Home Blog Page 116

₹90 हजार से भी कम में खरीदें Honda की ये खूबसूरत बाइक, देती है 60KM की माइलेज

0

Honda CD 110 Dream : बढ़ते पेट्रोल की कीमत को देखते हुए हर कोई अधिक माइलेज देने वाली बाइक की तलाश कर रहा है. आज हम आपको घरेलू बाजार में मौजूद एक ऐसे बाइक के बारे में बताएंगे जो सड़क पर चलने के दौरान 60 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी आकर्षक है. खास बात ये है कि आपको ये मोटरसाइकिल 90 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिलेगी.

जी हां! दरअसल हम Honda CD 110 Dream के बारे में बात कर रहे हैं. कंपनी ने इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी लाइट, टर्न सिग्नल लाइट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है. हालांकि इसमें डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, डिजिटल फ्यूल गेज, अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, डीआरएल जैसी सुविधाएं नहीं दी गई है.

ये भी पढे़ : 110सीसी के इंजन वाली इस बाइक ने मचाया बवाल, 1L पेट्रोल में चलती है 70KM, कीमत 1 लाख से भी कम

मिलेगा 3 साल का वारंटी

होंडा अपनी इस बाइक पर 3 साल का वारंटी यानी 42000 किलोमीटर तक का स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर कर रही है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदना चाह रहे हैं तो यह आपको 84,862 रुपए ऑन रोड कीमत में मिलेगी. इतना ही नही बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी उपलब्ध कराया गया है और इसका कुल वजन 112 किलोग्राम है.

Honda CD 110 Dream ग्रामीण लोगों के लिए है बेस्ट

इस कंप्यूटर बाइक में इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एक लंबी सीट, साइलेंट स्टार्टर आदि की सुविधा मिलती है. वहीं, मार्केट में इसके प्रतिद्वंदी की बात करें तो आपको बता दें, इसका मुकाबला बाइक्स से होता है. ऐसे में यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि ये कच्ची से लेकर पक्की सड़कें तक बिना कोई दिक्कत किए आसानी से चलेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ola और Ather को टक्कर देता है Yamaha का यह पेट्रोल स्कूटर, जानें कीमत

0

Yamaha Aerox 155: यामाहा का एक दमदार स्कूटर है जो सड़क पर 45 kmpl की हाई माइलेज देता है। इस स्कूटर में 155 cc का पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलता है। हम बात कर रहे हैं Aerox 155 की। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस स्टाइलिश स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाजार में Aprilia SXR 160, Ola S1 Pro और Ather 450X जैसे हाई पावर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देता है।

चार कलर ऑप्शन आते हैं

Yamaha Aerox 155 में लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो लंबे सफर पर जल्दी से हीट नहीं होता है। यह हाई परफॉमेंस स्कूटर सिटी और ग्रामीण दोनों जगहों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Metallic Black, Grey Vermillion, Racing Blue और Metallic Silver चार कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। स्कूटर का टॉप वेरिएंट 1.42 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है।

दो वेरिएंट और डिस्क ब्रेक

फिलहाल बाजार में इसके केवल दो वेरिएंट ही आते हैं। Aerox 155 सड़क पर 15 PS की हाई पावर देता है। स्कूटर के अगले टायर पर डिस्क ब्रेक और पिछले टायर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जो राइडर को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करते हैं। इसका वजन 126 kg है, जिससे सड़क पर तेज स्पीड में इसे नियंत्रित करना आसान है। 24.5 लीटर का अंडरसीटर स्टोरेज  यामाहा का यह स्कूटर 13.9 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढे़ : 110सीसी के इंजन वाली इस बाइक ने मचाया बवाल, 1L पेट्रोल में चलती है 70KM, कीमत 1 लाख से भी कम

बड़ा अंडरसीटर स्टोरेज

Yamaha Aerox 155 में हैज़र्ड लाइट फ़ंक्शन के साथ एलईडी लाइट, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यामाहा के वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें 24.5 लीटर का बड़ा अंडरसीटर स्टोरेज मिलता है।

टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन 

स्कूटर में सिंगल-चैनल एबीएस और सेगमेंट-फर्स्ट ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। एबीएस से दोनों पहियों को फिसलने के दौरान कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और मल्टी-फंक्शन की होल के साथ आता है। स्कूटर में 14-इंच के टायर साइज के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर है, जो सड़क पर अधिक मजबूत पकड़ प्रदान करते हैं। इसकी सीट हाइट 790 mm की है और आरामदायक सफर के लिए स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रोक और ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गजब की डील! ₹6000 की छूट पर मिल रहा Motorola का 12 GB रैम वाला ये फोन, जानें कहां चल रहा ये ऑफर

0

दिवाली खत्म हो गई है लेकिन अभी भी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल की भरमार लगी हुई है. ऐसे में यहां पर कई कंपनियों के टॉप सेलिंग मॉडल स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट चल रहा है. जिसमें से मोटरोला भी अपनी एक धांसू फीचर्स वाली मोटोरोला G54 5G (Motorola G54 5G) स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि, इसे आप EMI पर भी खरीद सकते है. आइए ऑफर देखें..

Motorola G54 5G में क्या खास ?

  • कंपनी इसे 6.5 इंच फुल एचडी+डिस्प्ले और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.
  • इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है इसे आप अपने अनुसार 1TB माइक्रो एसडी कार्ड तक बढ़ा सकते है.
  • इसको आक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 Soc से लैस किया है.
  • 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  • बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी जोड़ी गई है. जो फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: Phone चोरी होने पर झट से करें ये काम, वरना मिनटों में खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट

Motorola G54 5G Price और ऑफर

  • Motorola G54 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 21,999 रूपये के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.
  • वहीं फ्लिपकार्ट में चल रहे ऑफर में आप इसे 6,000 रुपए की छूट पर 14,999 रुपए में खरीद सकते है.
  • इसे एक्सचेंज ऑफर में और नॉन कॉस्ट EMI के अलावा SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का एक्स्ट्रा छूट पा सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बवासीर के मरीजों को इन चीजों का नहीं करना चाहिए सेवन, पेट में तेज जलन की बढ़ जाती है समस्या, पढ़ें बचाव

Foods must be Avoided in Piles: आज के समय में तेजी से बदल रहे खान-पान और लाइफ स्टाइल से लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों से परेशान हो रहे है. दरअसल इस रोग में मलद्वार के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है जिससे मल त्याग के समय खून निकलने की समस्या से परेशान होना पड़ता है. बवासीर के मरीजों को इन चीजों के सेवन से परेशान और अधिक हो जाती है.

Food

बवासीर में लाल मिर्च और हरी मिर्च

मिर्ची के तीखापन के कारण मल त्याग के समय खून आने की समस्या बढ़ जाती है. बवासीर की समस्या से परेशान व्यक्तियों को लाल मिर्च और हरी मिर्च का सेवन नहीं करना चाहिए.

बवासीर में अत्यधिक मसालेदार खाद्य पदार्थों

बवासीर की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों को अत्यधिक मसालेदार खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. फसल मसालेदार चीजों के सेवन से पाचन तंत्र प्रभावित होता है जिससे मल त्याग के समय खून आने लगता है.

ये भी पढ़ें: जलने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलती वरना घाव भरने में लग जाएगा लंबा समय, पढ़ें

बवासीर में फास्ट फूड से बचें

बवासीर की समस्या से परेशान व्यक्तियों को बाजार के फास्ट फूड के सेवन से बचना चाहिए. दरअसल फास्ट फूड को तैयार करने के लिए कई तरह के तेल और मसाले का इस्तेमाल किया जाता है जो बवासीर की समस्या से परेशान व्यक्तियों के लिए खतरनाक होता है.

बवासीर के मरीजों के लिए अदरक

मरीज को गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. अदरक के सेवन से बवासीर के मरीजों की समस्या बढ़ जाती है. गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से मल त्याग के समय तेज दर्द का सामना करना पड़ता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

110सीसी के इंजन वाली इस बाइक ने मचाया बवाल, 1L पेट्रोल में चलती है 70KM, कीमत 1 लाख से भी कम

0

Bajaj Platina 110 : यदि आप भी अपने लिए कम कीमत में बढ़िया माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौन सा बाइक बेस्ट होगा तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको घरलू बाजार में मौजूद एक ऐसे बाइक के बारे में बताएंगे जो किफायती होने के साथ साथ 70 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है.

दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110) है. कंपनी ने इस बाइक को 70,240 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है. हालांकि ऑन रोड इसे खरीदने पर आपको 83, 280 रुपए देने पड़ सकते हैं. यह बाइक तीन वेरिएंट – डिस्क, ड्रम और एबीएस में आती है.

ये भी पढे़ : Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ गई TVS की ये पावरफुल बाइक, रंग-रूप देखते ही हो जायेगा प्यार

Bajaj Platina 110 : इंजन डिटेल

5-स्पीड गियर बॉक्स से कनेक्टेड इस बाइक में 115 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7000 आरपीएम पर 8.4bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.8एनएम पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो आपको इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 9 कलर ऑप्शन मिलेंगे.

कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है ये

बजाज प्लेटिना 110 एक कंप्यूटर बाइक है. इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. साथ ही दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. प्लेटिना 110 बाइक का वजन 122 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर की है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

7810 रुपये में Royal Enfield के टक्कर की बाइक, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

0

Benelli Imperiale 400: बाजार में पावरफुल इंजन और स्टाइलिश दिखने वाली मोटरसाइकिलों का बड़ा क्रेज है। इस सेगमेंट में एक धांसू बाइक है Benelli Imperiale 400. यह बाइक 33.49 kmpl की जबरदस्त माइलेज देती है। यह बाइक बाजार में Royal Enfield Classic 350, KTM 250 Duke, Bajaj Dominar 400 जैसी दमदार बाइकों से मुकाबला करती है।

28000 हजार रुपये डाउन पेमेंट

दिखने में बेहद अट्रैक्टिव Benelli Imperiale 400 में 374 cc का पावरफुल  इंजन मिलता है। बाइक को 28000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदने की लोक स्कीम मिल रही है। इस स्कीम में 6 फीसदी ब्याजदर पर तीन साल के लिए आपको 7810 रुपये प्रतिमाह किस्त देनी होगी। इस किस्त में डाउन पेमेंट के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है। लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। बाइक की कीमत 2.35 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

ये भी पढे़ : Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ गई TVS की ये पावरफुल बाइक, रंग-रूप देखते ही हो जायेगा प्यार

12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

Benelli Imperiale 400 में 21 PS की पावर मिलती है। इस बाइक में तीन वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस डैशिंग बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक 12 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक का कुल वजन 205 kg का है। इसमें 29 Nm का पीक टॉर्क निकलता है, जो खराब रास्तों में हाई परफॉमेंस देता है।

19 इंच का टायर साइज

Imperiale 400 में BS6 एयर कूल्ड इंजन है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फ्रोक और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। इस बाइक में आगे 19 इंच का टायर और पीछे 18 इंच का टायर साइज मिलता है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस सिस्टम मिलता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ गई TVS की ये पावरफुल बाइक, रंग-रूप देखते ही हो जायेगा प्यार

0

TVS Ronin : रॉयल एनफील्ड के हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) बाइक का को देश में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी की ये मोटरसाइकिल अपने धाकड़ इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस से लाखों दिलों पर राज कर रही है. लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे भी बाइक्स मौजूद है जो हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) को जोरदार टक्कर देती है.इसी में एक नाम टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) का आता है. आपको बता दें, इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपए हैं और ये 4 वेरिएंट में आती है.

TVS Ronin कंपनी की पहली नियो रेट्रो स्क्रैंब्लर मोटरसाइकिल है जो विभिन्न रंगों में उपलब्ध है. इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल एलईडी लाइटनिंग, टीवीएस SmartXonnect ब्लूटूथ माड्यूल, 2 एबीएस मोड – Rain और Road, स्लिपर क्लच, कर्वी फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, इंजन काउल और ऑयली व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

ये भी पढे़ : Yamaha R15 को मुंह के बल गिराने आ गई Bajaj की ये धाकड़ बाइक, एक बार टंकी करो फुल और चलालो 450KM+

इंजन और रेंज

TVS Ronin बाइक में 225 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7,750 आरपीएम पर 20.5बीएचपी की पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.23 एमएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक का मोटर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्टेड है और यह 1 लीटर पेट्रोल में 42 किलोमीटर चलती है. इतना ही नहीं इसका रंग रूप भी काफी खूबसूरत है. जिसे देखते ही किसी को भी इससे प्यार हो जायेगा.

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin

Royal Enfield Hunter 350 में 349.34सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है और ये 36kmpl का माइलेज देती है. बता दें, ये बाइक 3 वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 1.76 लाख रुपए से शुरू होती है. वहीं, TVS Ronin में 225cc का इंजन मिलता है और ये 4 वेरिएंट और 7 रंगों में आती है. बता दें, इसकी शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपए है और ये 42केएमपीएल का रेंज ऑफर करती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yamaha R15 को मुंह के बल गिराने आ गई Bajaj की ये धाकड़ बाइक, एक बार टंकी करो फुल और चलालो 450KM+

0

Bajaj Pulsar RS 200 : देश में जितनी डिमांड स्ट्रीट बाइक की है उससे कई गुना अधिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की मांग है. जिस कारण बजाज से लेकर यामाहा तक आए दिन कोई ना कोई धाकड़ इंजन वाली बाइक को पेश करते रहती है. आपको बता दें, इन स्पोर्ट्स बाइक्स में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं इसका लुक भी इतना आकर्षक होता है कि कोई भी देखते ही खरीदने के लिए उतावला हो उठेगा. अगर बात की जाएं मार्केट में मौजूद बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS 200) की.. तो बता दें, 199.5 सीसी इंजन वाली ये बाइक ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. ये शानदार माइलेज ऑफर करती है. इसके साथ ही इसमें लबालब फीचर्स भरे होते हैं…

एक वेरिएंट में आती है ये

इस स्पोर्ट्स बाइक को बजाज ने एक वेरिएंट और तीन रंगों में पेश किया है. ये 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है. इस 6 स्पीड गियरबॉक्स वाले मोटरसाइकिल में 199.5 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड, 4 वाल्व इंजन देखने को मिलता है जो 8000 आरपीएम पर 18.7 एमएम का पीक टॉर्क और 9750 आरपीएम पर 24.2बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.

ये भी पढे़ : TVS Apache को धोबी पछाड़ देने आ गई Honda की ये खूबसूरत बाइक, फीचर्स भी मिलता है शानदार

Bajaj Pulsar RS 200 देती है शानदार माइलेज

बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS 200) स्पोर्ट्स बाइक 35 किलो प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है. ऐसे में यदि आप एक बार बाइक की टंकी फुल करवाते हैं तो आप 450 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक का सफर बिना रुके तय कर सकते हैं.

कीमत और मुकाबला

बात करें Bajaj Pulsar RS 200 बाइक की कीमत के बारे में तो आपको बता दे, कंपनी की ये बाइक 2.03 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध है. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला यामाहा वाईजेडएफ r15 v3 (Yamaha YZF R15 V3) से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mercedes  जितनी पावर वाली Maruti कार, युवाओं का दिल जीतने को तैयार

0

Maruti eVX: मारुति सुजुकी कम कीमत पर शानदार फीचर्स वाली गाड़ियां ऑफर करता है। इसी कड़ी में कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार है Maruti eVX. इस कार में सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इतनी रेंज Mercedes-Benz EQE electric SUV में मिलती है, जो बाजार में 1.39 करोड़ की आती है। जबकि अनुमान जताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी की यह कार करीब 25 लाख शुरुआती कीमत एक्स शोरूम पर पेश कर सकती है।

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

हाल ही में गुरुग्राम में इस कार की टेस्टिंग होते हुए कुछ फोटो वायरल हुई हैं। जिससे कार लवर्स को उम्मीद है कि साल 2025 तक यह कार बाजार में पेश कर दी जाएगी। इस बिग साइज कार की उंचाई 1600 mm की होगी, जिससे यह खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देगी। इसे गड्ढों से निकालना आसान है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंसोल इसे हाई क्लास लुक देगा।

ये भी पढे़ : TVS Apache को धोबी पछाड़ देने आ गई Honda की ये खूबसूरत बाइक, फीचर्स भी मिलता है शानदार

60 kWh का बैटरी पैक

दिखने में फ्रंट से यह कार किसी स्पोर्ट्स कार की तरह दिखती है। यह एसयूवी कार है, जिसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन मिलेगा। बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Kona और MG ZS EV जैसी कारों से होगा। कार में 60 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कार में आगे और पीछे दोनों जगहों पर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।

4 व्हील ड्राइव कार में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

Maruti eVX की लंबाई 4,300 mm की है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है, जिसे पहाड़ या ऊंचाई के रास्तों पर बेधड़क दौड़ाया जा सकता है। कार में बड़े LED डीआरएल और टेलाइट मिलेंगी। इसमें कैमरा, रियर सीट पर चाइल्ड एंकर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कार में यूएसबी चार्जर मिलेगा। इसके पीछे एसी वेंट दिए जाने का अनुमान है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जलने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलती वरना घाव भरने में लग जाएगा लंबा समय, पढ़ें

Mistakes When You get Burnt: जलन एक तरह की दुर्घटना है जो कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है. पटाखा जलाते समय खाना बनाते समय जलने की घटना तो आपने जरूर ही सुना होगा. लेकिन कई लोग जलने के तुरंत बाद तेज जलन से राहत पाने के लिए कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस घाव को भरने में लंबा समय लग जाता है. आइए जानते हैं जलने के तुरंत बाद कौन-सी गलतियां की जाती हैं जिससे घाव को भरने में लंबा समय लग जाता है.

Burn

जली त्वचा पर पानी का इस्तेमाल

त्वचा जल जाने के बाद तेज जलन से राहत पाने के लिए पानी के इस्तेमाल से बचना चाहिए. दरअसल जली हुई त्वचा के लिए अपनी बेहद ही नुकसानदायक होता है. लेकिन ठंडा होने के कारण लोग अक्सर जली त्वचा पर पानी का इस्तेमाल कर लेते हैं जिस घाव भरने में लंबा समय लग जाता है.

बर्फ के इस्तेमाल से बढ़ जाती है परेशानियां

त्वचा के चलने के बाद जलन की समस्या बहुत तेज रहती है जिससे राहत के लिए लोग ठंडे चीजों की तलाश करने लगते हैं. हालांकि बर्फ ठंडा होता है लेकिन जली हुई त्वचा के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है. जली हुई त्वचा पर बर्फ के इस्तेमाल से रक्त संचार भी प्रभावित होता है.

ये भी पढ़ें: सिगरेट और‌ शराब का एक साथ सेवन बन सकता है मौत का कारण, ऐसे करें बचाव

जली त्वचा को बार-बार बार छूना

खाना बनाती है पटाखा फोड़ते समय त्वचा के जलने के बाद लोग जलन से राहत पाने के लिए कई तरह के उपाय बनाए जाते हैं. जली हुई त्वचा से तेज जलन के कारण लोग उसे हाथों से छूते रहते हैं. जली त्वचा को हाथों से बार-बार छूने पर घाव और बड़ा होने लगता है जिस कारण उसे भरने में लंबा समय लग जाता है.

छालों को फोड़ने की कोशिश करना

जलन के बाद कई बार त्वचा पर छाले पड़ जाते हैं. छाले जितने ही बड़े होते हैं उतनी ही तेज जलन होती है. लेकिन कई लोग छालों को फोड़ने की कोशिश करने लगते हैं. छालों को फोड़ने के बाद घाव और बड़ा हो जाता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें