Home Blog Page 289

KTM की इस बाइक ने निकाली apache की हेकड़ी, 4 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार

0

KTM Bikes: केटीएम अपनी हाई स्पीड बाइक के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की धाकड़ बाइक है KTM RC390. यह बाइक महज 4 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेने में सक्षम है। जबकि इस सेगमेंट में इसकी टक्कर की बाइक tvs apache rtr 310 सड़क पर 7 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ती है।

169 kmph की टॉप स्पीड

KTM RC390 में 169 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह स्पोर्ट्स बाइक है जो बाजार में दो वेरिएंट में आती है। इस स्टाइलिश बाइक में तीन कलर ऑप्शन आते हैं। यह बाइक बाजार में शुरुआती कीमत 3,16,163 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। बाइक में पावरफुल 373.27 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है।

ये भी पढे़ : bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक

बाइक में दिया गया BS6 इंजन सड़क पर 42.9 bhp की जानदार पावर और 37 Nm का हाई टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के दोनों पहियों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। KTM RC 390 में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक कुल 172 kg वजन की है। इसमें लॉन्ग रूट के लिए 13.7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन

KTM RC390 बाजार में TVS Apache RR 310 और Kawasaki Ninja 300 को टक्कर देती है। इस पावरफुल बाइक में ट्विन ओवरहेड कैमशाफ्ट और लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो हाई परफॉमेंस के लिए बनाया जाता है। इस धाकड़ बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और लीन-सेंसिटिव एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हें।

 मिलता है आरामदायक सस्पेंशन

बाइक में आरामदायक सफर के लिए WP-सोर्स्ड अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। जिससे खराब रास्तों पर राइडर को झटके नहीं लगते हैं। यह हाई स्पीड बाइक है, जो खासकर न्यू जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई हे।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

40% डिस्काउंट+ मंथली EMI पर घर लाएं बेस्ट क्वालिटी वाले Bluetooth Speaker,यहां से करें ऑर्डर

0

Bluetooth Speaker Discount: आज के समय में लोग अपनी गाड़ियों के साथ-साथ घरों में भी म्यूजिक सुनने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल करते हैं. भारी संख्या में लोग अपने घरों में ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल बर्थडे पार्टी या फिर डेली इंजॉय के लिए करते हैं. लेकिन लोग ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी और कीमत पर जरूर नजर मारते हैं. वैसे तो आज के समय में लोगों को कम कीमत वाले बेहतर फीचर्स के साथ आने वाले ब्लूटूथ स्पीकर पसंद है. अगर आप भी ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अमेजॉन पर चल रहा सेल ऑफर आपके लिए बेस्ट है. जानिए कितनी छूट पर मिल रहा है?

दरअसल, हम जिस ब्लूटूथ स्पीकर की बात कर रहे हैं वह ब्लूटूथ स्पीकर 40% डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट EMI और अलग-अलग कार्ड की खरीद पर अतिरिक्त छूट के साथ मिल रहे हैं. ऑर्डर केवल सीमित समय के लिए मान्य है.

EarFun Bluetooth Speaker

यह एक पोर्टेबल साइज का ब्लूटूथ स्पीकर 28 वाट के साथ आता है. इस Bluetooth speaker को आप फुल वॉल्यूम के साथ बजा सकते हैं. जिसे एक बार के चार्ज में आप आसानी से 6 से 7 घंटे यूज कर सकते हैं. रही बात कीमत की तो इसे आप अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में 6,999 रुपए में खरीद सकते है. हालांकि, इसकी कीमत 56% डिस्काउंट से पहले 15,999 रुपए है.

ये भी पढ़ें: लॉन्चिंग से पहले सामने आ गई Google pixel 8 सीरीज की खासियत, जानें किन खूबियों से होगा लैस

JBL Boombox 3 Wi-Fi Bluetooth Speaker

अगर आप घर से दूर पार्टी या घर में ही पार्टी के अलावा किसी ट्रिप पर जाने का प्लानिंग कर रहे हैं. तो उस टूर में दुगना मजा लाने के लिए इस Bluetooth speaker का इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसे एक बार के फुल चार्ज में आसानी से एक दिन यानी 24 घंटे यूज किया जा सकता है. इस ब्लूटूथ स्पीकर पर 17% का डिस्काउंट चल रहा है. यानी आप 5,700 रूपये में खरीद सकते है. जबकि इसका कीमत 11,998 रुपए है.

Tribit Go 16W 5.0 Bluetooth Speaker

अगला ब्लूटूथ स्पीकर लोगों के बीच काफी पसंद किया जाने वाला स्पीकर है. जिसे खास कर लोग अपने घरों में यूज करने के लिए खरीदते करते हैं. इसे एक बार के चार्ज में आसानी से 24 घंटे तक फुल वॉल्यूम के साथ म्यूजिक बजाया जा सकता है. अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में इसे आप 20% की छूट के साथ 2799 रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत 3,499 रुपए है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस लड़के की देशी जुगाड़ वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, कलाकारी देख हर कोई है दंग

0

Viral Video: देश में जब से सोशल मीडिया पर लोगों का जमावड़ा लगा है तब से हर रोज एक न एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही है. अब वह वीडियो किसी के डांस का हो या छोटे बच्चों के कॉमेडी से लेकर इनफॉरमेशन की वीडियो तक भी तेजी से वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि दो लड़के 6 सीटर बाइक बनाकर सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. आइए इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानते है.

ये भी पढ़ें: क्यों लगा होता है मीटर में ये लाल रंग की लाइट, जानें क्या है इसका काम

27 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

दरअसल, वीडियो करीब 27 सेकंड का है. जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है दो लड़के लोहे के रॉड से बनी बाइक को सड़को पर चला रहे है. इस बाइक में कुछ 6 लोगों के बैठने की जगह है. हर एक सीट के सामने सीट पर बैठे लोगों की सेफ्टी के लिए एक रॉड लगाया गया है. ताकि गाड़ी पर बैठे लोगों को सुरक्षा मिल सके.

कैसी है गाड़ी

अगर गाड़ी की बात की जाए तो गाड़ी के आगे और पीछे एक-एक टायर लगा हुआ है. बीच में उसे लोहे की रॉड के साथ जोड़ा गया है जिस पर कुल 6 सीट लगाया गया है. बाइक का ब्रेक भी आगे बैठे हुए ड्रावर के हाथों में होगा. वहीं बैठने के लिए ऊपर सीट और नीचे की तरफ पैर रखने के लिए स्टंट दिया गया है. इसीलिए कहा जाता है कि इंडिया में जुगाड़ का काम तेजी से होता है और यह वीडियो सामने आने के बाद ऐसा ही कुछ लग रहा है कि बिना पेट्रोल और डीजल के आसानी से लोग सफर कर सकते हैं.

आपके लिए–  ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹45 हजार की खर्च में Maruti 800 बन गई लग्जरी Rolls Royce, केरल के इस लड़के की कलाकारी देख हर कोई हैरान

0

Rolls-Royce made Maruti 800 : आज के समय में आय दिन इंटरनेट पर कोई न कोई चीज वायरल होता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान है. साथ ही लोग इस अजूबे कलाकारी की तरफ करते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा…

दरअसल आपको बता दें, बीते दिन किसी व्यक्ति ने इंटरनेट पर एक कार का वीडियो शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होने कि इसमें नई बात क्या है? तो आपको बता दें, इस वीडियो में एक maruti 800 गाड़ी दिखाई पड़ रही है. यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि कार का लुक बिलकुल रोल्स रॉयस के जैसा है. केरल का रहने वाला एक 18 वर्षीय लड़का हदीफ़ ने अपने अभिनय और जबरदस्त कलाकारी से इस कार को महज़ ₹45 हजार में इस कार को मॉडिफाई किया है.

ये भी पढे़ : Electric Cars : ये हैं भारत की 3 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार, मिलते हैं शानदार फीचर्स के साथ धांसू पावरट्रेन

इंटरव्यू में हदीफ ने कही ये बात

आपको बता दें, हाल ही में हाफिद ने यूट्यूब चैनल ट्रिक्स ट्यूब से बातचीत करने के दौरान बताया कि उन्हें कारों से काफी लगाव है. जिस वजह से उन्हें कारों के मॉडल्स बनाने पसंद है.गाड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद से Rolls Royce की लोगो बनाया है.

Rolls-Royce made Maruti 800 : कैसी है नई मारुति 800

बात करें नई मारुति रोल्स रॉयस के डिजाइन की तो आपको बता दें, कार में बड़ी ग्रिल, बोनट, नए सिरे से डिजाइन किया गया बंपर, बेहतर इंटिरियर, एलईडी डीआरएल जैसी खूबियां दी गई है जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata Punch या फिर Hyundai Exter कौन सी SUV लेना आपके लिए फायदे का सौदा, जानें कंपैरिजन

0

Tata Punch VS Hyundai Exter: इंडियन कार बाजार में मिड सेगमेंट एसयूवी कार कई कंपनियां ऑफर करती हैं। अकसर लोग इनमें से कौन सी खरीदें इसे लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। आइए आपको 6 लाख से कम कीमत की दो धाकड़ कार Tata की Punch और Hyundai Exter की कीमत व फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Tata Punch

बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख से लेकर 10.10 लाख रुपये एकस शोरूम में ऑफर की जाती है। यह कार चार वेरिएंट में ऑफर की जाती है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है, जिसमें 366 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इस बिग साइज कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm की है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है।

कार में सीएनजी वर्जन भी

कार का पावरफुल इंजन 88 PS की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मेनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें सीएनजी वर्जन भी आता है, जो सड़क पर 73.5 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क देता है। कार का पेट्रोल वर्जन 20.09 kmpl और सीएनजी वर्जन 26.99 km/kg की माइलेज देता है।

ये भी पढे़ : bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

Hyundai Exter

यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी इसमें सीएनजी वर्जन भी ऑफर करती है। इस एसयूवी कार में पांच वेरिएंट आते हैं। पेट्रोल पर यह कार 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क देती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।

27 की माइलेज के साथ एयरबैग

कार का टॉप वेरिएंट 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। पेट्रोल पर यह कार 19.2 kmpl और सीएनजी पर 27.1 km/kg की माइलेज देती है। कार में 391 लीटर का बूट स्पेस है और सेफ्टी के लिए एयरबैग और एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

खांसी और गले की खराश से हैं परेशान तो अपनाएं ये उपाय,बिना दवाइयों के मिल जाएगी राहत

Remedies for Cough: मौसम बदलते ही एक साथ कई बीमारियां दस्तक देने लगते हैं. खांसी, सर्दी और गले की खराश सबसे कॉमन बीमारियों में से एक है. लेकिन कई बार यह छोटी बीमारियां भी बड़ी परेशानी में डाल देती हैं. इससे बचने के लिए लोगों को डॉक्टर किसल और दवा का सहारा भी लेना पड़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं बी मौसमी बीमारियों से आप बिना दवाई केवी छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आयुर्वेदिक उपाय के बारे में जिसकी सहायता से खांसी और गले की खराश से छुटकारा पाया जा सकता है.

Remedies for cough
Remedies for Cough

आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन

खांसी और जुकाम के लिए सबसे आसान उपाय आयुर्वेदिक कढ़ाई माना जाता है. आयुर्वेदिक काढ़ा को बनाने के लिए नमक अदरक, दाल चीनी और गोल मिर्च को एक साथ पानी में मिलाकर गर्म करना होता है. आयुर्वेदिक काढ़ा के सेवन से खांसी और जुखाम से जल्द-से-जल्द राहत पाया जा सकता है.

गर्म पानी के साथ शहद का सेवन

यदि आप एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद का प्रयोग करते हैं तो खांसी से जल्द छुटकारा मिल सकती है. शहद और गर्म पानी के रोजाना सेवन से पाचन शक्ति भी मजबूत होती है.

ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट इन चीजों का करें सेवन मिलेगा जबरदस्त फायदा, ये बीमारियां दूर से कहेंगी टाटा बाय

अदरक और घी का सेवन

सूखी खांसी के लिए अदरक और घी का प्रयोग किया जा सकता है. अदरक को हल्की पानी में मिलकर गर्म करने के बाद उसमें एक चम्मच घी मिलाकर सेवन करने से खांसी और गले की खराश दोनों से राहत मिल सकता है.

नमक पानी का गरारा करें

यदि आप खांसी से ज्यादा परेशान है तो आप गर्म पानी में नमक को मिलकर कुछ देर गर्म कर लें. गर्म पानी के साथ नमक के मिश्रण का गरारा करने से गले की खराश दूर होती है.

शराब के उपयोग से बचें

यदि आप खांसी और जुकाम से परेशान है तो आपको शराब के उपयोग से बचना चाहिए. यदि खांसी के दौरान शराब का सेवन करते हैं तो आपके जान को खतरा हो सकता है.

लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम दाम में सिंगापुर-मलेशिया की सैर करवाएगा IRCTC का ये स्पेशल टूर पैकेज,इस डेट से होगा शुरू 

0

IRCTC Singapore-Malaysia Tour: आईआरसीटीसी ऐसे पर्यटक जो कि विदेश घूमने के लिए आतुर रहते हैं उनके लिए उनके लिए एक से बढ़कर एक स्पेशल टूर प्लान करता रहता है. अगर आप विदेश घूमने के इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सिंगापुर और मलेशिया का टूर पैकेज लेकर आया है. आइए डिटेल में इस टूर पैकेज के बारे में आपको बताते हैं.

https://x.com/IRCTCofficial/status/1708129212513529984?s=20

इस तारीख से होगा शुरू

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को Enchanting Singapore and Malaysia (ND021) के नाम से शुरू किया है. यह टूर 20 नवंबर और 4 दिसंबर यानी दो बार भारत से रवाना होगा.

ये भी पढे़ : UP के देवरिया में 6 लोगों की हत्या,मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल,ये था विवाद 

इतना दिन का होगा टूर

इस टूर पैकेज के अंतर्गत पर्यटक 7 दिन और 6 रात मलेशिया और सिंगापुर में बिता सकेंगे. दिल्ली से इस यात्रा की शुरुआत होगी और फ्लाइट द्वारा यात्रियों को सफर करवाया जाएगा. आईआरसीटीसी द्वारा टूर पैकेज के खर्चे के अंदर ही पर्यटकों को खाने और रहने की सारी सुविधा मिलेगी.

कितना आएगा खर्चा

इस टूर पैकेज के खर्चे की बात करें तो अगर एक व्यक्ति की बुकिंग होती है तो उसका खर्चा 167700 होगा वहीं अगर दो व्यक्ति एक साथ बुकिंग करते हैं तो एक व्यक्ति को 134950 देने होंगे और अगर 3 लोग एक साथ बुकिंग करके जाते हैं तो यह किराया और कम होकर 124950 हो जाएगा. अगर व्यक्ति दंपत्ति 5 साल से 11 साल के आयु वर्ग के बच्चों के साथ जाते हैं तो उनको प्रति व्यक्ति कराया 118950 देना होगा वहीं 2 साल से 11 साल के बच्चे का किराया 103100 होगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Electric Cars : ये हैं भारत की 3 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार, मिलते हैं शानदार फीचर्स के साथ धांसू पावरट्रेन

0

Electric Cars : मौजुदा समय में देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई है जिस कारण इसकी कीमतों में भी इजाफा किया गया है. ऐसे में यदि आप भी कम बजट में बढ़िया इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको तीन गाड़ियों (Best Electric Cars in India) में बारे में बताएंगे जिसे घरेलू बाजार में काफी पसंद किया जाता है. बता दें इन कारों में लजवाब फीचर्स मिलते हैं और इसका इंजन भी काफी पावरफुल है. वहीं, इसकी कीमत भी बजट में है.

Electric Cars, Nexon EV

Tata Tiago EV (Electric Cars)

टाटा मोटर्स ने पिछले साल ही देश में अपनी लोकप्रिय कार टाटा टियागो को इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Tiago EV) में पेश किया था. कंपनी ने इसे 8.6 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. बता दें ये कार चार वेरिएंट में आती है. वही पावरर्ट्रेन की बात करें तो आपको बता दे इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है. इसका पहला बैटरी 19.2kWh का है जो 250 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसकी दूसरी बैटरी 24kWh का है जो सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देती है. खास बात ये है कि ये महज 5.7 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं, इसमें फीचर्स भी भरपूर मात्रा में मिलता है.

ये भी पढे़ : OMG! महज ₹89 हजार में घर ले जाएं 3.6 लाख रुपए वाली ये बाइक, फटाफट लपक लें मौका

Tata Tigor EV

टाटा ने अपने Tigor EV को 12.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इसमें मिलने वाले पावर ट्रेन और रेंज की बात करें तो आपको बता दे, कंपनी ने इसमें 26kWh की बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है जो 75ps की पावर और 170एनएम का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के दावे के अनुसार यह कर सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वही फीचर्स की बात करें तो आपको बता दे टाटा टिगोर ई वी में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो कार कनेक्ट तकनीक आदि की सुविधा दी गई है.

Tata Nexon EV

भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन ईवी को काफी पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी आय दिन इसके अपडेटेड मॉडल को उतार रही है. कंपनी ने हाल ही में Tata Nexon EV Facelift को लॉन्च किया है. इस कर की शुरुआती कीमत 14.4 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.04 लाख रुपए एक्स शोरूम है. टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2kWh लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 127बीएचपी की पावर और 245एनएम का टॉप पैदा करता है. वहीं टाटा नेक्सन के मैक्स वेरिएंट में 40.5 के लिथियम बैट्री पैक दिया गया है जो 141bhp की पावर और 250nm का टॉर्क पैदा करता है. ये कार सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर का रेंज देती है.‌

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Odysse E2Go: 60 हजार में मिल रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, DL की भी जरूरत नहीं

0

EV Scooter: Odysse E2Go बाजार में धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल बाजार में दो वेरिएंट में आता है। कंपनी इसके छह अट्रैक्ट्रिव कलर ऑफर कर रही है। Odysse E2Go बाजार में 59,750 हजार रुपये में मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 71,100 हजार रुपये में आता है। यह स्कूटर 250 W की पावर देता है। इसमें सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km तक चलता है

 स्कूटर में एप्रन-माउंटेड हेडलाइट और बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर दिए गए हैं। इस धाकड़ स्क्टर में रिवर्स गियर दिया गया है। Odysse E2Go ईवी स्कूटर में दो बैटरी पैक मिलते हें। यह यह धाकड़ स्कूटर 60V BLDC वॉटरफ्रूफ इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। सड़क पर इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km तक चलता है।

चार घंटे में फुल चार्ज

यह स्कूटर चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और इसे रजिस्ट्रर्ड करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें अलॉय व्हील के साथ एक पिलियन बैकरेस्ट मिलता है। इस स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग, कीलेस एंट्री और यूएसबी चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढे़ : bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन

इस स्टाइलिश स्कूटर में खराब रस्तों पर आरामदायक सफर देने के लिए शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं। यह लॉ स्पीड व्हीकल है, जिसे हम घर के आसपास, 50 किलोमीटर के दायरे में ऑफिस या छात्र स्कूल, कॉलेज जाने के लिए उपयोग में ला सकते हैं

इसलिए चलाने के लिए नहीं चाहिए DL

नियमों के अनुसार  भारत में 16 से 18 वर्ष के आयु वाले लोग बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के गियरलेस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों को चला सकते हैं। भारत में यह नियम है कि बिना गियर वाले वाहनों की अधिकतम स्पीड 25 KMPH तक होनी चाहिए। ऐसे स्कूटर में 250 W तक की पावर मोटर लगाई जा सकती है।


आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी भिड़त, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

0

ICC World Cup: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का 10वां वार्मअप मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला भारत के शहर हैदराबाद में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. आपको बता दें पाकिस्तान को पहले वार्मअप मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया का पहले वार्मअप मुकाबला नीदरलैंड से हुआ था जो के बारिश के कारण रद्द हो गया था.

जानें मौसम का हाल

ICC World Cup ,Stadium
Stadium, Pakistan vs Australia

इस मुकाबले में बारिश होने के बिलकुल काम आसार हैं. हालाकि हल्की बूंदा बांदी देखने को मिल सकती है. मौसम अच्छा रहने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें हैदराबाद में पिछला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ था जिसमे न्यूजीलैंड को जीत मिली थी.

ये भी पढे़ : Asian Games: भारत ने नेपाल को दी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें मैच का हाल

पिच रिपोर्ट

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए काफी अच्छी साबित होती है. बल्लेबाज इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. शुरुआती समय में इस पिच पर ओपनिंग बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. वही शुरुआती ओवरों के बाद बॉल सीधा बल्ले पर आएगी और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है.

कौन किस पर भारी

आज का यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है. दरअसल जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया का पिछला मुकाबला रद्द हुआ था तो वही पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के पेसर्स कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया हाल ही में भारत से सीरीज हारा है. हालाकि आखिरी मुकाबला भारत के पक्ष में नहीं रहा था और उसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था.

पकिस्तान की टीम

इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम (c), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (wk), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, हसन अली , उसामा मीर.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (wk), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, मैथ्यू शॉर्ट.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें