Home Blog Page 141

World Cup 2023 BAN vs SL: मैथ्यूज के आउट पर शाकिब ने तोड़ी चुप्पी, कहा सही है या गलत मुझे नही पता

0

World Cup 2023 BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 3 विकेट से अपने नाम किया. वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में काफी कुछ देखने को मिला. इस मुकाबले में मैथ्यूज बिना गेंद खेले ही आउट करार देदिये गए. दरअसल वह टाइम आउट हो गए थे. क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ. वहीं इस बारे में कप्तान शाकिब ने बात की.

शाकिब ने क्या कहा

जीत को बाद कप्तान शाकिब अल हसन काफी खुश नज़र आए. शाकिब ने कहा “जब मैंने टॉस जीता तो मुझे कोई झिझक नहीं हुई के गेंदबाजी करू. हमने यहां प्रशिक्षण लिया है और जानते हैं कि यहां काफी ओस है. यह बहुत अच्छी साझेदारी थी और मैं इसे ख़त्म करना पसंद करता.” वहीं मैथ्यूज पर शाकिब ने कहा “हमारा एक फील्डर मेरे पास आया और बोला कि अगर आप अभी अपील करोगे तो वह आउट हो जायेगा. फिर मैंने अपील की और अंपायरों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं गंभीर हूं या क्या मैं इसे वापस लेने जा रहा हूं.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023 ENG vs AUS: विश्वकप के प्रदर्शन से नाराज़ दिखें कप्तान जॉस बटलर, हार की बताई ये वजह

शाकिब ने कहा मुझे नही पता

वहीं शाकिब ने आगे कहा “यह कानूनों में है. मुझे नहीं पता कि ये सही है या ग़लत. मैं युद्ध में था और मुझे अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेना था. सही या गलत, बहस होगी लेकिन अगर यह नियमों में है तो मुझे उन अवसरों को लेने में कोई आपत्ति नहीं है. इससे मदद मिली, थोड़ा और संघर्ष हुआ, मैं 36 साल का हूं और आम तौर पर फाइट आसानी से नहीं होता, लेकिन खुशी है कि आज ऐसा हुआ.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023: Angelo Mathews के आउट पर अंपायर ने क्या कहा, पूर्व खिलाड़ियों की क्या है राय

0

World Cup 2023: क्रिकेट के इतिहास में आज कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. दरअसल भारत की मेजबानी में क्रिकेट का महा मुकाबला विश्वकप चल रहा है. इस बीच आज मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच था जो के दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. इसी मैच के दौरान 25वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया. दरअसल पहली बॉल खेलने में उन्हें काफी लंबा समय लग गया था.

अंपायर ने क्या कहा

Fourth Umpire

वहीं इसी दौरान वहां मैदान पर मौजूद अंपायर और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब के बीच लंबी बात हुई. मैच के बीच क्या हुआ इसका खुलासा चौथे अंपायर ने किया. उन्होंने इनिंग ब्रेक के दौरान बताया “जब समय समाप्त हो जाता है, तो आने वाले बल्लेबाज को दो मिनट के भीतर गेंद खेलने की स्थिति में होना पड़ता है. टीवी अंपायर दो मिनट की निगरानी करता है और फिर वह खड़े अंपायर को संदेश भेज देगा. इस उदाहरण में, बैटर उन दो मिनटों के भीतर तैयार नहीं था, इससे पहले कि पट्टा उसके लिए एक मुद्दा बन गया. दो मिनट पहले ही बीत चुके थे”

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस गणित से अफगानिस्तान पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी बाकी

पूर्व खिलाड़ियों ने क्या कहा

वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस ने इस बारे में मैच के इनिंग के दौरान बात की. वकार यूनुस ने कहा “मैंने वहां जो देखा, उसका आनंद नहीं लिया. मुझे जो कहना था मैं पहले ही कह चुका हूं और यह क्रिकेट की भावना के लिए अच्छा नहीं है. मैं पुराने विचारधारा का हूं और मुझे लगता है कि एंजेलो मैथ्यूज को बाहर करने के लिए काफी ड्रामा किया गया था” वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर भी इससे कुछ खास खुश नही दिखे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Urfi javed के इस लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, लोगों ने जमकर लगाई फटकार

0

Urfi javed New video: सोशल मीडिया पर हर एक दिन नए अवतार में दिखने वाली ऊर्फी जावेद एक बार फिर कार्तिक आर्यन की मूवी भूल भुलैया-2 में रामपाल के गेटअप में नजर आ रही है. उर्फी के इस गेट अप को देखकर लोगों ने उनके पोस्ट पर जमकर कमेंट की बौछार की है. अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो मान लीजिए उर्फी का एक अनोखा रूप आपने मिस कर दिया है. आइए उर्फी के चर्चित गेटअप के बारे में चर्चा कर लेते है.

मूवी भूल भुलैया-2 में रामपाल के गेटअप में नजर आई उर्फी

दरअसल, सभी जानते हैं कि उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं. जिनका हर एक दिन सोशल मीडिया के लिए नया होता है और अपने इस ड्रेसिंग सेंस अंदाज को लेकर उर्फी हमेशा सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका एक न एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर रोज वायरस होता रहता है. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उर्फी कार्तिक आर्यन की मूवी भूल भुलैया 2 में रामपाल जिस गेट अप में नजर आए थे इस घातक में देखी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: करवाचौथ पर Seema सचिन डूबे एक दूसरे के प्यार में… वीडियो देख फैंस बोल पड़े “वाह क्या जोड़ी है”

लोगों ने की कॉमेंट की बौछार

उर्फी के इस अतरंगी पोस्ट को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल किया और यहां तक की लोगों ने कहा कि भगवान न जानें कब तक उर्फी को हर रोज नए अवतार में देखने को मिलेगा और उनकी कहां या अंदाज़ कुछ लोगों को काफी पसंद भी आया तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इस अंदाज में उर्फी खटक रही थी.

आपके लिए–  ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घर के कोने में रखी फ्रिज को इतने साल में बदल डालें, वरना कभी भी हो सकता है बम जैसा धमाका

0

How Many Years do you change your fridge: फ्रिज का इस्तेमाल लोग अपने घरों में घरेलू जरूरत के लिए करते हैं तो कुछ लोग इसे अपने दुकान में कोल्ड्रिंग, दूध, दही जैसे अन्य सामानों को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं. आज जब लोग मार्केट से नया फ्रिज खरीद कल आते हैं. तो उसे अपने घर और दुकान में बड़े सेफ्टी से इस्तेमाल करते हैं कि एक

समय बाद किसी जगह पर पड़े पड़े वह फ्रिज बिना देखरेख की खराब हो जाता है और लोग उस छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज कर देते हैं जिस किसी एक दिन विचार में ब्लास्ट का जाता है. खैर अगर आप भी लंबे समय से अपने गेम फ्री इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह बात जरूर ध्यान में रखें कि आप का फ्रिज कितने साल पुराना हो चुका है क्योंकि ?

  • फ्रिज में आ रही तकनीकी खराबी

अगर आपकी फ्रिज में लंबे समय से तकनीकी खराबी आ रही है और आप उसे ठीक करवा कर इस्तेमाल कर रहे हैं. तो आप उसे बदलकर नया फ्रिज खरीद ले वरना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बिना किसी झंझट के UAN नंबर से चेक कर सकते हैं PF Balance, बस फॉलो करें ये स्टेप

  • 10 साल पुराने फ्रिज को ना करें इस्तेमाल

अगर आपके घर या दुकान में पिछले 10 सालों से एक ही फ्रिज इस्तेमाल किया जा रहा है तो आप उसे बेचकर नया फ्रिज ले ले क्योंकि एक्सपर्ट राय देते हैं कि एक फ्रिज को 10 से 15 साल तक के लिए ही डिजाइन किया जाता है.

  • कूलिंग में कमी

अगर बार-बार आपके फ्रिज में कूलिंग को लेकर समस्या आ रही है तो आप उसे इग्नोर ना करें आपके लिए यही बेहतर होगा और आप उसे तुरंत बेचकर नया फ्रिज खरीद लाइन वरना कभी भी बम जैसा ब्लास्ट हो सकता है.

  • अजीब आवाज आना

अगर आपकी फ्रिज से कभी भी अजीब आवाज निकलने लगती है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि यह आवाज कहां से आ रही है तो आप उसे इग्नोर ना करें और किसी एक्सपर्ट से दिखाकर इस बारे में सलाह ले वरना आप इस बीच कर अपने घर वालों की सेफ्टी के लिए नया फ्रिज खरीद लाएं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

8 हजार रुपए में मिल रहा Samsung का 50MP कैमरा वाला ये फोन, बैटरी भी 6000mAh की, देखें ऑफर

0

Samsung galaxy F14 5G Discount: फ्लिपकार्ट पर चल रहे फेस्टिवल सेल में सैमसंग अपने कई 5G स्मार्टफोन पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस डील का लाभ उठाते हुए आप 8000 से भी अधिक की छूट पर अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. यहां पर Samsung galaxy F14 5G फोन पर 34% डिस्काउंट मिल रहा है. आइए इस ऑफर को देखते हैं.

Samsung Galaxy F14 5G

Samsung galaxy F14 5G में क्या खास

Samsung galaxy F14 5G ऑफर

  • इस सेल में सैमसंग कंपनी ने Samsung galaxy F14 5G पर 8 हजार रुपए से अधिक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसे आप 34% की छूट खरीद सकते है.
  • कंपनी ने इसे 17,490 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया था. लेकिन ऑफर में आप 11,490 रुपए में खरीद सकते है.
  • वहीं SBI Credit Card से ट्रांजेक्शन करने पर आपको 1500 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Diwali Sale: महज 10,990 रुपए में मिल रहे हैं बेस्ट Single Door Fridge, तुरंत देखें ये खास ऑफर

0

Single Door Fridge Discount: अमेजॉन (Amazon) पर चल रहे ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल (Great India Festival Sale) में आप Single Door Refrigerator बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसमें आप आसानी से डेली यूज सब्जी, फल, दूध, दही जैसे घरेलू सामान आसानी से रख सकते है. अगर आप फ्रिज खरीदने का प्लान बना रहे है तो इस ऑफर को देख सकते है. इस ऑफर में आपको 10,990 रुपए में फ्रिज आसानी से मिल जायेगा. आइए ऑफर देखते है..

Haier 165 L 1 Star Cool

यह सिंगल डोर फ्रिज 165 लीटर क्षमता के साथ आता है. जिसे डायमंड एच फ्रीजिंग टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है. जिसमें आप अपने घर की जरूरत वाली समान को सेफ रख सकते है. जो 2 कलर ऑप्शन के साथ आता है. हालांकि, अगर आपका परिवार छोटा है तो आप आसानी से इसे इस्तेमाल में ले सकते है. इसकी कीमत 14,990 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 27% डिस्काउंट के साथ 10,990 रुपए में खरीद सकते है. वहीं अगर आपका बजट इतना नहीं है तो 553 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: इस धनतेरस घर लाएं 12 हजार रुपए की छूट पर 43 इंच वाली ये Smart TV, यहां चल रहा तगड़ा ऑफर

LG 185 L 4 Star Inverter Direct Cool

यह सिंगल डोर फ्रिज 185 लीटर क्षमता के साथ 16 लीटर फ्रीजर से जोड़ा गया है. जिसे कंपनी ने कमाल की डॉरेक्ट कुल टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है. जिसमें आप अपने घर की जरूरत वाली समान को सेफ रख सकते है. हालांकि, अगर आपका परिवार छोटा है तो आप आसानी से इसे इस्तेमाल में ले सकते है. इसकी कीमत 21,099 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 24% डिस्काउंट के साथ 15,890 रुपए में खरीद सकते है.

Godrej 180 L 2 Star Advance

Godrej का यह यह सिंगल डोर फ्रिज 180 लीटर क्षमता के साथ आता है. जिसे कंपनी ने एडवांस कैपिलरी टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है. जिसमें आप अपने घर की जरूरत वाली समान को सेफ रख सकते है. हालांकि, अगर आपका परिवार छोटा है तो आप आसानी से इसे इस्तेमाल में ले सकते है. इसकी कीमत 17,500 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 31% डिस्काउंट के साथ 11,890 रुपए में खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आंखों की रोशनी को दूरबीन जैसा तेज बनातीं है ये चीजें, ऐसे सेवन से हैं और भी कई फायदे

Diet for Eyesight: गलत खानपान और लाइफस्टाइल के कारण कम समय में ही आंखों पर चश्मे लग जाते हैं. लंबे समय तक मोबाइल और लैपटॉप के इस्तेमाल से आंख की रोशनी प्रभावित हो रही है. धूल और प्रदूषण इलाकों में रहने के कारण भी आंखों में धुंधलापन का सामना करना पड़ रहा है. आंखों की रोशनी को तेज बनाने के लिए डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करना चाहिए. आगए जानते हैं कुछ चीजों के बारे में जिनके सेवन से आंख की रोशनी को तेज बनाया जा सकता है.

आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद है गाजर

गाजर में बेटा कैरोटीन के तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी और रतौंधी के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. रात में आंखों से धुंधलापन देखने की समस्या से छुटकारा के लिए गाजर का सेवन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: थायराइड के मरीजों के लिए खतरनाक है मोटापा, सर्दी के दिनों में बन सकता है मौत का कारण, ऐसे करें बचाव

पालक की सब्जी आंखों के लिए बेहतर

पालक में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों के लिए फायदेमंद होते हैं. ल्यूटीन और जैक्सैंथिन से भरपूर पालक रेटिना को हानिकारक ब्लू रेज से बचाने में मदद करते हैं.

खट्टे फल भी आंखों के लिए फायदेमंद

विटामिन सी से भरपूर फल आंखों की रोशनी के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. संतरा, नींबू और अंगूर के सेवन से आंखों की ब्लड सेल्स मजबूत होती है जिससे मोतियाबिंद और आंखों में इंफेक्शन का खतरा कम होता है.

मछली के सेवन से आंखों की रोशनी तेज

मछली में पाया जाने वाला ओमेगा 3 आंखों की रोशनी के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. मोतियाबिंद से ग्रसित व्यक्तियों को डॉक्टर मछली के मुंडा खाने की सलाह देते हैं. यदि आप मछली का सेवन नहीं करते हैं तो चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 के दौरान Srilanka Cricket Board पर गिरी गाज, सरकार ने सभी के साथ किया कुछ ऐसा

0

World Cup 2023: विश्वकप में सभी देश के फैंस को उनकी टीम से खास उम्मीद रहती है. पहली उम्मीद के वह विश्वविजेता बने अगर वो न बन सके तो सेमीफाइनल तक पहुंचे अगर ये भी संभव नही तो कम से कम नंबर 5 और 6 पर मुकाबले को खत्म करे. ऐसी ही उम्मीदें श्रीलंका के फैंस को भी उनके टीम से थी. लेकिन बदले में उन्हें मिला क्या हार और अंक तालिका में निचला पायदान. विश्वकप में इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर गाज गिर गई है.

सरकार ने लिया बड़ा फैसला

World Cup 2023

वहीं हाल ही में मुंबई के मैदान पर श्रीलंका की टीम को भारत के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद श्रीलंका को सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर 7 सदस्यों के अंतरिम कमेटी का गठन किया है. वहीं आपको बता दें भारत से हार के बाद और विश्वकप में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका के फैंस ने क्रिकेट बोर्ड ऑफिस सामने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया.

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस गणित से अफगानिस्तान पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी बाकी

कमेटी हुई गठित

वहीं सरकार द्वारा गठित इस कमेटी में 1996 की वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा को चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं इनके साथ इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त 2 जज के अलावा हाईकोर्ट से रिटायर्ड जज भी शामिल किए जायेंगे. आपको बता दें भारी विरोध के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने 6 नवंबर की सुबह क्रिकेट बोर्ड को भंग कर कमेटी को गठित करने का फैसला लिया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 BAN vs SL: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा, बिना एक भी गेंद खेले आउट हुआ बल्लेबाज

0

World Cup 2023 BAN vs SL: भारत की मेजबानी में विश्वकप का मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में कई रोमांचक मोड़ के साथ एक नया विवाद भी जुड़ गया है. दरअसल ये विवाद आज बांग्लादेश और श्रीलंका के मुकाबले के बीच देखने को मिला. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो आज तक पूरे क्रिकेट इतिहास में नही हुआ था. दरअसल श्रीलंका के एक खिलाड़ी को क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टाइम आउट करार दिया गया.

मैथ्यूज हुए टाइम आउट

दरअसल ये सब विवाद श्रीलंका के पारी के दौरान हुआ. मुकाबले के 25वें ओवर में ये सब विवाद देखने को मिला. 25वा ओवर खुद कप्तान शाकिब अल हसन डाल रहे थे. तभी उनकी दूसरी गेंद पर सदीरा आउट हो गए. जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे एंजेलो मैथ्यूज. मैथ्यूज ने मैदान में आते वक्त सही हेलमेट का चयन नही किया था. जिसके बाद उन्होंने दूसरे हेलमेट के लिए टीम को आवाज लगाई.

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस गणित से अफगानिस्तान पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी बाकी

शाकिब ने की अपील

वहीं इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान ने इसका फायदा उठाया. कप्तान शाकिब ने अंपायर से टाइम आउट के लिए अपील की. शुरुआत के समय में अंपायर को ये मजाक लगा लेकिन शाकिब इसको लेकर काफी सीरियस थे. बाद में अंपायर में मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया. हालाकि उस दौरान मैथ्यूज बार बार अंपायर को हेलमेट की और इशारा कर अपनी समस्या समझाते रहे लेकिन अंत में उन्हें बिना कोई गेंद खेले पवेलियन वापिस जाना पड़ा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में इस दिन दबंगई करने आ रहा Honda Activa 7G स्कूटर, स्मार्ट टेक्नोलॉजी से होगा लैस

0

Honda Activa 7G : देश में होंडा के एक्टिवा को काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने अब तक एक्टिवा को कई मॉडल में लॉन्च किया है. ये सभी स्कूटर्स ग्राहकों के ग्राहकों के बीच धमाल मचा रहा है. मौजूदा समय में एक्टिवा 6G बिक्री के लिए उपलब्ध है और लोग जमकर इसकी खरीददारी कर रहे हैं. हालांकि, इसके आगामी मॉडल Activa 7G का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इसे भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जा सकता है.

अपकमिंग होंडा एक्टिवा 7G स्कूटर का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये स्कूटर मौजूदा एक्टिवा 6G के समान ही होगा. हालांकि, इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं. साथ ही इसके डिजाइन में भी थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. बता दें, ये बात कितनी हद तक सच होगी ये तो स्कूटर का फाइनल लुक सामने के आने के बाद ही पता चलेगा.

Activa 7G कई रंगों में आएगा

मौजूदा समय में कम्पनी होंडा एक्टिवा 6G को 110 सीसी इंजन के साथ पेश करती हैं. एक्टिवा 6G कई वेरिएंट और कलर में आता है. वर्तमान में इसमें नीला, लाल, पीला, काला, सफेद और ग्रे रंग उपलब्ध है. वहीं, Activa 7G की बात करें तो आपको बता दे, इस आगामी दोपहिया में कई कलर ऑप्शन मिलने के साथ-साथ नए अपडेट मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ : ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस Sedan Car पर मिल रहा हजारों रुपए का छूट, इस दिन से पहले कर ले खरीददारी

Honda Activa 7G कब होगी लॉन्च

बात करें होंडा एक्टिवा 7G के भारत में लांचिंग की तो आपको बता दें, इसे दिसंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है. हालांकि कम्पनी की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये बस अनुमानित अकड़ा है.

इंजन डिटेल

होंडा एक्टिवा 7G मौजूदा मॉडल के समान ही 110सीसी इंजन के साथ आएगा. वर्तमान में Activa 6G में 109 सीसी, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.6bhP की पावर और 8.8एनएम का टॉर्क पैदा करता है. ये स्कूटर 47kmpl का माइलेज देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें