Home Blog Page 326

अक्षय कुमार के वर्कआउट वाले इस विडियो ने सोशल मीडिया पर लगा दी आग,हुआ वायरल

0

Akshay Kumar Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो और पोस्ट वायरल होती रहती हैं. जहां कुछ अलग अंदाज में वर्कआउट करते हुए देखे जाते हैं. इनके करोड़ों फैन्स इन्हें प्यार से अक्की नाम से भी बुलाते हैं. एक्टर अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को मेंटेन रखते हैं. लेकिन 4 घंटे पहले एक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षय कुमार पानी के अंदर वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए देखें वीडियो में ऐसा क्या है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है?

पानी के अंदर वर्कआउट

अक्षय कुमार मीडिया से बात करते हुए बोले थे. वह सुबह 4 बजे उठकर वर्कआउट पर निकल जाते हैं. अब हमेशा सेट पर रहने के बावजूद अपने शरीर को मेंटेन रखना और डाइट पर ध्यान देना हर कोई नहीं कर पता है. लेकिन अक्षय कुमार अपने इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अपने वर्कआउट के अलग-अलग तरीके देखे होंगे शायद कुछ नहीं किया भी होगा लेकिन अक्षय कुमार एक अलग ही अंदाज में पानी के अंदर वर्कआउट करते हुए दिख रहे हैं.

ये भी पढ़े: सिनेमा घरों में ‘Jawan’ का टशन हुआ कम, शाहरुख खान की फिल्म ने 14वें दिन किया महज इतने का कलेक्शन

3 घंटे में 4 लाख से अधिक लोगों ने लिया लाइक और कमेंट

वीडियो को उनके फैन्स द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि, महज 3 घंटे के भीतर 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को अब तक देख लिया है. वहीं कुछ लोगों ने मजेदार मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक ने कहा खिलाड़ी हमेशा एक कदम आगे ही रहता है तो एक में जवाब में देते हुए कहा ऐसे ही कोई इनको थोड़ी ना खिलाड़ी बोलता है. तो वहीं एक ने और मजेदार कमेंट करते हुए कहा क्या मतलब नीचे से किसी ने कोई सपोर्ट दे रखा हो.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च हुई Hyundai i20 N-Line Facelift, कीमत है महज 9.99 लाख रुपए, जानें खासियत

0

Hyundai i20 N-Line Facelift : हुंडई ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Hyundai Facelift को मार्केट में पेश किया है. जिसके बाद कंपनी ने Hyundai i20 N Line Facelift को लॉन्च कर दिया है. बता दें, इस कार को 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है और इसमें पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.इतना ही नहीं इसमें जबरदस्त फीचर्स भी दिया गया है जिसे सुनते ही आप खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे.

Hyundai i20 N-Line Facelift : पावरट्रेन

बात करें नई कार के पावर्ट्रेन के बारे में तो आपको बता दें, इसमें i20 की तरह 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 120hp की पावर प्रोड्यूस करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा Hyundai i20 N-Line Facelift में प्री फेसलिफ्ट की तरह स्पोर्टियर एग्जॉस्ट नोट मिलता है. इसके अलावा इसके सस्पेंशन और रियर डिस्क ब्रेक में भी मामूली बदलाव किए गए हैं. वहीं, डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें, नई i20 N Line में i20 के अपेक्षा लुक में चेंजेस देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ : Hyundai के इस कार ने तोड़ डाली Maruti Fronx की कमर, कई खासियतों से है लैस, कीमत महज 6 लाख रुपए

Hyundai i20 N-Line Facelift : फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की सूची की बात करें तो आपको बता दें, इसका फीचर्स i20 से मिलता जुलता है. इसमें 10.25 का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम आदि देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर में सीटों और स्टीयरिंग व्हील पर रेड एक्सेंट और न लाइन बैंजिंग आदि मिलता है जो इसे i20 से अलग बनाता है.

कई सेफ्टी फीचर्स से है लैस

Hyundai I20 N Line Facelift में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक हैंडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल एसिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इसे चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

कीमत और मुकाबला

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें, कंपनी ने इसे 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.वहीं, इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 12.32 लाख रूपए खर्च करने होंगे. इस कार का मुकाबला Altroz iTurbo हैचबैक कार से होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone 15 सीरीज की सेल हुई शुरू,ग्राहकों को मिल रहा है भारी डिस्काउंट

0

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ गया है. एप्पल के स्मार्टफोन iPhone 15 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि आज से नए iPhone 15 मॉडल फिजिकल स्टोर्स और Apple की आधिकारिक वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध होंगे.

iPhone 15
iPhone 15

15 सितंबर से शुरू हुई थी प्री-बुकिंग

Apple ने 15 सितंबर को भारत और 40 अन्य देशों में iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू किया था. आज से कंपनी इन प्री-ऑर्डर का शिपमेंट भी शुरू कर रही है. आपको बता दें कि Apple ने अपने हालिया वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 के चार संस्करण पेश किए हैं. जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max,  iPhone 15 और iPhone 15 Plus तीन स्टोरेज विकल्पों में आते हैं, जिसमें 128GB, 256GB, और 512GB, के वेरिएंट उपलब्ध हैं. यह स्मार्टफोन गुलाबी, पीले, हरे, ब्लू एंड ब्लैक कलर के वेरिएंट्स में अवेलेबल हैं.

ये भी पढ़े: WhatsApp ने यूजर्स की कर दी मौज,बिजनेस बढ़ाने के लिए इन बड़े फीचर्स का किया ऐलान

आईफोन 15 सीरीज की प्राइस

आज से बिक्री के लिए उपलब्ध आईफोन 15 सीरीज की कीमत इस प्रकार है. 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल iPhone 15, 79,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि iPhone 15 Plus 89,900 रुपये में आता है. वहीं, 128GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro की प्राइस 1,34,900 रुपये होगी. साथ ही 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन iPhone 15 Pro Max की प्राइस 1,59,900 रुपये है.

स्मार्टफोन पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

इसके अलावा Apple कंपनी अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर छूट दे रही है. इस साल Apple ने भारत में अपने पहले दो एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर का अनावरण किया है जो मुंबई और दिल्ली में स्थित हैं. इन ऐप्पल स्टोर्स का लक्ष्य ग्राहकों को उत्पाद की बिक्री, सेवाओं और एक्सेसरीज़ के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करना है.

iPhone पर उपलब्ध भारी डिस्काउंट

• आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 74,900 रुपये है.
• आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ 84,900 रुपये है.
• आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 128,900 रुपये है.
• आईफोन 15 प्रो मैक्स की प्राइस 159,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 153,900 रुपये है.
• आईफोन 14 की मार्केट प्राइस 69,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 65,900 रुपये है.
• आईफोन 14 प्लस की प्राइस 79,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 75,900 रुपये है.
• आईफोन 13 कीमत 59,900 रुपये है, लेकिन छूट के साथ अब यह 56,900 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hyundai के इस कार ने तोड़ डाली Maruti Fronx की कमर, कई खासियतों से है लैस, कीमत महज 6 लाख रुपए

0

Hyundai Exter : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai जुलाई 2023 में अपनी लोकप्रिय कार एक्सटर (Hyundai Exter) को 6 लाख रुपए की शुरुआती लॉन्च किया है. कम्पनी ने इसे कुल 6 वेरिएंट में पेश किया है. बता दें, इस कार ने बहुत कम समय में ग्राहकों के दिलों में अपना जगह लिया है. वहीं, कार की बिक्री 2 महीने पहले ही शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब इसकी बेस वेरिएंट डीलरशिप तक पहुंचने लगी है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से आपको बताते हैं.

Hyundai Exter
Hyundai Exter
Hyundai ExterVariantsEX, S, SX, SX (O), and SX (O) Connect
Base VariantEX
Hyundai Exter– Variant’s

Hyundai Exter : इंजन

हुंडई एक्सटर के बेस वेरिएंट – EX (Hyundai Exter- EX Variant) में मिलने वाले हैं इंजन की बात करें तो आपको बता दें, कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर, नेचरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया गया है. इसका सीएनजी मॉडल 69पीएस पावर और 95एनएम टॉर्क पैदा करता है और इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.‌

ये भी पढे़ : Tata Nexon Vs Maruti Brezza में कौन देती है ज्यादा माइलेज? किसका परफॉमेंस है बेस्ट, जानें यहां

इन खूबियों से लैस है ये

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बेस स्पेक एक्सटर के फ्रंट में बाई फंक्शनल प्रोजेक्टर हैंडलैंप, एलईडी डीआरएल जैसी सुविधा नहीं दी गई है. इसमें नॉर्मल हेलोजन सेटअप, H – शेप पैटर्न को हाईलाइट किया गया है. वहीं, कार के केबिन में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर सेटअप, ड्यूल डैश, वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है. किंतु इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है जो स्टीयरिंग व्हील को कंट्रोल करने का काम करता है. इसके अलावा एक्सटर के बेस वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो दिया गया है. साथ ही इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स की सुविधा, एसी कंट्रोल, ORVMs के लिए मैनुअल एडजस्टमेंट की सुविधा दी गई है.

कीमत

हुंडई एक्सटर के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 6 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपए है. वहीं, ये कार Maruti Fronx, Citroen C3 को जोरदार टक्कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज ₹2,788 की मंथली EMI पर बेटी को गिफ्ट करें TVS Jupiter, यहां चल रहा बंपर ऑफर

0

TVS Jupiter: घर के डेली यूज के लिए, ट्यूशन, कॉलेज जाने जैसे कामों के लिए स्कूटर एक अच्छा विकल्प माना जाता है. पिछले कई सालों से इन सब कामों के लिए स्कूटर को काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में टीवीएस मोटर (TVS Motors) मार्केट में समय-समय पर अपडेट वर्जन के साथ एक से बढ़कर एक स्कूटर लॉन्च करता रहता है. अगर आप भी अपने लिए या अपने बेटी के लिए गिफ्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो ऐसे में आपके लिए आज हम एक ऐसा प्लान लेकर आए हैं जिसकी वजह से आप महज 2,788 रुपए के खर्च में स्कूटर गिफ्ट दे सकते हैं. आइए जानते है कैसे ?

TVS Jupiter 125

दरअसल, प्लेन जाने से पहले यह जाना बेहद जरूरी है कि यह टीवीएस मोटर का स्कूटर कितना माइलेज और कितनी इंजन क्षमता के साथ मार्केट में मौजूद है. क्योंकि कीमत से अधिक लोग इसकी माइलेज और इसकी परफॉर्मेंस पर गौर करते हैं. तो आइए देखते हैं.

ये भी पढ़े: Tata Nexon Vs Maruti Brezza में कौन देती है ज्यादा माइलेज? किसका परफॉमेंस है बेस्ट, जानें यहां

TVS Jupiter 125 का माइलेज और इंजन

कंपनी ने इस स्कूटर को 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन से जोड़ा है. जो 8.15 पीएस की पावर और 10. 5 एनएम का पिक और जनरेट करने में सक्षम है. वहीं माइलेज को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह प्रति लीटर 58 किलोमीटर का माइलेज देता है. और फीचर्स के विहाब से इसमें एसएमएस अलर्ट, वॉइस असिस्ट, कॉल अलर्ट, इनबिल्ट मोबाइल चार्ज और टन बाई टर्न नेविगेशन जैसे कई फीचर दिए गए हैं.

क्या है EMI प्लान?

टीवीएस जूपिटर 125 की कीमत पर नजर डालें तो इसकी कीमत 90,555 रुपए एक्स शोरूम है और इसकी ऑन रोड कीमत 1,04,271 रुपए पड़ जाती है. वहीं इस स्कूटर को आप 10 हजार रुपए की डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकते हैं. अगर सलमान खान 10,000 रुपए डाउन पेमेंट के साथ आप घर ले जाते हैं तो 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से आपको हर महीने 2,778 रुपए मंथली में के तौर पर Bike Deko की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata Nexon Vs Maruti Brezza में कौन देती है ज्यादा माइलेज? किसका परफॉमेंस है बेस्ट, जानें यहां

0

Tata Nexon Vs Maruti Brezza : हाल ही में भारतीय मार्केट में नई Tata Nexon को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस कार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं इसका इंजन भी काफी पावरफुल है और ये अच्छा खासा परफॉमेंस भी ऑफर करती है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपए है. ये कार करीब 17 से 25 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.वहीं, घरेलू बाजार में इसका मुकाबला Maruti की सबसे डिमांडिंग कार Brezza से होता है. ऐसे में चलिए इन दोनों के बीच (Tata Nexon Vs Maruti Brezza) का अंतर समझते हैं तथा जानते हैं कि किस कार को खरीदना ज्यादा बेस्ट होगा.

Tata Nexon Vs Maruti Brezza
Tata Nexon Vs Maruti Brezza

Tata Nexon Vs Maruti Brezza : फीचर्स

नई टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के एक्टीरियर में स्प्लिट एलइडी हेडलैंप, नई ग्रिल, आगे और पीछे एलइडी लाइट बार, 16 इंच का ऑयल व्हील, वाई आकार का एलइडी टेल लाइट्स, रिवर्स लाइट देखने को मिलता है. वही कार के भीतर टच कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. जबकि, Maruti Brezza में ऑयली व्हील्स, ऑटो हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग एडजस्ट, सुजुकी कनेक्ट फास्ट चार्जिंग यूएसबी (टाइप ए और सी) वायरलेस चार्जिंग, ऑन बोर्ड वॉइस असिस्टेंट, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, 360 डिग्री का कैमरा मौजूद है.

ये भी पढे़ : Royal Enfield के अपकमिंग बाइक शॉटगन 650 का डिटेल हुआ लीक, मिलेंगे धांसू इंजन, जानें क्या होगा इसमें खास

Tata Nexon Vs Maruti Brezza : इंजन

Tata Nexon में 1.2 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5लीटर, डीजल इंजन के साथ पेश किया गया गया है. इसका पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 170एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, एमटी और 7 स्पीड DCT यूनिट्स के साथ कनेक्ट किया गया है. जबकि डीजल इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और एमटी यूनिट्स के साथ पेश किया गया है.

वहीं, मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) में 1.5 लीटर, K12C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है को 103बीएचपी की पावर और 138एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट्स के साथ जोड़ा गया है.

कीमत

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को 4 वेरिएंट – LXi, VXi, ZXi, और ZXi (O) में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख तक जाती है. वहीं, Tata Nexon 11 वेरिएंट- Smart, Smart+, Smart+ S, Pure, Pure S, Creative, Creative+, Creative+ S, Fearless, Fearless S और Fearless+ S में आती है. बता दें, मारती की ब्रेजा (Maruti Brezza) 17 से 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की कारें करीब 17 से 25 केएमपीएल का माइलेज ऑफर करती है. अतः ऊपर बताए गए डिटेल से आपको समझ आ गया होगा कि कौन सी कार ज्यादा परफेक्ट है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप से पहले 3 मैचों के ओडीआई सीरीज का आज आगाज़ हो रहा है. यह मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की सरजमीं पर आ चुकी है. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 1:30 मिनट पर शुरू हो जाएगा. विश्व कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दोनो ही टीम विश्व कप से पहले इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी.

जानें मौसम का हाल

IND vs AUS
Stadium

मौसम की अगर बात करे तो आसमान पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. वहीं ऐसा माना जा रहा है के हल्की बारिश हो सकती है जो के मैच का मजा खराब करेगी. इस मुकाबले के दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पिच रिपोर्ट

IND vs AUS
Pitch

मोहाली की यह पिच बल्लेबाज़ों और स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होती है. इस पिच पर शुरुआती समय पर बल्लेबाज़ों को खूब मदद मिलती है. वहीं स्पिनर्स भी इस मुकाबले में काफी अच्छे साबित होते हैं. वही तेज़ गेंदबाज़ों के लिए यह पिच काफी महंगी साबित होगी.

ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल

कौन टीम मज़बूत

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो पिछले मुकाबले की जो के इन दोनो टीमों के बीच इसी ग्राउंड पर खेला गया था तब ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी थी. लेकिन फिलहाल भारतीय टीम एशिया कप जीत कर आ रही है, ऐसे में टीम का हौसला काफी मजबूत है. वही ऑस्ट्रेलिया को अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हार मिली है. ऐसे में भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में दिख रही है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1. शुबमन गिल, 2. रुतुराज गायकवाड़, 3. ईशान किशन (wk), 4. श्रेयस अय्यर, 5. लोकेश राहुल (विकेटकीपर)(कप्तान), 6. सूर्यकुमार यादव, 7. रवींद्र जड़ेजा, 8. रविचंद्रन अश्विन, 9. मोहम्मद  सिराज, 10. जसप्रित बुमरा, 11. प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

1. डेविड वार्नर, 2. मिशेल मार्श, 3. स्टीवन स्मिथ, 4. मार्नस लाबुशेन, 5. मार्कस स्टोइनिस, 6. जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), 7. कैमरून ग्रीन, 8. एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 9. नाथन एलिस, 10 . पैट कमिंस (कप्तान), 11. एडम ज़म्पा

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सिनेमा घरों में ‘Jawan’ का टशन हुआ कम, शाहरुख खान की फिल्म ने 14वें दिन किया महज इतने का कलेक्शन

0

Jawan Day 14 Collection : 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान‘ ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसने पिछले 13 दिनों से सिनेमा घरों में आग लगा रखा है. किंतु इसके 14वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि फैंस में जवान का क्रेज अब ठंडा पड़ गया है. बता दें, फिल्म ने ओपनिंग डे ही बॉलीवुड में एक नया इतिहास रच दिया था. इतना ही नहीं इसने ‘गदर 2’, ‘KGF 2’ और ‘पठान’ जैसी मूवी से जोरदार पंगा भी लिया है. लेकिन अब फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरता नजर पड़ रहा है. ऐसे में चलिए फिल्म के बुधवार का कलेक्शन रिपोर्ट देखते हैं.

Jawan Day 14 Collection

एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ को फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है तो वहीं, वर्ल्ड वाइड ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की स्टारर फिल्म ने 14वें दिन महज 9.6 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद इसकी टोटल कलेक्शन 517.88 करोड़ रुपए हो गया है. बता दें, फिल्म ने 13वें दिन 14.4 करोड़ का कलेक्शन किया था जो 14वें दिन के मुकाबले काफी कम है. जवान की वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 907 करोड़ हो गया है.

ये भी पढ़ें : Jawan : किंग खान की ‘जवान’ ने गणेश चतुर्थी पर की बंपर कमाई, फिल्म ने ‘KGF 2’ और ‘गदर 2’ को किया चारों खाने चित

शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति को भी पसंद कर रहे फैं

आपको बता दें, जवान में शाहरुख खान का डबल रोल है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति इसके ऑपोजिट विलन के रोल में है जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान दीपिका और नयनतारा शाहरुख की पार्टनर है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद सस्ते में 13 दिन तक के टूर में वैष्णो देवी से लेकर सूर्य मंदिर तक के दर्शन कराएगा IRCTC,पढ़ें डिटेल 

0

अगर आप भी देश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC का एक टूर पैकेज आपके लिए काम का हो सकता है. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी भारत गौरव North Western Delight with Vaishnodevi टूर पैकेज लेकर आया है. जिससे आप देश के कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं. आइए आपको विस्तार से इस यात्रा के बारे में बताते हैं.

Vaishno Devi
Vaishno Devi

इतने दिन का टूर पैकेज

इसमें यात्रियों को 13 दिन और 12 रात यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस दौरान यात्रियों को साबरमती आश्रम, अक्षरधाम, मोढेरा सूर्य मंदिर, अहमदाबाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सिटी पैलेस, हवा महल, आमेर किला-जयपुर, श्री वैष्णोदेवी मंदिर-कटरा, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग-वाघा बॉर्डर ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 19.11.2023 से होने जा रही है.

ये भी पढे़ : लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ महिला आरक्षण बिल,जानें कितने मिले वोट

यात्रा का बोर्डिंग प्वाइंट

यात्रा का बोर्डिंग पॉइंट कोचुवेली-कोल्लम-चेंगन्नूर-कोट्टायम-एर्नकुलम टाउन-त्रिशूर-शोरानूर जंक्शन-कोझिकोड-कन्नूर-मंगुलुरु हैं. इसमें यात्रियों को स्टैंडर्ड क्लास में अकेले यात्रा करने पर 26,310 रुपये, वहीं दो व्यक्ति के साथ करने पर प्रति व्यक्ति 24,600 रुपये और कम्फर्ट क्लास के लिए अकेले यात्रा करने पर 39,240 रुपये और दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 37,530 रुपये चुकाने होंगे.

खाने-पीने और रहने की व्यवस्था

टूर पैकेज के दौरान यात्रियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी. होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही यात्रियों के खाने-पीने की भी व्यवस्था भी रहेगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Royal Enfield के अपकमिंग बाइक शॉटगन 650 का डिटेल हुआ लीक, मिलेंगे धांसू इंजन, जानें क्या होगा इसमें खास

0

Royal Enfield Shotgun 650 : ऑटो मार्केट पर अपना पकड़ मजबूत करने के लिए रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जी तोड़ मेहनत कर रही है. कंपनी आय दिन नई गाड़ियों को लेकर कोई न कोई अपडेट देती रहती है. पीछले दिनों रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 452 में मिलने वाले खासियतों का खुलासा किया था तो वहीं अब इसकी बहुप्रतीक्षित बाइक शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) से जुड़े डिटेल भी सामने आ गया है. बता दें, इस आगामी बाइक में 648सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है. तो चलिए इससे जुड़े और भी डिटेल जानते हैं.

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Royal Enfield Shotgun 650 की पहली झलक EICMA 2021 में देखने को मिली थी. ये बाइक एक बॉबर शैली की मोटरसाइकिल है जो पिछले दो सालों से निर्माण में है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 और सुपर मीटियर 650 क्रूजर को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. जिससे लोगों को उम्मीद था कि कंपनी इन दोनों बाइक को साथ में ही पेश करेगी हालंकि ऐसा नहीं हुआ. सुपर मीटियर 650 क्रूजर को कंपनी ने 2022 में ही लॉन्च कर दिया. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सुपर मीटियर के समान आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी.

ये भी पढे़ : मार्केट में धुआं उड़ाने आ रही Hyundai Alcazar, कातिलाना लुक के साथ होगी लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

मिलेंगे पावरफुल इंजन

लीक हुई डिटेल के मुताबिक, शॉटगन 650 में 648सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 46.3बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा. इसके अलावा इसको सुपर मीटियर के समान 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जायेगा.

Royal Enfield Shotgun 650 : फीचर्स

यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि ये बाइक सुपर मेटियोर से छोटा है. ये इससे 90mm छोटा, 70mm संकरा, 50mm ऊंचा और व्हीबेस 30mm कम है. वहीं, इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर होने की संभावना है. वहीं, फीचर्स को लेकर उम्मीद किए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करेगी. इसमें एलईडी लाइट्स, ट्विन रियर शॉक, ड्यूल डिस्क ब्रेक सेटअप,ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं, कम्पनी इसमें सिंगल शीट ऑफर कर सकती है.

Royal Enfield Shotgun 650 : कब होगी लॉन्च

आपको बता दें, इस बाइक से EICMA 2023 पर्दा हटा दिया जाएगा. वहीं, भारत में इसे नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, कीमत की बात करें तो आपको बता दें, ये 3.70 – 3.90 लाख रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें