Home Blog Page 196

Vespa Elettrica:  सिंगल चार्ज पर 100 की रेंज देगा यह दमदार स्कूटर, लुक्स भी है स्टाइलिश

0

Vespa Elettrica: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मार्केट बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में जल्द एक नया ईवी स्कूटर लॉन्च होगा। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर तक चलेगा। इसमें डिस्क ब्रेक कि साथ आरामदायक सीट डिजाइन मिलेगा। हम बात कर रहे है Vespa Elettrica की।

70 km/hr की टॉप स्पीड

अनुमान है कि यह स्कूटर साल 2024 के मध्य में पेश कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत और पावरट्रेन के बारे में आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। यह स्कूटर सड़क पर 70 km/hr की टॉप स्पीड देगा। इसमें 3600 की मोटर पावर मिलेगी।

अलॉय व्हील मिलेंगे

Vespa Elettrica में डीसी मोटर दी जाएगी, जो इसे हाई पावर जेनरेट करने में मदद करेगी। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील मिलेंगे। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 90000 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। यह शुरुआती में केवल एक ही वेरिएंट में आएगा।

ये भी पढे़ :जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है Tata की ये कार, परफार्मेंस में देती है Hyundai i20 को मात, कीमत भी है कम

3.5 घंटे में फुल चार्ज

वेस्पा का यह धाकड़ इलेकट्रिक स्कूटर 3.5 घंटे में फुल चार्ज होगा। इसमें 200 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। इसके रियर टायर में ड्रम ब्रेक मिलेगी। Vespa Elettrica में मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूलगेज जैसे सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक

बाजार में इसका मुकबला Suzuki Burgman Street 125 से होगा। सुजुकी के इस स्कूटर की बात करें तो इसमें तीन वेरिएंट और 13 कलर आते हैं। यह शुरुआती कीमत 95802 हजार रुपये में मिलता है। स्कूटर में 124cc का इंजन है। जो सड़क पर 8.48 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

5.5 लीटर का फ्यूल टैंक

Suzuki Burgman Street 125 में 111 kg का वजन है। इसमें 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसमें 6,750 का rpm मिलता है। इसमें एप्रन-माउंटेड हेडलाइट, वाइड-फुटबोर्ड, फ्रंट में फ्लाई-स्क्रीन, एप्रन-इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, स्टेप-अप सीट, सिंगल-सीट पिलियन ग्रैब्राइल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ब्रेन बूस्टर हैं ये फल, याददाश्त को बना देते हैं रोबोट, जानें सेवन करने का सही तरीका

Fruits for Brain Boosters: फलों में पाया जाने वाला पोषक तत्व दिमाग के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. डॉक्टर भी अक्सर कई तरह की बीमारियों से छुटकारा के लिए फलों के सेवन की सलाह देते हैं. यदि आप भी अपने दिमाग को स्वस्थ और रोबोट जैसा तेज बनाना चाहते हैं तो रोजाना सेब, केला, और विटामिन सी युक्त फलों का सेवन कर सकते हैं.

Fruits for Brain Boosters

मेंटल हेल्थ को सुधारते हैं ये फल

मेंटल हेल्थ से ग्रसित व्यक्तियों को केला, ऑरेंज, ब्लूबेरिज और चेरी जैसे फलों का सेवन करना चाहिए. केला और एवोकाडो में पाया जाने वाला सेरोटोनिन मूड पॉजिटिव करने में मदद करता है. इसके अलावा भी कोई और ऐसे भी फल है जो दिमाग को स्वस्थ तंदुरुस्त और मजबूत बनाते हैं.

प्रोसेस्ड फूड स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक

डिप्रेशन को कम करने के लिए डॉक्टर अक्सर फलों के सेवन की सलाह देते हैं. फलों में पाया जाने वाला न्यूट्रिशन और मिनरल्स मेंटल हेल्थ को सुधारने का काम करते हैं. फलों के सेवन से हमारे शरीर को विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं जो शरीर को एनर्जी देते हैं.

ब्रेन बूस्टर हैं ये फल

• सेब: सब में पाया जाने वाला विटामिन सी,ई और बी6 कोई तरह के रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है. इसमें पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण हार्ट के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

• केला: केला में पाए जाने वाला कैल्शियम और मैग्नीशियम के गुण शरीर को भरपूर मात्रा में पोषण देते हैं. शरीर के पोषण से दिमाग को भी मजबूती मिलती है.

• संतरा: संतरा में पाया जाने वाला विटामिन सी दिमाग के अंदर रक्त कोशिकाओं को तेजी से प्रवाहित करता है जिससे किसी भी बातों को लंबे समय तक याद रखने में सहायता मिलती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: मौसमी कीड़ों के आतंक से हैं परेशान तो ट्राई करें ये देशी उपाय, मिनटों में मिलेगा छुटकारा 

एक बार फिर से युवाओं के दिलों की धड़कन बनने आ रही Yamaha RX 100, देगी 70KM की रेंज

0

Yamaha RX 100 : देश में 100cc इंजन वाली मोटरसाइकिल की काफी डिमांड है. कम्पनी इन बाइक्स को बजट में पेश करती है. वर्तमान समय में इस सेगमेंट में कई बाइक मौजूद है. वहीं, अब खबरें निकल कर सामने आ रही है कि यामाहा कंपनी एक बार फिर से Yamaha RX 100 बाइक को लॉन्च करने वाली है. यहां गौर करने वाली बात ये हैं कि इस बार इसमें कुछ यूनिक देखने को मिलेगा जो इसे बाकी गाड़ियों से अलग करेगा. इसके अलावा इसके लुक में भी परिवर्तन किए जाने की उम्मीद है. इसका आकर्षक लुक देख युवा दीवाने हो जायेंगे. ऐसे में चलिए आपको इस बाइक के बारे में डिटेल से बताते हैं.

लॉन्च से पहले ही दिखा इस बाइक का भौकाल

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यामाहा इस बाइक में कुछ ऐसा एड करने जा रही है जिससे सभी कंपनियां डरी हुई है. इसके अलावा इस बाइक में यदि 1 लीटर पेट्रोल डालता है तो वह बिना देर 70 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. वहीं, इंजन की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 100सीसी का इंजन मिलेगा. वहीं, आने वाली ये बाइक वर्तमान में बिक्री के लिए मौजूद Keeway SR 125, Keeway SR 250 और Yamaha FZ X से मिलती जुलती है.

ये भी पढे़ : इस दिवाली अपने घर ले जाएं चमचमाती Maruti Suzuki Swift, मिलेगी ₹49 हजार तक का छूट, जानें कैसे

Yamaha RX 100 बाइक मचा रही है धूम

यामाहा के इस बाइक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दशक बीत जाने के बाद भी आज लोग इसके पुराने मॉडल की खरीददारी करना और चलाना पसंद करते हैं. वहीं, डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें, इसका हेडलैंप, घुमावदार ईंधन टैंक आदि पुराने मॉडल जैसी ही होने की उम्मीद है. वहीं, फीचर्स में कुछ आधुनिकता लाया जा सकता है. जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

कब तक होगी लॉन्च

नई Yamaha RX 100 को कंपनी वर्ष 2026 तक लॉन्च कर सकती है. वहीं, इसकी कीमत 1.40 से 1.50 लाख होने की संभावना है. हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस दिवाली अपने घर ले जाएं चमचमाती Maruti Suzuki Swift, मिलेगी ₹49 हजार तक का छूट, जानें कैसे

0

Maruti Suzuki Swift : देश में मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को काफी पसंद किया जाता है. बजट सेगमेंट में आने वाली ये कार दिखने में जितनी खूबसूरत है उससे कई गुना अधिक इसमें खूबियां मिलती है. इतना ही नहीं ये अच्छा खासा माइलेज भी ऑफर करती है. ऐसे में यदि आप भी इस दिवाली नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आप Swift के बारे में विचार कर सकते हैं. यदि आप 31 अक्टूबर से पहले इसे खरीदते हैं तो इसपर आपको कंपनी शानदार छूट भी ऑफर करेगी. तो चलिए बिना देर किए आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में दो पहिया से लेकर चार पहिया बनाने वाली कंपनी तक सभी अपने वाहनों पर लाखों रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर बात की जाएं Maruti Suzuki Swift की तो बता दें, कंपनी इसपर 49 हजार रुपए का छूट ऑफर कर रही है. जी हां! इस नई कार पर मारुति सुजुकी 25 हज़ार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस(यदि आपके पास 7 साल पुरानी कार हो तब) और 4000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है.

ये भी पढे़ : 200KM की जबरदस्त रेंज के साथ धमाल मचा रहा Enigma Ambier N8 स्कूटर, लुक चुरा रहा है लोगों का दिल

देती है अच्छा माइलेज : Maruti Suzuki Swift

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस कार को 6.63 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.वहीं, इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए ग्राहक के पास 10.15 लाख रुपए देने होंगे. ऐसे में यदि आप अभी इस कार को खरीदते हैं तो आपके हजारों रुपए बचाएंगे. आपो जानकारी के लिए बता दें, ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है जो 22 से 30केएमपीएल का माइलेज ऑफर करती है.

इन खूबियों से लैस है ये

वैसे तो जितनी इस कार की कीमत है उतने में अधिक फीचर्स की उम्मीद करना बेकार है. किंतु स्विफ्ट में कंपनी ने अच्छा खासा फीचर्स उपलब्ध कराया है. इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच का डायमंड कट ऑयली व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडस्टमेंट, क्रूज कंट्रोल आदि मिलते हैं.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Royal Enfield की इस स्पोर्टी लुक बाइक में 161 की टॉप स्पीड, अट्रैक्टिव लुक पर फिदा हुए लोग

0

Royal Enfield Continental GT 650: रॉयल एनफील्ड ऐसा ब्रांड है जो हर वर्ग के लिए अलग बाइक ऑफर करता है। लॉन्ग ड्राइव के शौकीनों के लिए कंपनी एक धाकड़ बाइक है Continental GT 650. यह लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर देती है। इसमें बड़ा और सीधा हैंडल बार दिया गया है।

सात वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन

यह बाइक शुरुआती कीमत 3.19 लाख रुपये में आती है। इसका टॉप मॉडल 3.45 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। यह बाइक 161 km/h की टॉप स्पीड देती है। इतना ही नहीं यह महज 6.29 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में सात वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

ये भी पढे़ : 200KM की जबरदस्त रेंज के साथ धमाल मचा रहा Enigma Ambier N8 स्कूटर, लुक चुरा रहा है लोगों का दिल

पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं

यह न्यू जेनरेशन बाइक है, जिसमें 647.95 cc का bs6 2.0 इंजन मिलता है। यह दमदार इंजन सड़क पर हाई परफॉमेंस के लिए बनाया गया है। इस बाइक में रेट्रो लुक भी झलकता है। इसमें सिंगल सीट हैं और 12.5-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे लंबे सफर पर पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं रहती है।

स्पोक व्हील और अलॉय व्हील

बाइक का कुल वजन 214 kg का है। इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों पर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें स्पोक व्हील और अलॉय व्हील दोनों का ऑप्शन ऑफर किया जाता है। बाइक में स्मार्ट स्पीडोमीटर, ट्विन-पॉड एनालॉग, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यूएसबी चार्जर सॉकेट

इसमें स्टाइलिश डिजिटल डिस्प्ले और एलईडी हेडलाइट और एक यूएसबी चार्जर सॉकेट दिया गया है। चार्जर से मोबाइल या अन्य डिवाइस चलती बाइक में चार्ज कर सकते हैं।  

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बजट के टेंशन को कीजिए बाय! महज ₹12,639 की EMI पर खरीदें मारुति की ये नई कार, देती है अच्छा माइलेज

0

Maruti Suzuki Baleno : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों की आज घरेलू बाजार में काफी डिमांड है. कम्पनी बजट गाड़ी बनाने पर ज्यादा ध्यान देती है जिस कारण ग्राहक इनके कार के दीवाने हैं. बता दें, मारुति सुजुकी 10 लाख रुपए के भीतर बढ़िया गाड़ी पेश करती है. इसी में एक नाम Maruti Suzuki Baleno का भी आता है. ये कार सालों से मार्केट में धूम मचा रही है और यही कारण है कि इसके अब तक चार वेरिएंट मार्केट में आ चुके हैं. खास बात ये हैं कि इस त्योहारी सीजन पर कंपनी इसपर 45 हजार रुपए तक का छूट ऑफर कर रही है. इसके साथ ही कार पर ईएमआई भी उपलब्ध है.

धांसू माइलेज से मचा रही है गदर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मारुति सुजुकी Baleno कार में कंपनी ने 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 88बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, इस कार में चालक 1 लीटर पेट्रोल भरवाता है तो आराम से 22 से 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Hero की इस बाइक में बंपर डिस्काउंट, बस 61633 हजार में ले जाएं घर

12,639 रुपए में घर ले जाएं कैसे

हममें से अधिकतर लोग कार ईएमआई पर ही खरीदते हैं क्योंकि हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता है कि वो एक बार में पैसा जमा करके कंपनी को दे दें. ऐसे में यदि आप भी Maruti Baleno के बेस वेरिएंट को किस्त पर लेना चाहते हैं तो ये आपको काफी सस्ते में मिल जायेगा. ईएमआई पर गाड़ी खरीदने के लिए आपको सबसे पहले 10% की व्याज दर से 5 साल के लिए 7,54,736 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आपको कंपनी को 1,59,836 रुपए डाउनपेमेंट करना होगा तथा हर महीने 12,639 रुपए ईएमआई देना होगा.

आम लोगों के लिए कितनी सुरक्षित है ये कार

सुरक्षा के लिहाज से इस कार की बात करें, तो आपको बता दें, इसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 1 स्टार हासिल किया है. वहीं, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz जैसी कार को टक्कर देती है.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मौसमी कीड़ों के आतंक से हैं परेशान तो ट्राई करें ये देशी उपाय, मिनटों में मिलेगा छुटकारा 

Get Rid of Seasonal Insects: मौसम बदलते ही बरसाती कीड़े परेशान करना शुरू कर देते हैं. खासकर ये कीड़े किचन में भी चले जाते हैं जिससे खाना बनाने में परेशानी होती है. कई बार तो ये कीड़े खाना खाते समय खाना में ही आकर गिर जाते हैं. दरअसल ये कीड़े घर में जल रही बल्ब या प्रकाश को देखकर आकर्षित होते हैं. इन मौसमी कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कुछ देसी उपाय अपनाया जा सकते हैं इसके बाद ये कीड़े आपके घर के अंदर प्रवेश भी नहीं करेंगे.

मौसमी कीड़ों को भगाने के लिए अपना ये टिप्स

• मौसमी कीड़ों से छुटकारा के लिए शाम होते ही घर के सभी दरवाजे और खिड़कियों को अच्छे तरीके से बंद कर दें.

• बंद किए गए खिड़कियों और दरवाजों में थोड़ा भी खाली जगह रहे तो उसे भी बंद कर दें.

• आवश्यकता के अनुसार ही रोशनी का प्रयोग करें. जहां जरूरत ना हो वहां लाइटों को बंद रखें.

• घर की साफ सफाई न होने के कारण भी मौसमी के लिए परेशान करते हैं. मौसमी कीड़ों से राहत के लिए घर के साथ-साथ आसपास भी सफाई रखें.

• घर में रखे कचरे के डिब्बे को हमेशा बंद रखें.

नींबू और बेकिंग सोडा का करें छिड़काव

• मौसमी कीड़ों से राहत पाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का घोल तैयार कर लें.

• नींबू और बेकिंग सोडा के घोल को घर में जगह-जगह छिड़काव करते रहें.

कीड़ों से छुटकारा के लिए काली मिर्च का छिड़काव

मौसमी कीड़ों से राहत पाने के लिए काली मिर्च को पानी में मिलाकर एक स्प्रे की बोतल में भर लेना चाहिए. जिन जगहों पर कीड़ों का प्रकोप ज्यादा दिखे उन जगहों पर काली मिर्च के घोल का छिड़काव करना चाहिए. काली मिर्च में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कीड़ों को मार देते हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द छोड़ दें इन जानलेवा चीजों का सेवन, बुढ़ापे में नसों को भी कर देती हैं कमजोर, पढ़ें बचाव

भैयादूज पर बहन को गिफ्ट करें 13 MP कैमरा और धांसू फीचर्स वाला Motorola का ये फोन,कीमत बस इतनी

0

मोरोटोला E13 (Motorola E13) में कंपनी ने धांसू फीचर्स और कमाल की बैटरी बैकअप के साथ-साथ बेहतर स्टोरेज भी दिया है. जिसकी वजह से आप भरपूर फोटो और वीडियो इसमें स्टोर करके रख सकते हैं. अगर आप अपनी बहन या भाई को स्मार्टफोन गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो इस ऑफर को देख सकते हैं. यहां पर आपको 40% डिस्काउंट के साथ यह फोन 10,999 रुपए की कीमत में मिल रहा है.

Motorola E13 में क्या खास ?

• कंपनी ने इसे 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले से लैस किया है.

• इसमें कंपनी ने 4GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है.

• बेहतर फोटो और वीडियोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

ये भी पढ़ें: ₹3367 की मंथली EMI पर खरीदें 6GB रैम वाला Realme C53 फोन, यहां से करने ऑर्डर

• लंबे समय तक बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई हैं.

• कंपनी इसे 1 साल की वारंटी के साथ ग्राहकों को देती है.

Motorola E13 price और ऑफर

• कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 10,999 कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया था.

• इसे आप फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में 40% डिस्काउंट के साथ मात्र 4,499 रुपए की कीमत में और 319 रुपए की मंथली मी पर दे सकते हैं.

• आप पेमेंट के दौरान फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो 325 रुपए की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 PAK vs AFG: हार के बाद आग बबूला हुए बाबर आज़म, टीम को सुना  डाली खरी खोटी

0

World Cup 2023 PAK vs AFG: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला चेन्नई के मैदान पर हुआ. इस मुकाबले को अफगानिस्तान की टीम ने जीत इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनो ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं अब आगे सभी मुकाबले पाकिस्तान के लिए बेहद तनावपूर्ण होने वाले हैं. इस हार को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी ज्यादा गुस्से में दिखे.

क्या बोले कप्तान बाबर आज़म

World Cup 2023 PAK vs AFG, Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा “इस हार ने हमे दुख पहुंचाया है. हमारा कुल स्कोर अच्छा था. गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं ले पा रहे हैं. वर्ल्ड कप में अगर आप एक भी डिपार्टमेंट में अच्छे नहीं हैं तो मैच हार जाएंगे. मैदान में हमने बाउंड्री नहीं रोकी और रन दे दिए, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा.”

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 Points Table: 20 मुकाबलों के बाद क्या है अंक तालिका का हाल,देखें भारत और पाकिस्तान में कितना अंतर

गेंदबाजों पर क्या बोले बाबर

वहीं गेंदबाजी को लेकर बाबर ने कहा “हमने अच्छी शुरुआत की, बीच के ओवरों में हमें विकेट की जरूरत थी लेकिन हम कोई विकेट नहीं ले सके. जिस तरह से उन्होंने तीनों विभागों में खेला, उसका पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है. इसलिए वे जीत गये. हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हम अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. हमने बीच के ओवरों में लेंथ पर गेंद नहीं डाली, खासकर हमारे स्पिनरों ने, हम बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द छोड़ दें इन जानलेवा चीजों का सेवन, बुढ़ापे में नसों को भी कर देती हैं कमजोर, पढ़ें बचाव

Stay away from Deadly Things: खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण शरीर में कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होते जा रही है. लोग उन बीमारियों से बचने के लिए रोजाना कोई तरह के उपाय अपना रहे हैं. कई बार लोग जानलेवा चीजों का सेवन स्वादिष्ट समझ कर कर लेते हैं जिसका असर बुढ़ापा के समय बेहद ही नुकसानदायक होता है. धूम्रपान का सेवन शरीर में कई तरह की बीमारियों को उत्पन्न होने का मौका देता है. अनावश्यक खाद्य पदार्थों की सेवन से शरीर की नसें कमजोर होने लगती हैं. शरीर की नसों को कमजोर होते ही दिमाग भी कमजोर हो जाता है.

Stay away from Deadly Things
Stay away from Deadly Things

मैदा का सेवन नसों के लिए बेहद हानिकारक

मैदा में किसी भी तरह के कोई पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं. यदि आप भी मैदा से बनी हुई चीजों का सेवन रोजाना करते हैं तो वह आपके नसों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. नसों को प्रभावित होते ही दिमाग भी कमजोर होने लगती है. मैदा से बनने वाले चिप्स, नूडल्स, पिज़्ज़ा, बर्गर ये सब बेहद स्वादिष्ट लगने वाले व्यंजन है लेकिन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है.

अत्यधिक मात्रा में शुगर भी नुकसानदेह

चीनी खाने के शौकीन लोग किसी भी चीज को खाने के बाद ऊपर से चीनी खाना पसंद करते हैं. शादी या पार्टी में लोग अक्सर अत्यधिक मात्रा में मिठाइयों का सेवन भी कर लेते हैं. दरअसल अत्यधिक मात्रा में चीनी का सेवन तुरंत असर नहीं दिखता है. अत्यधिक मात्रा में चीनी के सेवन का असर उम्र बढ़ाने के साथ-साथ दिखना शुरू हो जाता है. चीनी का सेवन डायबिटीज मोटापा और दिमाग की नसों पर बेहद ही बुरा असर डालता है.

मादक पदार्थ और धूम्रपान बेहद नुकसानदायक

धूम्रपान या मादक पदार्थ स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं. शराब का सेवन लीवर के साथ-साथ नसों पर भी बुरा प्रभाव डालता है. नसों पर प्रभाव के कारण शराब सोंचने और समझने की क्षमता को भी काम करता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: सर्दी के कपड़ों की बदबू से हैं परेशान तो अपनाएं ये देशी नुस्खा, मिलेगी शानदार खुशबू