Home Blog Page 299

BattRE अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही बंपर छूट, जल्दी करें.. दुबारा लौट कर नहीं आएगा ये शानदार मौका

0

BattRE Storie EV Scooter : ग्राहकों में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Scooters) के क्रेज को देखते हुए स्टार्टअप कंपनी BattRE ने हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Storie को 1,17,357 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था. जिसपर कंपनी अच्छा खासा मानसून ऑफर दे रही है. ऐसे में यदि आप इस मौके का फायदा अभी उठाते हैं तो ये ईवी आपको सस्ते दामों मिल जायेगा. तो चलिए बिना देर किए इस स्कॉयर पर मिल रहे ऑफर और इसकी डिटेल जानते हैं

BattRE Storie EV Scooter
BattRE Storie EV Scooter

स्कूटर पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट

ईवी स्टार्टअप कंपनी BattRE इन दिनों अपने स्कूटर Storie पर डिकाउंट ऑफर कर रही है. बता दें, कंपनी ने इस बाइक को 1,17,357 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था. जिसपर 7,358 रुपए का मॉनसून छूट ऑफर उपलब्ध करा रही है. ऐसे में यदि आप इस ऑफर का लाभ उठाकर स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको ये 1,09,999 लाख रुपए की कीमत में मिलेगा.

BattRE Storie EV Scooter : बैटरी पैक और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल (2kW) IP 67 रेटेड BLDC Hub मोटर दिया गया है जो 65 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है. वहीं, रेंज की बात करें तो आपको बता दें, इसे इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा एक बार चार्ज करने पर 132 किलोमीटर की दूरी तय किया जा सकता है.

ये भी पढे़ : 140KM की रेंज वाली इस Electric बाइक ने मचाया बवाल,₹1.5 लाख से भी कम में ले जाएं घर

वेस्पा से प्रेरित है इसका डिजाइन

आपको बता दें, इस स्कूटर के लुक को देखकर कहा जाता है कि कम्पनी ने इसे वेस्पा स्कूटर से प्रेरित होकर डिजाइन किया है. साथ ही इसमें एक हेलोजन हैडलाइट के साथ बल्ब इंडिकेटर भी दिया गया है जो इसके लुक और अट्रैक्टिव बनाता है.

BattRE Storie EV Scooter : फीचर्स

BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर 5 टीएफटी स्मार्ट डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, डिस्टेंस टू एंपटी डिसप्ले, आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें एक ऐसा फीचर्स भी मौजूद है जो आसपास के चार्जिंग स्टेशन को ढूंढने में मदद करता है. वहीं, स्कूटर का मुकाबला Hero Electric photon, Okinawa Praise Pro जैसे स्कूटर्स से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Blood Pressure के मरीज के लिए चुकंदर है रामबाण इलाज,रोजाना ऐसे करें सेवन

ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) के मरीज को प्रतिदिन एक ग्लास चुकंदर का जूस पीना चाहिए। अलग-अलग मात्रा में चुकंदर जूस के सेवन से रक्तचाप सामान्य हो सकता है। शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और खनिज देने के लिए लोग खाने के साथ सलाद काफी सेवन करते हैं। सलाद में चुकंदर का सेवन करना ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए रामबाण इलाज माना जाता है।

बीपी (Blood Pressure)कम होने पर चुकंदर का कैसे करें सेवन

ब्लड प्रेशर कम होने पर मरीज को रोजाना एक ग्लास चुकंदर जूस का सेवन करना चाहिए साथ ही सामान्य मात्रा में नमक का भी उपयोग करना चाहिए। चुकंदर में नाइट्रेट भरपूर मात्रा में होती है जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है।

बीपी (Blood Pressure) बढ़ने पर चुकंदर का कैसे करें सेवन

ब्लड प्रेशर बढ़ जाने पर सामान्य रूप से चुकंदर का एक ग्लास जूस सेवन करना चाहिए लेकिन इसमें नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए। चुकंदर में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसके नियमित सेवन से शरीर हेल्दी और फिट रहता है। हालांकि ब्लड प्रेशर कम होने पर चुकंदर का प्रयोग करना सबसे अच्छा माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Beetroot for Heart : डाइट में शामिल करें एक ग्लास चुकंदर का जूस, दिल रहेगा सेहतमंद, जानें

इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

लोग स्वस्थ रहने के लिए रोजाना अपने खाने के साथ कई तरह के पोषक तत्व लेते हैं। ब्लड प्रेशर के साथ-साथ हार्ट के मरीजों को भी चुकंदर का सेवन करना सबसे लाभदायक माना जाता है। महिलाओं को गर्भवती के दौरान चुकंदर खाने की सलाह दी जाती है। मासिक धर्म के दौरान महिलाएं भी चुकंदर का प्रयोग कर सकती हैं।

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब Royal Enfield का क्या होगा?, आ गई यह दो नई बाइक ..

0

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड का इंडियन बाइक सेगमेंट में एकछत्र राज है। लेकिन अब आने वाले दिनों में कई मोटरसाइकिल आने वाली हैं जो इसे टफ फाइट देंगी। बाइक लवर्स को इन बाइक्स का बेसब्री से इंतजार भी है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं CSR 762 और Yamaha XSR155 की। तो आइए आपको इन दोनों बाइक्स की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

CSR 762

यह Svitch कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक है। गुजरात की इस कंपनी ने धांसू बाइक तैयार की है। CSR 762 में 3kW की मोटर और 10 kW की आउटपुट मिलेगा। जिससे यह बाइक सड़क पर 110 kmph की टॉप स्पीड देगी। यह इलेक्ट्रिक बाइक 3.7 kWh की NMC बैटरी पैक के साथ ऑफर की जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह न्यू जेनरेशन बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 120 km की रेंज देगी।

ये भी पढे़ : Tata-Mahindra की टेंशन बढ़ाने आ रही नई स्कोडा Electric SUV, कीमत होगी आम आदमी के बजट में, जानें

बाइक में एंटी-थेफ्ट अलर्ट और लास्ट-लोकेशन ट्रैकिंग

CSR 762 शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह बाइक अक्टूबर 2023 में लॉन्च होगी। CSR 762 में LED लाइट, डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस शानदार लुक्स वाली बाइक में एंटी-थेफ्ट अलर्ट, लास्ट-लोकेशन ट्रैकिंग, क्रैश अलर्ट, राइड एनालिटिक्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Yamaha XSR155

यह बाइक शुरुआती कीमत 1.40 लाख एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी। शुरुआत में इसका केवल एक ही वेरिएंट ऑफर किया जाएगा। यह कंपनी की 155 cc की bs6 इंजन बाइक है। जो सड़क पर लगभग 19.3 PS की पावर और 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक होगान अनुमान है कि यह बाइक अक्टूबर 2023 में लॉन्च होगी। बाइक में 48.58 kmpl की हाई माइलेज मिलेगी। इसमें ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलेंगे। बाइक में सिंगल सीट और आरामदायक सस्पेंशन मिलेगा। यह रेट्रो लुक बाइक है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

140KM की रेंज वाली इस Electric बाइक ने मचाया बवाल,₹1.5 लाख से भी कम में ले जाएं घर

0

PURE EV eTryst-350 : इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी PURE EV की कई गाड़ियां घरेलू बाजार में धमाल मचा रही है, क्योंकि कंपनी अपने वाहनों में बढ़िया परफार्मेंस के साथ साथ धाकड़ रेंज भी ऑफर कराती है. हाल ही में कंपनी ने अपनी स्ट्रीट बाइक PURE EV eTryst-350 को मार्केट में पेश किया है. इस बाइक ने काफी कम समय में ही ग्राहकों के दिल में एक अलग जगह बना ली है. बता दें, ये बाइक सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक का रेंज देती है. वहीं, इसकी कीमत पर बजट में हैं…

PURE EV eTryst-350
PURE EV eTryst-350

कितनी है इसकी कीमत

आपको बता दें, PURE EV eTryst-350 को कंपनी के एक वेरिएंट और तीन रंगों में पेश किया है. वहीं, इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपए है. हालांकि इसे ऑनरोड खरीदने पर ये थोड़ी महंगी हो सकती है. बता दें, बाइक का मोटर 3000w पावर प्रोड्यूस करता है और इसका फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आता है.

PURE EV eTryst-350 : बैटरी पैक और रेंज

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो 4kW का पीक प्रोड्यूस करता है. PURE EV eTryst-350 सिंगल चार्ज में 90 से 140 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलो मीटर प्रति घंटे की है. बता दें, बाइक में 16 डिग्री की ग्रेडेबलिटी दी गई है.

ये भी पढे़ : Tata-Mahindra की टेंशन बढ़ाने आ रही नई स्कोडा Electric SUV, कीमत होगी आम आदमी के बजट में, जानें

6 घंटे में होती है फुल चार्ज

आपको बता दें, इस बाइक को 84 V 8A CC-CV Portable चार्जर से चार्ज करने में 0 से 100 फीसदी 6 घंटे में फुल चार्ज होगी. बाइक में तीन राइडिंग मोड देखने को मिलता है. इसका ड्राइव मोड 60kmph, क्रॉस ओवर मोड 75kmph और थ्रिल मोड 85kmph का स्पीड ऑफर करता है.

PURE EV eTryst-350 : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का एलईडी स्क्रीन उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, लो बैटरी इंडिकेटर, एलईडी टर्न सिग्नल और इंजन स्टार्ट स्टॉप की सुविधा दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti ने बनाई ‘मिडिल क्लास’ की यह सुपर कार,  6 लाख से कम कीमत और 30 की माइलेज

0

Maruti Cars: इंडियन मिडिल क्लास को एक फैमिली कार चाहिए। सबसे पहले उसकी कीमत कम हो, वह माइलेज अधिक देती हो और उसमें एलीट दिखने वाले सभी फीचर्स भी होने चाहिए। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एक धाकड़ कार है। जिसमें हाल ही में उसने कई बदलाव कर मार्केट में फिर पेश किया है।

कार के फ्रंट में एयरबैग समेत धांसू सेफ्टी फीचर्स

अच्छी बात यह है कि इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसकी सर्विस कॉस्ट भी बेहद कम है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Swift की। यह क्यूट कार फ्रंट में एयरबैग समेत धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील जैसे लग्जरी फीचर्स भी अवेलेबल हैं।

अब बात पावरट्रेन की..

Maruti Swift  में 1.2-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार में कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर करती है। यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। CNG पर यह कार 30.90 km/kg की माइलेज देती है और इसका पेट्रोल वर्जन 22.38 kmpl की माइलेज देता है।

ये भी पढे़ : Tata-Mahindra की टेंशन बढ़ाने आ रही नई स्कोडा Electric SUV, कीमत होगी आम आदमी के बजट में, जानें

मिलते हैं 10 कलर ऑप्शन

इस शानदार हैचबैक कार में अधिक सामान लेकर सफर करने के लिए 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में पावरफुल 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस स्टाइलिश कार में 7-इंच का टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। कार में एक या दो नहीं कुल 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

सभी एडवांस फीचर्स

कार का जानदार इंजन सड़क पर 90 PS की पावर जेनरेट करता है। यह कार 113 Nm का पीक टॉर्क देती है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है और इसमें स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार का टॉप मॉडल 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

इलेक्ट्रिक का भी ऑप्शन मिलेगा

कार में आरामदायक सस्पेंशन के साथ बिग साइज टायर दिए गए हैं, जो इसकी लुक्स को एन्हांस करते हैं। इस कम बजट कार में किसी सुपर कार की तरह क्रूज कंट्रोल का भी ऑप्शन मिलता है। साल 2024 में यह कार ईवी में भी पेश हो सकती है। फिलहाल बाजर में इसके चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ आते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

2 अक्टूबर से पहले खरीद लें Hero Bike, नहीं तो कीमत में होने जा रहा बड़ा फेरबदल

0

Hero Bike Price Increase: त्योहारी सीजन को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प की ओर से एक बयान में यह जानकारी दी गई कि, 2 अक्टूबर के बाद कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटर की कीमत में 1% के आसपास पर बढ़ोत्तरी होने वाली है. बढ़ी हुई कीमत 3 अक्टूबर से एक्स शोरूम की कीमत पर देखने को मिल जाएगी. हालांकि, कीमत में बदलाव मामूली सा है. लेकिन सभी चुनिंदा मॉडलों की कीमत अलग-अलग होने के कारण इनकी कीमत में अलग-अलग बदलाव देखने को मिलेगा.

इससे पहले भी बढ़ चुकी है कीमत

बात अगर पिछले तीन महीने की करें तो कंपनी की ओर से यह लगातार दूसरी बार कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है. इससे पहले कंपनी ने जुलाई के महीने में अपनी कुछ चुनिंदा मोटरसाइकिल और स्कूटर मॉडल में 1.5% तक की कीमत को बढ़ा दिया था. उस दौरान भी 5 लाख के आसपास यूनिट्स की बिक्री की गई थी.

ये भी पढ़े: आ गई सिंगल चार्ज में 200km दौड़ने वाली ये Electric One Scooter,देखें पूरी डिटेल

इससे पहले भी हुआ सेल्स में तगड़ा इजाफा

बात अगर 1 साल पहले की अगस्त महीने की करें तो कंपनी ने कोई 4.50 लाख से अधिक यूनिट्स बिक्री की थी. वहीं इस साल अगस्त महीने में भी 4.72 लाख से आसपास यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. इतनी बिक्री की बात कंपनी ने जून 2023 में खत्म होने वाली तिमाही पर 825 करोड रुपए का प्रॉफिट कमाया था. जोकि पहले साल के मुकाबले काफी अधिक है.

Hero Splendor की कीमत में भी होगा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hero Splendor की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी के समय में इसकी कीमत सेल्फ स्टार्ट मॉडल 91,255 से लेकर 95,987 रुपए एक्स शोरूम है. वहीं अब अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि, इसकी कीमत में मामूली सा बदलाव देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata-Mahindra की टेंशन बढ़ाने आ रही नई स्कोडा Electric SUV, कीमत होगी आम आदमी के बजट में, जानें

0

Skoda Electric SUV : मौजुदा समय के इलेक्ट्रिक वाहनों ने भारतीय ऑटो मार्केट के करीब 50 फीसदी हिस्सा पर कब्जा कर लिया है. देश में बढ़ते ईवी गाड़ियों के डिमांड को देखते हुए देशी ही नहीं विदेशी कम्पनियां भी धरल्ले से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पेशकश कर रही है. खास बात ये है कि इन सभी गाड़ियों को ग्राहकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. वर्तमान समय में देश में टाटा मोटर्स से लेकर लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक गाडियां धमाल मचा रही है. इसी बीच खबरें निकल कर समाने आ रही है कि स्कोडा जल्द ही इंडियन मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Skoda Electric SUV) लाएगी, जिसकी कीमत 13 लाख से भी कम होने की उम्मीद है.

Skoda Electric SUV
Skoda Electric SUV

Skoda Electric SUV : आम आदमी के बजट में होगी फिट

आपको बता दें, भारतीय मार्केट में कई कार निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक वाहनों को महंगी या फिर सस्ती कीमत पर पेश किया है. लेकिन इनमें बजट फ्रेंडली गाड़ियों को अच्छा खासा रिस्पॉनास मिला है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कोडा ने इसी फैक्टर को देखते हुए कम कीमत में बढ़िया ईवी पेश करने का फैसला किया है. बता दें, ये नई पेशकश कहीं न कहीं Nexon EV और महिंद्रा XUV 400 की टेंशन बढ़ा सकती है.

ये भी पढे़ : Affordable Bikes in India : ये हैं भारत की 4 सबसे सस्ती बाइकें, मिलते हैं लाजवाब फीचर्स, देखें कीमत

MEB 21F प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आने वाली ये नई कार फॉक्सवैगन के MEB 21F प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. हालांकि फिलहाल इसके नाम से पर्दा नहीं गया है. उम्मीद किया जा रहा है कि कम्पनी कार को नई प्लेटफॉर्म पर भी ला सकती है. स्कोडा ऑटो के सेल्स एंड मार्केटिंग बोर्ड मेंबर के अधिकारी ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य एक ऐसा व्हीकल तैयार करना है जो अफोर्डेबल और लाभदायक हो. वहीं, डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें, नई कार का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए कोडियाक से मिलती जुलती होगी.

Skoda Electric SUV : कब होगी लॉन्च

आपको बता दें, कम्पनी इस कार को कम कीमत में पेश करने के साथ इसके डिजाइन और एलीमेंट्स में परिवर्तन करेगी. इसमें सिंगल मोटर फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) लेआउट का इस्तेमाल किया जाएगा. कार में 50kWh से अधिक बैटरी पैक दिया जा सकता है. वहीं, उम्मीद है कि कार को वर्ष 2025 में किसी भी महीने में लॉन्च किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: देश के कई राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश,दिल्ली NCR में ये रहेगा मौसम का हाल 

0

Weather Update:  पूर्ववर्ती राज्यों को छोड़कर देश के अधिकतर राज्यों से मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली एनसीआर में तापमान गिरने का क्रम भी पिछले दो दिनों से देखा जा रहा है आइए आपको बताते हैं कि आज पूरे देश के मौसम का हाल क्या रहने वाला है.

दिल्ली में साफ रहेगा मौसम

दिल्ली में आज भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेग आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री होगा.

ये भी पढे़ : अंडमान- निकोबार के लिए IRCTC ने ये बेहतरीन टूर पैकेज किया शुरू,बस आएगा मात्र इतना खर्चा

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है बाकी पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और भीषण गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है.

इन राज्यों में पड़ेगी बारिश

अभी दूसरे राज्यों की बात करें तो आज बिहार, झारखंड में अगले 3  से 4 दिन तक और बारिश होने की संभावना है. इसके साथी छत्तीसगढ़,उड़ीसा और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सा में आज बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड-हिमाचल का हाल

वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड की बात करें तो कुछ स्थानों पर यहां भी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. बाकी दोनों राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पति के मौत के बाद संपति पर मालिकाना हक किसका? देखें क्या कहता है नियम

0

property Rights: भारत में जमीन को लेकर अलग-अलग नियम कानून बनाए गए हैं. कानूनी यह भी कहता है की उस प्रॉपर्टी का असली मालिक जिस व्यक्ति को चाहे उसे अपनी जमीन का मालिक बन सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अगर किसी ऐसे दंपत्ति का जमीन जिसके पास बेटा बेटी ना हो या फिर बेटा बेटी हो, लेकिन उसके पति की मौत हो जाती है तो उस संपत्ति का असली हकदार कौन होता है? अगर नहीं पता तो आज हम जानेंगे कि आखिर हमारे देश का कानून क्या कहता है ?

दरअसल, हमारे देश में जमीन खरीदने और जमीन बेचने को लेकर अलग-अलग नियम कानून बनाए गए हैं. ठीक उसी तरह जमीन के बंटवारे को लेकर भी कानून बनाया गया है. जिसमें अगर कोई पिता अपने जीवित रहते ही अपनी संपत्ति का बंटवारा अपने बच्चों में कर देता है तो किसी पिता की मौत के बाद उनके बच्चे आपस में समझ कर जमीन का बंटवारा करते हैं. वर्ना विवाद के बाद यह मामला कोर्ट में चला जाता है. ऐसा ही कानून मरे हुए पति को लेकर बनाया गया है.

पति की मृत्यु के बाद जमीन का पहला हकदार कौन है?

हिंदू कानून के मुताबिक किसी भी पति की मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति का हकदार उसकी पत्नी को माना जाता है. यदि वह व्यक्ती बिना वसीयत किए मर जाता है तो हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 बिना वसीयत के मरने वाले पुरुष के कानूनी उत्तराधिकारियों का वर्णन करता होता है. जिसमें पत्नी को उस प्रॉपर्टी का असली हकदार के रूप में देखा जाता है. लेकिन अगर पत्नी अपने बच्चों के साथ दूसरे व्यक्ति से शादी कर लेती है तो उसे उस प्रॉपर्टी का हकदार नहीं माना जाएगा.

ये भी पढ़े : BA और B. Com में क्या है अंतर? कौन से कोर्स में मिलती है अच्छी सैलरी,पढ़ें पूरी डिटेल

सास ससुर की संपति पर बहु का कोई हक नहीं

हिंदू उत्तराधिकार नियम के तहत सास-ससुर द्वारा बनाई गई संपत्ति पर बहू का कोई अधिकार नहीं होता है. अगर सास ससुर की मौत भी हो जाती है तो उसे संपत्ति का अधिकार उनकी बेटे होते हैं. लेकिन अगर सास-ससुर के बाद पति की मौत हो जाती है तो उसे संपत्ति का असली हकदार उनकी बहुएं होती हैं. हालांकि, अगर संपति का वसीयत किसी के नाम है तो वह संपत्ति उसी व्यक्ति के नाम हो जाती है.

दान कर सकते है जमीन

अगर बेटे की मौत हो जाती है और उस संपत्ति का वसीयत किसी के नाम नहीं है तो माता-पिता उस संपत्ति को किसी चैरिटी को दान कर सकते हैं. लेकिन एक शादीशुदा महिला को अपने पति की अर्जित की गई संपत्ति पर कोई भी अधिकार तब तक नहीं होता है जब तक उसका पति जीवित होता है. पति की मौत के बाद अगर सास, ससुर नहीं है तो उस संपत्ति का हक उसकी पत्नी का ही होता है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: अंतिम समय में रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा

0

ICC World Cup: विश्वकप का बिगुल कुछ ही दिनों में बजने वाला है. इससे पहले आज असूत्रालि और नीदरलैंड के बीच 5वां वार्मअप मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशन स्टेडियम में हुआ. बारिश के कारण अंतिम समय में इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया. बारिश ने कल भी यह दखल दी थी. जिसके कारण अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच का मुकाबला रद्द कर दिया गया था.

पहले ऑस्ट्रेलिया ने की बल्लेबाज़ी

नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बारिश के कारण की काफी देरी से शुरू हुआ. भारी बारिश के कारण इस मुकाबले के ओवर में कटौती की गई और मुकाबले को 23 ओवर का कर दिया गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 23 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करने वाले स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वही इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया. मैक्सवेल भी महज 5 रन बना कर पवेलियन लौट गाएं. स्टार्क ने अपने बल्ले से 24 रन निकाला.

ये भी पढ़े: ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगा नीदरलैंड, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

स्टार्क ने लिया हैट्रिक

ICC World Cup , Mitchell Stare
Mitchell Starc

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के लिए शुरुवाती समय काफी खतरनाक रहा. नीदरलैंड के बल्लेबाज़ ताश के पन्नो के तरह बिखरते नजर आएं. वही ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज स्टार्क ने आज शानदार प्रदर्शन किया. स्टार्क ने इस वार्मअप मुकाबले में हैट्रिक विकेट लेकर विश्वकप के लिए बिगुल बजा दिया. नीदरलैंड की टीम ने 14.2 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बनाए तभी अचानक बारिश शुरू होगया और मैच को रद्द कर दिया गया. आपको बता दें इसी बारिश के कारण आज भारत और इंग्लैंड का मुकाबला भी रद्द हुआ.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें