Home Blog Page 298

Hero का यह धांसू स्कूटर महज 7 सेकंड में पकड़ता है स्पीड, 122 km की रेंज

0

Hero Electric scooter: हीरो अपने टू व्हीलर में स्टाइलिश लुक और हाई पावर के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी का एक धांसू स्कूटर है Hero Electric Optima CX. यह स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट में आता है। हीरो का यह हाई स्पीड स्कूटर है।

बेहद स्टाइलिश स्कूटर

हीरो का यह दमदार स्कूटर लंबाई में 745 mm और चौड़ाई में 140 mm का है। Hero Electric Optima CX  शुरुआती कीमत 1,06,740 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 1,30,040 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह धाकड़ स्कूटर 42 kmph की टॉप स्पीड देता है।

ये भी पढे़ : रॉयल एनफील्ड के जिदंगी में भूचाल लाएगी, Harley Davidson की ये नई बाइक, मिलेंगे भरपूर फीचर्स

हाई पावर जेनरेट करता है

Hero Electric Optima CX सड़क पर 1200 W की पावर देता है। इस जानदार स्कूटर में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर दोनों पहियों में कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम की अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। जिससे फिसलने के दौरान दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

दो बैटरी पैक का ऑप्शन

इसमें सिंगल बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर 82 km की ड्राइविंग रेंज और डबल बैटरी के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर 122 km की रेंज मिलती है। इसमें अट्रैक्टिव चार कलर ऑप्शन Red, Grey, Blue और White मिलते हैं। स्कूटर में हैलोजन हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड फ्रंट ब्लिंकर और एक चौड़ी आरामदायक सीट दी गई है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में डुअल शॉक सस्पेंशन मिलते हैं।

ग्राउंड क्लीयरेंस 140 mm

बाजार में यह स्कूटर  Bajaj Chetak,  Ather 450X, Ola S1 Air  और  Kinetic Green Zing को टक्कर देता है। Hero Electric Optima का ग्राउंड क्लीयरेंस 140 mm का है, जिससे इसे संकरी जगहों में चलाना आसान है। स्कूटर की हाइट 1145 mm की है, जिससे इसे कम हाइट वाले राइडर आसानी से चला सकते हैं।

 

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चुकंदर का सेवन आपके दिल को बना देगा दोगुना मजबूत, डाइट में ऐसे करें इस्तेमाल

Benefits of beetroot: चुकंदर को सेहत के लिए सबसे फायदेमंद और असरदार माना जाता है. डॉक्टर अक्सर मरीजों को चुकंदर के सेवन करने की सलाह देते हैं. ये एक ऐसा फल है जो कई तरह के बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. खासकर चुकंदर का सेवन हार्ट और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बेस्ट माना जाता है, क्योंकि चुकंदर में फोलेट नामक तत्व पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर हार्ट अटैक के खतरे से बचाता है. चुकंदर शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा को पूर्ण करता है. जिससे शरीर की मांसपेशियों में रक्त का संचार बना रहता है.

डाइट में कैसे करें शामिल

चुकंदर सलाद के साथ करें प्रयोग: भोजन के दौरान लोग सलाद का प्रयोग करते हैं. सलाद में चुकंदर के सेवन से हार्ट अटैक और बीपी जैसी समस्याओं से लड़ने की ताकत मिलती है.

चुकंदर के जूस का करें सेवन: चुकंदर (beetroot) का जूस बनाने के लिए सबसे पहले उसे काटना होता है. उसके बाद गर्म पानी में उबाला जाता है. उबलने के बाद उसे निचोड़ कर अच्छे तरीके से जूस निकाल लिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Pimples से छुटकारा के लिए चेहरे पर ट्राई करें ये आयुर्वेदिक उपाय, दिखेगा चमत्कारीक फायदा

चुकंदर का बना सकते हैं हलवा: चुकंदर को गाजर के हलवे जैसा बनाया जा सकता है. चुकंदर के हलवे में चीनी, काजू, किशमिश, पिस्ता और बादाम का प्रयोग कर सकते हैं.

चावल में भी कर सकते हैं सेवन: कई बार चुकंदर कड़ा होने के कारण लोग उसका सेवन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में चुकंदर को काटकर चावल के साथ ही बना देना चाहिए. इससे चुकंदर का रस चावल में मिल जाएगा, जिसके बाद चुकंदर का सेवन आसानी से किया जा सकता है.

चुकंदर के फ़ायदे

1- चुकंदर (beetroot) ब्लड ग्लूकोज़ कम करने में काफी हद तक मदद करता है.

2- चुकंदर के रोजाना सेवन से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है.

3- चुकंदर के सेवन से कैंसर जैसे रोग से निजात मिलता है.

4- चुकंदर का सेवन शरीर में खून और वजन दोनों को कंट्रोल रखने में मदद करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चीते सी रफ्तार और सिंगल चार्ज में 195 Km की रेंज, इस EV Scooter के दीवाने हैं युवा

0

OLA ev scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट का नया क्रेज हैं। घर से मार्केट जाना हो या फिर नौकरीपेशा लोग यह सबकी जरूरत बनता जा रहा है। इसी कड़ी में ओला का एक धाकड़ ईवी स्कूटर है OLA S1 Pro. यह धांसू स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 195 Km तक चलता है।

120 km/h की टॉप स्पीड

इस डैशिंग स्कूटर में 4kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह न्यू जेनरेशन स्कूटर है जिसमें 12 कलर ऑप्शन मिलते हैं। OLA S1 Pro में सड़क पर 80 से 120 km/h की टॉप स्पीड निकलती है। इस फ्यूचरिस्टिक स्कूटर में 11000 W की मोटर मिलती है।

स्कूटर की सीट हाइट 792 mm

स्कूटर की सीट हाइट 792 mm की है। जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं और इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। OLA S1 Pro शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह अट्रैक्टिक कलर ऑप्शन में मिलता है।

ये भी पढे़ : रॉयल एनफील्ड के जिदंगी में भूचाल लाएगी, Harley Davidson की ये नई बाइक, मिलेंगे भरपूर फीचर्स

Ola S1 Pro में वाईफाई और जीपीएस सपोर्ट

Ola S1 Pro में वाईफाई और जीपीएस सपोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस शानदार स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, 7 इंच का टच-स्क्रीन टीएफटी और ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इस स्कूटर में साइड-स्टैंड डाउन, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियो-फेंसिंग, रिवर्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 रियर में मोनोशॉक यूनिट और फ्रंट में सिंगल-आर्म फ्रंट फोर्क

स्कूटर में Eco और Normal अलग-अलग मोड मिलते हैं। महज 2 सेकंड में यह स्कूटर 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। S1 Pro में आरामदायक सफर के लिए रियर में मोनोशॉक यूनिट और फ्रंट में सिंगल-आर्म फ्रंट फोर्क दिए गए हैं। स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाजार में यह स्कूटर  Hero Vida V1 Pro, Ather 450X, Simple One और TVS iQube ST से मुकाबला करता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata Nexon EV Facelift Vs Mahindra XUV 400 में कौन है ज्यादा किफायती? किसमें मिलते हैं ढेरों फीचर्स,जानें

0

Tata Nexon EV Facelift Vs Mahindra XUV 400 : हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय कार Nexon को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है. कंपनी ने Tata Nexon EV Facelift को 14.74 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है. इस ईवी कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स उपलब्ध है. वहीं, इसका मुकाबला Mahindra XUV 400 से होता है. ऐसे में आज हम आप Tata Nexon EV Facelift Vs Mahindra XUV 400 के बीच का अंतर बताएंगे और जानेंगे कि दोनों में कौन अधिक किफायती है?

Tata Nexon EV Facelift
Tata Nexon EV Facelift (google)

Tata Nexon EV Facelift Vs Mahindra XUV 400 : कीमत

बात करें इन दोनों कर की कीमतों के बारे में तो आपको बता दे, महिंद्र एक्सयूवी 400 की शुरुआती कीमत 15.9 लाख रुपए है. जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 19.39 लाख रुपए देने पड़ेंगे.‌‌ वहीं, नेक्सन ईवी को कंपनी ने 14.74 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.94 लाख है.

ये भी पढे़ : रॉयल एनफील्ड के जिदंगी में भूचाल लाएगी, Harley Davidson की ये नई बाइक, मिलेंगे भरपूर फीचर्स

पावरट्रेन और रेंज

टाटा नेक्सन ईवी 30kWh और 40.5kWh की बैटरी पैक मिलता है. इसका मीडियम रेंज 127बीएचपी की पावर और 215एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि इसका लॉन्ग रेंज 143bhp पावर और 215nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसका मोटर सिंगल चार्ज में क्रमशः 325km और 465km रेंज देने में सक्षम है. जबकि Mahindra XUV 400 में 39.4kWh और 34.5kWh बैटरी पैक दिया गया है जो क्रमशः 375km और 456km का रेंज देती है. बता दें, ये महिंद्रा XUV 400 8.3 सेकंड में 0 से 100km और Tata Nexon EV Facelift 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Tata Nexon EV Facelift Vs Mahindra XUV 400 : फीचर्स

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में कंपनी ने एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ नेविगेशन सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा आदि की सुविधा दी गई है. वही सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, 3 पॉइंट सीट बेल्ट आदि मौजूद है. जबकि, महिंद्रा एक्सयूवी 400 में 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, सिंगल पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मौजूद है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशरिंग मॉनिटरिंग सिस्टम आदि दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस महीने मार्केट में Harrier, Punch समेत ये कारें देंगी दस्तक, देखें कीमत और खासियत

0

Upcoming Cars October: देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिस्काउंट के साथ हर मॉडल पर ऑफर दे रही हैं. इसी बीच अब मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ डीजल वेरिएंट में भी कई कारें अक्टूबर के महीने में एंट्री लेने वाली है. तो आइए अक्टूबर महीने में बाजार में आने वाली कारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

Tata Punch EV की होगी एंट्री

अनुमान लगाया जा रहा है कि, टाटा मोटर्स अक्टूबर के महीने Tata Punch SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में पेश करने वाली हैं. यह कंपनी की नेक्सॉन एव फेसलिफ्ट EV कंपनी का अगला प्रोडक्ट होने जा रहा है. जिसे कंपनी इस त्योहारी सीजन में पेश करने की तैयारी शुरू कर दिया है. हालांकि, इस नई व्हीकल को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर सपोर्ट किया गया था. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं साझा किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है टाटा पंच ईवी के कीमत 12,00,000 रुपए के आस-पास हो सकता है.

ये भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड के जिदंगी में भूचाल लाएगी, Harley Davidson की ये नई बाइक, मिलेंगे भरपूर फीचर्स

Tata Harrier Safari fecelift

टाटा मोटर्स की अगली कर धाकड़ हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट होने वाली है उम्मीद लगाए जा रहा है कि, इससे भी कंपनी अक्टूबर के महीने में लॉन्च करने वाली है क्योंकि इस अगले महीने टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इस सेगमेंट में वर्टिकल एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स के साथ अन्य कहीं फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. वहीं इसकी कीमत को लेकर सामने आई जानकरी से पता चल रहा ये कार 15.50 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए हो सकता है.

Nissan Magnite Kuro

यह एक जापानी कार निर्माता कंपनी है जो अक्टूबर के महीने में अपनी नई मॉडल मैग्नाइट एसयूवी को अपडेट वर्जन में पेश करने की तैयारी कर चुकी है. कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आप इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11,000 रुपए की टोकन मनी के साथ बुक कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अंडमान- निकोबार के लिए IRCTC ने ये बेहतरीन टूर पैकेज किया शुरू,आएगा मात्र इतना खर्चा

0

IRCTC Andaman Tour Package: अगर आपको घूमने का शौक है और आप देश की प्राकृतिक सुंदरता को देखना चाहते हैं तो आज हम आपको आईआरसीटीसी द्वारा शुरू किए गए उसे पैकेज के बारे में बताएंगे जो पैकेज आपको अंडमान और निकोबार दीप समूह की यात्रा करवाएगा. अंडमान और निकोबार दीप समूह भारत का एक ऐसा हिस्सा है जो की समुद्र के ऊपर बसा हुआ है और जब टूरिस्ट देखने जाते हैं तो वह फिर वहां के नजारों को भूल नहीं पाते.

घूम सकेंगे इन जगह 

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को नाम Family Andaman Holidays Gold (EHH96) नाम से शुरू किया है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आईआरसीटीसी टूरिस् को पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील जैसी जगह पर घुमाएगी.

इतने दिन होगा टूर 

घूम यह टूर पैकेज 6 अक्टूबर को पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगा.अगर इस टूर पैकेज में लगने वाले दिनों की तो टूरिस्ट 6 रात और 5 दिन तक इस टूर पैकेज का मजा ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें:कनाडाई PM की अक्ल आई ठिकाने,तारीफ करते हुए कहा-बड़ी आर्थिक शक्ति है भारत,बनाएंगे गहरे संबंध  

आएगा इतना खर्चा 

अब बात करते हैं  इस टूर पैकेज में आने वाले खर्च के बारे में,तो आपको बता दें कि एक व्यक्ति का खर्चा जहां 52750 आएगा वहीं 2 लोग एकसाथ जाते हैं  तो यह खर्चा घटकर 30775 रुपए होगा. अगर आपके पास 5 साल से लेकर 11 साल तक का बच्चा है तो उसके लिए बेड लेने के लिए 17000 रुपए देने होंगे वहीं कर दो साल से लेकर 4 साल तक के आयु वाले बच्चों के लिए अगर आप वेट नहीं लेते तो 13550 देने होंगे

ग्रुप में जाने में होगा ज्यादा फायदा 

अगर 3 लोग एक साथ बुक करते हैं तो  27450 प्रति व्यक्ति के खाते में आएगा.अगर आप 4 लोगों का ग्रुप बना लेते हैं और एक साथ यात्रा पर जाते हैं तो इसकी कीमत 28750 प्रति व्यक्ति ही रह जाती है वहीं 6 लोगों के ग्रुप के लिए आईआरसीटीसी ने यह कीमत 27700 रखी है.इस कीमत में आपको आईआरसीटीसी की तरफ से खाना,रहना, एंट्री टिकट आदि चीज शामिल होंगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pimples से छुटकारा के लिए चेहरे पर ट्राई करें ये आयुर्वेदिक उपाय, दिखेगा चमत्कारीक फायदा

Pimples on face: चेहरे पर पिंपल्स निकलने से लोग परेशान हो जाते हैं और उसे खत्म करने की एक-एक तरकीबें अपनाना शुरू कर देते हैं. गर्मी के दिनों में चेहरे पर पिंपल निकलने से कुछ लोगों को दर्द का भी सामना करना पड़ता है. चेहरे पर पिंपल निकलने की समस्या हार्मोनल बदलाव के कारण भी हो सकता है.

Pimples on Face
Pimples on face

ये उपाय जड़ से कर देगा खात्मा

एलोवेरा जेल: पिंपल के लिए एलोवेरा जेल रामबाण इलाज के जैसा काम करता है. यदि आप भी पिंपल से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल का प्रयोग कर पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं.

शहद का करें उपयोग: चेहरे पर शहद के प्रयोग करने से पिंपल नहीं निकलते हैं. शहद के प्रयोग से चेहरे पर ग्लोइंग भी बरकरार रहती है. पिंपल से बचने के लिए शहद को चेहरे पर लगाकर कुछ देर छोड़ देना चाहिए.

ग्रीन टी बैग: चेहरे पर निकले पिंपल पर ठंडे़ ग्रीन टी बैग के प्रयोग से भी राहत मिलती है. ग्रीन टी बैग में एंटी इंफ्लेमेटरी होती है जिससे पिंपल से हुए सूजन और लालीपन को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Blood Pressure के मरीज के लिए चुकंदर है रामबाण इलाज,रोजाना ऐसे करें सेवन

बर्फ का करें उपयोग: आइस क्यूब को कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगाने से पिंपल नहीं आते हैं. आइस क्यूब कुछ चेहरे पर 20 सेकंड से ज्यादा समय तक नहीं रखना चाहिए. इस उपाय को दिन में दो से तीन बार अपनाया जा सकता है.

चेहरे पर क्यों निकलते हैं पिंपल

• कई बार अनावश्यक दवाओं के सेवन से भी पिंपल निकल आते हैं.

• चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के मेकअप किट का प्रयोग करते हैं लेकिन मेकअप प्रोडक्ट का अच्छे तरीके से सूट नहीं करने के कारण भी चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं.

• चेहरे पर पिंपल निकलने को हार्मोनल बदलाव के नजरिए से भी देखा जाता है.

• खाने में सही तरीके के पोषक तत्व नहीं मिलने के कारण भी चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रॉयल एनफील्ड के जिदंगी में भूचाल लाएगी, Harley Davidson की ये नई बाइक, मिलेंगे भरपूर फीचर्स

0

Harley Davidson Sportster 500 : रॉयल एनफील्ड की Super Meteor 650 भारतीय ग्राहकों के दिल में एक अलग पहचान बना चुकी है. युवा पीढ़ी में इस बाइक का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन बहुत जल्द ही इसके चाहने वालों की संख्या में कमी देखने को मिल सकता है. जी हां आपको बता दें, पावरफुल बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन जल्द ही अपनी Sportster 500 को जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है. ऐसे में अनुमान है कि इस बाइक के आते ही रॉयल एनफील्ड के जिंदगी में भूचाल आयेगी यानी इसके बिक्री पर असर पड़ सकती है.

Harley Davidson Sportster 500
Harley Davidson Sportster 500

कितनी होगी इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए होगी. वहीं, इसके प्रतिद्वंदी बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 की कीमत 3.54 से 3.84 लाख रुपए है.

ये भी पढे़ : BattRE अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही बंपर छूट, जल्दी करें.. दुबारा लौट कर नहीं आएगा ये शानदार मौका

Harley Davidson Sportster 500 : इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस अपकमिंग बाइक में 498सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है जो 33.52बीएचपी की पावर और 40एनएम का टॉर्क पैदा करेगा. हालंकि इसको लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, रॉयल एनफील्ड के बाइक में 648cc, इंजन का उपयोग किया गया है जो 47ps की पावर और 52.3एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड से कनेक्ट किया गया है. हालांकि इसके रेंज और टॉप स्पीड की जानकारी भी सामने नहीं आई है.

Harley Davidson Sportster 500 : कब होगी लॉन्च

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने लॉन्चिंग डेट रिवील नहीं किया है. किंतु ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे अगले साल 2024 के फरवरी में लॉन्च किया जायेगा.

इन फीचर्स से होगी लैस

आपको बता दें, कंपनी अपनी इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. इसके अलावा इसमें और भी एडवांस फीचर्स दिए जायेंगे जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti की इस कार ने निकाल दी Hyundai i10 और Tata Tiago की हेकड़ी, 20 की माइलेज और कीमत बस..

0

Maruti: मारुति सुजुकी मिडिल क्लास फैमिली सेगमेंट में कई कार ऑफर करता है। इस सेगमेंट में कंपनी की एक धाकड़ कार है, जो शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं यह कार सड़क पर 20 kmpl की माइलेज देती है।

बाजार में इनसे है मुकाबला

हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Ignis की। यह कार बाजार में Hyundai Grand i10 Nios, Mahindra KUV100 NXT और Tata Tiago को टक्कर देती है। यह धांसू कार शुरूआती कीमत 5.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

कार में छह मोनोटोन और तीन अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर

इस स्टाइलिश हैचबैक कार में कंपनी 1197 cc का जानदार पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। फ्रंट से बेहद क्यूट लुक वाली इस कार में छह मोनोटोन और तीन अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर ऑफर किए जाते हैं। फिलहाल बाजार में इसके चार ट्रिम उपलब्ध हैं।

ये भी पढे़ : BattRE अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही बंपर छूट, जल्दी करें.. दुबारा लौट कर नहीं आएगा ये शानदार मौका

ईबीडी के साथ एबीएस की सेफ्टी

Maruti Suzuki Ignis का टॉप मॉडल 8.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है। एबीएस से अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में चारों पहियों को कंट्रोल करने का अधिक मौका मिलता है। यह तकनीक कार में सेंसर से काम करती है।

113 Nm का पीक टॉर्क

Ignis में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सड़क पर 20.89 kmpl की हाई माइलेज देती है। इस शानदार कार में 81.8 Bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है।

15 इंच के बड़े टायर

Maruti Suzuki Ignis में  एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। यह कार 175 kmph की टॉप स्पीड देती है। कार में बॉडीकलर बंपर के साथ एलईडी डीआरएल लगाए गए हैं। इसमें 15 इंच के बड़े टायर दिए गए हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Diwali Sale 2023: तगड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे OnePlus के ये प्रोडक्ट, देखें कहां चलेगा ऑफर

0

OnePlus Diwali Sale 2023: लोगों के बीच लोकप्रिय वनप्लस कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एक टीचर जारी करते हुए दिवाली स्पेशल पर ग्राहकों को कई स्मार्टफोन पर देने का ऐलान किया है. आगामी सेल पर कई प्रोडक्ट पर बेहतर छूट मिलने वाली है. हालांकि, कंपनी ने टीचर के माध्यम से कुछ प्रोडक्ट का लिस्ट भी जारी किया है जिन पर बंपर छूट मिलने वाली है. जिसमें वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन वनप्लस पैड टैबलेट और वनप्लस नॉर्ड वॉच शामिल है.

कब शुरू होगी सेल?

वनप्लस ने इस सेल की जानकारी एक्स (पूर्व ट्विटर) से दिया है. चीनी चेक दिग्गज कंपनी वनप्लस ने इस बंपर सेल की घोषणा की जानकारी देते हुए लिखा की 7 अक्टूबर से ऑफर्स शुरू हो जाएंगे. यह ऑफर्स फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल 2023 और अमेजॉन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल 2023 पर लाइव होगा.

18 महीने तक का मिलेगा EMI भी

वनप्लस इंडिया वेबसाइट की ओर से आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक इस बंपर सेल का लाभ उठाने के लिए ऑफीशियली अप या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि कंपनी यूजर्स को 18 महीने की EMI के साथ कई प्रोडक्ट ऑफर कर रही है और कुछ चुनिंदा मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर भी मुफ्त में दे रही है.

ये भी पढ़ें: बेहतरीन कैमरे वाला Vivo Y200 5G जल्द होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा,देखें तुरंत 

इन प्रोडक्ट पर मिलेगा बंपर छूट

कंपनी अपने कुछ स्मार्टफोन मॉडल पर ग्राहकों को बंपर छूट देने वाले हैं.

• Oneplus note 3 lite 5G पर 17,499 रूपये में शुरू होगा.

• वनप्लस बड्स प्रो 2 TWS इयरफोन की कीमत 7,999 रुपए में.

• वनप्लस पैड 36,999 रुपए में.

फ्री एक्सचेंज ऑफर

कंपनी कुछ चुनिंदा मॉडल की एक्सचेंज पर भी अपने ग्राहकों को ऑफर दे रही है. यह ऑफर बिल्कुल फ्री है. ग्राहक अपने स्मार्टफोन मॉडल को फ्री में एक्सचेंज कर सकते हैं. वहीं आपको वनप्लस पर अच्छी और सस्ती EMI भी मिल रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल