Home Blog Page 174

Property की रजिस्ट्री कराते समय रखें इन बातों का ख्याल, बच जायेंगे लाखों रुपए

0

Property Registry Tips: लोग अपने कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर प्रॉपर्टी (Property Registry) में इन्वेस्ट करते हैं. कुछ लोग प्रॉपर्टी खरीदने हैं. हम तो कुछ लोग अपनी प्रॉपर्टी में एक्स्ट्रा इन्वेस्ट करके प्रॉपर्टी का हिस्सा बढ़ाते हैं. लेकिन जब आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदें तो उसकी रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य होता है तभी जाकर मालिकाना आपका उस पर होता है. जिसके लिए लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है. लेकिन आप इस खर्च से बच सकते है. आइए जानते है कैसे ?

महिलाओं के नाम करवाएं रजिस्ट्री

प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री (Property Registry) आप अपने नाम पर ना करा कर अपनी पत्नी, मां, बहन के नाम पर यानी की महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री करवाने पर राज्य सरकार द्वारा कई तरह की छूट दी जाती है. जिसमें स्टांप शुल्क जैसे कई छूट शामिल होते है. इस तरह आप हजारों की बचत कर सकते है. वहीं कई राज्यों में पुरुषों के नाम पर रजिस्ट्री करवाने पर 6% और महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री करवाने पर 4% शुल्क देना होता है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: 10 हजार रुपए में घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, महीने की होगी 50 हजार की कमाई, जानें कैसे

मार्केट वैल्यू जांचें

किसी प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू जानने के बाद ही उसकी रजिस्ट्री करवाना चाहिए. क्योंकि जब सर्कल रेट अधिक होता है तो आप रजिस्टर और सब रजिस्टार से बात कर स्टैंप ड्यूटी का खर्च काफी हद तक काम कर सकते हैं. वैसे तो रजिस्ट्री के दौरान स्टांप में अधिक खर्च होता है इसीलिए आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kerala Blast: केरल में हुए बम धमाकों के बाद दिल्ली-मुंबई में हाई अलर्ट जारी,NIA करेगी हमले की जांच

0

Kerala Blast: केरल में कोच्चि में ईसाइयों की एक प्रार्थना सभा में हुए 3 -4 धमाकों धमाके में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं 35 लोगों की घायल होने की जानकारी आ रही है. इस घटना के पीछे किसका हाथ है इसके बारे में बताते हुए रहते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधर ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों ने इसके बारे में पड़ताल करनी शुरू कर दी है.

IED का धमाकों में किया गया उपयोग

केरल के डीजीपी डॉक्टर शेख दरवेश के मुताबिक धमाका में IED डिवाइस का उपयोग किया गया है. बता दें ईसाई समुदाय का एक समूह कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना कर रहा था तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया.प्रार्थना सभा के दौरान तीन से चार धमाके हुए हैं.

ये भी पढ़ें :केरल में मुन्नार,कोच्चि सहित इन प्राकृतिक जगहों पर कम दाम में घुमा रहा IRCTC,फ्लाइट से तय होगा सफर 

NIA करेगी जांच

धमाकों की जांच करने के लिए एनआईए को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है बताया जा रहा है कि किसी आयोजन में करीब 2000 से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे थे इन धमाकों की जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इन धमाकों की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी है।

दिल्ली मुंबई में अलर्ट जारी

केरल में इन धमाकों के बाद मुंबई और दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस से कहा गया है कि वह आने जाने वाले वाहनों आदि की औचक जांच करें. दिल्ली से इन धमाकों की जांच करने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी केरल के लिए रवाना कर दिया गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चना ही नहीं उसके सत्तू में भी हैं गजब के पौष्टिक गुण, इन गंभीर बीमारियों से दिलाता है निजात, ऐसे करें सेवन

Channa Sattu for Health: चना का सत्तू भारत में एक फेमस फास्ट फूड है. पुराने जमाने के लोग स्ट्रीट फूड के बजाय चना के सत्तू का सेवन करते थे. लंबे समय की यात्रा हो या कोई बड़ा कामकाज लोग पेट भरने के लिए चना के सत्तू का ही इस्तेमाल करते थे. दरअसल चना के सत्तू में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो एक साथ कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं.

कैसे तैयार करें चना का सत्तू

• चना के सत्तू को तैयार करने के लिए कच्चे चन्नी को अच्छे से भून लें.
• भूलने के बाद उसके छिलके को अच्छे तरीके से हटा लें.
• छिलके हट जाने के बाद उसे मिक्सी में अच्छे से पीस लें.
• अच्छे से पीसने के बाद उसे छन्नापात्र से छानकर सेवन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: नए मेहमानों को दुबारा खाने को मजबूर कर देगा घर पर बना ये गुलाब जामुन, पढ़ें रेसिपी

पेट के लिए बेहद ही फायदेमंद है चना का सत्तू

चना के सत्तू के सेवन से पेट संबंधित कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं. रोजाना चना का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. चना में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डाइजेस्टिव सिस्टम को स्ट्रांग बनाते हैं.

वजन घटाने में सहायक है चना का सत्तू

चना में अत्यधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो शरीर से फैट को काम करता है. दरअसल चना में पाया जाने वाला पोषक तत्व लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता है. मोटापा से छुटकारा के लिए चना के सत्तू को डाइट में शामिल किया जा सकता है.

चना के सत्तू से वापस आती है नेचुरल ब्यूटी

चना के सत्तू में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होते हैं. इसमें पाया जाने वाला आयरन त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है. रोजाना चना के सत्तू के सेवन से बॉडी लंबे समय तक हाइड्रेट रहता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ATM से पैसे निकालते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना उठाना पड़ जाएगा भारी नुकसान

0

ATM Card: आज के समय में लोगों के पास तरह-तरह के बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है. इन्हीं में से एक ATM की सुविधा है. यह इसे इमरजेंसी सुविधा के रूप में बेहद काम का मन जाता है. इतना ही नहीं कई बार लोगों को बैंकों में भारी लाइन में खड़ा होकर पैसा निकालना पड़ता है.

ATM
ATM Tips

इसीलिए लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और कहीं भी सड़क या दुकान पर लगी एटीएम से पैसा निकाल कर अपना काम कर लेते हैं. लेकिन अगर आप एटीएम से पैसा निकालते हैं तो नीचे दिए गए कुछ खास बातों को जरूर ध्यान में रखें वरना आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है.

अच्छे से चेक करें ATM

किसी भी एटीएम (ATM Card) से पैसा निकालने से पहले आप उसको अच्छे तरीके से चेक कर लें कि उसमें किसी तरह की इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रॉब्लम तो नहीं है. क्योंकि कई कई बार इंटरनेट कनेक्टिविटी में खराबी आने की वजह से अकाउंट से पैसा कट जाता है लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकलता है और पैसा इस एटीएम मशीन में फंसा रहता है बाद में वहां से निकलने के बाद पैसा बाहर निकल आता है. जिसकी वजह से किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग जाता है.

ये भी पढ़ें: बेहद सस्ती कीमत में Jio का Prima 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च,ये है धांसू खासियत 

न बताएं किसी को एटीएम पीन

अगर किसी व्यक्ति के हाथ आपका एटीएम लग जाता है और उससे पहले से ही आपकी एटीएम का पिन पता है तो आपका अकाउंट कुछ पल में खाली हो सकता है. इसीलिए आप अपने एटीएम से जुड़ी कोई भी डिटेल किसी दूसरे व्यक्ति को कभी भी ना शेर करें. हालांकि, ATM मैं जाने से पहले ही दूर पर लिखा होता है कि कृपया एक बार में एक ही व्यक्ति अंदर जाए इसका मतलब कि आप अकेले ही पैसे निकालने के लिए जाएं.

किसी को ना दें कार्ड

किसी भी दोस्त रिश्तेदार या फिर अनजान व्यक्ति को पैसे निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड और पिन कार्ड कभी भी ना दें अगर ऐसी गलती करते हैं तो आप इसके भुक्त भोगी खुद होंगे. वहीं अगर आप किसी दूसरी व्यक्ति को अपना एटीएम देते हैं तो अपनी ट्रांजैक्शन लिस्ट पर जरूर नजर रखें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

BJP ने मध्य प्रदेश में अंतिम सूची की जारी, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर इन्हें दिया टिकट 

0

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 BJP Candidate list: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट को जारी कर दिया है. बता दें मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 228 सीटों पर भाजपा पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है आज सिर्फ दो सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है.

विदिशा और गुना से भाजपा ने उतारे ये प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने विदिशा से मुकेश टंडन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं गुना सीट से पन्नालाल शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें :निशा बांगरे कांग्रेस में हुईं शामिल,लेकिन नहीं मिला टिकट,कमलनाथ ने मंच से कही ये बड़ी बात 

कांग्रेस ने विदिशा और गुना से उतारे हैं ये प्रत्याशी

कांग्रेस ने गुना सीट से जहां पन्नालाल के सामने पंकज कनेरिया को मैदान में उतारा है वहीं विदिशा सीट से मुकेश टंडन के सामने कांग्रेस ने शशांक भार्ग को प्रत्याशी घोषित किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs ENG: 230 रनों के अंदर सिमटी भारत, जानें पहले इनिंग का पूरा हाल

0

World Cup 2023 IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज विश्वकप का अहम मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला भारत के लिए अहम है. दरअसल भारत आज का मुकाबला जीत अंकतालिका में नंबर की पोजीशन पर जा सकती है. साथ ही वह सेमीफाइनल के लिए दावा भी ठोक सकती है. वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. भारत ने पिछला मुकाबला बेहद शानदार तरीके से जीता था ऐसे में भारत बिना किसी बदलाव के खेल रही है. वहीं. इंग्लैंड ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने बीच मैदान रोहित को लगाई लताड़, हिटमैन भी दिखें गुस्से में, वीडियो वायरल

भारत की कैसी रही पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रहीं टीम ने 50 रनो के अंदर अपने 3 बड़ेबल्लेबाज की दिए थे. इसमें शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का नाम है. गिल ने बस 9 रन बनाए वहीं कोहली शून्य पर लौटे और अय्यर ने बस 4 रन बनाए. हालाकि विराट और राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की. राहुल ने इस मुकाबले में 39 रनो का योगदान दिया. वहीं रोहित ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली रोहित ने टीम को संभालते हुए 101 गेंदों में 87 रनो की अहम पारी खेली. वहीं सूर्य ने भी इस मुकाबले में 49 रनो का अहम योगदान दिया.

खबर में अपडेशन जारी है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद सस्ती कीमत में Jio का Prima 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च,ये है धांसू खासियत 

0

Jio रिलायंस जिओ ने ऐसे यूजर्स जो की महंगे मोबाइल को नहीं खरीद सकते उनके लिए खुशखबरी देते हुए भारतीय मोबाइल कांग्रेस में JioPhone Prima 4G  स्मार्ट फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह फोन बेहद कम दाम में यूजर्स को मिल सकेगा. इस फोन में खास बात ये है कि यूजर मनोरंजन करने के लिए  यूट्यूब और व्हाट्सएप भी चला सकेंगे.

JioPhone Prima 4G खासियत 

Jio के इस फोन की डिस्प्ले 2.5 इंच की है. फोन में ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है फोन की रैम 512 MB है वहीं फोन का स्टोरेज 128GB आता है.

कैमरा और बैटरी 

Jio ने अपने इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया है. पावर देने के लिए फोन में 1800 Mah की बैटरी दी गई है. कंपनी का यह फोन kaiOS पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें: Alert: फेसबुक,इंस्टा सहित ये सोशल मीडिया ऐप यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी को कर रहे शेयर,रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अन्य खासियत 

इस फोन में सिर्फ एक ही सिम चल सकती है.व्हाट्सएप यूट्यूब के साथ फोन पर गूगल मैप्स जैसे एप्स भी चला सकते हैं. इसके साथ ही फोन में जियो सिनेमा,जियो  टीवी जियो न्यूज़ जैसे ऐप भी मिलेंगे.

कीमत

कंपनी ने इस फोन को ₹2599 की कीमत पर लॉन्च किया है फिलहाल अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको कई ऑफर्स का लाभ भी मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए 15 सालों में इकठ्ठा करना है 1 करोड़, तो इतने रुपए महीने करें निवेश, देखें पूरी डिटेल

0

Investment Idea: आज के समय में बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है. ऐसे में एक परिवार का पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए पैसे इकट्ठा कर बैंकों में रखता है. ताकि उसके शादी में किसी तरह की कोई समस्या ना हो. हम कहें कि आप अपनी बेटी की शादी के लिए 15 सालों में 1 करोड रुपए आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं तो आप क्या सोचेंगे. अगर आप इसे सही सोचते हैं तो लिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे निवेश कर इस रकम को रिटर्न के तौर पर पा सकते हैं.

Investment For Daughter
Investment For Daughter

दरअसल, आज के समय में SIP को भी निवेश के लिए एक अच्छी स्कीम मानी जाती है. इसमें लगभग 12% का रिटर्न मिल जाता है. तो इसी के तहत आप 15 सालों में 1 करोड़ रुपए आसानी से इक्कठा कर सकते है. आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं..

ये भी पढ़ें: 10 रुपए खर्च कर कमाना है 40 रुपए का मुनाफा, तो आज से ही शुरू करें ये बिजनेस, जानें पूरी डिटेल

कितना करना होगा निवेश ?

सरल भाषा में आप समझे तो, अगर हर महीने 20,000 रुपए अपनी कमाई का इन्वेस्ट 15 सालों तक करते हैं तो इस तरह आप 36 लाख रुपए निवेश कर चुके है. जिसके बाद 12% ब्याज मिलाकर 64,91,520 रुपए हो जाएगा. यानी अब आपको 15 सालों में ब्याज सहित कुल मिलाकर 1,00,91,520 रुपए मिलेगा.

अच्छी कमाई है तो बेस्ट विकल्प

अगर आप की कमाई हर महीने 1 लाख रुपए या उससे काम है तो आप आसानी से इसी स्क्रीन पर तहत निवेश कर सकते हैं. लेकिन इसके तहत आपको 20,000 रुपए निवेश करना ही होगा. हालांकि, आप इसमें निवेश करने से पहले इसे अच्छी तरीके से जान लें ताकी आपको पूरी जानकारी मिल जाएं. बिना जांच पड़ताल के आप किसी भी स्कीम में निवेश ना करें.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बस ₹24 हजार करो खर्च! घर आ जायेगा, Awesome लुक वाला Vespa स्कूटर, जानें कहा मिल रहा ये ऑफर

0

Vespa sxl 125 : आज के समय में गाड़ी हर घर की पहली जरूरत बन गई है. इसके बिना किसी भी काम को सरलता से कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है. आपने शायद कभी गौर किया होगा कि वर्तमान में कम आय वाला परिवार हो या मध्यम परिवार! हर घर में एक बाइक या स्कूटर देखने को मिलता है. ऐसे में यदि आप भी सस्ते में कोई बेहतर स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में Vespa sxl 125 स्कूटर के बारे में बताएंगे. जिसे आप मात्र 24 हजार रुपए में खरीदकर घर ले जा सकते हैं.

बढ़ते टेक्नोलॉजी ने हर किसी के पसंद को बदल रही है. लोग बढ़िया परफार्मेंस और टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ी को खरीदना पसंद करते हैं और अच्छे कंडीशन मौजूद स्कूटरों को बेच देते हैं. इन स्कूटरों को कुछ वेबसाइट दूसरों ग्राहकों को आसानी से उपलब्ध कराती है. बता दें, वर्तमान समय में सेकंड हैंड गाड़ी खरीदना भी अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें भी हमे बढ़िया गाड़ी मिल जाती है. ऐसे में यदि आपके पास भी बजट कम है तो आपको सेकंड हैंड स्कूटर की तरफ अपना रुख करना चाहिए.

ये भी पढे़ : इस दिवाली महज ₹15 हजार में खरीदें 120KM की माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 5 साल का वारंटी

महज ₹24 हजार में खरीदें Vespa sxl 125

पुरानी गाड़ी की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर Vespa sxl 125 स्कूटर को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां पर इस स्कूटर को 24 हजार रूपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है. वहीं, ग्राहक ने अभी तक इसे 189 हजार किलोमीटर तक ही चलाया है. ये 2013 मॉडल पीले रंग की है जो दिखने में काफी आकर्षक लगती है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इसे स्कूटर पर फाइनेंस फैसिलिटी और एक्सचेंज फैसिलिटी उपलब्ध है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नए मेहमानों को दुबारा खाने को मजबूर कर देगा घर पर बना ये गुलाब जामुन, पढ़ें रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: घर में आए नए मेहमानों को अलग-अलग तरह के डिश खिलाने का मन करता है. लोग गुलाब जामुन बेहद ही पसंद से कहते हैं. ऐसे तो गुलाब जामुन को बेहद ही कम खर्चे में तैयार किया जा सकता है. लेकिन उसे बेहद ही स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें कई तरह के व्यंजन जैसे केसर, इलायची, चाशनी का इस्तेमाल किया जाता है जो खर्च को बढ़ा देता है. आइए जानते हैं गुलाब जामुन को तैयार करने के लिए किन-किन चीजों का कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

इन चीजों से तैयार करें गुलाब जामुन

गुलाब जामुन तैयार करने के लिए बाजार की कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. अब जामुन तैयार करने के लिए मैदा, खोया, बेकिंग सोडा, घी या तेल, इलायची, केसर, चीनी और पानी का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें: इन गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करता है काला पानी, ऐसे सेवन से मिलेंगे और भी कई फायदे

गुलाब जामुन की चाशनी को ऐसे करें तैयार

गुलाब जामुन की चाशनी को तैयार करने के लिए चीनी हरी इलायची और केसर की अलग-अलग किस्म का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए एक गहरे बर्तन में चीनी, पानी, हरी इलायची और केसर की अलग-अलग किस्मों को डालकर लंबे समय तक मध्यम आंच पर उबाला जाता है. 12 से 15 मिनट उबालने के बाद गैस को बंद कर चाशनी को ढंक कर रख दें.

गुलाब के जामुन को ऐसे करें तैयार

• एक कप खोया को मैदा और बेकिंग सोडा के साथ अच्छे से मिला लें.
• अच्छे से मिलने के बाद मैदा बेकिंग सोडा और खोया में नमी आ जाती है.
• नमी आने के बाद उसे जामुन का आकार दे दें.
• मध्यम आंच पर एक कढ़ाई में घी या तेल मिलाकर गर्म कर लें.
• तेल के गर्म हो जाने के बाद जामुन को डालकर तीन-चार मिनट तक भूरे होने के लिए छोड़ दें.
• अच्छे से बड़ा होने के बाद उन्हें प्लेट में निकाल लें.
• हल्का ठंडा होने के बाद उसे पहले से तैयार की गई चाशनी में डाल दें.
• चाशनी में डालने के बाद गुलाब जामुन नए मेहमानों को परोसने के लिए तैयार हो जाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें