Water in This Pot for Health: आयुर्वेद में अलग-अलग धातुओं को सेहत संबंधित फायदे और नुकसान बताए गए हैं. खाने की चीजों के लिए तांबे के बर्तन के इस्तेमाल से पेट के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाया जाता है. यदि आप भी खान और पीने की चीजों के लिए एल्युमिनियम के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.
सेहत के लिए फायदेमंद है तांबे के बर्तन में रखा पानी
गलत खानपान के कारण पेट में कई तरह की परेशानियां बढ़ती जा रही है. अल्सर, गैस, अपच, एसिडिटी और इन्फेक्शन से परेशान लोगों को अत्यधिक मात्रा में पानी के सेवन की सलाह दी जाती है. आयुर्वेद के अनुसार खाने और पीने की चीजों को तांबे के बर्तन में रखने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.
इस बर्तन में भूलकर भी ना बनाएं खाना
एल्युमिनियम के बर्तन में खाना नहीं बनना चाहिए. एक रिपोर्ट के अनुसार एलमुनियम में बनाए गए खान के इस्तेमाल से महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही नुकसान होता है. एल्युमिनियम में बनाए गए भोजन के इस्तेमाल से यौन संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों चेहरे का रंग हो सकता है काला, इन चीजों के सेवन से आएगी शानदार ग्लोइंग, पढ़ें
हार्ट के लिए फायदेमंद है तांबे के रखा खाना
तांबे में रखे भोजन के सेवन से हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है. एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लड प्रेशर और दिल के मरीजों के लिए तांबे के बर्तन में रखा भजन बेहद ही फायदेमंद होता है. तांबे में रखें पानी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी नियंत्रित रहता है.
त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है तांबे में रखा पानी
त्वचा संबंधित समस्याओं से परेशान लोगों को तांबे के बर्तन में रखें खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. तांबे में रखकर खाद्य पदार्थों के सेवन से चेहरे पर मौजूद झुरी से छुटकारा मिलती है और कोशिकाएं भी जवां रहती हैं.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें