Home Blog Page 177

World Cup 2023 BAN vs NED: धमाकेदार जीत के बाद नीदरलैंड के कप्तान ने क्या कहा, सेमीफाइनल को लेकर दिया बड़ा संकेत

0

World Cup 2023 BAN vs NED: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच आज विश्वकप का महा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ. इस मुकाबले में बड़ा उतलफेर देखने को मिला. नीदरलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 87 रनो की बड़ी मार्जिन से रौंद डाला. नीदरलैंड की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. नीदरलैंड की टीम ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. खुद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार प्रदर्शन किया.

स्कॉट एडवर्ड्स ने क्या कहा

इस जीत को लेकर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने खुशी जाहिर की. स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा “मुझे लगता है निष्पक्ष होना आसान था. हमारे पास केवल दो दिन की छुट्टी थी. हम कह रहे थे कि अगर हम 220 से अधिक रन बना सके तो हम खेल में हैं. हम मैदान पर शानदार रहे हैं. हर चीज़ का थोड़ा सा. नीदरलैंड में सिस्टम अधिक पेशेवर हो रहा है. हम अविश्वसनीय रूप से कठिन प्रशिक्षण लेते हैं. हमने टूर्नामेंट की शुरुआत में हमेशा कहा था कि हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल है. यह हमारा लक्ष्य है लेकिन हमारे सामने कुछ कठिन खेल आने वाले हैं”.

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने बीच मैदान रोहित को लगाई लताड़, हिटमैन भी दिखें गुस्से में, वीडियो वायरल

नीदरलैंड ने सबको चौंकाया

वहीं आपको बता दें इस मुकाबले से पहले भी नीदरलैंड ने कई बड़े कारनामे किए है. दरअसल सबसे पहले झटका तब लगा था जब नीदरलैंड ने विश्वकप के क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज को रौंदा था और विश्वकप में एंट्री मारी थी. वहीं इसके बाद विश्वकप के इतिहास में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा इतिहास रचा था. वहीं आज बांग्लादेश की टीम को हरा नीदरलैंड ने सभी को चौका दिया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 BAN vs NED: नीदरलैंड से हार के बाद क्या बोले कप्तान शाकिब, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

0

भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का अहम मुकाबला खेला गया ये मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच हुआ. इस मुवावले को नीदरलैंड ने जबरदस्त तरीके से अपने नाम किया. नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनो से मात दी. नीदरलैंड ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. वहीं इस बड़ी जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी नाराज दिखे शाकिब ने हार को लेकर कई बड़ी बातें कहीं.

क्या बोले शाकिब

शाकिब के मुताबिक उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. हालाकि वह काम रनो में रोकने पर नाकाम रहें. शाकिब अल हसन ने हार को लेकर कहा “मुझे लगा कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमें उन्हें 160-170 तक सीमित रखना चाहिए था। हम पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से बहुत खराब रहे। यह उतना ही बुरा है जितना यह हो जाता है. यहां से बहुत मुश्किल है. हमें इसे अपनी ठुड्डी पर लेने की जरूरत है. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान हम संघर्ष करते रहे हैं.’ पता नहीं दिमाग में क्या चल रहा है. बांग्लादेश टीम से बिल्कुल अलग. प्रशंसक हमारे उतार-चढ़ाव में हमारा समर्थन करते रहे हैं.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने बीच मैदान रोहित को लगाई लताड़, हिटमैन भी दिखें गुस्से में, वीडियो वायरल

बांग्लादेश ने किया निराश

वहीं आपको बता दें ये मुकाबला दोनो टीमों के लिए खास था. हालाकि इस जीत के बाद भी नीदरलैंड का विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा बेहद मुश्किल है. नीदरलैंड के सामने श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया जैसी कई बड़ी चुनौतियां है. हालाकि टीम का ये बेहद खास प्रदर्शन है. वहीं बांग्लादेश की टीम ने विश्वकप में ऐसे प्रदर्शन की कल्पना भी नही की होगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 AUS vs NZ: हार के बाद लैथम ने भरी हुंकार, विश्वकप को लेकर कही बड़ी बात

0

World Cup 2023 AUS vs NZ: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का अहम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. ये मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए में हुआ. इस मुकाबले को ऑटरालिय ने 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं विश्वकप में न्यूज़ीलैंड की यह दूसरी हटा थी. इससे पहले न्यूज़ीलैंड को भारत के आगे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इन दो हारों के बावजूद न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने विश्वकप को लेकर जबरदस्त बयान दिया.

क्या बोले लैथम

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद लैथम कुछ खास निराश नहीं दिखें. लैथम ने कहा “क्रिकेट का शानदार खेल, पूरे 100 ओवरों तक उतार-चढ़ाव भरा रहा। इतना करीब आना जाहिर तौर पर दुखदायी है, लेकिन एक शानदार खेल है। उन्होंने हमें सीधे ही बैकफुट पर डाल दिया और उस समय बात उन्हें रोकने और विकेट लेने की थी. क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है. मैं बस शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि न्यूजीलैंड टीम को. फाइनल देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते और उम्मीद है कि वे विश्व कप घर लाएंगे.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने बीच मैदान रोहित को लगाई लताड़, हिटमैन भी दिखें गुस्से में, वीडियो वायरल

न्यूज़ीलैंड ने दी कड़ी टक्कर

वहीं आपको बता दें न्यूज़ीलैंड ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी. ये मुकाबला अंतिम गेंद तक चला. 1 गेंद में 6 रनो की दरकार थी. स्ट्राइक पर मौजूद थे फर्गुसन और गेंद थी स्टार्क के हाथों में. स्टार्क ने अंतिम गेंद फेकी और कोई रन नही दिया ऐसे में ये टक्कर का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 AUS vs NZ: इस खिलाड़ी ने बहाए खूब पसीने, फिर भी किवियों के हाथ लगी हार

0

World Cup 2023 AUS vs NZ: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. ये मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही चहड़ कर खेला. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने शानदार पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भी इस मुकाबले में आखिरी गेंद तक कोशिश की. न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब मेहनत की लेकिन फिर भी जीत ऑस्ट्रेलिया के हाथ में गई.

रचिन ने खेली शानदार पारी

मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के ओपनर्स कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. कॉनवे और विल यंग ने इस मुकाबले में कुछ खास पारी नही खेली. वहीं रचिन रविंद्र ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. रविंद्र ने 89 गेंदों में शानदार 116 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़ें. रविंद्र 130.34 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे. वहीं मिचेल ने भी इस मुकाबला में शानदार बल्लेबाजी की. मिचेल ने 51 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा था. मिचेल ने 105.88 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने बीच मैदान रोहित को लगाई लताड़, हिटमैन भी दिखें गुस्से में, वीडियो वायरल

न्यूज़ीलैंड के हाथ लगी हार

वहीं इस मुकाबले में नीशम ने भी शानदार योगदान दिया. नीशम टीम के लिए अंतिम तक लड़ते रहे. नीशम ने 39 गेंदों में 58 रनो की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबलों में 3 चौके और 3 छक्के जड़ें. नीशम ने इस दौरान 148. 72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. न्यूज़ीलैंड के इन बल्लेबाज़ों ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी टीम को 5 रनो से हार का सामना करना पड़ा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नहीं चुका पा रहे हैं समय से Loan की EMI,तो आजमाएं ये तरीके, जल्द मिल जाएगा छुटकारा

0

बैंक लोगों की जरूरत को देखते हुए उन्हें लोन (Loan) की सुविधा उपलब्ध कराती है. लेकिन कई बार लोगों की स्थिति अचानक खराब हो जाती है और सही समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सोल्यूशन लेकर आए हैं.जिसकी मदद से आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं..

money

नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो करें ये काम

• बैंक मैनेजर से करें बात

अगर आप लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे हैं तो अपने बैंक के मैनेजर से जाकर संपर्क करें और उन्हें इस समस्या से अवगत कारण ताकि वह आपकी मदद कर सके. इस स्थिति में बैंक मैनेजर द्वारा आपकी पूरी मदद की जाएगी और आपको लोन की किस्त भरने में भी मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें:10 रुपए खर्च कर कमाना है 40 रुपए का मुनाफा, तो आज से ही शुरू करें ये बिजनेस, जानें पूरी डिटेल

• सिबिल स्कोर स्कोर का करें बचाव

जब कभी भी आप किसी बैंक से लोन ले और सही समय पर उसकी किस्त ना चुका पाए तो कोशिश करें कि उसकी सिबिल स्कोर को किसी तरह का कोई प्रभाव ना पड़ेगा एक बार सिविल स्कोर पर प्रभाव पड़ जाता है तो कोई भी बैंक आपको लोन देने से मना कर देगी ऐसी मैं आपको कभी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए आपको अपने सिविल स्कोर को बचा कर रखना होगा.

• कर लें सेटलमेंट

अगर आप लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे हैं तो आप अपने बैक मैनेजर से संपर्क कर लोन की कीमत और इंस्टॉलमेंट को सेटलमेंट कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में बैंक का मैनेजर आपसे कई सवाल पूछेगा जिसका सही जवाब देने में स्थिति के अनुसार वह आपकी मदद करेगा और आपके लोन के अमाउंट को सेटलमेंट करने में काफी हद तक मदद करेगा.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हार्ट अटैक का समस्या से निजात दिलाता है पानी फल, इन गंभीर बीमारियों से भी दिलाता है छुटकारा, पढ़ें

Benefits of Water Chestnut: बाजार में सर्दी के दिनों में सिंघाड़ा यानी पानी फल बिकने लगता है. हरे और काले रंग का दिखने वाला पानी फल स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. रोजाना पानी फल के सेवन से हार्ट अटैक का जोखिम भी काम होता है और साथ ही साथ और भी कई अन्य बीमारियों से राहत मिलता है. जानते हैं पानी फल के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में…

हार्ट से पीड़ित मरीजों के लिए फायदेमंद है सिंघाड़ा

पानी फल में पाया जाने वाला पोषक तत्व हार्ट के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके सेवन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन लेवल कंट्रोल रहता है. हार्ट के मरीजों को रोजाना 2/4 पानी फल का सेवन जरूर करना चाहिए.

तनाव को काम करता है सिंघाड़ा का सेवन

सिंघाड़ा में विटामिन बी6 के तत्व पाए जाते हैं जो तनाव के साथ-साथ स्ट्रेस को भी काम करने में मदद करते हैं. इसके सेवन से रात में अच्छी नींद भी आती है. अच्छी नींद आने के कारण तनाव और डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: शरीर में इस विटामिन की कमी से छोटी बात पर भी आ जाता है गुस्सा, इन चीजों के सेवन से मिलेगी निजात

पानी फल कैंसर के खतरे से दिलाता है राहत

पानी फल में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण कैंसर से पीड़ित मरीजों में फ्री रेडिकल से लड़ने में मदद करता है. फ्री रेडिकल के प्रभाव को काम करने के लिए पानी फल का सेवन किया जा सकता है.

मोटापा से छुटकारा दिलाता है पानी फल

पानी फल यानी सिंघाड़ा में कैलोरी की मात्रा सबसे कम मात्रा में पाई जाती है और फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. फाइबर ज्यादा मात्रा में होने के कारण वजन घटाने के लिए पानी फल का सेवन किया जाता है. पानी फल के सेवन से लंबे समय तक पेट भरा रहता है और भूख भी कम लगती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung sale में फोन,लैपटॉप सहित रोजमर्रा की इन चीजों पर चल रहा तगड़ा डिस्काउंट,तुरंत देखें डिटेल

0

Samsung Sale 2023: सैमसंग की ओर से सैमसंग इंडिया फेस्टिवल सेल बोनस “fab Grab Fest” का ऐलान कर दिया गया है. इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भारी छूट ऑफर कर रही है. जिसका लाभ आप 14 नंबर तक उठा सकते है. अगर आप फ्रिज, टीवी और कूलर खरीदने का प्लान बना रहे है तो इस सेल का लाभ उठा सकते है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

20 से 30% में मिल रहे ये स्मार्टफोन

सैमसंग के इस सेल में एस सीरीज के गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस समेत गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 वाले फोन बंपर छूट पर मिल रहे हैं. वहीं टैब पर गैलेक्सी टैब एस9 फाई, गैलेक्सी टैब ए9 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: हेल्थ फीचर्स के साथ धांसू लुक वाले इस स्मार्टवॉच ने मार्केट में ली एंट्री, कीमत है बस इतनी

70% में मिल रहे हैं एशयोर्ड बाय बैंक ऑफर

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस समेत गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5, गैलेक्सी S23 FE वाले फोन बंपर छूट पर मिल रहे हैं. इस तरह के पुराने डिवाइस पर 50 से 75% तक का एशयोर्ड बाय बैंक ऑफर वैल्यू दिया जा रहा है. हालांकि, आपको ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी कीमत आपके डिवाइस के कंडीशन पर तय की जाएगी.

इन पर मिल रहा कैशबैक

• सैमसंग टैब A9 सीरीज पर 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.

• सैमसंग A05s पर आपको 1000 रुपए बैंक कैशबैक मिल रहा है.

• सैमसंग जेड फ्लिप 5 पर बैंक कैशबैक 7000 रुपए का मिल रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

शरीर में इस विटामिन की कमी से छोटी बात पर भी आ जाता है गुस्सा, इन चीजों के सेवन से मिलेगी निजात

Reason to Get Angry: शरीर में कई तरह के हारमोंस पाए जाते हैं. पोषक तत्वों की कमी और अधिकत्ता होने के कारण हारमोंस में उतार-चढ़ाव होने लगते हैं. हारमोंस में उतार-चढ़ाव गुस्सा कभी कारण बनते हैं. कई बार शरीर में विटामिन B12 और विटामिन B6 की कमी के कारण भी शरीर चिड़चिड़ा सा महसूस करता है. शरीर में थकान के कारण भी गुस्सा आने लगता है.

Reason to Get Angry
Reason to Get Angry

शरीर में इस विटामिन की कमी दिलाती है गुस्सा

कई बार व्यक्ति बिना किसी कर्म के भी गुस्सा करने लगता है. दरअसल शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों के कारण भी दिमाग ठीक से काम करना बंद कर देता है. दिमाग के सही तरीके से कम न करने के कारण व्यक्ति चिड़चिड़ा महसूस करता है.

चिड़चिड़ापन से यह चीज दिलाएंगे छुटकारा

शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की कमी के कारण चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है. पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए पिस्ता, काबुली चना, राजमा, केला, मूंगफली, हरी साग सब्जियां, सोयाबीन, अंडा, दही, मछली और चिकन जैसी चीजों का सेवन किया जा सकता है. इन चीजों के सेवन से शरीर में विटामिन बी6 और b12 की पूर्ति होती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लोगों में तेजी से बढ़ रही सांस लेने की समस्या, ऐसे उपाय से तुरंत मिलेगी राहत

एक्सरसाइज भी दिलाते हैं गुस्सा से छुटकारा

कई बार लंबे समय से एक ही जगह पर बैठे रहने या किसी भी तरह की गतिविधियां न करने के कारण भी गुस्सा आने लगता है. व्यक्ति को गुस्सा से छुटकारा के लिए रोजाना सुबह शारीरिक व्यायाम करना चाहिए. शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी रुचि रखनी चाहिए.

गुस्सा पर कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये उपाय

• पसंदीदा संगीत सूनें.
• मनपसंद की जगहों पर भ्रमण करें.
• अपने खास लोगों के साथ समय बिताएं.
• पसंद के खाद्य पदार्थों का सेवन करें.
• धूम्रपान और शराब से दूर रहें.
• नए जगहों पर घूमें.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बुढ़ापे का सहारा बनेगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम,हर महीने खाते में आ जायेगा 9,250 रुपए,जानें कैसे

0

पोस्ट ऑफिस द्वारा निकाली गई पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post office Scheme) बैंकों में फिक्स डिपाजिट (FD) की तरह सुरक्षित मन जाता हैं. ऐसे में पोस्ट ऑफिस से लोगों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक बेहतर रिटर्न देने वाली स्कीम लागू की जाती है. ऐसी एक स्कीम चल रहे हैं. जिसमें सभी निवेशक को हर महीने 9,250 रुपए रिटर्न के तौर पर मिलेगा तो लिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Post office Scheme

क्या है ये स्कीम ?

पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई यह एक मासिक आय योजना है. जिसमें लोगों को 7.5% का सालाना ब्याज दिया जाएगा. इस योजना को एकता ब्याज के मुताबिक दिया जाएगा. पोस्ट ऑफिस के ही सजना को सिंगल अकाउंट के साथ ज्वाइंट अकाउंट वाले भी खुलवा सकते हैं. हालांकि, अगर आप तीन लोगों के साथ भी शुरू करना चाहे तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले जान लें ये कुछ खास बातें, हो जायेंगे मालामाल

कितना करना होगा जमा ?

आप इस स्कीम के तहत 9 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं. अगर आप 900,000 निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हर महीने 5500 रुपए रिटर्न में दिया जाएगा. वहीं अगर 15 लाख रुपए निवेश कर रहे हैं तो आपको 9,250 रुपए महीने दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हेल्थ फीचर्स के साथ धांसू लुक वाले इस स्मार्टवॉच ने मार्केट में ली एंट्री, कीमत है बस इतनी

0

फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच fire Boltt Diamond कंपनी की बेहद खास और कमाल के फीचर्स के साथ आने वाली वॉच है. इसे हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस किया है. वैसे तो मार्केट में कंपनी के कई स्मार्टवॉच मौजूद है. लेकिन इसकी डिमांड मार्केट में सबसे खास है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. आइए इसके डिटेल को देखते है.

fire Boltt Diamond में क्या खास ?

• कंपनी ने इसे 1.43 इंच का Amoled डिस्प्ले से लैस किया है.

• इसमें 75Hz रिफ्रेश रेट और 4GB का स्टोरेज दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Elon Musk का ये प्लान चटा देगा सबको धूल,X पर ही मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं, जानें 

• इसे मेटल बॉडी के साथ 120 से अधिक वॉच फेस दिया है.

• इसे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इनबिल्ट स्पीकर फीचर्स भी दिया है.

• कंपनी ने इसे 300 स्पोर्ट्स मोड और एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन IP67 वॉटर सुर डस्ट रेजिस्टेंस भी दिया है.

• लंबे समय बैटरी बैकअप के लिए 260mAh की बैटरी दी गई है.

fire Boltt Diamond कीमत

फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच fire Boltt Diamond को कंपनी ने 4,999 रुपए के साथ 5 कलर ऑप्शन सिल्वर बेसिक, सिल्वर प्रीमियम कलर ऑप्शन, गोल्ड प्रीमियम, रोज गोल्ड प्रीमियम और ब्लैक प्रीमियम शामिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल