Home Blog Page 261

सर्दी में फट जाती हैं आपकी एड़ियां,तो अपनाएं ये घरेलू उपाय,चंद दिनों में दिखेगा असर

Crack Heels Solution: एड़ियों के फटने से पैर बहुत बेकार दिखने लगता है. लोग इसे ढकने के लिए बिना जरूरत के भी जूते पहन लेते हैं. शुरुआती दिनों में ये समस्या केवल देखने में पता लगती है. लेकिन बाद में भयानक रूप ले लेती है. इस दौरान पैरों की एड़ियों से तेज जलन और खून भी निकलने लगता है. आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिनकी मदद से एड़ियों के फटने की समस्या को रोका जा सकता है.

एड़ियों पर नारियल और बादाम के तेल का प्रयोग

आप फटी एड़ियों से परेशान है तो रात में सोने से पहले नारियल और बादाम के तेल का प्रयोग कर सकते हैं. नारियल और बादाम के तेल में डिप हाइड्रेसन के गुण होते हैं जो स्क्रीन के साथ अच्छे से ऑब्जर्व हो जाते हैं. नारियल और बादाम के तेल की जगह वैसलीन या बोरोप्लस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Health Tips: रोजाना अपनाएं ये शानदार उपाय, मोटापा दूर से कहेगा टाटा-बाय 

एलोवेरा जेल को एड़ियों पर लगाएं

नहाते समय पैरों की एड़ियों को गर्म पानी में 15 से 20 मिनट तक भिगो कर रखना चाहिए. उसके बाद उसे धो लेना चाहिए. अच्छे तरीके से सूखने के बाद एड़ियों पर एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ देना चाहिए. फटी एड़ियों के छुटकारा पाने के लिए ये सबसे आसान और सस्ता उपाय है.

रात में अपनाएं ये जरूरी टिप्स

• रात में सोने से पहले पैरों को गर्म पानी में कुछ देर तक छोड़ दें.
• उसके बाद हल्की स्क्रब के बाद उसे धो लें.
• कॉटन के कपड़े से अच्छे तरीके से सुख लें.
• अच्छे तरीके से सूख जाने के बाद उसे पर नारियल या बादाम के तेल लग लें.
• बादाम या नारियल के तेल के जगह वैसलीन का भी प्रयोग कर सकते हैं.
• उसके बाद पूरी रात के लिए कॉटन सॉक्स को पहन कर सो जाएं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC दे रहा है कंबोडिया और वियतनाम घूमने का बेहतरीन मौका,कम खर्चे लूट सकेंगे पूरे मजे,देखें डिटेल 

0

IRCTC Vietnam and Cambodia Tour: अगर आपकी विदेश घूमने की इच्छा है और आप वहां जाकर ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहों  को देखना चाहते हैं तो आपके लिए कंबोडिया और वियतनाम घुमाने के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर आया है.इस टूर  पैकेज के अंतर्गत आपको फ्लाइट से लाने और जाने से लेकर खाने-पीने रहने सारी चीजों की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा.

इन जगहों पर जाने का मिलेगा मौका 

आईआरसीटीसी ने स्कूल पैकेज का नाम Vietnam and Cambodia Tour है. इस टूर के तहत आपको कंबोडिया,वियतनाम और अंकोरवाट की खूबसूरत जगह को देखने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें : भूटान घुमाने के लिए IRCTC ने ये सस्ता स्पेशल टूर पैकेज किया शुरू,8 दिन रहने का मिलेगा मौका

इस दिन से होगा शुरू

इस टूर पैकेज को 21 नवंबर 2023 से लखनऊ और कोलकाता से शुरू किया जाएगा. 29 नवंबर तक पर्यटकों को इस टूर पैकेज के अंतर्गत घुमाया जाएगा.

कितना आएगा खर्चा

इस टूर पैकेज में आने वाले खर्च की बात करें तो एक व्यक्ति को इस  टूर पैकेज के लिए 1,82500 रूपए देने होंगे. वहीं 2 लोग अगर एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 1,49,500 का खर्चा होगा वहीं अगर 3 व्यक्ति शेयरिंग मे जाते हैं तो यह खर्चा 1,46,700 का होगा. अगर आपके साथ बच्चा होगा तो बेड सहित उसका खर्चा 1,24,800 होगा और अगर बेड आप नहीं लेते हैं तो 1,15,800 देने होंगे.

मिलेगी ये सुविधाएं 

इस खर्चे में आपकी दोनों तरफ से फ्लाइट टिकट का किराया,4 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा, रहना खाना और गाइड की सुविधा शामिल होगी.इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Voter ID पर गलत है नाम और एड्रेस, तो चुटकियों में हो जाएगा ठीक,बस करना होगा ये काम

0

Voter ID Update: वोटर आईडी चुनाव के समय मतदान के लिए एक जरूरी पहचान पत्र के रूप में देखा जाता है. ऐसे में चुनाव नजदीक आने वाले हैं और अगर आपका घर का पता या आईडी प्रूफ का एड्रेस बदल गया है तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टेप को बताने वाले है. यहां से आप आईडी प्रूफ को अपडेट कर सकते है..

Voter ID का क्या है काम ?

चुनाव में मतदाता को मतदान देने के लिए वोटर आईडी की जरूरत होती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चुनाव में मतदान करना भारत के हर नागरिक का अधिकार है और उसे अधिकार को पूरा करने के लिए वोटर आईडी होना बेहद जरूरी होता है. अगर आपका वोटर आईडी नहीं बना है या बना हुआ है और उसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी है तो उसे आप घर बैठे आसानी से अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नई Smartwatch खरीदते समय भूलकर ना करें ये गलतियां, वरना सब पैसा होगा बर्बाद

ऐसे करें अपडेट

• वीडियो कॉल कर पाएगा वोटर आईडी अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर जाकर लोगों करना होगा.

• अब आपको कलेक्शन ऑफ इंटीरियर इन इलेक्ट्रोल रोल पर जाना होगा.

• इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर फॉर्म नंबर 8 दिखाई देगा. इसे आप वोटर आईडी कार्ड कलेक्शन के लिए भर सकते हैं.

• इस फॉर्म में आपको आधार कार्ड से लेकर लाइसेंस और अपने परिवार, जेंडर, माता-पिता से संबंधित एड्रेस सहित पूरा डिटेल्स भरना होगा.

• इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर देना होगा.

• अब आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Royal Enfield ने बना डाली BMW के टक्कर की सस्ती बाइक, अब लोग किसे खरीदेंगे?

0

Royal Enfield  Himalayan 450: रेट्रो लुक्स बाइक देखने में बड़ी चार्मिंग होती हैं। इन मोटरसाइकिल में हाई पावर इंजन मिलता है। अकसर लोग पहाड़ों आदि पर घूमने के लिए खरीदते हैं। इनमें हाई पावर के साथ हाई कम्फर्ट लेवल मिलता है। इसी सब को ध्यान में रखकर रायल एनफील्ड अपनी नई बाइक Royal Enfield Himalayan 450 लेकर आने वाला है। यह इसके पुराने 350 सीसी वर्जन से एक कदम आगे होगी।

बाइक में 39.47 bhp की पावर

सुपर कूल बाइक में 451.65 cc का पावरफुल इंजन मिलेगा। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बाइक सड़क पर 39.47 bhp की पावर देगी। यह हाई एंड बाइक है, जिसे खास ऊंचे-नीचे रास्तों के लिए डिजाइन किया गया है। अनुमान है कि यह बाइक नवंबर 2023 में लॉन्च होगी। इसमें धांसू लुक्स के मगर्ड दिए गए हैं

डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक

Royal Enfield  Himalayan 450  में 37 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।  इस जानदार बाइक की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। यह न्यू जेनरेशन बाइक है, जिसे डिजाइन करते हुए यूथ की जरूरतों का ध्यान रखा गया है। मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढे़ : KTM का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ गई Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक, खूबसूरती देख खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे

लिक्विड-कूल्ड इंजन

रॉयल एनफील्ड की बाइक में आरामदायक सफर के लिए यूएसडी फोर्क मिलते हैं। इसमें 21 इंच के बड़े स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स का एन्हांस करते हैं। Royal Enfield Himalayan 450 में पहली बार कंपनी लिक्विड-कूल्ड इंजन दे रही है। इसमें एलईडी लाइट और सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

केटीएम और BMW से मुकाबला

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत और डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह बाइक शुरुआती कीमत 2.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। बाजार में यह बाइक KTM 390 Adventure X, BMW G 310 GS और Yezdi Adventure  से मुकाबला करेगी।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Health Tips: रोजाना अपनाएं ये शानदार उपाय, मोटापा दूर से कहेगा टाटा-बाय 

Health Tips: मोटापा या वजन बढ़ाना एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है. स्वाद के अनुसार खाना का सेवन कई बार स्वास्थ्य को खराब कर देता है. यदि आप भी वजन बढ़ाने और मोटापा से परेशान हैं और रोजाना सुबह एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकल पा रहे हैं तो आपको अपने डाइट में कुछ परिवर्तन करने की जरूरत है. आप अपने खान-पान में बदलाव करके भी अपना वजन कम कर सकते हैं. आईए जानते हैं कुछ सेवन करने वाले तत्वों के बारे में जिनकी सहायता से मोटापा से छुटकारा पाया जा सकता है.

Reduce Fat diet paln
Reduce Fat diet paln

चाय की जगह ग्रीन-टी का सेवन

यदि आप मोटापा की समस्या से परेशान है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो सुबह चाय की जगह ग्रीन-टी का सेवन कर सकते हैं. ग्रीन-टी शरीर के वजन को घटाने के साथ-साथ शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकलने का भी काम करता है. इसमें चीनी और शहर का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायकह हो सकता है.

पानी के साथ नींबू और अदरक

सुबह गर्म पानी और नींबू के साथ अदरक का सेवन भी मोटापा कम करने में मदद करता है. नींबू और अदरक का सेवन पेट की चर्बी को काम करता है जिससे मोटापा से छुटकारा पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: चेहरे पर चांदी जैसी चमक के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय, बिना साइड इफैक्ट मिलेगा गजब फायदा, जानें 

फास्ट फूड से दूरी बनाएं

यदि आप मोटापा को कम करने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो सबसे पहले आपको फास्ट फूड के सेवन से दूरी बनाने होगी. तैलीय पदार्थों के सेवन से दूरी बना लेना मोटापा को कम करने में कारगर होता है.

अत्यधिक मात्रा में पानी का सेवन

अत्यधिक पानी का सेवन कई तरह की बीमारियों से छुटकारा देता है. शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने के लिए दिन में काम से कम 8 से 10 क्लास पानी पीना चाहिए. पानी पीने से बॉडी में डिहाइड्रेशन की प्रक्रिया होते रहती है जिससे एनर्जी के साथ-साथ रात में अच्छी नींद भी आती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

16GB रैम और 5000mAh की बैटरी वाला Vivo का ये फोन, मात्र 8 हजार में, जल्दी करें बुक

0

Vivo Y36 Discount: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन सेल डे (Flipkart Big Billion Sale Days 2023) का लाभ उठा सकते हैं. यहां पर आपको बेहद कम कीमत में बढ़िया बैटरी बैकअप और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन मिल रहे हैं. वैसे तो लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने अपने कई स्मार्टफोन का लिस्ट जारी कर दिया है. इसी में वो ने भी अपने एक लोकप्रिय मॉडल Vivo Y36 स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह स्मार्टफोन कंपनी का खास स्मार्टफोन माना जाता है और लोगों के बीच बेहतर स्टोरेज और दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ पसंद किया जाता है. तो आइए इसके कीमत और मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते है.

Vivo Y36
Vivo Y36 Discount

Vivo Y36 में क्या खास ?

• कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 6.64 इंच के एफएचडी प्लस हाई क्वालिटी डिस्प्ले के साथ आता है.

• इसमें कंपनी ने बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी और 44 वाट के फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया है.

• बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है और सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया हुआ है.

• इसके डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए कंपनी से फ्लैट फ्रेम और प्रीमियम लोक के साथ रियर पैनल को स्टाइलिश ग्लास बैक से लैस किया है.

ये भी पढ़ें: तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे ये Bluetooth Earbuds, एक बार के चार्ज में 7 दिनों की छुट्टी

Vivo Y36 पर क्या चल रहा ऑफर ?

• कंपनी का ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में 21,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है.

• लेकिन इसकी कीमत को कंपनी ने इस सेल में 15,249 की कीमत के साथ लिस्ट किया है. वहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक की क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर आपको 10% का एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

KTM का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ गई Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक, खूबसूरती देख खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे

0

Royal Enfield Himalayan 452 : पिछले कई महीनों से रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक हिमालयन 452 को लेकर चर्चाएं चल रही थी. तमाम मीडिया घरानों से लेकर ऑटो एक्सपर्ट्स तक इसके लुक, पावरट्रेन और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई. वहीं, बीते दिन ही रॉयल एनफील्ड ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर धाकड़ बाइक Royal Enfield Himalayan 452 का टीजर जारी कर दिया है. बाइक की ओरिजनल तस्वीर मिलते ही सोशल मीडिया पर शोर मच गया है. क्योंकि ये आगमी बाइक हिमालयन 411 की याद दिला रही है, जिसे कंपनी ने साल 2016 में पेश किया था. हालांकि, नए बाइक में काफी कुछ अपडेट किए गए हैं.

कैसा है इसका डिजाइन

तस्वीरों को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, कम्पनी ने अपने इस नई बाइक के फ्रंट मडगार्ड पर हिमालयन ब्रांडिंग, जबकि ईंधन टैंक, साइड पैनल और पीछे की तरफ फेंडर में हिमालय ग्राफिक्स की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही इसमें एक बड़ा सा फ्यूल टैंक, एक हाई-सेट एलईडी हेडलैंप और स्प्लिट सीटों के साथ एक पेटिट टेल सेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है.

ये भी पढे़ : बढ़ते पेट्रोल की कीमत से हो गए हैं परेशान तो आज ही खरीदें ये 5 किफायती स्कूटर, देते हैं जबरदस्त माइलेज

Royal Enfield Himalayan 452 : इंजन

आपको बता दें, फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके पावर्ट्रेन का खुलासा नहीं किया गया है किंतु अनुमान है की इसमें 451सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये इंजन 39.57बीएचपी की पावर और 40एनएम का टॉर्क पैदा करेगी. वहीं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अगले महीने के अंत तक लॉन्च भी कर सकती है.

KTM 390 Adventure का करेगी रिकॉर्ड ब्रेक

सामने आई बाइक के इस आक्रामक रूप को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये KTM 390 Adventure के बिक्री का सारा रिकॉर्ड ब्रेक करेगी. आपको बता दें इस बाइक में 373.27cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्वड कूल्ड, 4-वाल्व इंजन के साथ पेश किया गया है जो 42.9bhp की पावर और 37एनएम का टॉर्क पैदा करता है. बाइक के मोटर को 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है और ये 32.7केएमपीएल का माइलेज देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

फाडू लुक, जबरदस्त ड्राइविंग रेंज, इस ईवी स्कूटर के दीवाने हुए यंगस्टर्स, जानें कीमत

0

GT One Plus: हर किसी का इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए। बस उसकी कीमत कम हो। इस कड़ी में 70 हजार से कम कीमत में बाजार में एक धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 68982 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसका टॉप वेरिएंट 86970 हजार रुपये में आता है। दरअसल, हम बात कर रहे है GT One Plus की।

2 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन

फिलहाल यह दमदार ईवी स्कूटर 2 वेरिएंट में आता है। इसमें 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह सात से आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यक स्कूटर 65 किलोमीटर तक चलता है। यह लॉ स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 25 km/hr. तक की टॉप स्पीड देता है। इसमें स्टाइलिश लुक्स के साथ जानदार पावर मिलती है।

ये भी पढे़ : KTM का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ गई Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक, खूबसूरती देख खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे

1.56 Kwh का पावरफुल बैटरी पैक

GT One Plus में 1.56 Kwh की पावरफुल बैटरी पैक मिलता है। इस स्कूटर का कुल वजन महज 98 kg है, जिससे कम जगह से इसे निकाला आसान है। इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें 250 वॉट की मोटर है, जो इसे धाकड़ पावर देती है। इसमें आरामदायक सस्पेंशन और सीट डिजाइन है। यह लॉन्ग रूट स्कूटर है, इस पर भारी वजन रखकर चला जा सकता है।

सिंगल चार्ज पर 60 km की ड्राइविंग रेंज

सड़क पर इसका मुकाबला Benling Kriti electric scooter से है। यह स्कूटर एक वेरिएंट और तीन कलर में मिलता है। यह 56,781 रुपये में इंडिया में आता है। इसमें आगे पहिए पर डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें सिंगल चार्ज पर 60 km की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इसका टॉप स्पीड 25 kmph की है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुक़ाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

ICC World Cup: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का 6 मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच होगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए खास है. एक और नीदरलैंड जहां अपना पहला मुकाबला जीत टॉप पर बनी हुई है. तो वहीं नीदरलैंड को अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त हार मिली थी.

जानें मौसम का हाल

ICC World Cup, Rajiv Gandhi International stadium
Rajiv Gandhi International stadium

मौसम की अगर बात करे बदल छाए रहने की उम्मीद है. हालाकि बारिश का कोई भी आसार नहीं है. तापमान की बात करे तो वह 31° सेल्सियस रहने वाला है. आपको बता दें पिछला मुकाबला अकिस्तां और नेदरलैंड का इसी मैदान पर खेला गया था जिसमे पाकिस्तान को जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें: Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ

पिच रिपोर्ट

वही अगर पिच की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज इस इस विकेट पर अच्छे रन खड़े कर सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों को शुरुआती समय में पूरी मदद मिलेगी. स्पिनर्स भी इस मुकाबले में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

किसका पलड़ा भारी

आपको बता दें यह लड़ाई नंबर 1 बनाम नंबर 8 के बीच की है. एक और जहां न्यूज़ीलैंड इस बार विश्वकप की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है. तो वहीं नीदरलैंड इस आंकड़े से काफी पीछे है. हालाकि नेदरलैंड की गेंदबाजी ने पिछले मुकाबले में काफी प्रभावित किया. डी लीडे ने पिछले मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किया था. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में भी टीम के साथ नहीं रह पाएंगे.

न्यूज़लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग/केन विलियमसन, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (c) (wk), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.

नेदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (c) (wk), साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बढ़ते पेट्रोल की कीमत से हो गए हैं परेशान तो आज ही खरीदें ये 5 किफायती स्कूटर, देते हैं जबरदस्त माइलेज

0

Fuel-Efficient Scooters in India : भारत के दोपहिया बाजार को वाहन के प्रकार के आधार पर 2 श्रेणी – स्कूटर/मोपेड और मोटरसाइकिल में विभाजित किया गया है. मौजुदा समय में घरेलू बाजार में स्कूटर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. हालांकि, इनमें ज्यादा माइलेज उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं. यदि आप भी स्कूटर में पेट्रोल भरवाते भरवाते परेशान हो गए हैं और ऐसे स्कूटर की तलाश में है जो किफायती होने के साथ बढ़िया रेंज (Fuel-Efficient Scooters in India) देता है तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको 5 ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो बढ़िया रेंज देता है. इस लिस्ट में Honda Activa, TVS Jupiter सहित कई स्कूटर्स का नाम शामिल है. तो चलिए इस स्कूटर के बारे में जानते हैं.

Honda Activa (Fuel-Efficient Scooters in India)

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को पहली बार 2001 में जब पेश किया गया तब कंपनी को ये भी मालूम नहीं था कि ये स्कूटर ग्राहकों के बीच इतना लोकप्रिय होगा. बता दें, कंपनी ने मार्केट में इसके कई संस्करण पेश किए जिसकी जमकर बिक्री हुई. बता दें, H Smart टेक्नोलॉजी से लैस होंडा एक्टिवा की कीमत 76,234 रुपये से शुरू होती है. आपको बता दें, कंपनी ने इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसका पहला इंजन 109.51cc, सिंगल सिलेंडर, एयर यूनिट से कनेक्ट है जो 7.68बीएचपी की पावर और 8.79एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, दूसरा इंजन 124cc एयर-कूल्ड है जो 8.1बीएचपी की पावर और 10.4एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसकी कीमत 88,979 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई हैं. बता दें, ये स्कूटर 47 से 55केएमपीएल का माइलेज देता है.

TVS Jupiter (Fuel-Efficient Scooters in India)

यदि आप टीवीएस के फैन है तो आपके लिए कंपनी की सबसे डिमांडिंग स्कूटर TVS Jupiter बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें 109.7cc सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक CVTi FI इंजन दिया गया है जो 7.77बीएचपी की पावर और 8.8एनएम का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इसे 6 वेरिएंट में पेश किया है और इसकी शुरुआती कीमत 73,340 रुपये है. वहीं, माइलेज की बात करें तो आपको बता दें, ये होंडा एक्टिवा से ज्यादा माइलेज देता है. टीवीएस जुपिटर एक लीटर पेट्रोल में 62km तक का सफर तय करता है.

Honda Dio 125 (Fuel-Efficient Scooters in India)

Honda Dio 125 को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर में एन्हांस्ड स्मार्ट पावर तकनीक के साथ OBD2-अनुरूप 123.92cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.16bhp की पॉवर और 10.4एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसकी कीमत 83400 रुपए से शुरू होती है और ये किलोमीटर का माइलेज देता है. खास बात ये है कि होंडा Dio 125 कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है.

ये भी पढे़ : ₹60 हजार से भी कम में घर ले जाएं Activa 6G स्कूटर, जानें कहां पर मिल रहा है ये शानदार ऑफर

Suzuki Avenis

Suzuki Avenis को कंपनी ने 124 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया है जो 8.5बीएचपी की पावर और 10एनएम का टॉर्क पैदा करता है. बात करें इसके कीमतों के बारे में तो आपको बता दे इसके स्पोर्टियर वर्जन की शुरुआती कीमत 9300 है जबकि इसके रेस एडिशन को खरीदने के लिए आपको ₹300 अधिक खर्च करने पड़ेंगे. यह स्कूटर 54.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है.

Yamaha RayZR 125

फी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस यामाहा राय जर 125 स्कूटर को 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है जो 8bhp की पावर और 10.3nm का टॉक पैदा करता है. इस स्कूटर को कंपनी ने 84 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. हालांकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 95000 खर्च करने पड़ेंगे. बता दे, ये स्कूटर e – 20 इंजन संगत और OBD – 2 अनुपालक है और ये 49 से 51केएमपीएल का माइलेज देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें