Home Blog Page 131

135KM की माइलेज देने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदें 7 हजार रुपए से भी कम कीमत में, जानें कैसे

0

Hero Optima CX : मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी डिमांड है. बात करें दो पहिया सेगमेंट में तो आपको बता दें, इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. क्योंकि इसे चलाना काफी आसान होता है. साथ ही ये पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे खास बात यह है कि बार-बार पेट्रोल पंप पर जाकर फ्यूल भरवाने का झंझट नहीं होता है.

वर्तमान समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बड़ी संख्या के उपलब्ध है. इन सभी व्हीकल ने ग्राहकों के बीच एक अलग जगह बना ली है. ऐसे में हमारे बीच चुनौती तब आती है जब मौजूदा मॉडल में से हमे अपने पसंद का स्कूटर देखना हो.. इन्हीं समस्या को देखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं जो सिंगल 135 किलोमीटर का माइलेज देता है.

दो वेरिएंट में आता है Hero Optima CX

Hero Optima CX देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटरों में से एक है. कम्पनी इसे 2 वेरिएंट – Hero Optima CX 2.0 और Hero Optima CX 5.0 में पेश करती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.06 लाख रुपए है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1.30 लाख रुपए रखी गई है.

बैटरी पैक, रेंज और टॉप स्पीड

Hero Optima CX 5.0 स्कूटर में 3kWh लिथियम आयन बैटरी दिया गया है जो 1200 – 1900 वाट के मोटर द्वारा संचालित है. इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 135 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है. यदि आप शहर में रहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे की है. कंपनी के दावे के अनुसार, स्कूटर के बैटरी को चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है.

ये भी पढे़ : धाकड़ इंजन से मार्केट में हलचल पैदा करने जल्द आ रही KTM 990 Duke, खूबसूरती देख आप भी बन जायेंगे दीवाने

7 हजार रुपए से भी कम में खरीदें इसे

वैसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए हैं. हालांकि, ऑनरोड इसे खरीदने पर Hero Optima CX 5.0 की कीमत 1,37 लाख रुपए हो जाती है. ऐसे में यदि आप इसे इस दिवाली पर खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो लोन पर भी खरीद सकते हैं. EMI पर खरीदने के लिए आपको कंपनी को 6,858 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 3 साल तक हर महीने 4,706 रुपए किस्त जमा करना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NZ vs SL: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज, जाने मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

World Cup 2023 NZ vs SL: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का महा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद अहम है. न्यूज़ीलैंड जहां एक ओर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए लगी है वहीं श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह तलाश रही है. दोनो ही टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेला जाएगा. दोनो ही टीम इस मुकाबले के लिए तैयार नजर आ रही है. न्यूज़ीलैंड के लिए आज की जीत के कई मायने है. लगातार कई मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

जानें मौसम का हाल

वहीं बेंगलुरु के मौसम की बात करे तो मौसम का मिजाज बिल्कुल ठीक नही है. जोरदार बड़ी होने की 95 प्रतिशन तक संभावना है. वहीं काले बादल आसमान को अपनी गिरफ्त में लिए रहेंगे. पीछले मुकाबले में भी बारिश के कारण मैच को आधे वक्त में ही रद्द किया गया था और नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत दिया गया था.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 में इन बल्लेबाज़ों का रहा है दबदबा, जड़े हैं दो से भी ज्यादा शतक

पिच रिपोर्ट

वहीं पिच की बात करे तो ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए बेहद खास है. शुरुआती समय में गेंदबाज इस पिच पर विकेट निकाल सकते हैं. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रनो तक स्कोर जा सकता है.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (wk), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (c) (wk), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जहरीली हवा को बोलें टाटा बाय, आज ही घर लाएं ये Air purifier, कीमत है बस इतनी

0

Air purifier Discount: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में पिछले कुछ दिनों से हवा का असर इतना खराब हो चुका है कि लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ महसूस रही है. हद तो तब हो गई जब AQI लेवल 650 के पार पहुंच गया. अब इस समस्या से बाहर निकलने और शुद्ध हवा में सांस लेने के लिए लोगों के लिए एक ही ऑप्शन Air purifier बचता है.

जिसे लोग अपने घरों अब यूज कर रहे है. अगर आप भी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर आपको बेहद कम कीमत ब्रांडेड एयर प्यूरीफायर मिल रहे है. जिसे देख सकते है.

Prana Air Personal Purifier

इस प्यूरीफायर को बेहतर तरीके से कमाल की टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. जो बाहर की गंदगी को ऑब्जर्व कर बाहर फेंकता है और आपको शुद्ध हवा में सांस लेने देता है. जिसकी कीमत 4,990 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 2,000 रुपए की कीमत में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: ऑफ सीजन 50% डिस्काउंट पर घर लाएं Split AC, यहां चल रहा तगड़ा ऑफर

Amazon Basic Air purifier

अगर आपका बजट कम है और आप अपने घर में एयर प्यूरीफायर लगवाना चाहते हैं तो इससे अच्छा विकल्प आपके लिए कोई नहीं हो सकता है. क्योंकि यह बेहद पसंद किया जाने वाला प्यूरीफायर है. जिसे गंदगी को आसानी से फिल्टर करने के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है और शुद्ध हवा को अब्जॉर्ब कर सांस लेने के लिए बेहतर फीचर दिए गए हैं. इसे आप 4,712। रूपये की कीमत खरीद सकते है.

Realme Techlife Rmh 2019

Realme का यह एयर प्यूरीफायर 420 स्क्वायर फीट के एरिया को आसानी से कवर करता है और इसमें 5 विंड मोड सेटिंग भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसे HEPA फिल्टर के साथ जोड़ा गया है. इसे भी आप लगभग 5 हजार रुपए की कीमत में ऑनलाइन या फिर मार्केट से खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

धाकड़ इंजन से मार्केट में हलचल पैदा करने जल्द आ रही KTM 990 Duke, खूबसूरती देख आप भी बन जायेंगे दीवाने

0

KTM 990 Duke : भारतीय बाजार में केटीएम की बाईकों ने ग्राहकों के दिल के एक अलग पहचान बना चुकी है. घरेलू बाजार में कम्पनी ने अब तक कई मॉडल पेश कर दिया है जिसे युवा ग्राहक काफी पसंद करते हैं. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि KTM ने अपने 990 Duke को पेश कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है कि, ये नई बाइक पॉवरफुल इंजन के साथ आयेगी. इतना ही नहीं इसका लुक भी काफी कमाल का होने वाला है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं….

KTM 990 Duke : इंजन डिटेल

नई KTM 990 Duke बाइक में 947cc, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 123hp की पावर और 103एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. आपको बता दें, इसके इंजन को 890 Duke R से लिया गया है. इसमें 889cc ट्विन सिलेंडर मोटर दिया गया है जो 121hp की पावर और 99एनएम का टॉर्क पैदा करता है.

कैसा है ये बाइक

इस बाइक को कंपनी ने काफी आक्रामक तरीके से डिजाइन किया है जिस कारण ये दिखने में काफी खूबसूरत है. इसमें लगे लुक काफी स्टैक्ड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल इसके लुक में चार चांद लगा रहा है. इतना ही नहीं कम्पनी ने इसमें एक बड़ा सा फ्यूल टैंक भी लगाया है जो दिखने में काफी बढ़िया लगता है. बता दें, मोटरसाइकिल का पूरा वजन 179 किलोग्राम है. इसकी ऊंचाई 825mm है.

ये भी पढे़ : दीवाली ऑफर! Hero के Vida V1 Pro स्कूटर पर मिल रहा 33,500 रुपए तक का छूट, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

KTM 990 Duke : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले खासियतों के बारे में तो आपको बता दें, इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे. केटीएम 990 ड्यूक में क्विकशिफ्टर, कॉर्नरिंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 5 इंच का TFT डैश आदि देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ये बाइक यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक से लैस होगा. और ये 5 राइडिंग मोड में आयेगी.

कब आयेगी भारत में

वैसे तो अभी KTM 990 Duke को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये भारतीय मार्केट में आयेगी? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है किंतु अनुमान है कि इसे इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio ने दिवाली पर ये नया प्लान किया लॉन्च,अगर आप खाने के हैं शौकीन तो ये फायदा भी मिलेगा साथ 

0

Reliance Jio New Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए-नए प्लान को पेश करती रहती है दिवाली के मौके पर इसी क्रम में कंपनी एक और प्लान को यूजर्स के लिए लेकर आई है. चलिए आपको इस प्लान  के बारे में विस्तार से बताते हैं,.

Jio के इस प्लान की कीमत 866 रूपए है इस प्लान के साथ एक और जो खास सुविधा मिलती है वो ये है यूजर को स्वीगी वन लाइट का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. बता दें अगर आप अलग से स्विग्गी सब्सक्रिप्शन को लेते हैं तो उसके लिए 99 रुपए आपको देने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: ऑफ सीजन 50% डिस्काउंट पर घर लाएं Split AC, यहां चल रहा तगड़ा ऑफर

866 वाले प्लान के तहत कंपनी यूजर को 84 दिन की वैधता देती है. इस दौरान यूजर को प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है.

Swiggy One Lite में मिलेंगे ये फायदे 

स्वीगी वन लाइट का सब्सक्रिप्शन जो प्लान साथ आता है उसके तहत अगर आपको कंपनी की तरफ से आपको 10 ऑर्डर की फ्री होम डिलीवरी दी जाती है इसके साथ ही अगर आप इन्स्टामार्ट से भी 10 आर्डर करते हैं तो वह भी फ्री मिलेंगे. अगर आप 866 का रिचार्ज अभी करते हैं तो आपको ₹50 का कैशबैक भी मिलेगा जो की आपके माय जिओ अकाउंट में कंपनी की तरफ से जमा कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस दिवाली 3133 रुपये में मिल रहा TVS की इस बाइक को खरीदने का मौका, 67 है माइलेज

0

TVS Raider: युवाओं को किफायती कीमत पर हाई माइलेज बाइक पसंद आती है। ऐसी ही एक बाइक है TVS Raider. यह बाइक शुरुआती कीमत 91104 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में पांच कलर और डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है। बाइक में स्टाइलिश फ्रंट लाइट दी गई हैं।

11000 रुपये डाउन पेमेंट

बाइक को 11000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको  9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ 3  साल तक 3133 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त में बदलाव संभव है। लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा बाइक में Eco और Sport दो मोड़ है।

ये भी पढे़ : दीवाली ऑफर! Hero के Vida V1 Pro स्कूटर पर मिल रहा 33,500 रुपए तक का छूट, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

67 kmpl की माइलेज

TVS Raider  में 11.38 PS की पावर मिलती है। इसमें मल्टी-कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो इसके लुक्स का बढ़ाते हैं। बाइक का टॉप मॉडल 1.06 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक सड़क पर 67 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। टीवीएस की इस बाइक में 5 वेरिएंट आते हैं। बाइक में लॉन्ग रूट के लिए एयर कूल्ड इंजन है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्टेंस

बाइक में 124.8 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है। बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इस बाइक में 11.2 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में 123 kg का वजन है, जो पांच इंच का टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक का टॉप वेरिएंअ 1.06 लाख रुपये में आता है। इसमें ट्रिपमीटर, ओडोमीटर के साथ धांसू स्टाइलिश का हैंडल बार मिलता है। यह हाई स्पीड बाइक है। बाइक में पेट्रोल, तापमान की रियल टाइम जानकारी मिलती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

भरपूर एनर्जी देता है चुकंदर,रोज ऐसे खाने से दिल के साथ सेहत को मिलते हैं कई फायदे,जानें

Beetroot For Health: हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. यदि आप भी हार्ट की समस्या से परेशान हैं तो अपने डेली डाइट रूटीन में चुकंदर को शामिल कर सकते हैं. दरअसल चुकंदर में कई तरह के एंटी इंप्लीमेंट्री गुण होते हैं जो दिल की बीमारियों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. चुकंदर में पाए जाने वाला नाइट्रेट खून के दबाव को काम करता है जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन नियंत्रित रहता है. आइए जानते हैं चुकंदर के सेवन से होने दिल को मरीजों को होने वाले फायदों के बारे में…

Beetroot Juice

दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है चुकंदर

चुकंदर में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर में ब्लड सर्कुलेशन लेवल को नियंत्रित रखते हैं. यदि आप भी हार्ट के समस्या से परेशान है तो अपने डाइट में चुकंदर को शामिल कर सकते हैं. रोजाना एक चुकंदर का सेवन हार्ट अटैक के जोखिम को कम करता है.

ये भी पढ़ें: Diabetes Diet: शुगर के मरीजों के लिए चावल ही नहीं, ये चीजें भी हैं खतरनाक, ऐसे करें बचाव

चुकंदर इन गंभीर बीमारियों से दिलाता है निजात

चुकंदर के सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. रोजाना चुकंदर को डाइट में शामिल करने से कई गंभीर बीमारियां भी दूर होती हैं. चुकंदर के सेवन से इन गंभीर बीमारियों से निजात पाया जा सकता है.

  • शरीर में खून की कमी
  • हार्ट अटैक
  • कमजोर पाचन तंत्र
  • कमजोर याददाश्त

डाइट में चुकंदर को ऐसे करें शामिल

चुकंदर को डाइट में कई तरीकों से शामिल किया जा सकता है. रोजाना सलाद में चुकंदर के सेवन करने से सेहत को कई फायदे होते हैं. चुकंदर को सलाद के अलावा जूस के रूप में भी डाइट में शामिल किया जा सकता है. चुकंदर से तैयार किया गया हलवा सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata की इस कार में लग्जरी फील, 24 की माइलेज और कीमत 9 लाख से कम

0

Tata Nexon: मार्केट में 5 सीटर फैमिली कार की हाई डिमांड है। इन दिनों लोग एसयूवी कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं। हाई एंड होने के चलते एसयूवी कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस जबरदस्त होता है, यह खराब रास्तों से बिना रुके निकल जाती है। बाजार में टाटा की ऐसी ही एक कार है जिसके लोग दीवाने हैं, हम बात कर रहे है Tata Nexon की।

1497 cc  का पावरफुल इंजन

यह कार डीजल, पेट्रोल और ईवी तीनों वेरिएंट में आती है। बीते दिनों कार के ईवी वर्जन को अपडेट किया गया है। इस एसयूवी कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm का है, जिससे यह खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देती है। यह 5 सीटर कार शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। कार में 1199 cc  से लेकर 1497 cc तक का पावरफुल इंजन मिलता है।

ये भी पढे़ : दीवाली ऑफर! Hero के Vida V1 Pro स्कूटर पर मिल रहा 33,500 रुपए तक का छूट, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

170 Nm का टॉर्क

कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है। यह इंजन 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार का टॉप मॉडल 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार सड़क पर 113.31  से लेकर 118.27 bhp तक की पावर देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं।

यह 4 व्हील ड्राइव कार है

Tata Nexon सड़क पर 17.01  से लेकर 24.08 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में 382 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार सात कलर में मिल रही है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है और इसमें 5 और 6 स्पीड दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जाते हैं। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में हैं बारिश के आसार,देश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल 

0

Weather Update: देश के मौसम में बदलाव लगातार जारी है. देश में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी देखने को मिल रही है. वायु प्रदूषण भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ता जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि पूरे देश के मौसम के हाल के बारे में.

दिल्ली में तापमान में आई गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है. आज धुंध के साथ दिल्ली में बादल छाए रहेंगे कल यानी 10 नवंबर को दिल्ली में हल्की भी देखने को मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश ऐसा रहेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश में आज कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है वहीं अगर तापमान की बात करें तो प्रदेश में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की धुंध छाई रहेगी.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का हुआ कार एक्सीडेंट, 5 लोग हुए घायल

अन्य राज्यों का हाल

स्काईमेट के अनुसार आज तमिलनाडु, कर्नाटक,केरल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,गोवा कोकण और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. वही बिहार, मध्य प्रदेश,झारखंड में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.

पहाड़ी राज्यों में मौसम का हाल 

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है और कुछ जगह पर बारिश की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है. जम्मू कश्मीर लेह,लद्दाख,उत्तराखंड और हिमाचल में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बहन के लिए भाई बना काल,पत्नी के साथ मिलकर जलाया जिंदा,जानें क्यों इस पवित्र रिश्ते का किया कत्ल

0

Manisha Murder Case: कहा जाता है कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती है. लेकिन आज इस पापी जमाने में इन्हें तरह मौत के घाट उतारा जा रहा है. जिसे देखकर-सुनकर पूरा देश सहम जा रहा है. अब चाहे बेटियों के साथ हो रहे हैवानियत की खबर हो या फिर उन्हें किसी कारण बस जिंदा जलाया गया हो. ऐसीं ही एक खबर नोएडा से सामने आई है. यहां अपने सगे भाई-भाभी और भाभी के बॉयफ्रेंड ने मिलकर अपनी सगी बहन को प्रॉपर्टी के लालच में जिंदा जला दिया.

मनीषा पर किया जा रहा था अत्याचार

मनीषा अपनी पढ़ाई के लिए खुद जॉब किया करती थी. वह सेल्फ डिपेंडेंट हो चुकी थी. लेकिन उसकी मौत का कारण उसके पिता की पैतृक संपत्ति बन गई. दरअसल, नोएडा में उसके पिता की बनाई हुई संपत्ति करीब 4 से 5 करोड़ की थी. जिसे उसके भाई और भाभी बेचना चाहते थे और उसे बेचने के लिए मनीषा के सिग्नेचर की जरूरत थी. लेकिन मनीषा उस सिग्नेचर को करने के लिए मंजूर नहीं थी यही वजह थी कि उसे मौत को गले लगाना पड़ गया.

क्या है पूरी कहानी ?

बता दें कि, 20 वर्षीय मनीषा चौहान नोएडा के सदरपुर में उसके पिता द्वारा बनाई गई करीब 4 करोड़ की संपति में अपनी मां, भाई और भाभी के साथ रहती थी. वहीं 1 नवंबर को ऑफिस काम पर गई हुई थी. जहां से वह कैब कर शाम के समय घर वापस आई. लेकिन घर पर उसके साथ हो रहे दुर्व्यवहार की वजह से वह अक्सर अपना अधिकतर समय अपने दोस्तों के साथ ही बिताती थी. यही वजह था कि, उस दिन भी वह अपने दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए चली गई थी. लेकिन वहां से वापस नहीं आई और उसी रात उसके भाई-भाभी और भाभी के बॉयफ्रेंड ने मिलकर उसे अगवाह कर पहले दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया. अब इतने पर भी इन हैवनों ने उसे मृत नहीं छोड़ा और अपनी सुरक्षा के लिए उसे मनीषा को जिंदा जला दिया.

भाभी का था बॉयफ्रेंड

दरअसल, एक दिन उसकी भाभी अपने बॉयफ्रेंड से मिलने गई हुई थी. जिसे मनीषा ने देखा था और उस बात को लेकर मनीषा ने अपने उपर हो अत्याचार की वजह से परेशान होकर परिवार वालों से इस बात को शेयर किया जिसके बाद उसकी भाभी और भाई में कुछ दिन क्लेश चला. लेकिन बाद में इसे इस तरह की सजा दी जाएगी उसे भी पता नहीं था. अंत में यही हुआ कि एक भाई ने अपने इस रक्षाबंधन के पवित्र रिश्ते को तार-तार करते हुए कुछ पैसों के लालच में बहन को जिंदा जला दिया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का हुआ कार एक्सीडेंट, 5 लोग हुए घायल

सूटकेस में मिला मनीषा का अधजली शव

हत्यारों ने मनीषा को 1 नवंबर की रात ही गला घोटकर मौत के घाट उतारने के बाद उसकी बॉडी में आग लगा दिया. इसके बाद रातों-रात ही उन्होंने पुलिस की दर से अपने बचाव के लिए मनीषा के अधजली शव को एक सूटकेस में भरकर बागपत जिले सिसाना गांव फेक दिया. यहां सुबह-सुबह काम करने वाले लोगों ने जब खेत में पता शव देखा. तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो उस दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. जिसकी वजह से उस लाश को लावारिस घोषित कर पीएम के लिए भेज दिया.

कार बनी दोषियों की काल

इसके बाद 3 नवंबर को पुलिस ने छानबीन शुरू किया. इस केस की जांच में कुल चार टीमें बनाई गई और उन चार टीमों को अलग-अलग दिशा में जांच करने के लिए भेजा गया. जिसके बाद कुछ ही समय में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाली कार को ट्रेस करते हुए मनीषा के घर नोएडा पहुंची. जहां उसके भाई और भाभी से पूछ ताछ की गई और उसी तैयार पुलिस को असली मुल्जिम मनीषा के भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें