Home Blog Page 242

ICC World Cup: टॉस हारने पर खुश हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान, कह डाली बड़ी बात

0

ICC World Cup: विश्वकप का 10वां मुकाबला कल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनो से इस मुकाबले को अपने पक्ष में किया. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. वही जीत के बस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा का विषय बन गया. दरअसल तेम्बा बावूमा ने कहा के अच्छा हुआ के वह टॉस हार गए थे.

क्यों खुश हुए तेम्बा बावूमा

दरअसल सभी टीम मुकाबले से पहले टॉस जीत पिच के अनुसार पहले बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी करने का फैसला लेना चाहती है. लेकिन तेम्बा बावूमा टॉस हार खुश हुए. दरअसल इसके पीछे का कारण है इकाना का पिच जिसने दोनो ही कप्तान को संकट में डाल दिया था. दोनो ही कप्तान यह तय नही कर पा रहे थे के इस पिच पर पहले गेंदबाजी करे या बल्लेबाज़ी. टॉस का रिजल्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ. दरअसल पहले पारी के पिच ने गेंदबाजों की कुछ खास मदद नही की. दूसरी पारी में पिच ने गेंदबाजों की खूब मदद की.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगा बांग्लादेश, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

बावूमा ने क्या कहा

वहीं तेम्बा बावूमा ने मैच जीत डिकॉक की खूब तारीफ की. तेम्बा बावूमा ने कहा “इस पिच पर 290 तक का स्कोर भी जीत के लिए काफी था. खुश हूं कि मैं टॉस हार गया क्योंकि सभी चीजों ने हमारे पक्ष में काम किया. क्विंटन को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. उन्होंने बढ़िया पारी खेली. हमने बल्ले के साथ लगभग परफेक्ट खेल दिखाया. और फिर गेंद के साथ हमने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया. कगिसो रबाडा की तीव्रता और फिर स्पिनर्स ने अपना काम बखूबी किया.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Meditation से यूरिक एसिड लेवल रहेगा कंट्रोल, ऐसे किया तो मिलेंगे और भी कई फायदे

Meditation To Control Uric Acid Level: ध्यान योग की वह प्रक्रिया है जिसकी सहायता से घर बैठे कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जाता है. ध्यान एक खास तरह का योग है जो व्यक्ति के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है जिससे व्यक्ति दिनभर तंदुरुस्त और स्वस्थ रहता है. ध्यान से शरीर की कमजोरी, डिप्रेशन, बेचैनी, अवसाद और कमजोर याददाश्त संबंधित जैसी कई बीमारियों से भी राहत मिलती है.

मेडिटेशन से यूरिक एसिड कैसे करें कंट्रोल

यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने के लिए बाजार में कई तरह की दवाइयां उपलब्ध है लेकिन यदि आप इस नेचुरल तरीके से कंट्रोल करना चाहते हैं तो मेडिटेशन के कई ऐसे आसान है जो काफी हद तक नियंत्रित करने में सहायता कर सकते हैं.

गोमुखासन तनाव के लिए लाभकारी

शरीर में यूरिक एसिड लेवल बढ़ाने के दौरान तनाव भी बढ़ जाता है. गोमुखासन से पीठ और बाहों की मांसपेशियों को मजबूत किया जा सकता है. इस योगासन से शरीर में यूरिक एसिड लेबल कंट्रोल होता है. रोजाना इस अभ्यास को करने से शरीर से थकान और तनाव दूर होता है.

• गोमुखासन करने के लिए बिस्तर पर क्रॉस लीग की मुद्रा में बैठ जाएं.
• अपने दाएं पैर को बाएं पैर के जांघों पर रख लें.
• दाएं हाथ को कंधे के ऊपर रखकर पीठ के पीछे जितना हो उतना ले जाएं.
• उसके बाद बाइक कोनी को पीछे की ओर लाकर दोनों हाथों को एक साथ मिला लें.
• इस स्थिति में कुछ देर तक बैठे रहे और गहरी सांस लें.

यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है ताड़ासन

ताड़ासन मेडिटेशन का एक आसान है जो शरीर में यूरिक एसिड लेवल को काम करता है. इस योग से मस्तिष्क शांत रहता है.

• इस आसन को करने के लिए बिस्तर पर सीधे खड़े हो जाएं.
• दोनों हाथों की उंगलियों को इंटरलॉक करते हुए कान के तरफ से सीधा ऊपर ले जाएं.
• जितना संभव हो उतना स्ट्रेट करते हुए पेट और चेस्ट की तरफ ले जाएं. इस दौरान एड़ियों को जमीन पर ही रखें.
• इस योग को लगभग 15 से 20 सेकंड तक करते रहे फिर हाथों को वापस खींच लें.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में कपड़ों से आती है बदबू तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय, मिनटों में मिलेगी निजात

धनुरासन से हड्डियां होती हैं मजबूत

धनुरासन को करने से शरीर के हड्डियों और मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह होता है. जिससे हड्डियां और मांसपेशियां लचीली होती हैं.

• धनुरासन को करने के लिए पेट के बल लेट कर दोनों हाथों को पैरों के पास रखना चाहिए.
• अपने घुटने को ऊपर की ओर मोड़कर पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए.
• गहरी सांस लेते हुए सीने को ऊपर उठाएं और पैरों को नीचे रखें.
• इस योग को करीब 15 से 20 सेकंड करने के बाद पुनः पूर्ववत अवस्था में आ जाएं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC ने केरल दर्शन के लिए स्पेशल टूर पैकेज किया लॉन्च,इन खूबसूरत जगहों पर जाकर जन्नत का होगा अहसास 

0

IRCTC Kerala Tour Package: केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है इसलिए लोग बड़ी संख्या में केरल के प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए जाते हैं. अगर आप भी केरल घूमना चाहते हैं IRCTC आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर के आया है. आइए आपको इस टूर पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं.

इस दिन से शुरू होगा टूर 

आईआरसीटीसी ने तो पैकेज को Enchanting Kerala Ex Ahmedabad (WAA007) के नाम से लॉन्च किया है. इस टूर को 11 नवंबर को गुजरात से अहमदाबाद से शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : IRCTC ने सबसे सस्ता टूर पैकेज किया लॉन्च, ताजमहल के साथ इन प्रसिद्ध जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका 

इन जगहों को घूमने का मिलेगा मौका 

इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को मुन्नार,कोच्चि,कुमारकोम,थेक्कडी, घूमने का मौका मिलेगा यात्रियों को फ्लाइट के द्वारा यह सफर करवाया जाएगा.

इतना आएगा खर्चा

इस पैकेज में खर्च की बात करें तो बिना किसी शेयरिंग के बुकिंग पर  ₹59400 देने होंगे. अगर डबल शेयरिंग  में जाते हैं तो यह खर्चा 44400 हो जाएगा. ट्रिपल शेयरिंग में यह खर्चा 41300 प्रति व्यक्ति आएगा. अगर आपके साथ 5 साल से लेकर 11 साल का बच्चा जाता है और आपको उसके लिए बेड लेना है तो उसके लिए आपको 35000 चुकाने होंगे और अगर आप बेड नहीं लेते तो 32,100 की बुकिंग करनी होगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: भारत-पाक मुकाबले से पहले जमेगी महफिल, जानें कौन-कौन कलाकार होंगे शामिल

0

ICC World Cup: विश्वकप 2023 का महामुकाबला भारत और अपकिस्तान के बीच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास है. दरअसल करीब 7 सालों बाद ऐसा हो रहा जब भारत और पाक भारत की ज़मीन पर आपस में भिड़ रहें हैं. इस मुकाबले के लिए टिकट पहले ही बिक चुकी है. वहीं अब इस मुकाबले को और भी खास बनाने के लिए बीसीसीआई ने एक बड़े मेगा इवेंट का आयोजन किया है. जिसमे कई बड़े कलाकार शिरकत देंगे.

ये कलाकार करेंगे परफॉर्म

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले बीसीसीआई ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया है. ये कार्यक्रम भारतीय समय अनुसार 12:30 बजे से शुरू हो जायेगा. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से दी. बीसीसीआई के मुताबिक इस मेगा इवेंट में अरिजीत के साथ-साथ शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करते दिख सकते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक नेहा कक्कड़ भी इस इवेंट में परफॉर्म करती दिख सकती हैं. हालाकि नेहा को लेकर कोई भी आधिकारिक एलान नही हुआ है.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगा बांग्लादेश, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

कल होगा मेगा इवेंट

वही अपको बता दें सभी को यह उम्मीद थी के विश्वकप के ओपनिंग मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. वहीं इस महामुकाबले से पहले अब बीसीसीआई एक बड़ा इवेंट करा रही है. वहीं इस मुकाबले में कई बड़े गेस्ट के भी शरीक होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब हो के इस मुकाबले में दोनो ही टीमों पर काफी प्रेशर रहेगा और ये मुकाबला काफी दिलचस्त होगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दियों में कपड़ों से आती है बदबू तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय, मिनटों में मिलेगी निजात

Get Rid of Smell from Clothes: कपड़ों को हाथों से धोने में बहुत मेहनत लगता है. धोने के बाद भी यदि कपड़ों से बदबू ना जाए तो गुस्सा आता है. कई बार कपड़ों को धोने के बाद सूखने के लिए हम छोड़ देते हैं लेकिन कुछ समय बाद उसमें अपने आप बदबू आने लगती है. कई बार सस्ते डिटर्जेंट के प्रयोग से भी कपड़ों से बदबू नहीं जाती है.
आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिनकी मदद से कपड़ों की बदबू से छुटकारा मिलता है.

Smell
Get rid of smell from clothes

कपड़ों को एक साथ जमा ना होने दें

कपड़े को धुलने के लिए उसे कुछ देर तक पानी में डिटर्जेंट पाउडर के साथ गीला करना होता है. गीला करने के दौरान लोग लंबे समय तक उसे छोड़ देते हैं जो बदबू का कारण बन जाता है. कई बार कपड़ों को धूप और हवा नहीं मिलने के कारण भी बदबू आ जाती है. घर में रखे कपड़ों को एक साथ ज्यादा मात्रा में गीला करने के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. बड़े और भारी कपड़ों को अलग गीला करने के बाद उसे कम समय में धो देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पेपर में करते हैं लंच तो हो जाएं सावधान वरना अस्पताल में हो जाएंगे एडमिट

खुले वातावरण में सूखने के लिए छोड़े

कपड़ों को सूखने के लिए खुले वातावरण यानी धूप और हवा का होना जरूरी है. जिन कपड़ों को सही तरीके से धूप और हवा नहीं मिलता है उनमें बदबू आ जाती है. बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप कपड़ों को पंखों के नीचे भी सूखा सकते हैं.

धूप न मिलने पर करें ये उपाय

कई बार लंबे समय तक धूप न मिलने के कारण कपड़े बदबू करने लगते हैं. अलमीरा में जगह-जगह फिनायल की गोली या कपूर के टुकड़े को एक छोटे कपड़े में बांधकर रख देना चाहिए. इससे कपूर की गंध कपड़ों में फैल जाती है.

बदबू से छुटकारा के लिए करें ये उपाय

• डिटर्जेंट पाउडर में नींबू मिलकर कपड़ों को गीला करें.

• मीठा सोडा का कपड़ों में इस्तेमाल से दुर्गंध वाले बैक्टीरिया दूर होते हैं.

• अच्छे खुशबूदार डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब फोन की कीमत में घर ले जाएं Suzuki Avenis 125 स्कूटर, इन ढेरों खूबियों से लैस है

0

Suzuki Avenis 125 : घरेलू बाजार में 125cc के स्कूटर्स की काफी डिमांड बढ़ गई है. जिस वजह से इसके भी कीमतों को बढ़ा दिया गया है जो आम आदमी के बजट के बाहर है. हालांकि, कम आय वाले लोगों के लिए कम्पनी आय दिन कोई न कोई प्लान लेकर आते ही रहती है. इसी में एक नाम Suzuki Avenis 125 स्कूटर है. वैसे तो इसका प्राइस 1 लाख रुपए से अधिक है. किंतु कम्पनी इस पर एक धांसू प्लान ऑफर कर रही है. जिसका लाभ उठाकर इसे महज एक फोन की कीमत पर खरीदा जा सकता है. तो चलिए बिना समय गवाएं इस ऑफर के बार में जानते हैं.

फोन की कीमत पर खरीदें स्कूटर

Suzuki Avenis 125 को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. किंतु आप इसके Ride Connect Edition को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपको 1,06,834 हजार रुपए ऑन रोड कीमत पर पड़ेगा. यदि आपके पास इतना रूपया नहीं है तो फाइनेंस प्लान भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस स्कूटर को लोन पर खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से 96,834 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप इस स्कूटर को एक एंड्रायड फोन की कीमत (यानी 10000 रुपए के डाउन पेमेंट) पर अपना बना सकते हैं. डाउन पेमेंट करने के बाद आप अपने सहूलियत के हिसाब से ईएमआई की अवधि निर्धारित कर सकते हैं. यदि आप स्कूटर ka पैसा 2 वर्ष के भीतर चुकाना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह 4,842 रुपए EMI भरना होगा.

ये भी पढे़ : ₹3,288 रुपए की EMI पर घर ले जाएं Suzuki Access 125, लुक देख जल उठेंगे पड़ोसी

49.6kmpl का देता है माइलेज

Suzuki Avenis 125 में Suzuki Access 125 और Burgman Street 125 के समान 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो CVT यूनिट से कनेक्ट है. इस स्कूटर का इंजन 5500 आरपीएम पर 10एनएम का टॉर्क और 6750 आरपीएम पर 8.5बीएचपी की पावर प्रोड्यूस करता है और ये 49.6केएमपीएल का माइलेज ऑफर करता है.

E-20 इंजन के अनुरूप है Suzuki Avenis 125

आपको बता दे, ये स्कूटर E-20 ईंधन के अनुरूप है. यानी इसका इंजन 20% तक एथेनॉल मिश्रण के साथ पेट्रोल पर चल सकता है. इसके अलावा Suzuki Avenis 125 में ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम का लाभ मिलता है जो नए OBD2- A मानदंडों का एक हिस्सा है. स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक ब्रेक लगा है. इस का वजन 106kg है और इसके सीट की ऊंचाई 780mm है जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 160mm का है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब पेट्रोल की चिंता खत्म 51000 में मिल रहा यह ईवी स्कूटर

0

Yo Drift: बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भरमार है। ऐसे में हमारे लिए कौन सी स्कूटर सही रहेगा। सभी के मन में यह सवाल रहता है। लोगों को कम कीमत में हाई ड्राइविंग रेंज देने वाले स्कूटर काफी पसंद आते हैं। इसी कड़ी में एक स्टाइलिश स्कूटर है Yo Drift.

एक वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन

यह स्टाइलिश स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km तक चलता है। यह हाई रेंज स्कूटर इंडिया में 51094 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। Yo Drift electric scooter के बाजार में फिलहाल केवल एक वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर में फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

स्कूटर में पिछली सीट पर बैक रेस्ट

यह कंपनी का लो स्पीड स्कूटर है, जिसे घर में महिलाओं, युवा और बुजुर्ग सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्कूटर में आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। इसमें लिथियम बैटरी मिलती है, जो हाई पावर जेनरेट करती है। स्कूटर में पिछली सीट पर बैक रेस्ट दिया हुआ है।

ये भी पढे़ : ₹3,288 रुपए की EMI पर घर ले जाएं Suzuki Access 125, लुक देख जल उठेंगे पड़ोसी

यह स्कूटर 25 kmph की टॉप स्पीड देता है

Yo Drift 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, फास्ट चार्जर से यह तकरीबन 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें हाई परफॉमेंस के लिए DC मोटर दी गई है। यह स्कूटर 25 kmph की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए अगले पहिए पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए पर ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।

कीलेस एंट्री और चार्जिंग सॉकेट

इस धांसू स्कूटर में डिजिटल कंसोल के साथ एलईडी हेडलैंप और पोजिशन लैंप दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं। स्कूटर में थ्री-इन-वन लॉक सिस्टम, बिना चाबी के स्टार्ट करने का फीचर और रिवर्स मोड जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। इस स्कूटर की बाजार में Hero Electric Optima  और BGauss A2 स्कूटर से टक्कर होती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पेपर में करते हैं लंच तो हो जाएं सावधान वरना अस्पताल में हो जाएंगे एडमिट

Eat Food on the Newspaper: बाजार से अक्सर कोई खाने की चीजों को खरीदने हैं तो दुकानदार हमें अखबार या पॉलीथीन में रखकर ही देते हैं. ये सिलसिला घरों में भी चलता है जब आप ऑफिस या कहीं दूर सफर के लिए जा रहे होते हैं तो पेपर या पॉलीथीन में खाने को पैक कर दे दिया जाता है. लेकिन पॉलिथीन या अखबार में रखे खाने का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि आप करते हैं तो वह आपको अस्पताल पहुंचा सकता है.

इन चीजों का भूलकर भी ना करें सेवन

• अखबार में रखे तैलिया चीजों का सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

• गीले पदार्थों को भी अखबार में रखकर सेवन नहीं करनी चाहिए.

• अखबार या बंद पॉलिथीन में रखी सब्जियों का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

• गरमा गरम पकवान को भी अखबार में रखकर सेवन नहीं करना चाहिए.

• बंद पॉलिथीन में रखे चाय के सेवन से भी बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दाढ़ी न आने की समस्या से हैं परेशान तो ट्राई करें ये नुस्खा, जल्द दिखेगा चमत्कारिक फायदा

अखबार का खाना क्यों होता है नुकसानदेह

अखबार के प्रिंटिंग के लिए तैयार की जाने वाली स्याही में ग्रेफाइट का इस्तेमाल किया जाता है जो घातक पदार्थ से तैयार की जाती है. अखबार में रखे खाने के सेवन से शरीर में कैंसर जैसी घातक रूप को भी पैदा हो सकती है.ये घातक बच्चों के बौद्धिक विकास में बाधा का कारण बनती है.

खाने को रखने के लिए इसका करें इस्तेमाल

सफर के दौरान खाने को पैक करने के लिए अखबार के जगह एल्युमिनियम फायल का इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए सही होता है. सफेद कागज में किसी तरह की कोई स्याही नहीं होती है. खाने को रखने के लिए सफेद कागज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹3,288 रुपए की EMI पर घर ले जाएं Suzuki Access 125, लुक देख जल उठेंगे पड़ोसी

0

Suzuki Access 125 : क्या आप भी अपने लिए सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) स्कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब चिंता छोड़ दीजिए. क्योंकि आज हम आपके लिए ईएमआई प्लान लेकर आए हैं, जिसका लाभ उठाकर आप इस स्कूटर को महज 3,288 रुपए में खरीद सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इस धांसू प्लान के बारे में पूरी डिटेल से जानते हैं.

ये भी पढे़ : OMG! Ather अपने इस स्कूटर पर दे रही 46,500 रुपए की छूट,करें जल्दी नहीं तो निकल जाएगा मौका

आपको बता दे सुजुकी ने अपने इस स्कूटर को चार वेरिएंट में पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 95,846 रुपए (ऑन रोड) है. वही इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1,06,943 रखी गई है. हालांकि इस स्कूटर पर कंपनी ने फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया है. यदि आप इसके ड्रम वेरिएंट को EMI ऑप्शन के जरिए खरीदते हैं तो आपको किसी भी बैंक से 91,053 रुपए का लोन मिल जाएगा. इसके बाद आपको कंपनी को 4,793 डाउन पेमेंट करना होगा तथा 36 महीने तक 3,288 रुपए ईएमआई देना पड़ेगा. आपको बता दें, 10 प्रतिशत के ब्याज दर से 3 साल में आपको कम्पनी को 1,18,367 रुपए पे करना होगा.

इन फीचर्स से लैस है Suzuki Access 125

इस स्कूटर में 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.5bhp की पावर और 10Nm का पैदा करता है. फीचर्स के तौर पर स्कूटर में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, डीआरएल, AHO, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, इलेक्ट्रिक/किक स्टार्ट और 21.8 लीटर का अंडर सिर स्टोरेज कैपेसिटी दिया गया है. इस स्कूटर का सबसे खास बात इसका लुक है. जिसे देख एक्टिवा वाले पड़ोसी भी जल उठेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगा बांग्लादेश, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

ICC World Cup: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का 11वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच होगा. भारतीय समय अनुसार 2 बजे इस मुकाबले की शुरुआत होगी. चेन्नई के मैदान में दोनो टीमें आपस में भिड़ेंगे. न्यूज़ीलैंड जहां दो मुकाबले जीत टॉप पर बनी हुई है. तो वही बांग्लादेश को इस विश्वकप सिर्फ एक ही जीत हाथ लगी है. वही दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद खास है.

मौसम का हाल

ICC World Cup, Chennai Cricket  Stadium
Chennai Cricket Stadium

मौसम की बात करे तो इस मुकाबले में मौसम बिलकुल साफ रहने की उम्मीद है. हल्के बादल आसमान पर छाए रहेंगे. हालाकि बारिश होने की कही से कोई संभावना नही है. इस मैदान पर पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की भीडल हो चुकी है. जिसको भारत ने अपने पक्ष में किया था.

पिच रिपोर्ट

पिच की बता करे तो इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना थोड़ा मुश्किल साबित होता है. ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद है. तेज़ गेंदबाजों से ज्यादा इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी मैदान में हुए पिछले मुकाबले में भारत की और से स्पिनर्स ने 6 विकेट निकले थे.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत-पाक वनडे इतिहास में इन बल्लेबाज़ों ने खेली शानदार पारी, टॉप पर भारत का ये बल्लेबाज़

किसका पलड़ा भारी

वहीं न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की बात करे तो न्यूज़ीलैंड का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है. दरअसल न्यूज़ीलैंड इस विश्वकप में काफी मजबूत दिख रही है. टीम ने अबतक दो के दो मुकाबले अपने नाम किए है. वहीं बांग्लादेश को एक जीत और एक हार हाथ लगी है. ये मुकाबला नंबर 1 बनाम नंबर 6 का होने वाला है.

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मार्क चापमैन, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमूल हसन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहिद रिदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, महमुदुल्लाह, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजूर रहमान.