानें पूरी डिटेल

0

हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर (Helicopter) तो आपने भी देखा होगा. कुछ लोग इससे सफर भी किए होंगे. एक समय था जब लोग इसे ऊपर उड़ते हुए देखते थे तो उनके मन में भी इसी तरह का कुछ सवाल उठता था कि एक दिन हम इसमें बैठकर सफर जरूर करेंगे. लेकिन कहते है `समय बदलते देर नहीं लगता`हुआ कुछ ऐसा कि लोग अब समय के साथ-साथ कम खर्चे में आसानी से अपने मंजिल तक इनके सहारे पहुंच जाते हैं. लेकिन आप अभी इस बात को जानते होंगे कि इन्हें चलाने के लिए तेल की जरूरत होती है. जैसे की बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल, कार को चलाने के लिए डीजल तो जाहिर सी बात है इन्हें चलाने के लिए भी फ्यूल की जरूरत होती है. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि एक हेलीकॉप्टर कितने का माइलेज देता है और इसकी कीमत क्या होती होगी? आइए आज हम इस आर्टिकल में आपकी हर सवाल का जवाब जानते हैं.

इन सब के बारे में जानने से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है. हेलीकॉप्टर (Helicopter) कितने प्रकार के होते हैं. दरअसल, हेलीकॉप्टर अलग-अलग तरह के होते हैं कुछ में 2 सीट तो कुछ में 5 सीट तो वहीं कुछ में 4 सीट होता है. हालांकि, इनका कीमत भी इसी हिसाब से तय होता है. तो आइए जानते हैं एक हेलीकॉप्टर कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है और 1 लीटर में कितना माइलेज देता है?

ये भी पढ़े: Car Safety Tips: बारिश हो या गर्मी.. गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो मक्खन की तरह चलेगी स्मूथ, जानें

एक हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी ?

अमूमन लोग आज के समय में एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर रोबिनसन R-22 को पसंद करते हैं. यह 2 सीटर हेलीकॉप्टर है जिसमें केवल दो लोग ही बैठ सकते हैं. इसकी कीमत 2,50,000 डॉलर भारतीय रुपया में देखा जाए तो करीबन 1,71,23,750 रुपए है. वैसे तो लोग अपने सुविधा के अनुसार खासकर बड़े-बड़े नेता खरीदते हैं. वहीं इसका दूसरा हेलीकॉप्टर तो 5 सीटों के ऑप्शन में आता है. जिसे बल बी 206 जेट रेंजर सेवाओं के साथ पेश किया जाता है यह हेलिकॉप्टर भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.

इतना माइजेल देता है एक हेलिकॉप्टर

अगर एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) की माइलेज की बात की जाए तो आमतौर पर एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर 1 घंटे में 50 से 60 लीटर ईंधन खर्च करता है. वहीं अगर हेलीकॉप्टर के तेल की कीमत की बात की जाए तो इसका रेट 1 लाख 5 हजार से शुरू होता है जो 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति किलो लीटर मिलता है. यानी सरल भाषा में समझे तो एक किलोग्राम लीटर में 1000 लीटर होता है. यानी 1 लीटर तेल की कीमत 105 रुपए से लेकर 120 रुपए तक होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर ‘Jawan’ का दिखा भौकाल, जानें किंग खान की फिल्म ने 14वें दिन कितने करोड़ का किया बिजनेस

0

Jawan Day 14 Collection : एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान‘ आज देश ही नहीं विदेशों में भी गर्दा उड़ा रही है. फिल्म लगातार एक नया रिकॉर्ड बना रही है. अब तक फिल्म का मुकाबला सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से ही चल रहा था, लेकिन अब ये बंपर अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘KGF 2’ को टक्कर देते नजर आ रही है. बता दें, पिछले 14 दिनों से सिनेमा घरों में शाहरुख खान का दबदबा देखने को मिल रहा है. हालांकि ये कब तक कायम रहेगा ये कहना मुश्किल है. जवान की 14वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गया है.

फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है, वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक 518 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है. ऐसे में चलिए फिल्म के 14वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट देखते हैं..

ये भी पढ़ें : Jawan : किंग खान की ‘जवान’ ने गणेश चतुर्थी पर की बंपर कमाई, फिल्म ने ‘KGF 2’ और ‘गदर 2’ को किया चारों खाने चित

Jawan Day 14 Collection

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 11वें दिन 34.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जबकि इसके 12वें दिन कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिला. इसने दूसरे सोमवार को महज 14 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, 13वें दिन इसने 12.9 करोड़ कमाए. Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक इसने दूसरे बुधवार यानी 14वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया. यानी फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 518.28 करोड़ रुपए हो गई है.

वर्ल्ड वाइड किए इतने का कलेक्शन

गौरी खान के दिशा निर्देश में बनी फिल्म जवान को देश ही नहीं विदेशों में भी काफी प्यार मिल रहा है. बता दें, फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 907 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है. जिसकी जानकारी रेड चिली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी गई है. इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: इस खिलाड़ी ने जीता सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, नाम सुन कांपते थे विरोधी

0

ICC World Cup: क्रिकेट के सबसे बड़ा महा मुकाबले को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में सभी टीमें इस विश्व को लेकर तैयारियां में जुटी है. आपको बता दें साल 2011 के बाद फिर इस बार विश्व कप भारत में हो रहा है. जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. विश्व कप ऐसा मुकाबला है जहां सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहते हैं. कई इसमें कामयाब हो पाते हैं तो कहीं नाकाम. कई खिलाड़ियों की झोली में खूब सारे पुरुस्कार जाते हैं तो कई बिना किसी पुरुस्कार के घर वापस जातें है. आपको बताते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा बार विश्व कप में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

वहीं इस सूची में पहले स्थान पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. सचिन तेंदुलकर ने विश्व के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. सचिन ने कुल 45 मुकाबले में 44 पारियां खेली है, इस दौरान सचिन ने 56.95 की औसत से 2278 रन बटोरे है. सचिन के नाम 15 शतकीय पारी रही है वहीं 6 अर्धशतकीय शामिल है. वहीं सचिन विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने अपने करियर में कुल 9 मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल किए हैं.

ये भी पढे़ : ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

ग्लेन मैक्ग्रा

Glen Magra

Glen Donald McGrath

वही सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम शामिल है. ग्लेन मैक्ग्रा के नाम विश्व कप में कई बड़े रिकॉर्ड भी शामिल है. उन्होंने अपने करियर में कुल 4 विश्व कप खेले हैं जो के साल 1996, 1999, 2003 और 2007 में खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया और इस सूची में दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया. ऑस्ट्रेलिया के यह दिग्गज गेंदबाज ने कल 39 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें कुल 71 सफलताएं हाथ लगी है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Iron cleaning Tips: प्रेस के नीचे हो गया है काला, तो इन नुस्खों से मिनटों में करें ठीक, जानें कैसे

0

Iron cleaning Tips: प्रेस आज के समय में हर घर की जरूरत बन चुका है. हर कोई अपनी सुविधा के मुताबिक खरीदना पसंद करता है. हालांकि, कोई बजट के मुताबिक कम कीमत वाले और कुछ लोग अधिक कीमत वाले अच्छी कंपनी के प्रेस का इस्तेमाल करते हैं. वहीं आज लोग ऑफिस के कपड़ो से लेकर बच्चों के स्कूल के ड्रेस को प्रेस करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस्तेमाल के बाद उसे किसी सुरक्षित जगह पर न रखने की वजह से उसके नीचे कालापन जम जाता है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि उनका प्रेस खराब हो चुका है और उसे इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं.

Iron cleaning Tips

अगर आपका भी प्रेस ऐसा ही कुछ हो गया है तो आप इसे घर बैठे बिना किसी खर्च के आसानी से पहले जैसा बना सकते हैं. इसके लिए आपको आपके घर में मौजूद कुछ घरेलू उपयोगी सामान का इस्तेमाल करना होगा और 2 से 3 मिनट में अपने प्रेस को दोबारा से पहले जैसा देख पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़े: Shoes Cleaning tips: मैले कुचैले सफेद जूते को साफ करें मिनटों में, बस करना होगा ये छोटा सा काम

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

आप प्रेस के नीचे जमे कालेपन को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक बाउल (कटोरा) में एक चम्मच बेकिंग सोडा लेना होगा और उसे पानी में मिलकर उसका पेस्ट बना लेना है. अब इस पेस्ट को आप प्रेस के उस हिस्से में अप्लाई करें जहां पर कालापन चढ़ा हुआ है. इसके बाद आपको केवल सेंडपेपर से 5 मिनट तक रगड़ना है और आप देखेंगे आपका प्रेस दोबारा से पुराने चमक में वापस दिखने लगेगा.

ऐसे करें इस्तेमाल

• एक बाउल में 3 से 4 चम्मच बेकिंग सोडा लें.

• 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें.

• अब आपको इन दोनों के मिश्रण बना लेने हैं और उसे 5 मिनट तक प्रेस पर लगाकर छोड़ दें.

• इसकी 5 मिनट बाद आप क्लीनिंग ब्रश या गीले कपड़े से रगड़ कर उसे साफ कर लें.

• अब आप देखेंगे कि आपका प्रेस पुराने जैसी चमक में वापस दिखने लगेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें